मानहानि मामला: राहुल को अंतरिम राहत नहीं, गुजरात हाईकोर्ट ने पुनर्विचार याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

Defamation case No interim relief to Rahul, Gujarat High Court reserves verdict on review petition

अहमदाबाद 02 May, (एजेंसी): गुजरात उच्च न्यायालय ने मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दायर पुनरीक्षण याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया, दोषी ठहराए जाने के कारण उन्हें संसद सदस्य के रूप में अयोग्य ठहराया गया था। राहुल गांधी ने गुजरात उच्च न्यायालय से सजा पर अंतरिम रोक लगाने की अपील की, जब तक कि अदालत अपना फैसला नहीं सुना लेती। हालांकि, मामले की सुनवाई कर रहे एकल न्यायाधीश न्यायमूर्ति हेमंत प्रच्छक ने अपना फैसला चार जून को समाप्त हो रहे ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद तक के लिए टाल दिया है।

29 अप्रैल को, राहुल गांधी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अदालत में अपनी दलील देते हुए कहा था कि जिस कथित अपराध के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दोषी ठहराया गया है और दो साल की जेल की सजा सुनाई गई है, वह न तो गंभीर है और न ही इसमें नैतिक कदाचार शामिल है।

यह मामला कर्नाटक के कोलार में 2019 की एक रैली से जुड़ा है, जहां राहुल गांधी ने कहा था: नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी। सभी चोरों का उपनाम ‘मोदी’ कैसे हो सकता है? इस टिप्पणी पर सूरत के भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया।

गांधी को सूरत की एक अदालत ने दो साल की जेल की सजा सुनाई थी, जिसके कारण उन्हें संसद सदस्य के रूप में अयोग्य ठहराया गया था। पिछली सुनवाई के दौरान जस्टिस प्रच्छक ने इस बात पर जोर दिया था कि जनता के निर्वाचित प्रतिनिधि होने के नाते राहुल गांधी को बयान देते समय अधिक सतर्क रहना चाहिए था।

इस साल की शुरूआत में, सूरत में सत्र न्यायालय ने राहुल गांधी की उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें मजिस्ट्रेट अदालत द्वारा उनकी सजा को निलंबित करने की मांग की गई थी, जिसमें कहा गया था कि उनकी अयोग्यता से उन्हें अपरिवर्तनीय नुकसान नहीं होगा।

**********************************

 

8,500 के नकली नोट के साथ एक वांछित गिरफ्तार, 5 पहले ही हो चुके है 6.40 लाख के साथ गिरफ्तार, कुवैत से लेकर बिहार तक जुड़े हैं तार

One wanted arrested with fake note of 8,500, 5 have already been arrested with 6.40 lakh, wires are connected from Kuwait to Bihar

नोएडा 02 May, (एजेंसी): नोएडा पुलिस ने 11 अप्रैल को 5 लोगों को 640000 की नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया था। इनके एक वांछित साथी को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 8500 नकली करेंसी बरामद हुई है। इस नकली करेंसी के तार कुवैत से लेकर बिहार तक जुड़े हुए हैं। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। गौरतलब है कि नोएडा पुलिस ने 11 अप्रैल को अभियुक्त 1.फैज खान उर्फ नवाब 2.आयुष गुप्ता 3.शिबू खान 4.आदित्य गुप्ता व 5.हरिओम अत्री को 6,48,000 भारतीय नकली मुद्रा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इनके एक साथी को आज थाना सेक्टर-24 पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस टीम, मैनुअल इंटेलीजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर वांछित अभियुक्त मोबिन खान को सूरजपुर से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से 17 नोट-500 रुपए के कुल 8,500 रुपए भारतीय करेंसी के नकली रुपए बरामद हुये हैं।

अभियुक्त मोबिन खान ने पूछताछ में बताया “फैज खान उर्फ नवाब मेरे मौहल्ले का ही रहने वाला है। जो नकली भारतीय मुद्रा का कारोबार कुवैत मे रहते हुये ही मोबाइल फोन से करता था। करीब तीन माह पहले फैज खान उर्फ नवाब ने मुझसे फोन करके कहा कि मैं तुम्हे फोन करके बताऊंगा, उसके बाद तुम छपरा बिहार मे जाकर सिंघानिया नाम के व्यक्ति से नकली भारतीय मुद्रा ले आना और जिसको बताऊंगा। उसके सुपुर्द कर देना। तथा तुम्हे इस काम के लिये अच्छा कमीशन मिलेगा। मैं पिछले करीब तीन महीने से इसी काम कर रहा था इस दौरान मैं चार-पांच बार में छपरा बिहार जाकर सिंघानिया से करीब 6 लाख रुपए नकली भारतीय मुद्रा के लेकर आया हूं। जिसे मैने फैज खान के बताये अनुसार व्यक्तियों को दे दिया था। सिंघानिया ही मुझे 500, 500 रुपए के फर्जी करेंसी नोट देता था, फैज खान उर्फ नवाब के कुवैत से आने के बाद मैं और मेरा भाई शिबू खान दोनो मिलकर फैज खान के लिये नकली भारतीय मुद्रा को सप्लाई करने का काम कर रहे थे। बीच-बीच मे हम दोनों भाई खुद भी नकली भारतीय मुद्रा को बाजार मे चला देते थे”।

उसने पुलिस को बताया कि 11 अप्रैल को थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा अभियुक्त शिबू खान व फैज खान उर्फ नवाब को उनके साथियों के साथ नकली भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया था। आज मैं अपने भाई शिबू खान की जमानत के विषय मे बात करने के लिये नोएडा आया था मेरे पास रुपए कम थे तब मैं मेरे पास पूर्व से रखे हुये 15,000 रुपए नकली भारतीय मुद्रा के लेकर आया था, जिसमें बाकी सब खर्च हो गये तथा 8,500 रुपए शेष बचे थे।

*****************************

 

रांची के जमीन घोटाले के तार बंगाल से जुड़े, डिप्टी रजिस्ट्रार से ईडी कर रही पूछताछ, कारोबारी को समन

रांची 02 May, (एजेंसी): रांची में हुए जमीन घोटाले के कनेक्शन बंगाल से जुड़े हैं। ईडी की जांच में सामने आया है कि इसके फर्जी दस्तावेज बंगाल में तैयार किए गए। इस सिलसिले में ईडी आज कोलकाता के सब रजिस्ट्रार त्रिदीप मिश्रा से रांची स्थित जोनल कार्यालय में पूछताछ कर रही है। इसके अलावा कोलकाता के कारोबारी और जगतबंधु टी इस्टेट के स्वामी दिलीप घोष को पूछताछ के लिए समन भेजा गया है। उन्हें आगामी 10 मई को रांची स्थित ईडी ऑफिस में हाजिर होने को कहा गया है।

इस मामले में सोमवार को रांची के सब रजिस्ट्रार वैभव मनी त्रिपाठी से पूछताछ की गयी है, जबकि रांची डीसी रह चुके आईएएस छवि रंजन से चार मई को दोबारा पूछताछ की जाएगी। इसके बाद आठ मई को रांची में न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल से पूछताछ होगी। इसके अलावा जमीन की सौदेबाजी में शामिल तीन अन्य लोगों राजेश राय, भरत प्रसाद और लखन सिंह को भी समन किया गया है।

जमीन घोटाले का यह मामला सेना के कब्जे वाली जमीन से संबंधित है। साढ़े चार एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री में फजीर्वाड़े की शिकायत मिलने पर झारखंड के दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त ने जांच की थी। जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आ चुकी है कि प्रदीप बागची नाम के व्यक्ति ने फर्जी रैयत बनकर कोलकाता के जगत बंधु टी इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक दिलीप कुमार घोष को उक्त जमीन बेच डाली थी। जमीन की खरीद-बिक्री के लिए रजिस्ट्री में प्रदीप बागची ने जिस होल्डिंग नंबर से संबंधित दो अलग-अलग कागजातों को लगाया था, वह जांच में फर्जी मिले थे।

इसके बाद रांची नगर निगम की ओर से भी बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। आयुक्त की जांच में सेना के कब्जे वाली जमीन का असली रैयत जयंत करनाड मिला था। इसके बाद ईडी ने पूरे मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था।

*******************************

The Kerala Story फिल्म की रिलीज के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सर्टिफिकेशन से गुजरी है

नई दिल्ली 02 May, (एजेंसी): सुप्रीम कोर्ट ने विवादित फिल्म द केरला स्टोरी की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। जस्टिस के.एम. जोसेफ और बी.वी. नागरत्ना की पीठ ने कहा कि सेंसर बोर्ड ने पहले ही फिल्म को मंजूरी दे दी है और याचिकाकर्ताओं को फिल्म के प्रमाणीकरण को एक उपयुक्त प्राधिकरण के समक्ष चुनौती देनी चाहिए। यह बेंच फिलहाल नफरत फैलाने वाले भाषणों से जुड़े मामलों की सुनवाई कर रही है। खंडपीठ ने कहा कि फिल्मों के प्रदर्शन के लिए एक अलग प्रक्रिया होती है, इसलिए फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका को अभद्र भाषा के मामलों के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है।

वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और अधिवक्ता निजाम पाशा ने पीठ से उनकी याचिका पर सुनवाई करने का अनुरोध करते हुए कहा कि फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी। सुनवाई के दौरान बेंच ने कहा, यह सर्टिफिकेशन से गुजरा है। हम इसे हेट स्पीच केस का हिस्सा नहीं बना सकते।

पाशा ने अपनी ओर से प्रस्तुत किया कि फिल्म के यू-ट्यूब ट्रेलर को अब तक 16 मिलियन बार देखा जा चुका है और यह अभद्र भाषा का सबसे खराब उदाहरण है और यह ऑडियो-विजुअल प्रचार है। पीठ ने वकील से कहा, आपको उच्च न्यायालय या किसी अन्य उपयुक्त मंच पर जाना चाहिए, लेकिन यहां ऐसा नहीं हो सकता।

पाशा ने जोर देकर कहा कि उनके पास किसी और उपाय के लिए समय नहीं है। हालांकि, बेंच ने फिल्म के खिलाफ याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया। इस बात पर जोर देते हुए कि यह अभद्र भाषा के मामले के साथ याचिका को टैग नहीं कर सकता है, पीठ ने मौखिक रूप से कहा कि इसमें और अन्य मामले जो आपने हमारे संज्ञान में लाए हैं, के बीच अंतर है। आप पहले संबंधित उच्च न्यायालय का रुख क्यों नहीं करते?

सिब्बल ने बेंच से लंच ब्रेक के दौरान यू-ट्यूब ट्रेलर के ट्रांसक्रिप्ट को देखने का आग्रह किया। याचिका पर विचार करने से इनकार करते हुए पीठ ने कहा, यह सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरा है। जब तक आप प्रमाणन को चुनौती नहीं देते, हम कुछ नहीं कर सकते.. आपको क्षेत्राधिकार वाले उच्च न्यायालय में जाना चाहिए। आप सब कुछ यहां सुप्रीम कोर्ट में शुरू नहीं कर सकते..।

अदा शर्मा अभिनीत फिल्म 5 मई को रिलीज होने वाली है, इसने एक बड़ा विवाद पैदा कर दिया जब यह दावा किया गया कि 32,000 महिलाओं ने राज्य छोड़ दिया है। जैसे ही फिल्म का टीजर जारी किया गया, सत्तारूढ़ सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले वाम और यूडीएफ ने मांग की कि फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं की जानी चाहिए।

मुस्लिम यूथ लीग की केरल राज्य समिति ने फिल्म में लगाए गए आरोपों को साबित करने वाले व्यक्ति को 1 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की। मुस्लिम लीग के इस इनाम पर पलटवार करते हुए एक दक्षिणपंथी कार्यकर्ता और हिंदू सेवा केंद्र के संस्थापक प्रतीश विश्वनाथ ने 1 के बदले 10 करोड़ रुपये देने की बात कही है। उनका कहना है कि कोई साबित कर दे कि केरल से कोई भी आईएस में शामिल होने के लिए सीरिया नहीं गया था, तो उसे 10 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

यह फिल्म सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित है। यह केरल में कॉलेज की चार महिला छात्रों की यात्रा पर है जो इस्लामिक स्टेट का हिस्सा बन जाती हैं। फिल्म में योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी भी हैं। इसे विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस किया है।

*********************************

 

साउथ स्टार श्रीनिवास बेलमकोंडा की हिंदी फिल्म ‘छत्रपति’ का ट्रेलर जारी     

02.05.2023  –   पेन स्टूडियोज के डॉ. जयंतीलाल गढ़ा द्वारा निर्मित फिल्म ‘छत्रपति’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। एसएस राजामौली की तेलुगु ब्लॉकबस्टर ‘छत्रपति’ के इस ऑफिशियल हिंदी रीमेक का निर्देशन वीवी विनायक ने किया है।

ये फिल्म तेलुगु सुपरस्टार श्रीनिवास बेलमकोंडा के बॉलीवुड में डेब्यू को चिह्नित करती है। फिल्म को काफी बड़े स्केल पर बनाया गया है और इसे एसएस राजामौली के पिता और अनुभवी लेखक वी. विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा हैं जिन्हें ‘आरआरआर’, ‘बाहुबली’ सीरीज और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्मों में उनके उल्लेखनीय काम के लिए जाना जाता है।

इस फिल्म के ट्रेलर में दर्शकों के लिए हाई-ऑक्टेन एक्शन के साथ एंटरटेनमेंट की डबल डोज उपलब्ध है। इस फिल्म में बेतरीन विजुअल्स से लेकर जोरदार स्टंट,श्रीनिवास

बेलमकोंडा और नुसरत भरुचा के बीच की केमिस्ट्री, कोरियोग्राफी, धमाकेदार म्यूजिक, दिलचस्प कहानी तक सब कुछ एकदम परफेक्ट लग रहा है.

जिसकी झकल इसके ट्रेलर में भी खूब नजर आई है। 12 मई को देश भर में रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में भाग्यश्री, शरद केलकर और करण सिंह छाबरा की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

********************************

 

आतंकी साजिश मामले में NIA का बड़ा एक्शन, जम्मू-कश्मीर में 12 जगहों पर की छापेमारी

श्रीनगर 02 May, (एजेंसी): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर में 12 जगहों पर छापेमारी की। एनआईए सूत्रों ने बताया कि छापेमारी आतंकवाद से जुड़े एक मामले में चल रही जांच का हिस्सा है।

ये छापे घाटी में अवंतीपोरा, पुलवामा, अनंतनाग और श्रीनगर जिले में और जम्मू संभाग के पुंछ और जम्मू जिलों में भी चल रहे हैं।

सूत्रों ने कहा, ये छापे आतंकवाद से जुड़े एक मामले में चल रही जांच का हिस्सा हैं।

****************************

 

बिहार : मुजफ्फरपुर के तीन घरों में लगी आग, चार बच्चियों की मौत

मुज़फ्फरपुर 02 May, (एजेंसी): बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में देर रात तीन घरों में आग लग गई। इस घटना में सो रही चार बच्चियों की झुलसकर मौत हो गई तथा छह अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु स्टेशन के निकट रात करीब एक बजे एक झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई। आग ने तीन घरों को अपनी चपेट में लिया।

आग लगने की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। इसके बाद अग्निशमन दस्ते को बुलाया गया, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।

इस घटना में घर में सो रही चार बच्चियों की झुलसकर मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान नरेश राम की पुत्री सोनी कुमारी (15), अमृता कुमारी (12), कविता कुमारी (8) और शिवानी कुमारी (6) के रूप में हुई है।

आग लगने के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि घर से निकलने वाले रास्ते में ही आग लगी थी, जिस कारण लोग जल्दी निकल नही सके।

सदर थाना प्रभारी सत्येंद्र मिश्र ने कहा कि इस घटना में पांच से छह लोग आग से झुलसकर घायल हुए है जिन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घायलों मे भी दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

***********************************

 

गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने कर्नाटक घोषणापत्र में ‘कलसा-भंडूरी, वादे को लेकर भाजपा पर हमला बोला

पणजी 02 May, (एजेंसी): कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपने घोषणापत्र में कलसा-भंडूरी में विवादित सिंचाई परियोजना को पूरा करने के भाजपा के वादे के बाद गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) ने इसे भगवा पार्टी के झूठ के ताबूत में एक और कील करार दिया है। जीएफपी के अध्यक्ष और फतोर्दा के विधायक विजय सरदेसाई ने ट्वीट किया, गोवा भाजपा और प्रमोद सावंत के झूठ के ताबूत में एक और कील! भाजपा कर्नाटक का चुनावी घोषणापत्र गोवा के भाजपा नेताओं की मां महादेई को बेचने में सक्रिय भागीदारी का एक और सबूत है।

सरदेसाई ने कहा, जबकि ये विश्वासघाती कर्नाटक में गांव-गांव घूमते हैं, उन्हें महादेई के लिए बोलने के लिए अपनी आवाज नहीं मिल रही है, लेकिन बासवराज बोम्मई के लिए वोट मांगने के लिए अपनी आवाज के शीर्ष पर चिल्ला सकते हैं, जिसके सीएमओ गोवा उनकी धुन पर नाच रहे हैं।

पिछले कई दिनों से गोवा के भाजपा नेता और मंत्री अपने उम्मीदवारों के प्रचार के लिए कर्नाटक के कई विधानसभा क्षेत्रों में डेरा डाले हुए हैं। वे वोटरों को रिझाने के लिए जनसभाओं के दौरान कन्नड़ भाषा में भी बोलते नजर आते हैं। गोवा में विपक्ष ने इन नेताओं पर उन लोगों की मदद करने का आरोप लगाया था जो महादेई के पानी को मोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

*******************************

 

पूर्वोत्तर में अगले साल तक जल जीवन मिशन का 100 फीसदी कवरेज : शेखावत

गुवाहाटी 02 May, (एजेंसी): केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि केंद्र सरकार की प्रमुख योजना जल जीवन मिशन को 2024 तक पूर्वोत्तर में 100 प्रतिशत कवरेज मिल जाएगा। पूर्वोत्तर में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जल जीवन मिशन (जेजेएम) के बारे में, मंत्री ने कहा कि राज्यों ने महान प्रगति की है, उदाहरण के तौर पर असम का हवाला देते हुए, जो लगभग 1 प्रतिशत कवरेज के साथ शुरू हुआ और अब लगभग 50 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

शेखावत ने कहा, 2024 तक, हमें पूर्वोत्तर में 100 प्रतिशत कवरेज की उम्मीद है।

मंत्री ने यह भी कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पेयजल संयंत्रों के निर्माण के लिए धन शामिल किया गया है और लोगों को केवल शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाता है।

शेखावत, जिन्होंने दिन के दौरान ब्रह्मपुत्र बोर्ड की 12वीं उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, ने कहा कि बोर्ड अध्ययन कर रहा है और क्षेत्र के जल संसाधनों को अधिकतम करने के लिए काम कर रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र को जल्द ही एक जल संसाधन प्रबंधन निकाय मिल सकता है।

शेखावत ने कहा कि नया निकाय क्षेत्र की जल संबंधी चिंताओं का समग्र समाधान खोजने के लिए राज्यों और केंद्र के साथ जुड़ेगा।

शेखावत ने कहा, पूर्वोत्तर जल प्रबंधन प्राधिकरण को एक समग्र ²ष्टिकोण के साथ एक नई दिशा प्रदान करने का प्रस्ताव दिया गया था। ज्यादातर राज्यों ने सहमति व्यक्त की है, और प्रस्ताव केंद्रीय मंत्रिमंडल को भेजा गया है।

*******************************

 

सीबीआई ने एनआईए के निलंबित एसपी, इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया

नई दिल्ली 02 May, (एजेंसी): केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आतंकवाद रोधी एजेंसी की शिकायत पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के दो निलंबित अधिकारियों एसपी विशाल गर्ग और इंस्पेक्टर मोहम्मद रजीब खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। घूसखोरी के आरोपों के बाद दोनों को 25 अप्रैल को गृह मंत्रालय द्वारा निलंबित कर दिया गया था।

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें इंफाल के तत्कालीन एसपी गर्ग और खान के खिलाफ मणिपुर की राजधानी में शाखा कार्यालय में उनकी पोस्टिंग के दौरान भ्रष्टाचार और आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की शिकायत मिली थी।

एनआईए ने शिकायत में दावा किया कि सूत्रों से जानकारी मिली थी कि खान के साथ गर्ग स्थानीय निवासियों को एनआईए के मामलों में झूठा फंसाने की धमकी देकर उनसे भारी मात्रा में धन वसूल कर रहे थे।

एनआईए ने 2022 में एक प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी), यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ) और पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलेपाक (पीआरईपीएके) सहित आतंकवादी संगठनों के सक्रिय कैडर शामिल हैं, लेकिन इन्हीं तक सीमित नहीं हैं। यूएपीए के तहत अभियुक्त सभी, मणिपुर में अपनी आतंकी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए धन जुटा रहे थे, और मामला जांच के लिए इंस्पेक्टर/मुख्य जांच अधिकारी तुषार बिष्ट को सौंपा गया था।

एनआईए को अपनी पूछताछ में पता चला कि गर्ग इस मामले के पहले पर्यवेक्षक अधिकारी थे और उनके निर्देश पर खान मामले में सहायता कर रहे थे। इसने इन अधिकारियों की स्पष्ट कार्यप्रणाली का खुलासा किया जिसमें कुछ व्यवसायियों/पेशेवरों को जांच के लिए बुलाया गया था, ज्यादातर बिना कानूनी नोटिस के।

गर्ग की मौजूदगी में उन्हें एनआईए के मामलों में झूठा फंसाने की धमकी दी गई। बाद में खान पैसे के बदले उन्हें मदद की पेशकश करता था। भुगतान की जाने वाली राशि पर बातचीत की जाएगी और नकद में भुगतान खान द्वारा प्राप्त किया जाएगा और मामला बंद हो जाएगा।

प्राथमिकी में कहा गया है, जांच से अब तक पता चला है कि इस कार्यप्रणाली के माध्यम से खान ने गर्ग के कहने पर मई से अगस्त, 2022 तक की अवधि में इंफाल के निवासियों लैशराम हेमंता सिंह से 30 लाख नकद, इनाओचा ताखेलमबम उर्फ नाओबा से 10 लाख रुपये नकद, एन. मोमोन सिंह से 20 लाख रुपये नकद एकत्र किए थे।

सूत्रों ने कहा कि इस मामले में कुछ और लोग शामिल हो सकते हैं।

गर्ग और खान को सीबीआई जांच में शामिल होने के लिए बुलाया जा सकता है।

***************************

 

महात्‍मा गांधी के पोते अरुण मणिलाल का कोल्हापुर में निधन, 89 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली 02 May, (एजेंसी): महात्मा गांधी के पौत्र अरुण मणिलाल गांधी का मंगलवार को निधन हो गया। अरुण गांधी के पुत्र तुषार गांधी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। बताया गया है कि 89 वर्षीय अरुण गांधी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। तुषार गांधी ने बताया है कि उनके पिता का अंत्‍येष्टि संस्‍कार कोल्हापुर में आज ही किया जाएगा।

महात्मा गांधी के पौत्र अरुण गांधी मणिलाल गांधी के पुत्र हैं। अरुण गांधी का जन्म 14 अप्रैल 1934 को साउथ अफ्रीका के डरबन में हुआ था। महात्‍मा गांधी के दूसरे बेटे मणिलाल गांधी डरबन के समाचार पत्र इंडियन ओपिनियन के एडिटर रहे, जबकि उनकी (मणिलाल गांधी) पत्‍नी इसी समाचार पत्र में पब्लिशर थीं। अरुण गांधी ने पिता से सीख लेकर बाद में अपने दादा के आदर्शों पर चलने का फैसला लिया और सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर बतौर कार्यकर्ता काम करना शुरू किया।

अरुण गांधी के नाम कुछ उपलब्धियां भी हैं। उन्‍होंने अपने जीवन में कुछ किताबें भी लिखी हैं। जिनमें ‘द गिफ्ट ऑफ एंगर: एंड अदर लेसन्स फ्रॉम माई ग्रैंडफादर महात्मा गांधी’ प्रमुख है। अरुण गांधी अपने परिवार के साथ वर्ष 1987 में अमेरिका में रहने चले गए थे। यहां उन्होंने टेनेसी राज्य के मेम्फिस में काफी समय गुजारा। यहीं की क्रिश्चियन ब्रदर्स यूनिवर्सिटी में अरुण गांधी ने अहिंसा से जुड़े एक संस्थान की भी स्थापना की।

************************

 

भारत-पाक बॉर्डर पर BSF जवानों ने 2 घुसपैठिए किए ढेर

बाड़मेर 02 May, (एजेंसी): बीएसएफ ने घुसपैठियों को लेकर सीमावर्ती जिले बाड़मेर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बॉर्डर पार से घुसपैठ कर रहे दो घुसपैठियों को बीएसएफ ने मार गिराया है। यह घटना बाड़मेर के गडरा रोड पर बाड़मेरवाला बॉर्डर पोस्‍ट की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बीएसएफ द्वारा चेतावनी दिए जाने पर भी दोनों घुसपैठिए नहीं रुके थे, जिसके बाद दोनों को ढेर कर दिया गया।

बाडमेर के गडरा रोड पर बाड़मेरवाला बॉर्डर पोस्‍ट पर तारबंदी क्रॉस करने के दौरान बीएसएफ ने दोनों घुसपैठियों को मार गिराया। जानकारी के मुताबिक दोनों घुसपैठिए हेरोइन की खेप लेकर सीमा पार से भारत में घुसने की फिराक में थे। इस पूरे मामले की सूचना मिलने पर बीएसएफ अधिकारी और बाड़मेर पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच गए।

गडरा रोड थाना इलाके के बाड़मेरवाला बॉर्डर पोस्‍ट में दो घुसपैठिए सीमापार से भारतीय क्षेत्र में घुस गए थे, जिन्हें बीएसएफ के जवानों ने अंदर घुसते देख लिया और उन्हें रुकने के लिए कहा गया। इस पर जब दोनों घुसपैठिए नहीं रुके तो उन पर फायर कर वहीं मार गिराया।

इस पूरे मामले में अब यह भी खबर निकलकर सामने आ रही है कि दोनों घुसपैठिए हेरोइन की बड़ी खेप लेकर सीमा पार से भारत में घुसने की फिराक में रहे होंगे। रोकने पर भी नहीं रुके दोनों घुसपैठिए को जवानों ने वहीं ढेर कर दिया। इस मामले में बीएसएफ अधिकारी और बाड़मेर पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर घुसपैठियों के भारत में घुसने के पीछे का मकसद जानना चाह रही है।

*******************************

 

नगर निगम शिमला में कांग्रेस लगाएगी जीत की हैट्रिक: रोहित ठाकुर

शिमला 02 May, (एजेंसी): नगर निगम शिमला के लिए मंगलवार को मतदान होने है। मतदान से पहले सरकार के दो मंत्रियों रोहित ठाकुर व अनिरुद्ध सिंह ने संयुक्त पत्रकार वार्ता करके नगर निगम शिमला में जीत की हैट्रिक लगाने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले जो गारंटी दी थी, उन्हें सरकार पूरा कर रही है। पांच महीने में कांग्रेस सरकार ने जनहित में कई निर्णय लिए है।
शिक्षा मंत्री ठाकुर ने कहा कि पांच महीने की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं। शिमला के विकास के लिए भी सरकार ने रोडमैप तैयार कर लिया है। कांग्रेस पार्टी एमसी में जीत की हैट्रिक लगाएगी और पांच महीने के सरकार के कार्यकाल पर जनता की मुहर होगी। भाजपा पांच साल में नगर निगम शिमला के विकास करवाने में विफल रही है।

वहीं अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार महिला, युवा और कर्मचारी हितैषी सरकार है। 5 महीने के कार्यकाल में सरकार ने जनहित में बड़े निर्णय लिए हैं, जिसके बलबूते नगर निगम शिमला में भी कांग्रेस का कब्जा होगा। जबकि भाजपा डराने धमकाने, पैसा और शराब बांटने की राजनीति पर उतर आई है, जिसे जनता कदापि स्वीकार नहीं करेगी।

*****************************

 

सुबह साढ़े 7 बजे खुले Punjab के सरकारी दफ्तर, CM मान भी पहुंचे, कहा- हर वर्ग को होगा फायदा

चंडीगढ़ 02 May, (एजेंसी) : पंजाब में गर्मी के मौसम में बिजली की संभावित कमी से निपटने के लिए मंगलवार से दफ्तरों का समय बदल गया है। मंगलवार से सुबह साढ़े सात बजे से सरकारी दफ्तर खुल गए।  अब पंजाब में सभी सरकारी कार्यालय सुबह 7.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेंगे।सीएम भगवंत मान भी समय से अपने आफिस पहुंचे। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि आने वाले दिनों में गर्मी काफी होने वाली है। तीन महीनों के लिए यह अंदेशा मौसम विभाग ने जताया है। आफिस का समय बदलने से हर वर्ग के लोगों का बड़ा फायदा होगा। सुबह लोग आसानी से अपना काम कर पाएंगे। 21 जून से दिन बड़े हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि पंजाब में किसी तरह की बिजली कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब में कोयले की कमी नहीं है। 35 दिन का कोयला पंजाब में एडवांस पड़ा हुआ है। अगर गर्मी बढ़ती तो इस फैसले को 15 जुलाई से आगे बढ़ाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि पंजाब में बिजली बड़ा मुद्दा है। राज्य में बिजली की कमी नहीं है। अगर सरकार ने यह बिजली के लिए करना होता तो निर्णय पर अमल पहले ही कर लिया जाता। सीएम मान ने कहा कि एक दिन में सरकारी दफ्तरों से 350 मेगावॉट बिजली की खपत कम हो जाएगी। यानी कि एक महीने 16 से 17 करोड़ और ढाई महीनों में 40- 42 करोड़ का फर्क होगा।

वहीं कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क के खिलाफ कांग्रेस के विधायक सुखपाल सिंह खैरा द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को सीएम भगवंत मान ने खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने कोई इस्तीफा नहीं भेजा है। मान ने कहा कि जालंधर चुनाव को लेकर ये सब कुछ किया जा रहा है ऐसी कोई बात नहीं है।

***********************************

 

प्रियंका की सिटाडेल बनी दुनिया भर में नंबर 1 सीरीज, ये हैं टॉप 5 में शामिल

02.05.2023 (एजेंसी)  बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज सिटाडेल को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। रूसो ब्रदर्स के निर्देशन में बनी यह सीरीज 28 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर आते ही दुनिया भर में छा गई है। कई हिट सीरीज को पीछे छोड़ सिटाडेल दुनिया की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज में नंबर 1 स्थान पर रही है।

आइए जानते हैं टॉप 5 में किसने जगह बनानी है। सिटाडेल 6 एपिसोड की सीरीज है, जिसके शुक्रवार को पहले 2 एपिसोड ही प्रीमियर हुए हैं। अब हर हफ्ते एक एपिसोड आएगा। शो को दर्शकों और समीक्षकों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है तो प्रियंका के एक्शन अवतार की तारीफ हो रही है। ट्रैकिंग पोर्टल फ्लिक्सपैट्रोल के अनुसार, 29 अप्रैल की ट्रेंडिंग सूची में सिटाडेल पहले पायदान पर रही है।

हालांकि, अमेजन प्राइम वीडियो की ओर से अभी शो के आधिकारिक दर्शकों के आंकड़ों का खुलासा नहीं हुआ है। फिल्म और टीवी ट्रैकिंग साइट की रिपोर्ट के अनुसार, 29 अप्रैल को सिटाडेल 1125 के स्कोर के साथ नंबर 1 रही है। नेटफ्लिक्स के शो स्वीट टूथ का दूसरा सीजन 699 स्कोर के साथ दूसरे और अमेजम प्राइम वीडियो का द मार्वलस मिसेज मैसेल 623 के साथ तीसरे स्थान पर रहा है। इसके अलावा नेटफ्लिक्स का शो द डिप्लोमैट 572 के साथ चौथे और टोनी कोलेट अभिनीत प्राइम वीडियो का पॉवर 533 स्कोर के साथ 5वें पायदान पर रहा।

सिटाडेल में प्रियंका रिचर्ड मैडेन के साथ नजर आई हैं। सीरीज में दोनों जासूस की भूमिका निभा रहे हैं। इसकी कहानी एक वैश्विक स्पाई एजेंसी की है, जो तबाह हो गई है। इस तबाही में दो जासूस (रिचर्ड और प्रियंका) ही अपनी जान बचाने में सफल हो पाते हैं। इसमें रोलैंड मोलर, एशले कमिंग्स, काओलिन स्प्रिंगल हेंड्रिक्स मेडेनस्टेनली टुकी और लेस्ली मैनविल भी शामिल हैं।

यह अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है। इस थ्रिलर सीरीज की दूसरी किस्त पहले ही शुरू हो चुकी है, वहीं इटली और भारत में इसकी स्पिन ऑफ सीरीज पर भी काम चल रहा है। सिटाडेल के भारतीय संस्करण का निर्देशन राज और डीके कर रहे हैं। इसे सीता आर मेनन द्वारा राज और डीके के साथ ही लिखा गया है।

सीरीज में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। इनके अलावा सिकंदर खेर भी सीरीज का हिस्सा हैं। प्रियंका जल्द ही लव अगेन में नजर आने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट का ऐलान किया है। इसके अलावा वह फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ नजर आने वाली हैं।

**************************

 

फिल्म कुशी से सामंथा रुथ प्रभु का नया लुक आया सामने

02.05.2023 (एजेंसी)  दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु पिछली बार अपनी हालिया में रिलीज हुई फिल्म शाकुंतलम में नजर आई थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। अब आने वाले दिनों में सामंथा एक से बढ़कर एक फिल्मों में दिखाई देंगी, विजय देवरकोंडा की कुशी उनकी बहुचर्चित फिल्मों में शुमार हैं।

अब निर्माताओं ने सामंथा के जन्मदिन पर कुशी से उनका नया लुक जारी कर दिया है और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। निर्माताओं ने सामंथा की तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, पूरी टीम की तरह से सामंथा को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। चारों ओर अधिक दया और खुशी फैलाते रहें। कुशी 1 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

कुशी एक पैन इंडिया फिल्म है। ऐसे में इस फिल्म को आप हिंदी समेत तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में देख सकेंगे। कुछ दिन पहले ही सामंथा ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू की है।

****************************

 

तान्या मानिकतला टूथपरी में वैम्पायर बन बिखेर चुकी हैं अपना जादू

02.05.2023 (एजेंसी)   नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई टूथपरी में दर्शकों ने तान्या मानिकतला का वैम्पायार रूप काफी पसंद किया है. तान्या मानिकतला ने इस वेबसीरीज में अपना जादू बिखेरने में कोई कमी नहीं रखी है. इस सीरीज में व्यूअर्स को रोमांस के साथ हॉरर का मजा देने वाली तान्या मानिकतला का नाम बॉलीवुड की काफी पढ़ी लिखी अदाकाराओं में शामिल है.

आइए जानते हैं तान्या मानिकतला की कंपलीट एजुकेशन क्वालीफिकेशन के बारे में.7 जुलाई 1997 को दिल्ली में पैदा हुई तान्या मानिकतला फिल्म इंडस्ट्री की बहुत ही मशहूर अदाकारा हैं. तान्या मानिकतला की फैमिली ने उन्हें पढऩे के लिए दिल्ली के ही जनकपुरी के सेंट फ्ऱांसिस दे सालेस स्कूल में भेजा गया.तान्या मानिकतला को इंग्लिश लिटरेचर में बहुत दिलचस्पी थी.

इसी वजह से एक्ट्रेस ने अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद अंग्रेजी लिटरेचर से अपना ग्रेजुएट कंपलीट किया. तान्या मानिकतला ने दिल्ली यूनीवर्सिटी के शिवाजी कॉलेज से अपनी हायर एजुकेशन पूरी की.आपको बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री की ये अदाकारा अपनी लाइफ में एक कॉपीराइटर भी रह चुकी है. तान्या मानिकतला एक एडवर्टाइजिंग कंपनी के लिए काम किया करती थी.

टूथपरी में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने से पहले तान्या मानिकतला स्कूल डेज, फ्लेम्स, ए सूटेबल बॉय, फील लाइक इश्क में काम कर चुकी है. एक्ट्रेस ने अपने कॉलेज डेज से ही एक्टिंग में कदम रख दिया था.तान्या मानिकतला इन दिनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रही है. एक्ट्रेस बहुत जल्द अपनी आने वाली फिल्म मुंबईकर और इसके अलावा वेबसीरीज पीआई मीना में नजर आने वाली हैं.

***************************

 

शिमरी आउटफिट में कमर बलखाती नजर आईं पलक तिवारी

02.05.2023 (एजेंसी)  टीवी इंडस्ट्री में धमाल मचाने वाली श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने भी फिल्मों में दस्तक दे दी। उन्होंने फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस पलक तिवारी कहर बरपाए रहती हैं। उनकी स्टाइलिश तस्वीरें फैंस के दिलों को बेकरार किए रहती हैं।

एक्ट्रेस पलक तिवारी अपनी ग्लैमरस अदाओं से फैंस के दिलों पर बिजलियां गिराने का हुनर बखूबी जानती हैं। सिल्वर ग्रे कलर की शिमरी लहंगा चोली में एक्ट्रेस पलक तिवारी बेहद ही गॉर्जियस लग रही हैं, उनकी तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। बेहद ही कम समय में इस मुकाम को हासिल करने वाली पलक तिवारी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती हैं। पलक तिवारी अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ाए हुए हैं। पलक तिवारी अपनी मां एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की तरह ही बेहद खूबसूरत हैं। एक्ट्रेस पलक तिवारी अपने कातिलाना अंदाज और मनमोहक स्माइल से सभी का दिल घायल कर देती हैं।

पलक तिवारी आदित्य सील के साथ मंगता है क्या गाने में भी काम कर चुकी हैं। पंजाबी सिंगर हार्डी संधू के साथ पलक ने बिजली बिजली सॉन्ग किया है। ये गाना इतना पॉपुलर हुआ कि उनका नाम फैंस बिजली गर्ल ही बुलाने लगे। एक्ट्रेस पलक तिवारी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए निजी और प्रोफेशनल पलों को साझा करती रहती हैं।

*************************

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

घर में परिजनों के साथ सानिध्य बैठाने की चेष्ठा करें। नैतिक-अनैतिक सोचने वाला मन भौतिक परिवेश में ताल-मेल बैठाने में असमर्थ होगा। अच्छा होगा कि खाली समय का सदोपयोग करें।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

नकारात्मक व तामसिक विचारों पर नियंतण्रकरें। कुछ सतकर्म व सामाजिक क्रिया-कलापों के बारे में मन को केन्द्रित करें। किसी विपरीत लिंगी संबंध में आकषर्ण बढ़ेगा।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने में मन दुविधाग्रस्त होगा। नाजुक संबंधों में भावनात्मक ताल-मेल बैठाने का प्रयत्न करें। किसी सहकर्मी खराब व्यवहार से कष्ट संभव।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो):

कोई महत्वपूर्ण आकांक्षा अपनी सार्थकता हेतु आपको उद्वेलित करेंगी। रोजगार में समस्याओं से हतोत्साहित न हो। कल्पनाओं में जीना छोड़ भौतिक जगत के अनुरूप चलने का प्रयत्न करें।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

ईश्वरीय आस्था में मन को केन्द्रित करें। अपनी क्षमता अनुसार लोक कल्याण के बारें में सोचे। रोजगार की समस्याओं को लेकर मन चिन्तित होगा। शिक्षा-प्रतियोगिता की दिशा में परिश्रम तीव्र होगा।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने में मन दुविधाग्रस्त होगा। जो बीत गयी उसे भूल वर्तमान में जीने की चेष्ठा करें। अपनी रचनात्मक क्षमताओं को उजागर करने का यही सही समय है।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

दूसरों की बात इधर से उधर करना आपका शोभा नहीं देता और निर्थक दूसरों की आलोचना भी ठीक नहीं है। पुरानी बातों को भूलने की चेष्ठा करें। दाम्पत्य व पारिवारिक संबंधों में कटुता दुश्मनी जैसा न बनने दें।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

अपनी क्षमताओं व गुणवत्ता पर भरोसा रखें आगे बहुत सारी सफलताए मिलेंगी। आसीम प्रतिभाओं के बावजूद भी हीन मन प्रतिभाओं के लाभ से वंचित होगा, अत: इसे सुधारें।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

सुन्दर भावनात्मक अभिव्यक्ति संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। किसी बड़ी यात्रा के प्रति मन उत्साहित होगा। दूसरों की आलोचना का अपने मनोबल पर असर न पडऩे दें। कार्यों के क्रियान्वयन के लिए प्रयत्न तीव्र।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

कुछ लक्ष्यहीन जैसी दिनचर्या बीतने से मन उदासीन होगा। कल्पनाएं व आकांक्षाएं अपनी सार्थकता हेतु आपको उद्वेलित करेंगी। पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति में व्यय संभव।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

किसी नयी दिशा में सकारात्मक सोच अवश्य रंग लाएगी। पुरानी घटनाओं के स्मरण से मन को कष्ट संभव। आपकी सारी समस्याएं खुद ब खुद सुलझ जाएंगी थोड़ा धैर्य पूर्वक वक्त का इन्तजार करें।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

वर्तमान कठिन समय में परिजनों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। परिजनों के सुख-दुख की चिन्ता मन पर प्रभावी होगी। घर में श्रेष्ठजनों के स्वास्थ्य का ख्याल रखें।

*****************************

 

बसपा सांसद अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता रद्द

गाजीपुर 01 May, (एजेंसी): उत्तर प्रदेश की गाजीपुर लोकसभा सीट से बसपा के सांसद अफजाल अंसारी की सदस्यता रद्द कर दी गई है। गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट मामले पर अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा सुनाई थी। इसी के चलते सोमवार को अफजाल अंसारी की सदस्यात रद्द की गई है। अफजाल अंसारी माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बड़े भाई हैं।

2007 में गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद पुलिस स्टेशन में अफजाल अंसारी पर यूपी गैंगस्टर्स एक्ट में मामला दर्ज था। गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने इसी मामले पर अफजाल अंसारी को चार साल की सजा सुनाई थी। इसके साथ ही अफजाल पर एक लाख का जुर्माना भी लगाया है। वहीं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए बांदा जेल में बंद अफजाल के भाई माफिया मुख्तार अंसारी को भी कोर्ट ने 2007 के गैंगस्टर्स एक्ट मामले में 10 साल कैद की सजा सुनाई थी।

******************************

 

मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद अब उनके बेटे ने खड़ा किया नया विवाद, प्रधानमंत्री मोदी को कहा नालायक

कलाबुर्गी 01 May, (एजेंसी): कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘जहरीला सांप’ कहने को लेकर हुए राजनीतिक विवाद के कुछ ही दिनों बाद उनके पुत्र एवं पूर्व मंत्री प्रियांक खड़गे ने सोमवार को प्रधानमंत्री को ‘नालायक’ कहकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया।

प्रियांक ने यहां मोदी पर हमला बोलते हुए संवाददताओं से कहा, जब आप (मोदी) कलाबुर्गी आए, तो आपने बंजारा समुदाय से क्या कहा? डरिये मत। बंजारा समाज का एक बेटा दिल्ली में (समुदाय की समस्याओं के समाधान के लिए) बैठा है। जब ऐसा नालायक बेटा बैठा है, तो बंजारा समाज की समस्याओं का कैसे समाधान होगा? अगर आप अन्य पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण के खिलाफ काम करते हैं, तो आप उनकी समस्याओं का समाधान कैसे करेंगे।

खड़गे ने कहा कि भाजपा सरकार ने बंजारा समुदाय के साथ अन्याय किया है और इसलिए शिकारीपुरा में बी एस येदियुरप्पा के आवास पर पथराव किया गया और कलबुर्गी और जेवारगी में ‘समुदाय के सदस्यों’ द्वारा बंद का आह्वान किया गया।

गाैरतलब है कि शिकारीपुरा पुलिस ने येदियुरप्पा के घर में तोड़फोड़ करने के आरोप में एक कांग्रेस नेता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था और अन्य 22 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। शिकारीपुरा कांग्रेस महासचिव राघवेन्द्र नाइक, पुनीत नाइक और प्रेमकुमार नाइक को सहायक रिजर्व उपनिरीक्षक के शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

कांग्रेस नेता और बंजारा समुदाय के प्रमुख नेता के शिवमूर्ति ने 18 अप्रैल को कहा था कि उनका समुदाय देश की सबसे पुरानी पार्टी से खुश नहीं है। उन्होंने कहा था कि समुदाय के सदस्य आपस में उस पार्टी को वोट देने के लिए बात कर रहे हैं, जिसने उनके नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक टिकट दिए।

भाजपा ने राज्य में आगामी 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तीन की तुलना में बंजारा समुदाय के 13 उम्मीदवारों को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। शिवमूर्ति चार बार कांग्रेस विधायक और कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके हैं। उन्हें इस बार कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया। कर्नाटक की राजनीति में बंजारा समुदाय आंकड़ों के हिसाब से मजबूत कड़ी है और राज्य विधानसभा की कुल 224 में से 30 से अधिक विधानसभा सीटों पर इसकी अच्छा खासी पकड़ है।

***************************

 

AR Rahman के म्यूजिक कॉन्सर्ट को पुलिस ने बीच में रोका

पुणे 01 May, (एजेंसी): पुणे पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान के एक मेगा-कॉन्सर्ट को बीच में ही रोक दिया, जिससे हजारों दर्शक और फैंस निराश हो गए। घटना रविवार देर रात की है। यह शो राजबहादुर मिल्स के पास एक विशाल ओपन-एयर स्थल पर आयोजित किया गया था, जिसमें कई हजारों फैंस रहमान के टॉप ट्यून्स पर झूमने आए थे।

रात 10 बजे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आयोजकों को शो को तुरंत रोकने का आदेश दिया क्योंकि यह अनुमेय समय सीमा से अधिक था। रहमान अपना सुपरहिट नंबर, चल छैया, छैंया गा रहे थे, इस दौरान एक पुलिस वाला सीधे उनके पास गया और घड़ी की ओर इशारा करते हुए शो को खत्म करने के लिए बोला।

लेकिन म्यूजिशियन ने इस निर्देश को नजरअंदाज कर कॉन्सर्ट जारी रखा, नाराज अधिकारी उनमें से एक के पास गया और चेतावनी दी कि अगर वे खत्म नहीं करते हैं, तो वे सख्त एक्शन लेंगे। अपनी ओर से, रहमान – जिन्होंने ‘रोजा’ (1992) में अपनी शानदार धुनों के साथ प्रसिद्धि हासिल की, खुद मंच से हट गए और बिना कोई उपद्रव या टिप्पणी किए चुपचाप चले गए। भीड़ अपनी नाराजगी जताती रही, लेकिन म्यूजिक कॉन्सर्ट समाप्त हो चुका था।

**************************

 

बगेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आगमन को लेकर सियासत गर्म, राजद और भाजपा आमने-सामने

पटना 01 May, (एजेंसी): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पटना पहुंचने के पूर्व ही उनके आगमन और कार्यक्रम को लेकर प्रदेश की राजनीति गर्म हो गई है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और मंत्री तेजप्रताप यादव पहले ही शास्त्री के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, अब मंत्री सुरेंद्र राम भी शास्त्री के विरोध में मैदान में उतर गए हैं।

बिहार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि ऐसे बाबाओं से हिंदू और सनातन धर्म दोनों बदनाम हो रहा है। ऐसे बाबाओं का देश हित, समाज हित और धर्म हित के लिए विरोध होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग एक दूसरे धर्म से लड़ाने का काम करते हैं।

उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को ढोंगी बाबा बताते हुए कहा कि ऐसे ढोंगी बाबाओं का बहिष्कार होना चाहिए, ऐसा मैं मानता हूं। उन्होंने कहा कि हमारे इस देश में सभी धर्म सभी जाति और सभी मजहब के लोग एक दूसरे से प्रेम के साथ रहते हैं और एक दूसरे के धर्म का सम्मान करते हैं।

इधर, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पहले ही कह चुके हैं कि शास्त्री जैसे लोगों को सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए। सिंह ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह (शास्त्री) जेल में नहीं हैं। भाजपा बिहार में सांप्रदायिक गुंडों को खड़ा कर रही है। इस देश के लोगों की संतों पर बहुत आस्था है, लेकिन भाजपा उसे नष्ट कर रही है।

बिहार के मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा है कि अगर धीरेंद्र शास्त्री सांप्रदायिक तनाव भड़काने के लिए यहां आ रहे हैं, तो इसका विरोध होगा। उन्होंने कहा कि धर्म को टुकड़ों में बांटने वालों को करारा जवाब मिलेगा।

इस बीच, इस संबंध में सोमवार को जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी से पूछा गया तब उन्होंने कहा यह भारत है, जहां किसी को अपनी बातें कहने का हक है, कोई किसी को रोक कैसे सकता है। उन्होंने कहा कि राजद अगर किसी धर्मगुरु को बोलने का विरोध कर रहे हैं, तो वह सांप्रदायिक हो गई।

उन्होनंे कहा कि हिंदू धर्मगुरु हो या किसी भी धर्म का धर्मगुरु हो, उन्हें मौलिक अधिकार है कि वह अपने प्रवचन से समाज को जोडने का काम कर सके। अगर कोई रोकता है तो यह तुष्टिकरण है। इसका मतलब है कि राजद तुष्टिकरण कर रहा है।

धीरेन्द्र शास्त्री पटना में 13 से 17 मई तक हनुमत कथा सुनाने वाले हैं। पहले यह कार्यक्रम गांधी मैदान में प्रस्तावित था, लेकिन यातायात व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को देखते हुए इसे पटना जिले के ही नौबतपुर में कर दिया गया है। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। बताया जाता है कि धीरेंद्र शास्त्री 12 मई को पटना आ जाएंगे।

*****************************

 

लुधियाना गैस लीक घटना पर PM मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख देने की घोषणा

लुधियाना 01 May, (एजेंसी): लुधियाना के गियासपुरा इलाके में कथित रूप से जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन बच्चों सहित 11 लोगों की मौत के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इस त्रासदी पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने दो दिन पहले 29 अप्रैल को भिवंडी में इमारत ढहने की घटना पर भी दुख व्यक्त किया, जिसमें आठ लोगों की मौत हो चुकी है।

मोदी ने सोमवार को दोनों घटनाओं के लिए मृतकों और घायलों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की।
पीएमओ ने ट्वीट किया, लुधियाना में गैस रिसाव के कारण हुई त्रासदी पर दुख व्यक्त करते हुए, पीएम एटदरेट नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।

पीएमओ ने एक अलग ट्वीट में कहा, महाराष्ट्र के भिवंडी में हुई त्रासदी से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के लिए प्रार्थना। हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफसे दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

लुधियाना की घटना में, घटना में मरने वाले 11 लोगों के अलावा, चार लोग बीमार हो गए और उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद निवासियों को बाहर निकाला गया और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम को मौके पर भेजा गया।

एनडीआरएफ की टीम ने क्षेत्र में हाइड्रोजन सल्फाइड के उच्च स्तर का पता लगाया। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि एक औद्योगिक इकाई से कुछ रसायनों को नागरिक सीवेज लाइन में अचानक डंप कर दिया गया था। घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं और अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एनडीआरएफ ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि इस बीच, भिवंडी इमारत ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर आठ हो गई, जबकि तलाश और बचाव अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में शनिवार दोपहर तीन मंजिला इमारत ढह गई थी।

***************************

 

Exit mobile version