10.12.2022 – वेब श्रृंखला ‘द पिंक विला’ से चर्चित हुई मॉडल अभिनेत्रीआकांक्षा अग्रवाल की शादी पिछले दिनों शोभित गुप्ता के साथ मुम्बई में सम्पन्न हुई।
मशहूर कवि नारायण दास अग्रवाल के पुत्री आकांक्षा अग्रवाल की शादी समारोह में फिल्मी सितारों मेला देखने को मिला। हेमा मालिनी, अनूप जलोटा, सूरदास प्रभु भवानी शंकर, अरुण बख्शी और सुरेश थॉमस के अलावा बॉलीवुड के कई गणमान्य शख्सियतों ने शादी समारोह में शामिल हो कर वर वधु को आशीर्वाद दिया।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, सिंगर सोनू निगम, कैलाश खेर, दिवंगत ग़ज़ल गायक जगजीत सिंह की पत्नी चित्रा सिंह, पंकज उधास, उस्ताद राशिद खान, संगीतकार दुर्गा जसराज और दिव्या जैन ने नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं भेजीं।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
**************************