राजस्थान में दो करोड़ रुपए रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार एसओजी एएसपी दिव्या मित्तल निलंबित

जयपुर 19 जनवरी, (एजेंसी)। दो करोड़ रुपए रिश्वत मामले में गिरफ्तार अजमेर एसओजी इकाई की एएसपी दिव्या मित्तल को राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। गृहमंत्रालय ने आज ही इस बारे में आदेश जारी किए हैं। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने अजमेर में एएसपी दिव्या मित्तल को गिरफ्तार किया था। उदयपुर, अजमेर समेत उनके पांच ठिकानों पर छापे मारे थे।

गृहमंत्रालय की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि आरपीएस, तत्कालीन एएसपी अजमेर दिव्या मित्तल के खिलाफ 16 जनवरी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था। वे अभी पुलिस अभिरक्षा में है। अत: राजस्थान सिविल सेवाएं अधिनियम में शामिल प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 16 जनवरी से निलंबित किय जाता है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड के हरिद्वार में दवा फैक्ट्री के मालिक से 2 करोड़ की रिश्वत मांगने के मामले में जयपुर ्रष्टक्च टीम ने अजमेर में 16 जनवरी को एएसपी दिव्या मित्तल को गिरफ्तार किया था। इस मामले में दिव्या का दलाल सुमीत अभी फरार है। दो करोड़ की रिश्वत मांगने के बाद पीडि़त से 50 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था। यह राशि दो किश्तों में अदा करनी थी। पहली किश्त देते वक्त यह मामला खुला था। हालांकि एसीबी का ट्रेप फेल हो गया था, लेकिन शिकायत का सत्यापन हो गया था।

इसके बाद एसीबी ने कार्रवाई की थी। इसके बाद दिव्या मित्तल के पांच से अधिक ठिकानों पर तलाशी ली थी। इस मामले में दिव्या मित्तल ने उच्च अधिकारियों का नाम भी लिया था। इसके बाद से ही इस मामले में एसीबी की ओर से दिव्या मित्तल और अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है।

***************************

 

सुप्रीम कोर्ट ने गूगल से कहा : प्रभुत्व के मामले में आप अपने अधिकारों पर करें गौर

नई दिल्ली 19 जनवरी, (एजेंसी)। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) पर रोक लगाने की तकनीकी दिग्गज की याचिका पर सुनवाई करते हुए गूगल के वकील से कहा कि प्रभुत्व के मामले में उसके पास किस तरह का अधिकार है, इस पर गौर करें।

प्रतिस्पर्धा आयोग ने उस पर 1,337 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाने का आदेश दिया है। प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ ने गूगल का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता ए.एम. सिंघवी से कहा, डॉ. सिंघवी, आपने हमें डेटा के संदर्भ में जो कुछ भी दिया है, वह वास्तव में आपके तर्क के विरुद्ध है।

प्रभुत्व डेटा के संदर्भ में आप किस प्रकार के प्राधिकार को देखते हैं, यह 15,000 एंड्रॉइड मॉडल, 500 मिलियन संगत डिवाइस 1500 ओईएम को इंगित करता है। जब आपके पास उस तरह का बाजार होता है, तो आप जोर देकर कहते हैं कि मेरे पास मेरा गुलदस्ता है, आप सीधे प्रभावित कर रहे हैं। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि ओईएम जो करता है, उसका अंतिम उपभोक्ता पर असर पड़ता है।

सिंघवी ने कहा, मैं इस पारिस्थितिकी तंत्र में अन्य खिलाडिय़ों में से एक हूं, और लोग गूगल प्ले स्टोर को उसकी उत्कृष्टता के कारण चुनते हैं न कि प्रभुत्व के कारण।

उन्होंने प्रश्न किया कि यदि एंड्रायड नहीं होता, तो क्या टेलीफोनी में यह क्रांति हुई होती?

सिंघवी ने तर्क दिया कि यह मुफ़्त है, अनन्य नहीं है, आप और क्या कर सकते हैं?

11 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) के एक फैसले के खिलाफ गूगल की एक अपील की जांच करने पर सहमति व्यक्त की थी, जिसमें प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा लगाए गए 1,337.76 करोड़ रुपये के जुर्माने पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

एनसीएलएटी में झटके के बाद गूगल ने शीर्ष अदालत का रुख किया।

***********************************

 

डीसीडब्ल्यू प्रमुख मालीवाल को एम्स के पास गाड़ी ने घसीटा, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली 19 जनवरी, (एजेंसी)। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को कथित तौर पर एक कार द्वारा 10-15 मीटर तक घसीटा गया। नशे में धुत आरोपी ने मालीवाल को छेडऩे के इरादे से गाड़ी रोकी, जब मालीवाल ने उसे पकड़ा तो वह गाड़ी के शीशे में मालीवाल का हाथ बंद कर 10 से 15 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया।

जब वह ड्राइवर साइड के पास गईं, तो उसने झट से खिड़की खोल दी और उनका हाथ फंस गया और उन्हें घसीटा गया।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी के मुताबिक, 19 जनवरी को सुबह 3.11 बजे पीसीआर कॉल आई कि एम्स बस स्टॉप के पास महिला को घसीटा गया है।

डीसीपी ने कहा, कॉल गरुड़ 1 (दक्षिण जिले में विशेष गश्ती वाहन) द्वारा नियंत्रण कक्ष को रात 3:10 बजे किया गया था। गश्ती वाहन ने महिला को सुबह 3.05 बजे एम्स गेट नंबर 2 क्षेत्र के सामने फुटपाथ पर देखा था और उससे यह पूछने के लिए रुका था कि क्या वह संकट में है।

अधिकारी ने बताया, महिला ने बताया कि नशे में धुत बलेनो कार चला रहा एक व्यक्ति उसके पास रुका और बुरी नीयत से उसे कार में बैठने को कहा। जब उसने मना किया तो वह चला गया और फिर सर्विस लेन से यू टर्न लेकर वापस आ गया। उसने एक बार फिर उसे कार में बैठने को कहा।

अधिकारी ने आगे बताया, उसने इनकार कर दिया और उसे डांटने के लिए ड्राइवर की साइड वाली खिड़की के पास चली गई। कार चालक ने तेजी से खिड़की का शीशा चढ़ाया, जिससे उसका हाथ फंस गया और वह 10-15 मीटर तक घिसटती चली गई।

डीसीपी ने कहा, उक्त बलेनो वाहन को पीसीआर वाहन व गरुड़ ने तड़के 03.34 बजे पकड़ा। महिला की पहचान स्वाति मालीवाल के रूप में हुई। उनकी लिखित शिकायत ली गई है। वाहन के चालक व शिकायतकर्ता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया।

कोटला मुबारकपुर थाने में आईपीसी की धारा 323/341/354/509 और 185 एमवी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान संगम विहार निवासी हरीश चंद्र के रूप में हुई है।

***************************

 

एनडीआरएफ ने 1.5 लाख जानें बचाई और 7.5 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया : नित्यानंद राय

नई दिल्ली 19 जनवरी, (एजेंसी)। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के 18वें स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके पर नित्यानंद राय ने कहा कि एनडीआरएफ द्वारा अब तक 8,500 से ज्यादा बचाव अभियानों के दौरान लगभग 1.5 लाख से ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है तथा 7.5 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

अपने सम्बोधन में नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में आज एनडीआरएफ आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में अपनी निस्वार्थ मानवीय सेवाओं के कारण आपदा प्रतिक्रिया और आपदा न्यूनीकरण के क्षेत्र में अपनी एक उत्कृष्ट पहचान बना चुका है और निरंतर नई ऊंचाईयों को हासिल कर रहा है।

केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि प्रारंभ में एनडीआरएफ में वाहिनियों की संख्या मात्र 8 थी, जो अब बढ़कर 16 हो गयी है। इसके साथ ही एनडीआरएफ की टीमें देश के 28 शहरों में रीजनल रिस्पांस सेंटर के रूप में किसी भी आपदा में त्वरित कार्यवाही के लिए तैनात हैं। उन्होंने कहा किएनडीआरएफ देश का एकमात्र ऐसा बल है, जो देश में किसी भी क्षेत्र में आपदाओं के दौरान त्वरित प्रतिक्रिया प्रदान करने के लिए बहु-कुशल बचावकर्मी, उच्च तकनीक तथा आधुनिक उपकरणों के साथ कम से कम समय में पहुंचता है।

केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि बीते वर्षों में देश में आई विभिन्न आपदाओं जैसे चक्रवात और बाढ़ के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं गृह मंत्रालय और संबंधित राज्य सरकारों के साथ आपदा से निपटने के लिए तैयारियों का जायजा लिया व भौतिक रूप से भी आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। जिससे इन आपदाओं पर काबू पाने में देश ने सफलता मिली।

नित्यानंद राय ने बताया कि एनडीआरएफ ने नेहरु युवा केंद्र संगठन के स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित कर डिजास्टर रिस्पांस टीम विकसित करने के लिए देश के मल्टी हेजर्ड जिलों में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शुरू किया है और अब तक एनडीआरएफ अपनी सभी बटालियनों और रीजनल रिस्पांस सेंटर में 10 हजार से अधिक स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित कर चुका है, तथा वर्ष 2024 तक 70 हजार से अधिक स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

नित्यानंद राय ने कहा कि इस वर्ष जी-20 की अध्यक्षता भारत के पास है और इस बारे में आज हर भारतीय गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ और परमाणु ऊर्जा विभाग के दिशा-निर्देशन में सभी हितधारकों को जागरूक करने का काम किया जाएगा जो विभिन्न देशों से आने वाले प्रतिनिधियों के आपदा-प्रबंधन की देख-रेख करेंगे।

*********************************

 

मैट्रिमोनियल साइट पर महिला के साथ ठगी

लखनऊ 19 Jan, (एजेंसी) : एक वैवाहिक वेबसाइट के जरिए मिले एक व्यक्ति ने एक महिला से तीन लाख रुपये ठग लिए। महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि अक्टूबर 2021 में अरेंज मैरिज करने वाली वेबसाइट के जरिए उसकी वाराणसी के आरोपी नंद लाल यादव से मुलाकात हुई थी।

नंदलाल महिला से बात करता रहा और उससे शादी करने का प्रस्ताव रखा और लड़की के परिवार ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।

आरोपी ने पीड़िता के संपर्क में रहकर उसका विश्वास जीत लिया और बाद में पैसे की मांग की जो उसके दोस्त को किसी जरूरी काम के लिए चाहिए था।

महिला ने उसके दिए बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए। पैसे ट्रांसफर करने के बाद आरोपी गायब हो गया और फोन रिसीव करना भी बंद कर दिया। इस पर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

एसएचओ, आलमबाग, बृजेश यादव ने कहा कि आपराधिक विश्वासघात और जालसाजी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

************************************

 

बिहार : दो महिला सिपाहियों ने दिखाई हिम्मत, बैंक लूटने से बचाया

हाजीपुर 19 Jan, (एजेंसी) : बिहार में एक तरफ जहां रोज लूट, हत्या की खबरें सुनने को मिलती हैं, वही दूसरी ओर वैशाली जिले से सुकून और पुलिस की जांबाजी की खबर भी सामने आई हैं। यहां दो जाबांज महिला कांस्टेबल (सिपाही) ने अपनी हिम्मत और कर्तव्यपरायणता का उदाहरण पेश कर एक बैंक को लूटने से बचा लिया। वैशाली के पुलिस अधीक्षक अब इन दोनो महिला सिपाहियों की जांबाजी से खुश होकर पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

पुलिस के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के सेन्दुआरी चौक स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में बुधवार को महिला कांस्टेबल शांति कुमारी और जूही कुमारी अपनी ड्यूटी पर तैनात थी। बैंक में सारे कार्य चल रहे थे। इसी बीच चार बाइक पर सवार होकर चार बदमाश बैंक के बाहर पहुंचे। इनमे से मास्क लगाए दो बदमाश बैंक अंदर जाने लगे।

इस पर सुरक्षा में तैनात सिपाहियों ने मास्क उतारने और पासबुक दिखाने को कहा। सिपाहियों की इस मांग पर बदमाश भड़क गए और पिस्तौल निकालकर तान दिया।

महिला सिपाही भी अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए उनसे भिड़ गई। बदमाशों ने इन सिपाहियों से हथियार छीनने की भी कोशिश की, जिसमें महिला सिपाहियों को हल्की चोट भी लगी।

दोनों महिला सिपाही जब फायरिंग की पोजिशन में आईं, तो बदमाश भाग खड़े हुए। इस दौरान बदमाश अपनी मोटर साइकिल भी छोड़ गए।

घटना की सूचना मिलते ही वैशाली के पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी करने में पुलिस जुटी है। उन्होंने कहा कि जांबाज महिला सिपाहियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

********************************

 

सी-टीईटी पेपर लीक मामले में कोचिंग संचालक लखनऊ से गिरफ्तार

लखनऊ 19 Jan, (एजेंसी) : लखनऊ पुलिस ने एक कोचिंग संस्थान के मालिक को सी-टीईटी (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक करने और उम्मीदवारों से पैसे वसूलने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अमित सिंह के रूप में हुई है, जिसे स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कालेवम चौराहा से गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ की टीम ने आरोपी के कब्जे से तीन मोबाइल फोन, प्रश्न पत्र, एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी, पांच चेक बुक, चार पास बुक, एक लैपटॉप और 510 रुपये नकद भी बरामद किया है।

एसटीएफ के एक बयान में कहा गया है, “पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि वह लखनऊ में द मास्टर हब नाम से एक कोचिंग सेंटर चलाता है। वह पीएचडी है और प्रश्न पत्र लीक करने वाले संगठित गिरोह का हिस्सा है। उसके साथियों में महक सिंह, विवेक शर्मा, परितोष तिवारी, लक्ष्मी नारायण सिंह और विनय राय शामिल हैं।”

एक दिन पहले एसटीएफ ने मेरठ में दो लोगों को गिरफ्तार किया था।

आरोपी 2021 में हुई सी-टीईटी परीक्षा के प्रश्नपत्रों को लीक करने में भी शामिल थे।

***************************

 

गृह मंत्रालय के अधिकारी की पत्नी ने पांचवी मंजिल से कूद कर दी जान

नोएडा 19 Jan, (एजेंसी) : नोएडा की सेक्टर-62 की एक सोसायटी में एक महिला ने पांचवें फ्लोर से कूदकर आत्महत्या कर ली। महिला का पति गृह मंत्रालय में अधिकारी है। महिला ने पीएचडी की हुई थी। वह पांच साल से वे डिप्रेशन की शिकार थी।

उसका इलाज चल रहा था। पुलिस ने शव कोपोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि सेक्टर-62 के इरोज अपार्टमेंट में सबा अब्बास सिद्दकी अपने पति ओबिद सिद्दीकी के साथ रहती थीं।

दोनों अपॉर्टमेंट में अकेले रहते थे। बुधवार रात में जिस समय महिला ने कूदकर आत्महत्या की पति सो रहे थे। त्रिवेदी ने बताया कि गंभीर हालत में शबा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया है की सबा के पति ओबिद सिद्दीकी गृह मंत्रालय में नौकरी करते हैं। इस मामले में कोई शिकायत आती है तो जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि महिला की उम्र करीब 47 साल थी।

गौरतलब है कि शहर में हाईराइज इमारतों से कूदकर जान देने के मामले बढ़े है। इससे पहले भी कई महिलाएं हाईराइज इमारत से कूदकर जान दे चुकी है।

*******************************

 

औरैया के दो इलाकों के मकानों में आई दरारें, पीडब्ल्यूडी ने शुरू की जांच

औरैया 19 Jan, (एजेंसी) : उत्तराखंड के जोशीमठ और कर्णप्रयाग और उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और बागपत के बाद उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में करीब 15 घरों में दरारें आ गई हैं। जिले के मदार दरवाजा और विधि चंद्र इलाकों में घरों में दरारें आने की सूचना है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, हालांकि घरों में दरारें आने के सही कारण का पता लगाना अभी बाकी है।

दोनों इलाकों में लगभग 1,000 से 1,300 घर हैं। यहां बने कुछ पक्के मकानों में पिछले कुछ महीनों में दरारें दिखने लगी हैं।

शुरुआत में स्थानीय लोगों ने इसकी वजह बारिश को माना। बाद में 15 से अधिक मकानों की नींव, छत व दीवारों में दरारें आने से लोग सहम गए, जिससे जिला प्रशासन सतर्क हो गया।

वर्तमान में समस्या दो इलाकों में रहने वाले 15 लोगों और कुछ अन्य लोगों के घरों में मौजूद है।

विधीचंद्र मोहल्ले के मूलचंद्र अग्रवाल, जिनके घर में दरारें आ रही हैं, कहते हैं, इस घर में हमने अपनी पूरी जिंदगी की कमाई लगा दी है, अब समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें. अभी तो हमने पड़ोस के मोहल्ले में किराये के घर में शिफ्ट होने का फैसला लिया है।

उन्होंने कहा, प्रशासन अभी बहुत गंभीर नहीं दिख रहा है। हमने इसकी जानकारी अधिकारियों को काफी पहले ही दे दी है, लेकिन यह स्थिति क्यों बनी है, यह अभी पता नहीं चल पाया है.

मदार दरवाजा के घरों में भी दरारें आ गई हैं।

फर्श पर लगा पत्थर भी दरक गया है और लिंटेल के बीच में दरार आ गई है।

जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ घरों में दरारें आने का मामला सामने आया है.

उन्होंने कहा, पीडब्ल्यूडी की एक टीम ने घरों का निरीक्षण किया है और सही कारण रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

कार्यपालक अभियंता लोक निर्माण विभाग अभिषेक यादव ने बताया कि प्रथम²ष्टया घरों में दरार का कारण नलकूप से पानी का रिसाव माना जा रहा है, हालांकि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

*****************************

 

वॉटर वार का प्लान बना रहा चीन! भारत ने भी कसी कमर

नई दिल्ली 19 Jan, (एजेंसी) : चीन के साथ भारत के संबंध काफी तनावपूर्ण हैं। वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हाल के दिनों में दोनों देशों के सैनिकों के बीच टकराव की भी खबर आई। भारत के साथ चीन ‘जल युद्ध’ लड़ने की तैयार में है। चीन के रुख को भांपते हुए अब दिल्ली सरकार उसे इस चाल में भी मात देने की तैयारी में जुट गई है। भारत नहीं चाहता कि वह किसी भी मोर्चे पर चीन से कमजोर साबित हो, ऐसे में उसने अरुणाचल प्रदेश में चीन की नई चाल के खिलाफ घेरेबंदी शुरू कर दी है।

भारत सरकार ने अरुणाचल के सुबानसिरी में चल रहे 11 हजार मेगावाट के हाईड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट को फास्टट्रैक पर डाल दिया है। इसके अलावा उसने पहले से तीन स्थापित प्रोजेक्ट के विस्तार का काम भी शुरू कर दिया है।

चीन की नई चाल भारत के साथ ‘जल युद्ध’ लड़ने की है। वह भारत को सूखे या फिर बाढ़ से नुकसान पहुंचाना चाहता है। इसके लिए चीन अरुणाचल प्रदेश सीमा के पास यारलुंग जैंगबो नदी(ब्रह्मपुत्र) पर 60 हजार मेगावाट का डैम बना रहा है, जिसने भारत की चिंता बढ़ा दी है। अधिकारियों को चिंता है कि चीन इस डैम के जरिए ब्रह्मपुत्र नदी के पानी को डाइवर्ट कर सकता है, या फिर पानी को छोड़कर भारत में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो अरुणाचल प्रदेश, असम, समेत कई राज्यों में समस्या उत्पन्न होगी, साथ ही बांग्लादेश पर भी असर पड़ेगा।

चीन को ‘जल युद्ध’ के मोर्चे पर भी करार जवाब देने के लिए भारत ने कमर कस ली है। अरुणाचल प्रदेश में डैम प्रोजेक्ट के काम को तेज कर दिया गया है, उधर 2000 मेगावाट वाला सुबंसीरी प्रोजेक्ट इस साल के मध्य में तैयार हो जाएगा। इसके आलवा अन्य हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट भी लाइन में हैं। ये प्रोजेक्ट एक साल तक पानी स्टोर कर सकते हैं। अगर चीन डैम के जरिए पानी छोड़ता है, तो उसे रोका भी जा जकता है।

बता दें, भारत के लिए ब्रह्मपुत्र नदी काफी अहम है। यह नदी का 30 प्रतिशत ताजे पानी का स्रोत है, तो 40 प्रतिशत बिजली उत्पादन भी इसी से होता है। वहीं इस नदी का 50 फीसदी हिस्सा चीन में पड़ता है, जिस पर वह डैम बना रहा है।

******************************

 

बीजू पटनायक का डकोटा विमान ओडिशा वापस लाया गया

भुवनेश्वर 18 जनवरी, (एजेंसी)। ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता बीजू पटनायक द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले पसंदीदा डकोटा विमान को भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर प्रदर्शन के लिए ओडिशा लाया गया। पुलिस एस्कॉर्ट के साथ, विमान के हिस्सों को तीन बड़े लॉरियों में लाया गया, यह बुधवार शाम भुवनेश्वर शहर पहुंची। दिग्गज नेता बीजू पटनायक द्वारा इस्तेमाल किए गए विमान की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों लोग कोलकाता को भुवनेश्वर से जोडऩे वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़े नजर आए। हाईवे पर लोग विमान के साथ तस्वीरें क्लिक कराते नजर आए।

अधिकारियों ने कहा कि डकोटा (डीसी-3) वीटी-एयूआई विमान को फिर से जोड़ा जाएगा और फिर बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तैनात किया जाएगा। कोलकाता हवाई अड्डे ने एक ट्वीट में कहा, ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक द्वारा इस्तेमाल किया गया ऐतिहासिक डकोटा विमान, जो कोलकाता हवाई अड्डे पर तैनात था, आज ओडिशा सरकार को सौंप दिया गया है। इसे भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर प्रदर्शित किया जाएगा।

यह विमान कलिंग एयरलाइंस का हिस्सा है, जिसकी स्थापना बीजू पटनायक ने की थी। एयरलाइंस के पास कोलकाता में अपने मुख्यालय में डकोटा सहित एक दर्जन विमान थे। इतिहासकार अनिल धीर के अनुसार, कलिंगा एयरलाइंस में सबसे ज्यादा 14 विमान थे, जिनमें से नौ दुर्घटनाग्रस्त हो गए जबकि एक इंडोनेशिया में है, दूसरा ओडिशा लाया गया। कलिंगा एयरलाइंस के बाकी तीन विमानों के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

विमान दशकों से नेताजी सुभाष बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, कोलकाता के एक परित्यक्त कोने में स्क्रैप के टुकड़े के रूप में उपेक्षित पड़ा हुआ था। विमान का वजन 8 टन से अधिक था और यह लगभग 64 फीट 8 इंच लंबा था। भुवनेश्वर में हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद टूटे हुए पुजरें को फिर से जोडऩे के लिए राज्य सरकार ने एक विशेष टीम को लगाया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने इस उद्देश्य के लिए हवाईअड्डे पर 1.1 एकड़ जमीन आवंटित की है।

पुरुषों के हॉकी विश्व कप के दौरान विंटेज डकोटा विमान टेम्पल सिटी पहुंचा। आगंतुकों, विशेषकर विदेशियों को प्रदर्शित करना राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है

**************************

 

एयरपोर्ट की तर्ज पर प्रयागराज के बस अड्डों को विकसित करेगी सरकार

*149 करोड़ रुपए की लागत से कायाकल्प शुरू*

प्रयागराज 18 जनवरी, (एजेंसी)। प्रयागराज में लगने जा रहे महाकुम्भ में सड़क परिवहन और यात्रियों की सुविधाओं के लिए योगी सरकार ने बस अड्डों का कायाकल्प करना शुरू कर दिया है। कुम्भ नगरी प्रयागराज में जहाँ 2025 में अगला महाकुम्भ लगने जा रहा है। सरकार द्वारा शहर के रोडवेज के दो प्रमुख बस स्टेशन को 149 करोड़ की लागत से विकसित किया जा रही है। पीपीपी मॉडल पर इनका विकास किया जाएगा।

प्रयागराज महाकुम्भ 2025 को दिव्य और भव्य बनाने के लिए योगी सरकार ने यहाँ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं देने जा रही है। इसी संकल्प के चलते प्रयागराज के दो प्रमुख बस अड्डों को 149 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा। यूपी रोडवेज के प्रयागराज क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी के मुताबिक़ शहर के सिविल लाइन्स और जीरो रोड बस स्टेशन को पीपीपी मॉडल पर 149 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा। सिविल लाइन्स रोडवेज बस स्टेशन को 110 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा। इसी तरह शहर के जीरो रोड बस स्टेशन को 39 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा।
बॉक्स

एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होंगे बस अड्डे

प्रयागराज । पीपीपी मॉडल पर विकसित किये जा रहे ये बस स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होंगे। क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी के अनुसार बस स्टेशन के इस कायाकल्प में हवाई अड्डों की तरह ही यहां वीआईपी लाउंज बनाये जायेंगे। टिकट काउंटर भी नए लुक में होंगे। बस अड्डे के अन्दर ही शापिंग माल, शोरूम व दुकानें बनाई जायेंगी। यहीं पर होटल और रेस्टोरेंट की व्यवस्था भी होगी। इसके अलावा यात्रियों को फ्री वाई फाई की सुविधा भी होगी। बसों की आनलाइन लोकेशन देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगवाई जायेंगी साथ ही बसों की उपलब्धता के लिए डिजिटल बोर्ड भी बनेगें। बस अड्डो की निर्भरता बिजली पर कम करने के लिए सौर ऊर्जा के सोलर पैनल सेटअप भी लगाए जायेंगे।

*****************************

 

जासूसी के आरोप में वित्त मंत्रालय का कर्मचारी गिरफ्तार

*दूसरे देशों को बेच रहा था सीक्रेट जानकारी*

नई दिल्ली 18 जनवरी, (एजेंसी)। जासूसी के आरोप में दिल्ली की अपराध शाखा ने एक कर्मचारी का भंडाफोड़ किया है। जानकारी के अनुसार वित्त मंत्रालय के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।

कर्मचारी पैसों के खातिर दूसरे देशों को वित्त मंत्रालय की जानकारी भेज रहा रहा था। आरोपी का नाम सुमित बताया गया है। वह विभाग में कांट्रैक्ट पर काम कर रहा है। आरोपी से मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है।

आरोपी इसी फोन से दूसरे देशों को जानकारी भेज रहा था। पुलिस ने आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल इस मामले को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं प्राप्त हुई है।

चूंकि मामला वित्त मंत्रालय से जुड़ा हुआ है इसलिए पुलिस मामले की विस्तार से जांच के बाद ही इस संबंध में बयान जारी करना चाहती है।

***************************

 

बिहार : भागलपुर में 400 जिंदा कारतूस बरामद, तीन हथियार सप्लायर गिरफ्तार

भागलपुर 18 जनवरी, (एजेंसी)। पटना पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुधवार को भागलपुर जिले के नौगछिया से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद की तस्करी के आरोप में तीन हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार किया है।

टीम ने उनके पास से 400 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान समस्तीपुर निवासी नीतीश कुमार उर्फ सत्यम, बेगूसराय जिला निवासी अभिज्ञान कुमार उर्फ गोलू और गौरव कुमार सिंह उर्फ छोटू के रूम में हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने नौगछिया में दो बाइको पर सवार आरोपियों को रोका। जब आरोपियों के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें पुलिस को 1.765 एमएस के 400 जिंदा कारतूस और 35,000 रुपये नकद मिले।

आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत नौगछिया में प्राथमिकी दर्ज की गई। आगे की जांच जारी है।

******************************

 

विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता तो बिहार बहुत आगे बढ़ जाता : नीतीश

बक्सर 18 जनवरी, (एजेंसी)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को एक बार फिर से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठाते हुए कहा कि विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता तो बिहार बहुत आगे बढ़ जाता।

नीतीश बुधवार को अपने समाधान यात्रा के दौरान बक्सर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती की पूजा अर्चना कर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।

मुख्यमंत्री इस दौरान मंदिर परिसर का भ्रमण कर मंदिर प्रांगण स्थित तालाब का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर में श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण एवं विकास का कार्य बेहतर ढंग से कराए जिससे यहां आनेवाले श्रद्धालुओं को स्नान, पूजा-अर्चना में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

बाबा बह्मेश्वरनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलाई में ही इस मंदिर का शिलान्यास किया था। उन्होंने कहा कि बाबा बह्मेश्वर नाथ की कृपा से ही हमलोग काम कर रहे हैं।

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने के प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग हमलोगों की काफी पहले से है। यह हो जाता तो बहुत अच्छा होता।

उन्होंने कहा कि हमलोग तो विकास का काम कर ही रहे हैं, लेकिन अगर विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता तो बिहार बहुत आगे बढ़ जाता।
रामचरितमानस विवाद पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत गलत बात है। धार्मिक मामलों में बहस नहीं करनी चाहिए। अपने-अपने धर्मों को मानने के लिए सभी को अधिकार है।

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के द्वारा माफी नहीं मांगने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत गलत बात है। उनकी पार्टी के लोगों ने ही सभी बातों को कह दिया है।

************************************

 

संत रविदास जयंती से आरंभ होंगी विकास यात्राएँ : मुख्यमंत्री चौहान

भोपाल 18 Jan, (एजेंसी)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि संत रविदास जी की जयंती 5 फरवरी से प्रदेश में विकास यात्राओं का क्रम आरंभ होगा। संत रविदास को नमन कर विकास यात्राएँ शुरू की जाएंगी। विकास यात्रा में पूर्ण निर्माण कार्य का लोकार्पण तथा जो निर्माण कार्य शुरू करने हैं उनका प्रभारी मंत्री द्वारा शिलान्यास किया जाएगा। विकास यात्रा में हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान करने के साथ उनसे संवाद के लिए गाँव या ग्राम पंचायत स्तर पर हितग्राही सम्मेलन होंगे। विकास यात्रा का रूट प्रभारी मंत्री तय करेंगे। मंत्रीगण विकास यात्रा के पहले दो दिन सघन दौरा अवश्य करें। शासन की विकास गतिविधियों और जन-कल्याणकारी कार्यों का लाभ जनता को निश्चित समय-सीमा में बिना किसी परेशानी के मिले यह सुनिश्चित करना आवश्यक है। विकास यात्रा में हितग्राहियों से इन विषयों पर संवाद अवश्य किया जाए। मुख्यमंत्री चौहान आज मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में मंत्रीगण के साथ बैठक कर संबोधित कर रहे थे। सभी संभागायुक्त तथा जिला कलेक्टर बैठक में वर्चुअली सम्मिलित हुए।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मंत्रीगण के दौरे और विकास यात्रा प्रभावी हों, यह हमारी प्राथमिकता है। विकास यात्रा 5 फरवरी से शुरू होकर 20 फरवरी तक चलेगी, आवश्यकता होने पर विकास यात्रा की अवधि को प्रभारी मंत्री अधिकतम 25 फरवरी तक बढ़ा सकते हैं। विकास यात्रा में मंत्रीगण निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और पूर्ण होने की समय-सीमा, जन-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति और संतुष्टि स्तर के लिये हितग्राहियों से संवाद अवश्य करें। विकास यात्रा में सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा विभिन्न समाजों के प्रबुद्ध जन से भी चर्चा की जाए। विकास यात्रा में जिला मुख्यालय के साथ विकासखंड स्तर तक दौरे होंगे और सभी मंत्री लौटने के बाद अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

मुख्यमंत्री ने विकास यात्रा के संबंध में जिला प्रशासन को आवश्यक व्यवस्था तथा समन्वय संबंधी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों तथा जन-कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में राज्य स्तर पर जिले के लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से समाधान कराया जाए। जिले के उत्कृष्ट कार्यों के प्रचार तथा अन्य स्थानों पर उनके अनुकरण को प्रोत्साहित किया जाए। शिक्षण संस्थाओं, छात्रावासों, आँगनवाड़ी, विद्युत और पेयजल व्यवस्था, जल जीवन मिशन के रेस्टोरेशन के कार्यों का निरीक्षण भी विकास यात्रा में होगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस, जन-उत्सव के रूप में मनाया जाए। गणतंत्र दिवस उत्सव में शिक्षण संस्थाओं के साथ जिलों में सक्रिय सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं और विभिन्न समाजों के प्रमुख व्यक्तियों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित कर उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उत्सव के लिए 25 जनवरी से गतिविधियाँ आरंभ की जाएँ। इसके लिए स्वच्छता अभियान तथा जागरूकता संबंधी गतिविधियों का संचालन भी हो।

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, जल-संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, वन मंत्री डाँ.कुंवर विजय शाह, वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह, किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल, खनिज साधन मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग, नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह, सामान्य प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार, पंचायत और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल, जल-संसाधन एवं आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राम किशोर कांवरे, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव, लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ और नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया उपस्थित थे।

***************************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आपको कोई गलतफहमी हो सकती है वह दूर भी हो जाएगी। छुपी हुई कुछ बातें आपके सामने आ सकती हैं। आपको थोड़ी थकान महसूस हो सकती है। घर पर समय का सदुपयोग करने की आवश्यकता है। दिन की अपेक्षा शाम का समय आपके लिये बेहतर रहेगा। आप किसी सामाजिक आयोजन में जा सकते हैं। वहां अच्छे लोगों से आपकी जान-पहचान होगी। कारोबार में बढ़ोतरी होगी। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

आज आपको शिक्षा के क्षेत्र में आपको उन्नति मिल सकती है। किसी दूसरे का उत्साह देखकर आप उत्साहित हो सकते हैं। माता-पिता के साथ संबंध मजबूत होंगे। कोई बड़ा ऑफर मिलने से धन लाभ होने की उम्मीद है। आपका दाम्पत्य जीवन खुशियों से भरा रहेगा। शिक्षा के क्षेत्र में आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। छात्रों का ध्यान पढ़ाई में लगेगा।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आपका दिन अच्छा रहेगा। आपके मन में नए-नए विचार आ सकते हैं। माता-पिता अपने बच्चों को नए ड्रेस आदि खरीदवा सकते हैं। अगर आप संगीत के क्षेत्र से जुड़े हैं, तो आपको तरक्की के कई नये रास्ते नजर आ सकते हैं। परिवार में आपके गुणों की प्रशंसा होगी, जिससे आपका मन खुश रहेगा। आप अपनी कोई बात दोस्तों से शेयर कर सकते हैं। आपको आगे बढऩे के लिए नई योजनाएं बनानी पड़ सकती हैं। स्वास्थ्य लाभ होगा।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आपका दिन उत्तम रहेगा। किसी मित्र की मदद से आपके काम बनेंगे। अपने कॉन्फिडेंस के दम पर आप लगभग हर काम में सफल होंगे। कला या किसी रचनात्मक काम में आपका रूझान बढ़ेगा। आप अपनी सभी समस्याओं का हल आराम से ढूंढ निकालेंगे। साथ ही आपके कार्य जरूर सफल होंगे। आप कुछ समय मनोरंजन में भी बितायेंगे। आपका दाम्पत्य संबंध मधुरता से भरपूर रहेगा। कोई करीबी आपकी खुशियों को दोगुना कर देगा। भाग्य आपको कुछ अच्छे मौके देगा। धैर्य पूर्वक की गई बातचीत आपके पक्ष में होगी।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आपका दिन बेहतरीन रहेगा। आपको अचानक धन लाभ होगा। ऑफि़स में किसी बड़े अधिकारी का सहयोग मिलेगा। व्यापारियों को आय के नए स्रोत मिलेंगे। कोई काम मन-मुताबिक पूरा होने से आप प्रसन्न रहेंगे। साथ ही आप सेहतमंद भी रहेंगे। आप जीवनसाथी के सहयोग से किसी नये काम की शुरुआत के बारे में सोच सकते हैं। आपके सोचे हुए सारे काम जल्द ही पूरे होंगे। लव पार्टनर आपका सम्मान करेंगे। जीवनसाथी से संबंधों में मधुरता का रस घुलेगा। आपके मन में सकारात्मकता रहेगी। इससे आपको फायदा होगा।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आपके लिए आज का दिन मिला जुला रहेगा। ऑफिस में अपने काम की प्रशंसा के लिये आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। व्यापारी वर्ग को धन लाभ के मौके मिल सकते हैं। आपको अपने स्वास्थ्य का खास तौर पर ध्यान रखना होगा। आपका कोई काम कुछ समय के लिए अटक सकता है। जिम्मेदारियों के बोझ से आपका मूड खराब न होने दें। आर्थिक स्थिति मजबूत होंगी।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आपका दिन काफी अच्छा रहेगा। आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। पारिवारिक काम को पूरा करने में सफल हो सकते हैं। दोस्तों का किसी जरूरी काम में सपोर्ट मिल सकता है। आप आसपास के लोगों से सहानुभूति बनाये रखेंगे। सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के लिए दिन खास रहने वाला है। कुछ लोग आपके लिए खास साबित हो सकते हैं। आपकी सभी समस्याएं दूर होगी। कार्यों में परिवार का सहयोग प्राप्त होता रहेगा।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। किसी जरूरी काम में परिवार का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। आपको कोई अच्छी खबर मिलेगी। आप रोजगार के मामले में किसी से सलाह ले सकते हैं, जो कि आपके लिये फायदेमंद रहेगी। बिजनेसमैन को भी काम में बेहतर अपॉर्चुनिटिज़ मिलेगी। आप कुछ ऐसे लोगों के साथ जुड़ेंगे, जो आपकी हर तरह से मदद के लिये तैयार रहेंगे। किसी व्यक्ति से बड़े प्रोजेक्ट के बारे में बात हो सकती है। नए विचार आपके मन में आयेंगे।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आपका दिन मिला-जुला रहेगा। कामकाज निपटाने के लिए आपको कुछ नए तरीके मिल सकते हैं। दोस्तों के साथ संबंधों में सुधार आ सकता है। आपका भौतिक सुख-सुविधाओं की तरफ रूझान बढ़ सकता है। आपके मन में कोई बात दबी हुई हो सकती है। तली-भुनी चीजों को खाने से आपको बचना चाहिए। भविष्य को लेकर आपको कोई आशंका हो सकती है। आप किसी तरह की राजनीति में घर या कार्यालय पर उलझने से बचें। ऑफिस में काम की अधिकता से थकान हो सकती है।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आप परिवार के साथ किसी काम में व्यस्त रह सकते हैं। ऑफिस में आपको कोई बड़ा काम निपटाने की जिम्मेदारी मिल सकती है। आपको अपने गुस्से पर कंट्रोल करना चाहिए। कोई बना बनाया काम बिगड़ भी सकता है। किसी कामकाज में आपको ज्यादा टाइम लग सकता है। आपको अपनी मन की बात कहने में सावधानी रखने की जरूरत है। साथ ही कामकाज की व्यस्तता में आपको खाना-पीना बिल्कुल नहीं भूलना चाहिए। इससे आपकी सेहत पर असर पड़ सकता है। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा। किसी जरूरी कामकाज को निपटाने में सफल हो सकते हैं। दिन किसी खास कामों के लिए बेहतर है। आप अपने आसपास के लोगों के साथ उदार रह सकते हैं। केमिस्ट्री स्टूडेंट्स के लिए दिन मिला-जुला रहने वाला है। मेहनत के बल पर आपको सफलता मिलेगी। इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं उनको विवाह का प्रस्ताव भी मिलेगा।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आपका दिन शानदार रहेगा। आपकी कला के क्षेत्र में रूचि बढ़ेगी। परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा। पैसे मिलने की संभावना बढ़ेगी। किसी जरूरी काम में थोड़ी मेहनत करने से ही सफलता मिल जायेगी। लवमेट्स के लिए दिन फेवरेबल रहने वाला है। रिश्तों में नयापन आएगा। वेब डिजाईनर्स के लिए दिन उत्तम रहने वाला है। बच्चे पढ़ाई के मामले में अपने दोस्तों से कोई अच्छी प्रेरणा लेंगे। पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे।

******************************

 

अभिनेता डीनो  मोरिया की फिल्म ‘एजेंट’ का फर्स्ट लुक हुआ रिवील 

18.01.2023 –  पीरियड वेब सीरीज़ ‘द एम्पायर’ में खलनायक भूमिका निभा चुके डिनो मोरिया अब सुरेंदर रेड्डी की जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘एजेंट’ के साथ अपना तेलुगु डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जहाँ एक बार फिर उन्हें पॉवरफुल  के रूप में देखा जाएगा। इस फिल्म का फर्स्ट लुक हाल ही में रिवील हुआ है। डीनो मोरिया फिल्म ‘एजेंट’ के अलावा  कंदूकोंडन कंडूकोंडिन (2000), जूली (2006) और सोलो (2017) जैसी दक्षिण फिल्मों का हिस्सा रहे हैं और अब वो पुनः  तेलुगु सिनेमा में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। डीनो फिल्म ‘एजेंट’ में अपने  लुक और किरदार के बारे में बात करते हुए कहते हैं “मैं एक एजेंट की भूमिका निभा रहा हूं जो बहुत ही रफ़  है। वह वह बहुत ही पागल आदमी है, और एक एंटी-हीरो है। इस फिल्म में मैं लंबे बाल और दाढ़ी में नज़र आऊंगा।”

अभिनेता डीनो मोरिया का मानना है कि वह अपने करियर के सबसे दिलचस्प पड़ाव पर हैं । वह इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि आगे बहुत कुछ अच्छा होने वाला है क्योंकि उनका मानना है कि फिल्म निर्माता अब उन्हें एक अलग नज़रिये देख रहे हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय 

*******************************

 

जोशीमठ का लोक निर्माण विभाग असुरक्षित, जिलाधिकारी ने भवन ध्वस्तीकरण के दिए आदेश

चमोली 18 Jan, (एजेंसी): जोशीमठ स्थित लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) का निरीक्षण भवन जोशीमठ में आये भू धसांव के कारण असुरक्षित हो गया है। जिलाधिकारी ने आम जनमानस की सुरक्षा के मद्देनजर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत उक्त भवन को तत्काल ध्वस्त किए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं।

सीबीआरआई रुड़की द्वारा लोक निर्माण विभाग के इस निरीक्षण भवन को ध्वस्तीकरण श्रेणी में रखा गया है भूधंंसाव के कारण लोनिवि निरीक्षण भवन के निकट अवस्थित आवासीय भवनों एवं अन्य संरचनाओं की क्षति की संभावनाओं को मद्देनजर निरीक्षण भवन को आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

******************************

 

पीपलकोटी में बसेगा मिनी जोशीमठ, 130 परिवारों के स्थायी पुर्नवास का फैसला

देहरादून 18 Jan, (एजेंसी): उत्तराखंड सरकार ने जोशीमठ के प्रभावितों में से 130 परिवारों को पीपलकोटी में स्थायी तौर पर पुनर्वासित करने का निर्णय लिया है। इससे पहले अस्थायी पुनर्वास के प्रति प्रभावितों ने रुचि नहीं दिखाई थी। जोशीमठ में साढ़े आठ सौ से अधिक प्रभावित परिवार राहत शिविरों में ठहराए गए हैं। असुरक्षित हो चुके भवनों से परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का क्रम जारी है। दरारों के कारण जेपी कालोनी के 15 भवनों को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

दरअसल, चमोली जिला प्रशासन ने जीएसआई की ओर से भूमि सर्वेक्षण जांच के बाद पीपलकोटी में स्थायी विस्थापन के लिए दो हेक्टयर भूमि को हरी झंडी दे दी है। अब सीबीआरआई की ओर से भूमि का विकास और भवनों के लेआउट बनाने का काम किया जाएगा।

सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि समुद्रतल से 1260 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पीपलकोटी में स्थायी विस्थापन के लिए भूमि को चिह्न्ति कर लिया गया है। जोशीमठ शहर से करीब 36 किमी की दूरी पर स्थित पीपलकोटी में करीब दो हेक्टेयर क्षेत्रफल में 125 से 130 परिवारों को बसाया जाएगा।

यहां लोगों को पक्के मकान बनाकर दिए जाएंगे, जो लोग मुआवजा लेकर खुद घर बनाना चाहेंगे, उसका भी विकल्प दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जीएसआई ने अपनी रिपोर्ट में इस भूमि को स्थायी विस्थापन के लिए उपयुक्त पाया है। अब सीबीआरआई की ओर से भूमि विकास और लेआउट का काम किया जाएगा। डॉ. सिन्हा ने बताया कि ज्यादातर लोग स्थायी विस्थापन के पक्ष में हैं। पीपलकोटी की भूमि ज्यादातर लोगों को पसंद आई है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी तीन अन्य स्थानों पर स्थायी विस्थापन के लिए भूमि चयन की गई है। इनमें कोटी फार्म, एचआरडीआई की भूमि और ढाक गांव में स्थित भूमि शामिल है। इनमें से एक कोटी फार्म में स्थित उद्यान विभाग की भूमि पर पहले चरण में तीन प्री-फेब्रीकेटिड डेमोस्ट्रेशन भवन बनाए जाएंगे।

जोशीमठ में भूधंसाव के कारणों का पता लगाने और उपचार की दिशा तय करने के लिए आईआईटी रुड़की, सीबीआरआई, वाडिया भूविज्ञान संस्थान और जीएसआई समेत आठ एजेंसियां अध्ययन में जुटी हुई हैं। राज्य सरकार ने इन सभी की जांच रिपोर्ट के लिए समय सीमा तय कर दी है। जोशीमठ के भविष्य को लेकर किसी निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है।

******************************

 

भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में मोदी का वर्करों को मंत्र, समाज में हाशिये पर खड़े लोगों से बनाओ भावनात्मक संबंध

नई दिल्ली 18 Jan, (एजेंसी)- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के कार्यकाल को डेढ़ वर्ष के विस्तार देने तथा कार्यकर्ताओं को नौ राज्यों के विधानसभा चुनावों एवं आगामी लोकसभा चुनावों में गुजरात मॉडल पर हर हालत में जीत हासिल करने के संदेश के साथ आज शाम संपन्न हुई। दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मार्गदर्शक संबोधन में भाजपा के नेतृत्व को आज सलाह दी कि वे प्राथमिक सदस्यों के लिए जिला स्तर पर सम्मेलनों का आयोजन करें तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि वे वोट की राजनीति से ऊपर उठ कर देश के विकास एवं समाज के कल्याण के लिए जुटें और समाज के सभी वर्ग खासकर हाशिये पर पड़े लोगों से भावनात्मक संबंध स्थापित करें। उन्होंने भाजपा के संगठन को देश के विकास से जोड़ने का मंत्र दिया तथा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अपने जीवन का क्षण-क्षण भारत की विकास गाथा में लगाएं। इस ‘अमृत काल’ को ‘कर्तव्य काल’ में परवर्तित करने से ही देश को आगे ले जाया जा सकता है।

अध्यक्षीय उद्बोधन में पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि वर्ष 2023 बहुत महत्वपूर्ण है। इस वर्ष नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और अगले साल लोकसभा चुनाव हैं। हमें एक भी चुनाव हारना नहीं है। जहां सरकार है, उसे मजबूत करना है और जहां सरकार नहीं है, उसे और मजबूत करना है। नड्डा ने पार्टी जनों को जीत के लिए गुजरात का मंत्र देते हुए कहा कि गुजरात में 27 साल के शासन के बाद भी 150 से अधिक सीटें जीतना अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक है। जिस प्रकार से प्रधानमंत्री श्री मोदी ने परिश्रम किया और संगठन ने काम किया, अन्य राज्यों में संगठन को इससे सीखना चाहिए। श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की रूपरेखा के अनुसार हमें 72 हजार कमजोर बूथों को चिह्नित करके मजबूत करने का लक्ष्य मिला था। हर लोकसभा क्षेत्र में 100 बूथ और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 25 बूथों तक पहुंचना था लेकिन हम एक लाख 30 हजार से अधिक बूथों तक सफलतापूर्वक पहुंचे।

कार्यकारिणी में भाजपा अध्यक्ष नड्डा के कार्यकाल को आगामी लोकसभा चुनाव तक करीब डेढ़ वर्ष तक के लिए बढ़ाने को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस प्रस्ताव को रखा और सभी सदस्यों ने हर्षध्वनि से इस प्रस्ताव को स्वीकार किया। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नड्डा के नेतृत्व में बिहार महाराष्ट्र हरियाणा, मणिपुर, गुजरात में बहुत बड़ी जीत दर्ज दी। पश्चिम बंगाल में तीन सीटों से 77 सीटों का फासला तय किया। उन्होंने विश्वास जताया कि नड्डा के नेतृत्व में भाजपा वर्ष 2024 के संसदीय चुनावों में 2019 से अधिक बहुमत से जीत हासिल दर्ज करेगी।

कार्यकारिणी में दो प्रस्ताव -राजनीतिक प्रस्ताव तथा आर्थिक-सामाजिक प्रस्ताव पारित किया गया जबकि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जी-20 पर तथा विधान परिषद सदस्य सम्राट चौधरी ने गरीब कल्याण पर अलग अलग वक्तव्य पेश किये। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजनीतिक प्रस्ताव केन्द्रीय कानून मंत्री किरन रिजीजू ने पेश किया जिसका उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं कर्नाटक के मंत्री गोविंद करजोल ने अनुमोदन किया। नौ बिन्दुओं वाले राजनीतिक प्रस्ताव में भाजपा ने पेगासिस, राफेल, नोटबंदी आदि मामलों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विपक्ष के निजी हमलों का उच्चतम न्यायालय में खत्म होने पर संतोष व्यक्त करते हुए श्री मोदी को उनके स्वच्छ एवं बेदाग छवि के साथ देश की सेवा करने तथा भारत की छवि वैश्विक स्तर पर नयी ऊंचाई देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रस्ताव में यह भी रेखांकित किया गया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की देश में आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत बढ़ाने में भूमिका रही है। काशी विश्वनाथ कॉरीडोर हो, अयोध्या में राममंदिर हो या उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर का महाकाल महालोक हो। बुद्ध सर्किट, रामायण सर्किट, ये सब प्रधानमंत्री की सांस्कृतिक भावना का प्रकटीकरण है। सिखों के दसवें गुरू गोविंद सिंह के साहिबज़ादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत की याद में 26 दिसंबर को शहीद वीर बालक दिवस मनाये जाने पर भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हर्ष व्यक्त किया गया। कार्यकारिणी ने प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा वैश्विक दक्षिण के 125 देशों के शिखर सम्मेलन दि वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ के आयोजन की भी सराहना की और कहा कि भारत की अध्यक्षता में विकासशील देशों की आवाज़ को जी-20 के मंच पर स्थान मिलेगा।

बैठक के दूसरे दिन आज पारित सामाजिक आर्थिक प्रस्ताव में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अवसंरचना, डिजीटल एवं कारोबारी वातावरण के विकास के साथ ही एक समावेशी सर्वस्पर्शी समाज बनाने की दिशा में कारगर पहल करने के लिए मोदी सरकार की सराहना की गयी। इस प्रस्ताव को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने प्रस्तुत किया तथा विदेश एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी मुरलीधरन और सांसद सुनीता दुग्गल ने अनुमोदन किया। जी 20 के बारे में विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर के वक्तव्य में कहा गया कि पिछले आठ वर्षों में भारत की छवि दुनिया में बदल गई है। पहले हम किसी भी समस्या का सामना करने के लिए अन्य देशों पर निर्भर होते थे, लेकिन आज बड़ी से बड़ी महामारी का हम मुकाबला भी कर रहे हैं और दूसरे देशों की मदद भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत में इस वर्ष 50 से अधिक स्थानों पर जी-20 समूह की 200 से अधिक बैठकें होंगी ताकि विकसित देशों को भारत की प्रगति एवं संस्कृति दोनों को देखने का अवसर मिले। वोकल फॉर लोकल की ताकत भी मेहमान देश देखेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने देश भर में लोगों एवं समाजों को जी-20 से जोड़ने पर जोर दिया है। भाजपा के कार्यकर्ता व्यक्ति के रूप में एवं सामाजिक संगठनों के माध्यम से सभी वर्गों को जोड़ेंगे और आधुनिक एवं नये भारत की क्षमता विस्तार का परिचय देंगे। गरीब कल्याण पर वक्तव्य में कहा गया कि आठ वर्ष पहले जब प्रधानमंत्री मोदी ने शपथ ली थी तब कहा था कि मेरी सरकार शोषितों, वंचितों और गरीबों को समर्पित रहेगी। आठ वर्षों में शोषितों, वंचितों और गरीबों को आगे बढ़ाने का काम भाजपा सरकार ने किया है। गरीब कल्याण योजना में गरीबों को पक्के आवास, बिजली एवं पानी से लेकर मुफ्त खाद्यान्न, स्वास्थ्य बीमा एवं छात्रवृत्ति तक प्रदान की है। युवाओं को स्वरोज़गार के लिए प्रेरित किया। केन्द्र सरकार के कार्यों को राजग शासित राज्यों में डबल इंजन की सरकार ने अपने अपने ढंग से आगे बढ़ाया। कृषि कल्याण योजना, महामारी के बाद 80 करोड़ लोगों को खाद्यान्न देना, महिलाओं के लिए लाड़ली लक्ष्मी से लेकर स्वच्छता एवं सुरक्षा की योजनाएं गरीबों के उत्थान में कारगर साबित हुईं हैं। वक्तव्य में कहा गया कि गरीब कल्याण योजना को अंत्योदय के माध्यम से क्रियान्वित किया गया है। बीते आठ वर्षों में अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए अभूतपूर्व काम हुआ है।

*************************

 

माघ मेला में धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में तीन गिरफ्तार

प्रयागराज 18 Jan, (एजेंसी): प्रयागराज पुलिस ने एक मदरसा शिक्षक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो सालाना माघ मेला में कथित तौर पर धर्म परिवर्तन रैकेट का हिस्सा थे। गिरफ्तार किए गए लोगों में से दो ने कुछ समय पहले इस्लाम कबूल किया था और माघ मेले में धर्म परिवर्तन को प्रोत्साहित करने के मकसद से ‘संदिग्ध’ किताबें और पर्चे बेचते और बांटते पाए गए थे।

एडीसीपी (अपराध) सतीश चंद्र ने कहा, आरोपियों ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और अस्सी घाट, प्रयागराज के हनुमान मंदिर सहित अन्य हिंदू धार्मिक स्थलों पर भी आपत्तिजनक किताबें बांटी हैं।

मुख्य आरोपी महमूद हसन गाजी 5,000 रुपए के लिए युवाओं को काम पर रखता था। गिरफ्तारी के बाद, आरोपियों ने पुलिस को सूचित किया कि वे उन लोगों की तस्वीरें, मोबाइल नंबर और अन्य विवरण लेते थे, जिन्हें उन्होंने वितरण के लिए किताबें दी थीं।

भाजपा के एक सांसद द्वारा मेला क्षेत्र में आपत्तिजनक साहित्य बांटे जाने के बारे में ट्वीट करने के बाद गिरफ्तारियां हुईं, जिसके बाद पुलिस ने दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।

एडीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में महमूद हसन गाजी, मोहम्मद मोनीश उर्फ आशीष कुमार गुप्ता और समीर उर्फ नरेश कुमार सरोज शामिल हैं।

पुलिस का दावा है कि पूछताछ के दौरान गाजी ने कबूल किया कि उसे धर्म परिवर्तन के लिए विदेशी फंडिंग मिलती थी।

पुलिस ने कहा, उसे ई-वॉलेट का इस्तेमाल कर विदेशी फंडिंग मिली थी।

पुलिस ने दावा किया कि उनके कब्जे से 204 संदिग्ध इस्लामी किताबें, 3 मोबाइल, 4 आधार कार्ड, 2600 रुपए नकद और एक डायरी बरामद की गई है।

मुख्य आरोपी महमूद हसन ने खुलासा किया कि वह बज्म-ए-पैगाम-ए-बेहदानियत का अध्यक्ष था और पुरामुफ्ती के मारियाडीह गांव में मदरसा इस्लामिया हिमदादिया में शिक्षक था।

एडीसीपी ने आगे कहा, “महमूद हसन किताबें और पर्चे छापते थे, जिनमें इस्लाम को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता था, जबकि हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की जाती थीं। महमूद द्वारा संकलित और मुद्रित कुछ पुस्तकों ने वैदिक भजनों और ‘श्लोक’ की गलत व्याख्या और अर्थ प्रस्तुत किया।”

गरीब आर्थिक पृष्ठभूमि के युवाओं को हिंदू धार्मिक स्थलों पर किताबें और पर्चे बांटने का लालच दिया गया। सामग्री बांटने के पीछे मकसद धर्म परिवर्तन को बढ़ावा देना था। एडीसीपी ने कहा कि कमजोर वर्ग के लोग इनका निशाना थे।

*****************************

 

सोमाली बलों ने मध्य क्षेत्र में अल-शबाब के 21 आतंकवादियों को मार गिराया

मोगादिशू 18 Jan, (एजेंसी): सोमालिया नेशनल आर्मी (एसएनए) ने मध्य सोमालिया में एक सैन्य ठिकाने पर अल-शबाब के आतंकवादियों के हमले में अल-शबाब के 21 आतंकवादियों को मार गिराया और कई अन्य को घायल कर दिया। रक्षा बलों के प्रमुख ओडोवा युसुफ रेज ने बताया कि उग्रवादियों ने ठिकाने पर दो कार बमों से हमला किया, जिससे तबाही हुई।

हमलावरों को खदेड़ने में सैनिकों की त्वरित प्रतिक्रिया के लिए रेज ने कहा कि हमले में एसएनए के पांच सैनिक मारे गए।

अल-शबाब ने हाल के महीनों में सोमाली सरकार और अफ्रीकी संघ के सैनिकों के लिए आधार खो दिया है, लेकिन अभी भी दक्षिणी और मध्य सोमालिया के कुछ क्षेत्रों पर नियंत्रण रखता है।

****************************

 

 

तेलंगाना भाजपा प्रमुख के बेटे ने सहपाठी से की मारपीट, मामला दर्ज

हैदराबाद 18 Jan, (एजेंसी): हैदराबाद पुलिस ने तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय कुमार के बेटे भागीरथ के खिलाफ महिंद्रा विश्वविद्यालय में अपने सहपाठी पर हमला करने का मामला दर्ज किया। विश्वविद्यालय के अधिकारियों की एक शिकायत पर साइबराबाद पुलिस आयुक्तालय के तहत डुंडीगल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था।

भागीरथ द्वारा एक छात्र के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के कुछ घंटे बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। घटना कुछ दिन पहले की बताई जा रही है।

भाजपा नेता का बेटा, जो मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा है, कथित तौर पर अपने दोस्त की बहन के करीब आने के लिए श्रीराम से नाराज था।

वीडियो में भागीरथ को पीड़िता को गालियां देते और फिर उसके साथ मारपीट करते हुए सुना जा सकता है।

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेताओं और समर्थकों ने वीडियो को व्यापक रूप से साझा किया और भाजपा नेता की आलोचना की।

पीड़ित ने एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें उसने स्वीकार किया कि उसने एक लड़की को परेशान किया, जिससे भागीरथ नाराज हो गया और बाद में उसकी पिटाई की। श्रीराम ने कहा कि उन्हें अब भागीरथ से कोई समस्या नहीं है और मारपीट के वीडियो को फर्जी बताया।

श्रीराम ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई, लेकिन विश्वविद्यालय ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया।

***************************

 

Exit mobile version