पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, बिचौलिए प्रसन्ना रॉय के ठिकानों पर छापेमारी

नई दिल्ली 18 Jan, (एजेंसी) : पश्चिम बंगाल में बहुचर्चित शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर कार्रवाई करते हुए घोटाले के बिचौलिए प्रसन्ना रॉय से संबंधित कई ठिकानों पर गुरुवार की सुबह छापेमारी की। ये छापेमारी पश्चिम बंगाल के बालाका अबासन में की जा रही है। जानकारी के अनुसार, रॉय के न्यूटाउन घर और कार्यालय की तलाशी ली जा रही है। रॉय को 2022 में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था। बाद में, उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी थी।

आरोप था कि रॉय एसएससी भर्ती सलाहकार समिति के प्रमुख शांति प्रसाद सिंह के करीबी थे। कथित तौर पर केंद्रीय जांच एजेंसी को दो कथित भर्ती भ्रष्टाचार मामलों की जांच के दौरान उनका नाम मिला। पिछले साल दिसंबर में प्रवर्तन निदेशालय ने शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में कोलकाता में नौ स्थानों पर छापेमारी की थी। घोटाले के मामले से जुड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट, व्यापारियों और अन्य लोगों सहित कई व्यक्तियों के आवासों और कार्यालयों की तलाशी ली गई।

भर्ती घोटाले ने पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और कई तृणमूल पदाधिकारियों और राज्य शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। कोलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के बाद ईडी और सीबीआई दोनों कथित अनियमितताओं की जांच कर रहे हैं। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षक भर्ती ‘घोटाला’ मामले में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में जेल में बंद टीएमसी विधायक माणिक भट्टाचार्य की जमानत की मांग वाली याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय से जवाब मांगा है। न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी और न्यायमूर्ति एससी शर्मा की पीठ ने पिछले शुक्रवार को ईडी को नोटिस जारी किया और भट्टाचार्य द्वारा उनकी जमानत याचिका खारिज करने के 16 नवंबर के कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली अपील पर जवाब मांगा।

*****************************

 

विजयवाड़ा में अंबेडकर की 206 फीट ऊंची प्रतिमा का किया जाएगा अनावरण

विजयवाड़ा 18 Jan, (एजेंसी): आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की 206 फीट ऊंची प्रतिमा का शुक्रवार को विजयवाड़ा में अनावरण करेंगे। अंबेडकर स्मृति वनम में 81 फीट ऊंचे आसन पर स्थापित 125 फीट ऊंची मूर्ति, दुनिया की सबसे ऊंची अंबेडकर प्रतिमा है। यह प्रतिमा ऐतिहासिक स्वराज मैदान में स्थापित की गई है। मुख्यमंत्री ने लोगों से प्रतिमा के अनावरण समारोह में स्वेच्छा से शामिल होने की भावनात्मक अपील की है।

उन्होंने इस प्रतिमा को सामाजिक न्याय की सबसे बड़ी मूर्ति बताया, जो न केवल राज्य बल्कि देश के ताज में एक बेहतरीन रत्न के रूप में स्थापित है।

भारतीय संविधान के निर्माता को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि दूरदर्शी का आकाश जैैसा व‍िराट व्यक्तित्व और सौ साल पहले व्यक्त किए गए उनके सुधार-उन्मुख विचार देश के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक इतिहास को प्रभावित और बदलते रहेंगे।

उन्होंने कहा,“प्रतिमा को बड़ी जिम्मेदारी के साथ स्थापित किया गया है क्योंकि सरकार उनकी विचारधारा में पूर्ण विश्वास के साथ नवरत्नालु कल्याण योजनाओं को लागू कर रही है। डॉ. अंबेडकर ने शिक्षा को उत्पीड़ित वर्गों के करीब ले जाते हुए अस्पृश्यता के खिलाफ विद्रोह किया। वह सामाजिक न्याय और समानता के प्रतीक हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका विशाल व्यक्तित्व एक सर्वशक्तिमान के रूप में संवैधानिक अधिकारों के माध्यम से हमारी रक्षा करने का काम करता है, प्रत्येक गांव में उनकी मूर्तियों की उपस्थिति एक प्रचुर प्रेरणा के रूप में कार्य करती हैंं, जो कमजोर वर्गों को निरंतर आत्मविश्वास, समर्थन और साहस प्रदान करती है।

उन्होंने आगे कहा कि हम सभी डॉ. अंबेडकर का सम्मान करते हैं, क्योंकि उनकी विचारधारा 77 वर्षों में जाति, पंथ और धर्म के बावजूद दलितों और गरीबों के जीवन में आए बदलावों का स्रोत बनी हुई है।

उन्होंने आगे कहा, विजयवाड़ा में अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण न केवल राज्य के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा, बल्कि यह भविष्य में भी सैकड़ों वर्षों तक दूसरों को प्रेरित करता रहेगा।

उन्होंने कहा, “मेरा दृढ़ विश्वास है कि यह गरीबों को राजनीतिक सत्ता में स्थायी स्थान दिलाने में मदद करेगा, साथ ही हमें समाज में सुधार करते हुए सामंतवादी ताकतों के खिलाफ विद्रोह करने के लिए मार्गदर्शन करेगा और हमें समाज की दिशा बदलने के लिए सामाजिक समानता की ओर मोड़ेगा।

**************************

 

पाकिस्तान पर हुए ईरानी हमले को लेकर भारत ने कहा, आत्मरक्षा की कार्रवाई को समझें

नई दिल्ली 18 Jan, (एजेंसी): भारत ने आतंकवाद के प्रति अपने शून्य-सहिष्णुता के रुख को दोहराते हुए बुधवार को कहा कि पाकिस्तान में एक आतंकवादी संगठन के ठिकानों पर ईरानी हमले दोनों देशों के बीच का मामला है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, यह ईरान और पाकिस्तान के बीच का मामला है। जहां तक भारत का सवाल है, हम आतंकवाद के प्रति बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करते। हम समझते हैं कि देश अपनी रक्षा के लिए क्या कार्रवाई करते हैं।

ईरान की मिसाइलों ने पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश अल-अदल के दो ठिकानों पर हमला किया है। आतंकी संगठनों ने इससे पहले ईरान-पाकिस्तान सीमा के पास ईरानी सुरक्षा बलों पर हमला किया था। पाकिस्तान ने कहा कि पड़ोसी देश ईरान के हमलों में दो बच्चों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। ईरान ने कहा कि उसने आतंकवादी समूह जैश अल-अदल से जुड़े दो ठिकानों को निशाना बनाया। इराक और सीरिया के बाद पाकिस्तान तीसरा देश है, जो पिछले कुछ दिनों में ईरानी हमले का शिकार हुआ है।

****************************

 

BJP ने मिशन लोकसभा चुनाव के लिए तैयार की खास रणनीति, कई राजनीतिक दलों में सेंध लगाने की तैयारी

नई दिल्ली 18 Jan, (एजेंसी)-आगामी लोक सभा चुनाव में जनाधार बढ़ाकर 50 प्रतिशत वोट हासिल करने के मिशन में जुटी भाजपा, विपक्षी गठबंधन में शामिल कांग्रेस, सपा, जेडीयू, आरजेडी, तृणमूल कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट), शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और आरएलडी सहित अन्य विपक्षी दलों में सेंध लगाने की योजना को धीरे-धीरे अमलीजामा पहनाना शुरू करने जा रही है। पार्टी की नजर बसपा और बीआरएस जैसे दलों पर भी है जो फिलहाल कांग्रेस वाली विपक्षी गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं।

भाजपा की इस रणनीति का सबसे खास पहलू यह है कि पार्टी की नजर सिर्फ दूसरे दलों के प्रभावशाली राष्ट्रीय नेताओं पर ही नहीं है बल्कि भाजपा की नजर बूथ स्तर से लेकर मंडल, विधान सभा, जिला, लोक सभा और राज्य स्तर के उन प्रभावशाली नेताओं पर भी है, जो लोकप्रिय और प्रभावशाली हैं, जो चुनावी जीत-हार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और किसी न किसी वजह से अपने-अपने दलों में हाशिये पर हैं या नाराज चल रहे हैं।
भाजपा की नजर खास तौर पर दूसरे दलों के उन नेताओं पर है जो ग्राम प्रधान, वार्ड पार्षद, बीडीसी सदस्य, जिला पंचायत या नगर निगम सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष या मेयर, विधायक, एमएलसी, सांसद हैं या इन पदों पर रह चुके हैं या इन पदों के लिए चुनाव लड़कर अच्छे-खासे वोट हासिल कर चुके हैं।

पार्टी ने इसके लिए इसके जिला स्तर से लेकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक महत्वपूर्ण नेताओं की टीम का भी गठन कर दिया है जो विपक्षी दलों के प्रभावशाली और लोकप्रिय नेताओं को भाजपा में शामिल कराने के मिशन को अंजाम देगी। जिला स्तर पर जिला भाजपा कार्यकारिणी के महत्वपूर्ण नेताओं को यह जिम्मा सौंपा गया है। वहीं, राज्य स्तर पर पार्टी ने ज्यादातर अपने उन नेताओं को यह जिम्मेदारी सौंपी है, जिनके दूसरे दलों के नेताओं के साथ भी अच्छे संबंध हैं।

राष्ट्रीय स्तर पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। यादव के साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी इस मुहिम में अहम भूमिका निभाएंगे। दूसरे दलों के प्रभावशाली और लोकप्रिय नेताओं के साथ-साथ ही पार्टी की कोशिश समाज के प्रतिष्ठित और अपने-अपने क्षेत्रों में बड़ी कामयाबी हासिल कर चुके लोगों को भी विभिन्न स्तरों पर पार्टी से जोड़ना है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को क्लस्टर प्रभारियों की बैठक में देशभर से आए भाजपा के 300 नेताओं को संबोधित करने के दौरान समाज के प्रतिष्ठित और लोकप्रिय व्यक्तियों को भाजपा के साथ जोड़ने पर जोर दिया था। शाह ने बैठक में उपस्थित पार्टी नेताओं का आह्वान करते हुए कहा था कि समाज के अलग–अलग वर्गों के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व एवं नेता जो राष्ट्रवादी प्रवाह में जुड़ना चाहते हैं, आप उनसे संपर्क करें और आत्मसात करें।

****************************

 

अयोध्या: राममंदिर के गर्भगृह में पहुंचे रामलला, दोपहर में स्थापना के लिए होगा विशेष अनुष्ठान

अयोध्या 18 Jan, (एजेंसी) : अयोध्या में निर्माणाधीन राममंदिर के गर्भगृह में रामलला पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर में उनकी स्थापना होगी। इस मौके पर गर्भगृह में विशेष पूजन का आयोजन किया गया। इसके बाद क्रेन की मदद से रामलला के विग्रह को मंदिर के अंदर ले जाया गया। नेपाल के काली नदी से आई शिला से निर्मात 51 इंच का विग्रह स्थापित होने के बाद इनकी प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया शुरू होगी। मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 22 जनवरी को होनी है।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का प्रधान संकल्प लेते हुए आगे प्रक्रिया शुरू होगी। इससे पहले बुधवार को यहां महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। उसके बाद पूजन कर रामलला के विग्रह को राम मंदिर परिसर में प्रवेश कराया गया था। बताया जा रहा है कि रामलला का यह विग्रह करीब 200 किलो वजन का है। जानकारी के मुताबिक विग्रह को गर्भ गृह में ले जाने से पहले यज्ञ मंडप के 16 स्तंभों और चारों द्वारों का पूजन किया गया।

इस मौके पर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के मुख्य आचार्य पं. लक्ष्मीकांत दीक्षित मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि 16 स्तंभ 16 देवताओं के प्रतीक हैं। मंडप के चार द्वार चार वेदों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इसी प्रकार द्वार के दो-दो द्वारपाल चारों वेदों की दो-दो शाखाओं के प्रतिनिधि हैं। अब 22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इसको लेकर समूचे देश में हर्ष और उत्साह का माहौल है।

***********************

 

रामलला में आ रहा प्रतिमाह डेढ़ से दो करोड़ चढ़ावा

अयोध्या  ,17 जनवरी (एजेंसी)। अयोध्या आकर श्रीरामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी वृद्धि हो रही है। श्रद्धालु भगवान का दर्शन-पूजन और दिल खोलकर दान भी कर रहे हैं। फिलहाल यहां रोजाना तीन से चार लाख का दान भगवान रामलला की दान पेटी में आ रहा है। पूरे महीने की बात करें तो यह राशि डेढ़ से 2 करोड़ रुपये है। ऑनलाइन दान की अभी तक कोई काउंटिंग नहीं की जा सकी।

22 जनवरी 2024 को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में लाखों भक्त पहुंचेंगे। वे यहां भगवान श्रीराम का दर्शन पूजन करेंगे और अपने इच्छा भाव से श्रीराम मंदिर के लिए दान भी करेंगे। फिलहाल यहां अस्थायी मंदिर में भी अपने रामलला के दर्शन-पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी है।

अपनी श्रद्धा से दान करने वालों का यह आलम तब है, जब भगवान श्री रामलला अपने अस्थायी मंदिर में हैं। जब वे अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे तो इसका कोई अंदाजा नहीं है कि प्रतिदिन कितना दान आएगा। हालांकि, यह जरूर है कि मंदिर बन जाने के बाद श्रद्धालुओं की ओर से दान-चढ़ावे का आंकड़ा चार गुना बढ़ जाएगा।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता के मुताबिक हमारे यहां दान पात्रों में रोजाना धन पड़ता है। जब भर जाता है तब उसकी गिनती होती है। कैसे कह दिया जाए कितना आ रहा है, लेकिन, काउंटर पर जो आ रहा है, वह प्रतिदिन तीन से चार लाख के बीच है। महीने में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए आ रहा है। दानदाताओं की कमी नहीं है। अपने सामर्थ्य से लोग बढ़चढ़ कर दान दे रहे हैं। लोग अनोखी-अनोखी चीजें भी बनवाकर ला रहे हैं। लोग सोच रहे हैं कि भगवान के लिए क्या कर दें। लोग जो कर रहे हैं, हम उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।

**************************

 

6 जिलों से अयोध्या धाम के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, सरकार ने तय किया किराया

अयोध्या  ,17 जनवरी (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश सरकार राम भक्तों और पयर्टकों को हेलीकॉप्टर से अयोध्या धाम के दर्शन कराएगी। सरकार प्रदेश के छह जिलों से हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत लखनऊ से करेंगे।

सरकार की ओर से प्रदेश के छह जिलों से शुरू होने वाली हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता ऑपरेटर का चयन किया गया है, जो ऑपरेशनल मॉडल पर हेली सर्विसेज सेवायें प्रदान करेगा। राम भक्तों और पर्यटकों को हेलीकॉप्टर सेवा गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा और आगरा से मिलेगी। आने वाले समय में प्रदेश के अन्य जिलों से भी सुविधा को जल्द शुरू किया जाएगा। इतना ही नहीं सरकार श्रद्धालुओं को अयोध्या नगरी और राम मंदिर के हवाई दर्शन भी कराएगी। इसकी जिम्मेदारी पर्यटन विभाग को दी गई है। इस सुविधा के लिए श्रद्धालुओं को पहले से बुकिंग करानी होगी।

प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने राम भक्तों को हेलीकॉप्टर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये थे। इसी के तहत प्रदेश के 6 जिलों से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जा रही है। यह सुविधा भक्तों और पर्यटकों को ऑपरेटर मॉडल पर उपलब्ध करायी जाएगी। इसके अलावा राम भक्तों को राम मंदिर एरियल दर्शन भी कराए जाएंगे। इसके लिए रामभक्त सरयू तट स्थित टूरिज्म गेस्ट हाउस के पास बने हेलीपेड से उड़ान भर सकेंगे। इसके तहत श्रद्धालुओं को राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, सरयू घाट समेत प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों की हवाई सैर भी करायी जाएगी।

इस हवाई सफर का अधिकतम समय 15 मिनट होगा। जबकि, प्रति श्रद्धालु किराया 3,539 रुपये तय किया गया है। इस सुविधा के जरिये एक हवाई सफर का लुत्फ 5 श्रद्धालु उठा सकेंगे। इसकी भार सीमा 400 किग्रा. है। वहीं, एक श्रद्धालु अधिकतम 5 किग्रा. सामान के साथ सफर कर सकेगा। इसके अलावा श्रद्धालु गोरखपुर से अयोध्या धाम के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भर सकेंगे। यह दूरी 126 किमी. की होगी, जिसे 40 मिनट में पूरा किया जाएगा। इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 11,327 रुपये तय किया गया है।

पर्यटन विभाग के निदेशक प्रखर मिश्रा ने बताया कि पहले चरण में राजधानी लखनऊ समेत 6 धार्मिक स्थलों से हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत की जा रही है। वहीं, आने वाले समय में मांग के अनुरुप सेवा का विस्तार किया जाएगा। श्रद्धालु वाराणसी के नमो घाट से हेलीकॉप्टर की सेवा का लाभ ले सकेंगे। यह दूरी 160 किमी की होगी, जिसे 55 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 14,159 रुपये तय किया गया है।

इसी तरह श्रद्धालु लखनऊ के रमाबाई से हेलीकॉप्टर की सेवा का लाभ ले सकेंगे। यह दूरी 132 किमी की होगी, जिसे 45 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 14,159 रुपये तय किया गया है। जबकि, प्रयागराज में टूरिज्म गेस्ट हाउस के पास बने हेलीपैड से हेलीकॉप्टर की सेवा मिलेगी। यह दूरी 157 किमी. की है, जिसे 50 मिनट में पूरा किया जाएगा। इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 14,159 रुपये तय किया गया है।

इसके साथ ही मथुरा के बरसाना स्थित गोवर्धन परिक्रमा के पास बने हेलीपेड और आगरा में आगरा एक्सप्रेस-वे के पास बने हेलीपेड से सेवा का लाभ उठाया जा सकेगा। यह दूरी क्रमश: 456 किमी. और 440 किमी. की होगी, जिसे 135 मिनट में पूरा किया जाएगा। इसके लिए प्रति श्रद्धालु किराया 35,399 रुपये तय किया गया है।

बता दें कि प्रदेश के 6 जिलों से हेलीकॉप्टर सेवा का तय किराया वन-वे है। श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम से अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए दोबारा निर्धारित किराया देना होगा। श्रद्धालुओं की संख्या के अनुसार हेलीकॉप्टर अपने गंतव्य से अयोध्या धाम के लिए रोजाना उड़ान भरेगा।

********************************

 

दिल्ली हवाईअड्डे की समस्या को लेकर थरूर के बयान पर सिंधिया ने किया पलटवार

नई दिल्ली  ,17 जनवरी (एजेंसी)। सर्दी के मौसम में कोहरे के बीच दिल्ली हवाईअड्डे के संचालन के प्रबंधन की कांग्रेस सांसद ने आलोचना की थी। इसके जवाब में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को शशि थरूर को आर्म-चेयर क्रिटिक के रूप में संदर्भित किया।

ज्योतिरादित्य ने अपने एक्स अकाउंट से कई पोस्ट कीं। उन्होंने सरकार की सक्रिय पहल और विमानन संचालन में निहित जटिल तकनीकी चुनौतियों को रेखांकित करते हुए एक विस्तृत प्रतिवाद जारी किया।

शशि थरूर की पोस्ट के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रतिक्रिया दी है। थरूर ने विमानन मंत्रालय की आलोचना की थी, जिसमें हवाईअड्डे पर अव्यवस्था को रेखांकित करने के लिए विभिन्न मीडिया रिपोर्टों को शामिल किया था।

सिंधिया ने अपने ट्वीट की शुरुआत थरूर पर कटाक्ष करते हुए की। उन्होंने पोस्ट किया, “यह उस व्यक्ति के लिए है जो थिसॉरस की गोपनीय दुनिया में खो गया है, इंटरनेट से चुनिंदा प्रेस लेखों का डेटा माइनिंग रिसर्च के रूप में योग्य है।

मंत्री ने उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से बताते हुए लिखा, यहां आर्म-चेयर क्रिटिक शशि थरूर और कांग्रेस आईटी सेल के लिए कुछ वास्तविक तथ्य हैं जो नागरिक उड्डयन जैसे तकनीकी क्षेत्रों की समझ में गहराई की कमी से निपटने में मदद कर सकते हैं।

रनवे रखरखाव कार्य विमानन संचालन के लिए एक महत्वपूर्ण सुरक्षा तत्व है, और रनवे की स्थिति के साथ कोई भी समझौता सीधे यात्री सुरक्षा को खतरे में डालता है।

सिंधिया ने एक्स पर एक और पोस्ट में लिखा, कोहरे की शुरुआत से पहले 15 दिसंबर तक रखरखाव पूरा करने को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लिया गया। हालांकि, प्रदूषण की घटनाओं और दिल्ली में जीआरएपी-4 के लागू होने के कारण, रीकार्पेटिंग में देरी हुई, जिस वजह से इसके चालू होने में एक महीने की देरी हुई। संशोधित आरडब्ल्यूवाई इस सप्ताह चालू हो रही है।

सिंधिया ने रनवे संचालन को प्रभावित करने वाली क्रेन के बारे में चिंताओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कैट3 के रूप में आरडब्ल्यूवाई 11आर/29एल की परिचालन तैयारी सुनिश्चित करने के लिए क्रेन संचालन अब गैर-कोहरे वाले दिनों तक सीमित रहेगा।

प्रशिक्षित पायलटों की कमी के बारे में थरूर के दावों का जवाब देते हुए सिंधिया ने उनका खंडन करते हुए कहा कि कैट2/कैट3 प्रशिक्षित पायलटों की संख्या 2014 में 2416 से बढ़कर 6191 हो गई है, जो पिछले नौ वर्षों में 2.5 गुना अधिक है। उन्होंने सर्दियों के मौसम के दौरान योग्य चालक दल के साथ कैट 3बी अनुपालन विमान तैनात करने के डीजीसीए के सख्त प्रवर्तन पर जोर दिया।

कैट3 लैंडिंग के संदर्भ में, सिंधिया ने तीन निर्भर कारकों रनवे क्षमता, विमान क्षमता और पायलट मान्यता के बारे में बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि कैट3 संचालन इन चरों के बीच उच्चतम सामान्य कारक पर निर्भर करता है और भारत की क्षमताओं को परिप्रेक्ष्य में रखने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका में जेएफके हवाईअड्डे के साथ तुलना प्रदान की।

दिल्ली हवाईअड्डे पर दो कैट3 रनवे 50 मीटर तक की न्यूनतम विजिबिलिटी के साथ विमान के उतरने के लिए सुसज्जित हैं। हालांकि, भारत में अधिकांश विमान बेड़े जैसे एयरबस 320 (75 मीटर) और बोइंग 737 मैक्स (175 मीटर) की विजिबिलिटी रनवे सीमा से अधिक है। इस प्रकार, भले ही रनवे सक्षम हो और पर्याप्त रूप से प्रशिक्षित कैट3 पायलट उपलब्ध कराए गए हों, ये विमान शून्य विजिबिलिटी संचालन के लिए डिज़ाइन नहीं किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका में जेएफके (न्यूयॉर्क) हवाईअड्डे पर 4 रनवे हैं, लेकिन हवाईअड्डे के पास कैट3 लैंडिंग के लिए केवल 1 रनवे है जो भारत के 50 मीटर के 3.5 गुना 182 मीटर (600 फीट) तक सीमित न्यूनतम सीमा के साथ भी है! सिधिंया ने अपनी पोस्ट में कहा, “जाओ इसे स्वयं समझो – प्रबुद्ध, श्री थरूर!

सिंधिया ने पोस्ट में आगे कहा, इस मामले में यात्रियों के साथ किया गया व्यवहार अस्वीकार्य था, और हमने संबंधित ऑपरेटरों को कारण बताओ नोटिस के रूप में तुरंत कार्रवाई की है। इसके अलावा, यात्रियों से बेहतर संचार के लिए एसओपी भी जारी किए गए। कार्यान्वयन की प्रतिदिन तीन बार निगरानी की जा रही है।

***********************************

 

टेक ऑफ के दौरान विमान का टायर फटा, बाल-बाल बची 130 यात्रियों की जान

चेन्नई 18 Jan, (एजेंसी): तमिलनाडु के चेन्नई से 130 यात्रियों को लेकर कुआलालंपुर जाने वाली एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट की एक बड़ी दुर्घटना टल गई। आज जब फ्लाइट रनवे से टेक ऑफ करने वाली थी, तभी फ्लाइट का टायर फट गया।

हालांकि, टायर फटने के बाद कोई दुर्घटना नहीं हुई, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें विमान से उतार दिया गया। हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि विमान का पिछला टायर उस समय फट गया जब वह मलेशिया की राजधानी के लिए उड़ान भर रहा था।

इसके बाद, सभी यात्री उतर गए और उन्हें शहर के होटलों में आवास प्रदान किया गया है। अधिकारी ने कहा कि उम्मीद है कि उड़ान शुक्रवार सुबह अपनी आगे की यात्रा फिर से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि घटना के कारण उड़ान संचालन प्रभावित नहीं हुआ है।

**************************

 

50 फ़ीसदी से अधिक छात्र गणित के प्रश्न सुलझाने में असमर्थ

नई दिल्ली 18 jan, (एजेंसी): ग्रामीण क्षेत्रों में 50 प्रतिशत से अधिक युवा गणित के सामान्य सवाल हल करने में पिछड़ते हैं। 14 से 18 आयु वर्ग के 25 प्रतिशत छात्र ऐसे हैं, जो कक्षा दो की क्षेत्रीय भाषा की पुस्तक पढ़ने में असमर्थ हैं। इसके साथ ही करीब 43 प्रतिशत छात्र अंग्रेजी के वाक्य पढ़ने में असमर्थ हैं। यह जानकारी ‘वार्षिक शिक्षा स्थिति रिपोर्ट (असर) 2023’ में दी गई है। वहीं 90 प्रतिशत से अधिक युवा स्मार्टफोन और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। भारत में सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बताने वाली यह रिपोर्ट ‘असर 2023’ जारी की गई है।

‘असर’ रिपोर्ट के लिए 26 राज्यों के 28 जिलों में 14 से 18 आयु वर्ग के 34745 बच्चों पर सर्वेक्षण किया है। असर के मुताबिक, देशभर में 86.8 प्रतिशत बच्चो ने शैक्षणिक संस्थानों में दाखिला लिया है। हालांकि आयु के अनुसार नामांकन में कुछ अंतर है।

इसके मुताबिक, 14 वर्ष के 3.9 प्रतिशत और 18 वर्ष के 32.6 प्रतिशत युवाओ का किसी शैक्षणिक संस्थान में दाखिला नहीं है और वे पढ़ाई नहीं कर रहे हैं। जबकि 14 साल के 96.1 फीसदी छात्रों ने शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश लिया था। 18 की आयु में यह प्रतिशत गिरकर 67.4 फीसदी हो गया। यानी की 14 से 18 वर्ष की आयु के बीच बड़ी संख्या में स्कूल ड्रॉप आउट हुआ है।

वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेम एरिया यानी साइंस, इंजीनियरिंग, टेक्नोलाॅजी व मैथ्स में अब लड़कों का रुझान बढ़ रहा है। देश में 36.3 फीसदी लड़के इन विषयों में पढ़ाई कर रहे हैं। जबकि लड़कियां का यहां आंकड़ा महज 28.1 फीसदी है। हालांकि, उच्च शिक्षा में ओवरऑल लड़कियां आगे हैं। 14 से 18 आयु वर्ग में सबसे अधिक छात्र कला या मानविकी स्ट्रीम में पढ़ाई करते हैं। कक्षा 11 व 12 के 54 फीसदी छात्र कला और मानविकी में, 9.3 फीसदी वाणिज्य और 33.7 फीसदी ने विज्ञान में अपना नामांकन कराया है। रिपोर्ट के अनुसार अंग्रेजी और गणित में लड़के, लड़कियां से बेहतर रहे हैं।

शिक्षा मंत्रालय कौशल विकास पर काफी जोर दे रहा है लेकिन स्कूलों में कौशल विकास आधारित कोर्स छात्रों के बीच लोकप्रिय नहीं हैं। रिपोर्ट बताती है कि केवल 5.6 प्रतिशत युवा ही प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला ले रहे हैं। हालांकि उच्च शिक्षा में तस्वीर कुछ बेहतर है, यहां 16.2 प्रतिशत छात्रों ने सामान्य पढ़ाई के साथ-साथ प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला लिया है। कॉलेज में छह महीने वाले स्किल कोर्स सबसे अधिक पसंद किए गए हैं।

रिपोर्ट बताती है कि छात्रों के बीच स्मार्टफोन का उपयोग बढ़ा है। अब करीब 92 प्रतिशत छात्र स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे हैं। इनके अलावा 89 प्रतिशत छात्रों का कहना है कि घर पर उनके पास स्मार्टफोन उपलब्ध है। रिपोर्ट के मुताबिक लड़कियों की तुलना में लड़कों के पास स्मार्टफोन की संख्या अधिक है है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, 40.3 फीसदी लड़के पढ़ाई के साथ-साथ घर का काम भी करते हैं। इनमें कृषि क्षेत्र में काम करने वाले छात्रों की संख्या सबसे अधिक हैं। वहीं अगर लड़कियों की बात की जाए तो 28 प्रतिशत छात्राएं पढ़ाई के साथ घर का काम भी करती हैं।

**************************

 

प्राण प्रतिष्ठा समारोह रोकने को दो जनहित याचिकाएं दायर, हाईकोर्ट का तत्काल सुनवाई से इनकार

यागराज 18 jan, (एजेंसी): अयोध्या में राम लला मंदिर के 22 जनवरी को निर्धारित प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय में दो जनहित याचिकाएं दायर की गई हैं। न्‍यायालय ने याचिकाओं की तत्‍काल सुनवाई से इनकार कर दिया है। गाजियाबाद के भोला सिंह द्वारा दायर पहली जनहित याचिका में, याचिकाकर्ता ने उच्च न्यायालय से समारोह में प्रधानमंत्री के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की भागीदारी को प्रतिबंधित करने का आग्रह किया है।

याचिकाकर्ता ने 2024 के संसदीय चुनावों के पूरा होने तक और सनातन धर्म गुरु सभी शंकराचार्यों की सहमति मिलने तक इस पर प्रतिबंध की मांग की है। याचिकाकर्ता ने 22 जनवरी के आयोजन पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए तर्क दिया कि मंदिर अभी भी निर्माणाधीन है और देवता की प्राण प्रतिष्ठा सनातन परंपरा के विपरीत है। याचिकाकर्ता का यह भी कहना है कि हिंदू कैलेंडर के मुताबिक पौष माह में कोई भी धार्मिक और मांगलिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाने चाहिए।

ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन (एआईएलयू) द्वारा दायर दूसरी जनहित याचिका में, याचिकाकर्ता ने 21 दिसंबर, 2023 को यूपी के मुख्य सचिव द्वारा जारी एक परिपत्र को चुनौती दी है। परिपत्र में जिला अधिकारियों को राम कथा, रामायण पाठ और भजन-कीर्तन आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। 14 से 22 जनवरी तक राम, हनुमान और वाल्मिकी मंदिर में कलश यात्रा न‍िकालने के लिए कहा गया है, जो संविधान के मूल सिद्धांतों के विपरीत है।

****************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि-

आज आपका कोई सोचा हुआ काम पूरा हो जायेगा। इस राशि के छात्रों के करियर में नया बदलाव आयेगा, जो उनके भविष्य के लिए फायदेमंद होगा। सेहत के लिहाज से आपका दिन फीट एण्ड फाईन रहेगा। आप बेहतर महसूस करेंगे। इस राशि के जो लोग सोशल साइट्स के काम से जुड़े हैं,उनकी जान-पहचान किसी ऐसे व्यक्ति से होगी जो उनको काफी लाभ पहुंचाएगा। बिजनेस के किसी काम से आज आपको बाहर जाना पड़ सकता है। आपके साथ सब अच्छा होगा।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 4

वृष राशि-

आज पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे। थोड़ी-सी मेहनत करके आप अपने उद्देश्यों को आसानी से प्राप्त कर लेंगे। आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हो सकता है। व्यावसायिक कार्यों के लिहाज़ से आज का दिन बेहतर है। आप हर काम को धैर्य और समझदारी से पूरा करने की कोशिश करेंगे। वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा। ऑफिस का बढिय़ा माहौल आपको खुश करेगा। कुल मिलाकर आज का दिन बेहतर रहेगा। आपकी मेहनत रंग लायेगी।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 7

मिथुन राशि-

आज पारिवारिक मामलों को लेकर आपको थोड़ी भागदौड़ करनी पड़ सकती है। ऑफिस में काम धीमी गति से पूरे होने की संभावना है। इससे आपकी परेशानी थोड़ी बढ़ सकती है। आज बच्चों के साथ आपका समय अच्छा बीतेगा। आप किसी नए काम पर सोच-विचार कर सकते हैं। किसी बात को लेकर बड़े भाई से विचार-विमर्श करेंगे। नए संपर्कों से आपको फायदा होने की उम्मीद है। आपके काम में स्थिरता बनी रहेगी।

शुभ रंग- सिलवर

शुभ अंक- 9

कर्क राशि-

आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। ऑफिस में सभी लोगों के साथ बेहतर तालमेल बना रहेगा। अचानक नए स्रोतों से हुआ धन लाभ आपकी आर्थिक स्थिति को संतुलित कर देगा। आप शाम को किसी समारोह में शामिल हो सकते हैं। किसी पुराने मित्र से मिलकर आपका मन प्रसन्न होगा। लवमेट के लिये आज का दिन फेवरेबल रहेगा। कोई शुभ समाचार आपको मिलने वाला है। उचित दिशा में की गई मेहनत का आपको पूरा फल मिलेगा। आज आपका दाम्पत्य जीवन शानदार रहने वाला है।

शुभ रंग- ग्रे

शुभ अंक- 5

सिंह राशि-

आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है। आज किसी काम में आपको अनुभवी व्यक्ति से मदद मिलने की संभावना है। परिवार वालों के साथ शॉपिंग करने का प्लान बनायेंगे। आज पैसों का लेन-देन करने से आपको बचना चाहिए। संगीत से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा। अगर आप कुछ दिनों से अपने कमर दर्द की समस्या से परेशान हैं, तो आपको उससे छुटकारा मिलेगा। आज किसी तरह की पुरानी बातों पर ध्यान देने से आपको बचना चाहिए। दोस्तों के साथ रिश्ते में सुधार आयेगा। आज आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा।

शुभ रंग- सफेद

शुभ अंक- 4

कन्या राशि-

आज ऑफिस के काम में आप बिजी हो सकते हैं। समाज में किसी मुद्दे को लेकर आपको अपनी बात दूसरों के सामने रखने का मौका मिलेगा, जिसका प्रभाव कुछ लोगों पर साफ दिखेगा। आपका आर्थिक पक्ष थोड़ा कमजोर हो सकता है। आपको अपने खर्चों पर कंट्रोल करने की कोशिश करना चाहिए। परिवार के कुछ मामलों को अनदेखा करने से आपको बचना चाहिए। मित्रों के साथ कहीं घूमने का प्लान बनायेंगे। घर के बड़े-बुजुर्ग शाम को पार्क में टहलने जायेंगे। आज परिस्थितियां आपके अनुकूल बनेगी।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 5

तुला राशि-

आज आपका दाम्पत्य रिश्ता मधुरता से भरपूर रहेगा। सामाजिक क्षेत्र में आपकी सक्रियता बढ़ेगी। किसी काम में आपको सकारात्मक परिणाम हासिल हो सकते हैं। किसी पुराने दोस्त से मिलने का योग बन रहा है। इस राशि के मीडिया के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बढिय़ा रहेगा। परिवार से जुड़ी कोई अच्छी खबर आपको मिलेगी। सेहत के लिहाज से आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। आपकी भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। छात्रों के लिये आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 1

वृश्चिक राशि-

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आज परिवार वालों के साथ हंसी ख़ुशी के पल बितायेंगे। आपका आर्थिक पक्ष मजबूत बना रहेगा। इस राशि के कॉमर्स स्टूडेंट्स को अपने शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। साथ ही करियर में आगे बढऩे के नए अवसर भी सामने आएंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको सुख की प्राप्ति होगी। उन्हें किसी क्षेत्र में सफलता मिल सकती है। आपको पैसे कमाने के लिये नए आइडियाज मिलेंगे, जिन पर आप गौर भी फरमायेंगे। आज आपके घर में सुख-शांति बनी रहेगी।

शुभ रंग- ग्रीन

शुभ अंक- 6

धनु राशि-

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आज आपकी किसी समस्या का समाधान निकल सकता है। आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी। आपको दूसरों से अपनी पर्सनल बात शेयर करने से बचना चाहि, साथ ही जल्दबाजी में कोई बड़ा फैसला लेने से बचना चाहिए। आपको अपनी सोच और व्यवहार को संतुलित रखने की जरूरत है । आपका दाम्पत्य जीवन मधुरता से भरपूर रहेगा। बिजनेस में स्थिति ठीक रहेगी। आप अपना काम अच्छे से पूरा कर लेंगे। आपकी सभी परेशानी दूर होगी।

शुभ रंग- भूरा

शुभ अंक- 8

मकर राशि-

आज किसी खास काम में आपको फायदा होगा। भाई-बहन के साथ आपके रिश्ते बेहतर होंगे। जीवनसाथी आपकी बातों से प्रभावित होंगे। बिजनेस के मामलों में दिन अच्छा रहेगा। सामाजिक कामों में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। दोस्तों से आपको मदद मिलेगी। कुछ नए कामकाज आपके सामने आयेंगे, जिनके लिए आपकी कुछ जरूरी लोगों से मुलाकात भी होगी। आज शाम तक कोई शुभ समाचार मिलने से घर में खुशियों का माहौल बन जाएगा। छात्र आज कंप्यूटर कोर्स ज्वाइन करने का मन बनायेंगे।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 6

कुम्भ राशि-

आज का दिन आपके लिए नयी उमंग से भरा रहने वाला है। आज आप अपना लक्ष्य निर्धारित करने के लिए कोई नई योजना बना सकते हैं। घरेलू समस्याओं को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने में आप सफल होंगे। इस राशि के जो लोग सरकारी नौकरी में हैं, आज उन्हें कोई अच्छी खबर मिलेगी। आपको बड़े अधिकारियों से भी पूर्ण रूप से सहयोग मिलेगा। घर-परिवार में भी स्थिति अनुकूल रहेगी। दोस्तों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की प्लानिंग करेंगे। आपकी यात्रा मंगलमय रहेगी।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 9

मीन राशि-

आज का दिन फेवरेबल रहने वाला है। आज कामकाज से जुड़ी कोई बड़ी चुनौती आपके सामने आयेगी, लेकिन आप उस चुनौती से तुरंत ही पार पा लेंगे। घर का माहौल अच्छा बना रहेगा। आपको अचानक धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। आपको किस्मत का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। दूसरे लोग आपके कामकाज से प्रभावित होंगे। आपकी तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे। परिवार में मधुरता के साथ विश्वास भी बढ़ेगा। सब लोग एक-दूसरे की मदद के लिये तैयार रहेंगे। सेहत के मामले में आप खुद को बेहतर महसूस करेंगे।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 2

*******************************

 

फ्लाइट के शाैचालय में फंसा पैसेंजर, टायलेट सीट पर बैठकर पूरा किया सफर

बेंगलुरू 17 Jan, (एजेंसी)-विभिन्न एयरलाइंस में यात्रियों की परेशानी से जुड़ी विभिन्न खबरें आमताैर पर सामने आती रहती हैं। ताजा घटनाक्रम स्पाइसजेट की फ्लाइट में घटित हुआ है। यह घटनाक्रम 16 जनवरी का है। उस दिन स्पाइसजेट की फ्लाइट मुंबई से बेंगलुरु जा रही थी। इसी दाैरान एक यात्री टायलेट गया और शौचालय के अंदर करीब एक घंटे तक फंसा रहा। उड़ान के दौरान दरवाजे के लॉक में खराबी आने के कारण यह स्थिति बनी।

एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया है कि विमान के टॉयलेट में फंसने की ये घटना फ्लाइट संख्या SG-268 में सामने आई। जब क्रू मेंबर्स को लगा कि अब टॉयलेट का दरवाजा नहीं खुलने वाला है, तो एक एयर हॉस्टेस ने कागज पर बड़े-बड़े शब्दों में लिखा, ‘सर हमने दरवाजा खोलने की बहुत कोशिश की है, मगर हम इसे खोल नहीं पाए हैं। आप घबराइए मत, हम कुछ देर में लैंड करेंगे, इसलिए आप कमोड का ढक्कन गिराइए और उस पर बैठे रहिए और खुद को सुरक्षित रखिए।

जैसे ही हम लैंड करेंगे, वैसे ही इंजीनियर हमारी मदद करेंगे।’ इस कागज को फिर दरवाजे के नीचे से यात्री तक पहुंचा दिया गया। स्पाइसजेट ने बताया कि यात्रा के दौरान, हमारे चालक दल ने यात्री को सहायता और मार्गदर्शन प्रदान किया। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि बंगलूरू पहुंचने पर एक इंजीनियर ने शौचालय का दरवाजा खोला और यात्री को तत्काल चिकित्सा सहायता मुहैया कराई गई। स्पाइसजेट ने यह भी कहा है कि मुंबई से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट में करीब एक घंटे तक शौचालय के अंदर फंसे यात्री को पूरा रिफंड किया जा रहा है।

****************************

 

जालंधर के भाजपा नेताओं ने केंद्रीय मंत्री मेघवाल से ई.एस.आई हॉस्पिटल को अपग्रेड करने व गुरुनानक पुरा फाटक बनवाने की अपील

जालंधर 17 Jan, (एजेंसी)- आज भाजपा जालंधर शहरी के प्रधान सुशील शर्मा की अध्यक्षता में जिला भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की,राजेश कपूर व स्पोक्समैन सन्नी शर्मा केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से दिल्ली मे मिले। वहां भाजपा नेताओं ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को अवगत करवाया कि क़रीब 7 वर्ष पहले केंद्रीय विधानसभा के गुरु नानक पुरा, चाैगिट्टी ,करोल बाग,नंगलशामा जैसे दर्जनों इलाकों के हजारों लोगों को सुविधा देने के मकसद से मोदी सरकार ने गुरु नानक पुरा फाटक पर फ्लाईओवर बनाने की इजाज़त पंजाब सरकार को दे दी थी और तय हुआ था कि फ्लाईओवर बनाने के आधे पैसे रेल मंत्रालय देगा बाकी पंजाब सरकार देकर ओवरब्रिज का निर्माण करवा लोगो को लाभ देगी।

परंतु पिछले 7 वर्षों मे कांग्रेस समेत आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार ना तो गुरुनानक पूरा फ्लाइओवर बना सकी ना ही मोदी सरकार के रेल मंत्रालय से उसके हिस्से के पैसे आ जाने के बावजूद पंजाब सरकार अपने शेयर के पैसे नहीं दे सकी जिसके चलते आज तक फ़्लाईओवर नहीं बना है। इसको लेकर जालंधर के भाजपा नेताओं ने केंद्रीय कानून मंत्री मेघवाल से गुरुनानक पुरा फाटक बनवाने व ई.एस.आई हॉस्पिटल को अपग्रेड करने की अपील कर दी है। जिसको लेकर भाजपा नेताओ ने लिखित पत्र केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को दे दिए हैं। जालंधर भाजपा के प्रधान सुशील शर्मा ने बताया कि भाजपा जालंधर के इ.एस.आई हॉस्पिटल की कैटेगरी चेंज कर मॉडल बनवा लाखो कर्मचारी एवं उनके परिवारों को अच्छा व सस्ता इलाज माहिर डॉक्टरो के माध्यम से करवाएगी।

सुशील शर्मा ने यह भी बताया कि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भी तुरंत कारवाई कर इ.एस.आई में रीजनल मैनेजर को हॉस्पिटल की मॉडर्न कर कैटेगरी चेंज करने की कारवाई शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं क्योंकि केंद्र सरकार के करोड़ों रुपए से शहीद ऊधम सिंह नगर में बनी ई.एस.आई हस्पताल भी बिना डॉक्टर स्टाफ समेत बिना इलाज के चल रहा है। इस वजह से फैक्ट्री एवं अन्य स्थानों पर काम करने वाले कर्मचारियों को लाभ नहीं मिल रहा है।

इस विषय पर बात करते भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने बताया कि लदेवाली,क़रोल बाग,चुगिट्टी,रेल विहार,कोटराम दास जैसे इलाकों को सुविधा देने के लिए भाजपा के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने कहा कि गुरुनानक पुरा फ़्लाइओवर पास करवाया पर कांग्रस के विधायक रजिंदर बेरी और मौजूदा आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा नही बनवा पाए हैं क्योंकि आर.ओ.बी बनाने के लिए भाजपा की केंद्र मोदी सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा पैसे देने के बावजूद पंजाब सरकार द्वारा सात सालो मे दो विधायकों समेत दो राजनीतिक दलों की पंजाब सरकार भी गुरु नानक पूरा फाटक पर ओवर ब्रिज बनवाने मे राज्य सरकार के हिस्से वाले पैसे नही दे सके ।

इसीलिए कांग्रस व आम आदमी पार्टी दोनों जालंधर केंद्रीय विधानसभा मे लोगो को सुविधा देने मे फेल साबित हो गये है, वहीं पंजाब सरकार पर हमला बोलते हुए महामंत्री राजेश कपूर ने बताया लोगो को सुविधा देने मे फेल पंजाब सरकार फेल लदेवाली,गुरुनानक पुरा, चाैगिट्टी के लोगों को सुविधा देने के लिए अब भाजपा की केंद्र सरकार का रेल मंत्रालय सारा खर्च कर ओवरब्रिज बनवा लोगों को सुविधा देगा।

इसके लिए रेल विभाग ने भी पंजाब सरकार को सरकारी पत्र निकल दिया है कि गुरु नानक पुरा फ्लाइओवर बनाने का सारा एस्टिमेट बनाने का लिखित पत्र निकाला और बता दिया कि सारा पैसा रेल मंत्रालय देगा, परंतु अब भी पंजाब सरकार इस मामले में सुस्त नजर आ रहे हैं।

*******************************

 

गणतंत्र दिवस से जनसेवा के लिए समर्पित होगी सड़क सुरक्षा फोर्स: भगवंत मान

डीगढ़ 17 Jan, (एजेंसी)- श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व के शुभ दिवस पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने 461 नौजवानों को नियुक्ति पत्र सौंपे और लोगों को इन्साफ दिलाने के लिए दसमेश पिता के नक्शे कदम पर चलने का न्योता दिया। यहाँ म्यूंसिपल भवन में नियुक्ति पत्र देने के लिए करवाए समागम के दौरान संबोधन करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरू साहिब ने हमें ज़ुल्म, बेइन्साफ़ी और दमन के विरुद्ध लड़ने का उपदेश दिया था। उन्होंने कहा कि इस पवित्र दिवस पर हम सभी को अपनी ड्यूटी पूरी इमानदारी, लगन और लगन के साथ निभाने का प्रण लेना चाहिए। भगवंत सिंह मान ने कहा कि हमें श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के दर्शाऐ मार्ग पर चलते हुये लोगों की सेवा उत्साह के साथ करनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह म्यूंसिपल भवन ऐसे कई समागमों का गवाह रहा है, जिसमें नौजवानों को अलग-अलग सरकारी विभागों में नौकरियाँ मिलीं हैं। उन्होंने कहा कि यह नौजवानों की भलाई यकीनी बनाएं और उनके लिए रोज़गार के नये रास्ता खोलने के लिए राज्य सरकार की वचनबद्धता को दर्शाता है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह उनके लिए बहुत ही मान और संतोष की बात है कि अब तक 40 हज़ार से अधिक नौजवानों को केवल योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियों के लिए चुना गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब यह नौजवान सरकार का अटूट अंग बन चुके हैं और अब उनको मिशनरी जज़बे के साथ लोगों की सेवा करनी चाहिए। भगवंत सिंह मान ने उम्मीद जताई कि नये भर्ती हुए नौजवान लोगों के लिए इन्साफ यकीनी बनाने के साथ-साथ अपनी कलम का प्रयोग समाज के जरूरतमंद और पिछड़े वर्गों की मदद के लिए करेंगे। उन्होंने कहा कि नये भर्ती हुए नौजवानों को अधिक से अधिक लोगों की भलाई यकीनी बनानी चाहिए जिससे समाज के हर वर्ग को इसका लाभ मिल सके।

मुख्यमंत्री ने बताया कि आगामी गणतंत्र दिवस के मौके पर सड़क सुरक्षा फोर्स लोगों की सेवा में समर्पित की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस समय पर यह फोर्स कपूरथला में प्रशिक्षण ले रही है और राज्य में सड़क हादसों के कारण होने वाली मौतों की दर को घटाने के लिए और राज्य की सड़कों पर यातायात को सुचारू बनाने के लिए इस फोर्स की शुरुआत की जायेगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि अपनी किस्म की यह पहली विशेष फोर्स पंजाब में रोज़मर्रा के सड़क हादसों में व्यर्थ जा रही कीमती जानें बचाने के लिए अहम भूमिका निभाएगी और इस फोर्स को गलत ड्राइविंग को रोकने, वाहनों के यातायात को सुचारू बनाने और सड़क हादसों की जांच का काम सौंपा जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरुआती तौर पर अत्याधुनिक यंत्रों से लैस लगभग 130 वाहन हर 30 किलोमीटर के घेरे बाद सड़कों पर तैनात किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन वाहनों में किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को एमरजैंसी इलाज मुहैया करवाने के लिए पूरी मैडीकल किट भी होगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि लोगों को समय पर अपेक्षित डाक्टरी सहायता यकीनी बनाने के लिए फोर्स को ट्रौमा सैंटरों के साथ जोड़ा जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाबी जन्म से ही उद्यमी और नेता के गुणों के साथ भरपूर होते हैं, जिस कारण उन्होंने दुनिया भर में अपनी काबिलीयत का लोहा मनवाया है। उन्होंने कहा कि पंजाबियों की मेहनत और समर्पण बेमिसाल है, जिस कारण वह हर क्षेत्र में जीत हासिल करते हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाबियों के इस जज़बे को राज्य को आगे ले जाने के लिए सही ढंग के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के नौजवानों को रोज़गार के मौके प्रदान करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से पंजाब पुलिस में कांस्टेबल से लेकर सब- इंस्पेक्टर तक के अलग-अलग पदों के लिए नियमित भर्ती मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में इन्वेस्टिगेशन काडर में नये भर्ती किये गए 200 सिवलीयन स्पोर्ट स्टाफ को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं, जिनमें कानूनी अफ़सर, सहायक कानूनी अफ़सर, वित्तीय अफ़सर, सहायक वित्तीय अफ़सर और फोरेंसिक अफ़सर शामिल हैं। भगवंत सिंह मान ने बताया कि इसके इलावा पंजाब पुलिस अकैडमी फिल्लौर में तफ़तीशी काडर के लिए पहली बार पंजाब ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन विंग में 245 नये सब- इंस्पेक्टर भी भर्ती किये गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इन्वेस्टिगेशन कैडर में नये भर्ती हुए हवलदारों को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस के इतिहास में यह पहली बार है कि हवलदारों की सीधी भर्ती की जा रही है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन ( पी. बी. ओ. आई.) विंग में हवलदारों की भर्ती के साथ जांच की गुणवत्ता में सुधार लाने में मदद मिलेगी और दोषियों को सजा दिलाने की दर में और विस्तार होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हवलदारों की भर्ती के साथ अलग-अलग तरह के अपराधों से निपटने के लिए पुलिस बल को बढ़ावा मिलेगा और गहराई से जांच करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसके इलावा राज्य सरकार की तरफ से कांस्टेबल की 1746 पदों और सब- इंस्पेक्टर के 288 पदों के लिए सालाना भर्ती प्रक्रिया भी जारी है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि भविष्य में भी राज्य सरकार पंजाब पुलिस में हर साल 1800 कांस्टेबल और 300 सब-इंस्पेक्टरों की भर्ती जारी रखेगी जिससे हर नौजवान को इस प्रतिष्ठित पुलिस फोर्स का हिस्सा बनने का मौका मिल सके।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों को मुकाबले की परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण देने के लिए आठ हाई- टेक सैंटर खोल रही है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह सैंटर नौजवानों को यू. पी. एस. सी. की परीक्षा के पास करने और राज्य और देश में नामवर पदों पर बैठने के लिए मानक प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य नौजवानों को उच्च पदों पर बिठा कर देश की सेवा में लगाना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बड़े मान और संतोष की बात है कि पंजाब पुलिस राज्य के तीन करोड़ से अधिक लोगों की चैन की नींद यकीनी बनाने के लिए दिन- रात ड्यूटी निभा रही है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि जबसे उन्होंने पद संभाला है, उनकी सरकार पुलिस फोर्स के नवीनीकरण पर ध्यान केन्द्रित कर रही है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पुलिस फोर्स के वैज्ञानिक राह पर आधुनिकीकरण पर ध्यान दिया जा रहा है और पुलिस प्रणाली में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को भी लाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब पुलिस ने अमन-कानून को कायम रखने के अपने मुख्य फर्ज को निभाने के इलावा देश और इसके लोगों के हितों की हमेशा रक्षा की है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि बदलते हालात में फोर्स के लिए चुनौतियां कई गुणा बढ़ गई हैं, जिस कारण इनका प्रभावशाली ढंग से मुकाबला करने के लिए आधुनिकीकरण समय की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने यह यकीनी बनाया है कि पुलिस से राजनैतिक दबाव दूर किया जाये जिससे वह अपनी ड्यूटी कुशलता से निभा सकें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह दिन गए जब राजनैतिक बदलाखोरी के कारण बेकसूर लोगों पर झूठे पर्चे किये जाते थे। उन्होंने कहा कि पुलिस अब लोगों को इन्साफ दिलाने के लिए अपनी ड्यूटी निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से निभा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पुलिस को रिमोट और कंप्यूटर के तौर पर बरतने की बजाय यह यंत्र कुशलता बढ़ाने के लिए पुलिस के हाथों में दिए हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि चाहे सरहद पार से तस्करी, नार्काे आतंकवाद, गैंगस्टरों के रूप में संगठित अपराध समेत अन्य कई चुनौतियां हैं परन्तु पंजाब पुलिस इनका बहादुरी से सामना करने के समर्थ है।

****************************

 

नवजोत सिद्धू पर CM भगवंत मान का बड़ा हमला, बोले-भगोड़ा सिद्धू भ्रामक बयान देने से पहले तथ्यों की जांच करे

चंडीगढ़ 17 Jan, (एजेंसी)-कुछ कट्टरपंथी ताकतों द्वारा दी जा रही जान से मारने की धमकी से निडर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बुधवार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह राज्य की शांति, तरक्की और खुशहाली के रखवाले हैं और ऐसीं धमकियां उनको इस नेक काम से नहीं रोक सकतीं। यहां नौजवानों को नौकरियों सम्बन्धी नियुक्ति पत्र सौंपने के मौके पर करवाए समारोह से एक तरफ़ पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह धमकियां राज्य सरकार की तरफ से पंजाब विरोधी मंसूबों को नाकाम करने के लिए अपनाई गई नीति का कुदरती नतीजा हैं। उन्होंने कहा कि यह लोग राज्य की अमन शांति को भंग करने की कोशिश कर रहे हैं परन्तु हमारी सरकार इन विघनकारी ताकतों को अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होने देगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब सरहदी राज्य होने के नाते राज्य के अंदर से और बाहर से ऐसीं चुनौतियों का सामना कर रहा है और वह बिना झुके ऐसीं धमकियों का बहादुरी से सामना करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे पंजाब विरोधी मंसूबों के मुख्य साजिशकर्ता विदेशों में पनाह ले चुके हैं परन्तु हम उनको वापस लाने और उनके गुनाहों की सजा देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे ख़ौफ़नाक अपराधियों को पनाह देने वाले देशों को भी विश्व शांति के बड़े हित में इन कट्टर अपराधियों को राज्य में वापस भेजना चाहिए। भगवंत सिंह मान ने कहा कि भारत सरकार को भी चाहिए कि ऐसे घृणित अपराधियों को देश वापस लाकर देश के कानून अनुसार सज़ाएं दिलाईं जाएँ।

कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने उन को ‘भगौड़ा’ करार दिया, जो बिजली मंत्री के पद की पेशकश किए जाने पर ड्यूटी निभाने से भाग गया था। उन्होंने कहा कि अब जब राज्य सरकार ने प्राईवेट थर्मल पावर प्लांट खरीद कर उल्टा रुझान शुरू कर दिया है तो सिद्धू बेबुनियाद और भ्रामक बयानबाज़ी कर रहे हैं। भगवंत सिंह मान ने कांग्रेसी नेता को याद दिलाया कि ‘थोड़ा ज्ञान ख़तरनाक है’ और कहा कि पूर्व संसद मैंबर को कोई भी बयान देने से पहले तथ्यों की पड़ताल करनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने दोहराया कि पंजाब आने वाले आम मतदान में सभी 13 लोग सभा सीटें हमारी झोली डाल कर अन्यों के लिए एक प्रकाश स्तंभ बन कर उभरेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों की भलाई के लिए शानदार काम किये हैं, इसलिए जनता एक बार फिर हमारे साथ खड़ी होगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि 13- 0 के साथ जनादेश हासिल करके राज्य में इतिहास रचा जायेगा। उन्होंने कहा कि 13 सीटों पर राज्य सरकार की जन हितैषी नीतियों के हक में जनादेश आऐगा और विरोधी पक्ष के पंजाब विरोधी स्टैंड को लोग बुरी तरह नकार देंगे।

**************************

 

कल गर्भगृह में विराजेंगे रामलला, भारी वजन के कारण भ्रमण रोका, प्रतीकात्मक प्रतिमा की करवाई परिक्रमा

अयोध्या 17 Jan, (एजेंसी)- श्री राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। आज पालकी में विराजित रामलला को मंदिर परिसर में भ्रमण कराया गया। हालांकि, यह असली मूर्ति नहीं जो गर्भगृह में स्थापित होगी और न ही इस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, इसे एक प्रतीकात्मक मूर्ति बताया जा रहा है जिसका आज मंदिर परिसर में भ्रमण करवाया गया है।

शाम को रामलला की 200 किलो वजन की नई मूर्ति का परिसर भ्रमण होना था, लेकिन भारी वजन के चलते फैसला बदला गया। बाद में रामलला की 10 किलो की चांदी की मूर्ति को रामजन्म भूमि परिसर का भ्रमण कराया गया।

इससे पहले दिन में ढाई बजे निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास और पुजारी सुनील दास ने अयोध्या राम मंदिर के ‘गर्भ गृह’ में पूजा की। इसके बाद महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। कल ही रामलला गर्भगृह में विराजमान होंगे। इसके साथ ही यज्ञ मंडप के 16 स्तंभों और चारों द्वारों का पूजन भी हुआ।

प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के मुख्य आचार्य पं. लक्ष्मीकांत दीक्षित ने बताया कि 16 स्तंभ 16 देवताओं के प्रतीक हैं। इनमें गणेश, विश्वकर्मा, बह्मा, वरुण, अष्टवसु, सोम, वायु देवता को सफेद वस्त्रत्त् जबकि सूर्य, विष्णु को लाल वस्त्रत्त्, यमराज-नागराज, शिव, अनंत देवता को काले और कुबेर, इंद्र, बृहस्पति को पीले वस्त्रों में निरुपित किया जाएगा।

***************************

 

 

भारतीय झंडा ऊंचा होगा तो दुनियां में भारत का परचम लहराएगा : तोमर

मुरैना 17 Jan, (एजेंसी) : मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि अयोध्या में प्रभु राम के मंदिर का निर्माण भारतीय संस्कृति को और अधिक सशक्त एवं विस्तृत बनाने वाला साबित होगा। आने वाले समय में भारतीय संस्कृति का झण्डा ऊंचा होगा तो अवश्य ही दुनियाभर में भारत का परचम लहराएगा।

तोमर ने आज यहाँ पोरसा कस्बे की कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में यह बात कही। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी भारतीय संस्कृति और राष्ट्र को सशक्त, समृद्ध बनाने की दिशा में जो काम कर रहे है, वे ईश्वर की कृपा से ही कर पा रहे हैं। यह काम किसी आम इंसान के बस में नहीं है। केन्द्र सरकार जो काम कर रही है, उन कार्यों के लिए हम सबको अपना योगदान देना होगा, तभी भारतीय संस्कृति और भारत का झण्डा दुनियाभर में फहराएगा।

तोमर ने कहा कि साल 2024 इस सदी का ऐसा वर्ष होगा, जिसे भारत ही नहीं पूरी दुनिया हमेशा याद करती रहेगी, क्योंकि 22 जनवरी 2024 को प्रभु राम का अयोध्या में अवतरण हो रहा है। जब देश का इतिहास लिखा जाएगा तब तारीखें तो बहुत होंगी, लेकिन 22 जनवरी 2024 की तारीख को इतिहास के सुनहरे पन्नों में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा।

*******************************

 

कोहरे का कहर : दिल्ली एयरपोर्ट पर 120 उड़ानें प्रभावित, ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ रहा असर

नई दिल्ली 17 Jan, (एजेंसी) : राजधानी दिल्ली समेत समूचा उत्तर भारत इन दिनों कोहरे की चपेट में है। इस कारण से ट्रेन और हवाई सेवाओं पर इसका बुरा प्रभाव पड़ा है। लगभग सभी ट्रेनें और फ्लाइट्स देरी से चल रही है। जानकारी के अनुसार दिल्ली अंतरारष्ट्रीय हवाईअड्डे से करीब 120 उड़ानें प्रभावित हुई हैं, जिसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स शामिल है। यात्रियों को हवाईअड्डे पर अपनी फ्लाइट्स के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। देश के कई हिस्सों में कोहरे के कारण कई उड़ानें देरी से चल रही हैं और कुछ उड़ानें रद्द हो गई हैं।

इतना ही नहीं, घने कोहरे के कारण ट्रेन संचालन पर भी असर पड़ा है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें विलंब से चल रही है और पहुंच भी रही है। इसके लिए घंटों यात्रियों को इंतजार करना पड़ है। वहीं ट्रेनों के रद्द किए जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि कोहरे की वजह से करीब 53 उड़ानों को या तो रद्द कर दिया गया है या इनका परिचालन नहीं किया जा रहा है। इसमें 21 घरेलू आगमन, 16 घरेलू प्रस्थान, 13 अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान और 3 अंतरराष्ट्रीय आगमन शामिल हैं।

****************************

 

TMC सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ीं, जबरन खाली कराया जाएगा सरकारी बंगला!; जारी हुआ नोटिस

नई दिल्ली 17 Jan, (एजेंसी) : टीएमसी सांसद को महुआ मोइत्रा को सरकारी बंगला खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है। इसके लिए उन्हें एक और नोटिस भेजा गया है। नोटिस में कहा गया है कि अगर वो बंगला खाली नहीं करती तो उनके खिलाफ ताकत का इस्तेमाल किया गया जाएगा और जबरन बंगला खाली करवाया जाएगा। बता दें कि संसद से निलंबन के बाद महुआ मोइत्रा को सरकारी बंगला खाली करने की कई नोटिस मिल चुकी है।

 इसके बावजूद वो सरकारी बंगला खाली नहीं कर रही हैं। नोटिस के मुताबिक, संसद सदस्यता छिनने के बाद अब वे इस बंगले की पात्र नहीं रहीं इसलिए उन्हें 9B टेलीग्राफ लेन का टाइप 5 बंगला खाली करना होगा। नियम के मुताबिक, बंगला खाली करने के लिए उन्हें एक महीने का समय दिया गया था। हालांकि, इस बीच उन्होंने कोर्ट का भी सहारा लिया था लेकिन वहां से भी राहत नहीं मिली।

नोटिस में कहा गया है कि महुआ सरकारी बंगला तुरंत खाली कर दें। बता दें कि सदस्यता जाने के बाद एक महीने के समय की सीमा खत्म होने के बाद 7 जनवरी को आवंटन रद्द कर दिया गया था। महुआ मोईत्रा को सरकारी बंगला खाली करने के कई नोटिस दिए जा चुके हैं। वहीं, ताजा नोटिस में कहा गया है कि अगर अब बंगला खाली नहीं किया तो उनको वहां से बेदखल कर दिया जाएगा और जरूरत पड़ी तो इसके लिए ताकत का इस्तेमाल भी किया जाएगा। Directorate of Estates ने उन्हें यह नोटिस भेजा है।

टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा को टेलीग्राफ लेन पर सरकारी बंगला मिला था। कानून के हिसाब से संसद सदस्यता जाने के एक महीना तक ही सांसद सरकारी आवास रख सकते हैं। इसके बाद उन्हें बंगला खाली करना पड़ता है। संशोधित अधिनियम के मुताबिक, संपदा अधिकारी सरकारी आवास से अनधिकृत लोगों की बेदखली से पहले 3 दिन का कारण बताओ नोटिस जारी कर सकता है। इससे पहले यह अवधि 60 दिन की थी। संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने (कैश फॉर क्वेरी) के मामले में दोषी पाए जाने पर महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता चली गई थी।

******************************

 

उत्तर रेलवे: घने कोहरे के चलते एक घंटे से 6.30 घंटे तक की देरी से चल रहीं 20 ट्रेनें

नई दिल्ली 17 Jan, (एजेंसी): घने कोहरे ने सड़क यातायात के साथ रेल मार्ग यातायात पर भी काफी असर डाला है जिसके चलते उत्तर रेलवे की करीब 20 ट्रेन देरी से चल रही हैं। ट्रेनों की देरी से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेनें एक घंटे से 6:30 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। दिल्ली क्षेत्र में 20 ट्रेन देरी से आ रही हैं।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 12311 हावड़ा-कालका मेल (एक घंटा), 12801 पुरी-निज़ामुद्दीन पुरूषोत्तम एक्सप्रेस (छह घंटे), 15707 काटीहार-अमृतसर एक्सप्रेस (4.30 घंटे), 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस (1.30 घंटे), 12427 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस (दो घंटे), 12417 प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस (1.15 घंटे), 12225 आज़मगढ़ – दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस (पाँच घंटे), 12919 अम्बेडकरनगर- कटरा (पाँच घंटे), 14207 प्रतापगढ़ एमएलडीपी-दिल्ली (एक घंटे), 12557 मुजफ्फरपुर-आनंदविहार (डेढ़ घंटे), 12779 वास्को-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस (1.45 घंटे), वास्को-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस (2.15 घंटे), 12621 चेन्नई-नई दिल्ली (1.15 घंटे), 12723 हैदराबाद-नई दिल्ली (6.30 घंटे), 12155 भोपाल-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस (2.30 घंटे), 11841 खजराओ-कुरुक्षेत्र (2.45 घंटे), 12904 अमृतसर- मुंबई (दो घंटे), 12414 जम्मूतवी-अजमेर (1.15 घंटे), 15658 कामाख्या- दिल्ली मेल (3.45 घंटे) और 12447 मणिकाप्रु – निज़ामुद्दीन (दो घंटे) की देरी से चल रही हैं।

कोहरे और धुंध के चलते इन ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार रेलवे यह कोशिश करता है कि ट्रेनों का समय बिल्कुल ठीक रहे लेकिन इस मौसम में कोहरे के सामने तकनीक भी बेसर दिखाई देती है।

************************

 

केंद्रीय गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन : कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी के थिंक टैंक CPR का FCRA कैंसिल, नियमों का कर रहे थे उल्लंघन

नई दिल्ली 17 Jan, (एजेंसी) : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी यामिनी अय्यर के नेतृत्व में चलने वाले एक फेमस थिंक टैंक का फॉरेन कॉन्ट्रिब्यूशन रेगुलेशन एक्ट (FCRA) कैंसिल कर दिया है। इस थिंक टैंक का नाम सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च (CPR) है। अधिकारियों के अनुसार ये संस्था नियमों का उल्लंघन कर रही थी। गृह मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नियमों के उल्लंघन के चलते सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च का FCRA लाइसेंस रद्द किया गया है। सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च पहले भी सरकार के रडार पर था. इससे पहले इस थिंक टैंक पर इनकम टैक्स के सर्वे हो चुके थे। सूत्रों के मुताबिक, बीते साल मार्च में गृह मंत्रालय ने CPR के FCRA लाइसेंस को सस्पेंड किया था। अब MHA के FCRA डिविजन ने इसका लाइसेंस कैंसिल कर दिया है।

सूत्रों की मानें तो थिंक टैंक CPR को कथित तौर पर फोर्ड फाउंडेशन सहित कई विदेशी संगठनों से धन प्राप्त हुआ था। थिंक टैंक पर ये भी आरोप लगे कि उसने गुजरात की सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड के एनजीओ को चंदा दिया था। हालांकि गृह मंत्री ने साल 2016 में ही तीस्ता के एनजीओ सबरंग ट्रस्ट का FCRA लाइसेंस सस्पेंड कर दिया था। इससे पहले गृह मंत्रालय ने छह महीने के लिए सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च का FCRA सस्पेंड किया था, जिसे बाद में छह महीने के लिए बढ़ा दिया था। इस मामले में थिंक टैंक ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख भी किया था। हालांकि अब सीपीआर का FCRA लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।

सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च भारत की 21वीं सदी की चुनौतियों पर ध्यान देने के साथ ही नीतिगत मुद्दों पर गहन शोध करता है। संस्था की वेबसाइट के अनुसार, इस संस्था के मंच पर भारत के थिंकर और पॉलिसी मेकर्स एक साथ आते हैं और नीतिगत मसलों पर फैसले लेते हैं। संस्था का दावा है कि इस कवायद का उद्देश्य इंडिया के ईको सिस्टम को विकसित करना है। केंद्र सरकार देश के एनजीओ को विदेशों से मिलने वाले फंड को लेकर सख्ती बरत रही है। सीपीआर के अलावा ऑक्सफैम इंडिया, न्यूज वेबसाइट न्यूजक्लिक और बेंगलुरु स्थित मीडिया फाउंडेशन समेत कई संस्थान विदेशी फंडिंग को लेकर जांच के दायरे में हैं। ऑक्सफैम इंडिया का भी FCRA कैंसिल हो चुका है और सरकार ने उसे रिन्यू करने से भी इनकार कर दिया था।

*************************

 

श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोहः Congress में लगातार बढ़ती रार- पूर्व अध्यक्ष व सांसद ने किया 22 जनवरी को अयोध्या जाने का एलान

नई दिल्ली 17 Jan, (एजेंसी): रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने दूरी बना ली है। सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने 22 जनवरी को अयोध्या न जाने का फैसला किया है। हालांकि, अयोध्या जाने को लेकर पार्टी में ही कलह की स्थिति बन गई है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ. निर्मल खत्री ने प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए निमंत्रण को व्यक्तिगत बताते हुए स्वीकार कर लिया।

खत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा,”मैं इस कार्यक्रम में भाग लूंगा। कांग्रेस पार्टी का ऐसा कोई निर्देश नहीं है कि कोई कांग्रेसी इस कार्यक्रम में भाग न ले, सिर्फ हमारे सर्वोच्च नेताओं ने ही 22 के निमंत्रण में आने में असमर्थता व्यक्त की है।”

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने को लेकर कांग्रेस में दो फाड़ है। इसी मामले पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज (17 जनवरी) प्रतिक्रिया दी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब पार्टी (कांग्रेस) अपने ही नेता के साथ अन्याय करें और राम भक्तों को भगवान राम से दूर रखें तो राम भक्त कहां उनकी सुनने वाले हैं। इसलिए नेता कहां उनकी सुनने वाले हैं।

अनुराग ठाकुर ने आगे इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा,”घमंडिया गठबंधन के नेताओं ने कभी सनातन धर्म को कुचलने की बात कही। हिंदुओं के बारे में अनाब-सनाब बयान दिया। तुष्टिकरण की राजनीति के लिए हिंदुओं का अपमान किया। पहले कहते थे कि तीन किलोमीटर( बाबरी मस्जिद से दूरी) मंदिर बन रहा है।

******************************

 

शरद पवार को रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा का न्योता मिला, NCP चीफ बोले- 22 के बाद दर्शन करूंगा

नई दिल्ली 17 Jan, (एजेंसी) : 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस दिन मंदिर के गर्भ गृह में रामलला के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी समेत देश के सभी बड़ी हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है। हालांकि, कई विपक्षी दलों के नेताओं ने न्योता मिलने का बाद भी इस कार्यक्रम में जाने से इनकार कर दिया है। इसी बीच खबर है कि एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने भी 22 तारीख को अयोध्या जाने से इनकार कर दिया है।

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिलने पर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय को पत्र लिख आभार व्यक्त किया है। शरद पवार ने अपने पत्र में लिखा है कि 22 जनवरी को जब प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो जाएगी, उसके बाद समय निकालकर वे सहजता से दर्शन के लिए अयोध्या आएंगे। साथ ही उन्होंने लिखा कि तब तक राम मंदिर का निर्माण कार्य भी पुरा हो जाएगा।

बीते महीने ही राम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और कांग्रेस संसदीय दल के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला था। हालांकि, कांग्रेस ने कहा कि 2019 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करते हुए एवं लोगों की आस्था के सम्मान में निमंत्रण को ससम्मान अस्वीकार कर दिया था। वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कहा है कि वह 22 जनवरी के बाद अयोध्या जाएंगे।

*************************

 

Exit mobile version