नव वर्ष पर लग सकते हैं बिजली के “झटके”, 25 फीसदी तक कीमतें बढ़ाने का प्रस्ताव

There may be electricity shocks on New Year, proposal to increase prices by 25 percent

रांची 02 Dec, (एजेंसी): 2024 में झारखंड में लोगों को बिजली के तेज ‘झटके’ लग सकते हैं। राज्य में बिजली की दरें बढ़ाए जाने की तैयारी चल रही है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने बिजली की कीमतों में 25 फीसदी तक की वृद्धि का प्रस्ताव झारखंड इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन के समक्ष जमा किया है।

कमीशन ने इस प्रस्ताव का अध्ययन कर लिया है और इसे लेकर विभिन्न प्रमंडलों में जनसुनवाई की तारीखें तय कर दी। जनसुनवाई की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग नई दरों का अंतिम निर्धारण करेगा। कमीशन ने 11 दिसंबर को मेदिनीनगर, 13 दिसंबर को चाईबासा, 15 दिसंबर को धनबाद, 18 को देवघर और 19 दिसंबर को रांची में प्रस्तावित दरों पर जनसुनवाई का कार्यक्रम तय किया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, नई दरें आगामी अप्रैल माह से प्रभावी होंगी। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने नई दरों को लेकर जो प्रस्ताव दिया है, वह वर्ष 2024-25 के लिए है। बिजली वितरण निगम ने कमीशन के समक्ष दिए दिए प्रस्ताव में अपने खर्चों के लिए 10 हजार 800 करोड़ की सालाना जरूरत बताई है और इस आधार बिजली की दरों में बढ़ोतरी की जरूरत बताई है।

निगम ने रेवेन्यू रिक्वायरमेंट और मौजूदा रेवेन्यू के बीच 2500 करोड़ का गैप दिखाया है। बता दें कि इस साल एक जून से झारखंड में बिजली की दरों में 6.50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई थी। हालांकि, यह वृद्धि तीन साल के बाद की गई थी। अब अगर कमीशन जनसुनवाई के बाद बिजली दरों में वृद्धि के प्रस्ताव पर मुहर लगा देता है तो एक साल में दूसरी बार बिजली की कीमतें बढ़ने के आसार हैं।

************************

 

मतगणना से पहले नक्सलियों का उत्पात, दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट; CRPF के 2 जवान घायल

Naxal violence before counting of votes, IED blast in Dantewada;2 CRPF soldiers injured

रायपुर 02 Dec, (एजेंसी) : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव मतगणना से पहले नक्सलियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। आज सुबह दंतेवाड़ा के बारसूर पुलिस थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट को अंजाम दिया। आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के 2 जवान घायल हो गए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। घटना बारसूर पल्ली मार्ग पर हुई, जहां 195वीं बटालियन के जवान एक पुल के पास बैनर पोस्टर हटाने में लगे हुए थे। दंतेवाड़ा पुलिस ने कहा, “घायल जवान खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज चल रहा है। आगे की जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि इससे पहले 27 नवंबर को संदिग्ध नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में निर्माण कार्यों में लगे कम से कम 14 वाहनों और मशीनों को आग लगा दी थी। दंतेवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरके बर्मन ने बताया कि यह घटना भांसी पुलिस थाना क्षेत्र के तहत बंगाली कैंप में देर रात करीब 1.30 बजे हुई। उन्होंने बताया कि घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।

राज्य में विधानसभा चुनाव की मतगणना कल यानी 3 दिसंबर को होनी है। ऐसे में नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गए हैं। नक्सल घटना के बाद इलाके में गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

**************************

 

सूर्य मिशन आदित्य-एल1 को लेकर आया बड़ा अपडेट, एएसपीईएक्स उपकरण ने काम करना किया शुरू

चेन्नई 02 Dec, , (एजेंसी) : भारत के पहले सूर्य मिशन आदित्य-एल1 उपग्रह पर लगे आदित्य सोलर विंड पार्टिकल एक्सपेरिमेंट (एएसपीईएक्स) पेलोड ने अपना काम सामान्य रूप से शुरू कर दिया है।इसरो ने शनिवार को एक अपडेट में कहा कि एएसपीईएक्स में दो अत्याधुनिक उपकरण – सोलर विंड आयन स्पेक्ट्रोमीटर (स्विस) और सुप्राथर्मल एंड एनर्जेटिक पार्टिकल स्पेक्ट्रोमीटर (स्टेप्स) शामिल हैं। स्टेप्स उपकरण गत 10 सितंबर तथा स्विस उपकरण 02 नवंबर को सक्रिय हुआ और इसने इष्टतम प्रदर्शन किया है।स्विस, उल्लेखनीय रूप से 360° क्षेत्र के साथ दो सेंसर इकाइयों का उपयोग करते हुए सौर पवन आयनों, मुख्य रूप से प्रोटॉन और अल्फा कणों का मापन सफलतापूर्वक किया है।

नवंबर 2023 में दो दिनों में एक सेंसर से प्राप्त नमूना ऊर्जा हिस्टोग्राम प्रोटॉन (एच+) और अल्फा कण (दोगुना आयनित हीलियम, एच 2+) गिनती में भिन्नता दर्शाता है। इन विविधताओं को नाममात्र अनुकलन समय के साथ दर्ज किया गया, जो सौर पवन व्यवहार का एक व्यापक स्नैपशॉट प्रदान करता है।स्विस की दिशात्मक क्षमताएं सौर पवन प्रोटॉन और अल्फा के सटीक मापन को सक्षम बनाती हैं, जो सौर पवन गुणों, अंतर्निहित प्रक्रियाओं और पृथ्वी पर उनके प्रभाव के बारे में लंबे समय से चले आ रहे सवालों को संबोधित करने में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं।स्विस द्वारा मापे गए प्रोटॉन और अल्फा कण संख्या अनुपात में परिवर्तन, सूर्य-पृथ्वी लैग्रेंज पॉइंट एल1 पर कोरोनल मास इजेक्शन (सीएमई) के आगमन के बारे में अप्रत्यक्ष जानकारी प्रदान करने की क्षमता रखता है और इसे अंतरिक्ष मौसम अध्ययन के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है।जैसा कि शोधकर्ता एकत्रित किए गए डेटा की गहराई में जा रहे हैं, अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक समुदाय उत्सुकता के साथ ज्ञानवर्धन होने का इंतजार कर रहा है जो आदित्य-एल1 का एएसपीईएक्स रहस्यमय सौर हवा और हमारे ग्रह के निहितार्थ के बारे में खुलासा करने के लिए तैयार है।

इसरो ने 19 सितंबर 2023 को पृथ्वी की कक्षा से आदित्य एल1 को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया था और इसके साथ सबसे गर्म ग्रह के बाहरी वातावरण का अध्ययन करने के लिए हेलो लैग्रेंज-1 एलआई प्वाइंट की चार महीने लंबी यात्रा शुरू हो गई थी।इसरो के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष यान के ट्रांस-लैगरेजन पॉइंट 1 इंसर्शन (टीएल 1 आई) का कुशलतापूर्वक प्रदर्शन किया, जिसने पृथ्वी से पांच लाख किमी से ज्यादा दूरी पर वैज्ञानिक डेटा एकत्रित करना शुरू कर दिया है।इसरो के चेयरमैन एस. सोमनाथ के अनुसार, अंतरिक्ष यान के 07 जनवरी, 2024 को एल1 बिंदु पर पहुंचने की उम्मीद है। यह लगातार पांचवीं बार है जब इसरो ने किसी वस्तु को अंतरिक्ष में किसी अन्य खगोलीय पिंड या अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक स्थानांतरित किया है।टीएलआई 1 से, अंतरिक्ष यान धीरे-धीरे सौर गतिविधियां और लंबी यात्रा करने के बाद अंतरिक्ष मौसम पर इसके प्रभाव का अध्ययन करने के लिए अपने अंतिम गंतव्य की ओर बढ़ेगा। यह कम समय में चंद्र मिशन के बाद भारत की दूसरी अंतरिक्ष यात्रा है, जिसने अंतरिक्ष यात्रा करने वाले देशों के वैश्विक अंतरिक्ष कार्यक्रम में भारत की प्रगति पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया है।

*****************************

 

सालार का दमदार ट्रेलर रिलीज, जबर्दस्त एक्शन सीक्वेंस के साथ धांसू अवतार में छाए प्रभास

02.12.2023 (एजेंसी) –  प्रभास पिछले काफी समय से अपनी फिल्म सालार: पार्ट 1 सीजफायर को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया है।एक ओर प्रशंसक फिल्म के सिनेमाघरों में आने का इंतजार कर रहे हैं तो इसकी रिलीज तारीख में कई बार बदलाव हो चुका है। अब आखिरकार इसका ट्रेलर जारी हो गया है, जिसमें प्रभास के शानदार अंदाज ने प्रशंसकों को उत्सुक कर दिया है। आइए जानते हैं कि फिल्म का ट्रेलर कैसा है।सालार की कहानी दो दोस्तों वर्धराज (पृथ्वीराज सुकुमारन) और देवा (प्रभास) के इर्द-गिर्द घूमती है।इसमें दिखाया गया है कि देवा, वर्धराज के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार है, लेकिन बाद में दोनों एक-दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन बन जाते हैं।

ट्रेलर में प्रभास एक्शन अवतार में धांसू लग रहे हैं तो पृथ्वीराज ने अपने अभिनय से दिल जीत लिया है।इसके अलावा फिल्म में वीएफएक्स और एक्शन को भी शानदार तरीके से दिखाया गया है।बातचीत में निर्देशक प्रशांत ने बताया था कि दोस्ती की मूल भावना वाली इस फिल्म के पहले भाग में वे केवल आधी कहानी ही बताने वाले हैं। इन दोनों दोस्तों के इस सफर को 2 फिल्मों के जरिए दर्शकों के बीच लाया जाएगा।सालार में प्रभास और पृथ्वीराज के साथ श्रुति हासन, जगपति बाबू, ईश्वरी राव, टीनू आनंद, श्रिया रेड्डी, माइम गोपी सहित कई शानदार सितारे शामिल हैं।इसके अलावा फिल्म में गदर 2 में दिखाई दी अभिनेत्री सिमरत कौर भी एक गाने में नजर आएंगी।

फिल्म का निर्माण विजय किरगंदूर ने अपने होम्बले फिल्म्स बैनर के तले किया है, जो केजीएफ और कंतारा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके हैं। प्रभास की यह फिल्म तेलुगु, मलयालम, तमिल, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज होगी।सालार पहले 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा न होने के चलते तारीख को आगे बढ़ा दिया गया।इसके बाद 22 दिसंबर की तारीख तय हुई, जिस दिन शाहरुख खान की फिल्म डंकी भी रिलीज होनी है।

ऐसे में खबरें आने लगीं कि निर्माता एक बार फिर रिलीज तारीख में बदलाव करने का विचार बना रहे हैं।हालांकि, ऐसे नहीं हुआ और अब दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी।डंकी और सालार से पहले हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर के बीच टक्कर हुई है। इससे पहले सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की ओह माय गॉड 2 की भिड़ंत हुई थी।सालार के बाद प्रभास एक और फिल्म के लिए प्रशांत के साथ सहयोग करने जा रहे हैं।

कहा जा रहा है दिल राजू इस फिल्म के निर्माता होंगे।अभिनेता दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म कल्कि 2898 एडी का हिस्सा हैं, जो अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी।प्रभास फिल्म कन्नप्पा के साथ 16 साल बाद नयनतारा के साथ भी पर्दे पर वापसी करेंगे तो वह निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट में भी दिखाई देंगे।

********************************

 

दिल्ली की जानलेवा हवा, 26 दिन -1जहरीली-1 सांस लेने के लिए मजबूर हुए लोग

New Delhi, 01 Dec, (एजेंसी) : राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे शहर की सापेक्षिक आर्द्रता 100 प्रतिशत थी। मौसम विभाग ने एक से पांच दिसंबर तक हल्के से मध्यम कोहरा छाये रहने की संभावना व्यक्त की है।

वहीं अब इस बीच चिंता भरी खबर सामने आई है कि राजधानी में हवा की सेहत बिगड़ रही है।  लोग दूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार इस साल नवंबर माह में वर्ष 2022 की तुलना में गंभीर श्रेणी में हवा के दिन तीन गुणा बढ़े हैं।  यानि 26 दिन सांसों पर संकट रहा। वहीं, चार दिन भी हवा खराब श्रेणी में रही।

विशेषज्ञों के मुताबिक, प्रदूषण के बढ़ने के पीछे की वजह दिल्ली व पड़ोसी राज्यों में हवा की गति कम होना है। इसके अलावा दीपावली के बाद पराली जलाने की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

सीपीसीबी के मुताबिक इस वर्ष नवंबर माह में नौ दिन हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई।  वहीं, 17 दिन हवा बेहद खराब श्रेणी में रही। इसके अलावा, चार दिन हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई।  विशेषज्ञों का कहना है कि हवा की दशा सुधरने के बजाए, इस बार हवा और बिगड़ गई है।

*************************

 

बड़े देश स्वार्थ छोड़कर, स्वच्छ ऊर्जा की आपूर्ति श्रृंखला को सशक्त बनाएं : मोदी

दुबई 01 Dec, (एजेंसी)-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैश्विक समुदाय का आज आह्वान किया कि जलवायु लक्ष्यों को हासिल करने के लिए उन्हें स्वार्थ प्रेरित सोच के अंधेरे से बाहर निकलना होगा और ऊर्जा संक्रमण, न्यायपूर्ण, समावेशी एवं समानतापूर्ण बनाने के लिए दूसरे देशों को प्रौद्योगिकी हस्तांतरण सुलभ करके स्वच्छ ऊर्जा की आपूर्ति श्रृंखला को सशक्त बनाना होगा। मोदी ने यहां संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की अध्यक्षता में आयोजित विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन (सीओपी-28) में विशेष संबोधन में इस आह्वान के साथ ग्रीन क्रेडिट पहल की घोषणा की और सभी देशों से इससे जुड़ने की अपील भी की। इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुटेरस भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री ने विश्व नेताओं को दो टूक शब्दों में नसीहत देते हुए कहा, “पिछली शताब्दी की गलतियों को सुधारने के लिए हमारे पास बहुत ज्यादा समय नहीं है। मानव जाति के एक छोटे हिस्से ने प्रकृति का अंधाधुंध दोहन किया। लेकिन इसकी कीमत पूरी मानवता विशेषकर ग्लोबल साउथ के निवासियों को चुकानी पड़ रही है। सिर्फ मेरा भला हो, ये सोच, दुनिया को एक अंधेरे की तरफ ले जाएगी। इस हॉल में बैठा प्रत्येक व्यक्ति, प्रत्येक राष्ट्राध्यक्ष बहुत बड़ी जिम्मेदारी के साथ यहां आया है। हम में से सभी को अपने दायित्व निभाने ही होंगे। पूरी दुनिया आज हमें देख रही है, इस धरती का भविष्य हमें देख रहा है। हमें सफल होना ही होगा।” मोदी ने कहा, “हमें निर्णायक होना होगा। हमें संकल्प लेना होगा कि हर देश अपने लिए जो जलवायु लक्ष्य तय कर रहा है, जो संकल्प कर रहा है, वो पूरा करके ही दिखाएगा। हमें एकता से काम करना होगा। हमें संकल्प लेना होगा कि हम मिलकर काम करेंगे, एक दूसरे का सहयोग करेंगे, साथ देंगे। हमें वैश्विक कार्बन बजट में सभी विकासशील देशों को उचित शेयर देना होगा। हमें अधिक संतुलित होना होगा। हमें ये संकल्प लेना होगा कि अनुकूलन, शमन, जलवायु वित्तपोषण, प्रौद्योगिकी, हानि और क्षति इन सब पर संतुलन बनाते हुए आगे बढ़ें। हमें महत्वाकांक्षी हाेना होगा। हमें संकल्प लेना होगा कि ऊर्जा संक्रमण, न्यायपूर्ण, समावेशी एवं समानतापूर्ण हो। हमें नवान्वेषी बनना होगा। हमें ये संकल्प लेना होगा कि नवान्वेषी तकनीक का लगातार विकास करें। अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर दूसरे देशों को प्रौद्योगिकी हस्तांतरण करें। स्वच्छ ऊर्जा की आपूर्ति श्रृंखला को सशक्त करें।”

उन्होंने कहा, “ इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी का अध्ययन है कि इस तरह से हम 2030 तक प्रति वर्ष 2 अरब टन कार्बन उत्सर्जन कम कर सकते हैं। आज मैं इस फोरम से एक और, पर्यावरण के अनुकूल, प्रभावी एवं सकारात्मक पहल का आह्वान कर रहा हूँ। यह है ग्रीन क्रेडिट्स इनीशिएटिव। यह कार्बन क्रेडिट की वाणिज्यिक मानसिकता से आगे बढ़कर, जन भागीदारी से कार्बन सिंक बनाने का अभियान है। मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब इससे जरूर जुड़ेंगे।”

इससे पहले अपने भारत की शुरुआत करते हुए श्री मोदी ने विश्व समुदाय का इस बात के लिए आभार ज्ञापन किया कि उनके द्वारा उठाए गए जलवायु न्याय, जलवायु वित्तपोषण औऱ ग्रीन क्रेडिट जैसे विषयों को सभी देशों ने निरंतर समर्थन दिया है। हम सभी के प्रयासों से ये विश्वास बढ़ा है कि विश्व कल्याण के लिए सबके हितों की सुरक्षा आवश्यक है, सबकी भागीदारी आवश्यक है। उन्हाेंने कहा कि आज भारत ने पारिस्थिकी एवं अर्थव्यवस्था के उत्तम संतुलन का उदाहरण विश्व के सामने रखा है। भारत में विश्व की 17 प्रतिशत आबादी होने के बावजूद, ग्लोबल कार्बन उत्सर्जन में हमारी हिस्सेदारी केवल चार प्रतिशत से भी कम है। भारत विश्व की उन कुछ अर्थव्यवस्थाओं में से एक है जो राष्ट्रीय विकास परिषद के लक्ष्यों को पूरा करने की राह पर है।

उन्होंने कहा कि उत्सर्जन तीव्रता सम्बन्धी लक्ष्यों को हमने 11 साल पहले ही हासिल कर लिया है। गैर जीवाश्मीय ईंधन के लक्ष्यों को हम निर्धारित समय से नौ साल पहले ही प्राप्त कर चुके हैं। और भारत इतने पर ही नहीं रुका है। हमारा लक्ष्य 2030 तक उत्सर्जन तीव्रता को 45 प्रतिशत घटाना है। हमने तय किया है कि गैर जीवाश्मीय ईंधन का हिस्सा हम बढ़ा कर 50 फीसदी करेंगे और, हम 2070 तक नेट ज़ीरो के लक्ष्य की तरफ भी बढ़ते रहेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने अपनी जी-20 अध्यक्षीय काल में ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ की भावना के साथ जलवायु के विषय को निरंतर महत्व दिया है। सतत भविष्य के लिए, हमने मिलकर ग्रीन डेवेलपमेंट पैक्ट पर सहमति बनाई। हमने सतत विकास के लिए जीवनशैली के सिद्धांत तय किए। हमने वैश्विक स्तर पर नवीकरणीय ऊर्जा को तीन गुना करने की प्रतिबद्धता जताई। भारत ने वैकल्पिक ईंधन के लिए हाइड्रोजन के क्षेत्र को बढ़ावा दिया औऱ वैश्विक जैवईंधन गठबंधन भी स्थापित किया। हम मिलकर इस नतीजे पर पहुंचे कि जलवायु वित्तपोषण के लिए संकल्प को अरब से बढ़ा कर कई खरबों तक ले जाने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि ग्लासगो में भारत ने ‘द्वीपीय देशों’ के लिए टिकाऊ बुनियादी ढांचा पहल की शुरुआत की थी। भारत 13 देशों में इससे जुड़े प्रोजेक्ट्स तेजी से आगे बढ़ा रहा है। ग्लासगो में ही उन्होंने मिशन लाइफ– पर्यावरण के लिए जीवनशैली का विजन आपके सामने रखा था। उन्होंने कहा, “भारत, संयुक्त राष्ट्र के लिए जलवायु परिवर्तन की प्रक्रिया के प्रति प्रतिबद्ध है । इसलिए, आज मैं इस मंच से 2028 में सीओपी-33 शिखर सम्मेलन को भारत में आयोजित करने का प्रस्ताव भी रखता हूँ। मुझे आशा है कि आने वाले 12 दिनों में उत्सर्जन नियंत्रित करने के वैश्विक प्रयासों की समीक्षा से हमें सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य का रास्ता मिलेगा। कल, हानि एवं क्षतिपूर्ति निधि को क्रियान्वित करने का जो निर्णय लिया गया है उससे हम सभी की उम्मीद और बढ़ी है। मुझे विश्वास है, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की मेजबानी में, ये सीओपी 28 शिखर सम्मेलन, सफलता की नई ऊंचाई पर पहुंचेगा।

प्रधानमंत्री ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद और संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंतोनियो गुटरेस का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

****************************

 

टाइगर 3 की कमाई तीसरे सप्ताह में भी जारी, अब इन फिल्मों से होगा मुकाबला

02.12.2023 (एजेंसी)  –  बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों सलमान खान, इमरान हाशमी और कैटरीना कैफ जैसे सितारों से सजी फिल्म टाइगर 3 का जलवा देखने को मिल रहा है। फिल्म ने दिवाली (12 नवंबर) के मौके पर सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था और अब यह दुनियाभर में 450 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।पिछले कुछ दिनों से फिल्म की कमाई में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं टाइगर 3 ने 19वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।रिपोर्ट के अनुसार, टाइगर 3 ने रिलीज के 19वें दिन 1.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 279.90 करोड़ रुपये हो गया है।

फिल्म अभी 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने से थोड़ी दूर है।अब टिकट खिड़की पर इस फिल्म का मुकाबला एनिमल और सैम बहादुर से होगा।ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों फिल्मों की रिलीज के बाद टाइगर 3 के लिए कमाई करना मुश्किल हो होगा।टाइगर फ्रैंचाइजी की शुरुआत 2012 में फिल्म एक था टाइगर से हुई और इसके बाद टाइगर जिंदा है आई।

दोनों ही फिल्मों ने जबरदस्त कमाई की थी।इस यूनिवर्स की अब तक टाइगर जिंदा है, वॉर और पठान रिलीज हो चुकी हैं।टाइगर 3 यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है।टाइगर 3 में ऋतिक रोशन की वॉर 2 की पुष्टि हो गई, जो 14 अगस्त, 2025 में रिलीज होगी। शाहरुख खान के साथ टाइगर वर्सेज पठान आएगी।

***************************

 

कैसे मुझे तुम मिल गए में अरिजीत तनेजा के साथ काम करना खुशी का एहसास हैं : सृति झा

02.12.2023 (एजेंसी)  –  शो कैसे मुझे तुम मिल गए में अमृता के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस सृति झा ने अरिजीत तनेजा के साथ अपनी दोस्ती के बारे में खुलासा किया और कहा कि वे सिर्फ को-स्टार्स नहीं बल्कि बहुत अच्छे दोस्त हैं। उन्हें उम्मीद है कि उनकी दोस्ती और केमिस्ट्री स्क्रीन पर भी बेहतरीन दिखाई देगी।कैसे मुझे तुम मिल गए दो अलग-अलग किरदारों, अमृता और विराट के बीच की लव-स्टोरी है, जिन्हें क्रमश: सृति और अरिजीत ने निभाया है।

सृति ने कहा, कैसे मुझे तुम मिल गए का हिस्सा बनना एक रोमांचक अनुभव है और जी टीवी सबसे लंबे समय तक एक घर जैसा रहा है, चैनल पर वापस आना मेरे लिए घर वापसी जैसा है।उन्होंने कहा, अरिजीत के साथ काम करना शानदार है। हम सिर्फ को-स्टार नहीं हैं, बल्कि बहुत अच्छे दोस्त हैं और मुझे उम्मीद है कि हमारी दोस्ती और केमिस्ट्री स्क्रीन पर भी बेहतरीन दिखेगी।

सृति ने कहा, मेरा मानना है कि अमृता का किरदार बहुत अच्छे से लिखा गया है। पहले एपिसोड की शुरुआती प्रतिक्रिया उत्साहजनक रही है और दिल्ली में अविश्वसनीय प्यार देखने के बाद, मैं बहुत खुश महसूस कर रही हूं।कैसे मुझे तुम मिल गए शो जी टीवी पर प्रसारित होता है।

*****************************

 

चमक में अपने किरदार को मजबूत बनाने के लिए ईशा तलवार ने समझी पंजाबी संस्कृति, सीखा ढोल बजाना

02.12.2023 (एजेंसी)  –  अभिनेत्री ईशा तलवार, जो अपने आगामी स्ट्रीमिंग शो चमक की तैयारी कर रही हैं, ने कहा कि शो की दुनिया में खुद को डुबोने के लिए, वह स्थानीय संस्कृति और वहां के लोगों से परिचित होने के लिए कुछ समय के लिए पंजाब चली गईं। उन्होंने पंजाबी संगीतकार जैज़ के अपने किरदार को प्रामाणिकता देने के लिए ढोल बजाना भी सीखा।अभिनेत्री ने बताया कि शो में वह जसमीत कौर (जैज़) का किरदार निभा रही हैं, जो एक संघर्षरत गायिका और ढोल वादक है जो पंजाब के संगीत उद्योग में सही अवसर पाने के लिए अपना रास्ता तलाश रही है।

अपने किरदार के लिए अपनी तैयारियों पर प्रकाश डालते हुए अभिनेत्री ने कहा, किसी किरदार में ढलने के लिए, उस क्षेत्र के परिवेश को समझना बहुत महत्वपूर्ण है जिस पर कहानी आधारित है।चमक में परमवीर सिंह चीमा, मनोज पाहवा, गिप्पी गरेवाल, मोहित मलिक, ईशा तलवार, मुकेश छाबड़ा, प्रिंस कंवलजीत सिंह, सुविंदर (विक्की) पाल और अकासा सिंह सहित कई स्टार कलाकार शामिल हैं।इसमें गिप्पी ग्रेवाल, मीका सिंह, मलकीत सिंह, एमसी स्क्वायर, अफसाना खान, असीस कौर, सुनिधि चौहान, कंवर ग्रेवाल, शाश्वत सिंह और हरजोत कौर जैसे कई पंजाबी संगीत आइकन के गाने भी शामिल हैं।

अभिनेत्री ने आगे उल्लेख किया: इसलिए मैंने मुंबई के बाहर एक पंजाबी घराने के कामकाज को देखने और सांस लेने के लिए मोगा, पंजाब में अपने दोस्त जस्सी संघा के साथ रहने का फैसला किया, जिस शहर में मैं पली-बढ़ी थी। मुझे सबसे पहले ईशा की जड़ों को ढूंढना था। जैज़ की जड़ों तक। इसके अतिरिक्त, मैंने अपने प्रदर्शन में प्रामाणिकता लाने के लिए ढोल बजाना भी सीखा।रोहित जुगराज चौहान द्वारा निर्मित और निर्देशित, चमक 7 दिसंबर को सोनी लिव पर आएगी।

*****************************

 

छोटी सी ड्रेस में बेड पर बैठ मोनालिसा ने दिए ऐसे-ऐसे पोज

02.12.2023 (एजेंसी)  –  भोजपुरी इंडस्ट्री से टीवी तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस मोनालिसा हमेशा अपने बोल्ड और स्टनिंग लुक्स के कारण इंटरनेट पर पर तबाही मचाती रहती हैं। 41 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस की बोल्डनेस थमने का नाम नहीं ले रही है। साथ ही उनकी हॉटनेस देखकर फैंस एक बार फिर से उनके लुक पर अपना दिल हार गए हैं। एक्ट्रेस मोनालिसा ने हालिया फोटोशूट के दौरान की बेहद बोल्ड तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है।

इन तस्वीरों में मोनालिसा बेड पर बैठे हुए कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक सिजलिंग अंदाज में पोज देती हुई नजर आ रही हैं। भोजपुरी क्वीन मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग लिस्ट काफी तगड़ी है। मोनालिसा ने अपनी इन फोटोज को क्लिक करवाते हुए पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वो बेड पर बैठकर सिजलिंग अदाओं में पोज दे रही हैं।

एक्ट्रेस मोनालिसा ने रूम के अंदर सोफे पर बैठे हुए प्यारी सी स्माइल देकर फैंस का सारा ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं मोनालिसा अपनी विंडो से बाहर मौसम का नजारा उठाती हुई नजर आ रही हैं।

बालों का हाई बन बनाकर और साथ ही न्यूड मेकअप कर के एक्ट्रेस ने अपने आउटलुक को और भी खूबसूरती से निखारा है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग लिस्ट काफी तगड़ी है।

*************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि-

इस राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन राहतपूर्ण रहेगा, वह ऑनलाइन शॉपिंग में समय बिता सकती है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को आज किसी मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब के लिए आपको कॉल आ सकती है। दांपत्य जीवन में आज मधुरता बनी रहेगी। घर के कामों में परिवार के लोग सहायता करेंगें। इलेक्ट्रानिक सामान खरीदना चाहत हैं तो आज खरीद सकते हैं। आर्थिक पक्ष मजबूत बना रहेगा। किसी कोर्ट केस का फैसला आज आपके पक्ष में आएगा।

शुभ रंग- ग्रे

शुभ अंक- 4

वृष राशि-

आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। आज आपके चंचल स्वाभाव के कारण लोग आपसे प्रभावित होंगे। आज बेहतर होगा आप बड़ों की राय को सुने और उनको माने। अगर आप वाहन खरीदने का प्लान बना रहें तो थोड़ा रूक जाये। लम्बे समय से सोचा हुआ कार्य आज पूरा हो जाएगा। जिसके प्रभाव से आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आएगा। आज बॉस आपके कार्यो को देखकर आपकी प्रशंसा कर सकते है। माता के साथ धार्मिक स्थल पर जायेंगे। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 1

मिथुन राशि-

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा है, पूराने किये गये कार्यो की प्रशंसा होगी। आज अपने उच्चाधिकारी के सामने बात रखने पर पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिलेगा। महिलाएं अपने जीवनसाथी को आज कुछ मिठा बना कर खिला सकती है, दोनों के बीच रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी। स्वास्थ्य आज पहले से काफी अच्छा रहेगा। आर्किटेक से जुड़े लोगों को अच्छी जॉब का ऑफर मिल सकता है। पिता बच्चों के साथ समय बितायेंगे। आज आपको अपने सेहत का खास ज्याद ध्यान रखने की जरूरत है।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 3

कर्क राशि-

आज आप परिवार के साथ समय बितायेंगें। घर में खुशी का महौल बना रहेगा। इस राशि के व्यापारी वर्ग को आज अचानक कोई बड़ा फायदा हो सकता है। टेन्ट हाउस के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है। पुराना रूका हुआ पैसा आज वापस मिलेगा। आर्थिक पक्ष पहले से मजबूत रहेगा।स्वास्थ्य फिट रखने के लिए फल खायें, फायदा मिलेगा। धार्मिक कार्यो में मन लगाने से आपको मानसिक शांति मिलेगी। घर के बढो का सहयोग आपको मिलता रहेगा। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। सफलता मिलने के योग बने हुए हैं।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 6

सिंह राशि-

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगा। आज आपके सारे काम आसानी से हो जाएंगे। आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। साइंस से जुड़े बच्चों को अच्छी जॉव का ऑफर मिल सकता है। बिजनेस के सिलसिले में दोस्त के साथ बाहर जा सकते है। लवमेट्स आज कहीं घूमने जायेंगे। आज आपका दांपत्य जीवन शानदार रहने वाला है। जीवनसाथी प्रसन्न होने की वजह देंगे। नन्हें मेहमान के आने से घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। छात्र किसी प्रतियोगी परीक्षा का फॉर्म भरने का मन बनाएंगे।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 4

कन्या राशि-

आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है। परिवार के सभी सदस्यों मिलकर आज मनोरंजक गतिविधियों का आनन्द उठायेंगे। इस राशि के व्यापारी वर्ग को आज अचानक कोई बड़ा फायदा हो सकता है। आज आपके व्यापार में वृद्धि होने के योग बने हुए है। आर्थिक पक्ष पहले से मजबूत बना रहेगा। बिना वजह घर के किसी सदस्य पर गुस्सा न करें। आज भाई बहन के साथ गेम खेलने का प्लान करेंगे। आज आप कई दिनों से रुके हुये कार्य को पूरा करने में सफल होंगे।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 9

तुला राशि-

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है। बीजनेस में अचानक कहीं से धनलाभ होगा। इससे आपकी आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी। आज कोई भी काम माता-पिता का आर्शीवाद लेकर शुरू करेंगे, तो निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी। आज जरूरतमंद की मदद करेंगे। लोग आपकी प्रशंसा करेंगे, समाज में आपका नाम होगा। आज किसी काम को करने में जल्दबाजी न करें ,अन्यथा वह काम दोबारा करना पड़ सकता है। छात्र आज अपना प्रोजेक्ट पूरा करने में सफल होंगे।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 5

वृश्चिक राशि-

आज के दिन भाग्य आपका पूरा साथ देगा। अगर आप नई जमीन लेने का प्लान बना रहे हैं तो घर के बड़ों की राय जरूर लें। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। थोड़ी और मेहनत करने की जरूरत है, सफलता मिलने के योग बने हुए है। लवमेट्स आज एक दूसरे को उपहार देंगे, इससे रिश्ते में मधुरता बनी रहेगी। शाम को परिवार के साथ किसी जरूरी मामले पर बात होगी। बाहर रहकर जॉब कर रहे लोगों को आज अपने परिवार से मिलने का मौका मिलेगा।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 8

धनु राशि-

आज आपको मेहनत का फल जरूर मिलेगा। कई दिनों से चल रही कड़ी मेहनत आज रंग लाएगी। आज आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है जिन्हे आप बखूबी निभायेंगे। आज किसी कार्य को पूरा करने के लिए आस-पास के कई लोग आपको सलाह देगें। जीवनसाथी पर भरोसा बनायें रखें, रिश्ते मजबूत होंगे। सेहत के लिहाज से आज आप ठीक रहेंगे। आज कई दिनों से चल रही कोई पारिवारिक समस्या समाप्त होगी, घर में खुशहाली बनी आएगी। स्टेशनरी का कारोबार कर रहे लोगों को आज उम्मीद से अच्छा लाभ होगा।

शुभ रंग- मैहरुन

शुभ अंक- 6

मकर राशि-

आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा। इस राशि के इंजीनियर्स के लिए आज का दिन फायदा देने वाला है। करियर में आये उतार- चढ़ाव से आज आप निपटने में सक्षम होंगे। लेकिन किसी अनुभवी सीनियर्स की मदद से आपको थोड़ी राहत मिलेगी। आज घर में बच्चों के साथ आपका ज्यादा टाइम बितेगा। माता पिता बच्चों को कोई अच्छी सलाह भी दे सकते है। छात्रों को आज ऑनलाईन कुछ नया सीखने को मिलेगा। व्यापार को आगे बढ़ाने में पिता का सहयोग आपको प्राप्त होगा। आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 5

कुंभ राशि-

आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। आज आपके सामने कई चुनौतियां भी आएंगी लेकिन आप इनका डटकर मुकाबला करने में सफल होंगे। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन सफलता दिलाने वाला साबित होगा। करियर संबंधी चुनाव करने के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है। सेहत के प्रति आज आपको सतर्क रहना होगा। लवमेट्स के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है। नवविवाहित दंपत्ति के लिए आज का दिन अच्छा है मूवी देखने का प्लान बनाएंगे।

शुभ रंग-भूरा

शुभ अंक- 8

मीन राशि-

आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। नौकरी कर रहे लोगो को पदोन्नती के अवसर प्राप्त होंगे। ऑफिस में कार्यशीलता के लिए आपको सम्मानित किया जा सकता है। पहले से चल रही किसी दोस्त से अनबन आज समाप्त हो जायेंगी। आज परिवार के साथ घर पर स्वादिष्ट डीनर का प्लान बना सकते हैं। आज आपके जीवन में चल रही सारी समस्याओं का हल निकल जाएगा। महिलाए आज घर के कामो में बिजी हो सकती है, बच्चे उनकी मदद करेंगे। आज योगा करने से सेहत अच्छी रहेगी।

शुभ रंग- पिच

शुभ अंक- 9

*****************************

 

बनारस की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘कैसी ये डोर’ का म्यूजिक और ट्रेलर जारी

02.12.2023  –   मानवीय संवेदनाओं व रिश्तों की जटिलताओं को भी उम्दा ढंग से रेखांकित करती बनारस की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘कैसी ये डोर’ का म्यूजिक और ट्रेलर जारी कर दिया गया है। निर्माता द्वय कोमल पाटिल और रोहित पाटिल द्वारा ओजस एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित इस फिल्म का निर्देशन रत्ना नीलम पांडेय और संदीप एस. चौधरी ने संयुक्तरूप से किया है।

इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के बनारस,‌ लखनऊ, चुन्नार फ़ोर्ट, आगरा और उन्नाव के निकटवर्ती इलाकों में की गई है। 15 दिसम्बर को देश भर के सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही फिल्म ‘कैसी ये डोर’ में देश की आध्यात्मिक राजधानी कहलाए जाने वाले बनारस जैसे शहर की आपाधापी और उसकी गूढ़ता को बड़े ही असरदार ढंग से पेश किया गया है। आज के आधुनिक दौर में जब रिश्तों की महत्ता घटती जा रही है, तब इस फिल्म में रिश्तों की जटिलताओं पर रौशनी डालने की  सराहनीय कोशिश की गई है।

इस फिल्म में ‘इरादा’ और ‘बंदा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके निखिल पांडेय अहम भूमिका में नज़र आएंगे। तीन पंजाबी फिल्म में अभिनय कर चुकी जश्न अग्निहोत्री भी इस फिल्म में एक बेहद महत्वपूर्ण किरदार निभाती नज़र आएंगी। संगीतकार पुनीत अवस्थी के कर्ण प्रिय संगीत से सजी इस फिल्म में रत्ना नीलम पांडे, बृजेंद्र काला, सुनीता राजवर, अश्वत भट्ट, सत्यकाम आनंद और तुलिका बैनर्जी ने भी अपनी भूमिकाओं को असरदार ढंग से निभाया है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*****************************

 

सिनेमाघर में नहीं, नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी फिल्म खो गए हम कहां; रिलीज तारीख आई सामने

01.12.2023 (एजेंसी)  –  सिद्धांत चतुर्वेदी, आदर्श गौरव और अनन्या पांडे की आने वाली फिल्म खो गए हम कहां की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है। यह फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जा रही है। फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी किया गया है। खो गए हम कहां को अर्जुन वरैन सिंह ने डायरेक्ट किया है, जबकि अर्जुन के साथ जोया अख्तर और रीमा कागती ने फिल्म का लेखन किया है। खो गए हम कहां का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट बैनर के तले रितेश सिधवानी, जोया अख्तर, रीमा कागती और फरहान अख्तर ने किया है।

यह उम्र के तीसरे दशक में चल रहे इमाद (सिद्धांत चतुर्वेदी), अहाना (अनन्या पांडे) और नील (आदर्श गौरव) के बीच दोस्ती की कहानी है। खो गए हम कहां 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। प्लेटफॉर्म ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी। फिल्म को लेकर जोया अख्तर और रीमा कागती कहती हैं- खो गए हम कहां हमारे दिलों में एक खास स्थान रखती है। अर्जुन के साथ इस कहानी को लिखने और जुडऩे की प्रक्रिया रोमांचक थी। यह डिजिटल जनरेशन की आने वाली फिल्म है, जिससे उम्मीद है कि यह युवाओं को पसंद आएगी।

नेटफ्लिक्स इंडिया ओरिजिनल फिल्म्स की डायरेक्टर रुचिका कपूर शेख ने फिल्म के बारे में कहा, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और आदर्श गौरव अभिनीत यह फिल्म दिल को छू लेने वाली कहानी है, जो पुराने जमाने की दोस्ती की भावनाओं पर आधारित है।इससे पहले 7 दिसम्बर को जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

इस फिल्म से शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और बोनी-श्रीदेवी कपूर की बेटी खुशी कपूर बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। यह पीरियड फिल्म है, जिसकी कहानी की प्रेरणा आर्चीज कॉमिक्स से ली गयी है।

************************

 

वेब सीरीज द रेलवे मेन का गाना निंदिया जारी, आयुष्मान खुराना ने दी अपनी आवाज

01.12.2023 (एजेंसी)  –  आर माधवन ने अपनी पहली वेब सीरीज द रेलवे मेन को 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स के जरिए दर्शकों के सामने पेश किया था।इसमें केके मेनन, दिव्येंदु शर्मा और बाबिल खान भी मुख्य भूमिकाओं में हैं और सभी कलाकारों ने अपने अभिनय से लोग के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है।

अब द रेलवे मेन का पहला गाना निंदिया रिलीज हो चुका है, जिसे आयुष्मान खुराना ने अपनी आवाज दी है।इस गाने के बोल कौसर मुनीर ने लिखे हैं।आयुष्मान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर निंदिया गाना साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, नायक हमेशा कहानियों में और गीतों में जीने का रास्ता खोज लेते हैं।

इस गाने के लिए संचित बल्हारा और अंकित बल्हारा ने संगीत तैयार किया है।द रेलवे मेन के जरिए निर्देशक राहुल रवैल के बेटे शिव रवैल अपने निर्देशन करियर की शुरुआत कर रहे हैं।द रेलवे मेन नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स के बीच साझेदारी की पहली वेब सीरीज है।

****************************

 

 

ये रिश्ता क्या कहलाता है में शामिल होने पर समृद्धि शुक्ला ने कहा- सभी सितारे एक साथ आ गए हैं

01.12.2023 (एजेंसी)  –  ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप के बाद एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला अभीरा के किरदार में नजर आएंगी। इस रोल को पाने की खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है जैसे सभी सितारे एक साथ आ गए हैं। यह एक परफेक्ट शो और एक परफेक्ट प्रोडक्शन हाउस है।

शो का हिस्सा बनने के बारे में बात करते हुए, समृद्धि ने कहा, मैं बहुत खुश हूं और मुझे लगता है कि कोई भी होगा। यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में सपने देखे जाते हैं, एक परफेक्ट चैनल, एक परफेक्ट प्रोडक्शन हाउस, एक परफेक्ट शो, सब कुछ ऐसा है जैसे सभी सितारे एक साथ आ गए हैं और यह सबसे अच्छी चीज, सबसे अच्छा मौका और सबसे अच्छा ग्राउंड है जिसे कोई भी मांग सकता है।

यह शो 15 साल से चल रहा है, जो एक बड़ी उपलब्धि है।यह बेहद कम देखने को मिलता है और खासकर, आज के समय में, अधिकांश शो ऐसा नहीं करते हैं, वे मुश्किल से 100 एपिसोड पूरे करते हैं।

हमारे पास ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसा शो है जिसने 4000 से ज्यादा एपिसोड पूरे किए, यह एक बड़ी बात है।अपनी भूमिका के बारे में बोलते हुए, उन्होंने कहा, अभीरा उन सभी चीज़ों से बहुत अलग है जो मैंने पहले की हैं। इसके लिए बहुत अधिक सहजता, ऊर्जा की आवश्यकता होती है और वह वाइब्रेंट है, एनर्जी से भरपूर है और बहुत इमोशनल है।

वह कुछ भी कह देती है, जिसका एहसास उसे बाद में होता है। वह पहले बोलती है और बाद में सोचती है, वह उस तरह की इंसान है। वह ऐसी इंसान है जो हमेशा सही के लिए खड़ी रहती है, चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, चाहे उनके सामने कोई भी हो, वह कभी भी इससे शर्माती नहीं है। वह जिस चीज में विश्वास करती है उस पर कायम रहती है।

**************************

 

 

काले रंग की ड्रेस में भोजपुरी हीरोइन नेहा मलिक ने गिराई बिजलियां, लुक पर फैंस फिदा

01.12.2023 (एजेंसी)  –  जब-जब भोजपुरी हसीनाओं का नाम लिया जाता है तो उसमें एक्ट्रेस नेहा मलिक का नाम जरूर आता है. नेहा मलिक अपने प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ अपनी कातिलाना अदाओं के लिए इंटरनेट पर बवाल मचाए रहती हैं. जैसे ही वह अपनी कोई भी फोटो या वीडियो शेयर करती हैं, वैसे ही इंटरनेट का पर हाई हो जाता है. नेहा मलिक के चाहने वाले उनकी तस्वीरें देखने के लिए बेताब बैठे रहते हैं.

हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर कर दी हैं, जिन्हें देखने के बाद लोगों के दिलों की धड़कनें तेज हो गई हैं और रातों की नींद उड़ गई हैं. नेहा मलिक की ये तस्वीरें इतनी ज्यादा अट्रैक्टिव हैं कि उन पर मिनट में ही लाइक्स और कमेंट की बहार आ गई है. नेहा मलिक के इस लेटेस्ट लुक को देखकर के लोग उन पर फिदा हुए जा रहे हैं और लोग कह रहे हैं कि ऐसा लग रहा है कि आसमान से अप्सरा उतर कर आ गई है.

नेहा मलिक की लेटेस्ट तस्वीरें इतनी ज्यादा खूबसूरत हैं कि उन्हें देखकर लोगों के दिलों पर सांप लोटे जा रहे हैं. नेहा मलिक ने अपनी कातिलाना तस्वीरों को खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिसमें उनका ऑल ब्लैक लुक लोगों के दिलों को धड़का रहा है. उनकी ये फोटोस बहुत ही ज्यादा प्यारी लग रही हैं.

शेयर की गई तस्वीरों में नेहा मलिक ने एक से बढ़कर एक दिल धड़कने वाले पोज दिए हैं, वहीं, हाई हील्स में तो उनका स्टाइल और भी ज्यादा ग्लैमरस लग रहा है. बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब नेहा मलिक ने अपनी तस्वीरों से बवाल मचाया है. इससे पहले भी वह अपनी एक से बढ़कर एक ग्लैमरस और सिजलिंग अदाओं से लोगों के दिलों में छुरियां चलाती रहती हैं.

नेहा मलिक के लिए उनके चाहने वालों की दीवानगी इतनी ज्यादा है कि लोग उनके सोशल अकाउंट्स पर नजरें गड़ाए बैठे रहते हैं. जैसे ही वह कोई पोस्ट करती हैं, वैसे ही लोग उन पर कमेंट्स और लाइक करना शुरू कर देते हैं. नेहा मलिक ने इन तस्वीरों में ब्लैक रंग की शॉर्ट ड्रेस कर रखी है और काले रंग का चश्मा लगा रखा है.

लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने काले रंग की हील्स पहन रखी हैं. इससे वह काफी ज्यादा सिजलिंग नजर आ रही हैं. बता दें कि कई लोग तो नेहा मलिक को भोजपुरी सिनेमा की उर्फी जावेद भी कहते हैं.

************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि:

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आप किसी की मदद करेंगे, जिससे आपको ख़ुशी होगी। आज आप कुछ ऐसा करेंगे जिससे लोग आपसे प्रभावित होंगे और आपको फॉलो करेंगे। आज आप शाम तक किसी विशेष काम को पूरा करने में समय देंगे, काम का रिजल्ट भी आपके मन मुताबिक होगा। आज आपको किसी पुराने निवेश से काफी लाभ होगा। लवमेट्स की आज फ़ोन पर देर तक बात होगी। अगर आप अपने बच्चें के लिए शादी का रिश्ता ढूंढ रहे है, तो आज आपको कोई अच्छा रिश्ता मिलेगा।

* शुभ रंग- सफेद

* शुभ अंक- 1

वृष राशि:

आज का दिन आपके लिए नयी उमंग से भरा रहने वाला है। आज आपका विश्वास बढ़ेगा आप किसी दूसरे की बातों पर ध्यान न देकर खुद पर विश्वास करेंगे। आज आप कोई कर्ज उतारने में सफ़ल होंगे, आपकी मानसिक उलझन कम होगी। इस राशि की जो महिलाएं कोई जॉब करना चाहती हैं उनके लिए घरवालों से सलाह-मशवरा करने का बढिय़ा दिन हैं। इस राशि के वकीलों के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा, नए क्लाइंट के साथ मीटिंग होगी। आज दोस्तों के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं, आपका मन धार्मिक कार्यों में भी लगेगा।

* शुभ रंग- लाल

* शुभ अंक- 8

मिथुन राशि:

आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है। आज आप माता की कोई इच्छा पूरी करेंगे, जिससे उनका मन प्रसन्न होगा। आज आपके ननिहाल पक्ष से कोई खुशखबरी मिल सकती है। आज कोई करीबी व्यक्ति आपसे आर्थिक मदद मांगेगा आप उसकी हर-संभव मदद करेंगे। राजनीति से जुड़े लोग आज अपना संपर्क बढ़ाने में कामयाब होंगे। टेक्सटाइल का बिजनेस कर रहे लोगों का बिजनेस बढ़ेगा, अधिक धन लाभ होने के योग बन रहे है। प्राइवेट सेक्टर में जॉब कर रहे लोग, आज अपने परिवार वालों से मिलने का समय निकालेंगे।

* शुभ रंग- हरा

* शुभ अंक- 5

कर्क राशि:

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है। आज आपकी सामाजिक गतिविधि में रूचि रहेगी। आज आप किसी काम में बड़े-बुजुर्गों की सलाह लेंगे, आपको काफी फ़ायदा होगा। इस राशि के जो लोग प्राइवेट जॉब करते हैं उनके लिए आज का दिन व्यस्तता से भरा हो सकता है। बिजनेस में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। किसी मित्र की हेल्प करके आप खुद को बेहतर फील करेंगे। किसी समारोह का आयोजन होगा, जिसमे आप बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे। अपने डेलीरूटीन में ताज़े फलों और हरी सब्जियों को शामिल करें, जिससे आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

* शुभ रंग- गुलाबी

* शुभ अंक- 3

सिंह राशि:

आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है। आज पिता जी आपको कोई जिम्मेदारी भरा काम सौपेंगे जिसे बखूबी पूरा करने पर आपको शाबाशी मिलेगी, साथ ही पिता जी आपसे कुछ मन की बाते भी शेयर करेंगे। आज आप किसी काम को करने के लिए उत्साहित रहेंगे। बिजनेस में अच्छा लाभ मिलने की वजह से आज आपके घर पर एक छोटी से पार्टी का आयोजन होगा, जिससे घर में हर्ष का माहौल बनेगा लेकिन साथ ही व्यस्तता भी बनी रहेगी। आज आपको कोई अच्छी खबर मिलेगी जिससे आपको बहुत खुशी होगी।

* शुभ रंग- मैजेंटा

* शुभ अंक- 2

कन्या राशि:

आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है। आज आप कोई बिजनेस साझेदारी में शुरू करने का मन बनायेंगे। आपकी कोई पुरानी गलती के कारण आज आपको पछतावा होगा आप उस गलती को सुधारने का पूरा प्रयास करेंगे। माइग्रेन की समस्या के लिए आज आप किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लेंगे आपको जल्द ही आराम मिलेगा। संतान की तरफ से आप निश्चिन्त रहेंगे। खेलकूद से जुड़े लोगों को लाभ के कई मौके मिलेंगे। पारिवारिक जीवन में खुशियाँ बरकरार रहेगी। आप किसी के साथ साझेदारी में कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं। नवविवाहित दंपत्ति के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

* शुभ रंग- काला

* शुभ अंक- 9

तुला राशि:

आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। आज आपका पैसा खर्च होने की वजह से आपकी आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ेगा। बेहतर होगा सोच समझकर ही पैसे खर्च करें। किसी से चल रही अनबन को आज आप बातचीत करके दूर करने की कोशिश करेंगे, आपकी यह कोशिश रंग लाएगी। बिजनेस को दूर-दराज़ तक फ़ैलाने के लिए आज आप अपने सहयोगियों के साथ मीटिंग करेंगे, इससे बिजनेस को आगे बढ़ाने में आ रही समस्यायें दूर होंगी। परिवार के साथ किसी मंदिर जायेंगे जिससे परिवार में खुशियाँ देखने को मिलेगी। बुजुर्गों के साथ समय बिताएंगे, जिससे उनका मन प्रसन्न होगा।

* शुभ रंग- पीला

* शुभ अंक- 7

वृश्चिक राशि:

आज का दिन आपके लिए ख़ास होने वाला है। आज आपका मनोबल बढ़ा हुआ रहेगा, जिससे आप नयी-नयी चीजें सिखने का प्रयास करेंगे। आज आप अपने खान-पान की आदतों में बदलाव करेंगे। किसी मेहमान के घर पर आने से बच्चो में उत्साह दिखेगा। अपने बेटे के अच्छे करियर के लिए आपको अपना निवास स्थान बदलना पड़ सकता है। नए स्थान पर आपका बिजनेस ग्रो करेगा और आपके बेटे की करियर में उन्नति होगी। इस राशि के कांट्रेक्टर के लिए आज का दिन धन लाभ देने वाला है । लवमेट्स के साथ चल रही अनबन आज बात करके दूर करेंगे।

* शुभ रंग- मैरून

* शुभ अंक- 4

धनु राशि:

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आज आपको एक से अधिक स्त्रोत से धन लाभ होगा, जिससे आपकी खुशियाँ दोगुनी हो जाएंगी। आज जीवनसाथी से बात करते समय मधुर भाषा का प्रयोग करने से आपके रिश्ते में मिठास आएगी। आप आपका मन किसी खाने के किसी नयी डिश को बनाने को करेगा और ऑनलाइन उस डिश की रेसेपी सीखेंगी। ऑफिस में आपके काम करने के तरीके को देखकर आपके विरोधी भी आश्चर्य होंगे। सब लोग आपके द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों की तारीफ़ करेंगे। बिजनेस में अच्छा लाभ कमाने के लिए आप नई से नई तकनीकी का उपयोग करेंगे।

* शुभ रंग- बैगनी

* शुभ अंक- 1

मकर राशि:

आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आज आप किसी बात को लेकर गुस्सा होने से बचेंगे तो आपका काम अच्छे से पूरा हो जायेगा। आज ऑफिस में किसी काम को पूरा करने में आपको थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। आज समाज में आपका दायरा बढ़ेगा, आपकी नयी प्रतिभा लोगों के सामने आएगी, लोग आपका सम्मान करेंगे। नवविवाहित दंपत्ति आज कहीं घूमने का प्लान बनायेंगे। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। जॉब की तलाश कर रहे लोगों को आज किसी मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब का ऑफर आएगा। आज नया घर लेने का मन बनायेंगे।

* शुभ रंग- गोल्डन

* शुभ अंक- 2

कुम्भ राशि:

आज का दिन आपके लिए फेवरेबल रहने वाला है। आज आपके बेटे को करियर से सम्बंधित कोई अच्छी सूचना मिलेगी आपके घर में रौनक बढ़ जाएगी। आपको गर्व महसूस होगा। आज आपके घर में कोई मांगलिक कार्यक्रम होगा, जिसको लेकर घर के सभी सदस्य उत्साहित होंगे। आज आप कार्यक्षेत्र में अपने अनुभव से किसी रुके हुए कार्य को पूरा कर लेंगे। आपकी मधुर भाषा के प्रयोग से लोग आपके कायल हो जायेंगे। आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी। दोस्तों के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग आज कैंसिल हो सकती है। लवमेट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

* शुभ रंग- पीच

* शुभ अंक- 4

मीन राशि:

आज का दिन आपके लिए सुनहरा रहने वाला है। आज आपका बहुत दिनों से रुका धन वापस मिलने से आर्थिक समस्यायें दूर होंगी। आज आपके ससुराल से कोई व्यक्ति आपसे मिलने घर आ सकता है। इस राशि के स्टूडेंट आज अपनी पढाई में कुछ बदलाव करेंगे ये बदलाव आपकी सफलता का मार्ग खोलेगा। घर की जिम्मेदारी आज आपके कन्धों पर होगी जिसे आप ख़ुशी-ख़ुशी पूरा करेंगे। आज आप किसी इम्पोर्टेन्ट काम में बहुत हद तक सफल रहेंगे। ऑफिस के कार्य से आज आपको किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है।

* शुभ रंग- भूरा

* शुभ अंक- 9

************************************

 

ब्रूस ली की 83वीं जयंती के अवसर पर आयोजित 15वें नेशनल ‘चीता जेकेडी चैम्पियनशिप’ सम्पन्न

01.12.2023  –  मुम्बई के लोखंडवाला में स्थित सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में मार्शल आर्ट किंग ब्रूस ली की 83वीं जयंती के अवसर पर 27 नवम्बर को आयोजित 15वें नेशनल ‘चीता जेकेडी चैम्पियनशिप’ डॉ. हरीश भुजंगा शेट्टी (गवर्निंग काउंसिल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डिफेंस, सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय भारत सरकार) मार्शल आर्ट गुरु चीता यज्ञेश शेट्टी, राकेश अन्ना शेट्टी, अशोक बेनीवाल और कमांडो’ वेब सीरीज के हीरो प्रेम परीजा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर शगुन वाघ ने किया। जहाँ श्री विट्ठल शेट्टी फाउंडेशन ट्रॉफी, टॉप 3 विजेताओं को प्रदान की गई। विदित हो कि श्री विट्ठल शेट्टी फाउंडेशन के सहयोगी पार्टनर राकेश अन्ना शेट्टी, कार्तिक किडर के सपोर्ट से वंचित बच्चों को शिक्षित करने में मदद कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान ‘नो टू ड्रग’ पर जागरूकता अभियान की भी घोषणा की गई। इस मौके पर वंचित और जरूरतमंद बच्चों को मार्शल किट्स भी दिए गए, यह उपहार पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशियां खिल उठीं।

नशे के खिलाफ कार्यक्रम में बच्चों के साथ सभी ने शपथ ली और ड्रग्स को न कहने का सन्देश लोगों को दिया और युवाओं को स्वस्थ रहने, फिट रहने, मार्शल आर्ट को सीखने और नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी गई और इस प्रोग्राम के द्वारा सही मायनों में मार्शल आर्ट किंग ब्रूस ली को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिसके लिए सभी ने चीता यज्ञेश शेट्टी के प्रयासों और उनकी पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की।

यहाँ उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड के जाने-माने मार्शल आर्ट गुरु और दशक के सर्वश्रेष्ठ फिल्म एक्शन कोरियोग्राफर डॉ. चीता यज्ञेश शेट्टी को ‘ग्लोबल मार्शल आर्ट यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन द्वारा मार्शल आर्ट प्योर साइंस में डॉक्टरेट ऑफ फिलैंथ्रोपी (पीएचडी)’ की डिग्री से भी सम्मानित किया गया है। चीता यज्ञेश शेट्टी अब तक 200 से ज्यादा बॉलीवुड स्टार्स और करीब 10 लाख 50 हजार महिलाओं को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दे चुके हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

******************************

 

Exit mobile version