AAP की विकास क्रांति रैली…अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने 867 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया शुभारंभ

होशियारपुर 18 Nov, (एजेंसी)-दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज विशाल विकास क्रांति रैली के लिए होशियारपुर पहुंचे। यहां उन्होंने 867 करोड़ रुपए के कार्यों का शुभारंभ किया। दोनों नेताओं ने जहां कई प्रोजेक्ट जो पूरे हो गए हैं उनको जनता को समर्पित किया वहीं कई कार्यों की आधारशिला रखी।

केजरीवाल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब में बहुत काम हुआ है…उत्कृष्ट स्कूल बनाए जा रहे हैं। अमृतसर में एक सरकारी स्कूल बनाया गया है। ऐसा ही स्कूल होशियारपुर में बनाया जा रहा है… अब गरीबों, किसानों और मजदूरों के बच्चे बड़े स्कूलों में पढ़ेंगे। केजरीवाल ने कहा कि आप ही एकमात्र पार्टी है जो कहती है कि हमें वोट दो, हम आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे। भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने होशियारपुर पहुंच सभी कामों का वर्चुअल शुभारंभ किया है।

होशियारपुर में नए सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल और आर्मी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की भी आधारशिला रखी गई। इन सारे प्रोजेक्ट्स से पंजाब के दोआबा रीजन के तकरीबन 10 विधानसभा हलकों के लोगों को फायदा पहुंचेगा।

***********************

Leave a Reply

Exit mobile version