नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127 वी जयंती मनाई गई

*भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127 वी जयंती मनाई गई*

रांची, 23.01.2024  –  नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कि गई । कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, राज्य सचिव महेंद्र पाठक, जिला सचिव अजय कुमार सिंह , झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता जितेंद्र कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय जनता दल के नेता राजेश यादव , खेत मजदूर यूनियन के नेता इम्तियाज़ खान सहित कई लोग उपस्थित थे।

पूर्व सांसद भवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा की नेताजी सुभाष चंद्र बोस की सपना आज भी अधूरा है । रामगढ़ के अधिवेशन में उन्होंने गरम दल का निर्माण किया था, आज देश के अंदर जात धर्म के नाम पर राजनीति की जा रही है। देश में बेकारी, बेरोजगारी ,महंगाई चरम पर है। लेकिन धर्म की घुट्टी पिलाकर केंद्र की मोदी सरकार लोगों को वर्ग ला रही है । आज नेताजी की जयंती के अवसर पर सभी लोग संकल्पित हैं, की आने वाले दिन में धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले लोगों को सबक सिखाने के लिए देश के तमाम धर्मनिरपेक्ष पार्टियों एकजुट होकर के देश में लोकतंत्र ,संविधान और देश की आजादी को बचाने के लिए संघर्ष को तेज करेंगे ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, राज्य सचिव महेंद्र पाठक ,जिला सचिव अजय कुमार सिंह ,झारखंड मुक्ति मोर्चा के जितेंद्र प्रसाद गुप्ता, इम्तियाज़ खान, कमरुद्दीन निशा,मनोज ठाकुर,श्यामल चक्रवर्ती, मेहुल मृगेंद्र,किरण कुमारी,गोपाल पांडेय, सुनील सिंह, नागो चौधरी,सहित कई लोग शामिल थे।

उक्त जानकारी सीपीआई  के  अजय सिंह ने दी है.

********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version