भाजपा ने तेजस्वी यादव पर बड़ा आरोप लगाया है

पटना ,07 अक्टूबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता व पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सरकारी बंगला खाली कर दिया है। अब यह बंगला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को आवंटित किया जाएगा। वह विजयादशमी के दिन इस बंगले में शिफ्ट होंगे, लेकिन उससे पहले भाजपा ने तेजस्वी यादव पर बड़ा आरोप लगाया है।

भाजपा नेता दानिश इकबाल ने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया है कि वह बंगला खाली करते समय बाथरूम से टब और बेसिन नल अपने साथ ले गए। इसके अलावा, वह हाइड्रोलिक पलंग, टोटी, महंगे सोफे और एयर कंडीशन भी साथ ले गए। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव सरकारी संपत्ति को अपनी निजी संपत्ति समझते हुए उसे अपने साथ ले गए हैं।

सम्राट चौधरी के निजी सहायक शत्रुघन प्रसाद ने बताया, हम मामले को समझने की कोशिश कर रहे हैं। हम कोई भी आरोप नहीं लगा रहे हैं। हम सिर्फ सच्चाई को लोगों के बीच में प्रस्तुत कर रहे हैं। आप लोग खुद बंगले में आकर देख सकते हैं कि कितनी चीजें गायब कर दी गई हैं।

करीब 20 से ज्यादा एसी गायब है। किचन से आरओ और फ्रिज गायब है। यहां बिल्डिंग के अलावा अब कुछ नहीं बचा है। इस बंगले में दो हाइड्रोलिक पलंग था, वो भी गायब हो चुका है। तेजस्वी अपने साथ एसी, कंप्यूटर सहित अन्य बेशकीमती सामान भी ले गए।

राजद ने भाजपा के इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे घटिया राजनीति से प्रेरित बताया है। राजद के नेताओं का कहना है कि भाजपा के आरोपों में तनिक भी सत्यता नहीं है। यह आरोप सिर्फ तेजस्वी यादव की छवि को धूमिल करने के मकसद से लगाया जा रहा है, जिनका सत्यता से कोई सरोकार नहीं है।

भाजपा नेताओं का कहना है कि वो भवन निर्माण की ओर से दी गई लिस्ट लेकर आएंगे।

बता दें कि सम्राट चौधरी के बंगले में शिफ्ट होने से पहले यहां रंग रोगन का कार्य कराया जा रहा है। अभी बंगले में कई जगह मरम्मत का काम भी चल रहा है। मिस्त्री लगातार इन कामों को अंजाम देने में जुटे हैं।

*****************************

Read this also :-

सिंघम अगेन में सलमान खान की एंट्री कन्फर्म!

सिंघम अगेन की ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान

 

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सीएम आवास में शिफ्ट हो रही हैं

नई दिल्ली  ,07 अक्टूबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सीएम आवास में शिफ्ट हो रही हैं। विधानसभा के निकट सिविल लाइंस पर यह वही सीएम आवास है, जिसमें पहले पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रहा करते थे। सोमवार को मुख्यमंत्री आतिशी का सामान यहां सीएम हाउस पहुंच गया। आम आदमी पार्टी (आप) का कहना है कि बतौर मुख्यमंत्री आतिशी अब इसी आवास में रहेंगी।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री आतिशी सोमवार को ही सीएम आवास में शिफ्ट भी हो जाएंगी।

अरविंद केजरीवाल ने पिछले महीने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। केजरीवाल द्वारा इस्तीफा देने के बाद आतिशी ने सीएम पद की शपथ ली थी। करीब दो सप्ताह का समय बीत जाने के उपरांत वह सीएम आवास में शिफ्ट हो रही हैं।

आतिशी को दिल्ली की मुख्यमंत्री बनाने के साथ ही आम आदमी पार्टी ने उन्हें मुख्य तौर पर दो जिम्मेदारियां सौंपी थी। पहली जिम्मेदारी अरविंद केजरीवाल को दोबारा दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाना है। वहीं, दूसरी जिम्मेदारी दिल्ली सरकार द्वारा दी जाने वाली फ्री बिजली-पानी और अस्पताल जैसी सुविधाओं को बरकरार रखना होगा।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों अपना सरकारी आवास खाली कर दिया था। वह सिविल लाइंस स्थित 6, फ्लैगस्टाफ रोड के सीएम आवास से लुटियंस दिल्ली के फिरोजशाह रोड पर बने बंगले में शिफ्ट हो गए हैं।
केजरीवाल और उनके परिवार द्वारा नए घर में प्रवेश करने से पहले यहां फिरोजशाह रोड के इस आवास में पूजा-पाठ करवाया गया था। फिरोजशाह रोड का यह सरकारी आवास आम आदमी पार्टी के मुख्यालय के समीप है। यह सरकारी आवास, पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य अशोक मित्तल को आवंटित है।

दिल्ली विधानसभा के निकट सिविल लाइंस का यह सरकारी बंगला केजरीवाल को मुख्यमंत्री रहते हुए आवंटित हुआ था।

****************************

Read this also :-

सिंघम अगेन में सलमान खान की एंट्री कन्फर्म!

सिंघम अगेन की ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान

सीएम कौन होगा? इसका फैसला हाईकमान करेगा : कुमारी शैलजा

चंडीगढ़ ,07 अक्टूबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों में दावा किया गया है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी। कांग्रेस हाईकमान के लिए सबसे बड़ा सवाल मुख्यमंत्री पद को लेकर है कि चुनाव जीतने के बाद किसे ताज पहनाया जाए। पार्टी की दिग्गज नेता कुमारी शैलजा ने भी सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम पद को लेकर उठ रहे सवालों पर कहा कि पार्टी हाईकमान ही इस पर फैसला करेगा।

एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत के दावों पर कुमारी शैलजा ने कहा, एग्जिट पोल अलग चीज होती है। लेकिन मैं ग्राउंड से रिपोर्ट ले रही हूं। मुझे लगता है कि हमें 60 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।

कांग्रेस की तरफ से सीएम कौन होगा, इस पर उन्होंने कहा कि दो चीजें होती हैं। पहली, विधायकों की बैठक होती है। उसमें विधायकों से व्यक्तिगत तौर पर भी पूछा जाता है। दूसरी, सीएम पद के लिए चेहरा कौन हो सकता है, यह हाईकमान तय करता है।

चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने कहा था कि यह जरूरी नहीं है कि कोई विधायक ही मुख्यमंत्री बनेगा। इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, यह फिर वही बात है, इस बारे में न तो मैं कुछ कह सकती हूं और न ही कोई और। यह तो आपको आलाकमान की घोषणा के बाद ही पता चलेगा। आलाकमान से हर बात पर चर्चा हो रही है। मैं आप लोगों से भी खुलकर बात कर रही हूं। अब उन सभी बातों को बार-बार दोहराना उचित नहीं है।

राहुल गांधी दलितों, गरीबों और महिलाओं के कल्याण की बात करते हैं, तो क्या वह इस बार किसी दलित या महिला को मुख्यमंत्री बना सकते हैं? इस पर उन्होंने कहा कि आपने जो भी बातें कही हैं, वह सब जायज हैं। लेकिन आलाकमान इन सभी पहलुओं पर सोचेगा और समझेगा, क्योंकि उन्हें पूरे देश को देखना है। आप लोग यह न सोचें कि मैं जो कह रही हूं, आप जो कह रहे हैं या वे जो बातें कह रहे हैं। इन सभी चीजों पर फैसला लिया जाएगा।

बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान समाप्त हो गया, जिसके बाद राज्य के लिए एग्जिट पोल जारी किए गए। सर्वे के अनुसार कांग्रेस के बहुमत के साथ आने के संकेत मिल रहे हैं। लेकिन एग्जिट पोल कितने सटीक होंगे, यह तो मंगलवार को ही पता चलेगा। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी।

ऐसे में सभी की दिलचस्पी इस बात में है कि हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस में से कौन बाजी मारेगा। अगर एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार कांग्रेस सत्ता में आती है, तो यह भी तय हो जाएगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा। कांग्रेस की नई राजनीति किस ओर जा रही है, इस बारे में भी स्थिति साफ हो जाएगी।

***************************

Read this also :-

सिंघम अगेन में सलमान खान की एंट्री कन्फर्म!

सिंघम अगेन की ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान

जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग को लेकर SC में याचिका

 

नई दिल्ली ,07 अक्टूबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा समयबद्ध तरीके से बहाल करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है।

याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के 10 महीने बाद भी जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल नहीं किया गया है जिससे जम्मू-कश्मीर के नागरिकों के अधिकारों पर गंभीर असर पड़ रहा है और संघवाद की भावना का भी उल्लंघन हो रहा है।

इसमें कहा गया है कि राज्य का दर्जा बहाल होने से पहले विधानसभा का गठन जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार की शक्ति को गंभीर रूप से कम कर देगा, जिससे संघवाद की भावना का गंभीर उल्लंघन होगा जो संविधान के मूल ढांचे का हिस्सा है।

हाल ही में जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद तीन चरणों में विधानसभा चुनाव हुए। नतीजे मंगलवार को घोषित किए जाने हैं।

संविधान के अनुच्छेद 370 के संबंध में भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के बयान पर भरोसा करते हुए यह सवाल खुला छोड़ दिया था कि क्या संसद किसी राज्य को एक या अधिक केंद्र शासित प्रदेशों में बदलकर राज्य का दर्जा को खत्म कर सकती है।

हालांकि, शीर्ष अदालत ने चुनाव आयोग को पुनर्गठन अधिनियम की धारा 14 के तहत गठित जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए 30 सितंबर 2024 तक चुनाव कराने के लिए कदम उठाने का आदेश दिया था और कहा था कि राज्य का दर्जा जल्द से जल्द बहाल किया जाएगा।

संविधान पीठ, जिसमें न्यायमूर्ति एस.के. कौल, संजीव खन्ना, बी.आर. गवई और सूर्यकांत भी शामिल थे, ने संविधान के अनुच्छेद 3(ए) के तहत लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश के रूप में बरकरार रखा, जो किसी भी राज्य से एक क्षेत्र को अलग करके केंद्र शासित प्रदेश के गठन की अनुमति देता है।

मौखिक सुनवाई के दौरान, एसजी मेहता ने अदालत को बताया था कि केंद्र कोई सटीक समय सीमा नहीं दे सकता है और जम्मू-कश्मीर में राज्य का दर्जा बहाल होने में कुछ समय लगेगा।

******************************

Read this also :-

सिंघम अगेन में सलमान खान की एंट्री कन्फर्म!

सिंघम अगेन की ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान

जेवर एयरपोर्ट पर एक्सपोर्ट हब स्थापित करेगी योगी सरकार

कृषि उत्पादों के निर्यात को मिलेगा बढ़ावा

लखनऊ ,07 अक्टूबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। योगी सरकार प्रदेश के किसानों की आय, कृषि उत्पादकता एवं कृषि से जुड़े उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए यूपी एग्रीज परियोजना के तहत जेवर एयरपोर्ट के पास एक्सपोर्ट हब की स्थापना करने जा रही है। इसे विश्व बैंक की मदद से धरातल पर उतारा जाएगा। इसके अलावा विश्व स्तर पर दो से तीन उपज का बड़े पैमाने पर निर्यात करने के लिए कृषि एसईजेड (स्पेशल इकॉनमिक जोन) की स्थापना की जाएगी। साथ ही, दो से तीन विश्व स्तरीय हैचरी भी स्थापित होगी।

सीएम योगी ने यूपी एग्रीज योजना के तहत किसानों को कृषि क्षेत्र में ऋण को बढ़ावा देने के लिए व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। योगी सरकार का यह प्रयास प्रदेश के कृषि सेक्टर को पूरे देश का पावर हाउस बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के एग्रीकल्चर सेक्टर की तस्वीर बदलने एवं कृषि उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए हाल ही में उत्तर प्रदेश एग्रीकल्चर ग्रोथ एंड रूरल इंटरप्राइजेज इकोसिस्टम स्ट्रेंथनिंग (यूपी एग्रीज) परियोजना को हरी झंडी दी है। इसके तहत कृषि उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए जेवर एयरपोर्ट के पास एक्सपोर्ट हब की स्थापना की जाएगी। इसके जरिए, हाई वैल्यू कृषि उत्पाद जैसे मूंगफली, सब्जी, काला नमक चावल, तिल आदि को विदेशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि मीट, बासमती चावल, फल-सब्जियां और खाद्य प्रसंस्करण सेक्टर से जुड़े विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट उत्तर प्रदेश बड़े स्तर पर करता है। ऐसे में, कृषि उत्पादों के जरिए एक्सपोर्ट की प्रक्रिया को बढ़ाया जाएगा। इसके लिए यहां 30,750 क्लस्टर फार्मर्स ग्रुप को विकसित किया जाएगा। वहीं, एक्सपोटर्स के लिए कॉमन फैसिलिटी सेंटर की स्थापना की जाएगी।

यूपी एग्रीज परियोजना के तहत प्रदेश के कृषि उत्पाद की दो से तीन उपज को बड़े पैमाने पर निर्यात करने के लिए कृषि (स्पेशल इकोनॉमी जोन) एसईजेड की स्थापना की जाएगी, जो फॉरवर्ड लिंकेज और निर्यात बाजारों के बड़े हिस्से पर कब्जा करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। इन्हें प्रदेश के 11 जिलों में विकसित किया जाएगा। इनमें काला नमक चावल के लिए सिद्धार्थनगर और गोरखपुर में एसईजेड की स्थापना की जाएगी।

मूंगफली के लिए झांसी, उरद के लिए ललितपुर, सब्जियों के लिए जौनपुर, भदोही, बनारस, गाजीपुर और बलिया में एसईजेड की स्थापना की जाएगी। परियोजना के तहत अगले पांच वर्षों में प्रदेश की प्रमुख फसलों की उत्पादकता में 30 से 50 प्रतिशत की वृद्धि के लिए व्यापक कदम उठाए जाएंगे। इससे किसानों की आय में कम से कम 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी।

इसके अलावा, जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए एक विश्व स्तरीय कार्बन क्रेडिट मार्केट की स्थापना की जाएगी। प्रदेश के अन्नदाताओं को मौसम की सटीक सूचना देने के लिए स्थानीय मौसम स्टेशन को स्थापित किया जाएगा। इसी तरह मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए दो से तीन विश्व स्तरीय हैचरी की स्थापना की जाएगी।

************************************

Read this also :-

सिंघम अगेन में सलमान खान की एंट्री कन्फर्म!

सिंघम अगेन की ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान

टाइगर सफारी से पर्यटन के क्षेत्र में नई शुरूआत : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने किया नाहरगढ़ में टाइगर सफारी का लोकार्पण

जयपुर,07.10.2024 (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को जयपुर के नाहरगढ़ में टाइगर सफारी का फीता काटकर लोकार्पण किया। प्रदेशवासियों को मिली इस सौगात से अब वन्य जीव प्रेमी टाइगर सफारी का आनंद ले सकेंगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने नाहरगढ़ जैविक उद्यान में दो बाघ शावकों का नामकरण भी किया। मुख्यमंत्री ने मादा बाघ शावक का नाम ‘स्कंदी’ तथा नर बाघ शावक का नाम ‘भीम’ रखा।

शर्मा ने प्रदेशवासियों को 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मनाए जा रहे वन्य जीव सप्ताह की बधाई देते हुए कहा कि वन्य जीवों की रक्षा तथा प्रकृति को संजोए रखना हम सभी का कश्र्रव्य है। इस वन्यजीव सप्ताह में विद्यार्थियों को बायोलॉजिकल पार्कों में नि:शुल्क प्रवेश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वन विभाग और जेडीए के संयुक्त प्रयासों से आज शुरू हो रहे टाइगर सफारी से प्रदेश में पर्यटन को एक नई शुरूआत मिली है। साथ ही, इससे बाघों के संरक्षण एवं संवर्धन को भी बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान वन्यजीवों के संरक्षण, संवर्धन पर विशेष जोर दे रहा है। प्रदेश में तीन नेशनल पार्क, 26 अभयारण्य, 36 कन्जर्वेशन रिजर्व तथा 4 बायोलॉजिकल पार्क विकसित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निरंतर किए जा रहे बाघों के संरक्षण के प्रयासों से उनकी आबादी बढ़ रही है। राजस्थान राज्य में लगभग 130 बाघ हैं। उन्होंने कहा कि जेडीए ने जयपुर जिले में दो नए पार्क विकसित किए हैं। जिसमें जीरोता में नगर वन एवं नेवटा के पास बायोडायवर्सिटी पार्क शामिल हैं। इससे आसपास की 5 लाख की आबादी लाभान्वित होगी।

शर्मा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान और ‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियानÓ के तहत 7 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ‘हरियालो मिशन’ के तहत लगातार वृक्षारोपण किया जा रहा है। जिसके तहत आगामी पांच वर्षों में प्रत्येक वर्ष 10 करोड़ पौधारोपण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने जनता से जो वादे किए हैं उनको लगातार पूरा किया जा रहा है। हमने एक वर्ष में एक लाख भर्तियों तथा आगामी पांच वर्षों में चार लाख भर्तियों की घोषणा की थी। जिसके तहत कैबिनेट बैठक में एक साथ 90 हजार पदों पर भर्तियों का रास्ता खुला है जो हमारे दृढसंकल्प को दर्शाता है।

शर्मा ने अधिकारियों को नाहरगढ़ जैविक उद्यान में रोशनी एवं वन्यजीवों के लिए पानी तथा उद्यान के समुचित रख-रखाव के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। इससे पहले शर्मा ने परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया। उन्होंने इस दौरान विभिन्न स्कूलों से जैविक उद्यान में भ्रमण हेतु आए बच्चों से मुलाकात भी की।

7 किलोमीटर के ट्रैक में वन्यजीव प्रेमी निहारेंगे बाघ को

राज्य सरकार द्वारा 453 लाख रुपये की लागत से 30 हेक्टेयर में टाइगर सफारी विकसित की गई है। इस टाइगर सफारी में 7 किलोमीटर का सफारी ट्रैक विकसित किया गया है। यह सफारी सैलानियों को प्राकृतिक वातावरण में बाघों की खूबसूरती को अनुभव करने का अवसर देगी तथा लोगों में बाघ संरक्षण के बारे में जागरूकता का प्रसार होगा।

उल्लेखनीय है कि नाहरगढ़ वन्य जीव अभयारण्य 5 हजार 240 हेक्टेयर में फैला हुआ है। जिसमें नाहरगढ़ जैविक उद्यान 720 हेक्टेयर में विकसित किया गया है। इसमें पहले से ही लॉयन सफारी स्थापित है।

समारोह में नगरीय विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा, विधायक प्रशांत शर्मा, जयपुर नगर निगम हेरिटेज महापौर कुसुम यादव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरिजीत बनर्जी सहित बड़ी संख्या में वन्य जीव प्रेमी उपस्थित रहे।

***********************

Read this also :-

सिंघम अगेन में सलमान खान की एंट्री कन्फर्म!

सिंघम अगेन की ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान

हरियाणा चुनाव : पंचकूला में स्ट्रांग रूम में रखे ईवीएम

सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम

पंचकूला 07 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। चुनावी राज्य हरियाणा में पांच अक्टूबर को मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है। हरियाणा के पंचकूला जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में भी वोटिंग के बाद ईवीएम को सुरक्षित स्ट्रांग रूम में रखा गया है। दरअसल, पंचकूला की दो विधानसभा सीटों कालका और पंचकूला में शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। इसके बाद पंचकूला विधानसभा के लिए सेक्टर एक के गवर्नमेंट कॉलेज और कालका विधानसभा के लिए सेक्टर 14 के गर्ल कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है। यहीं पर आठ अक्टूबर को मतगणना की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।

यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रदेश पुलिस कर्मचारियों के साथ-साथ अर्ध सैनिक बल और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा इन पर निगरानी की जा रही है। स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है, ताकि किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सके।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी शासित चुनावी राज्य हरियाणा में सभी 90 सीटों के लिए बीते अक्टूबर को मतदान संपन्न हो गया है। वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के रुझानों में प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस बढ़त बनाती हुई दिख रही है, जबकि भाजपा पिछड़ी हुई नजर आ रही है।
इंडिया टुडे व ‘सी वोटर्स’ ने भाजपा को 20 से 28 सीट, जबकि कांग्रेस को 50 से 58 सीट जीतते हुए दिखाया है। इसके अलावा ‘एक्सिस माई इंडिया’ ने भाजपा को 18 से 28 सीट और कांग्रेस को 53 से 65 सीट, दैनिक भास्कर ने भाजपा को 19 से 29 सीट और कांग्रेस 44 से 54 सीट पाने का अनुमान लगाया है। हालांकि, आखिरी नतीजे तो आठ अक्टूबर को मतगणना के बाद ही सामने आएंगे।

****************************

Read this also :-

सिंघम अगेन में सलमान खान की एंट्री कन्फर्म!

सिंघम अगेन की ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान

आप सांसद संजीव अरोड़ा के ठिकानों पर ईडी रेड, भड़के सिसोदिया

गुरुग्राम  07 Oct, (Rns) । सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) नेता और राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के विभिन्न ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेड डाली। इस कार्रवाई पर आप नेताओं ने नाराजगी जताई है। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि ये फर्जी मामला है।

सांसद संजीव अरोड़ा पर फर्जी तरीके से जमीन खरीदने का आरोप है। ईडी का कहना है कि यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है। गुरुग्राम में अरोड़ा की कंपनी है यहां पर छापा पड़ा इसके अलावा आप सांसद के लुधियाना स्थित आवास पर भी ईडी पहुंची। लुधियाना स्थित उनके आवास पर मौजूद अन्य लोगों से भी पूछताछ जारी है।

आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस कार्रवाई को लेकर ईडी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ईडी लगातार हमारे सभी नेताओं के घरों पर छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक इन्हें कुछ नहीं मिला है। यह लोग सिर्फ फर्जी केस बनाने में लगे हुए हैं।

उन्होंने एक्स पर लिखा, आज सुबह से आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजीव अरोड़ा जी के घर ED वाले रेड कर रहे है। पिछले दो सालों में इन्होंने अरविंद केजरीवाल के घर रेड कर लिया, मेरे घर रेड कर दिया, संजय सिंह के घर रेड दिया, सत्येंद्र जैन के घर रेड कर दिया… कहीं भी कुछ भी नहीं मिला। लेकिन पूरी शिद्दत से मोदीजी की एजेंसियां लगी हुई है एक के बाद एक फर्जी केस बनाने में।

आप सांसद संजय सिंह ने भी ईडी की कार्रवाई पर रोष जाहिर किया है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “एक और सुबह, एक और रेड। आप सांसद संजीव अरोड़ा के घर ईडी वाले पहुंचे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी कई बार इनको लताड़ा की झूठे केस बनवाना बंद करो, लेकिन फिर भी ईडी को समझ नहीं आ रहा। फर्जी केस और रेड वाले हथकंडों से आप एक कट्टर ईमानदार पार्टी को तोड़ नहीं सकते मोदी जी।”

बता दें कि संजीव अरोड़ा एक राजनेता होने के साथ-साथ एक रियल स्टेट कारोबारी भी हैं। उनका होजरी बिजनेस भी है। आम आदमी पार्टी ने उन्हें 2022 में राज्यसभा के लिए मनोनीत किया था।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर लिखा, “मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं। तलाशी अभियान के कारणों के बारे में मैं निश्चित नहीं हूं, लेकिन मैं एजेंसियों का पूर्ण सहयोग करूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि उनके सभी सवालों का जवाब दिया जाए।”

**************************

Read this also :-

सिंघम अगेन में सलमान खान की एंट्री कन्फर्म!

सिंघम अगेन की ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान

डांडिया नाइट में दिव्या खोसला, सिमरन आहूजा और हिंदुस्तानी भाऊ ने मचाया धमाल…..!

07.10.2024 – स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता फैलाने की दिशा में क्रियाशील प्रतिष्ठान ‘नाइट्रो फिटनेस’ के संचालक/अध्यक्ष प्रबोध दावखरे द्वारा कन्हैया नगर, कोपरी (ठाणे पूर्व) स्थित ‘नाइट्रो फिटनेस’ परिसर में नवरात्रि के अवसर पर 6 अक्टूबर आयोजित ‘डांडिया नाइट’ में बॉलीवुड की चर्चित अदाकारा दिव्या खोसला, डांडिया क्वीन सिमरन आहूजा और सोशल मीडिया के चर्चित शख्सियत हिंदुस्तानी भाऊ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए धमाल मचाया।

सभी ने अपने व्यक्तव्य के दौरान लोगों को अपनी सेहत के प्रति सजग रहने और फिटनेस के प्रति एक्टिव रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर उपस्थित ठाणे पुलिस कमिश्नर आशुतोष डुंबरे ने स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर ‘नाइट्रो फिटनेस’ के संचालक/अध्यक्ष प्रबोध दावखरे द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज देश के सभी वर्ग के लोगों को अपनी सेहत और फिटनेस के प्रति जागरूक होना चाहिए तभी स्वस्थ भारत का निर्माण हो सकेगा।

‘डांडिया नाइट’ कार्यक्रम के दौरान ही चैरिटेबल संस्था वसंत दावखरे फाउंडेशन के माध्यम से जिन अनाथ, वंचित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अन्य सुविधाएं दी जा रही है उन्हें पुरुस्कार दे कर सम्मानित भी किया गया। ‘नाइट्रो फिटनेस’ के अध्यक्ष प्रबोध दावखरे ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि जाति धर्म और दलगत नीतियों से ऊपर उठ कर हर नागरिक को देश की एकता, समरसता व अखंडता के ऊपर ध्यान रखना चाहिए। इन बिंदुओं पर एक स्वस्थ और फिट नागरिक ही एकाग्र हो कर चिंतन कर सकता है।

 

ग्लोबल वार्मिग के खतरे का उल्लेख करते हुए उन्होंने आगे कहा कि भविष्य की आशंकाओं को देखते हुए फिलवक्त ‘नाइट्रो फिटनेस’ नए प्रशिक्षुओं के लिए नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करते हुए युवा प्रशिक्षुओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में अग्रसर है। ‘नाइट्रो फिटनेस’ की शाखाएं दक्षिण मुंबई (ब्रीच कैंडी – जहां लक्जरी फिटनेस से मिलती है), पवई, बांद्रा, ठाणे, न्यू बॉम्बे, पुणे और मुंबई के निकटवर्ती सभी इलाकों में है।

इसके अलावा ‘नाइट्रो फिटनेस’ की भविष्य की योजनाओं में भारत की राजनीतिक राजधानी – दिल्ली में नाइट्रो फिटनेस श्रृंखला स्थापित करना भी शामिल है और फ्रेंचाइजी प्रारूप के माध्यम से फिटनेस यूनिट विस्तार करने की है और साथ ही साथ विदेश के लिए फ्रेंचाइजी के अवसर उपलब्ध हैं।

‘डांडिया नाइट’ की चर्चा करते हुए प्रबोध दावखरे कहते हैं “यह डांडिया कार्यक्रम विशेष रूप से चैरिटेबल संस्था वसंत दावखरे फाउंडेशन के संरक्षण में चल रहे अनाथालय के बच्चों और जरूरतमंद लोगों को समर्पित है। मनोरंजन के साथ हम सामाजिक विकास की दिशा में भी अनवरत काम कर रहे हैं।

‘नाइट्रो फिटनेस’ के अध्यक्ष प्रबोध दावखरे हमेशा स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति भावुक रहे हैं। उनको बॉलीवुड हस्तियों से बहुत समर्थन और सराहना मिली है और उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

देश की सर्वश्रेष्ठ जिम श्रृंखला ‘नाइट्रो फिटनेस’ के द्वारा स्वास्थ्य और फिटनेस से जुड़े प्रशिक्षण कार्यक्रम के संचालन के लिए प्रबोध दावखरे को महाराष्ट्र के भूतपूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी सम्मानित कर चुके हैं। फिटनेस के अलावा श्री प्रबोध दावखरे राजनीति और निर्माण व्यवसाय में भी सक्रिय हैं, साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में भी काफी एक्टिव रहते हैं।

विदित हो कि फिटनेस फ्रीक के रूप में मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने ठाणे (महाराष्ट्र) में ‘नाइट्रो फिटनेस’ का उद्घाटन किया था जो लगभग 1 लाख वर्ग फुट का है। हालाँकि, इसकी शुरुआत के दौरान इस जगह का दौरा करने वाले पहले बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी थे। अभिनेता सोहेल खान और रणदीप हुडा जैसे कई अन्य बॉलीवुड सितारे भी ‘नाइट्रो फिटनेस’ का दौरा कर चुके हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

********************************

 

रायबरेली में लोको पायलट की समझदारी : टला बड़ा रेल हादसा

नई दिल्ली 07 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । उत्तर प्रदेश में रायबरेली-रघुराज सिंह पैसेंजर ट्रेन के सतर्क लोको पायलट की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया। समझदार लोको पायलट ने ट्रैक पर जमा रेत को देखते हुए समय रहते ट्रेन रोक दी।

पायलट ने ट्रेन नंबर 05251 को बेपटरी होने से रोकने के लिए आपातकालीन ब्रेक लगाया। घटना रविवार शाम की बताई जा रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, रायबरेली के रघुराजपुर रेलवे क्रॉसिंग पर रात करीब 7.55 बजे अज्ञात डंपर ने रेलवे ट्रैक पर रेत डाल दी थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गंगा एक्सप्रेसवे पर मिट्टी डालने का काम चल रहा था और उसी काम में लगे एक डंपर ने ट्रैक पर रेत डाल दी और भाग गया। इसके तुरंत बाद रायबरेली से रघुराज सिंह शटल ट्रेन नंबर 05251 आई, जो धीमी गति से चल रही थी। ट्रेन की गति कम होने के कारण लोको पायलट ने ट्रेन को अचानक रोक दिया और दुर्घटना होने से बच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यदि ट्रेन की गति अधिक होती तो वह पटरी से उतर सकती थी।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।

अधिकारियों ने बताया कि बाद में ट्रैक से रेत हटा दी गई और मार्ग पर रेल यातायात फिर से शुरू कर दिया गया।

इससे पहले 5 अक्टूबर को भी एक बड़ा हादसा टल गया था, जब लखनऊ जाने वाली ट्रेन को समय रहते रोक दिया गया था। उस समय ट्रैक पर एक कार चलती दिखी थी।

यह घटना गोंडा-लखनऊ रेल खंड के पास हुई, जब गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के चालक ने ट्रैक पर एक कार देखी। चालक ने तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगाया और ट्रेन को समय रहते रोक दिया।

इससे पहले, भारतीय रेलवे ने कहा था कि अगस्त से अब तक देश भर में ट्रेनों को पटरी से उतारने की 18 कोशिशें हुई हैं। अधिकारियों ने बताया कि जून 2023 से अब तक ऐसी 24 घटनाएं हो चुकी हैं।

अधिकारियों को रेल पटरियों पर विभिन्न प्रकार की वस्तुएं रखी हुई मिलीं, जिनमें एलपीजी सिलेंडर, साइकिल, लोहे की छड़ें और सीमेंट के ब्लॉक शामिल थे।

**************************

Read this also :-

सिंघम अगेन में सलमान खान की एंट्री कन्फर्म!

सिंघम अगेन की ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान

लालू, तेजस्वी और तेजप्रताप यादव को मिली जमानत

लैंड फॉर जॉब घोटाला मामला : पासपोर्ट करना होगा सरेंडर

नई दिल्ली 07 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : लैंड फॉर जॉब स्कैम (Land for job scam) मामले में आरजेडी (RJD) के प्रमुख लालू यादव, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने सभी आरोपियों को 1 लाख रुपए के मुचलके के साथ जमानत (Get bail) दे दी है। कोर्ट ने सभी आरोपियों को पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए भी कहा है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और मीसा भारती एक ही टेबल पर एक साथ बैठे थे।

Land for job scam case: Lalu, Tejashwi and Tej Pratap Yadav get bail  : कोर्ट को बताया गया कि समन की तामील करते हुए सभी आरोपी पेश हुए हैं। सभी आरोपीयों ने जमानत अर्जी दाखिल की है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 25 अक्टूबर को होगी। तेजस्वी यादव ने लैंड फॉर जॉब मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिलने के बाद कहा कि ये मामला राजनीतिक है। केस में कोई दम नहीं है, ये हमारे खिलाफ साजिश है। कोर्ट पर भरोसा है। उसने हमें जमानत दी है। जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।

रेलवे में ग्रुप D की नौकरी के बदले जमीन लेने के कथित घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए 8 आरोपियों को समन जारी किया था। जांच एजेंसी ने चार्जशीट में 11 आरोपी बनाए थे, जिनमें से 3 आरोपियों की मौत हो चुकी है।

आरोप है कि 2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद देश के रेल मंत्री थे, उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर रेलवे में ग्रुप D की भर्ती में कई लोगों को जमीन के बदले नौकरी पर लगवाया। इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी कर रही है। ईडी की ओर से दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को पेश होने का आदेश दिया था।

**************************

Read this also :-

सिंघम अगेन में सलमान खान की एंट्री कन्फर्म!

सिंघम अगेन की ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान

चुनाव नतीजों से पहले मुसलमानों से बोले किरेन रिजिजू

नई दिल्ली 07 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) – मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्री और तीसरे कार्यकाल में संसदीय कार्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे किरेन रिजिजू ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ी वॉर्निंग दी है। उन्होंने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस पार्टी पर हिंदुओं को बांटने के साथ मुस्लिम तुष्टिकरण का भी आरोप लगाया।

इसके साथ ही वीडियो शेयर करते हुए रिजिजू ने अंग्रेजी की दो लाइनें लिखीं। पहले में उन्होंने मुसलमानों को वॉर्निंग देते हुए कहा, ‘My warning to the Muslims: Do not become vote bank of the Congress!’ दूसरी लाइन में उन्होंने हिंदुओं और अन्य को वॉर्निंग दी। रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की बांटो और राज करो वाली नीतियों के पीड़ित न बनें।

कांग्रेस कहती है 15% मुस्लिम वोट रिजर्व
रिजिजू ने इंटरव्यू में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुसलमान को एक वोट बैंक के तहत इस्तेमाल किया। कांग्रेस पार्टी चुनाव के समय ये कहती भी है कि उसका 15 प्रतिशत मुस्लिम वोट बैंक रिजर्व है। इससे कांग्रेस की सोच का पता चलता है। ये जगजाहिर बात है कि कांग्रेस पार्टी मुसलमान को वोट बैंक के नजरिए से देखती है। यह मुसलमान के लिए भी बहुत बड़ा नुकसान है।

कांग्रेस पार्टी ने मुसलमान वोट बैंक की गारंटी ले रखी है। उन्हें लगता है कि इस समाज का तो हमें ही वोट मिलेगा। ऐसे में मुसलमानों का उत्थान कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्लानिंग का हिस्सा यह है कि मुसलमानों को वोट बैंक बनाकर रखो और हिंदुओं को विभाजित करो। इसलिए आजकल राहुल गांधी के मुंह से एससी-एसटी, ओबीसी जैसे शब्द निकल रहे हैं।

एससी, एसटी, ओबीसी के अंदर की जो तकलीफें हैं उसका एबीसीडी भी राहुल गांधी को पता नहीं है लेकिन हर वक्त उनके मुंह से एससी, एसटी, ओबीसी निकलता रहता है। उनको इसी बात का पाठ पढ़ाया गया है। उन्होंने मुसलमान को वोट बैंक बनाया और अब एसटी, एससी, ओबीसी को हिंदुओं में विभाजित करके वोट हासिल करना चाहते हैं। इससे देश को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए काम शुरू कर दिया है। पीएम मोदी के इस अभियान को बाधित करने के लिए कांग्रेस ने डिवाइड एंड रूल की पॉलिसी को अपनाया है। अंग्रेजों ने भी हिंदुओं को विभाजित किया अब और कांग्रेस पार्टी फिर से हिंदुओं को विभाजित करना चाहती है।

मैं समझता हूं देश को सबसे ज्यादा नुकसान ऐसी चीज से होगा। ऐसे में हमको संगठित रहना होगा। हम मुसलमानों से भी कहना चाहेंगे कि कब तक आप कांग्रेस का वोट बैंक बनकर कठपुतली की तरह नाचते रहेंगे। पीएम मोदी ने समाज के हर तबके के लिए काम किया है। सरकार की योजनाओं का सबको लाभ मिल रहा है।

कांग्रेस ने देश को गरीब बनाकर रखा
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इस देश के टुकड़े-टुकड़े करना चाहती है। अंग्रेजों की डिवाइड एंड रूल पॉलिसी के तहत कांग्रेस ने इतने सालों तक शासन किया और देश को गरीब बनाकर रखा।

मुसलमानों और बौद्ध समुदाय के लोगों को पिछड़ा बनाने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया। मैं समाज के हर तबके से यह अपील करना चाहता हूं कि वो कांग्रेस पार्टी के बहकावे में न आएं। कांग्रेस वो वोट देना सबसे बड़ी भूल साबित होगी।

*******************************

Read this also :-

सिंघम अगेन में सलमान खान की एंट्री कन्फर्म!

सिंघम अगेन की ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान

वायुसेना का एयर शो देखने पहुंची हजारों की भीड़

भगदड़ मचने से 4 लोगों की दम घुटने से मौत

चेन्नई 07 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): भारतीय वायुसेना की 92वीं वर्षगांठ के अवसर पर बहुप्रतीक्षित एयर शो रविवार को समाप्त हो गया। विपक्षी दलों और मीडिया के अनुसार मरीना बीच के सामने भीड़ में फंस गए पांच लोगों की दम घुटने और बेहोशी के कारण मौत हो गई है। लेकिन पुलिस और सरकार की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई, जिसमें कहा गया कि कार्यक्रम के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

विपक्षी पार्टी के बयानों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि एयर शो के लिए समुद्र तट पर उमड़ी 15 लाख लोगों की भारी भीड़ में फंस गए पांच लोग बेहोश हो गए और उनका दम घुट गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई और कई को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

लेकिन स्वास्थ्य मंत्री मा.सुब्रमण्यम की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि कार्यक्रम के लिए सभी सुरक्षा इंतजाम किए गए थे और सरकार की ओर से कोई ढिलाई नहीं बरती गई। उनके एक पन्ने के बयान में और संपर्क करने पर किसी के हताहत होने का कोई जिक्र नहीं किया गया। सूत्रों ने यह भी कहा कि मौतों के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

*****************************

Read this also :-

सिंघम अगेन में सलमान खान की एंट्री कन्फर्म!

सिंघम अगेन की ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान

पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा..

बिना नंबर प्लेट की बाइक और हथियार बरामद

नोएडा 07 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : नोएडा पुलिस और बदमाश के बीच सोमवार सुबह-सुबह मुठभेड़ हो गई है। जिसमें एक इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल और हथियार बरामद हुए हैं। उस पर अलग-अलग स्थानों में 9 मामले दर्ज हैं। थाना फेस 2 नोएडा पुलिस ने इस बदमाश को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 7 अक्टूबर को थाना फेस 2 नोएडा पुलिस डिस्पले चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दादरी मुख्य रोड की तरफ से आ रहे बिना नंबर प्लेट के बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया। वह नही रुका और बाइक को मोड़कर भागने लगा, पुलिस ने बाइक का पीछा किया गया तो बाइक सवार व्यक्ति ककराला ईदगाह की तरफ से सेक्टर 112 जाने वाली रोड की और भागने लगा। उसने अपने आपको पुलिस द्वारा घिरा देखकर बाइक को छोड़कर तंमचे से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही में बदमाश शकील (22) को पैर में गोली लगने से घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस को घायल बदमाश के कब्जे से 1 तमंचा .315 बोर, 1 खोखा कारतूस .315 बोर, 1 जिंदा कारतूस .315 बोर और चोरी की बाइक बिना नंबर प्लेट बरामद हुयी है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि महोबा का रहने वाला शकील फिलहाल नोएडा के सलारपुर थाना सेक्टर 39 इलाके में रह रहा था। इस बदमाश पर लूट चोरी और अन्य मामलों में 9 अलग-अलग थानों में केस दर्ज हैं। पुलिस ने इस पर 25,000 रुपए का इनाम भी रखा था और इसकी कई दिनों से तलाश की जा रही थी।

**********************************

Read this also :-

सिंघम अगेन में सलमान खान की एंट्री कन्फर्म!

सिंघम अगेन की ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान

सिंघम अगेन की ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान

07.10.2024 (एजेंसी) – अजय देवगन की सिंघम अगेन का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. ये फिल्म दिवाली के मौके पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. फिल्म से अभी तक सभी सितारों के फर्स्ट पोस्टर सामने आ चुके हैं. अब फैंस को ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है. अजय देवगन और रोहित शेट्टी से ट्रेलर के साथ धमाल मचाने का इंतजाम भी कर लिया है.

ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आ गई है.रिपोर्ट के मुताबिक सिंघम अगेन का ट्रेलर 7 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है. इस ट्रेलर को सारे एक्टर्स की प्रेजेंस में ही रिवील किया जाएगा.रिपोर्ट्स के माने तो ये आम ट्रेलर लॉन्च नहीं होने वाला है. ये बहुत ग्रैंड होने वाला है. सिंघम अगेन का ट्रेलर नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में लॉन्च किया जाएगा. इसकी 2000 सीटे सिर्फ मीडिया नहीं बल्कि अजय, अक्षय, रणवीर, करीना, दीपिका और टाइगर के फैंस के लिए भी होंगी सभी सितारों के फैंस को भी बुलाया जाएगा.

जिसकी वजह से ये इस साल का मोस्ट अवेटिड ट्रेलर बन गया है.ये साल 2024 के सबसे बड़ा इवेंट होने वाला है.एक सोर्स ने बताया- सिंघम अगेन बहुत ग्रैंड फिल्म है तो मेकर्स चाहते हैं कि इतनी बड़ी फिल्म का ट्रेलर भी बड़ा होना चाहिए. ये फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.अजय देवगन की सिंघम अगेन का क्लैश कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 से होने वाला है.

दोनों ही फिल्में 1 नवंबर को रिलीज होने वाली हैं. देखना होगा बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म बाजी मारती है. क्योंकि दोनों ही फिल्में ऑडियन्स की फेवरेट रही हैं. इस क्लैश का असर दोनों की ही कमाई पर पडऩे वाला है.सिंघम अगेन की बात करें तो इसकी स्टारकास्ट लंबी चौड़ी है. फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर नजर आने वाले हैं.अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है. शूटिंग के बीच में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट करके फैंस को सरप्राइज दे दिया है. हाउसफुल 5 अगले साल 6 जून को रिलीज होगी.धूम की फ्रेंचाइजी धूम 4 का लंबे समय से इंतजार हो रहा है. फिल्म को लेकर आए दिन नए अपडेट सामने आ रहे हैं. अब रिपोर्ट्स की माने तो ये फिल्म अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे.००शनाया कपूर इस फिल्म से रख रहीं बॉलीवुड में कदम, विक्रांत मैसी के साथ जमेगी जोड़ी

***************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि-

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। किसी भी काम को करते समय अपना मन शांत रखना चाहिए। इससे आपका काम आसानी से पूरा होगा। पैसों से जुड़े बड़े फैसले आपको सोच-समझकर ही लेने चाहिए। आज घरवालों के साथ कहीं बाहर घूमने जाना आपके लिए अच्छा रहेगा। कोर्ट-कचहरी के मामले में आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से ही सलाह लेनी चाहिए। छात्रों के लिए दिन ठीक रहेगा। मां कूष्मांडा को फूल अर्पित करें, आपको अपनी मेहनत का फल जरूर मिलेगा।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 3

वृष राशि-

आज आपका दिन उत्तम रहेगा। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा है। किसी कॉम्पिटिटिव एग्जाम से रिलेटिड शुभ समाचार मिलेगा। आर्थिक क्षेत्र में स्थिरता बनी रहेगी। आप दोस्तों के साथ कुछ खुशी के पल बितायेंगे। जो लोग मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उनके कामों की आज प्रशंसा होगी। किसी खास व्यक्ति का सहयोग आपको मिलेगा। मां दुर्गा की आरती करें, आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 5

मिथुन राशि-

आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। किसी व्यक्ति से आपको उम्मीद से अधिक फायदा होगा। घर के किसी काम को पूरा करने में बड़े-बुजुर्ग की राय आपके लिए कारगर साबित होगी। इस राशि के लवमेट के लिए आज का दिन बढिय़ा है। थोड़ी मेहनत से किसी बड़े धन लाभ का अवसर प्राप्त होगा। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को आज किसी बड़ी कंपनी में जॉब मिलेगी। महिलाएं अगर कोई घरेलू उद्योग शुरु करना चाहती हैं, तो आज का दिन अच्छा रहेगा। मां कूष्मांडा के सामने घी का दीपक जलाये, जीवन में दूसरे लोगों का सहयोग मिलता रहेगा।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 9

कर्क राशि-

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आप अपने व्यवहार को निखारने की कोशिश करेंगे। आपके कुछ कामों में अधिक समय लगेगा, जिससे आपको थोड़ी उलझन होगी। ऑफिस में आपको कुछ लोगों से मदद मिलेगी। इस राशि वाले छात्रों को आज पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। आपको अच्छे फल पाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। मां दुर्गा का ध्यान करें सेहत अच्छी बनी रहेगी।

शुभ रंग- पिच

शुभ अंक-

सिंह राशि-

आज आप लोगों को अपनी योजनाओं से सहमत कर लेंगे। आपको सबका पूरा साथ मिलेगा। ऑफिस में सीनियर्स आपके काम को देखकर खुश होंगे। लवमेट के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। माता-पिता आपको कोई बड़ा गिफ्ट देंगे इससे आप बड़े ही खुश नजर आएंगे। तकनीकी क्षेत्र के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन फेवरेबल है। आप किसी नई तकनीक को सीखने की भी कोशिश करेंगे। मां कूष्मांडा को किसी मीठे का भोग लगायें, आपको किस्मत का सहयोग मिलेगा।

शुभ रंग- भूरा

शुभ अंक- 9

कन्या राशि-

आज आपका दिन आपके अनुकूल रहेगा। आपका दिन घूमने-फिरने में अधिक बीत सकता है। परिवार वालों के साथ समय बितायेंगें। इस राशि के व्यापारी वर्ग को अचानक कोई बड़ा धन लाभ होगा। आपका आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा मजबूत होगा। पैसों की स्थिति में बड़े बदलाव होने की संभावना है। आज आपके व्यवहार से आपके जीवनसाथी प्रसन्न होंगे। आज शाम तक कोई शुभ समाचार मिलने से घर में खुशियों का माहौल बनेगा। मां दुर्गा को लाल चुनरी चढ़ाए समाज के लोगों में आपका समान बढ़ेगा।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 7

तुला राशि-

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आप अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर ढंग से काम करने की कोशिश करेंगे। मेहनत से किये गये काम में आपको सफलता मिलेगी। इस राशि के कॉलेज के स्टूडेंट्स को नये प्रोजेक्ट पर काम करनेका मौका मिलेगा। बड़ों का सहयोग आपके करियर को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। लंबे समय से रूके हुए सरकारी कामों का आज निपटारा हो जायेगा। अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभायेंगे। दोस्तों की सलाह आज आपके बहुत काम आयेगी। मां कूष्मांडा को इलायची अर्पित करें, जीवन में खुशियों की प्राप्ती होगी।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 8

वृश्चिक राशि-

आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। बच्चे आपको कोई शुभ समाचार देंगे, जिससे परिवार के सभी सदस्य खुश होंगे। सेहत के मामले में आप खुद को स्वस्थ महसूस करेंगे। आपको अपनी मेहनत का फल जरूर मिलेगा। किसी रचनात्मक कार्य में आपका नाम होगा और आपको प्रसिद्धि मिलेगी। आपको आर्थिक मामलों में लाभ मिलेगा। अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए आप नये कदम उठाएंगे, जिसमें आप सफल भी होंगे। आपकी सकारात्मक सोच आपको लाभ दिलायेगी। मां दुर्गा को लौंग अर्पित करें, आपके सभी रूके हुए काम बनेंगे।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 6

धनु राशि-

आज आप अपने खर्चे पर कंट्रोल करने की कोशिश करेंगे। इस राशि के स्टूडेंट्स को शिक्षकों का सपोर्ट मिलेगा। आने वाले समय में आपकी महत्वकांक्षाएं बढ़ भी सकती हैं। हर कोई आपकी बातों से प्रभावित होगा। जल्द ही कुछ नई जिम्मेदारियां आपको मिलेगी। आपको अपनी मनपसंद कंपनी में इंटरव्यू के लिए बुलावा आयेगा। आज आप धार्मिक कार्यों में रूचि लेंगे। साथ ही किसी धार्मिक आयोजन का हिस्सा भी बनेंगे। मां कूष्मांडा के आगें हाथ जोडें, रूकें हुए काम पूरें होंगे।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 3

मकर राशि-

आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। आप ज्यादा समय परिवार वालों के साथ बिता सकते हैं। आज आपके लिए कोई फैसला करना कठिन होगा। ऑफिस में काम ज्यादा होने के कारण जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने का प्लान कैंसिल हो जायेगा। आज आपका मन अध्यात्म की ओर रहेगा आप धार्मिक समारोह का आयोजन करवा सकते है। आज आपको उन लोगों से सावधान रहने की जरूरत है, जो आपको गलत राह पर ले जाने की सोचते हैं। मां दुर्गा को पान का पत्ता चढ़ाएं, आपकी परिवारिक परेशानियाँ भी दूर होंगी।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक-

कुंभ राशि-

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। घर पर अचानक कोई रिश्तेदार आ सकते हैं, जिससे घर के माहौल में कुछ अच्छे बदलाव आएंगे। आपको किसी भी वाद-विवाद से बचने की जरुरत है। किसी से बातचीत करते समय आपको अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए। इस राशि के इंजीनियर्स के लिए आज का दिन फायदेमंद होगा। मेहनत के बल पर आपको काम में सफलता मिलेगी। बच्चों की सफलता से आपको गर्व की अनुभूति होगी। मां कूष्मांडा के आगे माथा ठेके, करोबार में बरकत होगी।

शुभ रंग- आसमानी

शुभ अंक-

मीन राशि-

आज आपका दिन शानदार रहेगा। आपको परिवार से जुड़ी कई जिम्मेदारियां निभानी पड़ेंगी, जो कि आप अच्छे से संभाल लेंगे। साथ काम करने वाले लोगों से आपको मदद मिलेगी। दोस्तों की मदद से आपके काम की प्लानिंग सफल होगी। अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए आज का दिन बढिय़ा है। साथ ही आज का दिन कम मेहनत में ज्यादा फल दिलाने वाला रहेगा। ऑफिस में बहुत दिनों से रुके हुये कामों को आप आसानी से निपटा लेंगे। साथ ही आपको बॉस का पूरा-पूरा सहयोग भी प्राप्त होगा। मां दुर्गा को इलायची चढाए, आपकी मेहनत रंग लाएगी।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 4

********************************

 

एक फैक्ट्री से 1800 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स जब्त

एनसीबी ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर

गांधीनगर ,06 अक्टूबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ड्रग्स की एक बड़ी खेप बरामद की गई है। गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने रविवार को बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की संयुक्त टीमों ने भोपाल में एक फैक्ट्री पर छापा मारकर 1,814 करोड़ की मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स जब्त की है।

गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), दिल्ली ने मिलकर यह सफल ऑपरेशन किया है। उन्होंने कानून प्रवर्तन टीमों के प्रयासों की सराहना की।

राज्य मंत्री हर्ष मंत्री हर्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में बड़ी जीत के लिए गुजरात एटीएस और एनसीबी (ऑपरेशन), दिल्ली को बधाई! हाल ही में, उन्होंने भोपाल में एक फैक्ट्री पर छापा मारा और मेफेड्रोन ड्रग और मेफेड्रोन बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री जब्त की। इसकी कुल कीमत कीमत 1,814 करोड़ रुपये है।

उन्होंने आगे कहा कि यह उपलब्धि ड्रग तस्करी और दुरुपयोग से निपटने में हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अथक प्रयासों को दर्शाती है। हमारे समाज के स्वास्थ्य और सुरक्षा की रक्षा में उनके सहयोगात्मक प्रयास महत्वपूर्ण हैं। हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों का समर्पण वास्तव में सराहनीय है। आइए भारत को सबसे सुरक्षित और स्वस्थ राष्ट्र बनाने के उनके मिशन में उनका समर्थन करना जारी रखें!

बता दें कि हाल ही में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ड्रग्स की अब तक की बड़ी खेप पकड़ी थी। अधिकारियों के अनुसार, 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया गया था। जिसकी कीमत लगभग 5,620 करोड़ रुपये बताई गई थी। स्पेशल सेल टीम ने महिपालपुर से चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था।

गोयल इस अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स गिरोह का प्रमुख वितरक बताया गया था। एक अक्टूबर को महिपालपुर में एक गोदाम के बाहर सबको गिरफ्तार किया गया था, जहां 22 कार्टन में 547 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना मिला था।

***************************

Read this also :-

अविका गौर ने अपनी आगामी फिल्म शनमुखा का पोस्टर किया शेयर

द लीजेंड ऑफ हनुमान के पांचवें सीजन का हुआ ऐलान

 

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का हिंदुओं को संदेश

हमें भाषा, जाति और क्षेत्रीय को छोड़कर एकजुट होना होगा

नई दिल्ली ,06 अक्टूबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। राजस्थान में ‘स्वयंसेवक एकत्रीकरण ‘ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है। हिंदू समाज को भाषा, जाति और क्षेत्रीय विवादों को खत्म करके अपनी सुरक्षा के लिए एकजुट होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा, हिंदू हर किसी को अपना मानते हैं और सभी को गले लगाते हैं।

आरएसएस प्रमुख ने 3 हजार 827 स्वयंसेवकों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी रमेश अग्रवाल, जगदीश सिंह राणा, रमेश चंद मेहता और वैद्य राधेश्याम गर्ग सहित कई लोग शामिल हुए।  आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदुओं की एकजुटता की बात की। उन्होंने कहा, हिंदू समाज को भाषा, जाति और क्षेत्रीय असमानताओं को खत्म करके अपनी सुरक्षा के लिए एकजुट होना होगा।

आरएसएस प्रमुख ने बताया कि समाज को कैसा होना चाहिए। उन्होंने कहा, ऐसे समाज का निर्माण होना चाहिए जहां संगठन, सद्भावना और श्रद्धा हो। लोगों में अनुशासन हो, साथ ही देश के प्रति अपने दायित्व को समझे और उद्देश्यों के प्रति समर्पित हो।

मोहन भागवत ने कहा, एक समाज केवल व्यक्तियों और उनके परिवारों से नहीं बनता है, बल्कि उन व्यापक चिंताओं पर विचार करने से बनता है। आरएसएस का काम करने का तरीका विचार आधारित है। मोहन भागत ने स्वयंसेवकों से समुदायों के अंदर संपर्क बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, समाज को सशक्त बनाकर समुदाय की कमियों को दूर करने की कोशिश की जानी चाहिए।

मोहन भागवत ने कहा हमारा ध्यान न्याय, स्वास्थ्य, शिक्षा, और आत्मनिर्भरता पर होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा, स्वयंसेवकों को हमेशा सक्रिय रहना चाहिए और परिवारों में सद्भाव, पर्यावरण जागरूकता, स्वदेशी मूल्यों और नागरिकों की चेतना को बढ़ावा देना चाहिए, जो एक समाज के लिए बुनियादी चीजे हैं।

आरएसएस प्रमुख ने भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा पर बात करते हुए कहा, भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा उसकी ताकत पर निर्भर है। साथ ही भारत के विदेश में रह रहे नागरिकों की सुरक्षा तभी सुनिश्चित होती है जब उनका राष्ट्र मजबूत होता है।

****************************

Read this also :-

अविका गौर ने अपनी आगामी फिल्म शनमुखा का पोस्टर किया शेयर

द लीजेंड ऑफ हनुमान के पांचवें सीजन का हुआ ऐलान

चेन्नई रनवे पर लैंडिंग के दौरान विमान का टायर फटा

बाल-बाल बची 146 यात्रियों की जान

चेन्नई ,06 अक्टूबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। चेन्नई हवाई अड्डे पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां एक मस्कट से 146 यात्रियों को लेकर चेन्नई आ रहे एक विमान का अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरते समय टायर फट गया। अधिकारियों ने इस घटना के बारे में जानकारी।

चेन्नई हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि विमान अभी उतरा ही था कि पीछे का एक टायर फट गया। विमान की वापसी यात्रा रद्द कर दी गई है और सभी यात्रियों को शहर के विभिन्न होटलों में ठहराया गया है।

शुरुआती जांच से पता चला कि हवाई जहाज के टायर की बाहरी परत जिसे ‘ट्रेडÓ कहा जाता है, क्षतिग्रस्त हो गई थी, जो लैंडिंग के दौरान हो सकती है। हवाई जहाज के टायर, कार के टायर से अलग होते हैं क्योंकि उनमें मजबूत ट्रेड होता है, जो लैंडिंग और टेक-ऑफ के दौरान गीले रनवे पर पकड़ बनाने, गर्मी को दूर करने और पर्याप्त स्टेबिलिटी प्रदान करने में मदद करता है।

***************************

Read this also :-

अविका गौर ने अपनी आगामी फिल्म शनमुखा का पोस्टर किया शेयर

द लीजेंड ऑफ हनुमान के पांचवें सीजन का हुआ ऐलान

चमोली के चौखम्बा पर्वत पर फंसे पर्वतारोही का रेस्क्यू

ऑपरेशन सफल

चमोली 06 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): उत्तराखंड के चमोली जनपद के प्रसिद्ध चौखम्बा पर्वत पर फंसे दो पर्वतारोही को 80 घंटे की कठिन मेहनत के बाद सफलतापूर्वक सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन का संचालन भारतीय वायु सेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आर्मी और स्थानीय प्रशासन ने संयुक्त रूप से किया।

जानकारी के अनुसार, आपदा प्रबंधन विभाग चमोली को गुरुवार की शाम भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन (आईएनएफ) के माध्यम से सूचना मिली कि चौखम्भा पर्वत की 6015 मीटर की ऊंचाई पर दो पर्वतारोही, जिनमें से एक अमेरिका (यूएसए) और एक यूनाइटेड किंगडम (यूके) का नागरिक फंस गए हैं। सूचना के बाद सभी संबंधित एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया।

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और आपदा प्रबंधन विभाग चमोली ने भारतीय वायु सेना और एसडीआरएफ उत्तराखंड के साथ मिलकर शुक्रवार से बचाव अभियान शुरू किया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान, पर्वतारोहियों को सुरक्षित निकालने के लिए कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा।

टीमों ने लगातार प्रयास किया और रविवार को दोनों पर्वतारोही को रेस्क्यू कर लिया। रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता पर जिला प्रशासन और एसडीआरएफ, एनडीआरएफ सहित उत्तराखंड सरकार ने राहत की सांस ली।

बता दें कि दोनों विदेशी नागरिक 11 सितंबर से 18 अक्टूबर तक के लिए इंडियन काउंट ट्रेनिंग एसोसिएशन से अनुमति लेकर चौखम्बा-थ्री ट्रैकिंग पर गए थे। यह पर्वत 6,995 मीटर की ऊंचाई पर है और ट्रैकिंग करने के लिए काफी चुनौतीपूर्ण माना जाता है।

ट्रैकिंग के दौरान तीन अक्तूबर शाम को चौखम्बा पर चढ़ाई के दौरान बर्फ से ढके चौखम्बा पर्वत पर फंसने के बाद दोनों विदेशियों ने पेजर से अपनी एंबेसी से संपर्क किया। जिसके बाद चमोली जिला प्रशासन ने वायुसेना से सर्च अभियान चलाने का अनुरोध किया। इसके बाद, शुक्रवार को सुबह वायुसेना के दो चेतक हेलिकॉप्टरों ने सरसावा (सहारनपुर) एयरबेस से उड़ान भरी और बदरीनाथ से लगी चौखम्बा-थ्री चोटी पर सर्च ऑपरेशन चलाया।

****************************

Read this also :-

अविका गौर ने अपनी आगामी फिल्म शनमुखा का पोस्टर किया शेयर

द लीजेंड ऑफ हनुमान के पांचवें सीजन का हुआ ऐलान

शोपियां में 20 साल बाद कश्मीरी पंडितों ने मंदिर में की भव्य पूजा

जय भोलेनाथ के गूंजे जयकारे

श्रीनगर 06 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): कश्मीर के शोपियां जिले के नादिमर्ग गांव में स्थित प्राचीन अर्धनारीश्वर मंदिर में 20 साल बाद शनिवार को भव्य पूजा आयोजित की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडित श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान भगवान भोलेनाथ के जयकारे गूंजे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 20 सालों के बाद मंदिर में पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण माहौल में हुआ। स्थानीय मुस्लिम समुदाय ने भी कश्मीरी पंडित भाइयों का हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर शोपियां के उपायुक्त (डीसी) मोहम्मद शाहिद सलीम डार ने मंदिर का दौरा किया और इस आयोजन को शांति और समृद्धि का प्रतीक बताया।

डीसी ने श्रद्धालुओं से बातचीत की और उनके कल्याण संबंधी विभिन्न मुद्दों को सुना। उन्होंने सामुदायिक भवन या यात्रा भवन की स्थापना की मांग पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके अलावा, उन्होंने नादिमर्ग में कश्मीरी पंडितों के खाली पड़े घरों का भी दौरा किया।

यह आयोजन कश्मीर में धार्मिक सौहार्द और एकता का एक मजबूत संदेश देता है। 20 सालों के बाद मंदिर में पूजा का आयोजन कश्मीर के हालात में सुधार का एक प्रमाण है।

*****************************

Read this also :-

अविका गौर ने अपनी आगामी फिल्म शनमुखा का पोस्टर किया शेयर

द लीजेंड ऑफ हनुमान के पांचवें सीजन का हुआ ऐलान

भारत के समंदर में QUAD देशों की नौसेना करेगी बड़ा युद्धाभ्यास

जंगी जहाज दिखाएंगे जलवा- चीन की बढ़ेंगी मुश्किलें

नई दिल्ली 06 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): चीन (China) से सीमा (Border) पर तनाव के बीच एक बार फिर चीन (China) की धड़कनें बढ़ने जा रही हैं। भारत (India) अपने समंदर (Ocean) में क्वाड देशों (QUAS country) की नौसेना (Navy) के साथ बड़ा जंगी अभ्यास (Warships) करने जा रहा है।

इसमें भारत (India) की नौसेना (Navy) के अलावा अमेरिका (America), जापान (Japan) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की नौसेना के जंगी जहाज भी भारत के समंदर में चीन की टेंशन को बढ़ाने वाले हैं। ये चारों देश ‘क्वाड’ के तहत हिंद महासागर (Indian Ocean) में चीन की हेकड़ी को खत्म करने और उसकी दादागिरी पर नकेल कसने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस बड़े जंगी अभ्यास की मेजबानी भारत कर रहा है।

चीन से सीमा पर चल रही तनातनी के बीच भारत में चार देशों की नौसेनाओं का बड़ा जंगी अभ्यास शुरू होने जा रहा है। 8 अक्टूबर यानी मंगलवार से शुरू होने जा रहा यह मालाबार युद्धाभ्यास 18 अक्टूबर तक जारी रहेगा। भारतीय नौसेना के अनुसार जंगी अभ्यास का आगाज विशाखापत्तनम में बंदरगाह से होगा। इसके बाद समुद्री चरण होगा।’

मालाबार अभ्यास 1992 में यानी करीब 32 साल पहले शुरू हुआ था। यह अब एक बहुपक्षीय कार्यक्रम के रूप में विकसित हो चुका है। मालाबार नौसैनिक अभ्यास का उद्देश्य इन देशों के बीच इंडो पै​सेफिक रीजन में आपस में गहरा कॉर्डिनेशन, समुद्री चुनौतियों का मिलकर सामना करना है।

यह जंगी अभ्यास बेहद भीषण होने जा रहा है। इसमें विध्वंसक गाइडेड मिसाइल, खतरनाक जंगी जहाज, पनडुब्बियां, लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर युद्ध क्षमता का कौशल दिखाएंगे। नौसेना ने कहा, ‘इस अभ्यास में सहयोग और परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने के लिए डिजाइन की गई गतिविधियों की विस्तृत श्रृंखला पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। समंदर के अंदर, जमीन और आकाश में युद्ध क्षमताओं पर फोकस करते हुए अभ्यास किया जाएगा।

**************************

Read this also :-

अविका गौर ने अपनी आगामी फिल्म शनमुखा का पोस्टर किया शेयर

द लीजेंड ऑफ हनुमान के पांचवें सीजन का हुआ ऐलान

अनंत भाई अंबानी की ‘वंतारा’ ने मुंबई में वन्यजीव मूर्तियों का अनावरण किया

06.10.2024 – अनंत भाई अंबानी द्वारा स्थापित ‘वंतारा’, प्रदूषण से लेकर आवास विनाश तक आधुनिक जीवन के व्यापक पर्यावरणीय परिणामों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए डिज़ाइन की गई एक नई सार्वजनिक कला पहल की शुरुआत की है। शुरआती दौर में पिछले दिनों अनंत भाई अंबानी की ‘वंतारा’ ने मुंबई में प्लास्टिक प्रदूषण के छिपे हुए खतरे को उजागर करने के लिए आकर्षक वन्यजीव मूर्तियों का अनावरण किया।

4 से 6 अक्टूबर तक, मुंबई के प्रमुख स्थानों- कार्टर रोड, शिवाजी पार्क और जुहू बीच पर तीन वन्यजीव-प्रेरित मूर्तियां प्रदर्शित की गई, जिनमें से प्रत्येक मानव गतिविधि के कारण जानवरों के सामने आने वाली चुनौतियों को दर्शाती है। तार की जाली और स्थानीय रूप से प्राप्त सामग्रियों से बनी ये मूर्तियाँ न केवल कलात्मक अभिव्यक्ति हैं, बल्कि चिंतन का आह्वान भी हैं।

प्रत्येक कलाकृति में वन्यजीवों को मानव अपशिष्ट के साथ बातचीत करते हुए दिखाया गया है, जो एक सूक्ष्म लेकिन मार्मिक अनुस्मारक है कि कैसे हमारी दैनिक आदतें- प्लास्टिक के उपयोग से लेकर शहरी विस्तार तक- पारिस्थितिकी तंत्र को प्रभावित करती हैं। एक इंस्टॉलेशन में एक एशियाई काले भालू को दिखाया गया है जिसका सिर एक फेंके गए प्लास्टिक कंटेनर में फंसा हुआ है, जो दर्शाता है कि कैसे जानवर अनजाने में मानव अपशिष्ट का शिकार बन जाते हैं।

एक अन्य मूर्ति में प्लास्टिक में उलझे दो फ्लेमिंगो को दर्शाया गया है, जो प्रदूषण के कारण पक्षियों के आवासों में व्यवधान का प्रतीक है। जुहू बीच पर, समुद्री जीवन पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जिसमें जाल में फंसे और कचरे से घिरे कछुओं की एक सरल लेकिन आकर्षक मूर्ति है, जो समुद्री जीवों के सामने आने वाली चुनौतियों का प्रतिनिधित्व करती है।

यह पहल वंतारा के वन्यजीवों की रक्षा और पारिस्थितिकी तंत्र को बहाल करने के व्यापक मिशन को दर्शाता है। गुजरात में 3,500 एकड़ में फैले अपने अभयारण्य के साथ, वंतारा ने वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और पुनर्वनीकरण के प्रयासों का नेतृत्व किया है, जिसने 1 मिलियन से अधिक जानवरों के संरक्षण और 100 मिलियन पेड़ लगाने में योगदान दिया है।

ये प्रयास मानव प्रगति और पर्यावरण संरक्षण के बीच संतुलन बहाल करने के एक बड़े दृष्टिकोण का हिस्सा हैं। जहाँ मूर्तियाँ मुंबई के निवासियों को इस विश्व पशु दिवस पर विचार करने और चिंतन करने के लिए प्रेरित करती हैं, वहीं ‘वंतारा’ देश के नागरिकों को अपने पर्यावरणीय पदचिह्न पर पुनर्विचार करने और छोटे बदलाव करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*****************************

 

एग्जिट पोल की खुल चुकी है पोल, मैं पक्का जीतूंगा : अनिल विज

चंडीगढ़ 06 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने शनिवार को कहा कि एग्जिट पोल की पोल खुल चुकी है। उन्होंने दावा किया है कि वो अंबाला कैंट के चुनावी मैदान में जीत का परचम लहराने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अभी तक मतदान का पूरा आंकड़ा नहीं आया है। चुनाव आयोग रात 11 बजे के बाद अंतिम आंकड़े जारी करेगा। ऐसे में मुझे लगता है कि इससे पहले कुछ कहना उचित नहीं रहेगा। आयोग द्वारा बिना आंकड़े जारी किए कैसे एग्जिट पोल आ सकते हैं ।”

उन्होंने कहा, “मुझे अंबाला कैंट का पता है। मैं भारी मतों से जीत का परचम लहराने जा रहा हूं। इसके अलावा, हरियाणा में भाजपा तीसरी बार जीत के साथ हैट्रिक लगाने जा रही है।”

उन्होंने कहा, “एग्जिट पोल को लेकर कई लोग दावे कर रहे हैं, लेकिन मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कई बार एग्जिट की पोल की पोल खुल चुकी है। ऐसे में मुझे इस पर विश्वास नहीं रह गया है। अंबाला कैंट में लोगों के बीच में उत्साह देखने को मिल रहा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं भारी मतों से यहां से जीतूंगा।”

उधर, जम्मू-कश्मीर को लेकर भी विज ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद आतंकवाद पर कुठाराघात लगा है। आतंकवाद में 80 फीसद की कमी आई है। वहां पर जी -20 का आयोजन हुआ है। वहां पर अब सभी के अधिकार बहाल हो गए। पहले अनुच्छेद 370 की वजह से लोगों को अधिकार नहीं मिल पाता था। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर को नर्क बना दिया था, लेकिन पीएम मोदी ने इसे स्वर्ग बना दिया है। लोगों में अब खुशी का माहौल है। पीएम मोदी के कामों से बेहद खुश हैं। बीजेपी ने हमेशा से ही घाटी के लोगों के हितों का विशेष ख्याल रखा है और आगे भी रखेगी।”

*****************************

Read this also :-

अविका गौर ने अपनी आगामी फिल्म शनमुखा का पोस्टर किया शेयर

द लीजेंड ऑफ हनुमान के पांचवें सीजन का हुआ ऐलान

Exit mobile version