80,44,92,000 रुपए की सोने की खेप जब्त
नई दिल्ली 11 Jully (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): लद्दाख में सोने की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है। आईटीबीपी के जवानों ने चीन से तस्करी कर लद्दाख में लाए गए 108 किलो सोने की खेप को जब्त किया है। इस मामले में दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं।
प्रदेश के जिला लेह के न्योमा सेक्टर में दो आरोपी धरे गए हैं। साथ ही आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस समय सोने की कीमत बाजार में 74,490 रुपये हैं, ऐसे में 108 किलो सोने की कीमत 80,44,92,000 रुपए होती है।
दोनों आरोपियों की पहचान त्सेरिंग चंबा और तेनजिन तारगी निवासी कोयुल, न्योमा के रूप में हुई है।
इनके पास से चाइनीज खाने-पीने के सामान के साथ चाकू, हथौड़े और टॉर्च समेत कई सामान बरामद किए गए हैं।
***************************
Read this also :-