अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने अनावरण किया ‘सोसाइटी इंटीरियर्स एंड डिज़ाइन’ पत्रिका का कवर 

18.03.2023  –  बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने हाल ही में नए ‘सोसायटी इंटिरियर्स एंड डिज़ाइन’ पत्रिका के नए अंक का कवर अनावरण मीडिया मैग्नेट की संचालिका नारी हीरा , मैग्नेट पब्लिशिंग के अशोक धमांकर, स्वाति बाल्गी (कंसल्टिंग एडिटर, सोसाइटी इंटिरियर्स एंड डिज़ाइन) की उपस्थिति में किया। ‘

सोसाइटी इंटिरियर्स एंड डिज़ाइन’ भारत की प्रमुख वास्तुकला और इंटीरियर डिज़ाइन पत्रिका है जो उद्योग जगत से जुड़ी रचनाएँ जनहित में प्रकाशित करती है।

इस कार्यक्रम के दौरान नारी हीरा ने बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर और बॉलीवुड की चर्चित अदाकारा दिव्या दत्ता को फिल्म उद्योग में उनके अमूल्य योगदान के लिए ‘स्टारडस्ट 50 एनिवर्सरी ऑनर्स’ प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया।

इस अवसर पर रूपाली सूरी, निकिता रावल, आस्था रावल और डॉ. अनुषा श्रीनिवासन भी मौजूद थीं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version