बाघ बकरी चाय के मालिक पराग देसाई की मौत, कुत्तों के हमले में हुए थे घायल

अहमदाबाद,23 अक्टूबर (एजेंसी)। गुजरात की मशहूर बाघ बकरी चाय कंपनी के मालिक और कार्यकारी निदेशक पराग देसाई का रविवार को निधन हो गया। 49 वर्षीय देसाई पिछले हफ्ते आवारा कुत्तों के हमले में घायल हुए थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वह पिछले एक हफ्ते से अस्पताल में वेंटीलेटर पर थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, 15 अक्टूबर को सैर पर निकलते समय देसाई पर घर के बाहर कुत्तों ने हमला कर दिया था।उनसे बचने के दौरान वह फिसलकर गिर गए और उनके सिर में गंभीर चोटें आईं, जो ब्रेन हेमरेज का कारण बनी।घर के सुरक्षा गार्ड ने परिवार को सूचित किया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।सर्जरी के बाद उनको 7 दिन तक वेंटीलेटर पर रखा गया, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक, पराग देसाई बाघ बकरी चाय कंपनी के 6 समूह निदेशकों में से एक थे। उनको कार्यकारी निदेशक की जिम्मेदारी दी गई थी। कंपनी 1892 में शुरू हुई थी, इसका टर्न ओवर 2,000 करोड़ रुपये का है।उन्होंने अमेरिका के लॉन्ग आईलैंड विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री ली थी। वह कंपनी में मार्केटिंग और सेल्स के अलावा निर्यात विभाग का काम देखते थे।देसाई को चाय की काफी अच्छी परख थी। वह चाय के विशेषज्ञ भी थे।

****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version