26 विपक्षी दलों ने एनडीए से मुकाबले के लिए बनाया INDIA, आज शाम को हो सकती है घोषणा

बेंगलुरू 18 Jully (एजेंसी)-यहां संयुक्त विपक्ष की बैठक चल रही है। आज बैठक का दूसरा दिन है। सूत्रों के मुताबिक आज विपक्ष के नेताओं ने गठबंधन का नाम इंडिया रखा है। यानी 2024 का आम चुनाव एनडीए बनाम इंडिया होगा। विपक्ष की ओर से इंडिया का पूरा नाम, I – Indian N – National D – Democractic I – Inclusive A – Alliance बताया गया है।

RJD ने इस नाम की जानकारी सोशल मीडिया पर दी और लिखा कि अब पीएम मोदी को इंडिया कहने में भी पीड़ा होगी। विपक्षी एकता बैठक के शामिल दल बैठक के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इससे पहले 23 जून को पटना में 17 पार्टियां विपक्षी एकता की पहली बैठक में शामिल हुई थीं। पार्टी में फूट के बाद शरद पवार आज सीधे बैठक में शामिल होने बेंगलुरु पहुंचे। मंगलवार को होने वाली बैठक में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम, राज्यवार गठबंधन, सीट शेयरिंग के अलावा महागठबंधन के नए नाम पर चर्चा हो सकती है। आज की बैठक में 26 दलों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version