साउथ स्टार श्रीनिवास बेलमकोंडा की हिंदी फिल्म ‘छत्रपति’ का ट्रेलर जारी     

02.05.2023  –   पेन स्टूडियोज के डॉ. जयंतीलाल गढ़ा द्वारा निर्मित फिल्म ‘छत्रपति’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। एसएस राजामौली की तेलुगु ब्लॉकबस्टर ‘छत्रपति’ के इस ऑफिशियल हिंदी रीमेक का निर्देशन वीवी विनायक ने किया है।

ये फिल्म तेलुगु सुपरस्टार श्रीनिवास बेलमकोंडा के बॉलीवुड में डेब्यू को चिह्नित करती है। फिल्म को काफी बड़े स्केल पर बनाया गया है और इसे एसएस राजामौली के पिता और अनुभवी लेखक वी. विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा हैं जिन्हें ‘आरआरआर’, ‘बाहुबली’ सीरीज और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्मों में उनके उल्लेखनीय काम के लिए जाना जाता है।

इस फिल्म के ट्रेलर में दर्शकों के लिए हाई-ऑक्टेन एक्शन के साथ एंटरटेनमेंट की डबल डोज उपलब्ध है। इस फिल्म में बेतरीन विजुअल्स से लेकर जोरदार स्टंट,श्रीनिवास

बेलमकोंडा और नुसरत भरुचा के बीच की केमिस्ट्री, कोरियोग्राफी, धमाकेदार म्यूजिक, दिलचस्प कहानी तक सब कुछ एकदम परफेक्ट लग रहा है.

जिसकी झकल इसके ट्रेलर में भी खूब नजर आई है। 12 मई को देश भर में रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में भाग्यश्री, शरद केलकर और करण सिंह छाबरा की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

********************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version