कानपुर ,25 मार्च (आरएनएस)। बैंक निजीकरण और नई पेंशन नीति का विरोध कर रहे बैंक चार दिन बंद रहेंगे। इसमें दो दिन शनिवार और रविवार की छुट्टी रहेगी और इसके बाद सोमवार व मंगलवार को बैंकों में हड़ताल रहेगी। हालांकि इस दौरान स्टेट बैंक की शाखाओं में काम होता रहेगा। इसके साथ ही इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखाएं भी खुली रहेंगी।
निजीकरण का बैंक कर्मचारी पहले से विरोध कर रहे हैं। अब राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होने के बाद बैंक कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन की भी मांग की है। बैंक कर्मचारी आउटसोर्सिंग बंदकर कर्मचारियों को नियमित करने की मांग तो कर ही रहे हैं। इसके साथ ही ग्राहकों से अतिरिक्त शुल्क न लेने की बात भी उन्होंने उठाई हैं। इन्हीं मांगों को लेकर 28 व 29 मार्च को बैंकों में हड़ताल रखी जा रही है।
यूपी बैंक इंप्लाइज यूनियन के मंत्री रजनीश गुप्ता के मुताबिक इस हड़ताल में स्टेट बैंक की यूनियन शामिल नहीं है। इसलिए स्टेट बैंक की शाखाएं खुली रहेंगी। इसके साथ ही इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखाओं में भी अन्य यूनियन हैं जिसकी वजह से उसकी शाखाएं खुली रहेंगी। इनके अलावा अन्य बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी। शहर में पांच सौ करीब बैंक शाखाएं हैं जिनमें से करीब चार सौ शाखाओं में कार्य प्रभावित होगा।
चौथे शनिवार और रविवार की बंदी के बाद सोमवार व मंगलवार हड़ताल का बैंकों पर प्रभाव पड़ेगा। हालांकि बैंक अधिकारी इस प्रयास में हैं कि हड़ताल में जो कर्मचारी यूनियन शामिल नहीं हैं, उनके सदस्यों के जरिए शाखाओं में कार्य कराया जा सके।
हालांकि यह बहुत ही मुश्किल है क्योंकि उनकी संख्या बहुत ही कम है और बैंक शाखा को संचालित करने लायक संख्या ज्यादातर शाखाओं में नहीं है।
*********************************************************