देश में कोविड के 324 नए मामले आए सामने

*उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी*

नई दिल्ली,05 मार्च (एजेंसी)। भारत में कोविड-19 के 324 नये मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,791 हो गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, मृतकों की संख्या 5,30,775 पर स्थिर है.
संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,46,87,820 हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत दर्ज की गयी.

इस बीमारी से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,54,254 दर्ज की गयी, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गयी. आंकड़ों के अनुसार, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 220.64 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

*************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version