बाबा हरिहरनाथ मंदिर में एडिशनल एसपी अंजनी कुमार ने जाकर पूजा की

सोनपुर , 22 अगस्त (एजेंसी)। बाबा हरिहर नाथ मंदिर में आईपीएस  संतोष कुमार अपने माता पिता के साथ तथा एडिशिनल एसपी अंजनी कुमार ने मंदिर मे मन्त्रोंउच्चारण के साथ पूजा अर्चना किया और  बाबा हरिहरनाथ के चरणों मे कमल का फूल चढ़ा कर राज्य और देश मे खुशहाली की कामना की उसके बाद आईपीएस संतोष कुमार को अनवेषण मे उत्कृष्टता हेतु केंद्रीय गृह मंत्री पदक और एडिशिनल एसपी अंजनी कुमार को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक राष्ट्रपति से पुरुस्कार मिलने पर इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि सह प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह द्वारा मंदिर परिषद मे बुके पाग और शाल से स्वागत किया गया और उन्हें बधाई तथा उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दिया।

आगे भी इससे और आगे जाये और पदक लेकर देश दुनिया मे नाम करें यह उन्होंने बाबा हरिहरनाथ से कामना की और इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने कहा की संतोष कुमार  इससे पहले हमलोगो के जिला मे एसपी दौ साल रह है उनका कार्य काफ़ी सराहनीय रहा है और इन्ही की तरह वर्तमान एसपी गौरव मंगला जी भी सराहनीय कार्य कर रहे है और उनका भी कार्य शैली काफ़ी अच्छा है.

इस अवसर पर मंदिर सचिव विजय लाला, मिथलेश सिंह, पप्लू सिंह पुजारी सुशीलचंद्र शास्त्री, बमबम बाबा, भूटकून बाबा, मोनू सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे सभी लोगो ने इस पुरुस्कार के लिए बधाई और शुभकामनायें दिया।

***************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version