जय भोलेनाथ के गूंजे जयकारे
श्रीनगर 06 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): कश्मीर के शोपियां जिले के नादिमर्ग गांव में स्थित प्राचीन अर्धनारीश्वर मंदिर में 20 साल बाद शनिवार को भव्य पूजा आयोजित की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडित श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान भगवान भोलेनाथ के जयकारे गूंजे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 20 सालों के बाद मंदिर में पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण माहौल में हुआ। स्थानीय मुस्लिम समुदाय ने भी कश्मीरी पंडित भाइयों का हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर शोपियां के उपायुक्त (डीसी) मोहम्मद शाहिद सलीम डार ने मंदिर का दौरा किया और इस आयोजन को शांति और समृद्धि का प्रतीक बताया।
डीसी ने श्रद्धालुओं से बातचीत की और उनके कल्याण संबंधी विभिन्न मुद्दों को सुना। उन्होंने सामुदायिक भवन या यात्रा भवन की स्थापना की मांग पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके अलावा, उन्होंने नादिमर्ग में कश्मीरी पंडितों के खाली पड़े घरों का भी दौरा किया।
यह आयोजन कश्मीर में धार्मिक सौहार्द और एकता का एक मजबूत संदेश देता है। 20 सालों के बाद मंदिर में पूजा का आयोजन कश्मीर के हालात में सुधार का एक प्रमाण है।
*****************************
Read this also :-