झारग्राम 26 May, (एजेंसी) । जंगल महल के झारग्राम में पुलिस व प्रशासनिक महकमे में तब हड़कंप मच गया जब कथित तौर पर तृणमूल सांसद व पार्टी के सर्व भारतीय महा सचिव अभिषेक बनर्जी के काफिले में हमले की घटना घटी। प्राथमिक जानकारी में दावा किया जा रहा है कि, अभिषेक बनर्जी के काफिले ने आज जब झारग्राम के शालबनी में प्रवेश किया तो कुछ वाहनों पर हमला किया गया।
खबर है कि अभिषेक बनर्जी के काफिले में मंत्री बीरबाह हांसदा की कार भी शामिल थी और कहा जा रहा है कि मंत्री बीरबाह हांसदा की कार में भी हमला हुआ है और उनकी कार के शीशे क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्राथमिक तौर पर कहा जा रहा है कि कुर्मी प्रदर्शनकारियों द्वारा उक्त हमले को अंजाम दिया गया है।बीरबाह अभिषेक बनर्जी के ‘नवज्वार’ कार्यक्रम में शामिल हुईं।
आरोप है कि अभिषेक के काफिले ने आज जब झारग्राम के शालबनी में प्रवेश किया तो कुछ वाहनों पर हमला किया गया। इनमें एक बीरबहार कार भी थी। इधर इस घटना के बाद बीरबाह ने कहा, “मैं खुद आदिवासी समुदाय से हूं। लेकिन यह कैसा आंदोलन है! यह असभ्य है। मुझे जो करना है करुंगी। मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि, स्टेट हाईवे नंबर 5 के दोनों ओर कुर्मी आंदोलनकारी प्रदर्शन कर रहे थे। आरोप है कि इस दौरान तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक को लेकर ‘चोर चोर’ के नारे लगाए गए।
इसके बाद तृणमूल नेता के काफिले के आखिरी छोर पर खड़ी बीरबहार की कार पर भी ईंटें फेंकी गईं। मंत्री की कार का आगे का शीशा टूटा गया। तृणमूल ने आरोप लगाया कि पार्टी कार्यकर्ताओं को बांस और लाठियों से भी मारा गया। बीरबाह ने उक्त हमले के लिए माकपा और बीजेपी को भी जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, ”तृणमूल ने कभी कुर्मी आंदोलन का विरोध नहीं किया।
**************************