ओपेन ऑफर में एनडीटीवी के शेयर बेचने वालों को अडानी समूह का न्यू ईयर गिफ्ट

*हर शेयर पर कंपनी देगी 48.65 रुपये ज्यादा रकम*

नई दिल्ली 04 जनवरी (एजेंसी)। अडानी ग्रुप ने एक अहम फैसला लेते हुए कहा है कि नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड के शेयरों के लिए अतिरिक्त कीमत का भुगतान किया जाएगा। ये भुगतान उन शेयरधारकों को किया जाएगा जिन्होंने इन शेयरों को ओपन ऑफर के तहत बेचा था। ऐसा इसलिए, क्योंकि दूसरे प्रमोटर से खरीदे गए शेयरों की ट्रांसफर कीमत ओपन ऑफर कीमत से अधिक थी।

अडानी एंटरप्राइजेज ने कहा कि वह एनडीटीवी के उन निवेशकों को प्रति शेयर 48.65 रुपये का अतिरिक्त पेमेंट करेगी, जिन्होंने न्यूज नेटवर्क के लिए ओपन ऑफर में ग्रुप को अपने शेयर बेचे थे।

अडानी समूह ने कंपनी के प्रमोटर रहे प्रणय रॉय और राधिका रॉय से 342.65 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर्स खरीदें हैं जो 294 रुपये के ओपेन ऑफर प्राइस से ज्यादा है इसलिए कंपनी ने ओपेन ऑफर में शेयर बेचने वालों को भी 48.65 रुपये प्रति शेयर अतिरिक्त रकम देने का फैसला किया है जिससे उन्हें भी 342.65 रुपये प्रति शेयर का भाव दिया जा सके।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version