भरतपुर ,09 अक्टूबर (एजेंसी)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए मतदान की तिथि घोषित करते ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने सभी विभागीय अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए निर्देश जारी किए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है जो कि निर्वाचन प्रक्रिया समाप्ति तक प्रभावी रहेगी। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारी जिला भरतपुर एवं डीग को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों की पालना के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए हैं। उन्होंने आचार संहिता के लिए भारत निर्वाचन आयोग को भेजी जाने वाली 24, 48 एवं 72 घंटे की पालना रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्रों में भरकर भिजवाने के निर्देश दिये हैं।
**************************