आप ने पोस्टर वॉर के बीच राहुल गांधी को भी बताया बेईमान

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025

नईदिल्ली,25 जनवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा में इन दिनों पोस्टर वॉर चल रही है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं।

इस बीच आप ने शनिवार को एक पोस्टर के जरिए विपक्षी नेताओं को बेईमान बताया है। बड़ी बात यह है कि बेईमानों की सूची में राहुल को भी प्रमुखता से दिखाया गया है। अब इस पोस्टर की जमकर चर्चा हो रही है।

आप ने इस पोस्टर पर भड़काऊ टैगलाइन दी है। पोस्टर में लिखा है, केजरीवाल की ईमानदारी सभी बेईमान लोगों पर भारी पड़ेगी।
पोस्टर में बेईमान नेताओं की तस्वीरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी

आदित्यनाथ और दिल्ली भाजपा के कई नेताओं की तस्वीरें शामिल हैं।

इस पोस्टर में राहुल को शामिल करने से संकेत मिलता है कि आप ने अब पूरी तरह से कांग्रेस से दूरी बना ली है।

आप ने कांग्रेस पर यह हमला उस समय किया है जब राहुल ने केजरीवाल पर निशाना साधा था।

राहुल ने गुरुवार को एक रैली में कहा था, दिल्ली को अब पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का वास्तविक विकास मॉडल चाहिए, न कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का झूठा प्रचार और पीआर मॉडल।

उनका आरोप था कि केजरीवाल भी चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी की प्रचार और झूठे वादों की रणनीति का पालन कर रहे हैं।

दिल्ली भाजपा ने भी नया पोस्टर जारी कर आप को गुंडो और अपराधियों वाला गिरोह करार दिया है। पार्टी के पोस्टर में लिखा है, 5 फरवरी को दिल्ली की जनता गुंडों और अपराधियों से भरे आपदा गिरोह को सबक सिखाएगी!

********************************

Read this also :-

आदि की हॉरर थ्रिलर सबधाम की रिलीज डेट तय

साक्षी सागर मडोलकर ने मोगली 2025 को बताया अपना ड्रीम प्रोजेक्ट!

Exit mobile version