गदर 2 की ताबड़तोड़ कमाई जारी, 400 करोड़ रुपये की ओर कारोबार, ओएमजी-2 का संघर्ष जारी

23.08.2023 (एजेंसी) – सनी देओल की गदर 2′ और अक्षय कुमार की ओएमजी’ 2 दोनों ही साल 2023 के मोस्ट अवेटेज सिक्वल थे. ये दोनों फिल्में एक साथ सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हुई थीं. तब से इनका क्लैश लगातार ध्यान खींच रहा है. दरअसल दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही हैं. धमाकेदार ओपनिंग वीकेंड के बाद गदर 2′ और ओएमजी’ 2 ने दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार स्कोर हासिल किया, खासतौर पर सनी देओल स्टारर फिल्म ने तो दूसरे वीक में 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके इतिहास रच दिया.

वहीं अक्षय की फिल्म ने भी 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. चलिए जानते हैं गदर 2′ और ओएमजी 2′ का सेकंड मंडे टेस्ट का रिजल्ट कैसा रहा है?सनी देओल की गदर 2′ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और इसी के साथ ये जमकर कमाई भी कर रही है. अपनी शुरुआती 10 दिनों में 375.10 करोड़ की कमाई कर इसने साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान’ को भी पीछे छोड़ दिया है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार की कमाई के शुरुआत आंकड़े भी आ गए हैं.रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे सोमवार को सनी देओल की गदर 2Ó ने 14 करोड़ का कारोबार किया है.

इसी के साथ फिल्म की 11 दिनों की कुल कमाई अब 389.10 करोड़ रुपये हो गई है. ओएमजी 2′ ने रिलीज के 11वें दिन कितनी कमाई की?अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर ओएमजी 2′ के बॉक्स ऑफिस नंबर्स भी शानदार हैं. सनी देओल की गदर 2′ के आगे ओएमजी 2′ भी बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है और शानदार कमाई भी कर रही है. अक्षय की ये फिल्म 100 करोड़ से काफी ज्यादा की कमाई कर चुकी है. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 11वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे सोमवार यानी रिलीज के 11वें अक्षय कुमार की फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई और इसने 3.60 करोड़ का कारोबार किया. इसी के साथ ओएमजी 2′ का कुल कलेक्शन अब 117.27 करोड रुपये हो गया है.सनी देओल की फिल्म गदर 2′ अब 400 करोड़ का टारगेट पार करने की ओर बढ़ रही है. उम्मीद है कि इस हफ्ते ये फिल्म इस माइलस्टोन को भी पार कर लेगी. अक्षय कुमार की ओएमजी 2′ के पास भी अभी कमाई का मौका है.

वहीं इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2′ रिलीज हो रही है. ऐसे में देखने वाली बात होगी की बॉक्स ऑफिस पर पहले से गर्दा उड़ा रही गदर 2′ और ओएमजी 2′ के बीच ड्रीम गर्ल 2′ कितना दर्शकों के दिलों को छू पाती हैं.

*****************************

 

कश्मीरा परदेशी हमेशा मानती थीं कि द फ्रीलांसर में आलिया की भूमिका उनकी थी

23.08.2023 (एजेंसी) – अभिनेत्री कश्मीरा परदेशी को रोमांचक थ्रिलर द फ्रीलांसर में आलिया की भूमिका तब मिली जब उन्हें लगा कि उनकी संभावनाएं कम हैं। मोहित रैना द्वारा निर्देशित एक्सट्रैक्शन सीरीज़ में उन्होंने इस बारे में खुलासा किया है कि वह आलिया कैसे बनीं। उसी के बारे में बात करते हुए, कश्मीरा ने कहा: यह पिछले साल सितंबर की बात है, मैं केरल के अलेप्पी में एक हाउसबोट पर शूटिंग कर रही थी, जब शुभम सर ने पहली बार मुझे मैसेज किया और मुझे नीरज पांडे द्वारा निर्देशित शो हॉटस्टार स्पेशल के बारे में बताया और यह उनके लिए प्रमुख था।

जब मैंने शुरुआत की, तो मैंने उन निर्देशकों की एक सूची बनाई जिनके साथ मैं काम करना चाहता था और वह मेरे चार्ट में शीर्ष पर थे।तो, जब मुझे अगले दिन तक ऑडिशन टेप भेजने के लिए कहा गया तो मैं स्पष्ट रूप से भाग गया। मुझे अगले दिन ही पता चला कि मुझे शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है, लेकिन फिर लंबा इंतजार करना पड़ा, मुझे लगा कि ऐसा नहीं हो रहा है।

आमतौर पर , मैं वास्तव में उन ऑडिशन पर ध्यान नहीं देती जो मैं देती हूं या भले ही मुझे कोई किरदार बहुत पसंद हो। लेकिन आलिया की भूमिका मुझे ऐसी लगी जैसे यह मेरी थी। मैं इसके बारे में दुखी थी लेकिन फिर मैंने इसे जाने दिया। लेकिन आखिरकार, अप्रैल में जब मैं इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं कर रही थी तो मुझे फोन आया कि मैं इस भूमिका के लिए तैयार हूं।

द फ्रीलांसर एक निष्कर्षण मिशन के बारे में है जहां एक लड़की को सीरिया के युद्धग्रस्त शत्रुतापूर्ण माहौल में बंदी बना लिया जाता है और वह मौत की दुनिया से भाग जाती है।इसमें अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर के साथ-साथ सुशांत सिंह, जॉन कोककेन, गौरी बालाजी और नवनीत मलिक, मंजिरी फडनिस, सारा जेन डायस और अन्य कलाकार हैं।

खूबसूरत अभिनेत्री कश्मीरा परदेशी द फ्रीलांसर में आलिया की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं।यह 1 सितंबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर प्रसारित होगा।

*******************************

 

जंपसूट पहन अमायरा दस्तूर ने दिखाया ग्लैमरस अंदाज, हर एक तस्वीरों को देख अटक गई फैंस की सांसें

23.08.2023 (एजेंसी) –  बॉलीवुड एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर आए दिन किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई रहती हैं। एक्ट्रेस जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो फैंस अक्सर उनके लुक्स पर से निगाहें नहीं हटा पाते हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने लेटेस्ट ग्लैमरस तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कर लोगों को अपने हुस्न का कायल कर दिया है।

एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर अपनी एक्टिंग से ज्यादा फेमस अपने लुक्स के कराण हैं। उनका हर एक लुक इंस्टाग्राम पर पोस्ट होते ही तेजी से वायरल होने लग जाता है। हालांकि वो अपनी हर एक बोल्ड और हॉट फोटोज से सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा देती हैं। अमायरा दस्तूर ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में बेहद ही स्टाइलिश आउटफिट पहन इंटरनेट पर कहर बरपा दिया है।

इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर ने रिवीलिंग जंपसूट पहना हुआ है, जिसमें उनका स्टनिंग अवतार देखकर फैंस मदहोश हो गए हैं। ओपन हेयर और मिनिमल मेकअप कर के एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर ने अपने आउटलुक को अच्छे से निखारा है। कानों में इयररिंग्स, चेहरे पर प्यारी सी स्माइल और सिजलिंग लुक्स देकर एक्ट्रेस अपने इस अवतार में चार चांद लगा रही हैं।

बता दें कि एक्ट्रेस जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो लोग उनकी तस्वीरों पर जमकर लाइक्स और कॉमेंट्स करते हैं।

*************************

 

चिरंजीवी ने जन्मदिन पर किया अपनी नई फिल्म मेगा 157 का ऐलान, पहला पोस्टर भी जारी

23.08.2023 (एजेंसी)  –  दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता चिरंजीवी ने अपने 68वां जन्मदिन के खास अवसर पर प्रशंसकों खुशखबरी दी। दरअसल, यूवी क्रिएशन्स ने चिरंजीवी की अगली फिल्म मेगा 157 की घोषणा कर दी है। इसका निर्देशन वशिष्ठ द्वारा किया जाएगा, जिन्होंने बिंबिसार के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी।इसके साथ निर्माताओं ने मेगा 157 का पहला पोस्टर जारी कर दिया है, जो काफी दिलचस्प लग रहा है।

यूवी क्रिएशन्स ने ट्विटर पर मेगा 157 का पहला पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, इस बार यह ब्रह्मांड से परे है। पांचों तत्व मेगास्टार के लिए एकसाथ इक_ा होंगे।इसके बाद उन्होंने अभिनेता को जन्मदिन की बधाई भी दी है। मेगा 157 यूवी क्रिएशन के बैनर तले और वी वामसी कृष्णा रेड्डी, प्रमोद उप्पलपति और विक्रम रेड्डी द्वारा बड़े पैमाने पर बनाई जाएगी। मेगा 157 चिरंजीवी के करियर की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है।

जारी किया गया पोस्टर मंद रोशनी वाली गुफा की पृष्ठभूमि में एक रहस्यमय बिच्छू के साथ आगे की एक मनोरम यात्रा का संकेत देता है।टैगलाइन में लिखा है, ब्रह्मांड सुंदर चीज़ों के घटित होने की साजिश रचता है। एक व्यक्ति हमें ब्रह्मांड को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है। अब यूवी क्रिएशंस द्वारा जारी मुख्य पोस्टर में पांच तत्वों का अभिसरण पौराणिक एलिमेंटल फोर्स को जन्म देता है, जिसे मेगास्टार के नाम से जाना जाता है।

बिम्बिसार के निर्देशक मल्लीडी वासिस्ता द्वारा निर्देशित मेगा157 में एमएम कीरावनी की संगीत प्रतिभा को प्रदर्शित किया जाएगा।

**************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में नई संभावनाओं को तलाश करने की कोशिश करेंगे। किसी काम के लिए कई दिनों से की जा रही मेहनत का फल आज आपको मिलेगा। आपको अपने बच्चों से काम में सपोर्ट मिलेगा। संगीत से जुड़े लोगों को किसी अच्छे प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। आज आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है। जीवनसाथी से उपहार मिलेगा, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा।

* शुभ रंग- पीला

* शुभ अंक- 3

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो

आज आपका दिन उत्तम रहेगा। जीवनसाथी के सहयोग से आपको जीवन में आगे बढऩे का रास्ता मिल सकता है। आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। किसी काम को पूरा करने के लिए नए सिरे से शुरुआत करेंगे। आपके मन में नए-नए विचार आयेंगे। ऑफिस में सहयोगियों के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे। बॉस आपके कार्यों की प्रशंसा करेंगे। जो लोग स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े हैं, उन्हें आज कोई अवॉर्ड मिल सकता है। छात्रों के लिए आज का दिन सफलता दिलाने वाला साबित होगा।

* शुभ रंग- गुलाबी

* शुभ अंक- 9

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन आपके लिए शानदार रहेगा। कोई पुरानी बिजनेस डील आपको अचानक धन लाभ कराएंगी। आपको समाज के कुछ अच्छे लोगों से जुडऩे का मौका मिलेगा। आप किसी सरकारी संस्था के काम में अपना सहयोग दे सकते हैं। आपको उस काम के लिए सम्मानित किया जाएगा। किसी घरेलू काम के लिए आप पूरे परिवार के साथ मिलकर बातचीत कर सकते हैं। सब लोग आपकी बातों से सहमत भी होंगे। ऑफिस में आपके साथ सब कुछ अच्छा रहेगा। जीवनसाथी खुश होने की वजह देंगे।

* शुभ रंग- हरा

* शुभ अंक- 7

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन सामान्य बना रहेगा। अगर आप कोई बड़ी बिजनेस डील करने जा रहे हैं,तो आपको बहुत ही सोच-समझकर फैसले करने की जरूरत है। आपको किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद जरूर लेनी चाहिए। आज आपको किसी सरकारी काम को पूरा करने में कुछ वक्त लग सकता है। जो छात्र किसी बड़े कॉलेज में दाखिला लेने के लिए फॉर्म भर रहे हैं, उन्हें मन-मुताबिक परिणाम के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। आज बच्चे आपसे खिलौने खरीदने के लिए कह सकते हैं।

* शुभ रंग- बैंगनी

* शुभ अंक- 6

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। दोस्तों के साथ आज कहीं घूमने जाने का अवसर मिलेगा। विदेश से नौकरी के लिए आपको कोई अच्छा ऑफर मिल सकता है। जो छात्र विज्ञान में रुचि रखते हैं, आज उनका दिन अच्छा रहेगा। आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम मिलेंगे। आपको किसी प्रोजेक्ट के लिए किसी बड़े आदमी से मदद मिलेगी। हर तरह से स्थिति आपके पक्ष में रहेगी। आपके साथ सब अच्छा होगा । लवमेट्स घूमने का प्लान बनाएंगे।

* शुभ रंग- मैहरुन

* शुभ अंक- 1

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन बहुत ही उत्तम रहेगा। आज आपकी विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं। आज किसी मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब लगाने से पूरे दिन आपका मन प्रसन्न रहेगा। जो लोग राजनीति से जुड़े हैं, उन्हें आज सफलता मिलेगी। साथ ही आपको खूब मान-सम्मान भी मिलेगा। कुछ नए लोग आपसे जुडऩे की कोशिश करेंगे। छात्र आज अपनी पढ़ाई को लेकर बहुत ही उत्साहित रहेंगे। करियर को बेहतर बनाने के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेंगे। दांपत्य जीवन में चल रही समस्याएं समाप्त होंगी।

* शुभ रंग- मैजेंटा

* शुभ अंक- 1

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आपके लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है। मित्रों के साथ रिश्ते पहले से बेहतर होंगे। घर में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करवा सकते हैं। संतान को सफलता मिलने से घर में खुशी का माहौल बना रहेगा। बिजनेस में आज आपको अच्छा लाभ मिलेगा। अगर आप नई नौकरी की तलाश में हैं, तो बड़े भाई-बहनों की मदद से आपको नौकरी मिल सकती है। आज आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी। लवमेट्स एक दूसरे के भावनाओं की कद्र करें, रिश्ते में मधुरता बनी रहेगी।

* शुभ रंग- लाल

* शुभ अंक- 4

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन आपके लिए फेबरेबल रहेगा। जो छात्र घर से दूर रहकर किसी कॉंम्पिटिशन की तैयारी कर रहे हैं, उनका दिन बेहतर गुजरेगा। आपको शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को किसी काम के लिए प्रोत्साहन मिल सकता है। आज आपको अचानक धन लाभ होगा। अचानक आपको कोई अच्छी खबर मिलेगी, जिससे मन प्रसन्न हो जाएगा। दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहेंगी। जीवनसाथी आपके कार्यों में मदद मिलेगी। आज आप परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे।

* शुभ रंग- बैंगनी

* शुभ अंक- 2

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे):

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज किसी दोस्त से बात-बात में ही आपको कोई अच्छा काम मिल सकता है। आज आपके व्यवहार से लोग प्रभावित होंगे। जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं, बच्चों को भी साथ में ले जाएंगे। कई दिनों से रुका हुआ कोई प्रशासनिक कार्य आज किसी बड़े अधिकारी की मदद से पूरा हो जाएगा। महिलाओं के लिए आज का दिन व्यस्तता भरा रहने वाला है। आज आपका रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है।

* शुभ रंग- नीला

* शुभ अंक- 3

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आपको उचित समय की पहचान करनी होगी। सही समय पर किया कार्य आपको सफलता दिला सकता है। परिवार में भी स्थिति ठीक बनी रहेगी। बच्चों की किसी जरूरत को पूरा करने के लिए आपको अधिक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। आपका दोस्त आपको कोई काम करने के लिए कह सकता है। प्राइवेट नौकरी करनेको ऑफिस के किसी काम के लिए आपको यात्रा करनी पड़ सकती है। आज आपकी रूचि अध्यात्म की तरफ ज्यादा रहेगी।

* शुभ रंग- सिल्वर

* शुभ अंक- 6

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा):

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। आपको अपने हर काम को तय समय में बांटकर करने की जरूरत है। समयसीमा को ध्यान में रखकर काम करने से चीज़ें अच्छे से पूरी होगी और आप खुद पर भी ध्यान दे पाएंगे। घर का माहौल ठीक बना रहेगा। घर में किसी रिश्तेदार के आने की संभावना है। आज आप अपने दिनचर्या में बदलाव करेंगे। आपकी सकारात्मक सोच लोगों को काफी पसंद आएगा। लवमेट्स के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है।

* शुभ रंग- केसरिया

* शुभ अंक- 5

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची):

आज आपको जीवन में कुछ खास मौके मिल सकते हैं। आपको किसी ऐसे व्यक्ति से मिलने का मौका मिल सकता है। आर्थिक स्तर पर आप मजबूत बने रहेंगे। आपकी कोई व्यवसायिक परियोजना पूरी हो सकती है। आप खुद को स्वस्थ महसूस करेंगे। जो लोग लोहे के व्यापार से जुड़े हैं, उनका काम आज अच्छा रहेगा। पिता की मदद से आपके सारे कार्य आसानी से पूरे हो जाएंगे। पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे आपसी ताल-मेल बढ़ेगा।

* शुभ रंग- भूरा

* शुभ अंक- 4

*******************************

 

राजस्थान में 108 रुपये लीटर पेट्रोल महँगाई पर कांग्रेस का दोहरा चरित्र दर्शाता है : आकाश आनंद

झुन्झुनू , 22 अगस्त (एजेंसी)।  बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष  मायावती के आव्हान पर धौलपुर से प्रारंभ हुई सर्वजन हिताय- सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा  बानसूर से शुरू होकर कोटपूतली, पाटन, नीमकाथाना शुरू होकर झुन्झुनू पहुँची। हज़ारों की भीड़ में मौजूद समर्थकों ने आकाश आनंद का स्वागत किया। आज की 239 किलोमीटर यात्रा में 1000 मोटरसायकिल और 500 कारों का काफ़िला था।  खेतड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने कहा, “राजस्थान की कांग्रेस और भाजपा आई सरकारों ने आजतक खेतड़ी को ज़िला का दर्जा नहीं दिया  है जबकि खेतड़ी अपने समय में राजस्थान की दूसरी नम्बर की रियासत रही है।

अगर आप बसपा को आगे आने वाले आम चुनाव में विजयी बनाकर जयपुर भेजेंगे तो बसपा यहाँ पर कॉपर इंडस्ट्री को दोबारा जीवित करने की कोशिश करेगी। राजस्थान की कांग्रेस सरकार आजतक पेट्रोल के दाम नहीं कम कर पाई है,आज यहाँ पेट्रोल 108 ₹ / लीटर बिक रहा है। कांग्रेस ने 2018 के मैनिफेस्टो में कहा था की वो महँगाई कम करने के लिए सख्त कदम उठाएगी, अब जब 4 साल बाद इलेक्शन सर पर हैं तो  इन्फ्लेशन रिलीफ कैम्प के नाम पर सिर्फ 1 कैम्प लगा देने से क्या महँगाई कम हो जाएगी।

डॉ. अशोक सिद्धार्थ, पूर्व राज्यसभा सांसद एवं केंद्रीय कॉर्डिनेटर, ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,”खेतड़ी के लोगों ने हमेशा जे बहुजन समाज पार्टी को मज़बूत करने का काम किया है, जिसका परिणाम ये निकला कि जहाँ पर हमेशा भाजपा या कांग्रेस के विधायक बनते थे, वहाँ बहुजन समाज पार्टी का 2013 में खेतड़ी वालों ने विधायक बनाया है। आगामी विधानसभा चुनाव में अगर उत्तरप्रदेश की तरह आदरणीय बहनजी की सरकार में खेतड़ी विधानसभा को अन्याय मुक्त बनाना चाहते हैं, अपराध और भ्र्ष्टाचार मुक्त बनाना चाहते हैं, और खेतड़ी को विकास युक्त करना चाहते हैं तो बसपा का विधायक बनाना होगा।इस विशाल सभा में इंजी रामजी गौतम, राज्य सभा सांसद एवं केंद्रीय कॉर्डिनेटर, ने कहा, “राजस्थान के अंदर “सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा ” निकालने का मतलब है प्रदेश में गुंडाराज खत्म करना,जंगलराज खत्म करना ।

भाईचारा वाली सरकार को स्थापित करना इस यात्रा का मकसद है। इस विशाल सभा में प्रदेश प्रभारी प्रेम बारूपाल, सुमरत सिंह, प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा, पंकज मीणा, प्रदेश उपाध्यक्ष सीताराम मेघवाल,  हरि तेनगुरिया, सहित कई प्रमुख वरिष्ठ बसपा के नेता भी उपस्थित रहे।

***********************************

 

सफलतापूर्वक अंतिम चरण में पहुंचा Chandrayaan-3, 23 अगस्त को इतने बजे चंद्रमा पर होगा लैंड

चेन्नई 22 Aug. (एजेंसी): भारतीय चन्द्र मिशन चंद्रयान-3 बुधवार को चंद्रमा पर उतरने के लिए तैयार है। चंद्र मिशन, चन्द्रयान 3 सफलतापूर्वक अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है और चंद्रयान लैंडर मॉड्यूल (एलएम) 23 अगस्त की शाम छह बजकर 04 मिनट पर चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र पर उतरेगा। अब तक, मिशन पूरी तरह से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और सभी की निगाहें अब लैंडिंग पर हैं, जो सफल होने पर, भारत को उन देशों के विशिष्ट समूह में शामिल कर देगा जिनमें अमेरिका, रूस और चीन शामिल हैं। इसरो वैज्ञानिक आधी रात से ही चंद्रयान-3 मिशन पर नज़र रख रहे हैं।

गौरतलब है कि चंद्रयान-3 की लैंडिंग से कुछ ही घंटे पहले इसरो ने एक मील का पत्थर हासिल किया जब ऑर्बिटर ले जाने वाले चंद्रयान-2 ने कल चंद्रयान-3 के लैंडर मॉड्यूल (एलएम) का औपचारिक स्वागत किया। चंद्रयान-2 ऑर्बिटर चंद्रयान-3 लैंडर के साथ इसरो के लिए बैकअप संचार चैनल होगा। इसरो ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा ‘चंद्रयान -3 मिशन: ‘आपका स्वागत है दोस्त। सीएच-2 ऑर्बिटर ने औपचारिक रूप से सीएच-3 एलएम का स्वागत किया।’

इसरो ने 2019 में कहा था कि सटीक प्रक्षेपण और कक्षीय युद्धाभ्यास के कारण, चंद्रयान -2 ऑर्बिटर का मिशन जीवन सात साल तक बढ़ गया था। 22 जुलाई, 2019 को प्रक्षेपित किए गए चंद्रयान -2 मिशन में चंद्रमा के अज्ञात दक्षिणी ध्रुव का पता लगाने के लिए एक ऑर्बिटर, लैंडर और रोवर शामिल थे।

चंद्रयान-2 को जुलाई 2019 में लॉन्च किया गया था और रोवर ले जा रहा लैंडर सितंबर 2019 में लैंडिंग साइट के बहुत करीब एक तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे मिशन 99.99 प्रतिशत सफल रहा। इसरो ने सोमवार को चंद्रयान-3 की लैंडिंग से पहले, लैंडर हैज़र्ड डिटेक्शन एंड अवॉइडेंस कैमरा (एलएचडीएसी) द्वारा ली गई चंद्र सुदूर क्षेत्र की तस्वीरें जारी कीं।

इसरो ने कहा कि दूसरा डीबूस्टिंग और अंतिम ऑपरेशन रविवार सुबह 0200 बजे किया गया और एलएम निर्दिष्ट लैंडिंग स्थल पर सूर्योदय का इंतजार करेगा और 23 अगस्त को संचालित लैंडिंग शुरू होगी। इस युद्धाभ्यास के बाद, चंद्रयान -3 अंतरिक्ष यान अब लगभग 25 किमी गुणा 134 किमी पर स्थित था। इसरो ने कहा, ‘मॉड्यूल को आंतरिक जांच से गुजरना होगा और निर्दिष्ट लैंडिंग स्थल पर सूर्योदय का इंतजार करना होगा।’ इसरो, लैंडिंग साइट की पहचान करने के बाद, बुधवार शाम को चंद्रमा की सतह पर सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित करने के लिए सटीक ब्रेकिंग तकनीक का प्रदर्शन करेगा।

उल्लेखनीय है कि चंद्रयान-3 अंतरिक्ष यान को 14 जुलाई को इसरो के सबसे भारी प्रक्षेपण यान एलवीएम 3-एम4 द्वारा सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया था। लगभग 16 मिनट की उड़ान अवधि के बाद, इसे 36,500 किमी गुणा 170 किमी की अण्डाकार पार्किंग कक्षा में प्रविष्ट किया गया। चंद्रयान-3 को कक्षा में प्रवेश करने से इसकी 42 दिन की यात्रा समाप्त हो गई। इसरो के अध्यक्ष एस.सोमनाथ ने कहा कि चंद्रमा की ओर 3.80 लाख किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करके 23 अगस्त को सॉफ्ट लैंडिंग के साथ समाप्त होगी।

चंद्रयान-3 में एक स्वदेशी लैंडर मॉड्यूल (एलएम), प्रोपल्शन मॉड्यूल (पीएम) और एक रोवर शामिल है, जिसका उद्देश्य भविष्य के अंतर-ग्रहीय मिशनों के लिए आवश्यक नई प्रौद्योगिकियों को विकसित करना और प्रदर्शित करना है। चंद्रयान-3 की सेहत सामान्य है। यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) और जेपीएल डीप स्पेस एंटीना के सहयोग से पूरे मिशन के दौरान, अंतरिक्ष यान के स्वास्थ्य की लगातार इसरो टेलीमेट्री, ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क (आईएसटीआरएसी) में मिशन ऑपरेशंस कॉम्प्लेक्स (एमओएक्स), बेंगलुरु के पास बयालू में इंडियन डीप स्पेस नेटवर्क (आईडीएसएन) एंटीना से निगरानी की जा रही है।

******************************

 

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत कई कार्यक्रमों का आगाज

विविध लोकोपयोगी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे सांसद राजीव प्रताप रुडी*

• टेकनिवास में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन

• स्वास्थ्य जांच सह आयुष्मान शिविर का भी हो रहा आयोजन

• सोढ़ी नदी पर नवनिर्मित पुल का भी रुडी करेंगे उद्घाटन

• रुडी ने कहा, पुल निर्माण से अब दर्जनों गाँवों को कम समय एवं कम दूरी में मिला नजदीक का रास्ता

• छपरा के चिल्ड्रेन पार्क में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पौधरोपण

• सर्किट हाउस, छपरा में जिला में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सांसद करेंगे बैठक 

• सांसद ने कहा, प्रतिभाओ की क्षमता बढ़ाने और बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है उदेश्य

• जिला के सभी विद्यालयों के स्पोर्टस शिक्षक बैठक में होंगे उपस्थित

 

पटना , 22 अगस्त (एजेंसी) । पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम का आयोजना किया जा रहा है जिसमें सांसद शिरकत करेंगे। इस संदर्भ में सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी भारतीय संस्कृति के उन्नायक होने के साथ-साथ देशभक्ति के भी प्रतीक है जिनका सेवा और भाव सभी आयु वर्ग के लोगों को प्रेरित करता है।

भारत की आजादी में लाखों लोगों का योगदान शामिल है, लेकिन हम उनमें से कुछ चुनिंदा लोगों को ही जानते हैं। इसी बात से प्रेरित होकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान को शुरू किया है।

कार्यक्रमों में स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता, जिलाध्यक्ष श्री रंजीत सिंह भाजपा के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

****************************

 

बाबा हरिहरनाथ मंदिर में एडिशनल एसपी अंजनी कुमार ने जाकर पूजा की

सोनपुर , 22 अगस्त (एजेंसी)। बाबा हरिहर नाथ मंदिर में आईपीएस  संतोष कुमार अपने माता पिता के साथ तथा एडिशिनल एसपी अंजनी कुमार ने मंदिर मे मन्त्रोंउच्चारण के साथ पूजा अर्चना किया और  बाबा हरिहरनाथ के चरणों मे कमल का फूल चढ़ा कर राज्य और देश मे खुशहाली की कामना की उसके बाद आईपीएस संतोष कुमार को अनवेषण मे उत्कृष्टता हेतु केंद्रीय गृह मंत्री पदक और एडिशिनल एसपी अंजनी कुमार को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक राष्ट्रपति से पुरुस्कार मिलने पर इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि सह प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह द्वारा मंदिर परिषद मे बुके पाग और शाल से स्वागत किया गया और उन्हें बधाई तथा उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दिया।

आगे भी इससे और आगे जाये और पदक लेकर देश दुनिया मे नाम करें यह उन्होंने बाबा हरिहरनाथ से कामना की और इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने कहा की संतोष कुमार  इससे पहले हमलोगो के जिला मे एसपी दौ साल रह है उनका कार्य काफ़ी सराहनीय रहा है और इन्ही की तरह वर्तमान एसपी गौरव मंगला जी भी सराहनीय कार्य कर रहे है और उनका भी कार्य शैली काफ़ी अच्छा है.

इस अवसर पर मंदिर सचिव विजय लाला, मिथलेश सिंह, पप्लू सिंह पुजारी सुशीलचंद्र शास्त्री, बमबम बाबा, भूटकून बाबा, मोनू सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे सभी लोगो ने इस पुरुस्कार के लिए बधाई और शुभकामनायें दिया।

***************************

 

सभी विधानसभाओं को लोकसभा अध्यक्ष की सलाह, कानून बनने के बाद तय सीमा में बने रूल्स

उदयपुर ,22 अगस्त (एजेंसी)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कानून बनने के बाद सालों तक रूल्स नहीं बनने पर चिंता जाहिर करते हुए बताया कि इसलिए उन्होंने नियम बनाया है कि कानून बनने के बाद तय सीमा के अंदर उसके रूल्स भी बनने चाहिए।

उन्होंने राज्यों की विधानसभाओं को भी ऐसा ही करने की सलाह दी है। राजस्थान के उदयपुर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) भारत क्षेत्र के 9वें सम्मेलन के दूसरे और अंतिम दिन समापन कार्यक्रम में बोलते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एक बार फिर से सदनों की गिरती गरिमा पर चिंता जताई। बिरला ने कहा कि आज अधिकतम विधानसभा पेपर लेस हो चुकी है।

अधिकतम विधानसभा ने सूचना प्रौद्योगिकी को अपना लिया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को रोकने में टेक्नोलॉजी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जहां-जहां टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ, वहां-वहां भ्रष्टाचार कम हुआ है। उन्होंने कहा कि दुनिया की सारी चुनौतियों के समाधान का रास्ता भारत से ही होकर निकलेगा, आज दुनिया के देश भारत के लोकतंत्र से प्रेरणा ले रहे हैं। लेकिन, सदनों की गिरती गरिमा चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि सदनों में नियोजित तरीके से गतिरोध पैदा करना, व्यवधान उत्पन्न करना संसदीय लोकतंत्र के लिए अच्छा नही है।

बिरला ने कानून को लेकर लोगों की भागीदारी को बढ़ाने की वकालत करते हुए कहा कि संसद और विधान मंडल देश के जिन लोगों के लिए कानून बनाते हैं, उन लोगों को भी कानून की जानकारी नहीं होती। इसलिए इसे बदलने की जरूरत है।

बिरला ने बताया कि इस दो दिवसीय सम्मेलन में विधान मंडलों में जनता की सक्रिय भागीदार को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के साथ ही डिजिटल माध्यम से सुशासन और पारदर्शिता बढ़ाने पर भी विचार-विमर्श किया गया। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने समापन कार्यक्रम में ‘राज्यपालÓ की संवैधानिक व्यवस्था को सही ठहराते हुए यह भी कहा कि अगर राज्यपाल पद की संवैधानिक व्यवस्था न होती तो चुनी हुई सरकारें (राज्य सरकारें ) कई बार मनमानी करने से भी नहीं चूकती हैं।

कलराज मिश्र ने आगे कहा कि वे चूंकि संवैधानिक प्रमुख के रूप में राजस्थान के राज्यपाल के पद पर हैं तो उन्होंने यह भी अनुभव किया है कि कई बार राज्य सरकार से जुड़े किसी मुद्दे को राज्यपाल के पास अनुमोदन के लिए भेजा जाता है तब यह अपेक्षा की जाती है कि त्वरित उसका अनुमोदन मिल जाए। सामान्य मामलों को छोड़ दें तो किसी बड़े निर्णय पर बहुत सोच-विचारकर कार्य करना होता है।

राज्यपाल का पद राज्य के संरक्षक और मार्गदर्शक के रूप में है। राष्ट्र के संघीय ढांचे को मजबूत करने की वह सशक्त कड़ी है। इसलिए उसे राज्य का संवैधानिक प्रमुख कहा जाता है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में पारित होने वाले विधेयकों की वैधानिकता और संसदीय मर्यादा पर भी उन्हें सूक्ष्म नजर रखनी होती है। लोकतंत्र के स्वस्थ कामकाज की दृष्टि से इस पद की अपनी मर्यादा है, इसलिए इसकी पालना भी जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि कई बार जब कोई विधेयक विधि-सम्मत नहीं लगा, उसमें कुछ कानूनी खामियां लगी और उसका व्यापक जन-विरोध उन्होंने देखा तो पुनर्विचार के लिए उसे उन्होंने वापस लौटाया है और लौटाना भी चाहिए। लोकतंत्र इसी से मजबूत होता है। मिश्र ने आगे कहा कि यदि राज्यपाल जैसी संवैधानिक संस्थाएं नहीं हो तो लोकतांत्रिक स्वरूप में चुनकर आई सरकारें कई बार मनमानी करने से भी नहीं चूकती है।

मंगलवार को उपराष्ट्रपति धनखड़ के समापन भाषण के साथ ही इस दो दिवसीय सम्मेलन का समापन हो गया। समापन कार्यक्रम के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और राजस्थान विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी सहित देश के कई अन्य राज्यों के विधानसभा स्पीकर और राजस्थान के कई अन्य विधायक भी मौजूद रहें।

बता दें कि राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) भारत क्षेत्र के 9वें सम्मेलन का उद्घाटन राजस्थान के उदयपुर में सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया था।

सोमवार को सम्मेलन के उद्घाटन के कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, सीपीए मुख्यालय के चेयरपर्सन इयान लिडेल-ग्रेंजर और राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी सहित देश के कई अन्य राज्यों के विधानसभा स्पीकर और राजस्थान के कई अन्य विधायक भी शामिल हुए थे।

****************************

 

सीमा हैदर का मामला अभी सुलझा नहीं, बांगलादेश से नोएडा पहुंची सानिया खातून

नई दिल्ली ,22 अगस्त (एजेंसी)। पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर का मामला अभी चल ही रहा था कि अब बांग्लादेश से एक महिला अपने बच्चे को लेकर नोएडा पहुंच गई है. महिला आठ दिनों से नोएडा में है। महिला का कहना है कि नोएडा के एक शख्स ने उससे शादी की और तीन साल साथ रहने के बाद उसे छोडकऱ वापस भारत के नोएडा आ गया।

जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश से नोएडा पहुंची सोनिया अख्तर अपने बच्चे के साथ आई है. उसका दावा है कि नोएडा के रहने वाले सौरभ तिवारी ने उससे बांग्लादेश में शादी की, उनका एक बच्चा है, जिसे लेकर वह अपने पति के पास रहने आई है। महिला का आरोप है कि नोएडा का रहने वाला सौरभकांत तिवारी बांग्लादेश में नौकरी करता था. वह महिला से प्यार करने लगा और फिर मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी कर ली।

महिला का आरोप है कि सौरभ ने मुस्लिम धर्म अपना लिया था। जब महिला प्रेग्नेंट हुई तो सौरभ ने कहा, उसे इंडिया जाकर कुछ जरूरी काम निपटाने हैं और वापस आना है। इसके बाद वह गया और वापस ही नहीं आया। महिला ने आरोप लगाया कि सौरभ ने सारे नंबर बंद कर लिए, जिससे उसका कॉन्टैक्ट होता था.

सीमा हैदर को देखते हुए महिला की हिम्मत बढ़ गई और उसने वीजा लेकर इंडिया आने का फैसला किया। जब वह नोएडा पहुंची तो पुलिस ने उसे डिटेन कर लिया और सेक्टर-62 में बने एक डिटेंशन सेंटर में रखा गया। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की महिला सेल ने सौरभ और उसके बीच समझौता कराने की कोशिश की।

महिला का कहना है कि मुझे सौरभ के साथ रहना है, चाहे वह मेरे साथ बांग्लादेश चले या वह मुझे यहां पर रखें। अब इस बात को लेकर जद्दोजहद है। सानिया अपने पति के साथ रहना चाहती है। उसका कहना है कि या तो पति उसके साथ वापस बांग्लादेश चले या वह पति के साथ नोएडा में ही रहेगी।

सीमा हैदर के बाद अब सामने आए सानिया के केस के चलते नोएडा पुलिस के हाथ-पांव फूले हुए हैं। इससे पहले पाकिस्तान की सीमा हैदर बिना किसी दस्तावेज के अपने चार बच्चों के साथ अपने प्रेमी सचिन मीणा के पास भारत पहुंची थी।

***************************

 

तमिलनाडु में पीएससी सदस्यों की पोस्टिंग को लेकर राज्यपाल व सरकार आमने-सामने

चेन्नई ,22 अगस्त (एजेंसी)। तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि द्वारा तमिलनाडु लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति की फाइल लौटाने के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है।

राज्यपाल ने सवाल किया कि इन पदों पर नियुक्ति के लिए अनुशंसित उम्मीदवारों को कैसे अंतिम रूप दिया गया। उन्होंने इस पर भी कुछ सवाल पूछे कि क्या सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित दिशानिर्देश पूरे किए गए हैं।

राज्य सरकार ने पूर्व पुलिस महानिदेशक सी. सिलेंद्र बाबू और आठ अन्य सदस्यों के नाम क्रमश: अध्यक्ष और सदस्य के रूप में प्रस्तावित करते हुए एक फ़ाइल राज्यपाल के पास भेजी थी।

सिलेंद्र बाबू 30 जून को 61 वर्ष की आयु में सेवा से सेवानिवृत्त हो गए थे।

राजभवन ने अध्यक्ष/सदस्य पद के लिए आवेदन मांगने के लिए सार्वजनिक डोमेन में प्रकाशित विज्ञापन का विवरण मांगने वाली फाइल वापस कर दी है। इसने पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्राप्त आवेदनों की संख्या, जांच की प्रक्रिया और उन्मूलन मानदंड की भी मांग की है।

****************************

 

जनता की समस्याओं पर संवेदनशीलता से ध्यान दें अधिकारी : मुख्यमंत्री

गोरखपुर ,22 अगस्त (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के  गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे जनता की समस्याओं पर पूरी गंभीरता, संवेदनशीलता और  ध्यान से सुनें तथा  साथ ही  उनका त्वरित निस्तारण कराएं ताकि किसी को भी परेशान न होना पड़े।

योगी ने ये निर्देश मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुनने के दौरान उन्होंने करीब 200 लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए। जिन्हें इलाज में सरकार से आर्थिक सहायता की आवश्यकता है उनके इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि यदि कहीं कोई जमीन कब्जा या दबंगई कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए। हर पीडि़त की समस्या का निस्तारण निष्पक्ष रूप से उसकी संतुष्टि के अनुरूप किया जाना सुनिश्चित होना चाहिए।

मुख्यमंत्री कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक वह खुद पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने सबको आश्वस्त किया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीडि़त की समस्या का समाधान कराएगी।

मुख्यमंत्री के समक्ष जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे।  योगी ने पहले उनसे आयुष्मान कार्ड के बारे में पूछा और न होने की दशा में उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी।

फरियादियों के  प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को देते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इलाज से जुड़ी इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन में उपलब्ध कराया जाए। साथ ही उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि हर जरूरतमंद का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाए। राजस्व व पुलिस से जुड़े मामलों को सीएम ने पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने के भी निर्देश दिए।

***************************

 

पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा 15 साल के स्वनिर्वासन के बाद थाईलैंड लौटे

बैंकॉक ,22 अगस्त (एजेंसी)। 15 साल से अधिक समय तक स्व-निर्वासन के बाद पहली बार थाईलैंड के अपदस्थ पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा राजनीतिक उथल-पुथल के बीच मंगलवार को देश लौट आए।

74 वर्षीय थाकसिन 2001 से तब तक पद पर थे, जब तक कि 2006 में सैन्य तख्तापलट में उन्हें पद से हटा नहीं दिया गया।
वह 2008 में देश से बाहर चले गए। उन पर भ्रष्टाचार का आरोप है।

थाकसिन मंगलवार सुबह 9 बजे एक निजी जेट से बैंकॉक के डॉन मुएंग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे।

लगभग 90 मिनट बाद वह हवाईअड्डे के निजी जेट टर्मिनल से बाहर निकले, सामने समर्थकों की भीड़ का अभिवादन किया और थाईलैंड के राजा के चित्र को नमन किया। वीडियो में थाकसिन को सिंगापुर में विमान में चढऩे से पहले अपनी बहन यिंगलक शिनावात्रा को गले लगाते हुए दिखाया गया है, जो स्व-निर्वासन में रहती हैं।

यिंगलक को 2011 में थाईलैंड की पहली महिला प्रधान मंत्री के रूप में चुना गया था, लेकिन संवैधानिक न्यायालय द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करने के फैसले के बाद 2014 में उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था।

थाकसिन का लंबे समय से प्रतीक्षित आगमन उसी दिन हुआ है जब नए प्रधान मंत्री को चुनने के लिए संसद में मतदान हो रहा है।
थाकसिन समर्थित फू थाई पार्टी, जो मई के चुनाव में दूसरे स्थान पर रही थी, मंगलवार को रियल एस्टेट मुगल श्रेथा थाविसिन को अगले प्रधान मंत्री के रूप में नामित करेगी।

सरकार बनाने के लिए पर्याप्त संसदीय वोट हासिल करने के लिए सोमवार को फू थाई ने अपने पूर्व सैन्य प्रतिद्वंद्वियों के साथ एक समझौता किया।

2014 में, पूर्व सेना प्रमुख प्रयुत चान-ओ-चा ने फू थाई सरकार से सत्ता छीन ली और यिंगलक ने थाकसिन के बाद स्व-निर्वासन कर लिया।
प्रयुत ने तब से थाईलैंड पर शासन किया है, उन्होंने जुलाई में घोषणा की थी कि वह दोबारा चुनाव नहीं लड़ेंगे और राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

*******************************

 

CM शिवराज मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत आज सौंपेंगे ऑफर लैटर

भोपाल 22 Aug. (एजेंसी): मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ के तहत ऑन जॉब ट्रेनिंग की शुरुआत करते हुए पात्र युवाओं को ऑफर लैटर सौंपेंगे।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार चौहान शाम को राजधानी भोपाल में आयोजित समारोह में ये ऑफर लैटर सौंपेंगे। योजना के तहत 14 हजार 450 से ज्यादा युवाओं को इसका लाभ मिलने वाला है। इस योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण के साथ ही रोजगार भी दिया जा रहा है।

****************************

 

पत्रकार विमल यादव हत्याकांड का मुख्य शूटर अर्जुन शर्मा गिरफ्तार, भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस ने दबोचा

अररिया 22 Aug. (एजेंसी): बिहार के अररिया जिले में एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इससे पहले चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पत्रकार हत्या के मामले में नामजद आरोपी रानीगंज थाना के बेलसारा गांव निवासी अर्जुन शर्मा को गुप्त सूचना के आधार पर भारत-नेपाल सीमा पर जोगबनी थानान्तर्गत चाणक्या चौंक से गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी अर्जुन शर्मा का पूर्व से आपराधिक इतिहास भी बताया जा रहा है। बताया जाता है कि पत्रकार हत्या मामले में यह मुख्य शूटर की भूमिका निभाई थी।

बता दें, शुक्रवार की सुबह जिले के रानीगंज स्थित दैनिक अखबार के संवाददाता विमल कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अपराधियों ने पत्रकार के घर पर पहुंचकर वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना में विमल यादव की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस मामले में दो आरोपी पहले से ही जेल में बंद हैं।

*****************************

 

खड़गे आज मध्यप्रदेश के सागर में जनसभा को करेंगे संबोधित

सागर 22 Aug. (एजेंसी): कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज अपने एकदिवसीय मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान प्रदेश के सागर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी उनके साथ रहेंगे। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी राजीव सिंह की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार खड़गे सुबह भोपाल पहुंचेंगे। इसके बाद खड़गे और कमलनाथ भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा सागर जाएंगे। दोनों वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

इस सभा में विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया, सांसद विवेक तन्ख़ा, नकुलनाथ, राजमणि पटेल, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एनपी प्रजापति, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। खड़गे और कमलनाथ दोपहर को सागर से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर भोपाल जाएंगे।

*****************************

 

पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक-2 का दावा झूठा, सेना ने अफवाहों को बताया निराधार

नई दिल्ली 22 Aug. (एजेंसी) : भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर फिर से सर्जिकल स्ट्राइक किया और LoC के 2.5 किलोमीटर अंदर घुसकर एक्शन लिया। ऐसी रिपोर्ट एक अखबार में छपी खबर में दावा किया गया कि सेना ने तरकुंडी सेक्टर, भिंभर गली से LoC पार किया और सर्जिकल स्ट्राइक किया। इसके साथ ही सेना ने कोटली में आतंकियों के 4 लॉन्च पैड तबाह किए। इस ऑपरेशन में 7 से 8 आतंकी मारे गए। सेना का शनिवार रात को एक्शन, स्पेशल फोर्स के जावनों का ऑपरेशन के बाद 12 से 15 जवान सकुशल वापस लौटे। अब भारतीय सेना ने इस खबर को पूरी तरह से निराधार और इस दावे को झूठा करार दिया है।

दरअसल, 21 अगस्त को आतंकियों ने बालाकोट में घुसपैठ की कोशिश की थी। आतंकियों की इस घुसपैठ की कोशिश के बाद भारतीय सेना ने घुसपैठियों पर फायरिंग की थी। सेना की फायरिंग के बाद कुछ आतंकी भाग गए थे लेकिन इनमें से दो आतंकवादी ढेर हो गए थे। सेना और पुलिस के सर्च ऑपरेशन में मारे गए आतंकियों के पास से दो मैगजीन, दो हैंड ग्रेनेड और एक AK- 47 रायफल बरामद किया गया था।

भारतीय सेना ने बताया कि 21 अगस्त की सुबह, सतर्क सैनिकों ने दो आतंकवादियों को बालाकोट सेक्टर के हमीरपुर क्षेत्र में खराब मौसम, घने कोहरे, घने पत्तों और ऊबड़-खाबड़ जमीन का उपयोग करके नियंत्रण रेखा पार करने का प्रयास करते हुए देखा। जैसे ही आतंकवादी घात स्थलों के पास पहुंचे, उन्हें चुनौती दी गई और फिर उन पर प्रभावी ढंग से गोलीबारी की गई। खराब मौसम और जमीनी परिस्थितियों का फायदा उठाकर आतंकवादियों को घात स्थल से भागने के लिए मजबूर कर दिया।

हालांकि प्रभावी गोलीबारी के परिणामस्वरूप एक आतंकवादी नियंत्रण रेखा के पास जमीन पर गिर गया। फिर अतिरिक्त सैनिकों को क्षेत्र में भेजा गया और मौसम की स्थिति और दृश्यता में सुधार के बाद दोपहर में तलाशी अभियान शुरू हुआ। इलाके की तलाशी में एक एके 47 राइफल, दो मैगजीन, 30 राउंड, दो ग्रेनेड और पाक मूल की दवाएं बरामद हुईं।

खोज के दौरान एलओसी की ओर जाने वाले रक्त के निशानों का भी पता लगाया गया। खुफिया जानकारी के अनुसार घुसपैठ का प्रयास करने वाले दो आतंकवादी अपने ही सैनिकों की गोलीबारी के कारण घायल हो गए, लेकिन फिर भी नियंत्रण रेखा के पार लौटने में कामयाब रहे और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए हमारी सेना लगातार अलर्ट पर है और निगरानी बनाए हुए है।

**********************************

 

फ्लाइट में बिगड़ी शख्स की तबियत, इमरजेंसी लैंडिंग के बावजूद नहीं बच सकी जान

नागपुर 22 Aug. (एजेंसी) : इंडिगो एयरलाइंस की मुंबई- रांची फ्लाइट में देर रात एक यात्री की तबियत अचानक खराब हो गई। इसके बाद फ्लाइट को इमरजेंसी में नागपुर लैंड कराया गया। मगर यात्री की हॉस्पिटल ले जाते समय मौत हो गई। इसके बाद फ्लाइट को रांची के लिए भेजा गया। बताया गया कि मुंबई से रांची जा रही इंडिगो की उड़ान में सवार एक 62 साल के यात्री की उड़ान के बीच में ही खून की उल्टी होने के बाद मौत हो गई। किसी इमरजेंसी से निपटने के लिए नागपुर हवाई अड्डे पर तैनात KIMS-किंग्सवे अस्पताल की मेडिकल टीम ने पैसेंजर का इलाज किया, मगर उसे बचाया नहीं जा सका।

बताया गया कि रात करीब 8 बजे मुंबई से रांची की इंडिगो फ्लाइट में यात्री देवानंद तिवारी को खून की उल्टी होने लगी थी। अस्पताल की ओर से जारी एक प्रेस बयान में कहा गया कि यात्री तपेदिक और क्रोनिक किडनी रोग से पीड़ित था। उसने विमान में बड़ी मात्रा में खून की उल्टी की और उनको मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया।आगे की प्रक्रिया के लिए शव को सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया है। जरूरी मेडिकल प्रक्रियाओं और मंजूरी के बाद इंडिगो फ्लाइट ने सफलतापूर्वक नागपुर से रांची तक अपनी यात्रा फिर से शुरू की।

गौरतलब है कि एयरपोर्ट से किसी मरीज को मृत अवस्था में अस्पताल लाए जाने की यह दूसरी घटना है। पिछले हफ्ते ही एक 40 साल के इंडिगो पायलट की मौत हो गई, जब वह हवाई अड्डे के सुरक्षा होल्ड एरिया में नागपुर-पुणे उड़ान की प्रतीक्षा कर रहा था।

******************************

 

जम्मू-कश्मीर में चुनाव से क्यों भाग रही है भाजपा: उमर

श्रीनगर 22 Aug. (एजेंसी): जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र के सत्तारूढ़ गठबंधन की अगुआ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने से इतनी डरी हुई क्यों है। उमर ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा, “अगर यहां शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी), पंचायत और संसद के चुनाव हो सकते हैं, तो जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव क्यों नहीं हो सकते।” उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि भाजपा विधानसभा चुनाव कराने से क्यों भाग रही है। उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा, “वे इतने डरे हुए क्यों हैं..मैदान में आएं और लोगों का सामना करें, देखेंगे कि कौन कहां खड़ा है।”

शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर उमर ने कहा कि प्रशासन को चुनावों की घोषणा करने दें और उसके अनुसार बात करेंगे। उन्होंने कहा, ”जब यूएलबी चुनावों की घोषणा होगी तो हम तैयार हो जाएंगे।” लद्दाख हिल डेवलपमेंट काउंसिल चुनाव में ‘हल’ चिह्न के बारे में उन्होंने कहा कि भाजपा के इशारे पर लद्दाख प्रशासन इस चिह्न के खिलाफ बार-बार अदालतों का दरवाजा खटखटा रहा है।

उन्होंने कहा, “हम अपनी पार्टी का चुनाव चिह्न चाहते हैं। हम अपने सिंबल पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। लद्दाख प्रशासन को इस पर आपत्ति क्यों है।”उन्होंने कहा, “हम उच्च न्यायालय गए, जहां एकल पीठ ने हमारे पक्ष में फैसला सुनाया। बाद में उन्होंने (प्रशासन) खंडपीठ में 300 पन्नों की याचिका दायर की जहां हम विजयी भी हुए। अब हमें पता चला है कि वे उच्चतम न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) दायर करने जा रहे हैं।” उमर ने कहा, ”लद्दाख हिल डेवलपमेंट काउंसिल के चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस का चुनाव चिह्न क्यों बना बड़ा मुद्दा…हमारे वकील उच्चतन न्यायालय में केस लड़ने के लिए तैयार हैं और वहां भी जीत हासिल करेंगे।” उन्होंने कहा कि इस सरकार (भाजपा) के खिलाफ संघर्ष अब हमारी आदत बन गई है।

******************************

 

बिहार में महावीरी जुलूस के दौरान दो पक्षों में भिड़ंत, जमकर हुआ पथराव; 4 पुलिसकर्मी समेत एक दर्जन लोग घायल

मोतिहारी 22 Aug. (एजेंसी): बिहार के बगहा और पूर्वी चंपारण जिले के कुछ जगहों पर महावीरी जुलूस के दौरान दो गुटों में टकराव की सूचना है। इस दौरान महावीरी जुलूस पर पथराव किया गया, जिसमें 4 पुलिसकर्मी समेत एक दर्जन लोग घायल हो गए। हालांकि जिला प्रशासन का दावा है कि अब स्थिति सामान्य है।

बताया जाता है कि मोतिहारी में तीन जगहों पर दो पक्षों में टकराव हुआ जबकि बगहा में जुलूस पर पथराव के बाद दो पक्ष भिड़ गए। इसके बाद खूब तोड़फोड़ हुई। बगहा के रतनमाला में सोमवार को महावीरी अखाड़े ने जुलूस निकाला था। इस दौरान उपद्रवी तत्वों ने जुलूस पर पथराव कर दिया। इसके बाद दो पक्षों में हिंसा शुरू हो गई। कई बाइक में आग लगाए जाने की भी सूचना है।

बगहा पुलिस के मुताबिक, बगहा में महावीरी झंडा निकालने के दौरान रतनमाला मोहल्ला में दो समुदायों के बीच मामूली झड़प में करीब एक दर्जन लोगों को हल्की चोटें आई हैं। सूचना पाकर मौके पर जिला पदाधिकारी पश्चिम चम्पारण, पुलिस अधीक्षक बेतिया और पुलिस बल तैनात हैं। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। इधर, महावीरी यात्रा के दौरान मोतिहारी में भी तीन जगहों पर झड़प की सूचना है। तनाव वाले सभी जगहों पर अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की गई है।

******************************

 

श्रीलंकाई समुद्री डाकुओं ने भारतीय मछुआरों पर किया हमला

चेन्नई 22 Aug. (एजेंसी): गहरे समुद्र में मछली पकड़ रहे तमिलनाडु के नागापट्टिनम के भारतीय मछुआरों पर मंगलवार को श्रीलंका से आए समुद्री लुटेरों ने हमला कर दिया।

तमिलनाडु के तटीय पुलिस सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि समुद्री लुटेरे तीन नावों में सवार होकर बीच समुद्र में पहुंचे और मछुआरों पर ईंटों और डंडों से हमला किया।

गौरतलब है कि कई मौकों पर तमिलनाडु सरकार ने श्रीलंकाई नौसेना द्वारा तमिलनाडु के मछुआरों की गिरफ्तारी का मुद्दा केंद्रीय विदेश मंत्रालय के साथ उठाया है।

रामनाथपुरम, नागपट्टिनम और थूथुकुडी के मछुआरों ने राज्य और केंद्र सरकारों से शिकायत की थी कि उन्हें श्रीलंकाई नौसेना ने गिरफ्तार कर लिया है और उनकी महंगी मशीनीकृत नौकाएं जब्त कर ली हैं।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री कार्यालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि राज्य सरकार इस मामले को श्रीलंकाई सरकार तक पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार के समक्ष उठाएगी।

तमिलनाडु के नागापट्टिनम के एक मछुआरे एंटनी फर्नांडीज ने बताया कि वे श्रीलंकाई नौसेना और समुद्री डाकुओं का सामना करते हुए बीच समुद्र में मछली पकड़ रहे हैं।

**********************************

 

जम्मू में IED का चला पता, पुलिस ने किया नष्ट

जम्मू 22 Aug. (एजेंसी): जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उसने जम्मू जिले में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का पता लगाया और उसे नष्ट कर दिया।

पुलिस ने कहा, “बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) ने जम्मू जिले के पंजग्रेन नगरोटा इलाके में एक आईईडी का पता लगाया और उसे नष्ट कर दिया।”

एक एसएसपी ने कहा कि आईईडी को बीडीएस द्वारा “एक नियंत्रित तंत्र के माध्यम से” नष्ट कर दिया गया।

अधिकारी ने कहा, “कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।”

********************

 

डेंगू का बढ़ रहा खतरा, मरीजों को संख्या 141 पहुंची

नोएडा 22 Aug. (एजेंसी): गौतमबुद्ध नगर जिले में डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 141 पहुंच गई है। मामले की लखनऊ से भी मॉनिटरिंग की जा रही है। एक टीम लखनऊ से और एक टीम मेरठ से नोएडा भेजी गई है।

इसके साथ ही साथ मलेरिया के मरीजों की रफ्तार भी तेज हो गई है। डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर को हाई रिस्क जोन में रखा गया है। सोमवार को जिले में 5 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद डेंगू के मरीजों की संख्या 141 पहुंच गई है।

हालांकि जिला स्वास्थ्य विभाग जिले में हालात को नियंत्रण में होने का दावा कर रहा है। जिले में किस स्तर की तैयारियां की गई हैं इसको परखने के लिए लखनऊ से डॉक्टर शिवानी और मेरठ से डॉक्टर विजय के नेतृत्व में टीम सोमवार को नोएडा पहुंच चुकी है।

आज ये टीमें जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ डेंगू के सभी हॉटस्पॉट, स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों का जायजा लेगी और उसके बाद रिपोर्ट शासन को सौंपेगी। दोनों टीमें जिले के अलग-अलग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा करेगी।

******************************

 

Exit mobile version