22.05.2023 – नितिन छाबरिया और मनीषा छाबरिया द्वारा निर्मित फिल्म ‘भीगे होंठ तेरे’ अच्छी ओपनिंग के साथ मुंबई एवं गुजरात के थियेटर में एक साथ प्रदर्शित की गई।
कोरियोग्राफर से फिल्म डायरेक्टर बने निक्की बत्रा द्वारा निर्देशित प्रेम त्रिकोण वाली फिल्म ‘भीगे होंठ तेरे’ में हेमंत बिर्जे के अतिरिक्त लगभग सभी नये चेहरे हैं। इस फिल्म को दोस्ती फिल्म एंटरटेनमेंट (अजीत अकरेती) द्वारा प्रदर्शित किया गया है। पिछले दिनों बांद्रा (पश्चिम) मुंबई के जेम (गेईटी गैलेक्सी) थियेटर में इस फिल्म का एक विशेष शो रखा गया था। अभिनेता हेमंत बिर्जे (टार्जन फेम) भी इस शो में उपस्थित रहे। हेमंत ने इस फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
अली गनी व प्रांजल के मधुर गीत संगीत से सजी इस फिल्म के लेखक दीपक अंबेदावकर, एक्शन डायरेक्टर मोहम्मद भाई, कला निर्देशक चेतन चौदासामा, अजय राजभर व सपन मौरावां, एडिटर अभिजीत मोरे, कैमरामैन विकास सक्सेना और कोरियोग्राफर निक्की बत्रा हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार राज श्रीवास्तव, रेखा मेवाड़ा, सोनम पटनी, राम प्रसाद चांवरिया, सत्तार खान और गौतम खंडार आदि हैं।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
*************************