उत्तर भारत में सर्दी का सितमः 11 लोगों ने तोड़ा दम- ट्रेनें 9 घंटे तक लेट- 100 से अधिक उड़ानें प्रभावित

The harshness of winter in North India 11 people died - trains delayed by 9 hours - more than 100 flights affected

नई दिल्ली 28 Dec, (एजेंसी): उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है। आलम यह है कि सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आ रही है। यमुना एक्सप्रेसवे के साथ-साथ कई जगहों पर सड़क दुर्घटनाओं की खबरें भी सामने आई हैं। ठंड के चलते उत्तर भारत में बुधवार को कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं, दिल्ली-एनसीआर के लगातार कोहरे की चपेट में रहने के कारण गुरुवार को 100 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं। इसका असर रेल और सड़क यातायात पर भी पड़ा। पारा गिरकर 8.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो औसत से सिर्फ एक डिग्री ऊपर है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, इसमें निवासियों से कठोर मौसम की स्थिति के लिए तैयार रहने का आग्रह किया गया है। सलाह में शहर के विभिन्न हिस्सों में दृश्यता काफी कम होने के कारण एहतियाती कदम उठाने की जरूरत पर जोर दिया गया है। सुबह साढ़े पांच बजे पालम में दृश्यता महज 25 मीटर दर्ज की गई, जबकि सफदरजंग स्टेशन पर दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई।

शीत लहर का प्रभाव सुबह की यात्रा के दौरान सबसे अधिक था। हवाई और रेल यात्रा दोनों में देरी की सूचना मिली है। खराब दृश्यता के कारण कई उड़ानों में देरी हुई या उन्हें रद्द कर दिया गया, इससे यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित हुईं। ट्रेनों का शेड्यूल बाधित हो गया, इससे रेल परिवहन पर निर्भर यात्रियों को असुविधा हुई। रेलवे के मुताबिक, खराब दृश्यता के कारण हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, जम्मू तवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, तमिलनाडु एक्सप्रेस, गोल्डन टेम्पल मेल समेत 22 ट्रेनें कई घंटों की देरी से चलीं।

आज़मगढ़-दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस नौ घंटे से अधिक की देरी से, पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस छह घंटे की देरी से, जबकि गीता जयंती एक्सप्रेस और चेन्नई-नई दिल्ली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से चलीं। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर, खराब दृश्यता के कारण 100 से अधिक उड़ानें (घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय) प्रस्थान और आगमन प्रभावित हुईं। खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए आईएमडी ने जनता को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

********************************

 

असम के माजुली में ‘सत्ताधिकरों’ से मिलेंगे आरएसएस प्रमुख

RSS chief to meet 'authorities' in Majuli, Assam

गुवाहाटी 28 Dec, (एजेंसी): असम के तीन दिवसीय दौरे पर आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार को ‘सत्राधिकारों’ या वैष्णव मठों के प्रमुखों से मिलने के लिए नदी द्वीप माजुली जाएंगे। संगठन के के प्रवक्‍ता ने यह जानकारी दी।

आरएसएस के एक प्रवक्ता ने कहा कि भागवत अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान आदिवासी लोगों और कई मठों के प्रमुखों के साथ धर्मांतरण सहित कई विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे।

माजुली में अपनी बैठकों के बाद, भागवत डिब्रूगढ़ जाएंगे, वहां रात बिताएंगे और राज्य के आरएसएस नेताओं से मुलाकात करेंगे। प्रवक्ता ने कहा कि इन चर्चाओं के नतीजों का इस बात पर महत्वपूर्ण प्रभाव होना चाहिए कि संगठन क्षेत्र में मौजूदा सामाजिक मुद्दों को कैसे देखता है।

**************************

 

असम के मुख्यमंत्री ने युवक की आत्महत्या की जांच के दिए आदेश

गुवाहाटी 28 Dec, (एजेंसी): असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक युवक की मौत की उच्च स्तरीय जांच की घोषणा की है। युवक के परिवार ने उसकी आत्महत्या को पुलिस यातना का नतीजा बताया है। जोरहाट जिले के बिरिनासायेक गांव के निवासी दीपांकर गोगोई ने हाल ही में आत्महत्या कर ली। बाद में परिवार ने आरोप लगाया कि उसने यह कदम इसलिए उठाया, क्योंकि कुछ दिन पहले पुलिस ने उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया था।

एक्स को संबोधित करते हुए, सरमा ने लिखा, “असम सरकार 26/12/ 23 को तीताबार के गारीकुरी ब्रिनसायक गांव के श्री खगेन गोगोई के बेटे दीपांकर गोगोई की मौत की अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर की जांच करेगी। जांच 30 दिनों के भीतर समाप्त हो जाएगी।

प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असोम-इंडिपेंडेंट (उल्फा-आई) के साथ संबंध होने के संदेह में गोगोई को कई बार पुलिस स्टेशन बुलाया गया था। पुलिस को संदेह है कि वह 14 दिसंबर को जोरहाट शहर के लिचुबारी इलाके में एक सेना शिविर के बाहर हुए मामूली विस्फोट में शामिल था। परिजनों के मुताबिक युवक को पुलिस ने बेरहमी से प्रताड़ित किया। गोगोई का शव उनके घर के पास एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया। इससे पहले असम के डीजीपी जी.पी. सिंह ने भी कहा कि मामले की जांच करायी जायेगी।

****************************

 

मेक इन इंडिया के तहत हथियार बनाएगा रूस, राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को भेजा न्योता

नई दिल्ली 28 Dec, (एजेंसी) : भारत ने एक बार फिर रूस के साथ अपने रिश्तों की सराहना की है। मॉस्को पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि रूस एक मूल्यवान साझेदार है, समय की कसौटी पर परखा हुआ साझेदार है। इधर, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस आने का न्योता दिया है। खास बात है कि भारत और चीन दोनों ही ऐसी बड़ी शक्तियां हैं, जो यूक्रेन पर आक्रमण को लेकर खुलकर रूस की आलोचना नहीं की।

Russia will make weapons under ‘Make in India : जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति भवन ‘क्रेमलिन’ में पुतिन से मुलाकात की। पुतिन ने जयशंकर से कहा, ‘हमें अपने मित्र प्रधानमंत्री मोदी को रूस में देखकर खुशी होगी।’रूस की पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर यहां आए जयशंकर ने इससे पहले अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से मुलाकात की। लावरोव के साथ अपनी बातचीत के बाद संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन में जयशंकर ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन अगले साल वार्षिक शिखर सम्मेलन में मिलेंगे।

इससे पहले अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में जयशंकर ने कहा कि दोनों नेता लगातार संपर्क में रहे हैं। जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज शाम राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दी और एक निजी संदेश सौंपा। राष्ट्रपति पुतिन को उप प्रधानमंत्री डेनिस मंतुरोव और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ मेरी चर्चाओं से अवगत कराया। दोनों देशों के संबंधों को आगे बढ़ाने पर उनके मार्गदर्शन की सराहना की।’

जयशंकर ने यहां रूस के अपने समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ ‘सार्थक’ बैठक की और इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्थिति और समसामयिक मुद्दों पर बात की। रूस की पांच दिवसीय यात्रा पर आए जयशंकर ने लावरोव के साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र, यूक्रेन संघर्ष, गाजा की स्थिति, अफगानिस्तान और मध्य एशिया, ब्रिक्स, शंघाई सहयोग संगठन, जी20 और संयुक्त राष्ट्र पर भी विचार-विमर्श किया।

उन्होंने द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग, ऊर्जा व्यापार, कनेक्टिविटी प्रयासों, सैन्य-तकनीकी सहयोग और दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क में हुई प्रगति का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, ‘2024-28 की अवधि के लिए परामर्श प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए गए। भारत-रूस संबंध भू-राजनीतिक वास्तविकताओं, रणनीतिक भागीदारी और पारस्परिक लाभ को दर्शाते हैं।’

रूस, भारत और ईरान ने 2000 में उत्तर-दक्षिण मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर के निर्माण पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इसमें भागीदारों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। परियोजना का लक्ष्य भारत, ईरान और फारस की खाड़ी के देशों से रूसी क्षेत्र के माध्यम से पारगमन माल ढुलाई को यूरोप तक लाना है। लावरोव ने कहा, ‘हमने सैन्य और तकनीकी सहयोग की संभावनाओं पर भी चर्चा की। इनमें आधुनिक हथियारों का साझा उत्पादन शामिल था…।’

जयशंकर ने कहा, ‘हमने साझा निवेश, द्विपक्षीय निवेश संधि पर आगे बढ़ने की जरूरत पर भी बात की। हमने कल रेलवे, इंडस्ट्रियल जोन इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी बात की। हम इस बात पर सहमत हुए हैं कि भारत और यूरेशियन इकोनॉमिक यूनियन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत जनवरी के मध्य के बाद शुरू हो जाएगी।’

लावरोव ने कहा कि मॉस्को ‘मेक इन इंडिया’ के तहत आधुनिक हथियारों के उत्पादन के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि रूस समझता है और, ‘मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत सेना के लिए समान बनाने में’ नई दिल्ली की पहल में साथ देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, ‘हम इस मुद्दे पर सहयोग देने के लिए तैयार हैं।’

***************************

 

जमीन घोटाला मामला : ED की चार्जशीट में पहली बार सामने आया प्रियंका गांधी का नाम

नई दिल्ली 28 Dec, (एजेंसी) : जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक बड़ी जानकारी सामने आई है। जमीन घोटाला मामले में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट में पहली बार प्रियंका गांधी का नाम सामने आया है। सूत्रों ने दावा किया कि ईडी की चार्जशीट में रॉबर्ट वाड्रा के साथ ही प्रियंका गांधी का जिक्र किया गया है। हालांकि, उन्हें आरोपी नहीं बनाया गया है।

Priyanka Gandhi’s name appears for the first time in ED’s chargesheet : सूत्रों की मानें तो ईडी की चार्जशीट में पहली बार प्रियंका गांधी वाड्रा का जिक्र किया गया है। सीसी थंपी और सुमित चड्ढा के खिलाफ दर्ज चार्जशीट में प्रियंका गांधी के नाम का जिक्र किया गया है। जांच में पता चला है कि रॉबर्ट वाड्रा और थंपी के अलावा प्रियंका गांधी ने भी फरीदाबाद में जमीन खरीदी थी। संजय भंडारी के करीबी थंपी-वाड्रा के बीच के फाइनेंशियल कनेक्शन की जांच के दौरान यह खुलासा हुआ है।

फरीदाबाद में जमनी खरीद से यह जुड़ा मामला है। साल 2005-2006 के बीच फरीदाबाद के अमीपुर गांव में एचएल पाहवा (थंपी के करीबी) प्रोपर्टी डीलर के जरिये रोबर्ट वाड्रा ने करीब 40.8 एकड़ जमीन खरीदी थी, जिसे दिसंबर साल 2010 में पाहवा को ही वापस बेच दिया था। इसी तरह प्रियंका गांधी वाड्रा के नाम पर भी इसी अमीपुर गांव में साल अप्रैल 2006 में खरीदी गई थी, जिसे फरवरी 2010 में पाहवा को ही वापस बेच दिया गया था।

****************************

 

साउथ के सुपरस्टार और DMDK अध्यक्ष विजयकांत का कोरोना से निधन, कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे

चेन्नई 28 Dec, (एजेंसी): देशभर में कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। इस बीच तमिलनाडु की राजनीति में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। साउथ के सुपरस्टार और DMDK (देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम) अध्यक्ष विजयकांत का कोरोना से निधन हो गया है। तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता विजयकांत को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।

DMDK ने एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल पर एक पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी दी थी।इससे पहले, नवंबर में तबीयत बिगड़ने पर विजयकांत को चेन्नई के एमआईओटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खांसी और गले में दर्द के कारण वह 14 दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि तमिलनाडु में सक्रिय कोविड मामलों की कुल संख्या 135 बताई गई है।

देशभर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना के एक्टिव केस भी अब बढ़कर 4 हजार से ज्यादा हो गए हैं। बीते दिन कोरोना के 529 मामले सामने आए, जिससे सक्रिय मामले अब 4093 हो गए हैं। गोवा में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के केस सबसे ज्यादा पाए गए हैं, वहीं दिल्ली में भी इस वेरिएंट ने दस्तक दे दी है।

******************************

 

सांबा में अपराधी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार

जम्मू  28 Dec, (एजेंसी) : जम्मू कश्मीर में सांबा जिले के विजयपुर इलाके में पुलिस ने एक कट्टर अपराधी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद की। पुलिस ने कहा कि अपराधी की पहचान राजा चक, तहसील अखनूर, जिला जम्मू के विशाल शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि अपराधी को बीडीओ कार्यालय के पास विजयपुर पुलिस स्टेशन के एक विशेष नाका पर गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सांबा, बेनाम तोश ने कहा कि पिछले ग्यारह महीनों में सांबा पुलिस ने कुल 156 कट्टर अपराधियों को गिरफ्तार किया है और जिले में अपराधियों, बदमाशों और गुंडा तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

**************************

 

मध्य प्रदेश: गुना में डंपर से टकराने के बाद बस में लगी आग, 13 यात्री जिंदा जले

गुना 28 Dec, (एजेंसी) । मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक यात्री बस को डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में आग लग गई। इससे बस में सवार 13 यात्री जिंदा जल गए और 15 से ज्यादा यात्री झुलस गए। राज्य के मुख्यमंत्री डॉक्‍टर मोहन यादव ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

रात गुना से आरोन जा रही बस को सामने से आ रहे डंपर ने घूम घाटी पर टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस पलट गई और उसमें आग लग गई। बस आग की लपटों से घिर गई और धू-धूकर जलने लगी। यात्री बचाव के लिए मदद की गुहार लगाने लगे, तो कुछ यात्रियों ने खिड़की से बाहर निकाल कर जान बचाने की कोशिश की।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस पूरी तरह आग की लपटों में घिर चुकी थी और कोई भी बचाव के लिए आगे नहीं आ सका। यात्री अपनी जान बचाने का प्रयास करते रहे। हादसे में 13 यात्री जिंदा जल गए, वहीं 15 बुरी तरह झुलस गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया। प्रशासनिक अमले ने राहत और बचाव कार्य चलाया, लेक‍िन तब तक कई लोग अपनी जान त्याग चुके थे। बस में 30 से ज्यादा यात्रियों के सवार होने की बात सामने आ रही है।

मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, गुना से आरोन जा रही बस में भीषण आग से यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस हृदय विदारक दुर्घटना में असमय मृत्यु को प्राप्त हुए लोगों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। दुःख की इस विकट परिस्थिति में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खडी़ है।

यादव ने आगे कहा, मैंने प्रशासन को घायल यात्रियों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के साथ ही दुर्घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

*************************

 

पार्टी स्थापना दिवस पर खड़गे ने कहा – कांग्रेस का मकसद है लोक कल्याण

नई दिल्ली 28 Dec, (एजेंसी) । कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को 139वें स्थापना दिवस पर पार्टी मुख्यालय में पार्टी का झंडा फहराया और कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का उद्देश्य लोक कल्याण है।

स्थापना दिवस समारोह में राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, सांसद राजीव शुक्ला, महासचिव के.सी. वेणुगोपाल समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

खड़गे ने एक्स पर लिखा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का उद्देश्य लोक कल्याण है और भारत के लोगों की प्रगति है। हम संसदीय लोकतंत्र पर आधारित भारत में विश्वास करते हैं जिसमें बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए समानता, अवसर और राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक अधिकार निहित हैं।’

उन्होंने आगे कहा,हमें गर्व है कि पिछले 139 वर्षों से हम ऐसे भारत के निर्माण के लिए पूरी ईमानदारी से संघर्ष कर रहे हैं। कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर प्रत्येक भारतीय को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद, जय कांग्रेस।

पार्टी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए राहुल गांधी ने भी लिखा, सत्य और अहिंसा जिसकी बुनियाद है। मोहब्बत, भाईचारा, सम्मान और समानता जिसके स्तंभ हैं और देशप्रेम जिसकी छत है। मुझे फक्र है कि मैं ऐसे संगठन का हिस्सा हूं। कांग्रेस स्थापना दिवस की सभी नेतागणों, पदाधिकारियों, समर्थकों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।’

प्रियंका गांधी ने लिखा,स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की गतिविधियों के संचालन के लिए ‘तिलक स्वराज कोष’ की शुरुआत की थी। इसका मकसद असहयोग आंदोलन के लिए पैसा जुटाना था ताकि ‘स्वराज’ की स्थापना हो सके।’

उन्होंने कहा, आज करीब 100 साल बाद कांग्रेस ने ‘डोनेट फॉर देश’ अभियान शुरू किया है ताकि लोकतंत्र को बचाया जा सके, चंद अरबपतियों के लिए काम करने वाली तानाशाही सरकार के खिलाफ एक मजबूत विपक्ष का गठन किया जा सके और संविधान को बचाया जा सके।

************************

 

तेलंगाना के दौरे पर अमित शाह, प्रदेश कोर ग्रुप नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर करेंगे मंथन

नई दिल्ली 28 Dec, (एजेंसी) । मिशन 2024 में जुटे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे। तेलंगाना दौरे के दौरान अमित शाह तेलंगाना प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप के नेताओं के साथ बैठक कर लोक सभा चुनाव की तैयारी और रणनीति को लेकर विचार मंथन करेंगे और साथ ही तेलंगाना के मंडल अध्यक्षों को संबोधित कर ग्राउंड जीरो तक यानी बूथ स्तर तक जाकर पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं को अहम दिशा निर्देश देंगे।

गौरतलब है क‍ि केंद्रीय गृह मंत्री अमित गुरुवार दोपहर 1:30 बजे के लगभग हैदराबाद में तेलंगाना भाजपा कोर ग्रुप के नेताओं के साथ अहम बैठक करेंगे, इसमें तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, तेलंगाना प्रदेश संगठन महासचिव और तेलंगाना के पूर्व प्रदेश अध्यक्षों सहित कोर ग्रुप के अन्य अहम और महत्वपूर्ण नेता शामिल होंगे।

बताया जा रहा है कि इस बैठक में शाह 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर पार्टी नेताओं को अहम दिशा-निर्देश देंगे और साथ ही अब तक चलाए गए अभियान की रिपोर्ट भी लेंगे। इसके बाद शाह दोपहर 3 बजे के लगभग हैदराबाद में ही भाग्य लक्ष्मी मंदिर जाकर दर्शन और पूजा करेंगे। दोपहर 3:30 बजे के लगभग अमित शाह तेलंगाना भाजपा के मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे।

मंडल अध्यक्षों के साथ अमित शाह की बैठक इसलिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां से शाह सीधे ग्राउंड जीरो यानी बूथ स्तर तक के राजनीतिक माहौल की जानकारी लेंगे और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए अहम दिशा निर्देश भी देंगे। आपको बता दें कि, 2019 में हुए लोक सभा चुनाव में तेलंगाना में पार्टी ने उस समय तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राज्य की 17 लोक सभा सीटों में से चार लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी।

2019 में भाजपा को टीआरएस और कांग्रेस के बाद सबसे ज्यादा यानी 19.65 प्रतिशत वोट मिले थे । पार्टी को दक्षिण भारत में कर्नाटक के बाद इस बार सबसे ज्यादा उम्मीद तेलंगाना से है और इसलिए पार्टी तेलंगाना में लोक सभा चुनाव की तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

****************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि :

आज का दिन आपके लिए दिन शुभ रहने वाला है। किसी काम के लिए आज आप कई बड़े फैसले ले सकते हैं। पिता अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कुछ ठोस कदम उठा सकते हैं। इस राशि के कंप्यूटर स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर है। आज आप जितनी मेहनत करेंगे, आपको फ्यूचर में उतने ही बढिय़ा नतीजे मिलेंगे। आपका अधिकारियों से व्यवहार अच्छा रहेगा। जायदाद से जुड़े कामकाज में सावधानी रखने की जरूरत है।

* शुभ रंग- पीला

* शुभ अंक- 5

वृष राशि:

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। किसी काम को करने का नया तरीका आपको अन्य लोगों से अलग बनाएगा। आज आप धार्मिक गतिविधि में भी शामिल हो सकते है। आज किसी जरूरी काम को दोबारा शुरू करने का विचार करेगे और योजना बनाएंगे। आपकी योजनाएं सफल होने के योग हैं। परिवार से जुड़ी कोई परेशानी भी खत्म हो जाएगी। आज दूसरों की जरूरतों और भावनाओं को लेकर आप सेंसिटिव हो सकते हैं।

* शुभ रंग- लाल

* शुभ अंक- 1

मिथुन राशि:

आज का दिन आपके लिए बढिय़ा रहने वाला है। शांति से कामकाज निपटाने की कोशिश करें। दूसरों का मूड समझने में बहुत हद तक आपको सफलता मिल सकती है। परिवार के कामों में आपका पैसा लग सकता है। आज बातचीत करने में मधुरता रखें तो आपके लिए अच्छा है। आज आपके किसी उच्च अधिकारी से मुलाकात के योग बन रहे हैं। आपका कोई नया काम शुरू हो सकता है। लेखन के क्षेत्र से जुड़े लोगों को कोई खुशखबरी मिलेगी।

* शुभ रंग- हरा

* शुभ अंक- 9

कर्क राशि:

आज का दिन आपके लिए खास होने वाला है। आपके व्यवहार में विनम्रता और लचीलापन ही आपको सम्मान दिलाएगा। पारिवारिक रिश्ते में गहराई और अपनापन आपको महसूस हो सकता है। आज किसी समारोह आप सक्रिय भूमिका निभाएंगे, लोग आपकी सरलता से प्रभावित होंगे। आपके पास बहुत-सी जिम्मेदारियां हो सकती हैं, आपकी व्यस्तता बढ़ सकती है जीवनसाथी के साथ आपके रिश्तों में मधुरता बरकरार रहेगी। आज आपकी सकारात्मक सोच आपके लिए हितकर साबित होगी।

* शुभ रंग- काला

* शुभ अंक- 5

सिंह राशि:

आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है। कोई बुजुर्ग या वरिष्ठ व्यक्ति आपको सही सलाह दे सकता है। आज अपना व्यवहार लचीला रखें और दूसरों की बातें समझने का मन बनाकर चलें। आज कुछ पुरानी बातें भी आपको याद आ सकती हैं। आज आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। आपको अपने व्यवहार पर कंट्रोल करना पड़ेगा। कोई दोस्त या परिचित अपने काम से आपको काफी समय तक बिजी रख सकता है। दोस्तों के साथ पार्टी करेंगे।

* शुभ रंग- नीला

* शुभ अंक- 9

कन्या राशि:

आज का दिन आपके लिए खुशहाल रहने वाल है। आज आपका दिन दोस्तों और परिवार के साथ बीतेगा। आपको कोई बड़ा काम निपटाने की जिम्मेदारी मिल सकती है। आपके द्वारा किये गये काम के कारण आज समाज में आपको सम्मान मिलेगा। आज किसी काम में आलस्य नही करेंगे तो आपका काम आसानी से पूरा हो जायेगा। अगर आप ट्रांसफर या प्रमोशन के लिए प्रयासरत है तो आपको सफलता मिलने के योग भी हैं।

* शुभ रंग- नारंगी

* शुभ अंक- 2

तुला राशि:

आज का दिन आपके लिए सुनहरा रहने वाला है। आज आपको कुछ ऐसा मिलेगा जिसकी आपको बहुत दिनों से ख्वाहिश थी। आज किसी इम्पोर्टेन्ट विषय में अपने से बड़े या किसी अनुभवी से सलाह लेकर ही आगे बढऩे की कोशिश करें। मेहनत, धैर्य और समझदारी से काम निपटा लेंगे। आज आपके जमीन जायदाद से जुड़े काम निपट सकते हैं इसके आलावा साझेदार की गतिविधियों पर भी ध्यान दें। आज आप घरेलू जरूरत की चीजों की खरीददारी कर सकते हैं।

* शुभ रंग- मैजेंटा

* शुभ अंक- 8

वृश्चिक राशि:

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। भाई-बहनों के साथ रिश्ते में मजबूती आयेगी। आज आपकी निजी समस्या सुलझ सकती है। आज आपका बिजनेस अच्छा चलेगा। आज आप पुराने दोस्तों से मिलने की कोशिश करेंगे। आपके पॉजिटिव नजरिए से जरूरी काम पूरे होगे और काम निपटाने के नए तरीके भी आपको मिल सकते हैं। दाम्पत्य जीवन खुशहाल बना रहेगा। जीवनसाथी से कोई उपहार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा।

* शुभ रंग- गोल्डन

* शुभ अंक- 6

धनु राशि:

आज का दिन आपके लिए व्यस्ताता से भरा हो सकता हैं। गृहस्थ जीवन की जिम्मेदारियों को निभाने का पूरा प्रयास करेंगे। परिवार में धार्मिक आयोजन के योग बन रहे हैं। आज अपने खानपान पर कंट्रोल रखें। आज आपसे कोई मदद मांग सकता है आप उन्हें निराश नही करेंगे। आज जबरदस्ती किसी पर अपने काम या विचार थोपने की कोशिश न करें। आज किसी के साथ बहस में न फंसे। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

* शुभ रंग- आसमानी

* शुभ अंक- 3

मकर राशि:

आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है। आज निजी जीवन में सकारात्मकता लाने की कोशिश करेंगे और इसके लिए आप किसी महापुरुष का अनुशरण करेंगे। आपकी ज्यादातर योजनाएं पूरी हो सकती है। आज लोगों से मिलने और बात करने में खुशी महसूस करेंगे। जीवनसाथी के साथ रिश्ते में तालमेल रहेगा। आज आपकी जिद से दूसरों को भी परेशानी हो सकती है इसका आप ख्याल रखेंगे। बेटे को सफलता मिलने से ख़ुशी का माहौल बनेगा।

* शुभ रंग- पिच

* शुभ अंक- 6

कुंभ राशि:

आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। आज आपके शत्रु परास्त होंगे। अगर आप नया वाहन लेने का विचार कर रहे है तो परिवार वालों से आपको मदद मिल सकती है। आपके काम के प्रति मेहनत देख कर आपके जूनियर आपसे सीखने की कोशिश करेंगे। ज्वेलरी डिजाइनिंग कर रहे लोगों को काम में सफलता मिलेगी। बाहर की मसालेदार चीजों को खाने से बचें, आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

* शुभ रंग- ग्रे

* शुभ अंक- 8

मीन राशि:

आज आपका दिन शानदार रहेगा। आज जिम्मेदारियों को अच्छी तरह निपटाने में आप बहुत हद तक सफल रहेंगे। अपनी तरफ से हर मामले पर आपको सकारात्मक रहना होगा। पुरानी समस्याओं पर दोस्तों से बातचीत होगी। आपको समाधान भी मिलेगा। क्रिएटिव वर्क में आपकी रूचि बढ़ेगी। आपके रिश्तों में नई चेतना का संचार होगा। स्टूडेंट्स को करियर से रिलेटेड अच्छे मौके मिलेंगे। नये लक्ष्य को निर्धारित करने के लिए आज का दिन शुभ है।

* शुभ रंग- भूरा

* शुभ अंक- 1

***************************

 

अयोध्या जंक्शन का बदल गया नाम, जानें अब किस नाम से जाना जाएगा

अयोध्या ,27 दिसंबर (एजेंसी)। अयोध्या जंक्शन का नाम बदल दिया गया है। अब इसे अयोध्या धाम जंक्शन के रूप जाना जाएगा। अयोध्या से बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने बुधवार को ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की।

बीते दिनों सीएम योगी ने अयोध्या जंक्शन का निरीक्षण करते हुए स्टेशन का नाम बदलने की इच्छा जाहिर की थी। सांसद लल्लू सिंह ने पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद कहा है।

लल्लू सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, पीएम मोदी के मार्गदर्शन में नवनिर्मित भव्य अयोध्या रेलवे स्टेशन के अयोध्या जंक्शन का नाम, जनभावनाओं की अपेक्षा के अनुरूप, परिवर्तित कर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है.

जिसके लिये अयोध्या के पूज्य साधु संतों, अयोध्यावासियों, श्रद्धालुओं की तरफ से पीएम मोदी, सीएम योगी, गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का सहृदय आभार व कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है।

इससे पहले पीएम मोदी 30 दिसंबर को पीएम अयोध्या में नए एयरपोर्ट और नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी करेंगे। पीएम मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से ही वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

***********************

 

जब पीएम मोदी ने रूबीना खान को कहा, मेरे पास तो साइकिल भी नहीं, आपने मारूति ले ली

भोपाल 27 Dec, (एजेंसी)-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश के देवास जिले की स्वयं सहायता समूह की एक कार्यकर्ता रूबीना खान से संवाद के दौरान मजाकिया लहजे में कहा कि उनके (मोदी के) पास तो साइकिल भी नहीं है और स्वयं सहायता समूह की कार्यकर्ता ने अपने दम पर रोजगार के अवसर पैदा करते हुए ‘मारूति वैन’ ले ली।

मोदी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने देवास जिले में एक लाख तीन हजार दीदियाें के समूह की सदस्य रूबीना खान से संवाद किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी राज्य मंंत्रालय से वर्चुअली जुड़े।

श्रीमती खान ने अपने जीवन के संदर्भ में मोदी को बताया कि वे पहले मजदूर थीं। 2017 में स्वयं सहायता समूह से जुड़ीं और गांव में ही लोन लेकर काम शुरु किया। अब उसी काम की बदौलत मारूति वैन ले ली। इस पर मोदी ने कहा कि आप मारूति ले आईं, मेरे पास तो साइकिल भी नहीं है।

केंद्र सरकार की योजनाओं की लाभार्थी श्रीमती खान ने बताया कि कोरोना काल में उन्हें प्रशासन से सैनिटाइजर, मास्क और पीपीई किट बनाने का काम मिला, शुरुआत में कुछ दीदियां डरीं, लेकिन फिर देश की मुश्किलें देख कर मास्क बनाने शुरु किए और उन्हें स्थान स्थान पर बांटा। इसी दौरान प्रति महिला ने लगभग 60-70 हजार रुपए केे मास्क और किट बनाए। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने खान को संबोधित करते हुए कहा कि क्या वे उनका एक सपना पूरा करने में मदद करेंगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश भर में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी बहनें हैं, उनमें से दो करोड़ दीदियों को लखपति बनाने का उनका सपना है।

***********************

 

केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन, यूएपीए के तहत मसरत आलम की मुस्लिम लीग को गैरकानूनी किया घोषित

नई दिल्ली 27 Dec, (एजेंसी): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की कि सरकार ने मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसरत आलम गुट) को कड़े यूएपीए कानून के तहत एक गैरकानूनी संगठन घोषित कर दिया है।

एक्स पर एक पोस्ट में गृह मंत्री ने कहा, ‘मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसरत आलम गुट)’ या एमएलजेके-एमए को यूएपीए के तहत एक ‘गैरकानूनी संघ’ घोषित किया जाता है।

शाह ने कहा, यह संगठन और इसके सदस्य जम्मू-कश्मीर में राष्ट्र-विरोधी और अलगाववादी गतिविधियों में शामिल हैं, आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करते हैं और लोगों को जम्मू-कश्मीर में इस्लामी शासन स्थापित करने के लिए उकसाते हैं।

मंत्री ने घोषणा की, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का संदेश स्पष्ट है कि राष्ट्र की एकता, संप्रभुता और अखंडता के खिलाफ काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उसे कानून का सामना करना पड़ेगा।

**************************

 

बंगाल दौरे पर गए गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी को दी चुनौती, बोले- CAA लागू होने से कोई रोक नहीं सकता

कोलकाता 27 Dec, (एजेंसी): आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। वहीं भाजपा ने बंगाल में 42 में 35 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार देर रात कोलकाता पहुंचे और मंगलवार को बंगाल भाजपा की कोर कमेटी के साथ बैठक की।

बंगाल में अमित शाह ने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए नागरिकता संशोधन कानून का जिक्र किया। उन्होंने दो-टूक लहजे में कहा कि कि नागरिकता (संशोधन) कानून को लागू होने से कोई नहीं रोक सकता क्योंकि यह देश का कानून है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर इस मुद्दे पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।

बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह ने क्या कहा?
बंगाल में आयोजित भाजपा कार्यक्रम में कहा,”हमें अगले विधानसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में भाजपा सरकार बनाने के लिए काम करना है। बंगाल में भाजपा सरकार का मतलब घुसपैठ, गाय तस्करी का अंत और सीएए के माध्यम से धार्मिक रूप से सताए गए लोगों को नागरिकता प्रदान करना होगा।”

अमित शाह ने ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए कहा,”कभी-कभी, वह लोगों, शरणार्थियों को गुमराह करने की कोशिश करतीं हैं कि क्या सीएए देश में लागू होगा या नहीं। मैं यह स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि सीएए देश का कानून है और कोई भी इसके कार्यान्वयन को रोक नहीं सकता है। यह यह हमारी पार्टी की प्रतिबद्धता है।”

**************************

 

राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार जल्द, नए विधायकों को जगह मिलने की उम्मीद

जयपुर 27 Dec, (एजेंसी): छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में भी नई भाजपा सरकार के लिए कैबिनेट विस्तार की तैयारी है, भजन लाल शर्मा सरकार में एक या दो दिन में नए मंत्रियों को शामिल किए जाने की उम्मीद है। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, बुधवार या गुरुवार को कैबिनेट विस्तार हो सकता है और शपथ ग्रहण के लिए राजभवन में तैयारियां की जा रही हैं।

माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश की तरह ज्यादा नए विधायकों को मौके दिए जाएंगे। इस मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा, ”आपको मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में जल्द ही सूचित किया जाएगा।” सीएम शर्मा मंगलवार को श्रीकरणपुर विधानसभा के दौरे पर थे और मंगलवार शाम को जयपुर लौट आए। कैबिनेट विस्तार के चलते ज्यादातर विधायक जयपुर में ही रुके हुए हैं।

अटकलें हैं कि वरिष्ठ सदस्यों की जगह उन विधायकों को मौका दिया जा सकता है, जो अब तक कभी मंत्री नहीं बने हैं। कुछ वरिष्ठ विधायकों को भी मंत्री बनाया जा सकता है और उनकी संख्या ज्यादा नहीं होगी। वहीं, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नए मंत्रियों के चयन में जातीय और क्षेत्रीय संतुलन बनाए रखने पर भी नजर रहेगी। इस पृष्ठभूमि में माना जा रहा है कि शेखावाटी क्षेत्र, जहां भाजपा का प्रदर्शन फिसड्डी रहा है, वहां ज्यादातर जीते हुए विधायकों को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।

इस बीच, पूर्व सीएम अशोक गहलोत देरी से हो रहे कैबिनेट विस्तार को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोल रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की ‘अद्भुत योजनाओं’ को बंद नहीं करने की गारंटी नहीं मिलने के कारण नई सरकार से जनता की उम्मीद शुरुआत में ही खत्म हो गई है।

उन्होंने कहा, राजीव गांधी युवा इंटर्नशिप कार्यक्रम को बंद कर जहां युवाओं को रोजगार से वंचित किया जा रहा है, वहीं चिरंजीवी योजना के तहत इलाज नहीं होने की खबरें भी आ रही हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि सबसे पहले राजस्थान के हित में सरकार का गठन हो, कैबिनेट बने और हमारी योजनाओं और सुचारु शासन के बारेे में स्थिति स्पष्ट की जाए।”

***************************

 

पटना में विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मी घायल, 5 गिरफ्तार

पटना 27 Dec, (एजेंसी): बिहार में एक बार फिर पुलिस टीम पर हमला किया गया है, जिसमें दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस दौरान पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, पटना के मनेर थाना क्षेत्र के खासपुर में मंगलवार की रात दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों की ओर से 40 से 50 लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर मनेर पुलिस घटनास्थल पहुंची।

पुलिस अभी मामला सुलझाने को लेकर बात ही कर रही थी कि लोगों ने पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया। बताया जाता है कि पूर्व मुखिया के पति जय कुमार निराला और रामानंद चौधरी के बीच विवाद हुआ था। सूचना के आलोक में गश्ती दल के प्रभारी एसआई (दारोगा) रंजीत कुमार पहुंचे। निराला एवं उसके समर्थकों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया।

हमले में रंजीत कुमार एवं दो गृहरक्षक जख्मी हुए हैं। पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। दानापुर के एसडीपीओ अभिनव धीमान ने बताया कि इस मामले में निराला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

****************************

 

महादेव ऐप घोटाला : मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर दुबई में नजरबंद, जल्द भारत लाने की है तैयारी

नई दिल्ली 27 Dec, (एजेंसी) : महादेव ऐप घोटाला मामले के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर को दुबई में हिरासत में लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, दुबई पुलिस ने सौरभ चंद्राकर को नजर बंद कर दिया है। दुबई में एक घर में उसे नजरबंद करके रखा गया है। सौरभ चंद्राकर के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। मुख्य आरोपी सौरभ के खिलाफ इंटरपोल ने एजेंसी (ED) की गुजारिश पर रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है।

Mahadev App Scam Main accused Saurabh Chandrakar detained in Dubai : ईडी के मुताबिक, सौरभ चंद्राकर और एक अन्य प्रमोटर रवि उप्पल यूएई में एक सेंट्रलाइज्ड ऑफिस से महादेव सट्टेबाजी ऐप को ऑपरेट कर रहे थे। इसके साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला लेनदेन का काम भी किया जा रहा था। जांच एजेंसी के मुताबित करीब 6000 करोड़ का यह घोटाला है। बता दें कि ईडी के अनुरोध पर इंटरपोल ने आरोपियों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।

ईडी ने महादेव ऐप को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। ईडी के मुताबिक, महादेव ऐप को ऑपरेट करने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल पाकिस्तान में डी-कंपनी का सहयोग कर रहे थे। जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि डी कंपनी के इशारे पर सौरभ चंद्राकर ने ऐप को संचालित करने के लिए दाऊद इब्राहिम के भाई मुस्तकीम इब्राहिम कासकर के साथ साझेदारी की और इस ऐप को बनाया था।

भारत सरकार ने महादेव बुक सहित 22 अवैध सट्टेबाजी ऐप्स और वेबसाइटों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। सरकार ने इन सभी ऐप्स और वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया था। ईडी की तरफ से किए गए रिक्वेस्ट के बाद केंद्र सरकार की तरफ से यह कार्रवाई की गई थी। ईडी ने अपनी जांच में इन ऐप के संचालन को गैरकानूनी बताया था।

बता दें कि महादेव ऐप से कुछ ही महीनों में देशभर से 12 लाख से ज्यादा लोग जुड़ गए थे। इसके जरिए क्रिकेट से लेकर चुनाव तक में सट्टा लगाने के लिए लोग इस ऐप का इस्तेमाल करने लगे थे। इस घोटाले में बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों का नाम भी सामने आया था। कई लोगों को इसको लेकर समन भेजा गया था। फिल्मी सितारों ने इस ऐप का प्रचार प्रसार किया था। कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई थी।

*****************************

 

पहलवानों के अखाड़े पहुंचे राहुल गांधी, WFI विवाद के बीच दीपक पुनिया व बजरंग पुनिया से मिले

नई दिल्ली 27 Dec, (एजेंसी) : पहलवानों और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बीच लगातार खींचतान जारी है। इसी बीच आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पहलवानों से मिलने हरियाणा के पहलवान दीपक पूनिया के गांव पहुंचे हैं। बता दें कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान लगातार एक्शन की मांग कर रहे हैं। पहलवानों का कहना कि यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण सिंह के खिलाफ सरकार सख्त एक्शन लें।

Rahul Gandhi met Deepak Punia and Bajrang Punia : रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव में जब बृजभूषण के करीबी संजय सिंह को अध्यक्ष चुना गया तो विरोध में साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने का ऐलान कर दिया, जबकि बजरंग पुनिया ने अपना पद्म श्री पीएम आवास के सामने फुटपाथ पर छोड़ दिया। इसके बाद सरकार ने फेडरेशन को ही सस्पेंड कर दिया। इस बीच विनेश फोगाट ने भी अपना अर्जुन आवार्ड और मेजर ध्याचंद खेल रत्न छोड़ने की घोषणा कर दी। वहीं, आज राहुल गांधी पहलवानों से मिलने वीरेंद्र अखाड़ा पहुंचे हैं।

राहुल गांधी ने झज्जर जिले के छारा गांव में पहुंचकर वीरेंद्र अखाड़े में वहां मौजूद पहलवानों से मुलाकात की। इस दौरान बजरंग पूनिया भी मौके पर मौजूद दिखे। जानकारी दे दें कि छारा गांव के वीरेंद्र अखाड़े से ही दीपक व बजरंग पूनिया ने अपनी कुश्ती की शुरूआत की थी। छारा गांव दीपक पुनिया का गांव है। इसको लेकर बजरंग पुनिया ने कहा कि राहुल गांधी हमारे रेसलिंग रूटीन देखने आए थे। उन्होंने यहां रेसलिंग भी की। राहुल गांधी यहां दिन-ब-दिन की एक रेसलर की एक्टिविटी देखने आए थे।

************************

 

कोहरे का कहरः कम विजिबिलिटी ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, 100 से ज्‍यादा फ्लाइट प्रभावित

नई दिल्ली 27 Dec, (एजेंसी): दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में बुधवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला। कोहरे की वजह से ट्रेन और फ्लाइट के संचालन भी असर पड़ा है। विजिबिलिटी कम होने की वजह से कई ट्रेनें लेट से चल रही है।

उत्तर रेलवे ने जानकारी दी कि घने कोहरे की वजह से अब तक 25 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुए हैं। वहीं, कम विजिबिलिटी की वजह से 100 से अधिक विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ में देरी हुई है। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि कम विजिबिलिटी की वजह से कुछ विमानों को डायवर्ट किए जाने की संभावना है। दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से जानकारी दी गई कि अब तक 12 उड़ानें जयपुर, लखनऊ की ओर डायवर्ट की गईं।।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई राज्यों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। बुधवार की सुबह दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा छाया रहा। बीते दिन घने कोहरे के कारण सुबह सात बजे से लेकर दस बजे तक आइजीआइ एयरपोर्ट के पास दृश्यता महज 50 मीटर रही। इससे उड़ाने प्रभावित हुईं।

मौसम विभाग ने जानकारी दी कि दिल्ली में बुधवार से शुक्रवार तक तीन दिन सुबह में अति घना कोहरा रहने की चेतावनी जारी की है। इसलिए मौसम विभाग ने बुधवार के लिए आरेंज अलर्ट और बृहस्पतिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों पहले तमिलाडु के कई जिलों में जबरदस्त बारिश हुई थी। राज्य में भारी बारिश की वजह से ट्रेन की संचालन पूरी तरह प्रभावित हो चुकी है। कई जगहों पर पटरी टूटने की भी खबर सामने आई। तिरुनेलवेली और तिरुचेंदुर सेक्शन के सेदुंगनल्लूर -श्रीवैकुंटम स्टेशनों में पटरियों की मरम्मत की जा रही है, जिसकी वजह से कई ट्रेनों की संचालन बाधित हुई है।

***************************

 

सीसीईए ने त्रिपुरा के लिए 2,487 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजना को मंजूरी दी

नई दिल्ली ,27 दिसंबर (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने खोवाई से त्रिपुरा में एनएच-208 पर हरिना तक 135 किलोमीटर लंबी सड़क को चौड़ी कर दो लेन की बनाने और सुधारने के लिए 2,486.78 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दे दी है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस परियोजना में आधिकारिक विकास सहायता (ओडीए) योजना के तहत जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जेआईसीए) से 1,511.70 करोड़ रुपये का ऋण घटक शामिल है।

इस परियोजना की परिकल्पना त्रिपुरा के विभिन्न हिस्सों के बीच बेहतर सड़क संपर्क की सुविधा प्रदान करने और मौजूदा एनएच-8 के अलावा त्रिपुरा से असम और मेघालय तक वैकल्पिक पहुंच प्रदान करने के लिए की गई है। यह परियोजना बांग्लादेश सीमा के बहुत करीब से गुजरती है और यह कैलाशहर, कमालपुर और खोवाई सीमा चेक पोस्ट के जरिए बांग्लादेश से संपर्क में सुधार करेगी। परियोजना सड़क के विकास के माध्यम से क्षेत्र में सड़क नेटवर्क में सुधार के साथ भूमि सीमा व्यापार भी संभावित रूप से बढ़ेगा।

चयनित खंड राज्य के कृषि बेल्ट, पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थानों और आदिवासी जिलों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, जो विकास और आय के मामले में पिछड़े हैं। परियोजना के पूरा होने के बाद कनेक्टिविटी में सुधार होगा, जिससे राज्य को अधिक राजस्व उत्पन्न करने के साथ-साथ स्थानीय जनता को भी आय होगी। बयान में कहा गया है कि परियोजना के हिस्सों की निर्माण अवधि 2 साल होगी, जिसमें निर्माण पूरा होने के बाद 5 साल (लचीले फुटपाथ के मामले में) / 10 साल (मजबूत फुटपाथ के मामले में) के लिए इन राष्ट्रीय राजमार्गों के हिस्सों का रखरखाव शामिल है।

****************************

 

सोशल मीडिया सहायक कंपनियों को केंद्र सरकार की दो टूकज्अवैध सट्टेबाजी और लोन ऐप्स के विज्ञापनों पर बैन लगाएं

नई दिल्ली ,27 दिसंबर (एजेंसी)। केंद्र ने बुधवार को कहा कि उसने सोशल मीडिया सहायक कंपनियों और ऑनलाइन प्लेटफार्मों को मौजूदा आईटी नियमों के तहत अवैध लोन और सट्टेबाजी ऐप्स को सक्रिय रूप से प्रतिबंधित करने और हटाने का निर्देश दिया है। मंगलवार को, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) ने सभी डिजिटल मध्यस्थों को मौजूदा आईटी नियमों का सक्रिय रूप से पालन करने के लिए एक एडवाइजरी जारी की, विशेष रूप से गलत सूचना और डीपफेक के संदर्भ में। आईटी मंत्रालय ने अवैध ऋण और सट्टेबाजी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने के लिए मध्यस्थों के दायित्व को भी रेखांकित किया।

एडवाइजरी के अनुसार, प्लेटफार्म को यूजर्स को घोटाला करने और गुमराह करने की क्षमता वाले अवैध लोन और सट्टेबाजी ऐप्स के किसी भी विज्ञापन की अनुमति न देने के लिए अतिरिक्त उपाय करने चाहिए, जिसके परिणामों की पूरी जिम्मेदारी प्लेटफार्म की होगी। यह एडवाइजरी डीपफेक, गलत सूचना और अवैध लोन और सट्टेबाजी ऐप्स के प्रसार जैसे खतरों से निपटने के लिए सरकार के निर्णायक प्रयासों की पृष्ठभूमि में आई है, जो सभी डिजिटल नागरिकों के लिए एक सुरक्षित और विश्वसनीय इंटरनेट बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

अक्टूबर में बुलाई गई एक बैठक में, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अवैध सट्टेबाजी ऐप्स के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई पर चर्चा की। बैठक के दौरान, आईटी मंत्रालय ने आरबीआई से बैंकों के लिए अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी) प्रक्रिया को अधिक व्यापक बनाने का आग्रह किया था।

इस प्रस्तावित केवाईसी प्रक्रिया, जिसे ‘नो योर डिजिटल फाइनेंस ऐप’ (केवाईडीएफए) कहा जाता है, की परिकल्पना लोन ऐप्स का प्रभावी ढंग से पता लगाने और पता लगाने की क्षमता को बढ़ाने के लिए की गई है। यह सिफारिश आधिकारिक तौर पर वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) और आरबीआई को 13 अक्टूबर को सूचित की गई थी।

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री, राजीव चंद्रशेखर ने बुधवार को कहा कि जिन क्षेत्रों पर हम अब कार्रवाई कर रहे हैं उनमें से एक धोखाधड़ी वाले लोन ऐप्स का विज्ञापन है जो कई प्लेटफॉर्म पर चल रहे हैं। मंत्री ने कहा, हमने कल की एडवाइजरी के माध्यम से यह स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी मध्यस्थ धोखाधड़ी वाले लोन ऐप्स का विज्ञापन नहीं कर सकता क्योंकि यह भ्रामक होगा और इंटरनेट का उपयोग करने वाले लोगों का शोषण करेगा। सलाहकार ने बिचौलियों द्वारा नियोजित मजबूत शिकायत निवारण तंत्र के महत्व पर भी जोर दिया।

*************************

 

एमफिल के वर्ष 2024-25 में नहीं होंगे एडमिशन, डिग्री की मान्यता हुई रद्द

नई दिल्ली ,27 दिसंबर (एजेंसी)। यदि आप एमफिल पाठ्यक्रम में दाखिला लेने जा रहे हैं या ऐसी कोई योजना बना रहे हैं तो आपको सतर्क होने की आवश्यकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अब एमफिल की डिग्री की मान्यता समाप्त कर दी गई है। अब कोई भी भारतीय विश्वविद्यालय एमफिल की डिग्री या पाठ्यक्रम छात्रों को ऑफर नहीं कर सकेगा।

यूजीसी चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार के मुताबिक यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को 2024-25 सेशन के लिए एडमिशन रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने के लिए कहा है। हालांकि पहले से एमफिल कर रहे छात्रों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा। यूजीसी ने देशभर के सभी छात्रों को भी इस संबंध में सतर्क रहने को कहा है।

यूजीसी का कहना है कि छात्र किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित एमफिल प्रोग्राम में दाखिला न लें। यूजीसी के मुताबिक एमफिल की डिग्री को मान्यता नहीं है। यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) ने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि विश्वविद्यालयों या फिर उनसे संबंधित कॉलेज एम. फिल न कराएं। हालांकि यूजीसी द्वारा जारी किए गए निर्देशों के बावजूद भी कुछ विश्वविद्यालय एमफिल जैसे प्रोग्राम उपलब्ध करा रहे हैं। इसी को देखते हुए यूजीसी ने अब छात्रों को भी सतर्क रहने को कहा है।
छात्रों के बीच अभी भी असमंजस की स्थिति है और एमफिल पर यूजीसी की अधिसूचना के बाद, मौजूदा छात्रों के लिए इसकी वैधता पर प्रश्न आ रहे हैं।

इस पर यूजीसी चेयरमैन का कहना है कि उच्च शिक्षा संस्थान केवल यूजीसी द्वारा निर्दिष्ट डिग्रियां ही प्रदान कर सकते हैं। यूजीसी (पीएचडी डिग्री प्रदान करने के लिए न्यूनतम मानक और प्रक्रिया) विनियम 7 नवंबर 2022 को अधिसूचित किए गए थे।

यूजीसी चेयरमैन ने बताया कि उपरोक्त अधिसूचना के नियम 14 में कहा गया है कि पीएचडी नियमों की अधिसूचना से पहले शुरू हुआ एम.फिल कार्यक्रम प्रभावित नहीं होगा। यानी अधिसूचना जारी किए जाने से पहले दाखिला ले चुके छात्रों को एम.फिल. की उपाधि के लिए पूरा करने की अनुमति दी जाएगी। लेकिन, इसमें यह भी स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि उपरोक्त नियमों की अधिसूचना के बाद अब देशभर का कोई भी उच्च शिक्षण संस्थान एम.फिल की पेशकश नहीं कर सकता हैं।

*************************

 

डब्ल्यूएफआई के निलंबन के बाद आईओए ने किया तीन सदस्यीय एडहॉक समिति का गठन, भूपिंदर सिंह बाजवा करेंगे समिति का नेतृत्व

नई दिल्ली ,27 दिसंबर (एजेंसी)। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने भारतीय कुश्ती महासंघ के निलंबन के बाद तीन सदस्यीय एड हॉक समिति का गठन किया है। भारतीय वुशु संघ के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह बाजवा पैनल के अध्यक्ष होंगे जबकि पूर्व हॉकी ओलंपियन एमएम सोमाया और पूर्व अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी मंजुषा कंवर इसके दो अन्य सदस्य हैं।

खेल मंत्रालय ने डब्ल्यूएआई को निलंबित कर दिया था जिसके तीन दिन पहले नए पदाधिकारी चुने गए थे, पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के विश्वासपात्र संजय सिंह को चुनावों में अध्यक्ष चुना गया था। खेल मंत्रालय ने इसके बाद डब्ल्यूएफआई के दैनिक कार्यों के संचालन के लिए आईओए को तदर्थ समिति (एडहॉक समिति) का गठन करने को कहा था।

आईओए ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष और डब्ल्यूएफआई के अधिकारियों ने अपने स्वयं के संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए मनमाने फैसले किए हैं और सुशासन के सिद्धांतों का भी उल्लंघन किया है। आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने विज्ञप्ति में कहा, आईओए को हाल ही में पता चला है कि नए अध्यक्ष और डब्ल्यूएफआई के अधिकारियों ने अपने स्वयं के संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए और आईओसी द्वारा समर्थित सुशासन के सिद्धांतों के खिलाफ मनमाने फैसले किए हैं, इसके अलावा उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना आईओए द्वारा नियुक्त तदर्थ समिति (एडहॉक समिति) के फैसलों को पलट दिया है।

उन्होंने कहा, आईओए निष्पक्षता, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने और आईओसी के अनुसार खिलाडिय़ों के हितों की रक्षा करने और निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए शासन मानदंडों के पालन को महत्वपूर्ण मानता है, इसलिए एक तदर्थ समिति नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है।

तदर्थ समिति (एडहॉक समिति) को डब्ल्यूएफआई का संचालन करने का काम सौंपा गया है जिसमें खिलाडिय़ों का चयन, अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए खिलाडिय़ों की प्रविष्टियां जमा करना, खेल गतिविधियों का आयोजन करना, बैंक खातों का संचालन, वेबसाइट का प्रबंधन और अन्य संबंधित जिम्मेदारियां शामिल हैं।

बाजवा डब्ल्यूएफआई के मामलों को चलाने और इसके चुनाव कराने के लिए अप्रैल में आईओए द्वारा गठित तदर्थ समिति के सदस्यों में भी शामिल थे, अदालत में चल रहे मामलों के कारण बार-बार देरी के बाद अंतत: 21 दिसंबर को चुनाव हुए और बृजभूषण के करीबी सहयोगी संजय ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीता।

***************************

 

Exit mobile version