आदिवासियों के सम्मान की रक्षा के लिए निकाली जा रही आदिवासी स्वाभिमान यात्रा: कमलनाथ

भोपाल 28 Jully (एजेंसी): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि आदिवासियों के सम्मान के लिए आदिवासी स्वाभिमान यात्रा निकाली जा रही है, जिससे आदिवासी समुदाय में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है।

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश में आदिवासियों पर किये जा रहे अत्याचार के विरुद्ध और आदिवासी सम्मान की रक्षा के लिए आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम और युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में निकाली जा रही आदिवासी स्वाभिमान यात्रा प्रदेश के आदिवासी समुदाय में नई ऊर्जा का संचार कर रही है।

आदिवासी स्वाभिमान यात्रा के माध्यम से हम प्रदेश के जन-जन तक यह संदेश पहुंचाएंगे कि कांग्रेस हर अन्याय के खिलाफ खड़ी है और संघर्ष में जनता के साथ है।

*********************

 

Leave a Reply

Exit mobile version