कार-डंपर की टक्कर में 5 की मौत

खंडवा,18 अगस्त (एजेंसी)। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में गुरुवार की देर रात कार और ट्रक के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। यह सभी लोग व्यावसायिक कार्य से पुनासा गए थे और कसरावद वापस लौट रहे थे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात को लगभग दो बजे पुनासा के पास सनावद मार्ग पर दौलतपुर फटा के पास कर की ट्रक से टक्कर हो गई । इस हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौके पर मौत गई। इस टक्कर में कर इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कि उसे शवों को बाहर निकलना मुश्किल हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में भारत, अखिलेश, मनीष, पुखराज और आदित्य की मौत हुई है.।यह सभी लोग गुरुवार को व्यवसाय कार्य से कसरावद से पुनासा गए थे और जब भी लौट रहे थे तभी उनकी कार इस हादसे का शिकार हो गई।

*********************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version