भारी विरोध के बाद फिल्म छावा से डांस सीन हटाया गया

मंत्री उदय सामंत ने जताया आभार

मुंबई ,27 जनवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। फिल्म ‘छावा’ में जिस डांस सीन पर आपत्ति जताकर मराठा समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था, अब उस सीन को हटा दिया गया है।

मंत्री उदय सामंत ने इसकी जानकारी दी। मंत्री उदय सामंत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि फिल्म के निर्माता और निर्देशक ने फिल्म से डांस वाले हिस्से को हटा दिया है।

उन्होंने कहा कि अगर किसी ने मांग की थी और वह मान ली गई, तो फिर आपत्ति क्यों होनी चाहिए? इस कदम के लिए उन्होंने फिल्म के निर्माता और निर्देशक को धन्यवाद भी दिया। फिल्म में दिखाए गए डांस को लेकर आपत्ति जताई गई थी।

बता दें कि फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को रिलीज होगी। ‘छावा’ एक पीरियड ड्रामा है, जिसमें विक्की कौशल लीड रोल में हैं। फिल्म में विक्की छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाएंगे जबकि रश्मिका महारानी येसुबाई के रोल में दिखेंगी। येसुबाई को मराठा साम्राज्य की छत्रपति महारानी कहा जाता था।

विवाद ट्रेलर आउट होने के बाद काफी बढ़ा। इसके ट्रेलर में मुख्य किरदार ‘लेजिम’ संग नृत्य करते दिखे थे। मराठा समुदाय के लोगों ने नाराजगी जताई। इस क्लिप में विक्की कौशल और रश्मिका ‘लेजिम’ के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे थे।

मराठा समुदाय के लोगों का कहना था कि ऐसा करके ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है, जिसे हम किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं। ‘लेजिम’ एक इंस्ट्रूमेंट है, जो महाराष्ट्र की सांस्कृतिक परंपरा का अहम हिस्सा माना जाता है।

मराठा समुदाय ने फिल्म को लेकर पुणे के ऐतिहासिक महल में विरोध दर्ज कराया था। लोगों का कहना था कि फिल्म के जरिए छत्रपति संभाजी महाराज की गरिमा को कम करने का प्रयास किया गया है।

फिल्म का विरोध करने वाले लोगों ने कहा था कि अगर निर्माता-निर्देशक चाहते हैं कि फिल्म को रिलीज किया जाए, तो सबसे पहले इसमें जिस तरह से ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है, उसे ठीक किया जाए।

****************************

Read this also :-

सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई फिल्म वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट की अनाउंसमेंट

सनी देओल की साउथ डेब्यू जाट की रिलीज डेट आउट

Exit mobile version