10.03.2024 – साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अदाकारा नयनतारा इन दिनों अपने पति विग्नेश शिवन और अपने दोनो बच्चों उयिर और उलाग के साथ सऊदी अरब में चल रहे ‘सऊदी अरब ग्रैंड प्रिक्स 2024’ में अपना अधिकांश समय बिता रही हैं। दोनो को ‘फॉर्मूला 1’ रेस में भाग लेते हुए देखा गया।
एक शानदार जोड़ी के रूप में, नयनतारा को ब्लैक ब्लेज़र और सफेद जूतों में देखा गया, जबकि विग्नेश शिवन को कार्गो पैंट और जूतों के साथ रेड टी में देखा गया। इसकी एक झलक अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करते हुए, नयनतारा ने पति विग्नेश शिवन के साथ सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया.
जिसमें कहा गया, ”एफ 1 ग्रैंड प्रिक्स’।वीडियो साझा किए जाने के तुरंत बाद अदाकारा नयनतारा के फैंस ‘एफ 1 ग्रैंड प्रिक्स’ में चर्चित जोड़ी नयनतारा और विग्नेश शिवन की आगामी लाइनअप के लिए बेहद उत्साहित हैं। बता दें दोनों की पहली मुलाकात 2015 में साउथ की फिल्म ‘नानुम राउडी’ के सेट पर हुई थी।
F1🏎️🏁 pic.twitter.com/kW7ZpW4yWm
— Nayanthara✨ (@NayantharaU) March 8, 2024
वहीं फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे। वहीं करीब 6 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने इस रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला लिया और फिर 2021 में सगाई की। वहीं साल 2022 में कपल ने बड़े धूमधाम से शादी रचाई थी।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
*************************