अभिनेत्री और मॉडल हैं अश्लेषा ठाकुर,जवान में निभाया विजय सेतुपति की बेटी का किरदार?

19.09.2023 (एजेंसी)  –  जवान न सिर्फ शाहरुख खान, बल्कि साल 2023 की भी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक थी। यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिल रहा है।जवान में मौजूद सभी कलाकारों की अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है, जिसमें एक नाम अश्लेषा ठाकुर का भी है। फिल्म में उन्होंने विजय सेतुपति उर्फ काली गायकवाड़ की बेटी आलिया का किरदार निभाया है।

20 वर्षीय अश्लेषा जानी-मानी अभिनेत्री और मॉडल हैं।उन्होंने साल 2017 में टीवी शो शक्ति अस्तित्व के अहसास की के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इसी साल अश्लेषा ने फिल्म जीना इसी का नाम है से बॉलीवुड में डेब्यू किया। वो वरुण धवन की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया में भी नजर आ चुकी हैं। हालांकि, अश्लेषा को असल पहचान द फैमिली मैन से मिली, जिसमें उन्होंने मनोज बाजपेयी और प्रियामणि की बेटी धृति का किरदार निभाया था।19 अक्बूटर, 2003 में जन्मी अश्लेषा मुंबई की ही रहने वाली हैं।

उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई भी मुंबई से ही पूरी की है।काम के मोर्चे पर बात करें तो अश्लेषा अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा की फिल्म पगलैट में भी अभिनय कर चुकी हैं।

इसके अलावा उन्होंने शॉर्ट ड्रामा सीरीज गुप्त ज्ञान में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है। आखिरी बार उन्हें गुटर गु में देखा गया था, जो अमेजन मिनी टीवी पर उपलब्ध है।

********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version