भोजपुरी फिल्म ‘बहू मांगे इंसाफ’ प्रदर्शन के लिए तैयार

01.08.2024  –  प्रमोद कुमार व अम्बर मूवीज की नवीनतम प्रस्तुति भोजपुरी फिल्म ‘बहु मांगे इंसाफ’ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (मुंबई) ने बिना कट के यू ए सर्टिफिकेट दे कर पास कर दिया है। प्रदर्शन के लिए तैयार यह फिल्म बहुत जल्द ही सिनेदर्शकों तक पहुंचने वाली है।

Bhojpuri film 'Bahu Mange Insaaf' is ready for release

80के दशक से फिल्म जगत में बतौर लेखक, निर्देशक और पत्रकार के रूप में क्रियाशील कुमार विकल के निर्देशन में बनी इस भोजपुरी फिल्म के मुख्य कलाकार अवध सिंह, वैशाली शर्मा, शिवानी, रणधीर चंद्रवंशी, संतोष साहनी, रमेश दुबे, सचित, विक्रम, घरावन बिहारी, सुभाष कुमार, राहुल पाण्डेय, देवेंद्र कुमार, किरण साह, सीमा सरगम, मोना, गुड़िया, जीतेन्द्र सिंह और मोनू दिलदार आदि हैं।

नारी सशक्तिकरण की आवाज़ बुलंद करती इस भोजपुरी फिल्म के निर्माता अजय कांत, सह निर्माता सीमा कुमारी, गायत्री चंद्रवंशी व रमेश दुबे, प्रचारक समरजीत, गीतकार प्यारेलाल यादव व सन्तोषपुरी, संगीतकार अमन श्लोक, डीओपी मनीष मुस्कान और एडिटर नकुल के प्रसाद हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version