*चार राज्यों के विधानसभा चुनाव
*26 विधानसभा के उपचुनाव भी होंगे
नई दिल्ली , 16 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। Lok Sabha Elections 2024 चुनाव की घोषणा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने किया और कहा कि हमारी मतदाता सूची में 85 साल से अधिक उम्र के 82 लाख और सौ साल से अधिक उम्र के 2.18 लाख मतदाता शामिल हैं। लोकसभा चुनाव 7 फेस में होंगे और 4 जून को मतगणना होगी।
85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नयी लोकसभा का गठन उससे पहले होना है। आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल जून में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 19 अप्रैल को 102 लोक सभा सीटों पर मतगणना होगी ,26 अप्रैल को 89 लोकसभा सीट पर, 7 मई को 94 लोकसभा सीट पर, 13 मई को 96 लोकसभा सीट पर , 20 मई 49 लोकसभा सीट पर , 25 मई को 57 लोकसभा सीट पर , तो वही 1 जून को 57 लोकसभा सीट अंतिम चुनाव होगा और 4 जून को मतगणना होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि देश में चार राज्यों के विधानसभा चुनाव और 26 विधानसभा चुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ होगी। उड़ीसा विधानसभा की चुनाव दो चरणों में 13 मई और 19 मई को होगी। सिक्किम को 19 अप्रैल विधानसभा चुनाव एक ही चरण में होगा ।
अरुणाचल प्रदेश 19 अप्रैल को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होगी और वही आंध्र प्रदेश का 13 में को विधानसभा चुनाव होगा । मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 10 करोड़ 5 लाख पोलिंग बूथ पूरे देश में होगी और 55 लाख ईवीएम मशीन का प्रयोग चुनाव में होगा वही एक करोड़ 5 लाख चुनाव अधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी तैनात होगी।
2024 लोकसभा चुनाव में पूरे देश में 96 करोड़ 88 लाख मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे वही 18 से 19 साल के युवा मतदाताओं की संख्या लगभग 85 लाख है तो वही 20 से 29 साल के मतदाताओं की संख्या 1947 लाख की है। एक करोड़ 82 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। 85 साल से ऊपर की बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या लगभग 82 लाख के करीब में है।
18 से 19 साल की महिलाओं की संख्या लगभग 85 लाख है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हिंसा की कोई गुंजाइश नहीं है. हिंसा से जुड़ी कोई भी शिकायत 100 मिनट में दूर होगी।
हमारा वादा इस तरह से राष्ट्रीय चुनाव कराने का है, जिससे विश्व स्तर पर भारत का गौरव बढ़े उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। वहीं, सरहदों पर ड्रोन से निगरानी होगी। अब तक 3400 करोड़ का कैश पकड़ा गया था. कुछ राज्यों में धन कुथ में बल का प्रयोग ज्यादा हो रहा है।
******************************
Read this also :-