राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

अयोध्या 09 फरवरी (एजेंसी)। श्री राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को चेन्नई से गिरफ्तार किया गया है। उससे थाना राम जन्मभूमि में पूछताछ चल रही है।

खुफिया एजेंसी, एसटीएस और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी थाना राम जन्मभूमि पूछताछ कर रहे हैं। बीते दो फरवरी को राम जन्मभूमि क्षेत्र के रामलला सदन निवासी मनोज कुमार के मोबाइल पर 9999 094181 नंबर से धमकी भरा फोन आया था।

फोन करने वाले ने राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। पकड़ा गया आरोपी लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा है। खुद को कभी चेन्नई तो कभी महाराष्ट्र का निवासी बता रहा है। बताए गए पते पर पुलिस तस्दीक कर रही है।

**********************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version