देश सफलता के नए कीर्तिमान गढ़ेगा, यह मोदी की गारंटी है: प्रधानमंत्री मोदी

वाराणसी 23 Feb, (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा काशी के बाद अब अयोध्या भी निखर रहा है। अगले पांच वर्षों में देश सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। यह मोदी की गारंटी है। गारंटी पूरा होने की गारंटी है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में सांसद ज्ञान प्रतियोगिता, सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता और सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से संवाद किया और विजेताओं को पुरस्कृत किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगले पांच वर्षों में देश इसी आत्मविश्वास से विकास को नई रफ्तार देगा, देश सफलताओं के नए प्रतिमान गढ़ेगा और ये मोदी की गारंटी है।

उन्होंने कहा कि महादेव के आशीष के साथ 10 वर्षों में काशी में चहुंओर विकास का डमरू बजा है। हमारे ज्ञान, विज्ञान और आध्यात्म के उत्थान में जिन भाषाओं का सबसे बड़ा योगदान रहा है, संस्कृत उनमें सबसे प्रमुख है। मोदी ने कहा कि भारत एक विचार है, संस्कृत उसकी प्रमुख अभिव्यक्ति है। भारत एक यात्रा है, संस्कृत उसके इतिहास का प्रमुख अध्याय है। भारत विविधता में एकता की भूमि है, संस्कृत उसका उद्गम है। नई काशी नए भारत की प्रेरणा बनकर उभरी है।

मोदी ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि यहां से निकले युवा पूरे विश्व में भारतीय ज्ञान परंपरा और संस्कृति के ध्वजवाहक बनेंगे। उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम और गंगा पुष्करालु महोत्सव जैसे एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियानों का भी विश्वनाथ धाम हिस्सा बना है। काशी जैसे हमारे तीर्थ और विश्वनाथ धाम जैसे हमारे मंदिर ही राष्ट्र की प्रगति की यज्ञशाला हुआ करती थीं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां साधना भी होती थी और शास्त्रार्थ भी होते थे। यहां संवाद भी होते थे और शोध भी होते थे। यहां संस्कृति के स्रोत भी थे और साहित्य संगीत की सरिताएं भी थीं। हम सब तो निमित्त मात्र हैं, काशी में करने वाले तो महादेव हैं। जहां महादेव की कृपा हो जाती है, वह धरती ऐसे ही संपन्न हो जाती है।

काशी के बारे में संपूर्ण जानकारी पर आज यहां दो किताबें भी लाॅॅॅॅॅन्च की गईं। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष में काशी ने विकास की जो यात्रा तय की है, उसके हर पड़ाव और यहां की संस्कृति का वर्णन इन किताबों में किया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिस काशी को समय से भी प्राचीन कहा जाता है, जिसकी पहचान को युवा पीढ़ी जिम्मेदारी से सशक्त कर रही है। ये दृश्य हृदय में संतोष भी देता है, गौरव की अनुभूति भी कराता है और यह विश्वास भी दिलाता है कि अमृत काल में सभी युवा देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि काशी तो संवरने वाला है। रोड भी बनेंगे, ब्रिज भी बनेंगे, भवन भी बनेंगे, लेकिन मुझे तो यहां जन-जन को संवारना है, हर मन को संवारना है और एक सेवक बनकर संवारना है, साथी बनकर संवारना है। कहा कि आज काशी को विरासत और विकास के एक मॉडल के रूप में देखा जा रहा है। परंपराओं और आध्यात्म के इर्द गिर्द किस तरह आधुनिकता का विस्तार होता है, आज यह दुनिया देख रही है।

*****************************

 

भारतीय किसान संघ की किसानों से हिंसक व राजनीति प्रेरित आंदोलन नहीं करने की अपील

नई दिल्ली 23 Feb, (एजेंसी): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े किसानों के सबसे बड़े संगठन भारतीय किसान संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की तीन दिवसीय बैठक राजस्थान के किशनगढ़ में शुक्रवार को शुरू हो गई है। इस मौके पर किसान संघ ने किसानों से हिंसक व राजनीति प्रेरित आंदोलन नहीं करने की अपील की।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता रामलाल की उपस्थिति में भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष बद्री नारायण चौधरी, महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र, कार्यकारी अध्यक्ष राम भरोस वसोतिया और संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी की उपस्थिति में कार्यकारिणी की बैठक में अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक के एजेंडे पर चर्चा होगी।

इसके बाद भारतीय किसान संघ के देश भर से जुटे समस्त प्रांत व प्रदेश की कार्यकारिणी के कार्यकर्ता, संभाग, प्रांत व क्षेत्र के संगठन मंत्री अगले तीन दिनों तक कृषि और किसानों से जुड़े अहम मसलों पर अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में चर्चा करेंगे।

भारतीय किसान संघ के महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र ने किसानों के हिंसक आंदोलन पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस तीन दिवसीय बैठक में देश के किसानों की दशा और दिशा पर तो विचार करेंगे ही, साथ ही हाल ही में किसानों के नाम पर जो राजनीतिक आंदोलन चल रहा है और उसमें जो हिंसा हो रही है उस पर भी चर्चा होगी।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि किसान के नाम पर जब हिंसक आंदोलन होता है, तब सबसे ज्यादा नुकसान किसानों का ही होता है, उन्हें अपनी जान भी गंवानी पड़ती है। इसलिए भारतीय किसान संघ सबसे आग्रह करता है कि हिंसक आंदोलन न करें और साथ ही राजनीति के परिप्रेक्ष्य में भी आंदोलन नहीं करना चाहिए।

बैठक के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने आगे बताया कि राजस्थान के किशनगढ़ में आयोजित हो रही अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा बैठक में अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों के साथ-साथ देश भर के समस्त प्रांतों व प्रदेशों की कार्यकारिणी के कार्यकर्ता, संभाग, प्रांत व क्षेत्र के संगठन मंत्री सहित 1500 के लगभग किसान प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।

मिश्र ने बताया कि भारतीय किसान संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय बैठक 23, 24 व 25 फरवरी को राजस्थान के किशनगढ़ में आयोजित की जा रही है। इस दौरान देश से भर से आए किसान प्रतिनिधि कृषि क्षेत्र व किसानों की समस्याओं पर विभिन्न सत्रों में चर्चा करेगें।

प्रतिनिधि सभा की बैठक में कृषि और किसानों से जुड़े कई ज्वलंत विषयों और समस्याओं पर देश भर से शामिल हो रहे किसान प्रतिनिधि अपनी बात रखेंगे और चर्चा के उपरांत प्रतिनिधि सभा की बैठक में प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे।

आपको बता दें कि,भारतीय किसान संघ देश के किसानों का सबसे बड़ा किसान संगठन है। किसान संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की इस बैठक में 1500 के लगभग किसान प्रतिनिधि हिस्सा लेने जा रहे है। गौरतलब है कि किसान संघ ही एकमात्र ऐसा संगठन है जिसके देश के 600 से अधिक जिलों में कार्यकारिणी व ग्राम समितियों में सक्रिय कार्यकर्ता है।

**************************

 

ऑनलाइन नौकरी धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने चार साइबर जालसाजों को असम से किया गिरफ़्तार

चंडीगढ़ 23 Feb, (एजेंसी) : पंजाब पुलिस के साइबर अपराध प्रभाग ने असम के अलग-अलग जिलों से चार साइबर अपराधियों को गिरफ़्तार करके एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन नौकरी धोखाधडी के मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने  यह जानकारी दी। यादव ने बताया कि यह गिरोह के ‘टेलिग्राम’ मोबाइल एप के ग्रुपों का प्रयोग करके ‘‘वर्क फ्रॉम होम’’ की नौकरियों की पेशकश करके भोले-भाले व्यक्तियों को अपने जाल में फंसाता था। उन्होंने बताया कि इस गिरोह के सदस्य पीड़ित को अपने जाल में फंसाने के लिए पहले छोटे-मोटे काम करने के बदले रकम अदा करते थे और फिर बाद में उन्हें बड़ी रकम दिलाने के नाम पर अलग-अलग तरह के बहाने कर उन्हें ठगते थे। उन्होंने कहा कि इन गिरफ़्तारियों से पंजाब पुलिस ने पूरे देश में बड़े स्तर पर फैले साइबर धोखाधड़ी पर नकेल कसने के लिए बड़ा कदम उठाया है।

गिरफ़्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान जहीरुल इस्लाम, रफीउल इस्लाम, महबूब आलम और अज़ीज़ुर रहमान के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने उनके पास से दो स्वाइप मशीनें, दो बायोमैट्रिक स्कैनर, एक आई स्कैनर, एक फिंगरप्रिंट स्कैनर, 38 पैन कार्ड, 32 डेबिट/क्रेडिट कार्ड, 16 सिम कार्ड, 10 वोटर कार्ड, 9 आधार कार्ड, 10 बैंक खातों की पासबुक/चैकबुक, पाँच सरकारी रसीदी टिकटें, पाँच मोबाइल फ़ोन, एक लैपटॉप, दो पैन ड्राईव और एक एसबीआई आईडी कार्ड बरामद किया है। एडीजीपी साईबर क्राइम वी. नीरजा ने बताया कि धोखेबाज़ों द्वारा 25 लाख रुपए की ठगी का शिकार हुई एक महिला की शिकायत के बाद उप निरीक्षक जुझार सिंह जंजुआ और दविन्दर काश्नी के नेतृत्व में साइबर अपराध टीम ने मामले की जांच की और पाया कि यह गिरोह असम के अलग-अलग जिलों से चलाया जा रहा था।

ऑपरेशन के दौरान, मुलजिम जहीरुल इस्लाम और रफीउल इस्लाम को असम के नगाओं जिले से गिरफ़्तार किया गया, जिन्होंने खुलासा किया कि वह ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने के लिए एक कस्टमर सर्विसिज प्वाइंट (सीएसपी) चला रहे थे और आसान ढंग से पैसे कमाने के लिए वह आम लोगों के दस्तावेज़ों के अडोब फोटोशॉप सॉफ्टवेयर का प्रयोग करके डुप्लिकेट पैन कार्ड, वोटर कार्ड, आधार कार्ड बनाते थे, जिनका प्रयोग उन्होंने बैंक खाते खोलने और एक अन्य दोषी महबूब आलम के निर्देशों पर सिम कार्ड प्राप्त करने के लिए किया था।

एडीजीपी ने कहा कि इसके बाद महबूब आलम को गुवाहाटी जिले से गिरफ़्तार किया गया, जिसने खुलासा किया कि वह अज़ीज़ुर रहमान के संपर्क में आया था, जिसने उसे कमीशन के आधार पर बैंक खाते मुहैया करवाने के लिए कहा था। पुलिस टीमों ने असम के मोरीगांव जि़ले से मुलजिम अज़ीज़ुर रहमान को भी गिरफ़्तार कर लिया है। डीआईजी. साइबर क्राइम नीलांबरी जगदले ने बताया कि जांच में सामने आया है कि अब तक 23 राज्यों के 160 पीडितों के साथ धोखाधड़ी की गई है और आगे की जांच के दौरान और पीडि़तों की पहचान होने की जा सकती है। प्राथमिक जांच से यह भी पता लगा है कि मुख्य सरगना, जो विदेशों से इस धोखाधड़ी के रैकेट को चला रहे हैं, क्रिप्टोकरंसी में पैसे प्राप्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डीएसपी साईबर क्राइम, प्रभजोत कौर द्वारा जांच की जा रही है और अन्य गिरफ़्तारियाँ होने की आशा है।

********************************

 

मैतेई समुदाय को ST दर्जा देने पर विचार नहीं होगा, मणिपुर हाईकोर्ट ने फैसले से विवादित पैरा हटाया

इंफाल 23 Feb, (एजेंसी) – मणिपुर हाईकोर्ट ने मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने पर विचार करने को लेकर राज्य सरकार को दिए निर्देश से जुड़े आदेश में संशोधन कर दिया है। मणिपुर हाईकोर्ट की जिस पीठ ने फैसला सुनाया है, उसमें चीफ जस्टिस के अलावा न्यायमूर्ति गोलमेई गाइफुलशिल्लू भी शामिल थे।

गौरतलब है कि 27 मार्च 2023 के इसी निर्देश के बाद मणिपुर में जातीय हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें अब तक 200 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

हाईकोर्ट में इस फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका लगाई गई थी। जिस पर 21 फरवरी को सुनवाई हुई। इस दौरान जस्टिस गैफुलशिलु के फैसले ने अनुसूचित जनजाति सूची में संशोधन के लिए भारत सरकार के प्रोसेस की तरफ इशारा करते हुए कोर्ट के निर्देश को हटाने की जरूरत बताई।

27 मार्च 2023 के फैसले में कहा गया था कि राज्य सरकार आदेश मिलने की तारीख से 4 हफ्ते के अंदर मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने के मामले में तेजी लाए।

**************************

 

तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, इस चर्चित सीट से महिला विधायक की हुई मौत

सिकंदराबाद 23 Feb, (एजेंसी) : बीआरएस विधायक लस्या नंदिता की एक दर्दनाक कार हादसे में मौत हो गई। लस्या तेलंगाना की सिकंदराबाद कैंट सीट से विधायक थीं। बताया जा रहा है कि संगारेड्डी में अमीनपुर मंडल के अधिकार क्षेत्र के तहत सुल्तानपुर आउटर रिंग रोड पर BRS विधायक की गाड़ी हादसे का शिकार हुई। दुर्घटना में मारुति सुजुकी XL6 कार ने कंट्रोल खो दिया और डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में बीआरएस विधायक लस्या नंदिता गंभीर रूप से घायल हो गईं और मौके पर ही दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि इस हादसे में कार का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विधायक लस्या नंदिता महज 36 साल की थीं। नंदिता जी. सायान्ना की बेटी थीं, जो सिकंदराबाद कैंट सीट से पांच बार के विधायक रहे थे। वहीं पिछले साल फरवरी में ही लस्या नंदिता के पिता का निधन हुआ था। इसके बाद तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव में बीआरएस ने लस्या नंदिता को सिकंदराबाद से चुनावी मैदान में उतारा और वह जीतकर आईं। हाल में हुए चुनाव में नंदिता ने बीजेपी उम्मीदवार को 17 हजार वोटों से हराकर जीत हासिल की थी।

हैरान करने वाली बात ये है कि बीआरएस विधायक नंदिता का इससे कुछ ही दिन पहले एक और एक्सीडेंट हुआ था। इस महीने 13 फरवरी को नारकेटपल्ली में उनकी गाड़ी दुर्घटना का शिकार हुई थी। इस सड़क हादसे में वह बाल-बाल बची थीं। इस हादसे में नंदिता को मामूली चोटें आई थीं। वह 10 दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की सार्वजनिक बैठक में भाग लेने के लिए नलगोंडा जा रही थीं। इस दौरान नलगोंडा जिले के नारकेटपल्ली में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई थी, जिसमें उनके होम गार्ड जी किशोर की मौत हो गई।

****************************

 

संदेशखाली केसः TMC नेता शाहजहां शेख की मुश्किलें बढ़ीं, एक और FIR दर्ज- ED ने 6 ठिकानों पर की रेड

नई दिल्ली 23 Feb, (एजेंसी): संदेशखाली में महिलाओं से अत्याचार के आरोपी तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। ED ने शाहजहां शेख और अन्य के खिलाफ नया केस दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक जमीन कब्जाने से जुड़े मामले में मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया गया।

ईडी ने आज सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) घोटाला मामले में फरार टीएमसी नेता शाहजहां शेख के खिलाफ उसके 6 ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी द्वारा 29 फरवरी को जांच में शामिल होने के लिए शाहजहां को नया समन जारी करने के एक दिन बाद छापेमारी की गई।

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में दोपहर फिर तनाव उत्पन्न हो गया, जब गुस्साए ग्रामीणों ने फरार तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां के छोटे भाई शेख सिराजुद्दीन की संपत्ति को पुलिस की मौजूदगी में ही जला दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने संदेशखाली में एक स्थानीय खेल के मैदान पर भी कब्जा कर लिया, जिस पर फरार नेता शेख शाहजहां और उसके सहयोगियों ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया था।

**************************

 

पीएम मोदी आज वाराणसी को देंगे 14000 करोड़ की परियाेजनाओं की सौगात, BHU के कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

वाराणसी 23 Feb, (एजेंसी) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, परिवहन, जलमार्ग, खेल और सांस्कृतिक विरासत जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कई परियोजनाओं का अनावरण करेंगे। इन परियोजनाओं का लक्ष्य क्षेत्र में रोजगार के अवसरों और समग्र विकास को बढ़ावा देना है।

उनकी यात्रा में तीन प्रमुख कार्यक्रम शामिल हैं। इनमें दो सार्वजनिक बैठकें शामिल हैं। एक संत रविदास के जन्मस्थान सीर गोवर्धनपुर में रविदास जयंती समारोह में, और दूसरा करखियांव में, जहां वह 14,316 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं का अनावरण करेंगे। इसके अतिरिक्त, वह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के स्वतंत्रता भवन में संसद प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, संस्कृत प्रतियोगिता और संसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के दिन की शुरुआत बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में एक कार्यक्रम से होगी, जहां वह संसद खेल , संसद फोटोग्राफी, संसद ज्ञान और संसद संस्कृत सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं के साथ बातचीत करेंगे और उन्हें पुरस्कृत करेंगे।
वहां से, वह रविदास जयंती उत्सव के लिए सीर गोवर्धनपुर जाएंगे, जहां वह संत रविदास की 25 फुट की भव्य कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे आौर 15वीं सदी के कवि-संत को समर्पित एक संग्रहालय की आधारशिला रखेंगे। .

उनका अंतिम पड़ाव करखियांव होगा, जहां वह अमूल डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे और एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। संत रविदास के जन्मस्थान पर परियोजनाओं का अलग से अनावरण किया जाएगा, अन्य सभी पूर्ण परियोजनाओं और नई पहलों की आधारशिला आधिकारिक तौर पर करखियांव में शुरू की जाएगी।

*****************************

 

लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष मनोहर जोशी का मुंबई में निधन, 86 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

मुंबई 23 Feb, (एजेंसी): लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जी. जोशी का शुक्रवार सुबह 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया।उनके रिश्तेदारों के एक संक्षिप्त बयान में कहा गया है, “हमारे परिवार को आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मनोहर जोशी का आज सुबह तीन बजे लंबे समय तक उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के बाद निधन हो गया।”

शिव सेना के वरिष्ठ नेता का पार्थिव शरीर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक लोगों के अंतिम दर्शन के लिए उनके माटुंगा स्थित आवास पर रखा जाएगा। परिवार ने कहा, जोशी का अंतिम संस्कार दोपहर करीब तीन बजे शिवाजी पार्क श्मशान में किया जाएगा।

**************************

 

सपा नेता विनय तिवारी के ठिकानों पर ED की छापेमारी, 1000 करोड़ के बैंक लोन घोटाले में एक्शन

लखनऊ 23 Feb, (एजेंसी) : एक हजार करोड़ रुपये के बैंक लोन घोटाले मामले में समाजवादी पार्टी के नेता और बाहुबली विनय शंकर तिवारी के घर पर ED की छापेमारी चल रही है। हरियाणा-यूपी सहित तीन राज्यों के दर्जनों ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है। विनय शंकर तिवारी उत्तर प्रदेश में पूर्व बाहुबली नेता रहें हरिशंकर शंकर तिवारी के बेटे हैं। गोरखपुर में स्थित ‘तिवारी जी’ का हाता छावनी में तब्दील हो गया है।

जानकारी के अनुसार गंगोत्री इंटरप्राइजेज के नाम पर बैंक से करोड़ों रुपये के लोन के डिफाल्ट का मामला सामने आ रहा है। करीब 3 घंटे से छापेमारी चल रही है। बता दें कि इससे पहले भी कई बार रेड पड़ चुकी है। विनय शंकर तिवारी बसपा से चिल्लूपार के विधायक रह चुके हैं। वहीं हरिशंकर तिवारी के बड़े बेटे भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी संत कबीर नगर से सांसद रहे हैं।

*************************

 

श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल

श्रीनगर 23 Feb (एजेंसी): श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को यातायात बहाल कर दिया गया, हालांकि सिंगल लेन यातायात के कारण यातायात धीमा है। यातायात विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात चल रहा है, लेकिन सिंगल लेन और खराब सड़क के कारण रामसू सेक्टर में धीमी गति से यातायात चल रहा है।

“यात्रियों को लेन अनुशासन का पालन करने की सलाह दी गई है क्योंकि दलवास, कैफेटेरिया-मेहद, गंगरू में सिंगल लेन यातायात है और नाशरी और नवयुग सुरंग के बीच कई स्थानों पर सड़क की सतह की स्थिति खराब है। “रामबन और बनिहाल के बीच पत्थर गिरने की संभावना के कारण सावधानी से गाड़ी चलाने की सलाह दी गई है।”

तीन दिन बाद फंसे वाहनों के लिए यातायात बहाल हो सका। श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग कश्मीर के लिए आपूर्ति की जीवन रेखा है, क्योंकि सभी आवश्यक आपूर्ति इसी सड़क के माध्यम से लाई जाती है। इस बीच, श्रीनगर-लेह राजमार्ग, मुगल रोड, कुपवाड़ा-तंगधार रोड और सिंथन-किश्तवाड़ रोड अभी भी बर्फ से ढके हुए हैं और बंद हैं।

***********************

 

शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को मिला चुनाव चिह्न

नई दिल्ली 23 Feb, (एजेंसी) : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार के गुट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) को लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है जिसमें तुरहा बजाते हुए एक व्यक्ति है। चुनाव आयोग ने पवार को रात पत्र भेजकर इसकी सूचना दी। आयोग ने कहा कि पावर गुट लोकसभा चुनाव में तुरहा बजाते हुए आदमी के चुनाव चिह्न का उपयोग कर सकेगा।

आयोग ने यह निर्णय राकांपा में विभाजन के बाद उठे विवाद के संबंध में उच्चतम न्यायालय के निर्णय को ध्यान में रखते हुए लिया है। आयोग विधानसभा में सदस्यों की संख्या के आधार पर पवार के भतीजे अजीत पवार के नेतृत्व वाले गुट को असली राकांपा करार दे चुका है। राकांपा ने चुनाव आयोग द्वारा प्राप्त चिह्न पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि यह उसके लिए गर्व की बात है।

इसके पहले इस पार्टी को चुनाव चिह्न के रूप में ‘वटवृक्ष’ मिला था जिस पर विश्व हिन्दू परिषद ने यह कहकर इस पर आपत्ति जतायी थी कि यह उसके संगठन का पंजीकृत चिह्न है।

*************************

 

जांजगीर में अमित शाह की विजय संकल्प रैली, बोले- भाजपा का वादा पत्थर की लकीर

जांजगीर – चांपा 22 Feb, (एजेंसी) । भाजपा ने जो वादा किया है वह पत्थर की लकीर है। मोदी की हर गांरटी पूरी होगी और एक बार फिर नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर भारत विश्व गुरु बनेगा। देश की अर्थव्यवस्था विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में विजय संकल्प शंखनाद सभा को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं।

उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव देश का भविष्य तय करने वाला है। भारत को पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाने वाला है। शाह ने कहा कि वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने राज्य की 11 में से 10 सीटें भाजपा को दी थीं। वर्ष 2019 में नौ सीटें दी और हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को अब तक की सर्वाधिक सीटें देकर यहां की नकारा सरकार को हटाया। शाह ने आरोप लगाया कि यहां की पूर्ववर्ती सरकार ने न तो नक्सलवाद को रोका और न ही लोगों को न्याय दिया। लाखों- करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार हुआ। अब विष्णुदेव साय के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार राज्य के लोगों ने बनाई है। भाजपा की सरकार के गठन में यहां की माता- बहनों का प्रमुख योगदान है। केंद्र सरकार ने दस साल में देश के 60 करोड़ गरीबों के घर में नल से जल पहुंचाया। सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही 38 लाख से ज्यादा घरों में पानी पहुंचा है। देश में 10 करोड़ शौचालय बने इसमें से 38 लाख शौचालय छग में बने हैं। देश के 130 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगा और मोदी सरकार ने देश को कोरोना मुक्त किया।

उन्होंने कहा कि 75 साल में किसी गरीब आदिवासी को पहली बार नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति बनाकर आदिवासियों का सम्मान बढ़ाया है। ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया है। ओबीसी आयोग का गठन किया गया। अंतरिक्ष में चंद्रयान भेजकर भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में तीसरी बड़ी ताकत बना है। साढ़े पांच सौ साल बाद रामलला को मंदिर में स्थापित कर नरेन्द्र मोदी ने उनकी प्राण प्रतिष्ठा की है। उन्होंने कहा कि छग में विष्णुदेव की सरकार अभी- अभी बनी है और मोदी की अधिकांश गारंटियां पूरी हो गईं। उन्होंने कहा कि वह यहां से वादा लेकर जाएंगे कि प्रदेश की सभी 11 सीट इस बार भाजपा को देंगे।

इसके पूर्व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि जांजगीर लोकसभा क्षेत्र में हम एक भी विधानसभा सीट पर चुनाव नहीं जीत पाए। इस बार लोकसभा की सभी 11 सीटें जीताकर देना है। इसके पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने और आभार प्रदर्शन विधायक राजेश मूणत ने किया। इस अवसर पर दोनों उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, वित्तमंत्री ओपी चौधरी, सांसद गुहाराम अजगले, भाजपा के पूर्व विधायक, सांसद और पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

****************************

 

अमेरिका ने यमन के होदेइदाह को निशाना बनाकर किए नए हवाई हमले

सना ,22 फरवरी (एजेंसी)।  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी युद्धक विमानों ने यमन के लाल सागर बंदरगाह शहर होदेइदाह को निशाना बनाते हुए पांच हवाई हमले किए। हौथी द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी की रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया कि हमले शहर के उत्तर-पश्चिम में अल-सलीफ जिले के रास इस्सा इलाके में हुए। हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।

होदेइदाह के निवासियों ने कहा कि रास इस्सा में हौथी-नियंत्रित सैन्य समुद्री अड्डे पर भारी विस्फोट हुए।

हौैथी गाजा में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए पिछले साल नवंबर के मध्य से लाल सागर से गुजरने वाले अंतरराष्ट्रीय मालवाहक जहाजों के खिलाफ मिसाइल कर रहे हैं। हमले में कई जहाज क्षतिग्रस्त हो गए हैं, इससे कई प्रमुख शिपिंग कंपनियों को मार्ग बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा।

इससे शिपिंग और माल की कीमतें बढ़ गईं। जनवरी से लगभग रोज ही हौथी ठिकानों पर हमला कर रही अमेरिकी सेना ने अभी तक कथित ताजा हमलों पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

*****************************

 

अभिनेत्री मधुरिमा तुली को है सूर्यास्त की सकारात्मक तरंगो से अपार प्रेम

23.02.2024 (एजेंसी)  –  वे कहते हैं कि सूर्यास्त से अधिक संगीतमय और सुखदायक कुछ भी नहीं है। खैर, एक व्यक्ति जो इस समय इस तथ्य से पूरी तरह सहमत दिखती है, वह हमारी अपनी खूबसूरत अभिनेत्री मधुरिमा तुली है। जब भारतीय मनोरंजन उद्योग के कलाकारों के सोशल मीडिया पे प्रदर्शन की बात आती है तो मधुरिमा तुली का इंस्टाग्राम हैंडल सबसे आकर्षक है। वह यहां ऐसी चीजे शेयर करती है जिससे उन्हें सबसे ज्यादा प्यार है।

उनकी ये सादगी और सच्चाई लोगों को सबसे ज्यादा पसंद है। वह हमेशा प्रकृति की प्रशंसक रही हैं। आकाश, सुंदर सूर्यास्त और उसकी सकारात्मक तरंगें उसे खुशी देती हैं और खैर, उनकी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट इसी के बारे में है।अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में, मधुरिमा तुली अपनी बालकनी में खड़ी होकर खूबसूरत सूर्यास्त के मनमोहक नजरों का आनंद लेती नजर आ रही हैं और यह नजारा देखने लायक है।

इन तस्वीरों में उनकी प्यारी मुस्कान सबका दिल चुरा लेती है। इसमें उनकी फिटनेस भी कमाल की लग रही है। क्या आप लोग उनकी यह तस्वीरें देखना चाहते हैं? काम के मोर्चे पर, मधुरिमा तुली के पास दिलचस्प परियोजनाएँ हैं, जिनकी घोषणाएँ आदर्श समयसीमा के अनुसार होंगी।

***************************

 

प्रणिता सुभाष ने शेयर किया ग्लैमरस लुक, स्वीटहार्ट-नेक टॉप और फ्लोरल शिमर मिडी ड्रेस में फ्लॉन्ट किया फिगर

23.02.2024 (एजेंसी)  –  भारतीय अभिनेत्री प्रणिता सुभाष, जिन्होंने 2021 में शादी की और एक साल की छुट्टी ले ली, आगामी मलयालम फिल्म थैंकमनी से वापसी कर रही हैं। रथीश रेघुनंदन द्वारा निर्देशित और दिलीप अभिनीत यह फिल्म अक्टूबर 1986 में थैंकमनी की वास्तविक घटनाओं से प्रेरणा लेती है। पिछले साल मां बनने के बावजूद, प्रणिता सक्रिय रूप से अपनी फिटनेस पर काम कर रही है, जो उनकी हालिया सोशल मीडिया तस्वीरों से स्पष्ट है।

वायरल तस्वीरों में, प्रणिता सफेद स्वीटहार्ट-नेक टॉप और फ्लोरल शिमर डिज़ाइन वाली मिडी में अपनी शानदार काया को फ्लॉन्ट कर रही हैं। उनके झुमके और दीप्तिमान मेकअप उनके आकर्षण को बढ़ाते हैं।पोर्की जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाने वाली प्रणिता गर्भावस्था के बाद अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए जिम जा रही हैं।

स्वस्थ जीवनशैली के प्रति उनका समर्पण उनकी नवीनतम तस्वीरों में झलकता है, जहां वह आत्मविश्वास और सुंदरता दिखाती हैं।प्रणिता की आखिरी फिल्म 2021 में भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया थी, जिसमें उन्होंने अजय देवगन के साथ अभिनय किया था। अभिषेक दुधैया द्वारा निर्देशित, फिल्म में उनकी पिछली उपस्थिति को चिह्नित किया गया था।

***************************

 

हम भाग्यशाली हैं, जो हमें रामलला का दर्शन मिला : केएस ईश्वरप्पा

*कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम ने भाजपा नेताओं के साथ अयोध्या में किया दर्शन-पूजन*

अयोध्या 22 Feb, (एजेंसी)। कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम केएस ईश्वरप्पा गुरुवार को भाजपा की 18 लोगों की टीम संग अयोध्या पहुंचे। यहां सभी ने अपने परिवारीजनों के साथ रामलला का दर्शन-पूजन किया। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उन्होंने कहा, “हनुमान के जन्म स्थान से भगवान प्रभु श्रीराम के जन्म स्थान पर आया हूं।

हम सभी भाग्यशाली हैं, जो हमें भगवान रामलला का दर्शन करने का सौभाग्य मिला है। मह््रर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते पूर्व डिप्टी सीएम केएस ईश्वरप्पा ने कहा,“ नए मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है, इस बात की हम लोगों को बहुत खुशी है। पहले अयोध्या में कुछ भी नहीं था, लेकिन अब यहां बहुत कुछ है।

एयरपोर्ट देखने से ही मालूम पड़ता है कि अयोध्या बहुत बदल गई है। हमारे जीवित रहते भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। यह हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचने पर कर्नाटक से आए भाजपा के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि मैं पहले ही आना चाहता था। अयोध्या में बहुत भीड़ थी, इसलिए नहीं आ पाया और अब भगवान राम लला दर्शन करने आया हूं।

************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि:

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता से भरा रहेगा। आज लक्ष्य को पाने के लिए नियोजित तरीके से काम करें, आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी। आज आर्थिक निवेश के लिए भी अनुकूल समय है। यह गतिविधियां भविष्य में लाभदायक रहेगी। आज आपकी कोई योजना भी कार्यरूप में परिणित होंगी, जिससे आप अपने अंदर एक नई ऊर्जा कॉन्फिडेंस महसूस करेंगे। छात्र को अपनी पढ़ाई पर और अधिक फोकस करने की जरूरत है। घर के बड़े व्यक्तियों के मान-सम्मान में किसी प्रकार की भी कमी ना लाएं। आज आप जो भी काम शुरु करेंगे उसमें आपको सफलता जरुर मिलेगी। जो लोग सरकारी नौकरी से जुड़े हैं, उनके लिए दिन उत्तम रहने वाला है।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 6

वृष राशि:

आज का दिन आपके लिए बढिय़ा रहने वाला है। आज आप अपने किसी रुचि संबंधी काम को करके ख़ुशी महसूस करेंगे। आज संतान की किसी समस्या को हल करने में आपका सहयोग सकारात्मक रहेगा। प्रॉपर्टी संबंधी कोई योजना सफल हो जाएगी। आज आप किसी भी तरह की उधारी अथवा लेनदेन ना करें। क्योंकि आज कुछ ऐसे खर्चे भी रहेंगे जिन पर कटौती करना मुश्किल होगा। इस राशि के छात्र ध्यान रखें कि आलस के के कारन आपके कई इम्पोर्टेन्ट काम रुक सकते हैं। लंबे समय से प्रमोशन में आ रही रुकावटें आज दूर हो सकती हैं। जिनकी जॉब अभी नई-नई शुरू हुई है, उनको ऑफिस में साथियों का सहयोग प्राप्त होगा।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 8

मिथुन राशि:

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है। परिवार में खुशी भरा वातावरण रहेगा। किसी पारिवारिक अविवाहित व्यक्ति के लिए उचित रिश्ता आने की संभावना है। आपके प्रयास और मेहनत से आज कोई रुका हुआ कार्य संभव हो सकता है। मानसिक शांति और मनोबल बनाए रखने के लिए कुछ समय एकांत अथवा आध्यात्मिक स्थल पर जरूर लगाएं। आज अपने अंदर अद्भुत आत्मविश्वास और आत्मबल महसूस करेंगे। कभी:कभी किसी एक ही मुद्दे पर ज्यादा सोच विचार करने से अन्य उपलब्धियां हाथ से निकल भी सकती हैं। घर से दूर रहकर पढ़ाई कर रहे छात्रों को ज्यादा मेहनत करने की आवश्यक्ता है। भविष्य में मेहनत का लाभ आपको जरूर मिलेगा।

शुभ रंग- ब्लैक

शुभ अंक- 3

कर्क राशि:

आज आपका दिन उत्तम रहने वाला है। आज आपके लिए सफलता का कोई द्वार खुलने वाला है। हर काम को प्रैक्टिकल तरीके से पूरा करने की कोशिश करें। ज्यादा भावुकता और उदारता रखने से लोग आप का फायदा भी उठा सकते हैं। आज संतान की तरफ से संतोषजनक समाचार मिलेगा। आज व्यवहार में समय अनुसार लचीलापन लाएंगे। आज पारिवारिक व्यवसाय से जुड़े काम सफल रहेंगे। रोजगार के लिए कोशिश कर रहे लोगों को अचानक महत्वपूर्ण खबर मिल सकती है। इससे मन खुश होगा। प्रॉपर्टी से संबंधित कोई अच्छी डील भी हो सकती है। आज परिवार के लोगों से आपको भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। खासकर कि आपके प्रति बड़ों का प्यार बना रहेगा। साथ ही बच्चे आपसे खुश रहेंगे।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 1

सिंह राशि:

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आज किसी खास व्यक्ति से आपको बहुमूल्य उपहार मिलने के साथ ही उचित मार्गदर्शन भी मिलेगा। आज आपकी मेहनत के कुछ लाभदायक परिणाम सामने आएंगे। पिछले कुछ समय से चल रही परेशानियों से भी राहत मिलेगी। इस राशि की महिलाएं अपने पारिवारिक दायित्वों को बखूबी निभाएंगी। छात्र आज व्यर्थ की बातों में ध्यान ना देकर अपने पढ़ाई के प्रति ध्यान लगाएंगे। आज कार्यस्थल की अंदरूनी व्यवस्था में किए बदलाव सकारात्मक रहेंगे। जरूरत के मुताबिक काम पूरे हो जाएंगे। जिससे आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी। कामकाजी महिलाओं को घर व्यवसाय में तालमेल बनाकर रखने में आसानी होगी।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 2

कन्या राशि:

आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। आज आपको लंबे समय से चली आ रही किसी समस्या से राहत मिलने वाली है। अगर स्थान परिवर्तन करने की इच्छा है, तो समय बहुत अनुकूल है। आज अपने प्रयासों को अंजाम देते रहेगे तो उचित परिणाम हासिल होंगे। इस राशि के छात्र अपने लक्ष्य के प्रति ध्यान केंद्रित रखेंगे तो जल्द ही आपको शुभ अवसर मिलेंगे। आज कारोबार में मौजूदा कामों पर ही फोकस करें। क्योंकि आज का दिन किसी भी नए काम में ध्यान देने के लिए अनुकूल नहीं है। आज आप किसी नये बिजनेस को शुरू करने के बारे में विचार कर सकते हैं। आज किसी भी कार्य में सफलता आपके हाथ जरूर लगेगी।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 4

तुला राशि:

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आज आपके घर का माहौल भी अनुशासित रहेगा। आज परेशानियां कुछ हद तक सही, लेकिन कम हो जाएंगी। आज आप किसी सामाजिक धार्मिक समारोह में जा सकते हैं जहां लोगों के साथ मेल मिलाप बढ़ेगा। आज बेवजह की गतिविधियों मे रुचि ना लेकर काम की बातों पर ध्यान देंगे तो काम कम समय में पूरा हो जायेगा। आज छोटी-छोटी बातों को ज्यादा अहमियत नहीं देंगे। आज आपके भाइयों के साथ संबंध मधुर बनेंगे। इस राशि के नौकरी कर रहे लोगों को कार्यभार की अधिकता रहेगी।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 1

वृश्चिक राशि:

आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है। आज आपके दिन की शुरुआत बेहद शुभ रहने वाली है। आपकी प्रियजनों से मुलाकात होगी। आज कुछ समय आत्म मनन, अध्यात्म आदि जैसे कामों के लिए जरूर निकालेंगे, इससे मानसिक सुकून बना रहेगा। छात्रों की शिक्षा संबंधी कोई रुकावट दूर होने से उन्हें राहत महसूस होगी। आपसी संबंधों में चल रही गलतफहमियों को दूर करने में आपको ही प्रयास करने होंगे। अपने अपने महत्वपूर्ण कागजातों को सावधानीपूर्वक संभाल कर रखेंगे। आप अपने मनोबल द्वारा उन्हें दूर करने में सक्षम भी रहेंगे। आज तरक्की के किसी भी अवसर को अपने हाथ से ना जाने दें, कोई भी छोटा चांस आपको मालामाल बना सकता है।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 6

धनु राशि:

आज का दिन आपके लिए नई खुशियां लेकर आया है। इनकम के लिहाज से आज का दिन बहुत अच्छा है। आप अपनी सोच व बुद्धिमत्ता से हर समस्या का हल पाने में सक्षम रहेंगे। आज अपने गुरु के सानिध्य में रहना आपको मानसिक शांति प्रदान करेगा। आपके बच्चे आज्ञाकारी बने रहेंगे। आपको किसी मांगलिक समारोह में जाने का निमंत्रण मिल सकता है। आज आप दूसरों के मामले में ज्यादा दखलअंदाजी नहीं करेंगे। आप पर अतिरिक्त जिम्मेदारियों का दबाव रहेगा, जिसे आप बखूबी पूरा करेंगे। आज कार्यक्षेत्र में विस्तार संबंधी कार्यों पर विचार होगा और आपके काम करने का जोश और जज्बा गजब का रहेगा। सहकर्मी और अधीनस्थ कर्मचारियों का भी पूर्ण सहयोग रहेगा।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 3

मकर राशि:

राशि आज का दिन आपके स्वास्थ्य में सुधार आने से आप अपने अंदर एक नई ऊर्जा महसूस करेंगे। पूरे आत्म विश्वास से अपने कामों पर ध्यान देना शुरू कर देंगे। किसी रिश्तेदार से संबंधित शुभ समाचार मिलने से भी मन में प्रफुलता रहेगी। कहीं उधार दिया हुआ या फंसा हुआ पैसा आज वसूल हो जाएगा। निजी कामों में रुकावट आने से चिड़चिड़ापन रहेगा। अपने क्रोध व आवेश पर जरूर नियंत्रण रखें। परिवार के रखरखाव से संबंधित मामले में बाहरी लोगों पर अधिक भरोसा ना करें। बेहतर होगा कि इससे जुड़े सभी निर्णय खुद ही लें। कारोबारी हालत में सुधार होगा। कर्मचारियों द्वारा आपके काम में पूरी सहायता मिलेगी। अफसरों के साथ रिश्तों में सुधार होने के योग हैं। अपनी इस कमजोरी पर विजय हासिल करें।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 4

कुंभ राशि:

आज का दिन आपके लिए उमंग से भरा रहने वाला है। आज आप किसी क्षेत्र में विजय हासिल कर ही लेंगे। आज आपका कुछ समय सामाजिक गतिविधियों में भी बीतेगा। आपका मेलजोल बढ़ेगा, यह संपर्क आपके लिए फायदेमंद भी साबित होगा। अगर आपकी कोई पेमेंट रुकी हुई है, तो आज प्रयास करने पर वसूल हो सकती हैं। आज कारोबार से जुड़े महत्वपूर्ण कामों को समय पर निपटाने की कोशिश आज जल्दबाजी की बजाय गंभीरता और सावधानी पूर्वक अपने कार्यों को करेंगे। आज कम मेहनत में ज्यादा फल पाने वाला दिन हैं, इसे आप अपने परिश्रम से और भी अच्छा बना सकते हैं।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 8

मीन राशि:

आज का दिन आपके लिए मंगलमय रहेगा। आज अपने लक्ष्य को हासिल करना आपकी प्राथमिकता रहेगी और सफलता भी मिलेगी। आज किसी धार्मिक अथवा सामाजिक समारोह में जाने का अवसर मिलेगा। आज रिश्तो की मजबूती बढ़ाने में आपका विशेष योगदान रहेगा। अगर कोई यात्रा कर रहे हैं तो थकान भरी रहेगी, लेकिन यह यात्रा फायदेमंद भी साबित होगी। आज किसी मित्र के सलाह आपके लिए सकारात्मक साबित हो सकती है। आज परिवार के बिजनेस में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी। प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को दोगुनी मेहनत करने की जरूरत है। एक निर्धारित टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें, इससे आपकी सफलता के चांस बढ़ेंगे।

शुभ रंग- सफेद

शुभ अंक- 5

********************************

 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आधुनिक मीडिया परिदृश्य के लिए परिवर्तनगामी पोर्टल का अनावरण किया

नई दिल्ली 22 Feb, (एजेंसी) – सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज चार परिवर्तनगामी पोर्टल लॉन्च किए, जो भारत में मीडिया परिदृश्य में क्रांति लाने को तत्पर हैं। इस पहल का उद्देश्य समाचार पत्र प्रकाशकों और टीवी चैनलों के लिए अधिक अनुकूल कारोबारी माहौल को बढ़ावा देकर व्यापार करने में आसानी सुनिश्चित करना, सरकारी संचार में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाना, प्रामाणिक सरकारी वीडियो तक आसान पहुंच प्रदान करना और स्थानीय केबल ऑपरेटरों (एलसीओ) का एक व्यापक डेटाबेस बनाना तथा सरकार को भविष्य में केबल टेलीविजन क्षेत्र में नियामक प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने में सक्षम बनाना है।

इस अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए, मंत्री महोदय ने कहा कि आज भारत को निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य के रूप में देखा जाता है, जहां वैश्विक कंपनियां व्यवसाय स्थापित करने के लिए उत्सुक हैं। परिवर्तनगामी शासन और आर्थिक सुधारों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आग्रह को स्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि इससे भारत में व्यापार करने में आसानी में काफी सुधार हुआ है। ठाकुर ने कहा कि इससे मौजूदा व्यवसायों और नए उद्यमों, दोनों से निवेश में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से स्टार्टअप इको-सिस्टम फला-फूला है, जिसमें स्टार्टअप और यूनिकॉर्न की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

व्यापार सुगमता में सुधार की दिशा में सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताते हुए, ठाकुर ने कहा कि इन्हें विश्व स्तर पर मान्यता मिली है, जैसा कि विश्व बैंक के व्यापार सुगमता सूचकांक और लॉजिस्टिक प्रदर्शन सूचकांक जैसे अंतर्राष्ट्रीय सूचकांकों में इसकी बेहतर रैंकिंग से पता चलता है। ठाकुर ने कहा कि सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) जैसे प्लेटफार्मों की सफलता एमएसएमई और छोटे व्यवसायों के लिए समान अवसर बनाने के सरकार के प्रयासों को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में न केवल आर्थिक सुधारों पर ध्यान केंद्रित किया है, बल्कि मानसिकता परिवर्तन को बढ़ावा देने, उद्यमियों को राष्ट्रीय विकास में भागीदार के रूप में मान्यता देने पर भी ध्यान केंद्रित किया है।

इस दृष्टिकोण से धन सृजन, नौकरी के अवसर और उच्च आय में वृद्धि हुई है, जिससे देश के समग्र कल्याण और विकास को लाभ हुआ है। इससे पहले, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने कहा कि इन पहलों से हमें मीडिया के साथ अपने जुड़ाव को सुव्यवस्थित करने और बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे न केवल पारदर्शिता और नवप्रवर्तन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि विभागों की कार्यप्रणाली में सुधार लाने में भी मदद मिलेगी। प्रेस सेवा पोर्टल: समाचार पत्र पंजीकरण को सुव्यवस्थित करना- प्रेस रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया (पीआरजीआई -पूर्ववर्ती आरएनआई) द्वारा प्रेस और पत्रिकाओं के पंजीकरण अधिनियम, 2023 (पीआरपी अधिनियम, 2023) के तहत विकसित प्रेस सेवा पोर्टल, पूर्ण स्वचालन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसमें समाचार पत्र पंजीकरण और अन्य संबंधित प्रक्रियाएं जुड़ी हैं। पीआरपी अधिनियम 2023 के तहत डिजाइन किए गए इस पोर्टल का उद्देश्य औपनिवेशिक पीआरबी अधिनियम, 1867 के तहत प्रचलित बोझिल पंजीकरण प्रक्रियाओं को सरल बनाना है।

प्रेस सेवा पोर्टल की प्रमुख विशेषताओं में शामिल हैं:
-ऑनलाइन आवेदन: प्रकाशक आधार-आधारित ई-हस्ताक्षर का उपयोग करके शीर्षक पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन दाखिल कर सकते हैं।

-संभाव्यता मीटर: शीर्षक उपलब्धता की संभावना को दर्शाता है।

-एप्लिकेशन स्थिति की वास्तविक समय में ट्रैकिंग: सहज रूप से डिज़ाइन किए गए डैशबोर्ड के माध्यम से पहुंच योग्य।

-समर्पित डीएम मॉड्यूल: जिला मजिस्ट्रेटों को एक केंद्रीकृत डैशबोर्ड में प्रकाशकों से प्राप्त आवेदनों को प्रबंधित करने में सक्षम बनाता है।

-नई वेबसाइट: पोर्टल के साथ, वेबसाइट प्रासंगिक जानकारी तक आसान पहुंच प्रदान करती है, जिसमें उपयोगकर्ता के अनुकूल बातचीत के लिए एआई-आधारित चैटबॉट की सुविधा है।

-स्वचालन के लाभ: शीर्षक पंजीकरण के लिए ऑनलाइन सेवाएं, ई-हस्ताक्षर सुविधाओं के साथ कागज रहित प्रक्रियाएं, प्रत्यक्ष भुगतान गेटवे का एकीकरण, क्यूआर कोड-आधारित डिजिटल प्रमाणपत्र, प्रेस रखने वालों/मालिक के लिए प्रिंटिंग प्रेस के बारे में ऑनलाइन सूचना सक्षम करने वाला मॉड्यूल, समाचार पत्र पंजीकरण की कुशल ट्रैकिंग और चैटबॉट-आधारित इंटरैक्टिव शिकायत समाधान सॉफ़्टवेयर के माध्यम से त्वरित शिकायत समाधान।

पारदर्शी एम्पैनलमेंट मीडिया योजना और ई-बिलिंग प्रणाली: मीडिया योजना में क्रांतिकारी बदलाव, प्रेस सेवा पोर्टल के अलावा, मंत्रालय केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) के लिए पारदर्शी एम्पैनलमेंट, मीडिया योजना और ई-बिलिंग प्रणाली की शुरुआत कर रहा है। सीबीसी, मंत्रालयों, विभागों, पीएसयू और स्वायत्त निकायों को व्यापक 360 डिग्री मीडिया और संचार समाधान प्रदान करता है। सीबीसी की नई प्रणाली मीडिया नियोजन प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने के लिए डिज़ाइन की गई है और मीडिया उद्योग को पेपरलेस और फेसलेस वातावरण में व्यवसाय करने के लिए एंड-टू-एंड ईआरपी समाधान प्रदान करती है। इसकी मुख्य विशेषताओं में निम्नलिखित तथ्य शामिल हैः

-सुव्यवस्थित एम्पैनलमेंट प्रक्रिया: पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करने के लिए समाचार पत्र, पत्रिकाओं, टीवी, रेडियो और डिजिटल मीडिया के एम्पैनलमेंट के लिए एक ऑनलाइन प्रणाली।
-स्वचालित मीडिया योजना: न्यूनतम मैन्युअल हस्तक्षेप के साथ मीडिया योजनाओं की ऑनलाइन पीढ़ी के लिए उन्नत उपकरण और सुविधाएं, जिसके परिणामस्वरूप मीडिया योजना तैयार करने में लगने वाले समय में भारी कमी आई है।
-स्वचालित बिलिंग: निर्बाध और पारदर्शी बिल जमा करने, सत्यापन और भुगतान के लिए ई-बिलिंग प्रसंस्करण प्रणाली का एकीकरण।
-मोबाइल ऐप: संगठित निगरानी के लिए हस्तक्षेपरोधी टाइमस्टैम्प और जियो टैगिंग कार्यक्षमता वाले भागीदारों के लिए एक व्यापक मोबाइल ऐप।
-विश्वसनीय और बुद्धिपरक समाधान: पोर्टल वास्तविक समय में विश्लेषणात्मक रिपोर्ट बनाने में सहायता करने और संगठन को डेटा-संचालित निर्णय लेने में सक्षम बनाने के लिए नवीनतम तकनीक के साथ एकीकृत है।
-व्यवसाय सुगमता को बढ़ावा देना: ऑनलाइन पारदर्शी प्रणाली तेजी से सूचीबद्धता, कठिनाई मुक्त व्यापार वातावरण, स्वचालित अनुपालन और तेज भुगतान सुनिश्चित करती है, जिससे व्यवसाय सुगमता में उल्लेखनीय वृद्धि होती है।
-त्वरित समस्या समाधान के लिए समर्पित आईवीआर हेल्पडेस्क: सीबीसी ने ग्राहकों और भागीदारों के लिए त्वरित पूछताछ और समस्या समाधान सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित हेल्पलाइन नंबरों के साथ सीबीसी में तैनात एक समर्पित आईवीआर सहायता टीम की स्थापना की है।
नेवीगेट भारत पोर्टल: भारत का राष्ट्रीय वीडियो गेटवे

-मंत्रालय के न्यू मीडिया विंग द्वारा विकसित ‘नेवीगेट भारत’ पोर्टल यानी, नेशनल वीडियो गेटवे ऑफ भारत, एक एकीकृत द्विभाषी मंच है, जो सरकार के विकास-संबंधी और नागरिक कल्याणोन्मुख उपायों की संपूर्ण श्रृंखला पर वीडियो होस्ट करता है।

-‘नेवीगेट भारत’ फिल्टर-आधारित उन्नत खोज विकल्प के साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं, पहलों और अभियानों से संबंधित वीडियो को खोजने, स्ट्रीम करने, साझा करने और डाउनलोड करने के लिए एक इंटरैक्टिव यूजर इंटरफेस के साथ एकल मंच प्रदान करके नागरिकों को सशक्त बनाता है।

-पोर्टल कई स्रोतों से आधिकारिक और विश्वसनीय जानकारी खोजने की दिक्कतों को खत्म करता है, मीडिया और आम जनता के लिए वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म प्रदान करता है।

-‘नेवीगेट भारत’ कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और उपायों से जोड़ता है, यह सुनिश्चित करता है कि हमारे देश के भविष्य को आकार देने वाली पहलों को समझने में कोई भी पीछे न रहे, क्योंकि यह एक विकसित भारत बनने की राह पर आगे बढ़ रहा है।

‘नेविगेट भारत’ पोर्टल की मुख्य विशेषताएं:

– मंत्रालयों, क्षेत्रों, योजनाओं, अभियानों के लिए समर्पित पेज

नेवीगेट भारत मंत्रालयों, क्षेत्रों, योजनाओं और अभियानों के लिए समर्पित पेज प्रदान करता है। सभी वीडियो के विस्तृत विवरण के साथ, ये पृष्ठ सरकारी पहलों का समग्र दृष्टिकोण प्रदान करते हैं।

– आसान नेविगेशन और खोज

उपयोगकर्ताओं के लिए उन वीडियो को ढूंढ़ना आसान है, जिन्हें वे खोजना चाहते हैं

– वर्गीकरण एवं टैगिंग

श्रेणियां या टैग जो उपयोगकर्ताओं को विषय/कीवर्ड के आधार पर वीडियो खोजने की अनुमति देंगे

– निर्बाध वीडियो प्लेबैक और स्ट्रीमिंग

वीडियो को निर्बाध रूप से देखने के अनुभव के लिए वीडियो प्लेयर और स्ट्रीमिंग क्षमताएं

– डाउनलोड और साझा करने के विकल्प

उपयोगकर्ताओं को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से वीडियो डाउनलोड करने और दूसरों के साथ साझा करने की अनुमति दी जाएगी

– उन्नत खोज कार्यक्षमता

होम पेज और पोर्टल के प्रत्येक अनुभाग पर फ़िल्टर-आधारित उन्नत खोज कार्यक्षमता

एलसीओ के लिए राष्ट्रीय रजिस्टर: केबल क्षेत्र को मजबूत करना स्थानीय केबल ऑपरेटरों (एलसीओ) के लिए राष्ट्रीय रजिस्टर वर्तमान में देश भर में फैले डाकघरों में एलसीओ के पंजीकरण को एक केंद्रीकृत पंजीकरण प्रणाली के तहत लाने के लिए पहला कदम है। राष्ट्रीय रजिस्टर के उद्देश्य से स्थानीय केबल ऑपरेटरों से जानकारी एकत्र करने के लिए एक वेब फॉर्म डिज़ाइन किया गया है।

एलसीओ के लिए राष्ट्रीय रजिस्टर भी ऑनलाइन प्रकाशित किया गया है और इसे नियमित रूप से अद्यतन किया जा रहा है। यह एलसीओ के लिए राष्ट्रीय पंजीकरण संख्या के साथ अधिक संगठित केबल क्षेत्र की गारंटी देता है, जिससे केबल ऑपरेटरों के लिए जिम्मेदार सेवा और सुविधा के लिए नई नीतियां बनाना आसान हो जाता है। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए एक केंद्रीकृत पोर्टल विकास की प्रक्रिया में है। एलसीओ नेशनल रजिस्टर सुविधा विकसित भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप, केबल क्षेत्र के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलती है।

ये पहलें सामूहिक रूप से भारत में डिजिटलीकृत और आधुनिक मीडिया परिदृश्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण उछाल का प्रतीक हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय मीडिया क्षेत्र में नवाचार, पारदर्शिता और प्रगति को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

**************************

 

 

संविधान और नियम-कानून से उपर खुद को समझती है कांग्रेस पार्टी और उनके प्रथम परिवार : BJP

नई दिल्ली , 22 फरवरी (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पार्टी द्वारा इनकम टैक्स जमा नहीं करने के बदले हुई कार्रवाई को “वसूली” और “फाइनेंशियल टेरेरिज्म” का नाम देने पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को लगता है कि कांग्रेस पार्टी और उनके प्रथम परिवार संविधान और नियम-कानून से उपर है। संसद में यूपीए सरकार के दस वर्षों पर लाए गए श्वेत पत्र को कांग्रेसी पढ़ लें, तो उन्हें समझ में आ जाएगा कि फाइनेंशियल टेरेरिज्म क्या होता है। पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को लगता है कि कांग्रेस पार्टी और उनके प्रथम परिवार संविधान, कानून एवं तमाम नियमों से उपर है।

इसलिए कांग्रेस पार्टी के नेता केसी वेणुगोपाल, अजय माकन समेत अन्य नेताओं कि मानसिकता उजागर होता है, जो कहावत को चरितार्थ करता है कि उलटा चोर कोतवाल को डांटे। यह ठीक वैसा ही था कि जैसे पहले करो चोरी, फिर करो सीनाजोरी।  पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस को ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी और उनके प्रथम परिवार के उपर कोई कानून लागू ही नहीं हो सकता। पहले भी यह देखा गया है जब कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी को ओबीसी का अपमान करने के लिए दोषी करार दिया गया था, तब कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा था कि गांधी परिवार के लिए अलग कानून होना चाहिए, आम आदमियों पर लागू होने वाला कानून द्वारा राहुल गांधी को कैसे दोषी करार दिया जा सकता है।

पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश के कानूनी प्रक्रिया को वसूली और वित्तीय आतंकवाद बता रही है। कांग्रेस नेता प्रेसवार्ता करके कहते हैं कि हमसे 200 करोड़ रुपए की वसूली की जा रही है। यह फाइनेंशियल टेरेरिज्म है। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को वित्तीय रूप से पंगु बनाया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी कहती है कि छोटा-मोटा उल्लंघन के लिए इतनी बड़ी सजा क्यों दी जा रही है? यह कांग्रेस पार्टी की मानसिकता है। पूनावाला ने कहा कि “जाकी रही भावना जैसी…” आर्थात कांग्रेस पार्टी की चाल-चरित्र सिर्फ लूट एवं वसूली रही है। पंडित जवाहल लाल नेहरू जी के जमाने से लूट-खसोट शुरू हो गया था, उस वक्त “जीप स्कैम” हुए थे।

फिर सोनिया गांधी और राहुल गांधी का जमाना है, तो महादेव के नाम पर भी लूटने का काम किया गया। देश में टैक्स की प्रक्रिया एक कानूनी प्रक्रिया है और कांग्रेस पार्टी उसे आज वसूली का नाम दे रही है।  पूनावाला ने कहा कि उन्हें मालूम नहीं है कि फाइनेंशियल टेरेरिज्म क्या होता है? फाइनेंशियल टेरेरिज्म को श्वेत  पत्र में उजागर हुआ है, जब प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व में यूपीए सरकार चल रही थी, जिस पर सोनिया गांधी का अप्रत्यक्ष नियंत्रण था। इसे फाइनेंशियल टेरेरिज्म में रखा जा सकता है। यूपीए सरकार में दो डिजिट में मुद्रास्फीति थी। देश की अर्थव्यवस्था को फ्रेजाइल फाइव में पहुंचा दिया गया था। देश में 60 वर्षों में सार्वजनिक बैंक द्वारा जितने ‘बैंक लोन’ नहीं दिए गए थे, उससे ज्यादा मात्रा में यूपीए सरकार के छह वर्षों में लोन दिए गए थे।

इतने ज्यादा लोन दिए गए कि वो सभी लोन एनपीए में बदल गए। इसके बाद एनपीए को छुपाया गया। इससे देश के सार्वजनिक बैंकों की वित्तीय हालात खराब हो गयी थी। यह फाइनेंशियल टेरेरिज्म है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल जी श्वेत  पत्र को पढ़ लें, तो उन्हें समझ में आ जाएगा कि फाइनेंशियल टेरेरिज्म क्या होता है। पूनावाला ने कहा कि  आयकर विभाग ने कांग्रेस पार्टी पर 135 करोड़ रुपए का  डिमांड किया गया, जिसमें वर्ष 2018-19 में 103 करोड़ रुपए टैक्स जमा करना था। इसमें 32 करोड़ रुपए का टैक्स कम्पोनेंट जुट गया। कांग्रेस पार्टी को कुल मिलाकर 135 करोड़ रुपए इनकम टैक्स के रूप में जमा करना था।

यह इनकम टैक्स एस्सेमेंट 6 जुलाई 2021 को हुआ था। जबकि कांग्रेस पार्टी कहती है कि लोकसभा चुनाव समीप वसूली की जा रही है। पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कहती है कि राजनीतिक पार्टी को इनकम टैक्स नहीं भरना होता है। यह बात सही है कि आमतौर पर इनकम टैक्स एक्ट सेक्षन 13 (ए) के तहत टैक्स नहीं भरना होता है, उसमें आयकर टैक्स में छूट मिलती है। यदि कोई इनकम टैक्स एक्ट के 13 (ए) में कई प्रोविजन दिए गए है, यदि उसे पूरा नहीं किया जाता है तो 13 (डी) लागू होता है। जैसे इनकम टैक्स रिटर्न सही समय पर भरना है। वॉलेंटरी चंदा 2 हजार रुपए से ज्यादा नहीं हो। कांग्रेस पार्टी यदि कानून का उल्लेख करती है उसे सही ढंग से कानून को उल्लेखित करना चाहिए।

कांग्रेस पार्टी ने इस मामले में इनकम टैक्स विभाग में एक अपील भी दायर की थी और इनकम टैक्स अपीलिएंट कमीशनर ने 2022 में ही कांग्रेस पार्टी के अपील को रद्द कर दिया था। किन्तु कांग्रेस पार्टी ने उस आदेश पर कोई चुनौती याचिका दायर नहीं की। पुनावाला ने कहा कि इस मामले में इनकम टैक्स कानून बहुत ही स्पष्ट है कि पहले अपीलकर्ता को 20 प्रतिशत टैक्स जमा करना है और उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी, जो सभी लोगों एवं संस्थाओं पर लागू होता है। स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी को कानून के अनुसार 21 करोड़ रुपए सुनवाई से पहले जमा करना था, भले ही सुनवाई में कोई भी निर्णय आए। कांग्रेस पार्टी ने 21 करोड़ रुपए के बदले मात्र 78 लाख रुपए इनकम टैक्स विभाग में जमा कराए। यह कांग्रेस पार्टी की गुड गवर्नेंस का नमूना है।

कांग्रेस पार्टी ने वर्ष 2023 में इनकम टैक्स के अपीलियंट ऑथरिटी के पास द्वतीय अपील दायर की और कोई स्टे की मांग नहीं की गयी। अक्टूबर 2023 में कांग्रेस पार्टी इनकम टैक्स विभाग में 1.78 करोड़ रुपए और जमा कराती है। कांग्रेस पार्टी को अपीलियंट ऑथरिटी में जाने के लिए 21 करोड़ रुपए जमा कराने थे किन्तु कांग्रेस पार्टी ने महज 2.5 करोड़ रुपए जमा कराए। यदि अपीलियंट ऑथरिटी से किसी यचिकाकर्ता को कोई राहत नहीं मिलती है तो इनमक टैक्स डिपार्टमेंट को सेक्शन 226 (3) के तहत अधिकार है कि आयकर नहीं जमा करने वालो से बकाया राशि ले सकती है। इसके तहत कांग्रेस पर कार्रवाई शुरू हुई। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी द्वारा जो 65 करोड़ रुपए का डिमांड ड्राफ्ट लिए गए हैं, उसे भी कैश नहीं कराए गए। कांग्रेस पार्टी खुद कानून का पालन नहीं करती है, इसलिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा टैक्स भरने का एस्सेमेंट जारी किया गया।

पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कानूनी प्रक्रिया का कितना सम्मान करती है, इससे पता चलता है कि जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी रॉफेल खरीद मामले में सुप्रीम कोर्ट को लेकर झूठ बोला था और सुप्रीम कोर्ट ने उस पर संज्ञान लिया था। अंत में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी थी। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार सुप्रीम कोर्ट तक गए किन्तु उन्हें वहां से भी राहत नहीं मिली। जांच एजेंसी जब गांधी परिवार को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाती है, तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर प्रदर्शन कर देश दंगे वाली स्थिति पैदा करती है। यह कांग्रेस का चरित्र और कानून के प्रति सम्मान दिखता है।

पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चारा घोटाले के सजायाफ्ता लालू प्रसद की पार्टी के साथ गठबंधन करती है, जबकि कोर्ट ने लालू प्रसाद को चारा घोटाला के अलग अलग केस में चार बार दोषी करार दिया है। फिर भी ये लोग कहते हैं कि लालू प्रसाद समाजिक न्याय के मसीहा है और किसी प्रकार का घोटाला और भ्रष्टाचार नहीं किया है। इससे कांग्रेस की मानसिकता उजागर होती है। पूनावाला ने कांग्रेस पार्टी को सलाह देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चिंता जाहिर की है कि यदि इनकम टैक्स पैसा ले लेगा तो कांग्रेस पार्टी चुनाव कैसे लड़ेगी? झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज साहू के एक ही कमरे से 350 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं।

इसलिए कांग्रेस पार्टी को डोनेशन फॉर देश कहना बेकार की बात है। विक्टिम हुड कार्ड खेलने के बादले कांग्रेस पार्टी धीरज साहू को फोन कर पैसा मंगवा लें। क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने अबतक धीरज साहू पर कोई कार्रवाई नहीं की है। वैसे भी चुनाव में कालेधन का इस्तेमाल करना कांग्रेस पार्टी की चरित्र का हिस्सा है।

***************************

 

लोकसभा चुनाव: निर्वाचन आयोग ने बंगाल में संवेदनशील बूथों की सूची मांगी

कोलकाता 22 Feb, (एजेंसी): भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में संवेदनशील बूथों की सूची अविलंब मांगी है। राज्य सरकार के सूत्रों ने कहा कि चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही सूची की मांग करना एक स्पष्ट संकेत है कि चुनाव से बहुत पहले राज्य के विभिन्न हिस्सों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती होगी। पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के सूत्रों ने कहा कि आयोग ने उन बूथों का विवरण भी मांगा है जिन्हें 2019 के लोकसभा चुनावों और 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में संवेदनशील घोषित किया गया था।

यह घटनाक्रम महत्वपूर्ण है क्योंकि चुनाव तैयारियों के संबंध में स्थिति का जायजा लेने के लिए ईसीआई की पूर्ण पीठ मार्च के पहले सप्ताह में पश्चिम बंगाल का दौरा करेगी। नवीनतम कार्यक्रम के अनुसार, पूर्ण पीठ 4 मार्च को आएगी और अगले दिन उनके प्रतिनिधि राज्य के शीर्ष नौकरशाहों तथा पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा, “संभवतः, पूर्ण पीठ संवेदनशील बूथों के विवरण के साथ चुनाव तैयारियों पर राज्य की प्रशासनिक मशीनरी के साथ चर्चा शुरू करना चाहती है, और आयोग ने तुरंत इस संबंध में सूची मांगी है।”

हाल ही में दो ऐसे घटनाक्रम हुए हैं जिनसे यह स्पष्ट है कि आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल ईसीआई की विशेष निगरानी में है। सबसे पहले, आयोग ने लोकसभा चुनावों के लिए पश्चिम बंगाल में केंद्रीय सशस्त्र बलों की 920 कंपनियों की तैनाती की मांग की है, जो किसी भी दूसरे राज्य से अधिक है। दूसरे, आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए नोडल अधिकारी के लिए राज्य सरकार की पहली पसंद को खारिज कर दिया है।

***************************

 

फिर बजा PM मोदी का डंका, दुनिया भर के लोकप्रिय नेताओं की सूची में शीर्ष पर काबिज

नई दिल्ली 22 Feb, (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से विश्व के सभी शीर्ष नेताओं को लोकप्रियता के मामले में पीछे छोड़ते हुए पहले पायदान पर काबिज हो गए हैं। पश्चिमी देशों के नेता भी इस बात को मान रहे हैं कि मौजूदा वैश्विक परिदृश्य में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता का कोई जोड़ नहीं है। वैश्विक मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सबल और सफल नेता के रूप में उभरकर सामने आए हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले जारी इस आंकड़े ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता में आज भी कोई कमी नहीं आई है।

गौरतलब है कि मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस सर्वे ने विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेताओं की सूची जारी की है। इसमें विश्व के सभी लोकप्रिय नेताओं के बारे में आंकड़ों सहित जानकारी दी गई है। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीर्ष पर काबिज हैं। हालांकि, यह पहली दफा नहीं है कि जब पीएम मोदी ने शीर्ष पर अपनी जगह बनाई है, इससे पहले भी वो लोकप्रियता के मामले में दुनिया के नेताओं के बीच शिखर पर रहे चुके हैं।

बता दें कि इस रेटिंग एजेंसी ने वैश्विक नेताओं की लोकप्रियता को आंकड़ों में तब्दील करके लोगों के बीच पेश किया है। एजेंसी के मुताबिक, पीएम मोदी को इस सर्वे में 77 प्रतिशत लोकप्रियता के साथ शीर्ष पर दिखाया गया है। वहीं, मैक्सिको के प्रधानमंत्री एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रादोर की लोकप्रियता 64 फीसद नजर आ रही है। स्विट्जरलैंड के संघीय गृह मामलों के विभाग के प्रमुख एलेन बर्सेट को 57 फीसद, पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के हिस्से में 50 फीसद लोकप्रियता आई है। जबकि ब्राजील के प्रधानमंत्री लुइज़ इंसियो लूला दा सिल्वा के हिस्से में 47 फीसद लोकप्रियता आई है।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज इसके बाद सूची में 45 फीसद लोकप्रियता के साथ काबिज हैं। वहीं इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने वैश्विक मंच पर 44 फीसद की लोकप्रियता हासिल की है। इसके बाद स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज का नंबर है, जिनको 38 फीसद और यूएस के राष्ट्रपति जो बाइडेन को सूची में 37 फीसद लोकप्रिय बताया गया है।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को लेकर सूची में 35 फीसद लोकप्रियता का आंकड़ा दिख रहा है। जबकि स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन 33 फीसद, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक 27 फीसद, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो 24 फीसद और साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल को लोकप्रियता के मामले में 20 फीसद लोगों ने माना है। कुल मिलाकर इन आंकड़ों के जरिए एक बार फिर से स्पष्ट हो गया है कि दुनिया भर के नेताओं के बीच लोकप्रियता के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नंबर वन पर हैं। दुनिया के किसी भी देश के नेता उनके आसपास भी नजर नहीं आ रहे हैं।

***************************

 

किसानों से बात करने के लिए हम हमेशा तैयार : अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली 22 Feb, (एजेंसी)- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों से बात करने के लिए हमेशा तैयार है। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि वार्ता के जरिए ही किसानों की समस्या का समाधान हो सकता है। किसान देश के अन्नदाता हैं। उन्होंने कहा, ”हम किसानों से बात करने के लिए पहले भी तैयार थे।

अब भी तैयार हैं और भविष्य में भी तैयार रहेंगे। किसानों से वार्ता करने में हमें कोई दिक्कत नहीं है।” केंद्रीय मंत्री ने कहा, ”उर्वरकों की कीमत में तेजी के बावजूद हमने अपने देश के किसानों को संतुलित कीमत पर उर्वरक उपलब्ध कराने का मार्ग प्रशस्त किया।

हमने ऐसी व्यवस्था विकसित की कि किसान भाइयों को ऊंची कीमतों पर उर्वरक न खरीदना पड़े। सरकार की ओर से किसानों को इस दिशा में 3 लाख रुपए सब्सिडी दी गई।

” उन्होंने कहा, ”केंद्र सरकार ने किसानों को सहूलियतेंं प्रदान करने के लिए तीन सालों तक लगातार काम किया और उन्हें नैनो यूरिया भी उपलब्ध कराया। मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि यूपीए सरकार के 10 सालों के शासनकाल में 5.50 लाख रुपए एमएसपी पर खर्च किए गए। वहीं, मोदी सरकार ने किसानों को 18 लाख 39 हजार रुपए आवंटित किए।”

***************************

 

गुलमर्ग में एवलांच का कहर, एक टूरिस्ट की माैत, कई फंसे

श्रीनगर 22 FEb, (एजेंसी) – जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में वीरवार को भयंकर हिमस्खलन हुआ। इस हिमस्खलन में एक टूरिस्ट की मौत हो गई है, जबकि एक घायल हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक स्थानीय व्यक्ति और कुछ विदेशी लापता हैं, कुछ फंसे हुए हैं, जिनका हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया जा रहा है।

अब तक 5 लोगों को बचाया गया है। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। अफरवाट चोटी से लगे खिलान मार्ग पर गुरुवार (22 फरवरी) दोपहर 2 बजे यह बर्फीला तूफान आया। अधिकारियों ने बताया कि आज गुलमर्ग के ऊपरी हिस्से में कोंगदूरी ढलान के पास भारी हिमस्खलन हुआ। विदेशी लोग स्थानीय लोगों के बिना स्की ढलानों पर गए थे। सेना के जवान और जम्मू-कश्मीर प्रशासन की एक पेट्रोलिंग टीम बचाव-सह-खोज अभियान चला रही है। बता दें कि गुलमर्ग में, जहां जनवरी के पहले कुछ हफ्तों में बर्फ का नामों-निशान नहीं था, फरवरी की शुरुआत से भारी बर्फबारी देखी जा रही है।

*****************************

 

PM मोदी कर सकते हैं संदेशखाली की पीडि़त महिलाओं से मुलाकात

नई दिल्ली 22 Feb, (एजेंसी) – पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के कथित उत्पीड़न का मामला पूरी तरह से गरमाता जा रहा है। अब नई जानकारी सामने आई है कि प्रधानमंत्री मोदी छह मार्च को पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे, जहां वे संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से मुलाकात करेंगे।

बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने गुरुवार (22 फरवरी) को इसकी जानकारी दी। मजूमदार ने बताया कि PM मोदी 6 मार्च को नॉर्थ 24 परगना जिले के बारासात में एक महिला रैली को संबोधित करेंगे। अगर संदेशखाली की पीड़ित महिलाएं प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा जताएंगी, तो पार्टी इसकी व्यवस्था करेगी।

भाजपा ने संदेशखाली में महिलाओं से यौन उत्पीड़न मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया है। भाजपा ने कैप्शन में लिखा- संदेशखाली का ऐसा सच जो हमारी अंतरात्मा को झकझोर कर रख देगा। ममता बनर्जी इस सच को छिपाने की कोशिश कर रही हैं। संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शाहजहां शेख और उसके समर्थकों पर जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।

***************************

 

Exit mobile version