छपरा जिला के सभी बाजार होंगे अतिक्रमण मुक्त : रूडी

छपरा , 15 जुलाई (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। बरसात के मद्देनज़र उत्पन्न होने वाली जन समस्याओं और सारण में पथ परिवहन को लेकर स्थानीय सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने जिला के अधिकारियों के साथ आज दो समीक्षा बैठक की। पहली बैठक में शहर के बाहरी इलाकों से गुज़रने वाले भारी वाहन के कारण सड़क जाम की समस्या से शहर वासियों की परेशानी न हो इस संबंध में भी उन्होंने पथ परिवहन से संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उचित आदेश दिया।

बैठक में जिला के सभी बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने, सुचारु यातायात संचालन, शहर की जल निकासी के साथ ही बुडको द्वारा कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई।

बैठक में विधि व्यवस्था से संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों, जिला के सभी थाना के थाना प्रभारी, पुलिस उपाधीक्षक, सभी अनुमंडलाधिकारी मौजूद थे। बैठक में उप विकास आयुक्त सारण, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर, सदर छपरा एवं मढ़ौर, जिला परिवहन पदाधिकारी सारण, खनिज विकास पदाधिकारी सारण, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल और भवन प्रमंडल छपरा और सोनपुर, पुलिस उपाधीक्षक यातायात सारण, अंचल अधिकारी सदर छपरा, गरखा, मकेर, इसुआपुर और दरियापुर, थानाध्यक्ष छपरा मु॰, डोरीगंज, गरखा, मकेर, रिविलगंज, जलालपुर, मशरक, अमनौर, इसुआपुर, दरियापुर, अवतारनगर, सदर छपरा, गरखा, मकेर, अमनौर, इसुआपुर और दरियापुर तथा एनएचएआई के परियाजना निदेशक लोग शामिल थे।

दूसरी बैठक में उप विकास आयुक्त सारण, नगर आयुक्त नगर निगम छपरा, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, सदर छपरा और मढ़ौरा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सोनपुर, मढ़ौरा, परसा, रिविलगंज और दिघवारा, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल छपरा एवं सोनपुर, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग सोनपुर, मढ़ौरा एवं छपरा, कार्यपालक अभियंता हाउसिंग बोर्ड छपरा, अंचल अधिकारी, सदर छपरा, गरखा, मकेर, रिविलगंज, अमनौर, दरियापुर, परसा, मढ़ौरा, नगरा, दिघवारा और सोनपुर उपस्थिति रहे।

बैठक में पूर्व की बैठक के बिंदुओं पर और उनके कार्यान्वयन से संबंधित तथ्यों पर विचार किया गया। साथ ही जहाँ ढिलाई या कमजोरी देखी गई उससे संबंधित पदाधिकारियों को सांसद ने तेज गति से कार्य पूर्ण करने का निर्देश भी दिया। विदित हो की सारण के शहरी क्षेत्रों में बरसात के दौरान कई जगहों पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं इस स्थिति से निपटने के लिए तथा जहाँ भी जल जमाव हो उसकी तुरंत निकासी के लिए पिछले 10 जुलाई को सांसद की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, जिसमें जिला के संबंधित पदाधिकारी उपस्थिति हुए थे। बैठक में हुए निर्णयों का अनुपालन की आज समीक्षा बैठक हुई।

*****************************

Read this also :-

बैड न्यूज का नया गाना मेरे महबूब मेरे सनम गाना रिलीज

रायन के ट्रेलर की रिलीज डेट से उठा पर्दा

Leave a Reply

Exit mobile version