कोटकपुरा में बड़ा हादसा, मकान की छत गिरने से दंपती और चार वर्षीय बेटे की मौत

फरीदकोट 12 Jully (एजेंसी): कोटकपूरा में बुधवार तड़के देवीवाला रोड स्थित वार्ड नंबर 8 में एक घर की छत गिरने से दंपती और उनके 4 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। इसके अलावा घर में सो रही पड़ोसियों की 15 वर्षीय लड़की के घायल होने की भी खबर है। इस हादसे में जान गंवाने वाली महिला सात माह की गर्भवती बताई जा रही है। घायल लड़की को उपचार के लिए फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज व अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब पूरा परिवार घर में सो रहा था। सुबह साढे तीन बजे अचानक कमरे की छत गिर गई, जिसके चलते उसके भीतर सो रहे गगनदीप सिंह, उसकी पत्नि कमलजीत कौर व उनके तीन वर्षीय बेटे गुरकमल गैवी की मृत्यू हाे गई।

कमलजीत कौर गर्भवती थी इसलिए उसके देखरेख के लिए आई हुई मृतक गगनदीप सिंह के मामा की पन्द्रह वर्षीय लड़की भी वहीं सो रही थी, वह गंभीर रूप से घायल हो गई। छत गिरने के चलते मृतक गगनदीप सिंह के माता-पिता जो बाहर बरामदे में सो रहे थे, उन्होंने शोर मचाया। जिसे सुनकर आस-पड़ौस के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने सभी बड़ी मशक्कत के पश्चात मलबे के नीचे से निकाला।

डाक्टरों ने गगनदीप सिंह, उसकी पत्नि कमलजीत कौर व बेटे गैवी को मृत घोषित कर दिया। जबकि पन्द्रह वर्षीय लड़की उपचारधीन है। उधर सूचना मिलने के पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

*****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version