नई दिल्ली 22 Nov, (एजेंसी)- दो दिन बाद 23 नवंबर को देवोत्थान एकादशी संग शादियों के शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएंगे। ये शादियां 15 दिसंबर तक चलेंगी। इसके पहले बीते चार महीनों से शहनाई की गूंज शांत थी। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक 23 नवंबर के बाद 21 दिन में विवाह के कुल 19 मुहूर्त हैं, इनमें से 14 शुभ मुहूर्त हैं। देवोत्थान एकादशी का अबूझ साया रहेगा।
16 दिसंबर को सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे, खरमास शुरू हो जाएगा। ऐसे में अगले साल में 15 जनवरी तक मांगलिक कार्यों पर रोक रहेगी। देश का व्यापारिक समुदाय, देश में 23 नवंबर से शुरू होने वाले शादी सीजन में उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करने के लिए तैयार है। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने मंगलवार को बताया, देश में 23 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच लगभग 38 लाख शादियां होंगी। विभिन्न राज्यों में खासतौर से 11 तारीखों पर बैंड-बाजा और बारात की धूम रहेगी। 38 लाख शादियों पर करीब 4.74 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे।
हिंदू पंचांग के अनुसार नवंबर में सिर्फ दो लग्न ऐसे हैं जो विवाह के लिए बेहद उपयुक्त हैं और इन्हीं लग्नों में तिलकोत्सव और सगाई जैसे मांगलिक कार्य भी किया जा सकते हैं। यह लगन क्रमशः 24, 27, 28 और 29 नवंबर को है। पंचांग के अनुसार, नवंबर में कंछेदन के भी मुहूर्त हैं .25 और 28 नवंबर को कंछेदन किया जा सकता है। वहीं अन्नप्राशन के लग्न मुहूर्त भी इस माह में है। 22 नवंबर 23 नवंबर और 27 नवंबर को अन्नप्राशन के लिए शुभ लग्न और मुहूर्त है.नवंबर महीने में ब्रतवंध के मुहूर्त नहीं है।
******************************