नीतू और स्वीटी बनी विश्व चैम्पियन

Neetu and Sweety became world champions

नयी दिल्ली, 26 मार्च (एजेंसी)। राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता नीतू गंघास (48 किग्रा) और अनुभवी मुक्केबाज स्वीटी बूरा (81 किग्रा) शनिवार को यहां महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में अलग अलग अंदाज में जीत से विश्व चैम्पियन बनीं और इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया।

नीतू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगोलिया की लुतसाईखान अल्तानसेतसेग को 5-0 से हराकर न्यूनतम वजन वर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। स्टेडियम में बीजिंग ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता और नीतू के आदर्श विजेंदर सिंह भी मौजूद थे।

स्वीटी ने लाइट हेवीवेट वर्ग में चीन की वांग लिना की चुनौती से पार पाते हुए 4-3 से जीत हासिल की और भारत को दोहरी सफलता दिलायी।
दिन के पहले मुकाबले में भिवानी की 22 वर्षीय मुक्केबाज नीतू ने आक्रामक शुरूआत की, पहले राउंड में वह 5-0 से आगे थी। दूसरे राउंड में उन्होंने सीधे मुक्के जड़े। अल्तानसेतसेग ने जब जवाबी हमला किया तो इस भारतीय मुक्केबाज ने अपनी प्रतिद्वंद्वी से अच्छा बचाव किया।

दोनों मुक्केबाज करीब होकर खेल रही थी और एक दूसरे को जकड़ रही थी जिसमें दूसरे राउंड के अंत में नीतू पर ‘पेनल्टीÓ से अंक कांट लिये गये।

दूसरे राउंड में मंगोलियाई मुक्केबाज की मजबूत वापसी के बावजूद नीते इसे 3-2 से अपने हक में करने में सफल रही।

फिर अंतिम तीन मिनट में नीतू ने दूर से शुरूआत की और अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए फिर करीब से खेलने लगीं जिसमें अल्तानसेतसेग का भी प्रतिद्वंद्वी को जकडऩे के लिये एक अंक काट लिया गया। अंत में भारतीय मुक्केबाज विजेता रहीं ।

पहले तीन मुकाबले आरएससी (रैफरी द्वारा मुकाबला रोकना) से जीतने वाली नीतू ने पूरे टूर्नामेंट में दबदबे भरा प्रदर्शन किया।

इस जीत से 2022 स्ट्रैंड्जा मेमोरियल में स्वर्ण पदक जीतने वाली नीतू विश्व चैम्पियन खिताब हासिल करने वाली छठी भारतीय मुक्केबाज बनी।

नीतू ने कहा, ”मैंने आज मुकाबले में आक्रामक खेलने का फैसला किया और मैं जीत के बाद बहुत खुश हूं। मुझे खुद पर, अपने परिवार पर गर्व है और मैं अपने कोचों विशेषकर मुख्य कोच भास्कर सर को शुक्रिया कहना चाहूंगी। ÓÓ

दिन के अंतिम मुकाबले में 2014 की रजत पदक विजेता स्वीटी अपने पदक का रंग बदलने में सफल रहीं।

हरियाणा की इस मुक्केबाज ने मैच शुरू होते ही आक्रामकता बरती लेकिन वह मुक्के सही जगह पर नहीं जड़ सकीं और वांग ने तेजी से उनके हमलों को पस्त किया। लेकिन फिर स्वीटी ने एक मजबूत मुक्का जड़कर दर्शकों को खुश कर दिया और इसके बाद उन्होंने इसी तरह खेलना जारी रखते हुए पहले दो राउंड में 3-2 से पछाड़ा।

दोनों मुक्केबाज एक दूसरे को पछाडऩे के लिये एक दूसरे को गिराने की कोशिश कर रही थीं और जकड़ रही थीं।

तीसरे राउंड में स्वीटी ने रक्षण में मिला जुलाकर हमले किये लेकिन वांग ने इसे 4-1 से अपने नाम किया।

इसके बाद मुकाबला रिव्यू के लिये भेजा गया और स्वीटी विजेता रहीं।

ये दोनों अब उन एलीट मुक्केबाजों की सूची में शामिल हो गयी हैं जिसमें छह बार की चैम्पियन एम सी मैरीकॉम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी आर एल (2006), लेखा केसी (2006) और निकहत जरीन (2022) शामिल हैं।

मेजबान भारत इस तरह स्वर्ण पदक के मामले में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी की ओर बढ़ रहा है जिसमें मौजूदा चैम्पियन निकहत जरीन और ओलंपिक पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन रविवार को रिंग में उतरेंगी।

भारत ने 2006 चरण में चार स्वर्ण पदक जीते थे।

*********************************

 

मनिका और श्रीजा के साथ अन्य वरीय खिलाड़ी राउंड 32 में

जम्मू, 26 मार्च। शीर्ष वरीय मनिका बत्रा और दूसरी वरीयता प्राप्त गत चैम्पियन श्रीजा अकुला ने शनिवार को यहां 84वीं सीनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के महिला एकल में अपने प्रतिद्वंद्वियों को आसानी से शिकस्त देकर राउंड 32 में प्रवेश किया।

अन्य वरीय खिलाडिय़ों में रीथ रिष्या, दीया चिताले, सुतिर्था मुखर्जी, अनुशा कुटुम्बाले, स्वस्तिका घोष और प्राप्ति सेन ने भी आसान जीत दर्ज की।

हालांकि अंकिता दास और पेल्फ तथा पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन शमिनी कुमारेशन और देशना वंशिका के बीच चुनौतीपूर्ण मुकाबले से सभी की दिलचस्पी इन मैचों के नतीजे पर लगी। हालांकि अंकिता अगले दौर में पहुंचने में सफल रही जबकि शमिनी को हार मिली।

******************************

 

30 दिन का महीना औऱ 15 दिन बैंक बंद, जल्द निपटा लें लेन-देन के सारे काम

नई दिल्ली 26 मार्च (एजेंसी)। अप्रैल का महीना नए वित्त वर्ष का आगाज होता है। ऐसे में आपको बैंकों में कई काम पड़ते होंगे। वहीं आपके लिए ये जान लेना जरूरी है कि अप्रैल महीने में 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।

बताते चलें कि 15 दिन की छुट्टियों में अप्रैल में पडऩे वाले अहम दिन, जयंती, त्योहारों और शनिवार एवं रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। जानें किस दिन कौन सी छुट्टी पडऩे वाली है।

भारतीय रिजर्व बैंक हर महीने के हिसाब से बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी करता है। इसमें अलग-अलग राज्यों के हिसाब से अलग-अलग दिन बैंक बंद रहने की सूचना दी जाती है।

1 अप्रैल: 31 मार्च 2023 को देर रात तक बैंकों में काम होने की वजह से 1 अप्रैल को देश के अधिकतर हिस्सों में बैंक बंद रहते हैं। आइजोल, चंडीगढ़, शिमला और शिलांग को छोड़कर पूरे देश में 1 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे।

2 अप्रैल: इस दिन रविवार की वजह से बैंकों की छुट्टी रहेगी।

4 अप्रैल: इस दिन महावीर जयंती है। इसके चलते गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु, राजस्थान, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ और झारखंड जैसे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बैंक की छुट्टी रहेगी।

5 अप्रैल: इस दिन बाबू जगजीवन राम की जयंती है और हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे।

7 अप्रैल: इस दिन गुड फ्राइडे है। देश में त्रिपुरा, गुजरात, असम, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर जैसी जगहों छोड़कर बाकी राज्यों में बैंक इस दिन बंद रहेंगे।

8 अप्रैल: इस दिन महीने के दूसरे शनिवार की छुट्टी है।

9 अप्रैल: इस दिन बैंकों में रविवार का अवकाश रहेगा।

14 अप्रैल: इस दिन डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती है। वहीं अलग-अलग राज्यों में बोहाग बीहू, वैसाखी, बिसबुआ संक्रांति इत्यादि त्यौहार मनाया जाना है। इसलिए देश के अधिकतर राज्यों में इस दिन बैंक बंद रहेंगे।

15 अप्रैल: इस दिन भी कई राज्यों में नया साल मनाया जाएगा। वहीं हिमाचल डे भी है। इसलिए त्रिपुरा, असम, केरल, बंगाल और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।

16 अप्रैल: इस दिन बैंक में रविवार की छुट्टी है।

18 अप्रैल: इस दिन शब-ए-कदर है. इसके चलते जम्मू-कश्मीर में बैंक इस दिन बंद रहेंगे।

21 अप्रैल: इस दिन रमजान ईद पड़ सकती है। वहीं जुमात-उल-विदा भी पडऩे वाला है। इसलिए त्रिपुरा, जम्म-कश्मीर और केरल में बैंक बंद रह सकते हैं।

22 अप्रैल: इस दिन देशभर में ईद मनाई जा सकती है। इसलिए बैंकों में अवकाश रहेगा।

23 अप्रैल: इस दिन रविवार का अवकाश है।

30 अप्रैल: इस दिन भी बैंकों में रविवार की छुट्टी रहेगी।

**********************************

 

सोना- चांदी के भाव में घटबढ़

इंदौर 26 मार्च (एजेंसी)। स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना एवं चांदी में भाव घटबढ़ लिए रहे।
उल्लेखनीय है कि सोना- चांदी के भाव में देर रात तक फेरबदल होता रहता है।
सोना 58150 रुपये प्रति 10 ग्राम।
चांदी 68100 रुपये प्रति किलोग्राम।
चांदी सिक्का 750 रुपये प्रति नग।

***********************

 

विदेशी मुद्रा भंडार 12.8 अरब डॉलर बढ़कर 572.8 अरब डॉलर पर

मुंबई 26 मार्च (एजेंसी)। विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, स्वर्ण, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में जबरदस्त वृद्धि से 17 मार्च को समाप्त सप्ताह में देश का विदेश मुद्रा भंडार 12.8 अरब डॉलर की बढ़ोतरी लेकर 572.8 अरब डॉलर पर पहुंच गया जबकि इसके पिछले सप्ताह यह 2.4 अरब डॉलर घटकर 560 अरब डॉलर रहा था।

रिजर्व बैंक की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, 17 मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 10.5 अरब डॉलर की बढ़त के साथ 505.35 अरब डॉलर हो गयी। इसी तरह इस अवधि में स्वर्ण भंडार में 2.12 डॉलर की भारी वृद्धि हुई, जिससे यह बढ़कर 44.12 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

आलोच्य सप्ताह विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) में 9.8 करोड़ डॉलर की वृद्धि हुई और यह बढ़कर 18.22 अरब डॉलर हो गया। इस अवधि में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 2.9 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी लेकर 5.13 अरब डॉलर पर पहुंच गई।

*****************************

 

बैंकिंग संकट का बाजार पर रहेगा असर

मुंबई 26 मार्च (एजेंसी)। विदेशी बाजारों के कमजोर रुझान से बीते सप्ताह करीब एक प्रतिशत की गिरावट में रहे घरेलू शेयर बाजार पर अगले सप्ताह अमेरिकी बैंकिंग संकट, फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर के आक्रामक रुख समाप्त करने के संकेत, कच्चा तेल, डॉलर इंडेक्स और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के रुख का असर रहेगा।

बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 462.8 अंक अर्थात 0.8 प्रतिशत का गोता लगाकर सप्ताहांत पर 57527.10 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 155 अंक यानी 0.91 अंक लुढ़ककर 16945.05 अंक पर रहा।

समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी गिरावट का रुख रहा। सप्ताहांत पर मिडकैप 478.45 अंक टूटकर 23633.56 अंक और स्मॉलकैप 400.74 अंक उतरकर 26767 अंक पर आ गया।

विश्लेषकों के अनुसार, बीते सप्ताह अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में एक बार फिर 0.25 प्रतिशत की वृद्धि कर दी लेकिन बैंकिंग संकट का हवाला देते हुए निकट भविष्य में नीतिगत दरों के आक्रामक रुख पर लगाम लगाने का भी संकेत दिया है। अगले सप्ताह इसका असर घरेलू बाजार पर देखा जा सकता है।

इसके अलावा कच्चे तेल की कीमत, डॉलर सूचकांक एवं एफआईआई के निवेश प्रवाह पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। एफआईआई ने पिछले लगातार तीन महीने दिसंबर, जनवरी और फरवरी में बाजार से निवेश निकाल लिए। लेकिन, मार्च में अबतक वह 246.04 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे हैं। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) का शुद्ध निवेश 25,592.99 करोड़ रुपये रहा।

एशियाई बाजार से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर हुयी चौतरफा बिकवाली के दबाव में सोमवार को सेंसेक्स 360.95 अंक टूटकर 57628.95 अंक पर और निफ्टी 111.65 अंक गिरकर 16988.40 अंक पर रहा। वहीं, वैश्विक बाजार की तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, वित्तीय सेवाएं, बैंकिंग और ऊर्जा समेत चौदह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत मंगलवार को सेंसेक्स 445.73 अंक उछलकर 58,074.68 अंक और निफ्टी 119.10 अंक की छलांग लगाकर 17,107.50 अंक पर पहुंच गया।

इसी तरह अमेरिकी फेड रिजर्व की बैठक से पहले बैंकिंग संकट टलने की उम्मीद में वैश्विक बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की हेल्थकेयर, कमोडिटीज और यूटिलिटीज समेत पंद्रह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत बुधवार को सेंसेक्स 139.91 अंक की तेजी लेकर 58,214.59 अंक और निफ्टी 44.40 अंक की बढ़त के साथ 17,151.90 अंक पर रहा।
वहीं, वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर रियल्टी, बैंकिंग, आईटी, टेक और वित्तीय सेवाएं समेत बारह समूहों में हुई

बिकवाली से गुरुवार को सेंसेक्स 289.31 अंक का गोता लगाकर 57,925.28 अंक और निफ्टी 75 अंक टूटकर 17076.90 अंक पर आ गया। इसी तरह बैंकिंग प्रणाली की स्थिरता को लेकर चिंतित वैश्विक बाजार की गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से शुक्रवार को सेंसेक्स 398.18 अंक का गोता लगाकर 57,527.10 अंक और निफ्टी 131.85 अंक की गिरावट लेकर 16,945.05 अंक पर रहा।

*********************************

 

उत्तर-दक्षिण कर्नाटक की राजनीति पर टिकी सबकी निगाहें

बेंगलुरू 26 March, (एजेंसी): जब विकास, बुनियादी ढांचे, शिक्षा, सिंचाई और कनेक्टिविटी की बात आती है तो उत्तरी कर्नाटक और दक्षिण कर्नाटक क्षेत्र अलग-अलग हैं। राज्य की राजधानी बेंगलुरु से पास होने के चलते दक्षिण कर्नाटक के जिले विकास के मामले में आगे बढ़ गए हैं, जबकि उत्तरी क्षेत्र के अधिकांश जिले अभी भी पिछड़े हैं।

उत्तरी कर्नाटक से 100 से अधिक विधायक चुने जाते हैं जबकि दक्षिण कर्नाटक में 80 से अधिक विधायक चुने जाते हैं।

उत्तर और दक्षिण के एकीकरण के लिए आंदोलन उत्तर कर्नाटक के नेतृत्व में शुरू किया गया था और दक्षिण कर्नाटक के शासकों द्वारा इसका प्रतिकार किया गया था। तत्कालीन मुख्यमंत्री (1952-1956) केंगल हनुमंथैया ने अपने पद की कीमत पर एकीकरण की प्रक्रिया को सुगम बनाया। दोनों क्षेत्रों के बीच विवाद का कोई मुद्दा नहीं है। दोनों क्षेत्र राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को उखाड़ फेंकने और चुनौती देने के लिए बार-बार एक साथ आए हैं।

दक्षिण कर्नाटक में ‘वोक्कालिगा’ और उत्तर कर्नाटक में ‘लिंगायतों’ का प्रभुत्व है। 1983 में जनता पार्टी का गठन करके दोनों समुदायों ने कांग्रेस को उखाड़ फेंकने के लिए नेतृत्व की भूमिका निभाई। जनता पार्टी ने 1983 और 1985 में लगातार दो विधानसभा चुनाव जीते।

वर्तमान में, उत्तर कर्नाटक ²ढ़ता से बीजेपी के साथ खड़ा है, जबकि दक्षिण कर्नाटक जेडी (एस) का मजबूत गढ़ है। लिंगायत समुदाय बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के पीछे खड़ा है। अब, जब येदियुरप्पा राज्य में मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं हैं और भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगते हुए सामूहिक नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ रही है, तो इस पर सभी की निगाहें टिक गई है।

कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार, एक वोक्कालिगा, मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों में से एक के रूप में, लिंगायत वोट बैंक को जीतने की उम्मीद कर रहे हैं। 124 उम्मीदवारों की पहली सूची में 32 टिकट लिंगायतों को आवंटित किए गए थे। ये संख्या हाल के दिनों में सबसे ज्यादा मानी जा रही है।

कांग्रेस की रणनीति लिंगायत वोट बैंक को टैप करने की है, क्योंकि उत्तर कर्नाटक के लिंगायत नेता वीरेंद्र पाटिल के नेतृत्व में इसने 1989 के विधानसभा चुनावों में 179 सीटों पर जीत हासिल की थी। हालांकि, पाटिल के अनौपचारिक रूप से बाहर निकलने के बाद, लिंगायत वोट बैंक धीरे-धीरे येदियुरप्पा की ओर झुक गया, जिन्हें भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया गया था। 2008 में, भाजपा ने 110 सीटें जीतीं और ऑपरेशन लोटस के माध्यम से सत्ता में आई।

उत्तर कर्नाटक के एक प्रसिद्ध कार्यकर्ता अशोक चंद्रागी बताते हैं कि उत्तर और दक्षिण कर्नाटक क्षेत्रों के बीच विवाद का कोई मुद्दा नहीं है। उत्तर कर्नाटक के पिछड़ेपन का कारण दक्षिण कर्नाटक के राजनेताओं की लापरवाही नहीं है। यह उत्तर कर्नाटक के राजनेताओं की लापरवाही के कारण है।

कर्नाटक के मतदाताओं की मानसिकता अन्य राज्यों से बिल्कुल अलग है। उन्होंने कहा, भाषा, पड़ोसी राज्यों के साथ जल विवाद के मुद्दे, यहां के चुनावों में कभी भी बड़ा मुद्दा नहीं बनेंगे।

*******************************

 

राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद हल्ला बोल, देशभर में कांग्रेस का सत्याग्रह

नई दिल्ली 26 March, (एजेंसी): राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद हल्ला बोल, देशभर में कांग्रेस का सत्याग्रह दिखाते हुए यह ‘संकल्प सत्याग्रह’ सभी राज्यों और जिलों में महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के सामने हो रहा है। यह सुबह शाम 5 बजे तक चलेगा।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस के कई अन्य नेता दिल्ली में राजघाट पर आयोजित संकल्प सत्याग्रह’ में शामिल हुए हैं।

हालांकि दिल्ली पुलिस ने सत्याग्रह की इजाजत नहीं दी है। पुलिस ने धारा 144 का हवाला दिया है। इस सत्याग्रह में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी धरना भी देंगी।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आज महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के सामने एकदिवसीय सत्याग्रह कर रहे हैं।

*****************************

 

दर्दनाक: दिव्यांग बच्चों के इलाज से परेशान पूरे परिवार ने जहर खाकर दे दी जान

हैदराबाद 26 March, (एजेंसी): हैदराबाद में बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक परिवार के 4 लोगों ने खुदकुशी कर ली। इसमें पति-पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं। बच्चों की उम्र 9 साल और पांच साल बताई गई है। पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच से ऐसा ही लगता है कि खुदकुशी की गई है। मृतकों के नाम सतीश, वेधा, निशिकेत और निहाल हैं।

बताया जा रहा है कि दंपती ने खुदकुशी के लिए पोटेशियम साइनाइड जैसे तेज जहर का इस्तेमाल किया था। उनके दोनों बच्चे मानसिक दिव्यांग थे। बताया जा रहा है कि अस्पताल के चक्कर लगाकर परेशान थे लेकिन कोई भी पॉजिटिव रिजल्ट नहीं मिल रहा था।

कुशाइगुडा थाने के इंस्पेक्टर पी वेंकटेशवारलू ने कहा कि पता चला है कि दोनों ही बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें थीं। इलाज के बावजूद उन दोनों में कोई सुधार नहीं हो रहा था।

परेशान होकर दंपती ने खुद भी जान दी और बच्चों को भी मौत के हवाले कर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है एक दिन पहले ही चारों क मौत हुई थी लेक पुलिस को अगले दिन दोपहर में जानकारी मिली।

बता दें कि इसी महीने पुणे में एक ऐसी ही घटना हुई थी। यहां 44 साल के एक आईटी प्रोफेशनल ने अपनी 40 साल की पत्नी और 8 साल के बच्चे के साथ खुदकुशी कर ली थी।

**********************************

 

 

ISRO की अंतरिक्ष में ऊंची छलांग, सबसे बड़े LVM-3 रॉकेट ने 36 सैटेलाइट को सफलतापूर्वक किया लॉन्च

श्रीहरिकोटा 26 March, (एजेंसी): भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 36 वनवेब इंटरनेट उपग्रहों को अंतरिक्ष में लॉन्च और प्रक्षेपित करके इतिहास रच दिया है। भारत के सबसे भारी लॉन्च रॉकेट, लॉन्च व्हीकल मार्क-III (LVM-III) से लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) पर लॉन्च किए गए। सुबह 8.30 बजे से रॉकेट लॉन्च करने की प्रक्रिया शुरू हुई। इन सैटेलाइटों को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया। गौरतलब है कि कुल 643 टन वजनी और 43.5 मीटर लंबा यह प्रक्षेपण यान इसरो का सबसे भारी प्रक्षेपण यान है जो अब तक पांच सफल उड़ानें पूरी कर चुका है, जिसमें चंद्रयान-2 मिशन भी शामिल है। ये 36 उपग्रह 5805 टन वजन के हैं।

इसरो ने बताया कि मौजूदा मिशन एलवीएम3-एम3, न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) का दूसरा समर्पित वाणिज्यिक उपग्रह मिशन है, जिसे उसके ग्राहक ब्रिटिश कंपनी मैसर्स नेटवर्क एक्सेस एसोसिएट्स लिमिटेड (मैसर्स वन वेब) के लिए चलाया जा रहा है। एलवीएम -3 इसरो के सबसे भारी प्रक्षेपण यान जीएसएलवीएमके -3 का ही नया नाम है जो सबसे भारी उपग्रहों को निश्चित कक्षा में प्रक्षेपित करने की क्षमता रखता है।

गौर हो कि वनवेब सैटेलाइट की बात करें तो यह यूके की संचार कंपनी है। इसमे ब्रिटेन की सरकार के साथ, भारत की भारतीय इंटरप्राइजेज, फ्रांस की यूटेलसैट, जापान की सॉफ्टबैंक, अमेरिका की ह्यूज्य नेटवर्क्स और दक्षिण कोरिया की हनव्हा बड़ी साझेदार हैं। इसका मुख्यालय लंदन में है। इस कंपनी का उद्देश्य दुनियाभर में बेहतर ब्रॉडबैंड सेवा को मुहैया कराना है।

वनवेब ने इसरो के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत 36 उपग्रहों को 26 मार्च को पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित किया गया है। पिछले साल भी इसरो ने कंपनी के 36 सैटेलाइट को स्थापित किया था। कुल 72 सैटेलाइट को लॉन्च करने का करार हुआ है। इसके लिए कुल एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की लॉन्च फीस ली जा रही है। यह इसरो के सबसे बड़े ऑर्डर में से एक है।

****************************

 

नौकरी के बदले जमीन मामले में सांसद मीसा यादव से ईडी की पूछताछ

नई दिल्ली 25 March, (एजेंसी): राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती नौकरी के बदले जमीन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में शामिल हुईं। मीसा पूर्वाह्न् करीब 11 बजे राष्ट्रीय राजधा नी में ईडी मुख्यालय पहुंचीं।

इस महीने की शुरुआत में जांच एजेंसी ने कहा था कि दिल्ली, मुंबई, पटना और रांची में 24 स्थानों पर छापेमारी के दौरान एक करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी, 1,900 डॉलर, 540 ग्राम सोना और 1.5 किलोग्राम सोने के आभूषण और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए थे।

केंद्रीय एजेंसी ने लगभग 600 करोड़ रुपये का पता लगाने का भी दावा किया है, जो 350 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों के रूप में अपराध की आय थी और 250 करोड़ रुपये के लेन-देन बेनामीदारों के माध्यम से किए गए थे।

जांच एजेंसी ने कहा कि अब तक की गई पीएमएलए जांच से पता चला है कि लालू प्रसाद के परिवार ने रेलवे में नौकरी के एवज में पटना और अन्य क्षेत्रों में प्रमुख स्थानों पर कई जमीनें अवैध रूप से अधिग्रहित की थीं।

इन जमीनों का मौजूदा बाजार मूल्य 200 करोड़ रुपये से अधिक है। इन जमीनों के लिए कई बेनामीदारों, शेल संस्थाओं और लाभकारी मालिकों की पहचान की गई है।

डी-1088, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, दिल्ली में स्थित एक संपत्ति (स्वतंत्र 4 मंजिला बंगला, एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर पंजीकृत, एक कंपनी जिसका स्वामित्व और नियंत्रण तेजस्वी प्रसाद यादव और परिवार के पास है) को एक संपत्ति पर अधिग्रहित दिखाया गया था।

ईडी के एक सूत्र ने दावा किया था कि यह संपत्ति मात्र 4 लाख रुपये में खरीदी गई, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 150 करोड़ रुपये है।

उन्होंने कहा कि इस संपत्ति को खरीदने में बड़ी मात्रा में नकदी/पीओसी का इस्तेमाल किया गया था और रत्न और आभूषण क्षेत्र में काम करने वाली मुंबई स्थित कुछ संस्थाओं का इस्तेमाल इस संबंध में अपराध की अवैध आय को चैनल करने के लिए किया गया था।

हालांकि, संपत्ति को कागज पर एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालयों के रूप में घोषित किया गया है, लेकिन इसका उपयोग विशेष रूप से तेजस्वी प्रसाद द्वारा आवासीय परिसर के रूप में किया जा रहा है।

तलाशी के दौरान, तेजस्वी प्रसाद इस घर में रह रहे थे। ईडी ने आरोप लगाया कि वह इस घर को अपनी आवासीय संपत्ति के तौर पर इस्तेमाल करते पाए गए।

***************************

 

सरकार, न्यायपालिका के बीच मतभेदों को टकराव नहीं माना जा सकता : रिजिजू

चेन्नई 25 मार्च,(एजेंसी)। लोकतंत्र में मतभेदों को अपरिहार्य बताते हुए केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि सरकार और न्यायपालिका के बीच मतभेदों को टकराव नहीं माना जा सकता है।

उन्होंने सरकार और न्यायपालिका के बीच किसी भी टकराव से इनकार किया। केंद्रीय कानून मंत्री मायलादुत्रयी में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे। इस अवसर पर भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और मद्रास उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति टी राजा उपस्थित थे।

सरकार और न्यायपालिका के बीच मतभेदों पर कुछ मीडिया रिपोटरें की ओर इशारा करते हुए, रिजिजू ने कहा कि लोकतंत्र में मतभेद होना तय है और ये ²ष्टिकोण में अंतर के कारण हैं लेकिन परस्पर विरोधी स्थिति नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा, इसका मतलब सरकार और सुप्रीम कोर्ट या विधायिका और न्यायपालिका के बीच टकराव नहीं है। यह टकराव नहीं है, बल्कि केवल मतभेद हैं जो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में अपरिहार्य हैं।

केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार न्यायपालिका के स्वतंत्र होने का समर्थन करती है और बेंच और बार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होंने कहा कि एक के बिना दूसरे का काम नहीं चल सकता और अदालतों में उचित शालीनता और अनुकूल माहौल होना चाहिए।

देश पर एक तानाशाह राजा का शासन नहीं है और मतभेदों को भारतीय लोकतंत्र में संकट के रूप में नहीं लिया जा सकता है।

मंत्री ने कहा कि दोनों निकाय एक दूसरे की आलोचना कर सकते हैं लेकिन राष्ट्रहित में सभी को एक होना चाहिए। मंत्री ने तमिलनाडु में महामारी के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन और निर्णय देने के लिए अदालतों की सराहना की। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में न्यायिक ढांचा कई अन्य राज्यों की तुलना में काफी बेहतर है।

मंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष के दौरान, तमिलनाडु राज्य में जिला अदालतों और अन्य अदालतों के लिए 9000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे और उनका विभाग धन के उपयोग के लिए कड़ी मेहनत कर रहा ताकि अधिक धन की मांग की जा सके।

उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि आने वाले दिनों में भारतीय न्यायपालिका पूरी तरह से कागज रहित हो जाए। आने वाले दिनों में तकनीकी प्रगति के कारण सब कुछ सिंक्रनाइज किया जा सकता है और न्यायाधीश को साक्ष्य के अभाव में मामलों को स्थगित करने की आवश्यकता नहीं है। कार्य प्रगति पर हैं और लंबित मामलों का एक प्रमुख समाधान निकट भविष्य में है।

मंत्री ने यह भी कहा कि लंबित मामलों को दूर करने के लिए कार्यपालिका और न्यायपालिका को मिलकर काम करना चाहिए। भारत में प्रत्येक न्यायाधीश एक दिन में 50 से 60 मामलों की सुनवाई कर रहा है और अगर मुझे इतने मामलों से निपटना पड़ा तो मानसिक दबाव जबरदस्त होगा।

मुकदमों की भारी संख्या के कारण, ऐसी आलोचनाएं हुईं कि न्यायाधीश न्याय देने में सक्षम नहीं, उन्होंने कहा कि यह सच नहीं था।
मंत्री ने बताया कि भले ही मामलों का तेजी से निपटारा किया गया था, लेकिन सुनवाई के लिए आने वाले मामलों की संख्या अधिक थी। उन्होंने कहा कि एकमात्र समाधान भारतीय न्यायपालिका को मजबूत करना और बेहतर बुनियादी ढांचा और बेहतर तंत्र होना है।

उन्होंने सभी अदालतों से राज्य में सभी अदालती कार्यवाही में तमिल भाषा का उपयोग करने का आह्वान किया और कहा कि तकनीकी प्रगति के उपयोग के साथ, तमिल जो शास्त्रीय भाषा थी, एक दिन भारत के सर्वोच्च न्यायालय में भी इस्तेमाल की जा सकती है।

मंत्री ने यह भी कहा कि उनका मंत्रालय सामान्य कोर शब्दावली विकसित कर रहा है जहां भारतीय भाषाओं के कुछ सामान्य उपयोग होंगे, जो विशुद्ध रूप से तकनीकी प्रकृति के हैं। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना था कि आम लोगों को उनकी संबंधित भाषाओं में आदेश प्राप्त हों।

***********************************

 

उदयपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का पहला लक्जरी सैलून बनकर तैयार

*27 को अभिनेत्री कायनात करेंगी उद्घाटन*

उदयपुर 25 मार्च,(एजेंसी)। शहर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का लक्जरी सैलून हाउस ऑफ ब्यूटी सुन्दरवास क्षेत्र में खुलने जा रहा है। जिसका उद्घाटन बॉलीवुड अभिनेत्री कायनात अरोड़ा आगामी 27 मार्च को करने जा रही है।

हाउस ऑफ ब्यूटी सैलून की संचालिका नीलम चौधरी ने शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि सुंदरवास के वालमोंट हाउस में शुरू होने जा रहे ‘हाउस ऑफ ब्यूटी’ उदयपुर शहर का पहला अंतरराष्ट्रीय स्तर का लक्जरी सैलून होगा, जहां विश्व में सैलून में मिलने वाली सभी तरह की सुविधाएं अर्फोडेबल प्राइज पर उपलब्ध होंगी।

अभी तक ऐसी सुविधाएं वाले सैलून दिल्ली-मुम्बई जैसे महानगरों में ही मौजूद है। महिला और पुरुषों के लिए खोला गया यह सैलून उच्च स्तरीय और बेहतर क्वालिटी के साथ यहां आने वाले कस्टमर के लिए वह सभी सुविधा प्रदान करेगा, जो अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर के सैलून में हुआ करती है।

चौधरी ने कहा कि उदयपुर देश के ही नहीं, बल्कि विश्व के प्रमुख पर्यटन शहरों में शुमार है। यहां विश्व स्तरीय सैलून की कमी खटक रही थी। इसके अलावा यह सैलून विश्व के अन्य लक्जरी सैलून से भी अलग और विशेष इसलिए होगा कि यहां आने वाले लोगों को साधारण कीमत पर सुविधाएं मिलेंगी।

दिल्ली से बुलाए गए कुशल कर्मचारी

हाउस और ब्यूटी सैलून में काम करने वाले कुशल कर्मचारी दिल्ली से बुलाए गए हैं। उनके कार्यकुशलता को देखकर उनका चयन किया गया। ताकि यहां आने वालों को पूरी संतुष्टि मिले।

यहां हेयर ट्रीटमेंट से लेकर मेडिक्योर, पेडीक्योर ही नहीं, बल्कि वे सभी सुविधाएं मिलेंगी, जो अंतरराष्ट्रीय सैलून में मिला करती हैं। दूल्हे और दुल्हन एवं शादी समारोह के लिए खास मैकअप भी यहां किया जाएगा।

नीलम चौधरी ने बताया कि आगामी 27 मार्च को अभिनेत्री कायनात उदयपुर पहुंचेंगी तथा वह खुद उनका मेकअप करेंगी। जिसके बाद सैलून का उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सैलून सभी तरह की अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं के साथ तैयार हो चुका है।

*******************************

 

राहुल पर कोर्ट के फैसले में भाजपा और केंद्र की कोई भूमिका नहीं : सुधा यादव

गुरुग्राम 25 मार्च,(एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संसदीय बोर्ड की सदस्य सुधा यादव ने कहा कि राहुल गांधी की दो साल की सजा और संसद की सदस्यता रद्द करना पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा दिए गए गलत बयानों के कारण हुआ है।

उन्होंने कहा कि मामले में भाजपा और केंद्र सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है और राहुल गांधी को अदालत के फैसले को स्वीकार करना चाहिए। यादव ने कहा कि कांग्रेस का राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के लिए भाजपा और केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराना गलत है।

उन्होंने कहा कि कार्यवाही अदालत द्वारा की जाती है। अदालत की कार्यवाही में सरकार, पार्टी की कोई भूमिका नहीं होती है। अदालत के आदेश का संज्ञान लेते हुए, लोकसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता रद्द की है। जिस मामले में राहुल गांधी को दोषी ठहराया गया है, उसकी कार्यवाही चार साल तक चली है।

यादव ने आगे कहा कि इस मामले में उन्हें कोर्ट के सामने माफी मांगने का मौका भी दिया गया, लेकिन अपने अहंकार में डूबे राहुल गांधी ने माफी मांगना उचित नहीं समझा।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आज पार्टी और केंद्र पर जो आरोप लगा रहे हैं, सदस्यता भंग होने के बाद उन्होंने किसी उच्च न्यायालय का दरवाजा नहीं खटखटाया। ऐसा न करके उन्होंने मान लिया है कि उनसे गलती हुई है। राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गलत बयानबाजी करते रहे हैं।

यादव ने कहा कि कई बार राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयानों को राष्ट्रहित में नहीं कहा जा सकता है। यादव ने यह भी कहा कि उन्होंने सार्वजनिक मंचों पर चौकीदार चोर की बात की। कभी-कभी वे कहते हैं कि मोदी जी हिटलर हैं।

कुछ समय पहले उन्होंने कहा था कि लोग मोदी जी को डंडे से मारेंगे। कभी-कभी यह कहा जाता है कि सैनिकों के खून से दलाली की गई है। लोकतंत्र में विपक्ष को विरोध का अधिकार है, लेकिन विरोध का मतलब यह नहीं है कि वह गलत बोलें।

************************************

 

ओडिशा के सीएम ने गडकरी से कटक-संबलपुर एनएच को जल्द पूरा करने का किया आग्रह

भुवनेश्वर 25 मार्च,(आएजेंसी)। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एनएच-55 के कटक-अंगुल-संबलपुर खंड को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से हस्तक्षेप की मांग की है।

गडकरी को लिखे पत्र में, मुख्यमंत्री ने कहा कि कटक-संबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (0.400 किमी से 265 किलोमीटर) का पुनर्वास और उन्नयन 2017 से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है कि पांच वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक उन्नयन का कार्य पूरा नहीं किया जा सका है।

यह कहते हुए कि एनएच-55 का कटक-संबलपुर खंड पश्चिमी ओडिशा के लाखों लोगों के लिए जीवन रेखा के रूप में कार्य करता है, पटनायक ने कहा, बेतरतीब निर्माण गतिविधियों और सड़क की दुर्दशा के कारण लगातार दुर्घटनाएं होती हैं, जिससे मानव जीवन का नुकसान होता है।

पटनायक ने बताया कि पिछले दो वर्षों के दौरान, 399 दुर्घटनाएं हुई हैं, इनमें 196 मौतें हुई हैं।

सड़क का काम पूरा होने में अत्यधिक देरी को लेकर लोगों में जनांदोलन और असंतोष है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्य सरकार की चिंता से पहले सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भी अवगत कराया जा चुका है।

हालांकि, नियमित अंतराल पर एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ परियोजना की प्रगति की समीक्षा की जा रही है, लेकिन कोई संतोषजनक परिणाम नहीं दिख रहा है।

उन्होंने गडकरी से परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने के मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।

***************************

 

पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, रोड शो में प्रधानमंत्री के काफिले के पास पहुंचा शख्स

दावणगेरे 25 मार्च,(एजेंसी)। कर्नाटक के दावणगेरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में चुक हुई है। एक व्यक्ति ने पीएम मोदी के काफिले की ओर भागने की कोशिश की। पुलिस ने उस व्यक्ति को बाद में हिरासत में ले लिया है।

दरअसल, पीएम की रैली से पहले रोड शो का आयोजन किया गया था। इस दौरान एक शख्स को पीएम की तरफ दौड़ लगाते हुए देखा गया। गनीमत रही कि सुरक्षा में लगे जवानों ने फुर्ती दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। सुरक्षा एजेंसियों ने उसे हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

बताया गया कि ये शख्स काफिले में घुसने की कोशिश कर रहा था। तीन महीने के अंदर दूसरी बार पीएम की सुरक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इससे पहले जनवरी में कर्नाटक के हुबली में पीएम मोदी के रोड शो के दौरान एक बच्चा पीएम के करीब आ गया था।

************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। आपको किसी विशेष काम में दूसरे लोगों की मदद भी मिलेगी, साथ ही परिवार के लोग आपके हर फैसले के साथ होंगे। जीवनसाथी के साथ भी बेहतर तालमेल बना रहेगा व आपसे प्रसन्न रहेंगे। लेकिन कार्यालय में माहौल मिला-जुला रहेगा। सेहत में भी आज कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है। आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। आप किसी भी सहकर्मी के साथ मधुरता अवश्य रखें। आपकी सभी समस्याएं दूर होंगी।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

आज समाज में आपको उचित आदर-सम्मान मिलेगा। आपके अच्छे व्यवहार से आसपास के लोग खुश रहेंगे। साथ ही आपकी अच्छी छवि निखर कर लोगों के सामने आयेगी। ऑफिस का काम समय पर पूरा हो जायेगा। किसी दोस्त की मदद से आपके कुछ निजी काम भी पूरे होने की संभावना है। आपको आर्थिक रूप से लाभ की प्राप्ति होगी। विद्या के क्षेत्र में आप आगे रहेंगे। भाई-बहनों के साथ रिश्तें बेहतर बने रहेंगे। दाम्पत्य जीवन में खुशहाली बनी रहेगी।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज परिवार वालों के साथ धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करवा सकते है। आपके मित्रों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। अचानक से कोई मददगार आपका अच्छा दोस्त बन सकता है। आर्थिक रूप से आपको लाभ की प्राप्ति होगी। आपके काम में नयापन आयेगा। अपनों से नजदीकियां बढ़ाने का अवसर मिलेगा। संतान पक्ष से आपको कोई शुभ समाचार मिलेगा। आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। आपके कामकाज की क्षमता बढ़ेगी, जिससे कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढऩे के योग हैं। लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपको थोड़ी मेहनत से ही बड़ा मुनाफा होगा। आप जीवनसाथी के साथ डिनर का प्लान बनायेंगे। आप दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ेगी। बच्चे दोस्तों के साथ किसी पिकनिक पर जा सकते हैं। आपको करियर से जुड़ा कोई सुनहरा मौका मिलेगा। आपके कामकाज में बदलाव होने के योग बन रहे हैं। इस राशि के जो छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, उनके सपने साकार होंगे। आपको अपने किसी काम में परिवार का सहयोग मिलेगा। आपकी सभी समस्याएं दूर होगी।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। आपके परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी, जिससे आपको आनंद की अनुभूति होगी। आपकी किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। आप किसी पारिवारिक विषय पर अपने घर के बड़ों से बात कर सकते हैं। माताएं अपने बच्चों को कुछ अच्छा बना कर खिला सकती है। अधिकारी वर्ग आपसे प्रसन्न होंगे। जीवनसाथी की कोई इच्छा पूरी करेंगे, आपका जीवनसाथी आपसे प्रसन्न रहेगा। धन में वृद्धि होगी। बेरोजगारो को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आप सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेंगे। कार्यालय में आपको कोई नया काम मिल सकता है, जिसमें आप अपनी मेहनत से सफल होंगे। परिवार से जुड़े किसी काम के लिए थोड़ी भागदौड़ हो सकती है। कोर्ट-संबंधी किसी काम के लिये आपको अपने वरिष्ठ की मदद मिलेगी। आज आप किसी दोस्त के घर जा सकते हैं। धन संपत्ति के मामलों में आपको सतर्क रहना चाहिए। आपके भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। धर्म कर्म में रूचि बढ़ेगी।सेहत के लिहाज से सब अच्छा रहेगा।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपकी सारी मनोकामना पूरी होगी। कुछ अच्छे लोगों से आपकी मुलाकात दिन को और बेहतर बना देगी। जीवन में तरक्की के नये रास्ते भी खुलेंगे। ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी। अपने कुछ खास काम निपटाने के लिए आपको अपने रूटीन में बदलाव करना पड़ सकता है। जीवनसाथी के साथ कुछ अच्छा समय बिता सकते है। अगर आप किसी तरह का निवेश करने की सोच रहे हैं, तो पहले उस विषय से जुड़े लोगो से सलाह करना उचित रहेगा। आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपको बिजनेस के क्षेत्र में कुछ नए लोगों से मदद मिलेगी। आपका सामाजिक जीवन भी आज हर तरह से बेहतर बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको काम के लिए वाहवाही मिलेगी। आर्थिक स्थिति में प्रगति होगी। आप खुद को सही साबित करने में सफल रहेंगे। किसी काम को पूरा करने के लिए आपके दिमाग में कोई नया आईडिया आयेगा। अगर आप कुछ दिनों से अपने पेट दर्द की समस्या से परेशान है, तो आज आपको उससे छुटकारा मिलेगा। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज कुछ कामों में आपको अधिक समय लग सकता है, लेकिन काम में सफलता जरूर मिलेगी। किसी की राय आपके लिए कारगर साबित हो सकती है। दूसरों के सामने अपनी बात रखने की पूरी कोशिश करेंगे। आज जीवनसाथी के साथ आपको बातचीत में थोड़ी नरमी बरतनी चाहिए। धैर्य रखने पर आपके रिश्ते मधुर होंगे। योग करने से आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। आमदनी बढ़ाने के लिए कोई नया प्लान आपके दिमाग में आयेगा। कुल मिलाकर आज आपका दिन सामान्य रहने वाला है।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

नौकरी कर रहे लोगों को आज नया प्रोजेक्ट मिल सकता है। आगे चलकर ये प्रोजेक्ट आपको फायदा दिलायेगा। इस राशि के विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। मेहनत के बल पर ही आपको अपने करियर में सफलता हासिल होगी। ऑफिस में एक साथ कई तरह के काम करने से आपको तनाव महसूस हो सकता है। कुछ कार्यों में ओवर कॉन्फिडेंस की स्थिति से आपको बचना चाहिए। किसी से मदद लेने में कोई बुराई नहीं है। आपके साथ सब अच्छा होगा।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन आपके लिये बेहद लाभदायक रहेगा। आपका मूड काफी अच्छा रहेगा। आपके आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होगी। आपको तरक्की के कुछ नये साधन मिलेंगे। आपको बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। घर पर छोटी-सी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। बिजनेस में सब कुछ सामान्य रूप से बना रहेगा। दाम्पत्य संबंधों में एक बार फिर से ताजगी भरने के लिये आज का दिन बढिय़ा है। आप कुछ नयी उमंगों के साथ अपना कोई खास काम शुरू कर सकते हैं।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपकी कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात हो सकती है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। बचपन के किसी दोस्त से सम्पर्क हो सकता सकता है। बात के दौरान कुछ पुरानी यादें ताजा होंगी। आपके अधूरे काम भी आज पूरे हो जायेंगे। बिजनेस में नए एग्रीमेंट हो सकते हैं। संपत्ति बढ़ाने की कोई योजना सफल रहेगी। इस राशि के छात्र कोई नया कोर्स ज्वॉइन कर सकते हैं। आपको माता-पिता का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। रुके हुए सारे काम पूरे होंगे।

******************************

 

कश्मीर घाटी को मिलेगी स्पेशल वंदे भारत, कम तापमान और बर्फबारी में भी दौड़ेगी ट्रेन

नई दिल्ली 25 मार्च,(एजेंसी)। कश्मीर घाटी में अगले साल से देश की प्रीमियम ट्रेन ‘वंदे भारत चलेगी। केंद्रशासित प्रदेश के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई ‘वंदे भारत ट्रेन तैयार की जा रही है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जम्मू और कश्मीर के दौरे पर हैं। केंद्रशासित प्रदेश को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में विशेष रूप से डिजाइन की गई ‘वंदे भारत ट्रेन तैयार की जा रही है। इस विशेष ट्रेन के निर्माण के क्रम में तापमान, बर्फ जैसी हर चीज को ध्यान में रखा जा रहा है।

दरअसल जम्मू को श्रीनगर से जोडऩे वाली उधमपुर बनिहाल लाइन इस साल दिसंबर या अगले साल की शुरूआत तक पूरी हो जाएगी। केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा, उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लाइन पर अच्छी प्रगति हुई है।

चिनाब और अंजी पुलों और प्रमुख सुरंगों के निर्माण के लिए भी काम चल रहा है और अच्छी प्रगति हो रही है। इस साल दिसंबर या अगले साल जनवरी-फरवरी में इस मार्ग पर ट्रेन चलने लगेगी। इस लाइन के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई ‘वंदे भारत ट्रेन तैयार की जा रही है।

रेल मंत्री ने कहा कि तीन क्षेत्रों- सोपोर कुपवाड़ा, अवंतीपुरा-शोपियां और बिजबेहरा-पहलगाम को भी रेल लाइन से जोडऩे की मांग हुई है और रेलवे इस पर विचार करेगा।

उन्होंने कहा, हम जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से बात करेंगे। फिर केंद्रीय गृह मंत्री (अमित शाह) और प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) के साथ इस संबंध में चर्चा करेंगे।

उन्होंने कहा कि बारामूला में लाइनों के दोहरीकरण पर हम विस्तृत चर्चा करेंगे। इस लाइन में तीन कनेक्शन और जोड़े जाने हैं।

इस लाइन पर कई काम पूरे हो चुके हैं। विद्युतीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है। लाइन को एलओसी तक बढ़ाने पर भी एलजी से चर्चा होगी।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने इस दौरे पर रेलवे के अधिकारियों के साथ बडगाम स्टेशन से बारामूला तक ट्रेन से यात्रा की। इन दो दिनों में रेलमंत्री कश्मीर में रेलवे परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे।

***********************************

 

केंद्र ने कोविड-19 पर जारी की एडवाइजरी, विकसित होने वाले कारणों पर रखें पैनी नजर

नई दिल्ली 25 March, (एजेंसी): देश भर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच, केंद्र ने एक ज्वाइंट एडवाइजरी जारी की, जिसमें विकसित होने वाले कारणों पर कड़ी नजर रखने पर जोर दिया गया है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के महानिदेशक डॉ राजीव बहल और केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने संयुक्त रूप से बीमारी के कारणों पर नजर रखने की सलाह देते हुए एडवाइजरी जारी की है।

एडवाइजरी में कहा गया, फरवरी 2023 से देश में कोविड-19 मामलों में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है। आज की तारीख में, देश में अधिकांश सक्रिय मामले बड़े पैमाने पर केरल (26.4 प्रतिशत), महाराष्ट्र (21.7 प्रतिशत), गुजरात (13.9 प्रतिशत), कर्नाटक (8.6 प्रतिशत) और तमिलनाडु (6.3 प्रतिशत) जैसे कुछ राज्यों द्वारा रिपोर्ट किए जा रहे हैं। जबकि बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु की दर कम बनी हुई है, मोटे तौर पर सभी राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा कोविड-19 टीकाकरण दरों के संदर्भ में प्राप्त महत्वपूर्ण कवरेज के कारण, मामलों में इस क्रमिक वृद्धि को उछाल को रोकने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यो को फिर से शुरू करने की आवश्यकता है।

एडवाइजरी में आगे कहा गया है, राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (एसएआरआई) के मामलों के विकसित होने वाले कारणों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए। भारत में आमतौर पर जनवरी से मार्च तक और फिर अगस्त से अक्टूबर तक इन्फ्लूएंजा के मामलों में मौसमी वृद्धि देखी जाती है। वर्तमान में, देश में इन्फ्लूएंजा के सबसे प्रमुख सबटाइप्स इन्फ्लूएंजा ए (एच1एन1) और इन्फ्लूएंजा ए (एच3एन2) प्रतीत होते हैं।

राज्यों को बताया गया है कि कोविड और इन्फ्लूएंजा संचरण के तरीके, उच्च जोखिम वाली आबादी, नैदानिक संकेतों और लक्षणों के संदर्भ में कई समानताएं साझा करते हैं। जबकि यह निदान के संदर्भ में उपस्थित डॉक्टरों के लिए एक नैदानिक दुविधा पेश कर सकता है, यह इन दोनों बीमारियों को सरल सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों का पालन करके आसानी से रोक सकता है, जैसे कि भीड़भाड़ और खराब हवादार स्थानों से बचना, भीड़ और बंद स्थानों में मास्क पहनना।

केंद्र ने यह भी सलाह दी है कि दवाओं, बेड्स, आईसीयू बेड्स, चिकित्सा उपकरण, चिकित्सा ऑक्सीजन, मौजूदा दिशा-निर्देशों के साथ-साथ टीकाकरण कवरेज पर मानव संसाधन की क्षमता निर्माण सहित अस्पताल की तैयारियों का जायजा लेने की भी सलाह दी है।

एडवाइजरी ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा टेस्टिंग के लो लेवल को भी हरी झंडी दिखाई है और कहा है कि डब्ल्यूएचओ द्वारा निर्धारित मानकों यानी प्रति मिलियन 140 परीक्षणों की तुलना में परीक्षण स्तर अपर्याप्त हैं।

जिला और ब्लॉक के स्तर पर परीक्षण भी भिन्न होता है, कुछ राज्य कम संवेदनशील रैपिड एंटीजन परीक्षणों पर बहुत अधिक निर्भर करते हैं। इसलिए, कोविड-19 के लिए परीक्षण बनाए रखना महत्वपूर्ण है, जो समान रूप से राज्यों में वितरित किया जाता है।

*******************************

 

सीआरपीएफ की 84वीं परेड कार्यक्रम में शामिल हुए केन्द्रिय गृह मंत्री अमित शाह

*शहीद जवानों के परिवारों को पुलिस पदक से किया सम्मानित*

जगदलपुर 25 मार्च (एजेंसी)। बस्तर जिले के जगदलपुर के करणपुर में सीआरपीएफ की 84 वीं परेड कार्यक्रम में आज शनिवार को शामिल हुए देश के गृहमंत्री अमित शाह।

1 जुलाई 2020 को जम्मू कश्मीर के सोपोर में 179 बटालियन की नाका पार्टी पर आतंकवादियों की भीषण गोलीबारी में हवलदार दीप चंद्र वर्मा गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद अपने प्राणों की किए बगैर दो दुर्दांत आतंकवादीयों को मार गिराया । इस अभियान में हवलदार दीपचंद वर्मा वीरगति को प्राप्त हुए।

उनके द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस और अपने प्राणों के सर्वोच्च बलिदान हेतु उन्हें मरणोपरांत वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है ।

पदक प्राप्त करेंगी शहीद दीप चंद्र वर्मा की धर्मपत्नी वीर नारी श्रीमती सरोज

दिनांक 18 फरवरी 2020, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जंगल क्षेत्र में, माओवादियों द्वारा घात लगा कर किए अंबुश के दौरान 208 कोबरा के सिपाही कनई माझी अंतिम सांस तक लङे और चार माओवादियों को मार गिराया।

उनके द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस एवं उच्च कोटि के रणकौशल हेतु उन्हें मरणोपरांत वीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।

पदक प्राप्त करेंगी सिपाही कनई माजी की धर्मपत्नी

वीर नारी श्रीमती पापीया माजी

 

 

23 फरवरी 2019 को झारखंड के गुमला जिले में श्चद्यद्घद्ब माओवादियों के साथ मुठभेड़ में 209 कोबरा के सिपाही रोहित कुमार ने दो

कुख्यात माओवादियों को मार गिराया।

इनके द्वारा प्रदर्शित कुशल सामरिक रणनीति एवं युद्ध कौशल हेतु इन्हें वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।

बाद में 19 अप्रैल 2019 को एक भीषण सङक दुर्घटना में उनकी असामयिक मृत्यु हो गई।

पदक प्राप्त करेंगी स्वर्गीय सिपाही  रोहित कुमार की धर्मपत्नी  श्रीमती प्रिया

5 मई 2018 को श्रीनगर के छत्ताबल के घनी आबादी वाले क्षेत्र में वैली क्यूएटी ने श्री नरेश कुमार ने  लश्कर ए तैयबा के तीन दुर्दांत आतंकवादियों को मार गिराया ।

इस अभियान में इनके द्वारा प्रदर्शित अद्भुत शौर्य एवं अनुकरणीय नेतृत्व हेतु इन्हें वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।
पदक प्राप्त करेंगे श्री नरेश कुमार, सहायक कमाण्डेन्ट

 

 

 

08 दिसंबर 2018 को श्रीनगर शहर में वैली क्यूएटी ने स्थानीय निकाय चुनाव दल पर हमले के उद्देश्य से आए लश्कल ए तैयबा के 3 आतंकवादीयों को मार गिराया।

इस अभियान में प्रदर्शित अदम्य साहस एवं पराक्रम हेतु इन्हें वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।
पदक प्राप्त करेंगे हवलदार राम कुमार टोप्पो

25 जनवरी  2020 को जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा  में 130 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त घेराबंदी एवं तलाशी अभियान के दौरान एक घर में छिपे आतंकवादीयों के साथ भीषण मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद के दो दुर्दांत आतंकवादियों को मार गिराया गया।
इनके द्वारा प्रदर्शित रणनीतिक सूझ-बूझ एवं सामरिक कौशल हेतु इन्हें वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।

पदक प्राप्त करेंगे…

हवलदार महेंद्र कुमार

सिपाही संदीप

20 जून 2020 को जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादीयों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने पर श्री मयंक तेवारी,  2 आई सी ने अपने टीम के साथ मिलकर एक पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया।

इनके द्वारा प्रदर्शित प्रदर्शित अतुलनीय शौर्य एवं पराक्रम हेतु इन्हे वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।
पदक प्राप्त करेंगे श्री मयंक तेवारी,  द्वितीय कमान अधिकारी

हवलदार जयरामनाइक

26 जुलाई 2019 को जम्मू कश्मीर के शोपिया जिले में 14 बटालियन सीआरपीएफ ने आतंकवादीयों के साथ भीषण मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद के दो खूंखार आतंकवादीयों को मार गिराया।

इस अभियान में इनके द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस एवं उच्च कोटि के पराक्रम हेतु इन्हें वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।
पदक प्राप्त करेंगे

सिपाही अमित सिंह यादव

सिपाही जिबीके दलपत भाई

3 मई 2019 को जम्मू कश्मीर के शोपिया जिले में 178 बटालियन सीआरपीएफ ने एक संयुक्त अभियान में हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकवादीयों को मार गिराया।

इस अभियान में इनके द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस एवं बहादुरी हेतु इन्हें वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।
पदक प्राप्त करेंगे

श्री मास्टर विकास, सहायक कमाण्डेन्ट

हवलदार विनय कुमार राय

सिपाही गुरूमुख सिंह

सिपाही रबी प्रसाद वर्मा

दिनांक 22 मई 2019 को जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में अ_ारह बटालियन सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान में हिजबुल मुजाहिद्दीन के 2 आतंकवादीयों को मार गिराया।

इस अभियान में इनके द्वारा अतुलनीय पराक्रम हेतु इन्हें वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।

पदक प्राप्त करेंगे….

इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह

सिपाही प्रदीप सिंह

सिपाही / बिगुलर मोहम्मद रियाज

सिपाही देबराव कुलदीप किसान

18 जून 2019 को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में 90 बटालियन सीआरपीएफ ने जै श ए मोहम्मद आतंकवादीयों के साथ भीषण मुठभेड़ में दो दुर्दांत आतंकवादीयों को मार गिराया।

इस अभियान में इनके द्वारा प्रदर्शितउच्च कोटि के पराक्रम हेतु इन्हें वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।
पदक प्राप्त करेंगे

सिपाही विकास राणा

सिपाही उमर हुसैन

दिनांक 19 जून 2020 को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में, बड़ी संख्या में माओवादियों के उपस्थिति की  सूचना के आधार पर 168 बटा और 204 कोबरा की टीम ने माओवादियों के सुनियोजित अंबुश को विफल करते हुए एक माओवादी को मार गिराया।
इस अभियान में इनके द्वारा प्रदर्शित रणनीतिक सूझ बूझ  एवं पराक्रम हेतु इन्हें वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।

पदक प्राप्त करेंगे…….

सिपाही गवारा तिरुपति

31 जनवरी 2020 को जम्मू के नगरौटा में बन टोल प्लाजा के नजदीक 137 बटालियन सीआरपीएफ ने भीषण मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकवादीयों को मार गिराया।

इस अभियान में इनके द्वारा प्रदर्शित रणनीतिक सूझ बूझ  एवं पराक्रम हेतु इन्हें वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।

पदक प्राप्त करेंगे…….

सिपाही थामस बोरों

सिपाही सतीश शर्मा

सिपाही बृजनंदन कुमार पासवान

1. उत्तर पूर्व क्षेत्र में तैनात सीआरपीएफ की सर्वश्रेष्ठ परिचालनिक बटालियन की ट्रॉफी प्राप्त करेंगे स्वर्ण सिंह कमांडेंट 20 बटालियन असम

2.जम्मू कश्मीर क्षेत्र में तैनात सीआरपीएफ की सर्वश्रेष्ठ परिचालनिक बटालियन की ट्रॉफी प्राप्त करेंगे श्री सुरजीत कुमार कमांडेंट 178 बटालियन सोपिया

3. वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में तैनात सीआरपीएफ की सर्वश्रेष्ठ परिचालनिक बटालियन की ट्रॉफी प्राप्त करेंगे श्री कुमार मयंक कमांडेंट 161 बटालियन गया बिहार

4. सर्वश्रेष्ठ परिचालनिक इक कोबरा बटालियन की ट्रॉफी प्राप्त करेंगे श्री कैलाश आर्य, कमांडेंट 205 कोबरा

5. सीआरपीएफ की सर्वश्रेष्ठ ग्रुप सेंटर की ट्रॉफी प्राप्त करेंगे श्री अनिल कुमार सिंह डीआईजी जीसी टू अजमेर

6. सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान कीट्राफी प्राप्त करेंगे श्री अरुल कुमार एस. डीआईजी, आर टी सी आवडी

********************************

 

जैसलमेर में परीक्षण के दौरान तीन मिसाइलें रास्ता भटकी, 2 खेत में मिलीं; एक की तलाश जारी

जैसलमेर 25 March, (एजेंसी): राजस्थान के सीमांत जैसलमेर पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज से सेना के मिसाइल फायरिंग के परीक्षण के दौरान तीन सरफेस टू एयर मिसाईल तकनीकी खराबी के कारण रास्ता भटक गई और लक्ष्य से हटकर अलग अलग स्थानों पर जोरदार धमाके के साथ जा गिरी।

इसमें दो मिसाइलें जैसलमेर जिले के नाचना क्षेत्र के अलग अलग इलाकों के खेतों में गिरी। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाचना के अजासर व सत्याय गांव के खेतों में जोरदार धमाके के साथ दो मिसाइलें गिरी जहां घटनास्थल पर बड़ा गड्ढा हो गया।

तीसरी मिसाईल का अभी पता नहीं चला पाया है। इस घटना के बाद पुलिस एवं सेना की टीम मौके पर पहुंच गई हैं वहीं तीसरी मिसाइल को ढूंढने में सेना द्वारा तलाशी अभियान शुरु किया गया है।

*************************************

 

पहले पूछा पापा का पता फिर 8 वर्ष की बच्ची को गोलियों से भूना, इलाके में सनसनी

भोजपुर 25 March, (एजेंसी): बिहार के भोजपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग में एक मासूम बच्ची की हत्या कर दी गई। उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव में देर रात हथियारबंद अपराधी घर मे घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। इस गोलीबारी में घर में मौजूद 8 वर्ष की बच्ची की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, जमीन विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया। महज 8 साल की बच्ची के मर्डर का ये झकझोर देने वाला उदवंत नगर थाना इलाके के भेलाई गांव का है। बच्ची का नाम आराध्या है, वो भेलाई में रहने वाले कृष्णा कुमार सिंह की बेटी थी। बच्ची पहली क्लास में पढ़ती थी। इस हत्याकांड में पुलिस परिजनों से बात कर रही है। साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है। पिता कृष्णा कुमार सिंह ने कहा कि उनका पहले से एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसमें उन्होंने बेटी की गोली मारकर हत्या की आशंका जताई है।

कृष्णा कुमार सिंह ने बताया कि साल 2013 से 6 बिगहा जमीन को लेकर उनका अपने ही रिश्तेदार से विवाद चला आ रहा था। उसी विवाद को लेकर 2019 में छोटे भाई सत्यम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस घटना में गोली लगने से मैं भी जख्मी हो गया था। मृत बच्ची के पिता ने कहा कि हम सभी लोग खाना खाकर घर में बैठे थे। तभी कुछ हथियारबंद अपराधी घर पर आ धमके और गेट खटखटाने लगे।

कृष्णा कुमार ने आगे कहा कि मेरी बेटी आराध्या ने ही गेट खोला। तब अपराधियों ने उससे मेरे बारे में पूछताछ की। जब बच्ची ने कहा कि पापा घर पर नहीं हैं तो हमलावरों ने अपशब्द कहे और फिर फायरिंग कर दी। इसी गोलीबारी में मेरी बेटी को गोली लगी, जिसमें उसकी मौत हो गई। घटना के पहले आराध्या घर में पढ़ाई कर रही थी।

*****************************

 

कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी, वरुणा से सिद्धारमैया व कनकपुरा से डीके शिवकुमार लड़ेंगे चुनाव

नई दिल्ली 25 March, (एजेंसी): कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 124 सीटों की सूची जारी की है। वरुणा से सिद्धारमैया और कनकपुरा से डी.के. शिवकुमार चुनाव मैदान में हैं। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दो सीटों से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।

इनके अलावा एच.के पाटिल, रिजवान अरशद, कनीज फातिमा, य.ूटी खादर, एच. नागेश, दिनेश गुंडू राव को भी टिकट दिया गया है।

पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने 17 मार्च को बैठक की और प्रत्येक सीट पर विचार-विमर्श किया।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार ने राज्य में किसी गठबंधन की संभावना से इनकार किया है।

सूत्रों के मुताबिक, कुछ मौजूदा विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं।

वर्तमान में, 224 सदस्यीय सदन में कांग्रेस के 68 विधायक हैं। पार्टी की राज्य स्क्रीनिंग कमेटी ने पहले ही अधिकांश निर्वाचन क्षेत्रों के नामों की एक सूची तैयार कर ली है।

224 सीटों के लिए 1,300 से अधिक आवेदन पार्टी को प्राप्त हुए थे। शिवकुमार ने कहा, राज्य के लोग बदलाव के लिए प्रतिबद्ध हैं, क्योंकि वे भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं।

********************************

 

एमसीडी में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार

नोएडा 25 March, (एजेंसी): थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस ने एमसीडी में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोपी नरेशपाल पुत्र श्योराज पाल, निवासी आरसी-210, सुभाष पार्क, खोडा कॉलोनी, थाना खोडा, जिला गाजियाबाद को थाना क्षेत्र के थापर गेट के पास सेक्टर-56, नोएडा से गिरफ्तार किया है।

24 मार्च को पीड़ित ने थाना सेक्टर-58, नोएडा पर सूचना दी थी की वह ए-13, सेक्टर-55 नोएडा में मदर डेयरी चलाता है और इसी के पास नरेशपाल और उसकी पत्नी भारती रह रहे थे। नरेशपाल द्वारा बताया गया कि वह एमसीडी में जॉब करता है और उसकी पत्नी की भी एमसीडी में जॉब लगवा सकता है।

इसी प्रकरण में नरेशपाल ने वादी से डॉक्यूमेंट वेरीफीकेशन, ऑनलाइन फीस आदि के नाम पर 3,37,170/- रुपए ले लिये और न तो नौकरी ही लगवायी और न ही अब फोन उठा रहा है। इस घटना के सम्बन्ध में थाना सेक्टर-58, नोएडा में केस दर्ज कर अभियुक्त नरेशपाल उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।

****************************

 

Exit mobile version