उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी और महिला सुरक्षा बड़ा मुद्दा

विधानसभा चुनाव में सपा दर्ज करेगी बड़ी जीत : डिंपल यादव

मैनपुरी 06 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी एक्शन मोड में है। सपा सांसद डिंपल यादव ने जीत का दावा करते हुए कहा कि लोगों ने मुद्दों के आधार पर परिवर्तन का मन बना लिया है।
उन्होंने कहा कि, समाजवादी पार्टी विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। हमें बहुत अच्छा परिणाम मिलने वाला है। पार्टी के वरिष्ठ नेता तय करेंगे कि किस पार्टी के हिस्से में कौन सी सीट जाएगी। अयोध्या में जनता ने समाजवादी पार्टी जो जिताने का काम किया है। ऐसे में मुझे लगता है कि लोग धर्म को राजनीति से दूर रखते हुए आम मुद्दों पर परिवर्तन चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी और महिला सुरक्षा बड़ा मुद्दा है। साथ ही सूबे में कानून अपना इकबाल खो चुका है। समाज के निचले तबकों के लोगों पर अपराध के मामले बढ़ रहे हैं। प्रदेश का पूरा शासन और प्रशासन भ्रष्टाचार में लिप्त है। जो इस सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है, उसे जेल का रास्ता दिखाया जाता है।

सपा नेता ने कहा, मैं समझती हूं कि भाजपा सरकार को आरक्षण, बेरोजगारी और नौकरियों की बात करनी चाहिए। दस साल भाजपा को सरकार में आए हो गए, लेकिन युवाओं को नौकरियां नहीं मिल पा रही हैं। हम जातिगत जनगणना की जो बात करते आ रहे हैं। मैं समझती हूं उनको मुहर लगाने का कम करना चाहिए।

वहीं प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने एक कार्यक्रम में कहा है क‍ि लोकसभा चुनाव में अयोध्या की हार की टीस मुझे भी है। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में टिकट चाहे जिसे मिले, लेकिन जीत भाजपा की होगी। सपा इन दिनों मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है। जब आंख खुलेगी, तो हकीकत कुछ ओर दिखेगा। सपा इस प्रदेश के लिए खतरा बन चुकी है। ऐसे में मैं जनता से इसे समाप्तवादी पार्टी बनाने की अपील करता हूं।

आपको बता दें कि गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, कुंदरकी, करहल, कटेहरी, मिल्कीपुर, सीसामऊ, मझवां और फूलपुर सीट पर उपचुनाव होने हैं। इनमें से नौ सीटें विधायकों के सांसद बनने से खाली हुई हैं। एक सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा मिलने के कारण रिक्त हुई है।

*****************************

Read this also :-

अविका गौर ने अपनी आगामी फिल्म शनमुखा का पोस्टर किया शेयर

द लीजेंड ऑफ हनुमान के पांचवें सीजन का हुआ ऐलान

विश्व में सशक्त राष्ट्र के रूप में उभरा भारत : डॉ. जितेंद्र सिंह

रांची 06 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने रांची विश्वविद्यालय में ‘विकसित भारत एम्बेसडर यूथ कनेक्ट’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक परिश्रम और उनके नेतृत्व में सरकार के दूरदर्शी कार्यक्रमों से पूरे विश्व में भारत आज बेहद सशक्त स्थिति में है।

2014 के पहले विदेशों में लोग खुद को भारतीय कहने में हिचकिचाते थे, आज गर्व महसूस करते हैं। दृढ़ विश्वास, निरंतरता और साहस नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की पहचान रही है।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में अंतरिक्ष विज्ञान और शोध के क्षेत्र के हमने जितनी लंबी छलांग लगाई है, उससे सारी दुनिया की निगाहें हम पर टिक गई हैं। केंद्र सरकार टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के व्यापक उपयोग से न सिर्फ कोविड जैसी महामारी के समय में लॉकडाउन की स्थिति में लोगों तक प्रभावी रूप से मदद पहुंचा सकी, बल्कि उसके बाद भी लोगों की स्थिति सुधारने में भी इससे बहुत मदद मिली।

उन्होंने कहा कि स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने की सरकार की पॉलिसी की बदौलत देश आज एक नए मुकाम पर खड़ा है। प्रधानमंत्री ने पुराने पड़ चुके दो हजार नियम खत्म किए। इससे युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने में मदद मिली।

युवाओं से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों के कार्यकाल में खेल, शिक्षा एवं स्वास्थ्य में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। उन्होंने 2014 से 2024 के बीच कैशलेस अर्थव्यवस्था, खादी के निर्यात, उज्ज्वला योजना, स्टार्टअप में वृद्धि, सांस्कृतिक पुनरुत्थान की दिशा में उठाए गए कदम की विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वह बदले हुए समय का समुचित लाभ लेकर अपने आप को विकसित भारत के लिए तैयार करें ताकि उसमें उनकी भूमिका और प्रभावशाली हो सके। डॉ. जितेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार की नीतियों के बारे में युवाओं के प्रश्नों के जवाब भी दिए। कार्यक्रम में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा ने स्वागत भाषण किया।

**********************************

Read this also :-

अविका गौर ने अपनी आगामी फिल्म शनमुखा का पोस्टर किया शेयर

द लीजेंड ऑफ हनुमान के पांचवें सीजन का हुआ ऐलान

संदिग्ध विस्फोटक मिलने से जम्मू में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

जम्मू-कश्मीर 06 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । जम्मू के घोरोटा इलाके में संदिग्ध विस्फोटक मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है। इस मामले में अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है, जैसा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया।

ग्रामीण जम्मू के एसपी बृजेश शर्मा ने बताया कि “हमारी सेना के साथ संयुक्त गश्त चल रही थी जब हमें घोरोटा क्षेत्र में एक संदिग्ध वस्तु मिली।” शर्मा ने आगे कहा कि “हमने बम डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीएस) की टीम के साथ मिलकर काम किया और उसे सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।”

यह घटना सुरक्षा बलों के लिए एक महत्वपूर्ण चेतावनी है, जिसके चलते इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस अभी भी स्थिति की गंभीरता का आकलन कर रहे हैं और किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं।

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि वे नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए तत्पर हैं और किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी देने की अपील की है।

*****************************

Read this also :-

अविका गौर ने अपनी आगामी फिल्म शनमुखा का पोस्टर किया शेयर

द लीजेंड ऑफ हनुमान के पांचवें सीजन का हुआ ऐलान

SC ने चुनावी बॉन्ड फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका की खारिज

नई दिल्ली 06 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड योजना 2018 को असंवैधानिक करार देने वाले संविधान पीठ के फैसले की समीक्षा की मांग वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया है। समीक्षा याचिकाओं पर विचार करने के बाद न्यायमूर्ति सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि “रिकॉर्ड को देखने पर कोई त्रुटि नजर नहीं आती। इसलिए समीक्षा याचिकाएं खारिज की जाती हैं।”

पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने सर्वसम्मति से फैसला सुनाते हुए चुनावी बॉन्ड योजना को रद्द कर दिया था। पीठ ने कहा था कि मतदाताओं को राजनीतिक दलों के चंदे का विवरण जानने के अधिकार से वंचित नहीं क‍िया जा सकता। राजनीतिक दलों को म‍िलने वाले चंदे को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के चंदे से अलग नहीं माना जा सकता।

15 फरवरी के अपने फैसले में, सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को चुनावी बॉन्ड जारी करने पर तुरंत रोक लगाने का आदेश दिया था। साथ ही भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर राजनीतिक दलों का विवरण प्रकाशित करने का आदेश दिया था। जिन्होंने अप्रैल 2019 से चुनावी बॉन्ड के माध्यम से योगदान प्राप्त किया है।

मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ की राय से न्यायमूर्ति बी आर गवई, न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा ने भी सहमति जतायी थी। पीठ ने कहा था कि, चुनावी प्रक्रिया में काले धन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से मतदाताओं के सूचना के अधिकार के उल्लंघन को उचित नहीं ठहराया जा सकता।

इसके अलावा, पीठ ने कहा था कि, चुनावी बॉन्ड योजना चुनावी वित्तपोषण में “काले धन पर अंकुश लगाने का एकमात्र साधन नहीं है” और ऐसे अन्य विकल्प भी हैं जो उद्देश्य को काफी हद तक पूरा करते हैं।

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने एक अलग लेकिन सहमति वाला फैसला लिखा।

न्यायमूर्ति खन्ना ने कहा, “मैंने भी आनुपातिकता के मानकों को लागू किया है, लेकिन थोड़े अलग बदलावों के साथ। मेरे निष्कर्ष एक जैसे हैं।”

समीक्षा याचिकाओं में से एक में कहा गया है कि सर्वोच्च न्यायालय ने चुनावी बॉन्ड योजना को “इस बात पर ध्यान दिए बिना रद्द कर दिया कि ऐसा करते हुए वह संसद पर अपीलीय प्राधिकारी के रूप में कार्य कर रहा है, तथा ऐसे मामले में अपने विवेक का प्रयोग कर रहा है जो विधायी और कार्यकारी नीति के विशेष अधिकार क्षेत्र में आता है।”

हालांकि, सर्वोच्च न्यायालय ने पुनर्विचार याचिकाओं के साथ ही इन याचिकाओं को खुली अदालत में सूचीबद्ध करने के आवेदन को भी खारिज कर दिया।

इस साल अगस्त में, शीर्ष अदालत ने एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर विचार करने से इनकार कर दिया, जिसमें चुनावी बॉन्ड का उपयोग करके चुनावी चंदे में कथित घोटाले की सेवानिवृत्त शीर्ष अदालत के न्यायाधीश की देखरेख में विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच की मांग की गई थी।

सीजेआई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि जब तक जनहित याचिका में उठाए गए मुद्दे पर पहले से ही एफआईआर दर्ज नहीं हो जाती, तब तक “क्विड प्रो क्वो” की जांच के लिए एसआईटी का गठन नहीं किया जा सकता है। साथ ही पीठ ने कहा कि कानून के सामान्य तरीके से याचिका में उठाए गए आरोपों का समाधान किया जा सकता है।

गैर सरकारी संगठन कॉमन कॉज और सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (सीपीआईएल) द्वारा दायर जनहित याचिका में कहा गया था कि, शीर्ष अदालत के निर्देश पर जारी चुनावी बॉन्ड के आंकड़ों से पता चलता है कि अधिकांश बॉन्ड कॉरपोरेट द्वारा राजनीतिक दलों को सरकारों या प्राधिकारों से अनुबंध, लाइसेंस और पट्टे प्राप्त करने के लिए बदले में दिए गए हैं।

****************************

Read this also :-

अविका गौर ने अपनी आगामी फिल्म शनमुखा का पोस्टर किया शेयर

द लीजेंड ऑफ हनुमान के पांचवें सीजन का हुआ ऐलान

द लीजेंड ऑफ हनुमान के पांचवें सीजन का हुआ ऐलान

रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा

06.10.2024 (एजेंसी) – जीवन जे कांग और नवीन जॉन की वेब सीरीज द लीजेंड ऑफ हनुमान के अब तक 4 सीजन आ चुके हैं, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला।अब दर्शक इसके पांचवें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म हो जाएगा।आखिरकार निर्माताओं ने द लीडेंज ऑफ हनुमान के पांचवें सीजन का ऐलान कर दिया है।

यह सीरीज जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इसकी रिलीज तारीख भी सामने आ गई है।डिज्नी+ हॉटस्टार ने द लीडेंज ऑफ हनुमान का टीजर साझा करते हुए लिखा, पवनपुत्र लौट के आ रहे हैं, पंचमुखी अवतार में।इस सीरीज का प्रीमियर 25 अक्टूबर से डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगा, जिसे आप हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और मराठी भाषाओं में देख सकते हैं।द लीजेंड ऑफ हनुमान का पहला और दूसरा सीजन 2021 में आया था, वहीं इसका तीसरा सीजन 12 जनवरी, 2024 और चौथा सीजन 5 जून, 2024 में आया था।

इस शो में संकेत म्हात्रे, सुरभि पांडे, दमनदीप सिंह बग्गन, विक्रांत चतुर्वेदी, रिचर्ड जोएल, शरद केलकर, रोहन जादव, शक्ति सिंह, साहिल वैद, वली, अहिरावण, तोशी सिन्हा, राजेश जॉली, आदित्य राज शर्मा, पुष्कर विजय, रोहन वर्मा, शैलेंद्र पांडे, सुरेंद्र भाटिया, विक्रम कोचर, अमित देवंडी, गणेश दिवेकर, गिरीश सहदेव और कई अन्य सहायक भूमिकाओं में हैं.

बता दें कि पहले सीजन का प्रीमियर 29 जनवरी, 2021 को 13 एपिसोड के साथ हुआ था. बाद में 27 जुलाई, 2021 को 13 एपिसोड के साथ इसका दूसरा सीजन सामने आया. वहीं 12 जनवरी 2024 इसके तीसरे सीजन के छह एपिसोड सामने आए. चौथे सीजन की घोषणा 23 अप्रैल 2024 को हनुमान जयंती के अवसर पर की गई थी।

इस शो का प्रसारण इस साल 5 जून से 11 जुलाई तक किया गया. द लीजेंड ऑफ हनुमान’ सीरीज, वर्तमान में डिज्नी प्?लस हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.

************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि:

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आपको घर के बड़ो से कुछ प्रेरणा मिलोगी। आज आप जो भी काम शुरू करेंगे, वो सफल होगा। आज आपका स्वास्थ्य पहले से उत्तम रहेगा। कोई रिश्तेदार आज आपको बिजनेस को बढ़ाने के लिए सुझाव देगा। समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढेगी। बडे बुजुर्ग आपके व्यवहार से प्रसन्न रहेंगे, लोग आपकी वाह-वाही करेंगें। आज आपको वाहन चलाते समय खास सावधानी बरतने की आवश्यकता है। मां चंद्रघंटा की उपासना करें, सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 3

वृष राशि:

आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। आज पूरा दिन खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। आपके आस-पास सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी। लोग आपके व्यवहार से खुश रहेंगे। आप किसी बड़े बिजनेस ग्रुप से साझेदारी करने पर विचार करेंगे। आज आपको उम्मीद से ज्यादा धन लाभ होने वाला है। कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों का समाज में मान-सम्मान बढेगा, आपके क्रिएटिविटी की लोग सराहना करेंगे। दांपत्य जीवन में सुखों की बढ़ोतरी होगी। मां दुर्गा को नारियल अर्पित करें, सेहत में सुधार आयेगा।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 6

मिथुन राशि:

आज का दिन आपके लिए अच्छे परिणाम लाने वाला होगा। विद्यार्थियों को सफलता मिलने के योग बने हुए है, लेकिन पढाई में और मेहनत करने की जरूरत है। आज घरवालों के साथ अच्छा समय बिताने को मिलेगा, जिससे परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। ऑफिस मे सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा, जूनियर आपसे काम सिखाना चाहेंगे। लवमेट के साथ रिश्तों में सुधार आयेगा। आज आपको अपने कार्यों में राजनीतिक रिश्ते का फायदा मिलेगा। मां दुर्गा के सामने कपूर जलायें, आपके सारे काम असानी से पूरें हो जाएंगे।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 2

कर्क राशि:

आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। आज आपके व्यापार में रोज की अपेक्षा ज्यादा लाभ होगा। नवविवाहित दंपत्ति के बीच आज मीठी नोक झोंक होगी, इससे रिश्तों में और मिठास बढ़ेगी। आज पैसों के लेन-देन में सावधानी बरते। नौकरी कर रहे लोगों को आज अपना काम पूरा करने के लिए थोड़ाअधिक मेहनत करने की जरूरत है। छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा का बेहतर परिणाम मिलेगा। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन अच्छा रहने वाला है। माता का आशीर्वाद लें, कार्यों में सफलता मिलेगी।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 8

सिंह राशि:

आज पूरे दिन भाग्य आपके साथ रहेगा। आज किसी अनजान व्यक्ति के सहयोग से आपका मन प्रसन्न रहेगा। लवमेट आज अपने रिश्तें के बारे में घरवालों को बताएंगे, घरवाले इस पर विचार भी करेंगे। इस राशि के केमिस्ट शॉप वाले लोगों को अच्छा मुनाफा होगा। आज आप अपने खर्चों पर नियंत्रण बनाने की योजना बनायेंगे। महिलाएं आज रसोई घर में व्यस्त रहेंगी। दांपत्य जीवन में खुशियां बरकरार रहेगी। माता दुर्गा को इलायची अर्पित करें, घर से निगेटिविटी दूर होगी।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 1

कन्या राशि:

आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। आपको सरकारी कामों में कुछ लोगों से राय मिलेगी, जिससे आपका काम असान हो जायेंगा। आपका कोई पुराना दोस्त आपको फोन कर के आपको सरप्राइज देगा। आपकी किसी जरूरी बात पर घर वाले सहमति जतायेंगे। तरक्की आज आपके कदम चूमेगी। आपको अपना करोबार बढ़ाने के लिए आज कई मौके मिलेंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को आज अच्छी खबर मिलेगी। लवमेट के लिए दिन अच्छा है। मां दुर्गा को पुष्प अर्पित करें, रूके हुए कार्य पूरे होंगे।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 5

तुला राशि:

आज का दिन मिली-जुली प्रतिक्रिया देने वाला रहेगा। आप सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे। आप घर पर ही परिवारवालों के साथ धार्मिक कार्यों का आयोजन करेंगें। आज आपकी तरक्की के कई रास्ते खुलेंगे। ऑफिस के काम को थोड़ा संभलकर करने की जरूरत है। कोई आपके काम की शिकायत कर सकता है। आज किसी से भी उलझने से आपको बचना चाहिए। बच्चों को आज पढाई में मन लगाने की जरूरत है। माता को मिठाई से भोग लगाये, परिवारिक रिश्तों में मिठास आएगी।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 2

वृश्चिक राशि:

आज आपको किसी अपने से कोई अच्छी खबर मिलने के योग बने हुए हैं। आज आप अपने घरेलू कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे। आज आपके सकारात्मक रवैये से जीवनसाथी प्रसन्न रहेंगे। जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल पर दर्शन करने जायेंगे। मार्केटिंग की जॉब कर रहे लोगों से आज कोई अच्छा क्लाइंट जुड़ेगा, जो भविष्य में अच्छा धन लाभ कराएगा। नये प्रॉजेक्ट को पूरा करने में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। मां दुर्गा को लौंग अर्पित करें, अनचाहे भय से मुक्ति मिलेगी।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 7

धनु राशि:

आज का दिन जीवन में मील का पत्थर साबित होगा। आज व्यापार में किसी यैसी कंपनी के साथ डील फाइनल होगी, जो आपको उम्मीद से अधिक फायदा करायेगी। वकीलों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, कोई नया केस हाथ लगेगा। दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी, जीवनसाथी के साथ कोई अच्छी मूवी देखने का मन बनायेंगे। आज अपने दोस्त की किसी बात का बुरा ना माने, दोस्ती मजबूत होगी। परिवार वालों के साथ मां दुर्गा की आरती करें, पारिवारिक ताल-मेल मजबूत होगा।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 4

मकर राशि:

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। आज आपको किसी भी प्रकार के क़ानूनी मामलों से दूर रहने की आवश्यकता है। आज बिना सोचे- समझे किसी अजनबी पर भरोसा न करें। इस राशि के छात्रों को आज ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। किसी विषय को समझने में आपको अपने सहपाठियों से सहयोग मिलेगा। आज पड़ोसी आपके कार्यों को पूरा करने में आपकी सहायता करेंगे। इससे पड़ोसियों के साथ आपके रिश्ते और मजबूत होंगे। मां चंद्रघंटा को प्रणाम करें, आपका स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 1

कुंभ राशि:

आज आपके हर परेशानी का हल चुटकियों में निकल जायेगा। ऑफिस में आप किसी प्रोजेक्ट के लिए अपनी बेहतरीन राय देंगे, बॉस आपके काम की तारीफ करेंगे। आज आप लेखन कार्यों में रुचि लेंगे आपका लेखन और अच्छा होगा। आज आपकी बातें दूसरों पर प्रभाव डालेगी। अगर आप कोई नया काम शुरू करने की सोच रहे हैं, तो आपको परिवार का पूरा साथ मिलेगा। माता दुर्गा को शहद का भोग लगायें, समाज में आपका नाम ऊंचा होगा।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 5

मीन राशि:

आज आपका दिन बढिय़ा रहेगा। बड़े निर्णय लेने के लिए दिन अच्छा है। किसी नयी बिजनेस डील के लिए ऑफर मिलेगा। आप जीवनसाथी के साथ घर के कार्यों को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे। मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा है। बेटी के ससुराल पक्ष से कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी। बच्चे आज अपने पढ़ाई के प्रति सीरियस रहेंगे। आज आपके घर नन्हें मेहमान के आगमन का योग बन रहा है। माता को कुमकुम का तिलक लगायें, धन-धान्य में बढ़ोतरी होगी।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 3

******************************

 

भाजपा का विधानसभा चुनाव को लेकर पांच महत्वपूर्ण घोषणाएं जारी

*भाजपा सरकार बनते ही गोगो दीदी योजना से महिलाओं के खाते में आएंगे 2100 रुपएः बाबूलाल मरांडी

*500 रुपए में एलपीजी गैस सिलेंडर और साल में 2 सिलेंडर मुफ्त उपलब्ध कराएगी भाजपा

*पांच साल में 5 लाख युवाओं को नौकरी और 2.87 लाख रिक्त पदों को भरेगी भाजपा सरकार

*युवा साथी भत्ता के तहत स्नातक, स्नातकोत्तर के छात्रों को हर माह मिलेंगे 2 हजार रु.

*बीजेपी की सरकार दिलाएगी गरीबों को आवास और मुफ्त बालू

रांची, 05.10.2024 (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) –   हरमू स्थित द काव्स में शनिवार को भाजपा ने पंचप्रण कार्यक्रम का आयोजन कर विधानसभा चुनाव को लेकर पांच महत्वपूर्ण घोषणाएं जारी की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जी की उपस्थिति में पंचप्रण जारी किए गए। इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि नवरात्र में हम सब नव दिनों तक आराधना करते हैं।

भाजपा भी मां दुर्गा और शक्ति की आराधना के साथ देश की आराधना में लगी हुई है। भाजपा मां बहनों के सशक्तिकरण के लिए लगातार कार्य कर रही है। भाजपा और पीएम मोदी सरकार में मां बहनों के लिए 33 प्रश आरक्षण दिया। इससे महिलाओं के लिए विधानसभा और लोकसभा में सीटें आरक्षित हुईं। बीजेपी ने सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की।

महिलाओं को मुफ्त में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया। भाजपा ने स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत अभियान चलाया। गरीबों को पीएम आवास का घर दिलाया। पीएम मातृ गरीब योजना, लखपति दीदी योजना और जनधन योजना के तहत 30 करोड़ खाता खोला गया। बीजेपी ने छात्रों को साइकिल देना प्रारंभ किया। ऐसी कई योजनाओं से भाजपा ने देश और राज्य का विकास किया है। इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इन योजनाओं का उदाहरण सिर्फ इसलिए रखा गया ताकि लोगों को न लगे कि हेमंत सोरेन जो अभी योजनाएं ला रहे हैं उसको देखकर भाजपा ये योजनाएं लागू कर रही है।

प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल जी ने पंचप्रण जारी करते पांच महत्वपूर्ण घोषणाएं करते हुए कहा कि:

1. भाजपा गोगो दीदी योजना शुरू करेगी, जिसके तहत झारखंड की हर महिला के बैंक खाते में हर महीने की 11 तारीख को 2,100 रुपये तक की वित्तीय सहायता हस्तांतरित की जाएगी।

2. भाजपा राज्य में लक्ष्मी जोहार शुरू करेगी, जिसके तहत के सभी घरों में 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर और साल में दो मुफ्त सिलेंडर उपलब्ध कराएगी।

3. भाजपा राज्य में सुनिश्चित रोजगार शुरू करेगी, जिसके तहत झारखंड में युवाओं के लिए 5 साल में 5 लाख स्वरोजगार के अवसर पैदा करेगी। इसके अलावा, 2.87 लाख खाली सरकारी पदों के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती की जाएगी। इसे सुनिश्चित करने के लिए, पहली कैबिनेट बैठक में ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिससे नवंबर 2025 तक 1.5 लाख भर्तियां पूरी हो जाएंगी। इसके अलावा, एक वार्षिक कैलेंडर पेश किया जाएगा, जिसमें सभी मौजूदा परीक्षाओं को एक ही परीक्षा में शामिल किया जाएगा।

4. भाजपा उन युवाओं की चुनौतियों का समाधान करेगी जो अपना करियर शुरू करने में संघर्ष कर रहे हैं। इसके लिए हम हर स्नातक और स्नातकोत्तर युवा को दो साल के लिए 2,000 रुपये प्रति माह का युवा साथी भत्ता देगी। इससे उन्हें अपनी पढ़ाई और करियर के खर्चों जैसे की किताबें और कोचिंग फीस को पूरा करने में मदद मिलेगी।

5. भाजपा राज्य में घर साकार शुरू करेगी, जिसके तहत झामुमो सरकार के कुशासन को सुधारने और सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण आवास सुनिश्चित करने के लिए घरों के निर्माण के लिए मुफ्त बालू उपलब्ध कराएंगी तथा प्रधानमंत्री आवास योजना को पूर्ण रूप से लागू करके 21 लाख घरों का निर्माण और प्रत्येक को ₹1 लाख की बढ़ी हुई सहायता प्रदान करेगी। इसके अतिरिक्त, 2027 तक जल जीवन मिशन के माध्यम से 59 लाख घरों को नल के पानी का कनेक्शन प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री एवम प्रदेश चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान,प्रदेश चुनाव सह प्रभारी एवम असम सरकार के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शरमा,प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई,केंद्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी,पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा,नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ,प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक उपस्थित थे।

**************************

Read this also :-

जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी

सलमान खान की फिल्म किक 2 का हुआ ऐलान

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है

रोहतक 05 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार सुबह से ही मतदान शुरू हो गया है, जहां प्रदेश की सभी 90 सीटों पर मतदाता अपने प्रतिनिधियों का चयन करेंगे।मतदान के बीच हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है… मुख्यमंत्री वही होगा जिसे कांग्रेस विधायक चाहेंगे और हाईकमान तय करेगी। हम बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, विकास आदि मुद्दों पर काम करेंगे।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जो खुद दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से होता है। उन्होंने कहा, “विधायकों की राय महत्वपूर्ण होगी, लेकिन अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान का ही रहेगा। कांग्रेस पार्टी की यही परंपरा रही है और हम सब इसका सम्मान करते हैं।”

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव पर कहा, “हरियाणा के लोग बदलाव चाहते हैं। इस चुनाव में भाजपा में चर्चा का मुख्य मुद्दा यह रहा है कि कांग्रेस से मुख्यमंत्री कौन बनेगा। इसका मतलब उन्होंने भी स्वीकार कर लिया है कि कांग्रेस सत्ता में आ रही है।

*********************************

Read this also :-

जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी

सलमान खान की फिल्म किक 2 का हुआ ऐलान

एससीओ बैठक के लिए जा रहा हूं इस्लामाबाद: जयशंकर

भारत-पाक रिश्तों पर वार्ता के लिए नहीं

नई दिल्ली 05 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) – विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाने वाले हैं। उन्होंने पड़ोसी देश की अपनी आगामी यात्रा के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच किसी वार्ता की संभावना से इनकार किया है।

जयशंकर ने माना कि दोनों देशों के बीच संबंधों की प्रकृति को देखते हुए उनकी पाकिस्तान यात्रा पर मीडिया का खासा ध्यान रहेगा लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि यह दौरा किसी बातचीत के लिए नहीं हो रहा है। उल्लेखनीय है कि लगभग एक दशक में यह पहली बार है कि देश के विदेश मंत्री पाकिस्तान का दौरा करेंगे। दोनों देशों के बीच संबंध खास तनावपूर्ण रहे हैं। इसका एक बड़ा कारण पाकिस्तानी धरती से संचालित होने वाली आतंकी गतिविधियां हैं।

विदेश मंत्री ने कहा, “यह (यात्रा) एक बहुपक्षीय कार्यक्रम के लिए होगी। मैं वहां भारत-पाकिस्तान संबंधों पर चर्चा करने नहीं जा रहा हूं। मैं एससीओ के एक अच्छे सदस्य के रूप में वहां जा रहा हूं। आप जानते हैं, मैं एक विनम्र और सभ्य व्यक्ति हूं, इसलिए उसी के अनुसार व्यवहार करूंगा।

” पाकिस्तान 15 और 16 अक्टूबर को एससीओ शासनाध्यक्ष परिषद (सीएचजी) की बैठक की मेजबानी कर रहा है। अपनी यात्रा के बारे में विस्तार से बताते हुए जयशंकर कहा, “मैं इस महीने पाकिस्तान जाने वाला हूं। यह यात्रा एससीओ शासनाध्यक्षों की मीटिंग के लिए है। आम तौर पर, राष्ट्राध्यक्षों के साथ उच्च स्तरीय बैठक के लिए प्रधानमंत्री जाते हैं। इस साल यह मीटिंग इस्लामाबाद में हो रही है क्योंकि पााकिस्तान ग्रुप का एक नया सदस्य है।”

आईसी सेंटर फॉर गवर्नेंस द्वारा आयोजित सरदार पटेल व्याख्यान में जयशंकर ने पाकिस्तान पर उसकी आतंकी गतिविधियों को लेकर परोक्ष हमला भी किया। विदेश मंत्री ने कहा, “आतंकवाद एक ऐसी चीज है जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। हमारे एक पड़ोसी ने आतंकवाद का समर्थन करना जारी रखा है।

इस क्षेत्र में यह हमेशा नहीं चल सकता। यही कारण है कि हाल के वर्षों में सार्क की बैठकें नहीं हुई हैं।’ जयशंकर ने आगे कहा, “हालांकि, इसका मतलब यह नहीं कि क्षेत्रीय गतिविधियां बंद हो गई हैं। वास्तव में, पिछले 5-6 वर्षों में, हमने भारतीय उपमहाद्वीप में कहीं अधिक क्षेत्रीय एकीकरण देखा है।

आज, यदि आप बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, म्यांमार और श्रीलंका के साथ हमारे संबंधों को देखें, तो आप पाएंगे कि रेलवे लाइनों को बहाल किया जा रहा है, सड़कों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है और बिजली ग्रिड का निर्माण किया जा रहा है।”

************************

Read this also :-

जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी

सलमान खान की फिल्म किक 2 का हुआ ऐलान

किसानों के खाते में आए 20 हजार करोड़ रुपए

मोदी ने जारी की पीएम-किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त

मुंबई 05 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने करीब 9.4 करोड़ किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये की पीएम-किसान सम्मान निधि (PM-Kisan Samman Nidhi) की 18वीं किस्त भी जारी की।

इससे पहले पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) वाशिम पहुंचे। यहां उन्होंने जगदंबा माता मंदिर, पोहरादेवी में दर्शन पूजा-अर्चना की। अब तक पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब तक किसानों को केंद्र सरकार की ओर से कुल 3.45 लाख करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं।

पिछली 17वीं किस्त 18 जून को पीएम मोदी ने अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी से रिलीज की थी। दरअसल इस योजना का उद्देश्य किसानों की आर्थिक मदद कर उन्हें खेतीबाड़ी के लिए आवश्यक साधन उपलब्ध कराना है, जिससे उनकी आय में सुधार हो सके। पिछली बार 18 जून 2024 को 9.25 करोड़ किसानों को ये राशि मिली थी, यानी इस बार लगभग 25 लाख नए किसान भी लाभार्थियों में शामिल हुए हैं।

******************************

Read this also :-

जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी

सलमान खान की फिल्म किक 2 का हुआ ऐलान

बस मार्शलों को लेकर हाई-वोल्टेज ड्रामा….

BJP नेता की गाड़ी में बैठी CM आतिशी

नई दिल्ली 05 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  – बस मार्शलों की बहाली के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा विधायक एलजी ऑफिस पहुंचे। इस दौरान उनके साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी थीं। एलजी ऑफिस जाने के दौरान का एक वीडियो सामने आया है।

वीडियो में सीएम आतिशी, भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता की गाड़ी में जाकर बैठ गईं। इस दौरान विजेंद्र गुप्ता दूसरी गाड़ी के लिए आगे बढ़ गए।

दरअसल, बस मार्शलों के मुद्दे पर आज दिल्ली सचिवालय में सीएम आतिशी ने बैठक बुलाई, जिसमें बीजेपी के विधायक, दिल्ली सरकार के मंत्री और कुछ बस मार्शल भी शामिल हुए। इस दौरान सीएम आतिशी ने प्रस्ताव रखा कि अभी सभी मिलकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पास चलते हैं।

वहीं, सीएम आतिशी ने कहा कि मार्शल चाहते हैं कि हम सभी मिलकर अभी उपराज्यपाल के पास चलेंगे। उन्होंने कहा कि कैबिनेट यहीं मौजूद है यहीं पर साइन होंगे, लेकिन बीजेपी विधायकों ने उपराज्यपाल निवास जाने से इनकार कर दिया।

सौरभ भारद्वाज ने पकड़ लिए पैर
आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ ही दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने विजेंद्र गुप्ता को घेर रखा था। इस दौरान सभी उनसे गाड़ी में बैठने के लिए विनती कर रहे थे। विनती करने के दौरान विजेंद्र गु्प्ता हंसते हुए आगे बढ़े तो सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गुप्ता जी भाग रहे हैं। इतना सुनने के बाद विजेंद्र गुप्ता फिर से कार के पास पहुंचे तो आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उनसे गाड़ी में बैठने और साथ चलने के लिए विनती करते हुए उनके सामने हाथ जोड़ लिए। इतने में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हाथ ना जोड़ो पैर पकड़ो। इतना कहते हुए सौरभ भारद्वाज ने खुद भी विजेंद्र गुप्ता के पैर पकड़ लिए।

***************************

Read this also :-

जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी

सलमान खान की फिल्म किक 2 का हुआ ऐलान

 

शिमला में मस्जिद की तीन मंजिलें अवैध घोषित

कोर्ट ने दो महीने में दिया ढहाने का आदेश

शिमला 05 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  – शिमला की संजौली मस्जिद को लेकर हुई सुनवाई में कोर्ट ने मस्जिद की तीन मंजिलों को अवैध घोषित कर दिया है। कोर्ट ने दो महीने के अंदर इसे ढहाने के आदेश दिए है।

नगर निगम आयुक्त ने शिमला की संजौली मस्जिद के उस हिस्से को हटाने की अनुमति दे दी है, जिसे खुद ही मस्जिद कमेटी ने आगे आकर हटाने की पेशकश की थी। इसके लिए दो महीने का समय दिया गया है।

नगर निगम के आयुक्त भूपेंद्र अत्री ने कहा कि मस्जिद के तीन फ्लोर को हटाने का काम वक्फ बोर्ड की देखरेख में होगा। आयुक्त ने कहा कि मस्जिद की दूसरी, तीसरी और चौथी मंजिल को हटाए जाने की अनुमति दी जाती है। मस्जिद के शेष हिस्से की सुनवाई 21 दिसंबर, 2024 को होगी।

***************************

Read this also :-

जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी

सलमान खान की फिल्म किक 2 का हुआ ऐलान

बिहार और यूपी की संयुक्त परियोजना रिंग बांध का कार्य अधूरा

जलमग्न हुआ सिताब दियारा

राजीव प्रताप रूडी ने यूपी के मुख्य सचिव से शीघ्र समाधान हेतु लखनऊ में की मुलाकात 

* कोर्ट में विवाद के कारण यूपी में रिंग बांध का कार्य अधूरा

* यूपी में कोर्ट केस, बिहार में जलमग्न हुआ सिताब दियारा

*मुख्य सचिव ने सांसद को किया आश्वस्त, विवाद का शीघ्र ही निपटारा

नई दिल्ली, 05 अक्टूबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। जेपी के गांव को बाढ़ और कटाव से बचाने के लिए सारण सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने 2018 में बड़ी पहल की थी जिसके तहत बिहार और यूपी की संयुक्त परियोजना रिंग बांध की नींव पड़ी थी। इसमें न सिर्फ बिहार का इलाका बल्कि यूपी के गांव भी शामिल हुए। सांसद के प्रयास से जेपी के गांव के यूपी और बिहार के दोनों भाग को बचाने के लिए कुल 125 करोड़ की परियोजना बनी।

इसके तहत बिहार सीमा में कुल चार किमी में घाघरा के किनारे कुल 85 करोड़ का बजट से रिग बांध का निर्माण कार्य पूरा कराया गया। वहीं उत्तर प्रदेश के हिस्से का करीब दो सौ मीटर का काम कोर्ट केस की बजह से लटका हुआ है। अब सांसद रुडी ने इस बांध को पूरा कराने के लिए एक बार फिर अपने प्रयास तेज कर दिये है। इसी संदर्भ में सांसद ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से लखनऊ स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की।

मालूम हो कि संपूर्ण आंदोलन के नेता जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली सिताबदियारा का अस्तित्व वर्ष 2017 में मिटने की कगार पर था।  सरयू नदी के लगातार के कटाव से एक से एक पक्के मकान नदी में विलीन हो रहे थे। ऐसे समय मे सांसद रुडी के सार्थक प्रयास से रिंग बांध की बिहार और यूपी की संयुक्त परियोजना के निर्माण पर निर्णय हुआ था और वर्ष 2019 में बिहार की तरफ यह बांध बन कर तैयार हो गया जिससे कटाव को रोका जा सका।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद रुडी ने मुख्य सचिव को बताया कि यूपी वाले हिस्से में रिंग बांध का कार्य पूरा न होने के कारण बाढ़ से सिताब दियारा जलमग्न हो गया है। सिताब दियारा के जेपी ट्रस्ट तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश की ओर से रिंग बांध पूरा नहीं होने के कारण पानी सिताब दियारा के रामेश्वर टोला में भी प्रवेश कर गया है। सिताब दियारा के रामेश्वर टोला के खेतों में पानी प्रवेश करने के कारण फसल बर्बाद हो गया है। जेपी ट्रस्ट तक के सड़क तक पानी पहुंच गया है।

कोर्ट केस में एक पक्ष राज्य सरकार भी है इसलिए राज्य सरकार की ओर से सांसद को आश्वस्त करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि इस इस विवाद का शीघ्र ही निपटारा किया जायेगा। मालूम हो कि यूपी सीमा में रिंग बांध का कार्य दो भा में पूरा होना था जिसमें कुल 40 करोड़ रूपये खर्च होने थे। परन्तु बलिया के अठगांवा गांव के पास करीब दो सौ मीटर में स्थानीय जमीन दाता के कोर्ट में जाने के कारण काम ठप है।

************************

Read this also :-

जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी

सलमान खान की फिल्म किक 2 का हुआ ऐलान

बाढ़ पीड़ितो के बीच जाकर भाजपा नेता राकेश सिंह ने राहत सामग्री बाटी

बारवे पंचायत तुर्की मनसा बाबा गाँव मे जाकर पीड़ित परिवार के बीच चुरा मीठा और बिस्किट का लगभग 150 परिवारों के बीच वितरण किया गया

सोनपुर , 05 अक्टूबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। दरियापुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा कर भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश कार्य समिति सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी के सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने जायजा लिया और बारवे पंचायत तुर्की मनसा बाबा गाँव मे जाकर पीड़ित परिवार के बीच चुरा मीठा और बिस्किट का लगभग 150 परिवारों के बीच वितरण किया गया.

प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने अधिकारी से भी बात कर लोगो को उचित लाभ पहुंचाने और मदद करने की बात कही और कहा की यह प्रेरणा हमें माननीय सांसद राजीव प्रताप रूडी जी मिली और रूडी जी भी बाढ़ छेत्र मे हर संभव मदद पहुंचे इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है.

अधिकारी से बात कर पल पल की रिपोर्ट लें रहे है की सभी बाढ़ पीड़ितो को सहायता मिले इस अवसर  भाजपा नेता योगेंद्र सिंह सुमंत तिवारी वार्ड शुबेन्द्र सिंह  राजेंद्र सिंह विनय सिंह जीतेन्द्र गिरी पूर्व शिक्षक तारकेश्वर सिंह सोनू सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे और कहा की यह समय राजनीतिक करने का नहीं है यह लोगो के इस आपदा की घड़ी मे सहयोग करने का समय है.

सभी लोगो को सहयोग करना चाहिए कुछ लोग अपने राजीनीतिक चमकाने मे लगे हुए है और कहा की महागठबंधन की लोग मुख्यमंत्री जी के योजना का ही लोगो को लाभ दिला कर खुद अपना क्रेडिट लें रहे है ऐसे कार्य से बचना होगा और केवल हवा बाजी से काम नहीं होगा लोगो को अपने स्तर से भी सहयोग करना चाहिए।

*************************

Read this also :-

जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी

सलमान खान की फिल्म किक 2 का हुआ ऐलान

म्यूज़िक मंकी एंटरटेनमेंट का शुभारंभ

05.10.2024 – नवोदित प्रतिभाओं को प्रकाश में लाने के उद्देश्य से बॉलीवुड के दिग्गज कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा संगीत की विरासत को बिल्कुल नए अंदाज में म्यूजिक लेबल ‘म्यूजिक मंकी’ के जरिए बयां करने जा रहे हैं।

रेमो डिसूजा, सचिन चव्हाण, लिजेल रेमो डिसूजा, मोहित सिंह और सौरभ मेहता के द्वारा संयुक्तरूप से संचालित म्यूजिक मंकी एंटरटेनमेंट का शुभारंभ 3 अक्टूबर को नवरात्रि के पहले दिन अंधेरी (पश्चिम), मुंबई स्थित ‘द क्लब’ में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान किया गया।

इस कार्यक्रम में फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज धर्मेश, साजिद (साजिद वाजिद), सलमान यूसुफ खान, एली अवराम, शक्ति मोहन, मीत ब्रदर्स, अजय गुप्ता, दीपेंद्र कुमार शर्मा, सोना मेधी, ​​अंजन भट्टाचार्य, राकेश कुमार, दिलबाग सिंह, अमन त्रिखा और कई अन्य लोग मौजूद थे, जिन्होंने प्रसिद्ध निर्देशक/कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और उनके सहयोगियों सचिन चव्हाण और मोहित सिंह के ड्रीम प्रोजेक्ट का समर्थन किया और उम्मीद जताई कि ‘म्यूजिक मंकी’ एंटरटेनमेंट उद्योग में क्रांति लाने की दिशा में अग्रसर रहते हुए वैश्विक मनोरंजन का मानक वाहक के रूप में सफलता के शिखर पर पहुंचेगा।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

******************************

 

साइबर धोखाधड़ी से निपटेगा दूरसंचार विभाग (DOT)

फर्जी कॉल रोकने के लिए केंद्रीय प्रणाली जल्द की जाएगी शुरू

नई दिल्ली 05 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : हाल के दिनों में नागरिकों को धोखाधड़ी (fraud) वाले कई कॉल (Call) प्राप्त हो रहे हैं, जो अक्सर भारतीय मोबाइल नंबरों (India mobile number) के रूप में दिखाई देते हैं। वास्तव में ये कॉल विदेश से संचालित साइबर अपराधियों (Cyber Criminal) द्वारा हेराफेरी से किए जाते हैं।

ये अपराधी कॉल की वास्तविक उत्पत्ति को छिपाने के लिए कॉलिंग लाइन आइडेंटिटी (सीएलआई) का फायदा उठाते हैं, जिसके कारण मोबाइल नंबर (Mobile Number) डिस्कनेक्ट होने, फर्जी (Fraud) डिजिटल गिरफ्तारी (Digital Arrested) की धमकियों समेत तमाम घटनाएं घट‍ित होती हैं। बढ़ते खतरे के मद्देनजर दूरसंचार विभाग (डीओटी) (DOT) ने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) के साथ मिलकर एक उन्नत प्रणाली शुरू की है, जो भारतीय दूरसंचार ग्राहकों तक पहुंचने से पहले आने वाली अंतरराष्ट्रीय नकली कॉल की पहचान करने और उन्हें ब्लॉक करने के लिए डिजाइन की गई है।

इस प्रणाली को दो चरणों में लागू किया जा रहा है। पहला, अपने स्वयं के ग्राहकों के फोन नंबरों से नकली कॉल को रोकने के लिए टीएसपी स्तर पर और दूसरा अन्य टीएसपी से ग्राहकों के नंबरों से नकली कॉल को रोकने के लिए केंद्रीय स्तर पर।

अब तक, सभी चार टीएसपी ने इस प्रणाली को सफलतापूर्वक लागू कर दिया है। कुल 4.5 मिलियन स्पूफ कॉल में से लगभग एक तिहाई को भारतीय दूरसंचार नेटवर्क में आने से रोका जा रहा है। अगले चरण में एक केंद्रीकृत प्रणाली को शामिल किया जाएगा, जो सभी टीएसपी में शेष स्पूफ कॉल को समाप्त कर देगी। इसके जल्द ही चालू होने की उम्मीद है।

हालांकि, जनता को धोखा देने के लिए धोखेबाज नए-नए तरीके अपनाते और बनाते रहते हैं। दूरसंचार विभाग इन नए तरीकों की रिपोर्ट होने पर दूरसंचार उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए समय रहते कदम उठा रहा है।

तेजी से विकसित हो रही तकनीक के इस दौर में दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार पारिस्थितिकी तंत्र को सुरक्षित और संरक्षित बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। हालांकि, इन मजबूत सुरक्षा उपायों के बावजूद अभी भी ऐसे मामले हो सकते हैं, जहां धोखेबाज दूसरे तरीकों से सफल हो जाते हैं।

ऐसे मामलों में दूरसंचार विभाग नागरिकों को संदिग्ध धोखाधड़ी संचार की रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित करता है, ताकि दूरसंचार विभाग को साइबर अपराध, वित्तीय धोखाधड़ी के लिए दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग की पहचान करने और रोकथाम में मदद मिल सके। इससे नागरिकों को छद्म पहचान, शोषण से बचाने और संभावित खतरों के खिलाफ सक्रिय कार्रवाई करने में भी मदद मिलेगी।

**************************

Read this also :-

जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी

सलमान खान की फिल्म किक 2 का हुआ ऐलान

उचाना कलां विधानसभा चुनाव : भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र अत्री ने किया मतदान

लोगों से बढ़-चढ़कर वोटिंग की अपील

उचाना 05 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : हरियाणा की हॉट सीट मानी जाने वाली उचाना कलां विधानसभा सीट पर मतदान जारी है। भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र अत्री ने अपने पैतृक गांव कहसून में राजकीय स्कूल में बूथ नंबर 176 पर अपने मत का प्रयोग किया।

मतदान करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए देवेंद्र अत्री ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। यह समय है जब हम अपने मताधिकार का सही उपयोग करें और अपने अधिकार का सम्मान करें।

उन्होंने जनता से अपील की कि वह अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान दें। अत्री ने कहा, “हमारी एक-एक वोट से ही लोकतंत्र की सच्चाई सामने आती है, इसलिए यह आवश्यक है कि हर नागरिक अपने कर्तव्य का पालन करे।”

उल्लेखनीय है कि हरियाणा की उचाना कलां सीट पर इस बार बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। नए उम्मीदवार स्थापित राजनीतिक घरानों को चुनौती देने के लिए मैदान में हैं, जो चुनावी माहौल को और भी दिलचस्प बना रहा है। निर्दलीय उम्मीदवार वीरेंद्र घोघरियन ने इस चुनाव में और भी ज्यादा दिलचस्प बना दिया है।

दूसरी तरफ, भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र अत्री एक स्थापित नेता हैं, जो इस चुनाव में अपनी ताकत दिखा रहे हैं। मौजूदा विधायक और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला को भी इस चुनाव में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। यह चुनाव उनके कार्यकाल के दौरान उठे विवादों और असंतोष को देखते हुए बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।

इसके अलावा, उचाना विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी पवन फौजी ने भी अपने गांव उदयपुर के राजकीय कन्या स्कूल के बूथ नंबर 144 पर अपना वोट डाला। इस अवसर पर पवन फौजी ने कहा कि मैं सभी प्रदेशवासियों और देशवासियों को लोकतंत्र के इस महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहता हूं। आप ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और अपने कर्तव्य का पालन करें।

**************************

Read this also :-

जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी

सलमान खान की फिल्म किक 2 का हुआ ऐलान

यहां होगा दुनिया के सबसे ऊंचे 211 फीट के रावण के पुतले का दहन

बनाने में लगे 4 महीने

नई दिल्ली 05 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): दिल्ली में द्वारका के सेक्टर 10 स्थित रामलीला मैदान में दशहरे पर दुनिया के सबसे बड़े रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। इसकी ऊंचाई 211 फीट बताई जा रही है। इसे बनाने में लगभग चार महीने लगा। इसे 30 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया है।

द्वारका रामलीला कमेटी के आयोजक राजेश गहलोत ने आईएएनएस से विशेष बातचीत में बताया, “द्वारका रामलीला सोसाइटी, सेक्टर 10 में इस वर्ष दुनिया का सबसे ऊंचा और भव्य रावण का पुतला जलाया जाएगा। इसकी ऊंचाई 211 फीट है, जिसे कुछ विशेष कारीगरों ने मिलकर बनाया है।

ये कारीगर अंबाला और एनसीआर से हैं। पुतले का ढांचा पहले लोहे से तैयार किया गया, फिर इसके ऊपर बांस और मखमली कपड़े का प्रयोग किया गया है। रावण का चेहरा बेहद सुंदर और मजबूती से बनाया गया है, जिसे चार बड़े क्रेन की सहायता से खड़ा किया गया है। इस पुतले को बनाने में लगभग 4 महीने का समय और 30 लाख रुपये का खर्च आया है।”

उन्होंने बताया, “जब हमने इस समारोह की शुरुआत की थी, तब पुतले की ऊंचाई लगभग 50 फुट थी। समय के साथ यह ऊंचाई बढ़ती गई, और अब 211 फुट के साथ यह दुनिया का सबसे ऊंचा रावण का पुतला बनने जा रहा है। हम अपने सभी मेहमानों, विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के राष्ट्रपति को निमंत्रण भेज चुके हैं। हमें उम्मीद है कि वे हमारे निमंत्रण को स्वीकार करेंगे और इस बार भी हमें अपना आशीर्वाद देंगे।

इसके पहले हमें 2019 और 2023 में प्रधानमंत्री का आशीर्वाद मिला था। द्वारका रामलीला का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों के समक्ष भगवान राम की लीलाओं को सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया जाए। इस बार की लीला के लिए पात्रों का चयन करने में हमें लगभग छह महीने का समय लगा है, और हमने पूरे एनसीआर से चार सौ कलाकारों को चुना है। हम आशा करते हैं कि इस विशेष आयोजन में अधिक से अधिक लोग शामिल हों और राम की कथा का आनंद लें।”

*************************

Read this also :-

जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी

सलमान खान की फिल्म किक 2 का हुआ ऐलान

अमेठी हत्याकांड के आरोपी को नोएडा STF ने जेवर टोल से दबोचा

ग्रेटर नोएडा  05 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । अमेठी में हुए एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले में पुलिस की कई टीमें अपराधियों को पकड़ने में जुटी हुई थी। इसी दौरान उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने एक बदमाश को जेवर टोल के पास से धर दबोचा है।
एसटीएफ यूनिट से मिली जानकारी के मुताबिक अमेठी में हुए लोंहर्षक घटना, जिसमे एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या हो गई थी.

इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले अभियुक्त चंदन वर्मा पुत्र माया राम वर्मा निवासी खतराना मैदानपुर रायबरेली को यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट के द्वारा 4 अक्टूबर को जेवर टोल प्लाजा गौतमबुद्ध नगर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

अभियुक्त चंदन को हत्या के दर्ज केस में थाना शिवरतनगंज, अमेठी में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस के द्वारा की जा रही है।

गौरतलब है कि गुरुवार शाम को शिवरतनगंज इलाके में देर शाम बेखौफ बदमाशों ने एक शिक्षक, उसकी पत्नी व दो बेटियों की गोली मार कर हत्या कर दी। वारदात के पीछे मुकदमे की रंजिश मानी जा रही है। शिक्षक परिवार रायबरेली जनपद का निवासी है। डीएम, एसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे थे। पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया था।

जानकारी के मुताबिक रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर निवासी शिक्षक सुनील कुमार (35) पुत्र रामगोपाल अपनी पत्नी पूनम भारती (30), छह साल की बेटी सृष्टि, दो साल की बेटी लाडो के साथ जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे में मुन्ना अवस्थी के भवन में किराए पर रहते थे।

सुनील कुमार तिलोई तहसील क्षेत्र के पन्हौना स्थित कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक थे। बृहस्पतिवार की शाम वह पत्नी व बच्चों के साथ घर में मौजूद थे। तभी कुछ अज्ञात लोगों ने पहुंच कर शिक्षक को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी। बचाव में पहुंची उसकी पत्नी व दो मासूम बेटियों को भी बदमाशों ने गोली मार दी। वारदात अंजाम देने के बाद हमलावर भाग निकले।

************************

Read this also :-

जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी

सलमान खान की फिल्म किक 2 का हुआ ऐलान

अगली मुलाकात आपसे मुख्यमंत्री आवास पर होगी

… वोटिंग के बीच अनिल विज का बयान

अंबाला 05 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया। अनिल विज ने कहा सरकार भाजपा की बनेगी और मुख्यमंत्री वो बनेगा जिसे पार्टी चाहेगी। अगर पार्टी मुझे चाहेगी तो अगली मुलाकात आपसे मुख्यमंत्री आवास पर होगी…मैं सबसे वरिष्ठ नेता हूं।

यह बयान तब आया जब हरियाणा में चुनावी वोटिंग चल रही थी, और उनके इस आत्मविश्वास से भरे बयान को भाजपा के संभावित सत्ता में वापसी के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।आपको बता दे की हरियाणा के पूर्व ग्रह मंत्री अनिल विज पहले भी मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पेश कर चुके है।

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार सुबह से ही मतदान शुरू हो गया है, जहां प्रदेश की सभी 90 सीटों पर मतदाता अपने प्रतिनिधियों का चयन करेंगे।चुनाव आयोग के अनुसार, सभी 90 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 9.53% मतदान हुआ।मतदाताओं में वोटिंग करने के लिए उत्साह देखा जा रहा है ।

***************************

Read this also :-

जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी

सलमान खान की फिल्म किक 2 का हुआ ऐलान

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कोल्हापुर पहुंचे

छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

मुंबई 05 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को महाराष्ट्र के कोल्हापुर पहुंचे। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं ने कोल्हापुर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बवाड़ा कस्बा के भगवा चौक पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। बता दें कि पिछले महीने ही महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा ढहने के बाद विवाद शुरू हो गया था और विपक्षी दलों ने भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर निशाना साधा था।

छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ-साथ राहुल गांधी छत्रपति शाहू महाराज समाधि पर श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे। इसके बाद राहुल गांधी छत्रपति शाहूजी महाराज मंडप में संविधान सम्मान सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी का यह दौरा अहम माना जा रहा है। राहुल गांधी पिछड़ी जातियों को आरक्षण देने वाले शाहूजी महाराज की भूमि कोल्हापुर से महाराष्ट्र चुनाव के लिए प्रचार शुरू करेंगे।

कोल्हापुर की पहचान महाराष्ट्र में कांग्रेस को सबसे ज्यादा मजबूती देने वाले जिले के रूप में होती है। यहां वर्तमान में कांग्रेस के चार सांसद, दो एमएलसी और 13 सांसद हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की ओर से फिलहाल तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन, तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। महाराष्ट्र में संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस 100-110 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।

***************************

Read this also :-

जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी

सलमान खान की फिल्म किक 2 का हुआ ऐलान

 

सलमान खान की फिल्म किक 2 का हुआ ऐलान

फिल्म से भाईजान का फस्र्ट लुक आउट

05.10.2024 (एजेंसी) – साजिद नाडियाडवाला ने अपनी आगामी फिल्म किक 2 का ऑफिशियल एलान किया है. इतना ही नहीं, प्रोड्यूसर ने फिल्म के सेट से सलमान खान का फर्स्ट लुक भी जारी किया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर किक 2 से सलमान खान तस्वीर शेयर की है.

उन्होंने डेविल की मोनोक्रोम तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, यह एक शानदार किक 2 फोटोशूट था सिकंदर. फ्रॉम ग्रैंड, साजिद नाडियाडवाला.किक 2 से सलमान खान का फर्स्ट लुक सामने आते ही फैंस का रिएक्शन आना शुरू हो गया. एक फैन ने लिखा है, सिकंदर के बाद डेविल. एक दूसरे फैन ने लिखा है, आइकोनिक बैकपोज. एक और फैन ने लिखा है, असली शो अब चालू होने वाला है, क्योंकि अब डेविल आने वाला है.

अन्य फैंस ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन को फायर इमोजी से भर दिया है.किक 2 सलमान खान की 2014 की फिल्म किक का सीक्वल है. किक नाडियाडवाला की निर्देशन में पहली फिल्म थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. सलमान खान की एक्शन फिल्म फैंस और दर्शकों को काफी पसंद आई थी.

फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ था और इसी के साथ यह उस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक फिल्म साबित हुई.सलमान खान इन दिनों एआर मुरुगादॉस की फिल्म सिकंदर की शूटिंग में व्यस्त हैं एआर मुरुगादॉस की फिल्म में रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. सिकंदर ईद 2025 पर रिलीज के लिए तैयार है.

******************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि-

आज पूरा दिन खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। लोगों का भरोसा आप पर बना रहेगा। आपकी इमानदारी से लोग प्रेरणा लेंगें। महिलाएं घर के काम से जल्द ही राहत पा लेंगी। आज आप दोस्तो के साथ समय बितायेंगे। कई दिनों से कहीं रुका हुआ पैसा आज वापस मिलेगा। बच्चो को घर के बुजुर्ग लोगों का आशीर्वाद मिलेगा। मां ब्रह्मचारिणी के आगे हाथ जोड़े, आपके सभी काम समय पर पूरे होते रहेंगे।

शुभ रंग- मैरून

शुभ अंक- 6

वृष राशि-

आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। आज आप सोशल मीडिया के जरिए सामाजिक कार्यों में सहयोग देंगें। शिक्षकों की मदद से विद्यार्थीयों का कोई प्रोजेक्ट पूरा होगा। किस्मत का साथ आपको आर्थिक लाभ दिलायेगा। पुरानी की गई मेहनत से दुगना लाभ मिलेगा। परिवार वालो के साथ किसी धार्मिक कार्यो में शामिल हो सकते हैं, जिससे आपको अच्छा फील होगा। मां दुर्गा को इलायची अर्पित करें, जीवन में खुशियों की प्राप्ति होगी।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 7

मिथुन राशि-

आज आपका दिन आपके अनुकूल रहेगा। आपके कोर्ट-कचहरी के मामले थोड़े रुक सकते है, लेकिन समय रहते सब ठीक होगा। आज आप जो भी व्यापार शुरू करेंगें, उसमें सफलता हासिल होगी। आज आपको किसी दोस्त का भी सहयोग मिलेगा। आप नया करोबार करने की सोच रहे हैं तो किसी अनुभवी की सलाह जरूर लें, आपको कोई अच्छी राय मिलेगी। बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। मां ब्रह्मचारिणी के सामने कपूर जलाए, परिवार के लोग आपकी बातों से सहमत रहेंगे।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 6

कर्क राशि-

आज आपका दिन ठीक रहेगा। आपको किसी के मामलों में दखल देने से बचना चाहिए। किसी बड़े प्रोजेक्ट में पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो पहले किसी समझदार व्यक्ति से सलाह जरूर ले, अन्यथा आपका पैसा फंस सकता है। छात्र आज अपने करियर को लेकर कोई योजना बनायेंगें, बच्चों को सही गाइडेंस की जरूरत है। मां दुर्गा की आरती करें, आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 1

सिंह राशि-

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज जो भी काम शुरु करेंगे वो समय पर पूरा हो जायेगा। आपको करियर से संबंधित नए अवसर मिलेंगे। नया व्यापार शुरू करने में बड़े भाई का सहयोग मिलेगा। कॉमर्स के विद्यार्थी आज मार्केटिंग को समझने के लिए शिक्षको की साहयता लेंगें, जो आपके भविष्य में बेहद काम आयेंगी। आज आपका दांपत्य जीवन शानदार रहने वाला है। मां ब्रह्मचारिणी को मीठे का भोग लगायें, सेहत अच्छी रहेगी।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- 8

कन्या राशि-

आज आपका मन नई उमंगों से भरा रहेगा। हर कोई आपसे राय लेना चाहेगा। ऑफिस के लोगों में आपका रुतबा बनेगा। किसी विशेष व्यक्ति से आज आपकी बात हो सकती है। आपको आर्थिक रूप से भी लाभ मिलेगा, धन के नये स्रोत प्राप्त होंगे। छोटे बच्चे आज बहुत खुश रहेंगे, वो अपने लिए कोई नया खेल तलाश करेंगें। मां दुर्गा को नारियल अर्पित करें, सेहत पहले से बेहतर बनी रहेगी।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 6

तुला राशि-

आज का दिन मिली-जुली प्रतीक्रिया वाला रहेगा। आज किसी दूर के रिश्तेदार से आपकी फोन पर बात होगी, जिससे आपको अच्छा फिल होगा। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। महिलाएं आज ऑनलाइन कोई नई डिश सीखने की कोशिश करेंगी। पिता का सहयोग आपके साथ रहेगा। लेखकों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है, उनके लेखन कार्यो की सराहना बड़े पैमाने पर होगी। आपको ईमानदार लोगों के साथ मेल-जोल बढ़ाने की जरूरत है। मां ब्रह्मचारिणी को लाल चुनरी चढ़ाएं, जीवन में चल रही परेशानिया खत्म होगी।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 2

वृश्चिक राशि-

आज अकारण शुरू हुई समस्याएं पूरी तरह से समाप्त हो जाएंगी। आज आपको ननिहाल पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप विदेश में व्यापार करने की योजना बनायेंगे। आपकी सोशल मीडिया पर किसी से बात हो सकती है, जिससे आपको भविष्य में बहुत फायदा होगा। आज बच्चे घर के काम में माता की मदद करेंगें, जिससे माता उनसे प्रसन्न रहेगी। आज किसी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या से आपको छुटकारा मिलेगा। मां दुर्गा को नारियल चढायें, उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलेगा।

शुभ रंग-सिल्वर

शुभ अंक- 9

धनु राशि-

आज आपका दिन खुशियां लेकर आया है। काम के मामलों में आप बेहद व्यावहारिक रहेंगे। आपके मन में बहुत दिनों से कोरोबार को लेकर कोई योजना चल रही है, तो आज आप उस योजना पर काम शुरू करेंगे जिससे आपको कोई बड़ा लाभ मिलेगा। आज आपकी मीठी वाणी आपके काम को जल्दी पूरा करवाने में मदद करेगी। स्टूडेंट्स का आज पढ़ाई में मन लगेगा। मां ब्रह्मचारिणी का ध्यान करे, रूका हुआ पैसा आपको वापस मिलेगा।

शुभ रंग- ग्रे

शुभ अंक- 4

मकर राशि-

आज आपका दिन पहले से ज्यादा फायदा दिलाने वाला रहेगा। आपको दूसरों से प्रेरणा लेकर काम करने की जरूरत है। आज बोलने से ज्यादा आपको काम पर ध्यान देना चाहिए। आज आपको अपने माता पिता के साथ समय बिताना चाहिये। संयम और धैर्य के साथ ही आपको अपने कदम आगे बढ़ाने चाहिए। किसी रिश्तेदार से चल रही अनबन आज खत्म हो जायेंगी। आपको अधिक खाने-पीने से बचना चाहिए और सेहत का ध्यान रखना चाहिए। मां दुर्गा के सामने घी का दिपक जलाये, करोबार में बरकत होगी।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 2

कुंभ राशि-

आज आर्थिक तौर पर आपकी स्थिति मजबूत रहेगी। अगर आप कोई बिजनेस करते हैं, तो आपको उसे बढ़ाने के लिए थोडी और मेहनत करने की जरूरत है। आज कोई पड़ोसी आपसे किसी प्रकार की साहयता मागेंगे, जिसे आप असानी से पूरा करेंगे। लोगों के बीच आपका सम्मान बढ़ेगा। किसी रिश्तेदार से आपकी फोन पर लम्बी बात होगी। पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आएगी। मां ब्रह्मचारिणी का नाम ले कर नए कार्य की शुरुआत करें, सफलता मिलेगी।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 3

मीन राशि-

आज आपका दिन उत्तम रहेगा। ऑफिस के किसी सहकर्मी के साथ आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आज आपको अपनी वाणी पर संयम रखने की जरूरत है। आज बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है। छात्रों के लिए दिन अच्छा रहेगा, आप अपनी पढ़ाई को लेकर पूरी तरह से अलर्ट रहेंगे आज की गई मेहनत का लाभ मिलेगा। लवमेट के लिए आज का दिन खुशियो भरा रहने वाला है। दांपत्य जीवन में नई नई खुशियां आने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। मां दुर्गा के सामने माथा टेके, रिश्तो में मिठास बनी रहेगी।

शुभ रंग- पिच

शुभ अंक- 5

*******************************

 

अमेठी हत्याकांड : विपक्ष ने सरकार को घेरा

सोनिया-राहुल गांधी ने की पीड़ित परिवार से बात

लखनऊ 04 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के अमेठी में कंपोजिट विद्यालय में तैनात एक शिक्षक, उनकी पत्नी व दो बेटियों को गुरुवार को अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर गोली मार दी। इस मामले को लेकर यूपी का सियासी पारा चढ़ गया है। इस मामले में सपा, बसपा कांग्रेस ने सरकार को घेरा है।

वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री योगी ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उधर, अमेठी सांसद के.एल. शर्मा ने कहा, “राहुल गांधी को इस घटना की जानकारी दी गई। राहुल गांधी ने मुझे परिवार के साथ रहने को कहा। मैं कल से लगातार परिवार के संपर्क में हूं। राहुल गांधी और सोनिया गांधी दोनों ने परिवार से फोन पर बात की है।”

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की और उस पर लिखा- कोई है? कहीं है? इसके साथ उन्होंने हैशटैग नहीं चाहिए भाजपा भी लिखा। अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधा था।

सपा के प्रवक्ता सुनील साजन ने कहा कि अमेठी की घटना ने यह साबित कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज है और उस जंगल राज के राजा का नाम है योगी आदित्यनाथ। अमेठी में सिर्फ हत्या नहीं हुई है बल्कि दलित परिवार का नरसंहार हुआ। जिन लोगों ने छोटे बच्चों पर भी रहम नहीं किया ऐसी घटना को नरसंहार ही कहेंगे। यूपी पुलिस कहां है?

जबकि उस परिवार ने पहले ही हत्या की आशंका व्यक्त की थी। यूपी के मुख्यमंत्री दूसरे राज्यों में जाकर यहां की कानून व्यवस्था का बखान करते हैं। मुख्यमंत्री कहते हैं कि गुंडे माफिया सब भाग गए हैं। लेकिन घर में घुस कर हत्या हो रही है। यूपी पुलिस और सरकार का इकबाल खत्म हो गया है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि अमेठी में घर के अंदर पति-पत्नी और दो मासूम बच्चों का कत्ल होना बता रहा है कि योगी सरकार के लचर कानून व्यवस्था में अब घर के अंदर भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है। प्रदेश में कानून का राज मिट्टी में मिल चुका है।

गुंडे-मवालियों, दबंगों और बदमाशों के आतंक का झंडा यूपी में शान से लहरा रहा है और इस आतंक को खत्म करने की दिशा में सरकार का कोई कदम दिखाई नहीं दे रहा है। योगी सरकार को जवाब देना चाहिए कि उत्तर प्रदेश को अब और कितना बदतर बनाया जाएगा?

अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने बताया कि इस मामले में राहुल गांधी ने भी दुख जाहिर किया। उन्होंने अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा से बातचीत की। उन्होंने पीड़ित परिवार से बातचीत की है। जल्द ही अमेठी आने को कहा है। अमेठी के सांसद ने बताया कि हमारी वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने भी परिवार को सांत्वना दी है। मैं अभी पीड़ित परिवार के साथ ही हूं।

वहीं इस घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जनपद अमेठी में हुई घटना घोर निंदनीय और अक्षम्य है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। दुःख की इस घड़ी में यूपी गवर्नमेंट पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उन पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई होगी।

बसपा प्रमुख मायावती ने भी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि यूपी के अमेठी जिले में एक दलित परिवार के चार लोगों की एक साथ की गयी निर्मम हत्या की घटना अति-दुखद व चिंताजनक है। सरकार दोषियों व वहां के पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए ताकि अपराधी बेखौफ न रहें। मायावती ने पुलिस की ओर से लापरवाही बताते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की है।

गौरतलब है कि यूपी के अमेठी में कंपोजिट विद्यालय में तैनात एक शिक्षक, उनकी पत्नी व दो बेटियों को गुरुवार को अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर गोली मार दी। चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुस्साहसिक घटना से पूरे जिले में सनसनी मच गई। हमलावर कौन थे और हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

****************************

Read this also :-

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल का काउंट डाउन शुरू

जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा का दबदबा बरकरार

 

Exit mobile version