भरतपुर 17 June (एजेंसी) । अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक नई मण्डी स्थित पानी की टंकी पर चढ गया। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ सिटी नगेन्द्र कुमार, कोतवाली थाना अधिकारी दिनेश, तहसीलदार पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पर पहुंचे। जहां उनके द्वारा युवक से नीचे उतरने की अपील की। लेकिन युवक उनकी बात नहीं मान रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पैंघोर गांव निवासी युवक राधेश्याम के पिता सीआरपीएफ बटालियन में नियुक्त थे। जिनकी मौत एक फील्ड ऑपरेशन में हो गई थी। राधेश्याम अपने पिता की जगह अनुकम्पा नियुक्ति की मांग कर रहा है।
लेकिन तीन साल बाद भी अभी तक अनुकम्पा नियुक्ति नहीं मिल पाई है। जिस पर आक्रोशित होकर राधेश्याम पानी की टंकी पर चढ गया। खबर लिखे जाने तक पुलिस के द्वारा युवक से समझाइश कर उसे नीचे उतारने के प्रयास जारी थे।
********************************