अरविंद केजरीवाल ने रोहिंग्या घुसपैठियों को बनाया वोटर : मनजिंदर सिंह सिरसा

नई दिल्ली ,29 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर रोहिंग्या और बंगलादेशी घुसपैठियों को शय देने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि ये सब कुछ केजरीवाल सियासी फायदे के लिए कर रहे हैं।

सिरसा ने वीडियो संदेश जारी कर दिल्ली के पूर्व सीएम पर कई आरोप लगाए। कहा, अरविंद केजरीवाल आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह सवाल उठा रहे हैं कि क्यों बंगलादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की वोट काटे जा रहे हैं।

हम डंके की चोट पर कहते हैं कि आपने दिल्ली में रोहिंग्या और बंगलादेशी घुसपैठियों से अपना वोट बनाया है। हर विधानसभा में इनके पास आठ-दस हजार वोट हैं, और एक हिंदू परिवार के घर में दो या पांच लोग रहते हैं, लेकिन उनके नाम पर पचास-पचास वोट बन रखे हैं।

उन्होने आगे कहा, हम यह साफ कर देना चाहते हैं कि हम किसी भी घुसपैठिए का वोट दिल्ली में नहीं डालने देंगे। आपकी जीत का कारण यही था कि आपने इन घुसपैठियों को दिल्ली में बसाया, उन्हें पैसे, राशन और मुफ्त पानी दिया।

दिल्ली के लोग इसकी सजा भुगत रहे हैं और अब जब इसे लेकर सवाल उठ रहा है, तो आपको तकलीफ हो रही है। हम साफ तौर पर कहते हैं कि इन घुसपैठियों की वोट बिल्कुल कटवाएंगे और दिल्ली में इनका कोई वोट नहीं रहने देंगे।

रविवार को अरविंद केजरीवाल की प्रेस वार्ता के बाद सिरसा ने अपनी बात रखी।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा पर आरोप लगाया कि पार्टी ने नई दिल्ली विधानसभा में पिछले 15 दिनों में लगभग 5 हजार वोटों को काटने की एप्लीकेशन दी है। इसके अलावा साढ़े सात हजार वोट जोडऩे की भी एप्लीकेशन दी गई है।

इन्होंने हमारी विधानसभा जिसमें कुल 1 लाख 6 हजार वोट हैं- से 5 फीसदी वोट डिलीट करवाने का आवेदन दिया है। साथ ही 7.5 फीसदी वोट ये लोग ऐड भी करवा रहे हैं।

इसके बाद फिर चुनाव कराने की जरूरत बची ही क्या है? अगर 12 फीसदी से ज्यादा वोट इधर के उधर कर दिए जाएंगे तो फिर चुनाव बचा ही कहां? इस देश में चुनाव के नाम पर खेल हो रहा है।

*******************************

Read this also :-

भोजपुरी फिल्म में बंगाली अभिनेत्री दिया मुखर्जी करेंगी डेब्यू

मनोज बाजपेयी ने पूरी की द फैमिली मैन की शूटिंग

Exit mobile version