विधानसभा चुनाव : जिले में अब 50 प्रत्याशी मैदान में, 7 ने नामांकन वापस लिए

हनुमानगढ़ 10 Nov, (एजेंसी) । जिले में विधानसभा चुनाव के अंतर्गत 6 नवंबर तक प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किए गए। प्रत्याशी अपने नामांकन गुरुवार तक ही वापस ले सकते थे। जिले की पांचों विधानसभाओं में 7 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापिस ले लिए। अब जिले में 50 प्रत्याशी विधानसभा चुनाव 2023 हेतु मैदान में हैं।

भादरा विधानसभा से निर्दलीय शीला, करण, मंजू ने बुधवार को अपने नामांकन वापस ले लिए। पीलीबंगा विधानसभा से जेजेपी के प्रत्याशी राजकुमार और संगरिया विधानसभा से निर्दलीय भीम राज सिंवर, हनुमानगढ़ विधानसभा से निर्दलीय सतीश कुमार और सावन कुमार पाईवाल ने गुरुवार को नामांकन वापिस ले लिए।

नामांकन वापसी कि अंतिम तिथि के पश्चात भादरा विधानसभा में 10 प्रत्याशी, हनुमानगढ़ विधानसभा में 13 प्रत्याशी, नोहर विधानसभा में 9 प्रत्याशी, पीलीबंगा विधानसभा में 6 प्रत्याशी, संगरिया विधानसभा में 12 प्रत्याशी मैदान में है।

हनुमानगढ़ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर राजेश कुमार सिंगला, निरंजन सिंह, गणेश राज बंसल, मोहम्मद इमामदीन, मोहन सिंह, कानाराम, इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी से जगदेव सिंह, आम आदमी पार्टी से सचिन, भाजपा से अमित, बसपा से कैलाश, इंडियन नेशनल कांग्रेस से विनोद कुमार, जय हिंद कांग्रेस पार्टी से मोहम्मद रफीक, सीपीआईएम से रघुवीर सिंह मैदान में है।

संगरिया विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सुरेंद्र कुमार, गुलाब सिंवर, राजेश, जगजीत सिंह, शिव कुमार, आजाद समाज पार्टी से डॉ. परम नवदीप सिंह, बसपा से विजय कुमार, राष्ट्रीय जनमंडल पार्टी से मेजर सिंह, आम आदमी पार्टी से संदीप सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस से अभिमन्यु, इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी से अनुप्रीत कौर, भाजपा से गुरदीप सिंह मैदान में है।

भादरा विधानसभा से निर्दलीय राजेंद्र प्रसाद, बलवान सिंह, बजरंग सिंह, बीजेपी से कार्तिकेय, आजाद समाज पार्टी से मुकेश कुमार, इंडियन नेशनल कांग्रेस से अजीत सिंह, आम आदमी पार्टी से रूपनाथ, बहुजन समाज पार्टी से रामनाथ शर्मा, सीपीआईएम से बलवान, भाजपा से संजीव कुमार मैदान में है।

नोहर विधानसभा से निर्दलीय विनोद कुमार, घनश्याम, बसपा से राम प्रसाद, भाजपा से अभिषेक, आरएलपी से सी निरानाराम, राष्ट्रीय जनता सेना से राकेश कुमार, अभिनव लोकतांत्रिक पार्टी से अरसेल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से अमित, सीपीएम से मंगेज कुमार प्रत्याशी के तौर पर मैदान में। पीलीबंगा विधानसभा से बीजेपी से धर्मेंद्र कुमार, इंडियन नेशनल कांग्रेस से विनोद कुमार, आरएलपी से सुनील कुमार, आम आदमी पार्टी से वीरेंद्र कुमार, बसपा से कालूराम, निर्दलीय रतिराम मैदान में है।

**************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version