ईंटों से भरी ट्रॉली से जा टकराई श्रद्धालुओं से भरी कार, 4 की मौत; नकोदर से माथा टेककर लौट रहे थे वापस

बरनाला 01 Sep, (एजेंसी): बरनाला में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। नकोदर से लौट रही एक स्विफ्ट कार आज सुबह 5 बजे ईंटों से भरी ट्राली से जा टकराई। इस भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब कार सवार लोग नकोदर से माथा टेककर वापस लौट रहे थे। हादसे के बाद वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

इस संबंध में थाना ठुलीवाल के मुख्य अधिकारी बलदेव सिंह मान ने बताया कि विकास पुत्र दयानंद निवासी 12 क्वार्टर रोड, हिसार, अमृतपाल पुत्र चरणजीत निवासी हिसार, सोनू बत्रा निवासी हिसार और एक 11 वर्षीय बच्चा रात करीब 12 बजे हिसार से नकोदर डेरे पर माथा टेकने के लिए निकला था।

पुलिस ने बताया कि लौटते समय आज सुबह करीब 5 बजे जब वह गांव भदलवड के पास पहुंचे तो कार आगे जा रही ईंटों से भरी ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बरनाला भेज दिया गया है। उनहोंने बताया कि पुलिस ने ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली के ड्राइवर सोमा सिंह निवासी गांव संघेड़ा को गिरफ्तार करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version