फर्जी वीजा तैयार कर एजेंट ने की लाखों की ठगी, विज ने दिए गहन जांच के निर्देश दिए

अंबाला 01 Jully (एजेंसी) । गृहमंत्री अनिल विज ने शनिवार को अम्बाला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाकर देर रात तक लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान विदेश भेजने के नाम पर ठगी के कई मामले आए। विज ने कबूतरबाजी के लिए गठित एसआईटी को जांच के निर्देश दिए। कुरुक्षेत्र से आए फरियादी ने उसे विदेश भेजने के नाम पर एजेंट द्वारा फर्जी वीजा-टिकटें देने बारे शिकायत रखी।

विज ने एसआईटी प्रमुख अम्बाला रेंज आईजी को मामले की गहनता से पड़ताल करने के निर्देश दिए। वहीं, विभिन्न महिलाओं की शिकायतों पर कार्रवाई नहीं होने पर विज खफा नजर आए। करनाल से आई महिला की शिकायत पर कार्रवाई न होने पर उन्होंने एसपी करनाल को फोन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं की शिकायत पर प्राथमिकता से कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को भी महिला शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई के निर्देश दिए। फरीदाबाद से आए एक व्यक्ति ने मारपीट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने बारे शिकायत की। शाहबाद से आई एक पीडिता ने झगडे के एक मामले में उसके पति का नाम गलत तरीके से दर्ज करने और शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने की समस्या रखी।

पानीपत से आए एक व्यक्ति ने प्लाट के नाम पर उसके साथ लाखों रूपये की धोखाधडी होने बारे सम्बन्धित के खिलाफ पुलिस में शिकायत देने के बावजूद कार्रवाई न होने का आरोप लगाया। यमुनानगर से आए एक प्रार्थी ने उसके घर में कुछ दबंगों द्वारा जबदस्ती घर घुसकर उनके साथ मारपीट करने की शिकायत की।

रोहतक से आई एक युवती ने प्रोपर्टी डीलर द्वारा गल्त तरीके से अप्रूवड कालोनी में प्लाट दिलवाने के नाम पर उनके साथ लाखों रूपये की धोखाधडी होने की शिकायत पुलिस में देने के बावजूद कार्रवाई न होने बारे अपनी शिकायत रखी।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान विज ने कहा कि वह सबकी समस्याएं सुन समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं। सबको इंसाफ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने जनता दरबार बंद कर दिया था। लेकिन, लोग उनके घर पर आने लगे थे। आवास पर इतनी जगह नहीं है कि वहां लोगो को खड़ा करूं या बिठा सकूं। लोग धूप में ही खड़े रहते थे।

दवा पीने से तबीयत खराब, एसीएस हेल्थ को सौंपी जांचः

पंचकूला से आए व्यक्ति ने बताया कि एक दवा पीने से उसके बच्चे की तबीयत खराब हुई थी। अन्य बच्चे भी बीमार पड़े थे। पीजीआई चंडीगढ़ में बच्चे का आप्रेशन हुआ, मगर अब बच्चा पूरी तरह से तुदरुस्त नहीं है। इस मामले में जब कंपनी की दवा की जांच हुई तो दवा सही नहीं पाई गई। इस पर मंत्री विज ने एसीएस हेल्थ को जांच के निर्देश दिए।

******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version