गाड़ी के अचानक ब्रेक लगने से ममता बनर्जी को लगी चोट

कोलकाता ,24 जनवरी (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बुधवार दोपहर उस समय माथे पर मामूली चोट लगी जब वह जिस कार से यात्रा कर रही थीं, उसके ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया। यह घटना तब हुई जब ममता बनर्जी बर्दवान में प्रशासनिक समीक्षा बैठक के बाद कोलकाता लौट रही थीं।

घटनाक्रम से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि जब ड्राइवर ने अचानक कार का ब्रेक लगाया तो मुख्यमंत्री का सिर ड्राइवर की सीट के पीछे से टकराया। हालांकि, चोट मामूली थी और मुख्यमंत्री उसी वाहन से कोलकाता लौट गईं।

बुधवार की सुबह मुख्यमंत्री राज्य सरकार के हेलिकॉप्टर से बर्दवान पहुंची थे, हालांकि लौटते समय खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका।

इसलिए ममता बनर्जी ने अपने निजी वाहन से सड़क मार्ग से वापस कोलकाता जाने का फैसला किया।

पिछले साल जून में, उत्तर बंगाल के सालुगाड़ा में रक्षा बलों के एक एयरबेस पर खराब मौसम के कारण आपातकालीन लैंडिंग के दौरान अपने हेलिकॉप्टर से उतरने की कोशिश करते समय मुख्यमंत्री के पैर में चोट लग गई थी।

****************************

 

अयोध्याधाम में दर्शनार्थियों की व्यवस्था की योगी ने की समीक्षा, कहा, कतारबद्ध कर सबको कराएं दर्शन

लखनऊ ,24 जनवरी (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्याधाम में रामलला के दर्शन की आकांक्षा लिए उमड़े आस्था के महासागर के बीच हर श्रद्धालु के सहज, सुगम व संतोषपूर्ण दर्शन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट के पदाधिकारियों व स्थानीय प्रशासन के साथ परिस्थितियों का जायजा लेने के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री ने शासन स्तर के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अयोध्याधाम में आस्था का जनसमुद्र देखा जा सकता है। पूरे देश से श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। हर कोई अपने आराध्य प्रभु के दर्शन का पुण्य लाभ चाहता है। भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन स्वाभाविक है। ऐसी परिस्थितियों में हर श्रद्धालु की सुरक्षा, सुविधा व सुगम दर्शन की व्यवस्था करना हम सभी का कर्तव्य है। स्थानीय प्रशासन और मंदिर न्यास के बेहतर समन्वय के साथ क्राउड मैनेजमेंट किया जाना चाहिए।

राम पथ, भक्ति पथ, धर्म पथ और जन्मभूमि पथ पर, जहां भी दर्शनार्थी हों, कतारबद्ध खड़े हों। भीड़ न लगे। कतार चलायमान रहे। बुजुर्गों, बच्चों, महिलाओं का विशेष ध्यान दें। दर्शनार्थियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए प्रमुख पथों पर लो-ट्यून में राम भजन बजने चाहिए। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों का व्यवहार मर्यादित होना चाहिए। अति विशिष्ट, विशिष्ट, गणमान्य जन द्वारा अयोध्या आगमन का कार्यक्रम बनाने से एक सप्ताह पूर्व स्थानीय प्रशासन, श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास अथवा राज्य सरकार को सूचित करना हितकर होगा।

योगी ने कहा कि कतारबद्ध श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह पर पेयजल की व्यवस्था कराएं। दिव्यांग अथवा अति बुजुर्ग श्रद्धालु के लिए आवश्यकतानुसार व्हीलचेयर के प्रबंध भी होने चाहिए। ठंड बहुत है, ऐसे में अलाव की व्यवस्था कराएं। भक्ति पथ और जन्मभूमि पथ पर पर जूट मैटिंग कराएं। प्लास्टिक की कुर्सियां लगाएं ताकि बुजुर्ग एवं वृद्धजन आवश्यकतानुसार विश्राम कर सकें।

सभी घाटों सहित पूरे नगर में साफ-सफाई-स्वच्छ्ता लगातार होती रहे। मशीनीकृत सफाई हो। जो श्रद्धालु दर्शन-पूजन कर चुके हों, उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए परिवहन के पर्याप्त साधन उपलब्ध हों। परिवहन निगम की बसों की व्यवस्था हो। विभिन्न नगरों से अयोध्या आने के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन अभी स्थगित रखें। दर्शन के उपरांत जिस रूट के श्रद्धालु अधिक हों, उस ओर बसों को लगाकर श्रद्धालुओं को गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या की सीमा से लगे जनपदों के साथ अयोध्या प्रशासन तथा शासन स्तर के अधिकारी अंतरराज्यीय संवाद बनाये रखें। किस दिशा से कितने श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है, इसका आकलन करते हुए तदनुसार आवश्यक प्रबंध किए जाएं। 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस है। उल्लासमय-उत्साहपूर्ण वातावरण में कतिपय अराजक तत्व माहौल को खराब करने का कुत्सित प्रयास कर सकते हैं। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी गीत-संगीत, नारेबाजी अथवा किसी भी अन्य कृत्य से किसी की धार्मिक भावनाओं का अपमान अथवा तिरस्कार न हो।

********************************

 

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 30 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते एएसआई सुधीर कुमार को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

चंडीगढ़ ,24 जनवरी (एजेंसी)। भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत आज हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा जींद जिला के पुलिस स्टेशन सदर ,सफीदों में तैनात एएसआई सुधीर कुमार को ?30000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

इस बारे में जानकारी देते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी को पकडऩे के लिए जाल बिछाया और उसे रंगे हाथों पकडऩे में बड़ी सफलता हासिल की। आरोपी एएसआई सुधीर कुमार द्वारा जींद के सफीदों पुलिस थाना सदर में दर्ज एफआईआर में आरोपी को रिमांड पर न लेने के बदले में रिश्वत की मांग की गई थी।

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी को पकडऩे के लिए योजना बनाई गई और उसे ?30000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकडऩे में सफलता प्राप्त की । यह पूरी कार्यवाही गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता बरतते हुए की गई।

इस मामले में आरोपी के खिलाफ करनाल के एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए मामले की जांच की जा रही है।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर -1800-180-2022 तथा 1064 पर देना सुनिश्चित करें।

***************************

 

भीषण सड़क हादसा : ओडिशा के मयूरभंज में ट्रक पलटा, 6 लोगों की मौत

भुवनेश्वर ,24 जनवरी (एजेंसी)। ओडिशा के मयूरभंज जिले में बुधवार को एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। हादसा नेशनल हाईवे-49 पर धरसुनी घाट इलाके में हुआ।

रिपोर्ट के अनुसार, इस दुर्घटना में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को बारिपदा के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि, मामूली रूप से घायल एक व्यक्ति का बंगिरीपोसी के एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बारीपदा सदर के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी सुजीत कुमार प्रधान ने कहा कि धौली गणनाट्य प्लेग्रुप का ट्रक रायरंगपुर से जलेश्वर जा रहा था। अभी तक हमें पता चला कि ट्रक में करीब 16 लोग सवार थे।

सुबह करीब 10.45 बजे घाटी में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अब तक छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर है। हमने इस दुखद दुर्घटना के पीछे के वास्तविक कारणों को जानने के लिए जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय सूत्रों ने कहा कि लोग बालासोर जिले के जलेश्वर के सोलापाटा इलाके की ओर जा रहे थे। लाइट और साउंड सिस्टम ले जा रहे ट्रक के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। वाहन रोड के किनारे फुटपाथ से टकराने के बाद 20 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे के समय ट्रक में धौली गणनाट्य प्ले ग्रुप के एक दर्जन से ज्यादा सदस्य यात्रा कर रहे थे।

सूचना मिलने पर पुलिस और अग्निशमन सेवा कर्मी मौके पर पहुंचे। घायलों को बचाया और शव बरामद किए। हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रत्येक मृतक व्यक्ति के परिजनों को 3-3 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
उन्होंने अधिकारियों को घायल व्यक्तियों का पर्याप्त उपचार उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।

**************************

 

उत्तर प्रदेश दो लाख करोड़ रुपए के ओडीओपी निर्यात कर रहा है : मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ ,24 जनवरी (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अवध शिल्पग्राम से सातवें उत्तर प्रदेश दिवस का शुभारम्भ किया। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान 2023-24 का वितरण और ओडीओपी उत्पादों की ई-मार्केटिंग के लिए ओडीओपी मार्ट पोर्टल की लॉन्चिंग भी की।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को धरातल पर उतारने का एक सशक्त माध्यम बना है। वर्ष 2018 में आज ही के दिन हमारी सरकार ने एक जिला, एक उत्पाद योजना का शुभारंभ किया था, जो आज उत्तर प्रदेश को एक नई पहचान दिला रहा है। इस कार्यक्रम को शुरु करने का परिणाम है कि पहले की सरकारों में यूपी का निर्यात जहां 86 हजार करोड़ रुपए का था। आज दो लाख करोड़ रुपए का ओडीओपी निर्यात हो रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 96 लाख एमएसएमई यूनिट क्रियाशील हैं, जिन्होंने कोरोना कालखंड में दूसरे प्रदेश से वापस आए उत्तर प्रदेश के 40 लाख लोगों को रोजगार दिया। हमारी सरकार प्रदेश की एमएसएमई यूनिट को किसी दुर्घटना या आपदा पर पांच लाख रुपए का सुरक्षा बीमा कवर उपलब्ध करा रही है। नोएडा में पिछले वर्ष आयोजित हुए इंटरनेशनल ट्रेड शो के माध्यम से दुनिया ने उत्तर प्रदेश के पोटेंशियल को देखा। उस ट्रेड शो में 500 से अधिक विदेशी बायर्स आए थे। तीसरे स्थापना दिवस पर हमारी सरकार ने अप्रेंटिसशिप की नई स्कीम लागू की थी, जिससे लाखों युवा जुड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 2017 के बाद जब डबल इंजन की सरकार ने काम करना प्रारंभ किया तो प्रदेश में सुरक्षा का एक बेहतर वातावरण बना। आज प्रदेश के नौजवानों, उद्यमियों और व्यापारियों को देश के अंदर अपनी पहचान छुपाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है बल्कि गर्व से खुद को उत्तर प्रदेश का बताते हैं। पहले पर्व और त्योहारों के दौरान चीन के सामान हमारे बाजारों में भरे रहते थे। आज लोग ओडीओपी उत्पाद गिफ्ट में दे रहे हैं। भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत उत्तर प्रदेश से होकर के बहती है।

कार्यक्रम में सीएम योगी ने लखनऊ की रहने वाली वैज्ञानिक डॉ. ऋतु करीधल श्रीवास्तव और कानुपर के नवीन तिवारी को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान सम्मानित किया। डॉ. ऋतु ने भारत के मार्स ऑर्बिटर मिशन और चंद्रयान के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह इस मिशन की उप संचालन निदेशक भी थीं। वहीं, नवीन तिवारी ने दुनिया में सबसे बड़ा स्वतंत्र मोबाइल एडटेक प्लेटफॉर्म स्थापित किया है, जो उत्तर प्रदेश और भारत के स्थानीय व्यवसायों को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय दर्शकों से जोड़ता है। उनका लॉक स्क्रीन सॉफ़्टवेयर वैश्विक स्तर पर 40 करोड़ से अधिक स्मार्टफोन पर मौजूद है।

वहीं, उत्तर प्रदेश दिवस को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स के माध्यम से बधाई दी। सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में रामराज्य की स्थापना की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

******************************

 

अयोध्या में 10 करोड़ की लागत से बो स्ट्रिंग स्टील गर्डर रेलवे ब्रिज, छह माह में होगा तैयार

अयोध्या ,24 जनवरी (एजेंसी)। अयोध्या क्षेत्र में बाराबंकी-अकबरपुर रेल रूट पर बो स्ट्रिंग स्टील गर्डर रेलवे ब्रिज के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। उत्तर प्रदेश सेतु निगम लिमिटेड ने तैयारी शुरू कर दी है और प्रक्रिया को कॉन्ट्रैक्टर्स व एजेंसी को आबद्ध करके पूरा किया जाएगा। इस प्रक्रिया को इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट व कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) बेसिस पर पूरा किया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इस ब्रिज के निर्माण पूर्व सर्वे व टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन समेत तमाम प्रक्रियाओं को आईआईटी व एनआईआईटी की देखरेख में पूर्ण किया जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि अयोध्या के समेकित विकास के दृष्टिगत एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। इसी के क्रियान्वयन के जरिए अयोध्या में इस रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण का रास्ता साफ हुआ है।

कार्ययोजना के अनुसार, बो स्ट्रिंग स्टील गर्डर रेलवे ओवरब्रिज के वास्तुशिल्प व संरचनात्मक डिजाइन की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा। सभी आवश्यक सेवाओं के डिजाइन, काम शुरू करने के लिए आवश्यक स्थानीय निकायों/प्राधिकरणों से अनिवार्य अनुमोदन प्राप्त करने, काम और सेवाओं के निष्पादन और संपत्तियों को सभी पहलुओं में रहने योग्य बनाने के बाद सौंपने की प्रक्रिया को लेकर कार्ययोजना को क्रियान्वित किया जा रहा है।

इसके जरिए बाराबंकी-अकबरपुर रेलवे मार्ग पर एलसी नंबर 108ए पर आरओबी के बो स्ट्रिंग स्टील गर्डर रेलवे ब्रिज हिस्से का निर्माण सुनिश्चित होगा। ईपीसी मॉड्यूल पर दो वर्षों के इवैल्यूएशन पीरियड के हिसाब से इस ब्रिज का विकास होगा, जिसे 6 महीने की अवधि में पूरा कर लिया जाएगा। इस परियोजना के पूर्ण होने पर बाराबंकी-अकबरपुर रेल रूट पर कनेक्टिविटी में इजाफा होगा और रेल आवागमन सुलभ हो जाएगा।

************************

 

अब तक का सबसे बड़ा साइबर अटैक! टिवटर से लिंकडन तक कई प्लेटफॉर्म के कुल 2600 करोड़ डेटा हुए लीक

नई दिल्ली ,24 जनवरी (एजेंसी) । इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही इससे जुड़े खतरें भी बढ़ते जा रहे हैं। खासकर एआई के आने के बाद से साइबर अपराधियों को बेहतर टेक्नोलॉजी मिल गई है, जिससे वह लोगों का डेटा चुरा रहे हैं। हाल ही में एक बहुत बड़ी साइबर अटैक की खबर सामने आई है, जिसमें 2600 करोड़ रिकॉर्ड लीक हुए हैं।

ये डेटाबेस इसलिए खतरनाक है क्योंकि इसमें कई बड़े प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, ड्रॉपबॉक्स, लिंक्डइन, टेनसेंट, वीबो, एडोब, कैनवा और टेलीग्राम की संवेदनशील जानकारी शामिल है। इसमें लोगों के यूजरनेम और पासवर्ड कॉम्बिनेशन भी शामिल किए गए है। इन डेटा के बाहर आने से इन प्लेटफॉर्म के यूजर्स को पहचान की चोरी और फिशिंग के लिए संवेदनशील हो जाते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के हवाले से पता चला है कि साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने हाल ही में एक बड़े डेटाबेस का जानकारी दी है , जिसमें 2600 करोड़ लीक हुए रिकार्ड शामिल है। रिपोर्ट में इसे रूशह्लद्धद्गह्म् शद्घ ्रद्यद्य क्चह्म्द्गड्डष्द्धद्गह्य यानी सभी उल्लंघनों की जननी कहा जा रहा है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि यह अब तक का सबसे बड़ा ब्रीच है, जिसमें कई बड़े प्लेटफॉर्म के यूजर्स का डेटा शामिल है।

रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है कि यह अब तक की सबसे बड़ी खोज है। इस डेटाबेस में ट्विटर, ड्रॉपबॉक्स और लिंक्डइन सहित कई साइटों की संवेदनशील जानकारी शामिल है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सिक्योरिटी डिस्कवरी और साइबरन्यूज के रिसर्चर्स ने इसकी जानकारी दी है और इसका आकार 12 टेराबाइट्स है। इतना ही नहीं इस डेटाबेस में चीनी मैसेजिंग दिग्गज टेनसेंट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो के यूजर्स के रिकॉर्ड भी हैं।

इसके अलावा एडोब, कैनवा और टेलीग्राम के साथ साथ कुछ सरकारी संगठनों, ञ्जद्गठ्ठष्द्गठ्ठह्ल और ङ्खद्गद्बड्ढश जैसे चीनी प्लेटफार्मों के रिकॉर्ड भी शामिल है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि लीक हुए डेटा में कई यूजरनेम और पासवर्ड कॉम्बिनेशन भी शामिल हैं। ये एक बड़ा खतरा है क्योंकि इससे साइबर अपराधियों को करोड़ों लोगों की पहचान और उनकी संवेदनशील जानकारी मिल सकती है। इससे पहले भी कई हमले हुए है , जिसमें लाखों लोग प्रभावित हुए है। इसमें माइस्पेस (360 मिलियन), ट्विटर (281 मिलियन), लिंक्डइन (251 मिलियन) और एडल्टफ्रेंडफाइंडर (220 मिलियन) के डेटा ब्रीच शामिल है।

************************

 

गाजियाबाद: गोकशी की घटना में वांछित आरोपियों से हुई पुलिस की मुठभेड़; एक गिरफ्तार, दो फरार

गाजियाबाद 24 Jan, (एजेंसी): उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना मसूरी में कुछ दिन पहले एक गोकशी की घटना हुई थी जिसमें पुलिस वांछित आरोपियों की तलाश कर रही थी।  रात थाना मसूरी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक बदमाश घायल होने के बाद गिरफ्तार हुआ जबकि उसके दो साथी फरार हो गए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना मसूरी पुलिस कुछ दिन पहले हुई गोकशी की घटना को लेकर लगातार चेकिंग कर रही है। बीती रात चेकिंग के दौरान एक बाइक पर तीन सवार लोगों को आते देख पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन वे रुकने की बजाय पुलिस को चकमा देकर सिकोड़ा के जंगल की तरफ भागने लगे।

पुलिस ने उनका पीछा किया जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी है जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गए। उनकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपी की पहचान हापुड़ निवासी जुनैद के रूप में हुई है। उसके पास से पुलिस को चोरी की एक बाइक, एक तमंचा, एक खोका कारतूस और गोकशी करने के उपकरण बरामद हुए हैं।

******************************

 

पश्चिम बंगाल में फिर ED का एक्शन, TMC नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी; इस मामले में चल रही है जांच

कोलकाता 24 Jan, (एजेंसी) : पश्चिम बंगाल में राशन घोटाला मामले में बुधवार की सुबह ईडी का एक बार फिर एक्शन दिखा है। फरार चल रहे टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर पर ईडी की टीम छापेमारी करने पहुंची है। जानकारी के अनुसार उत्तर 24 परगना के संदेशखाली स्थित फरार टीएमसी नेता शाहजहां के घर पर ईडी की टीम ताला तोडक़र घुसी है।

टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर से लेकर सडक़ तक सेंट्रल फोर्स की तैनाती की गई है। जिन्होंने टीएमसी नेता के घर को चारों ओर से घेर रखा है। बता दें कि ईडी ने लुकआउट नोटिस जारी कर रखा है।

बता दें इससे पहले राशन घोटाला मामले में इससे ठीक 19 दिन पहले ईडी की टीम टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची थी, जहां टीएमसी नेता के समर्थकों ने ईडी की टीम पर हमला बोल दिया था, जिसमें कई अधिकारी चोटिल हो गए थे। बुधवार की सुबह जब ईडी की टीम शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची तो इसके साथ स्थानीय पुलिस भी आ धमकी और वह ईडी की टीम से सर्च वारंट मांग रही है। बताया गया कि ताला तोडऩे वालों से टीएमसी नेता के घर का ताला तुड़वाया गया।

सूत्रों की मानें तो स्थानीय पुलिस चाहती थी कि पूरी तलाशी की वीडियोग्राफी राज्य पुलिस द्वारा की जाए, जिसे ईडी ने अस्वीकार कर दिया है। दो गवाह होंगे जो छापेमारी के समय पुलिस के साथ रहेंगे। इस बात का आश्वासन ईडी ने दिया है। स्थानीय पुलिस के सूत्रों का कहना है कि इस बार ईडी ने शाहजहां के आवास पर पहुंचने से पहले ही स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया था। ईडी अब शाहजहां आवास का ताला तोड़ रही है।

***********************

 

राम नगरी में उमड़ा आस्था का सैलाबः सुबह तीन बजे ही लाइनों में लगे श्रद्धालु- हनुमान गढ़ी मंदिर के बाहर फोर्स बढ़ाई

अयोध्या 24 Jan, (एजेंसी): अयोध्या के राम मंदिर में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। पहले दिन करीब पांच लाख श्रद्धालुओं ने श्रीरामलला के भव्य दर्शन किए हैं। वहीं, बुधवार को दूसरे दिन भी मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। मंदिर खुलने का समय सुबह सात बजे है, लेकिन रामजन्मभूमि पथ पर तड़के तीन बजे से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे।

रामभक्तों की अप्रत्याशित भीड़ ने शासन को भी चिंता में डाल दिया तो भीड़ नियंत्रण प्रबंधों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी अयोध्‍या पहुंचना पड़ा। उन्होंने हवाई सर्वे कर व्यवस्थाएं देखीं और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। आज (बुधवार) सुबह से ही दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ पहुंचना शुरू हो गई। सुरक्षा के मद्देनजर हनुमान गढ़ी मंदिर के बाहर पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई है।

आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने कहा कि भीड़ लगातार है लेकिन तैयारी पूरी है। हम बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों से अपील करते हैं कि वे दो सप्ताह बाद अपनी यात्रा का कार्यक्रम बनाएं।”

**********************************

 

रामभक्त ध्यान दें…अयोध्या में श्री राम लला के विग्रह का नाम अब होगा बालक राम

अयोध्या 24 Jan, (एजेंसी): अयोध्या में श्रीराम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के बाद प्रभु श्री राम लला के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। वहीं, अब रामलला के विग्रह को ‘बालक राम’ के नाम से जाना जाएगा। इस विग्रह का नाम ‘बालक राम’ इसलिए रखा गया है क्योंकि भगवान पांच वर्ष के बच्चे के रूप में खड़ी मुद्रा में स्थापित किए गए हैं।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जुड़े एक पुजारी अरुण दीक्षित ने बताया कि भगवान राम की मूर्ति, जिसका अभिषेक 22 जनवरी को किया गया था उसका नाम बालक राम रखा गया है। मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में एक भव्य समारोह में की गई। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह एक नए युग के आगमन का प्रतीक है।

वाराणसी के रहने वाले अरुण दीक्षित ने बताया कि पहली बार जब मैंने मूर्ति देखी, तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मेरी आंखों में खुशी के आंसू बहने लगे। उस समय मुझे जो अनुभूति हुई, उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। उन्होंने आगे कहा कि अब तक मैं 50-60 बड़े अभिषेक में शामिल रहा, लेकिन मेरे जीवन का यह सबसे अलौकिक, दिव्य और सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम रहा। दीक्षित ने कहा कि उन्हें मूर्ति की पहली झलक 18 जनवरी को मिली थी।

*******************************

 

बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा भारत रत्न

नई दिल्ली 24 Jan, (एजेंसी): केंद्र सरकार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा की है। उक्त जानकारी राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में दी गई है। कर्पूरी ठाकुर की बुधवार को होने वाली 100वीं जन्म जयंती से पहले उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का ऐलान किया गया है।

कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर ने कहा कि हमें 36 साल की तपस्या का फल मिला है, मैं अपने परिवार और बिहार के 15 करोड़ो लोगों की तरफ से सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं। बिहार के समस्तीपुर में जन्मे कर्पूरी ठाकुर दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे। हालांकि वह कभी अपना कार्यकाल नहीं पूरा कर पाए।

उन्हें पिछड़ें वर्गों के लिए आरक्षण का रास्ता साफ करने के लिए जाना जाता है। उन्होने मुंगेरी लाल आयोग की सिफारिशों को लागू करवाया था। इसके लिए उनको अपनी सरकार की भी कुर्बानी देनी पड़ गई। इसके अलावा उन्होंने बिहार की शिक्षा व्यवस्था में भी कई अमूलचूक परिवर्तन किए थे।

*************************

 

लोकसभा चुनाव को लेकर ममता बनर्जी का ऐलान: कहा -बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे

कोलकता 24 Jan, (एजेंसी) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर कहा कांग्रेस पार्टी के साथ मेरी कोई चर्चा नहीं हुई। मैंने हमेशा कहा है कि बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे।

मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि देश में क्या किया जाएगा लेकिन हम एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी हैं और बंगाल में हैं।

हम अकेले ही भाजपा को हरा देंगे। मैं INDIA गठबंधन का हिस्सा हूं। राहुल गांधी की न्याय यात्रा हमारे राज्य से गुजर रही है लेकिन हमें इसके बारे में सूचित नहीं किया गया है।

**********************

 

बिजनौर में कार सवार पांच लोग राम गंगा नदी बैराज में डूबे, चार की मौत

बिजनौर 24 Jan, (एजेंसी) । उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में देर रात अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित वैगनआर कार हरेवली स्थित राम गंगा नदी बैराज में गिर गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की डूबकर मौत हो गई।

मृतकों की पहचान खुर्शीद, राशिद, फैसल और माहरुफ के रूप में हुई है। अफजलगढ़ पुलिस उपाधीक्षक अर्चना सिंह ने बुधवार को बताया कि  देर करीब रात आठ बजे अफजलगढ़ थाना अंतर्गत हरेवली राम गंगा नदी बैराज में पांच लोगों के डूबने की सूचना मिली थी। राहत-बचाव दल के साथ पुलिस मौके पहुंची।

डीएसपी ने कहा कि हादसा उस वक्त हुआ जब ग्राम नूरपुर छिपरी के रहने वाले पांच लोग सफेद रंग की वैगनआर कार से अफजलगढ़ से नुमाइश देखकर घर वापस लौट रहे थे। हरेवली राम गंगा नदी बैराज पर चालक ने कार पर अपना नियंत्रण खो दिया और कार नदी में जा गिरी।

डीएसपी ने कहा कि हादसे में स्थानीय गोताखोर की मदद से सिकन्दर को सकुशल बचा लिया गया जबकि खुर्शीद, राशिद, फैसल और माहरुफ की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के शवगृह भेजा गया है। आगे जांच जारी है।

*************************

 

दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील, हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में

नई दिल्ली 24 Jan, (एजेंसी) । कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) के ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के दूसरे चरण के होने के बावजूद द्ल्ली में बिगड़ती वायु गुणवत्ता से कोई राहत नहीं मिलती दिख रही है। बुधवार की सुबह कई जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेस्क (एक्यूआई) ‘गंभीर’ स्तर पर दर्ज किया गया।

एक्सपर्ट्स खराब वायु गुणवत्ता और राष्ट्रीय राजधानी को “गैस चैंबर” में बदलने के लिए वर्तमान मौसम की स्थिति को जिम्मेदार मानते हैं।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आनंद विहार स्टेशन पर सुबह 8 बजे पीएम2.5 का स्तर 411 और पीएम10 का स्तर 385 यानी ‘बहुत खराब’ के साथ ‘गंभीर’ श्रेणी में था, जबकि एनओ 87 तक गिर गया और सीओ 66 तक पहुंच गया, दोनों ‘संतोषजनक’ श्रेणी में थे।

हालांकि, सुबह 10 बजे आनंद विहार स्टेशन पर पीएम2.5 में थोड़ा सुधार हुआ और यह 385 और पीएम10 का स्तर 363 पर पहुंच गया, दोनों ‘बहुत खराब’ श्रेणी में हैं।

द्वारका सेक्टर 8 में पीएम2.5 का स्तर 437 पर और पीएम10 का स्तर 403 पर था, दोनों ‘गंभीर’ श्रेणी में थे, जबकि सीओ 96 पर था, जो संतोषजनक स्तर पर था।

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे टी3 क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ थी, जिसमें पीएम2.5 का स्तर 359 और पीएम10 का स्तर 358 दर्ज किया गया, जबकि सीओ ‘संतोषजनक’ श्रेणी में गिरकर 68 पर आ गया।

ओखला फेज-2 स्टेशन पर, पीएम2.5 का स्तर गिरकर 411 पर और पीएम10 का स्तर 403 पर था, दोनों ‘गंभीर’ श्रेणी में थे, जबकि एनओ2 बढ़कर 78 हो गया और सीओ 62 पर था। दोनों संतोषजनक स्तर पर थे।

*************************

 

राहुल गांधी ने असम सीएम को दी चुनौती, कहा- जितने चाहे केस फाइल करो डरेंगे नहीं

गुवाहाटी 24 Jan, (एजेंसी) । गुवाहाटी पुलिस द्वारा कथित तौर पर भीड़ को उकसाने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद, बुधवार को राहुल गांधी ने भाजपा के नेतृत्व वाली असम सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि वे उनके खिलाफ “जितना संभव हो उतने केस” दर्ज करें, लेकिन वो डरेंगे नहीं।

कांग्रेस नेता ने बारपेटा जिले में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के सातवें दिन अपने पहले सार्वजनिक संबोधन में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पर जम कर हमला बोला।

उन्होंने सरमा को देश का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री कहा और भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए।

मुझे नहीं पता कि हिमंता बिस्वा सरमा को यह धारणा कहां से मिली कि वह पुलिस शिकायतें दर्ज कर मुझे डरा सकते हैं। जितने केस आप कर सकते हैं, दायर करें। मैं भयभीत नहीं हूं। 25 केस और दर्ज करो। मैं भाजपा-आरएसएस से डरता नहीं हूं।’

गुवाहाटी पुलिस ने मंगलवार को राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज की।

राहुल गांधी ने कहा, भाजपा-आरएसएस का लक्ष्य असमिया इतिहास, संस्कृति और भाषा को मिटाना है। हम उन्हें नागपुर से असम पर शासन करने की अनुमति नहीं देंगे। असम को असम से ही चलाया जाएगा।

कांग्रेस नेता के अनुसार, असम में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है और हिमंता बिस्वा सरमा देश के सबसे भ्रष्ट सीएम हैं।

राहुल गांधी ने दावा किया, ‘वह (सरमा) आपसे बात करते समय आपकी जमीन ले लेते हैं। जब आप सुपारी खाते हैं तो वह सुपारी कारोबार पर कब्ज़ा कर लेते हैं। उन्होंने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में भी जमीन ली है।’

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके दिल में काफी नफरत है।

*****************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि-

आज आपका दिन शानदार रहेगा। आज आपकी परिस्थितियां पहले से अनुकूल रहेंगी। व्यापारिक क्षेत्र में आपको मेहनत से आज अधिक लाभ होगा। आज आपको धन लाभ के अनेक अवसर प्राप्त होंगे। आज दोस्तों के साथ ट्रिप का प्लान कर सकते हैं। ऑफिस का कोई महत्वपूर्ण कार्य करने में आज बिजी रहेंगे। ट्रांसफर के लिए परेशान लोगों को पसंदीदा जगह ट्रांसफर की खुशखबरी मिलेगी। किसी अनजान की हेल्प करके आप अपने आप को कुछ बेहतर फील महसूस करेंगे।

शुभ रंग- भूरा

शुभ अंक- 6

वृष राशि-

आज आपका दिन लाभदायक रहेगा। आज आपको कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी। आज आपके रुकावट भरे कार्य पूरे होंगे। दांपत्य जीवन में आपसी तालमेल बढ़ेगा। आज किसी कार्य में घरवाले आपकी तारीफ करेंगे। छात्रों की पढ़ाई में रूचि बढ़ेगी। आपकी नौकरी में कुछ सकारात्मक परिवर्तन आयेंगे। किसी से लिया ऋण आज वापस करेंगे। आज आपकी परेशानियां कम होंगी आपका मन हल्का होगा। लवमेट आज डिनर पर जाएंगे।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 4

मिथुन राशि-

आज आपका दिन उत्तम रहने वाला है। आज आपके पारिवारिक जीवन में सौहार्द्र की वृद्धि होगी। आज कोई बड़ी जिम्मेदारी का निर्वाहन करना पड़ सकता है। आज धन लाभ के मौके हाथ लगेगे। आज आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आयेगी। आज संतान पक्ष से आपको सुखद अनुभूति होगी। इंजीनिरिंग के छात्रों को आगे बढऩे के मौके मिलेंगे। आज कोई महत्वपूर्ण प्रैक्टिकल को पूरा करने में छात्र व्यस्त रहेंगे। आज जीवनसाथी के साथ रिश्ते में मधुरता बढ़ेगी।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 1

कर्क राशि-

आज आपका दिन बढिय़ा रहने वाला है। आज आप अपनी किसी जॉब के लिए इंटरव्यू देने जाएंगे जिसमे आपको सेलेक्ट कर लिया जायेगा। कोई नया बिजनेस स्टार्ट करने से पहले किसी अनुभवी से सलाह लेंगे जिससे आपका बिजनेस अच्छे से चले। पुस्तकालय के कारोबारी नयी ब्रांच खोलने का मन बना सकते हैं। दांपत्य जीवन में एक-दूसरे को अच्छे से समझेंगे। आज अपने निर्णय में परिवार की सलाह लेंगे। आज अपनी सेहत पर थोड़ा ध्यान जरूर देना होगा।

शुभ रंग- सिल्वर

शुभ अंक- 2

सिंह राशि-

आज आपका दिन मिला-जुला रहने वाला है। विद्यार्थियों को अपनी मेहनत के बेहतर परिणाम हासिल होंगे। दांपत्य जीवन में ख़ुशी का माहौल बनेगा। धार्मिक कार्यों में आज आप धन खर्च करेंगे। साथ ही किसी धार्मिक अनुष्ठान में जाने का मौका मिल सकता है। आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी। आज जरूरत से ज्यादा खर्चों पर रोंक लगाना चाहिए। विद्यार्थी अपने रुके काम को पूरा कर सकते हैं। स्वास्थ्य के लिहाज से आज आप फिट रहेंगे।

शुभ रंग- पिच

शुभ अंक- 9

कन्या राशि-

आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। काफी दिनों बाद आज परिवार के साथ समय बिताएंगे। आज उनके प्रति लागाव बढ़ेगा। आज रुके कार्यों में प्रगति होगी। आपके गृहस्थ जीवन में सुख शांति का माहौल बना रहेगा। डिप्लोमा कर रहे छात्रों को अपने सीनियर्स से महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेंगी। ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए आप किसी अच्छी कंसलटेंट टीम से बातचीत करेंगे। लवमेट शाम को डिनर साथ में करेंगे, जिससे उनके बीच में और ज्यादा प्रेम बढ़ेगा।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- 7

तुला राशि-

आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है आज जीवनसाथी को उनके मनपसंद चीजों की शॉपिंग करा सकते हैं। संतान पक्ष से सुखद अनुभूति होगी। माता-पिता आज बच्चों का पूरा सहयोग भी करेंगे। ऑफिस में किसी पर निर्भर होकर काम न करें। अपनी इच्छा शक्ति के साथ अपनी भावनाओं में भी सुधार लाने की कोशिश करेंगे। इस राशि के छात्रों को प्रतियोगी क्षेत्र में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 6

वृश्चिक राशि-

आज आपका दिन अनुकूल रहने वाला है। आज आप कोई नया कारोबार शुरू करने का मन बना सकते हैं। साथ ही बड़ों की सलाह लेना उचित रहेगा। इस राशि के डांस में रूचि लेने वाले लोगों को ऊंचाइयों तक पहुंचने का जल्द मौका मिलेगा। आज किसी विषय में ज्यादा न सोचें, वरना आपको उलझन होगी और सेहत पर असर पड़ सकता है। आज आपके दोस्त आपसे मुलाकात करने घर आ सकते हैं।

शुभ रंग- ग्रे

शुभ अंक- 9

धनु राशि-

आज के दिन आप महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे। आज किसी रिश्तेदार को दिए रुपए आपको वापस मिलेंगे। सोंचे हुए कार्यों में उनका इस्तेमाल करेंगे। मीडिया से जुड़े लोगों को आज अच्छा लाभ मिलेगा। प्राइवेट जॉब के लोगों को आज प्रमोशन से जुडी अच्छी खबर मिल सकती है। आज आपको सभी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। लवमेट की आज फ़ोन पर देर तक बात होगी। आज आपका स्वास्थ्य चुस्त दुरुस्त बना रहेगा। राजनीति से जुड़े लोग आज सामाजिक कार्यों में रूचि लेंगे।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 4

मकर राशि-

आज आपका दिन बढिय़ा रहेगा। प्रतियोगी परिक्षा के छात्र अपनी तैयारी जम कर करें, जल्द ही अच्छे परिणाम हासिल होंगे। ऑफिस में फोन का उपयोग कम करें, अन्यथा आपकी छवि खऱाब हो सकती है। स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या को किसी अच्छे डॉक्टर से चेक कराएंगे। बेवजह की भागदौड़ से आपको थकावट महसूस होगी। बच्चों के साथ आज मनोरंजन करके समय बिताएंगे। सरकारी विभाग से जुड़े लोगों का पद बढ़ेगा। आपके वेतन में बढ़ोतरी होने के योग बन रहे हैं।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 5

कुंभ राशि-

आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। नौकरी में आज आपको सुखद परिवर्तन नजर आएंगे। तैयारी कर रहे छात्रों को अच्छे अंक मिलेंगे, जिससे आप आगे बढ़ पायेंगे। आज आपका स्वास्थ्य फिट एंड फाइन रहेगा। आपकी सभी उलझने आज समाप्त होंगी। कपड़ा व्यापारियों को आज उनकी मेहनत के उपरांत लाभ मिलेगा। आज आप अपनी माता की मनपसंद चीज लाकर गिफ्ट देंगे। बुजुर्गों का आज दान पुण्य के कार्यों में मन लगेगा। अपनी कोई बात जो आप अपने परिवार के साथ शेयर करेंगे।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 4

मीन राशि-

आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। आज आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी। आज फैशन डिजाइनर्स का दिन बेहतर रहेगा। आज कोई ऑनलाइन बड़ा आर्डर आपको मिलेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी। आपकी पारिवारिक स्थितियां पहले से अनुकूल बनेंगी। आज बेटे का कोई रिजल्ट आ सकता है, रिजल्ट आपके पक्ष में होगा। आज आपके शत्रु परास्त्र होंगे। आज किसी कार्य में आपके विरोधी आपकी सलाह मांगेंगे।

शुभ रंग- मैहरुन

शुभ अंक- 3

**********************************

 

शिवम पार्वती आर्ट्स् क्रियेशन्स की नई फिल्म ‘मेरे साथी मेरे प्यार’ का ट्रेलर जारी

24.01.2024  –  मानवीय संवेदनाओं व रिश्तों की जटिलताओं को भी उम्दा ढंग से रेखांकित करती बिहार और झारखंड की पृष्ठभूमि पर बनी हिंदी फीचर फिल्म ‘मेरे साथी मेरे प्यार’ अब बहुत जल्द ही सिनेदर्शकों तक पहुँचने वाली है। शिवम पार्वती आर्ट्स् क्रियेशन्स के बैनर तले निर्मित इस फिल्म का ट्रेलर पटना गांधी मैदान के नज़दीक स्थित आई एम ए हॉल में आयोजित एक भव्य समारोह में जारी किया गया। जयराम प्रसाद व गोपाल चन्द्र गोप द्वारा प्रस्तुत इस पारिवारिक फिल्म की कहानी ग्रामीण परिवेश से आरंभ होकर शहर तक पहुंचती है।

अनाथ बिरजू को हीरा और उसकी पत्नी गौरी पुत्रवत स्नेह देते हैं जो पड़ोसी महिलाओं को रास नहीं आता। उधर उसी गाँव का रवि बिरजू के पीछे पड़ जाता है।आखिरकार बिरजू कैसे स्वयं को, अपने स्वजनों सहित बचाता है, इसी रहस्य का खुलासा ‘मेरे साथी मेरे प्यार’ में किया गया है। इस फिल्म की खास बात यह है कि इस फिल्म के निर्माता, निर्देशक व लेखक अजय वीरेन्द्र साहा बिहार और झारखंड प्रदेश से संयुक्त रूप से जुड़े हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार विकास कुमार, श्वेता शर्मा, सचिन कुमार, गोपाल चन्द्र गोप, वीरेन चौहान, सीमा गोस्वामी, हेमलता शर्मा, विकाश कुमार बिट्टू, असनीव, सीमा गुप्ता, रेणु, अशोक कुमार, रोशन कुमार, निवास कुमार और आइटम गर्ल गुड़िया यादव आदि हैं।

बिहार और झारखंड के खूबसूरत वादियों में फिल्मांकित इस फिल्म के सहनिर्माता सपन दास, सुरेश महतो व आनंद राय, गीतकार इंदल पंडित, संगीतकार नीतेश निराला, नृत्य निर्देशक अशोक माईती व गणेश अक्षत, एक्शन मास्टर नवीन, प्रोडक्शन डिजाइनर रमेश सिन्हा और कैमरामैन कमल हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

***************************

 

पीएम मोदी ने पराक्रम दिवस पर सुभाष चंद्र बोस को किया नमन, लाल किले में कार्यक्रम में भी होंगे शामिल

नई दिल्ली 23 Jan, (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती के अवसर पर उनके जीवन और साहस का सम्मान करते हुए उन्हें नमन किया है। उनकी जयंती को देशभर में पराक्रम दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम को लाल किले में पराक्रम दिवस कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। उन्होंने नेताजी के जीवन और साहस को याद करते हुए उनके बारे में दिए गए अपने भाषणों के कुछ वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, “पराक्रम दिवस पर भारत के लोगों को शुभकामनाएं। आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर हम उनके जीवन और साहस का सम्मान करते हैं। देश की आजादी के प्रति उनका अटूट समर्पण प्रेरणा देता रहता है।”

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मंगलवार शाम 6:30 बजे लाल किले में पराक्रम दिवस कार्यक्रम में भी शामिल होंगे जहाँ नेताजी और आजाद हिंद फौज की विरासत का स्मरण होगा। इस दौरान वह गणतंत्र दिवस की झांकी तथा सांस्कृतिक प्रदर्शनियों के साथ देश की समृद्ध विविधता दिखाने वाले भारत पर्व का भी उद्घाटन करेंगे।

स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महान लोगों के योगदान का सम्मान करने के लिए कदम उठाने के प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती को 2021 से पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस वर्ष लाल किले में आयोजित होने वाला कार्यक्रम ऐतिहासिक प्रतिबिंबों तथा जीवंत सांस्कृतिक अभिव्यक्तियों को एक साथ बुनने वाला बहुआयामी उत्सव होगा। आगंतुकों को अभिलेखागार की प्रदर्शनियों, दुर्लभ तस्वीरों तथा दस्तावेजों के प्रदर्शन के माध्यम से नेताजी और आजाद हिंद फौज की उल्लेखनीय यात्रा के विवरण वाले गहन अनुभव से जुड़ने का अवसर मिलेगा।

भारत पर्व 31 जनवरी तक चलेगा। यह गणतंत्र दिवस झांकी और सांस्कृतिक प्रदर्शनों के साथ देश की समृद्ध विविधता को दिखाएगा। इसमें 26 मंत्रालयों और विभागों के प्रयास शामिल होंगे। इसमें नागरिक केंद्रित पहलों पर प्रकाश डाला जाएगा, वोकल फॉर लोकल, विविध पर्यटक आकर्षण को विशिष्ट रूप से दिखाया जाएगा। यह लाल किले के सामने राम लीला मैदान और माधव दास पार्क में होगा।

*****************************

 

अयोध्या में श्री रामलला के दर्शनों को उमड़ा आस्था का सैलाब, एटीएस जवानों को संभालनी पड़ी भीड़

अयोध्या 23 Jan, (एजेंसी)-आज भक्तों के लिए श्रीराम लला के दर्शन करने का पहला दिन था। रात से ही मंदिर प्रांगण में भीड़ इकट्ठी हो गई थी। भीड़ का यह सिलसिला दोपहर तक जारी रहा। भीड़ को संभालने में पुलिसवालों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। मंदिर में बढ़ती भीड़ को देखकर एटीएस और आरएएफ के जवानों को रामलला मंदिर के अंदर भेजा गया है।

दर्शन के लिए उमड़े हुजूम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोपहर में शयन के लिए बंद किए गए भगवान रामलला के कपाट एक घंटे पहले ही खोल दिए गए। रामलला के शयन के लिए पट 2 बजे तक बंद रहने थे, लेकिन भीड़ के चलते 1 बजे ही खोल दिए गए। लोगों को दर्शन के लिए छोटे-छोटे ग्रुपों में भेजा जा रहा है। एक बार तो लोग सिक्योरिटी तोडक़र ही भाग निकले।

***************************

 

महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने किया डॉ. मुस्तफ़ा युसूफ अली गोम को सम्मानित

23.01.2024  –  अँधेरी(पश्चिम),मुंबई स्थित मुक्ति प्रेक्षागृह में वाग्धारा संस्थान द्वारा आयोजित ‘वाग्धारा सम्मान समारोह 2024’ में समारोह के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने मुंबई के जाने माने उद्योगपति और समाजसेवी तथा केयर टेकर्स एक्सटीरियर एंड इंटीरियर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. मुस्तफ़ा युसूफ अली गोम को उनके द्वारा किए गए समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए ‘वाग्धारा सम्मान’ देकर सम्मानित किया। विदित हो कि डॉ. मुस्तफ़ा यूसुफ़ अली गोम, मुंबई के कांदिवली में अंजुमन ए नजमी दाऊदी बोहरा जमात के सचिव हैं। अपनी अंजुमन के माध्यम से वह सामाजिक कार्य भी करते हैं। कोरोना काल में डॉ. मुस्तफ़ा यूसुफ़ अली गोम की संस्था ने बड़े पैमाने पर लोगो की मदद की और कम्युनिटी किचेन के माध्यम से जरूरत मंद लोगो तक खाने और पीने की व्यवस्था करवाई थी। साथ ही साथ डॉ. मुस्तफ़ा यूसुफ़ अली गोम द्वारा शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में काम कर रही संस्थाओं को समय – समय पर मदद और उनका मागर्दर्शन देते रहे हैं।

उनके अच्छे सामाजिक कार्यों के लिए कई सम्मान मिल चुके हैं। महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भी उन्हें ‘गऊ भारत भारती’ के ‘सर्वोत्तम सम्मान’ से सम्मानित किया है। इसके अलावा केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा पूर्व में भी ‘वाग्धारा सम्मान’ से उन्हें सम्मानित किया जा चुका है साथ ही साथ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी. वी.आनंद बोस ने भी राजभवन में डॉ. बीआर अंबेडकर पुरस्कार देकर उनको सम्मानित किया है। सुप्रसिद्ध समाजसेवी मुस्तफा गोम की कंपनी केयर टेकर्स एक्सटीरियर एंड इंटीरियर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं जो पुरानी ईमारतों के मरम्मत का काम करती है।

डॉ मुस्तफा गोम को इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट स्टडीज द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। इसके अतिरिक्त श्री गोम वर्ल्ड ह्यूमन राईट प्रोटेक्शन कमीशन से भी जुड़ कर देश की सेवा कर रहे हैं। ‘वाग्धारा’ के अध्यक्ष डॉ बागीश सारस्वत इस सम्मान समारोह के प्रमुख आयोजक थे। वाग्धारा सम्मान समारोह 2024 के चयन समिति के अध्यक्ष जयंत देशमुख थे। कार्यकारी अध्यक्ष दुर्गेश्वरी सिंह ‘महक,‘ भार्गव तिवारी और अन्य इस सम्मान समारोह के सहयोगी रहे। इस सम्मान समारोह में अभिनेत्री सीमा विस्वास, पत्रकार पराग छापेकर , साहित्यकार नन्दलाल पाठक , पत्रकार/ संपादक नरेंद्र कोठेकर , राजेश बादल , छत्तीगढ़ की ऋतू वर्मा को भी कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*******************************

 

मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती फिल्म ‘मनी मैटर्स बट लव’ का स्पेशल शो सम्पन्न

23.01.2024  –  अंधेरी (वेस्ट), मुम्बई स्थित इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के प्रेक्षागृह में बॉलीवुड के नामचीन हस्तियों की उपस्थिति में रागिनी फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले रागिनी पाण्डेय द्वारा निर्मित संदेशपरक हिंदी फीचर फिल्म ‘मनी मैटर्स बट लव’ का स्पेशल शो संपन्न हुआ। मानवीय संवेदनाओं को उजागर करने के साथ साथ रिश्तों की अहमियत पर जोर देते हुए प्यार के धागों से बंधे रिश्तों को अनोखे अंदाज में परिभाषित करती इस फिल्म में सामाजिक बंदिशों के बीच रिश्तों को एक सूत्र में जोड़ कर रखने का संदेश दिया गया है।

संजय उपाध्याय, रागिनी पाण्डेय, माधुरी पाण्डेय और विक्रम राठौर जैसे कई अन्य प्रतिभाशाली नवोदित कलाकारों के अभिनय से सजी इस संदेशपरक फिल्म के निर्देशक आदर्श त्रिपाठी, संगीतकार अंकित हर्षित, पटकथा लेखक व गीतकार संजय उपाध्याय, एडिटर राजीव प्रसाद और कैमरामैन विपिन त्रिपाठी हैं। कुल चार कर्णप्रिय गानों से सजी इस फिल्म के माध्यम से ये संदेश देने का प्रयास किया गया है कि रिश्ते बनाना आसान काम है लेकिन कायम रखना कठिन काम है, इंसान को बने रिश्तों को सहेज कर रखने का प्रयास करना चाहिए, मतलब निकलने के बाद रिश्तों के टूटने का अंजाम बहुत खतरनाक होता है।

‘मनी मैटर्स बट लव’ के स्पेशल शो के अवसर पर अभिनेता संजय उपाध्याय ने इस फिल्म के मेकिंग की विस्तृत चर्चा करते हुए अपनी नवीनतम फिल्म ‘बाप तो बाप होता है’ की घोषणा की और नवोदित फिल्म निर्माताओं के लिए एक वेबसाईट ‘सिनेमा बाजार डॉट कॉम’ लॉन्च किया। विदित हो कि आज के दौर में फिल्म निर्माताओं के लिए निर्माण और वितरण कार्य काफी कठिन हो गया है। किसी विशेष फिल्म के लिए सही वितरण चैनल प्राप्त करना और सही वितरण शेयर प्राप्त करना और भी कठिन हो गया है।

इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए अभिनेता संजय उपाध्याय ने नवोदित फिल्म निर्माताओं की कठिनाइयों को सुलझाने के लिए सिनेमा बाजार डॉट कॉम (वेबसाईट) लॉन्च किया है। इस वेबसाईट पर अपनी फिल्म को अपलोड कर फिल्म निर्माता अपनी फिल्म का वितरण अधिकार अपनी निर्धारित प्राइस पर किसी भी फिल्म वितरक को सौंप सकते हैं। पिछले 20 वर्षो से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय ‘सिनेमा बाजार’ के संचालक संजय उपाध्याय के अनुसार सिनेमा बाजार से जुड़े फिल्म निर्माताओं को फिल्म निर्माण एवं वितरण से जुड़े कानूनी मुद्दे, मूल्य निर्धारण, पायरेसी की समस्या से निदान दिलाते हुए सहयोग देने के उद्देश्य से सिनेमा बाजार डॉट कॉम’ वेब साईट लॉन्च किया गया है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*********************************

 

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127 वी जयंती मनाई गई

*भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127 वी जयंती मनाई गई*

रांची, 23.01.2024  –  नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कि गई । कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, राज्य सचिव महेंद्र पाठक, जिला सचिव अजय कुमार सिंह , झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता जितेंद्र कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय जनता दल के नेता राजेश यादव , खेत मजदूर यूनियन के नेता इम्तियाज़ खान सहित कई लोग उपस्थित थे।

पूर्व सांसद भवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा की नेताजी सुभाष चंद्र बोस की सपना आज भी अधूरा है । रामगढ़ के अधिवेशन में उन्होंने गरम दल का निर्माण किया था, आज देश के अंदर जात धर्म के नाम पर राजनीति की जा रही है। देश में बेकारी, बेरोजगारी ,महंगाई चरम पर है। लेकिन धर्म की घुट्टी पिलाकर केंद्र की मोदी सरकार लोगों को वर्ग ला रही है । आज नेताजी की जयंती के अवसर पर सभी लोग संकल्पित हैं, की आने वाले दिन में धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले लोगों को सबक सिखाने के लिए देश के तमाम धर्मनिरपेक्ष पार्टियों एकजुट होकर के देश में लोकतंत्र ,संविधान और देश की आजादी को बचाने के लिए संघर्ष को तेज करेंगे ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, राज्य सचिव महेंद्र पाठक ,जिला सचिव अजय कुमार सिंह ,झारखंड मुक्ति मोर्चा के जितेंद्र प्रसाद गुप्ता, इम्तियाज़ खान, कमरुद्दीन निशा,मनोज ठाकुर,श्यामल चक्रवर्ती, मेहुल मृगेंद्र,किरण कुमारी,गोपाल पांडेय, सुनील सिंह, नागो चौधरी,सहित कई लोग शामिल थे।

उक्त जानकारी सीपीआई  के  अजय सिंह ने दी है.

********************************

 

लाखों दीपों से जगमगाई राम की पैड़ी

अयोध्या ,22 जनवरी (एजेंसी)। प्रभु श्रीराम के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद देश भर में लोग दीपावली मना रहे हैं। अयोध्या में राम की पैड़ी पर अवध विश्वविद्यालय के छात्रों, सिपाहियों व आम लोगों ने दीपोत्सव मनाया। यहाँ एक लाख से अधिक दीप प्रज्ज्वलित किये गए हैं। पूरे शहर में आतिशबाजी शुरू हो गई है।

सोमवार सांझ ढलते ही मठ-मंदिरों और घरों में श्रीराम ज्योति प्रज्वलित हो उठी। मंगल आरती के साथ राम भक्तों ने पांच दीपक श्रीराम के नाम प्रज्वलित करते हुए आतिशबाजी और पटाखे छोडऩे शुरू कर दिए। शहर से लेकर गावों तक दिव्य दीपोत्सव के बीच बच्चों और महिलाओं ने भी आनंदित होकर उल्लास की फुलझडिय़ां छुड़ाई। नगर क्षेत्र में चहुंओर से आती पटाखों की आवाज और आकाश तक दिखती आतिशबाजी के नजारे दीपावली का दृश्य उत्पन्न करते रहे। लोग और बच्चे सड़कों पर निकल आए और जमकर आतिशबाजी की।

********************************

 

Exit mobile version