अडानी ग्रुप को सुप्रीम झटका, मीडिया रिपोर्टिंग पर बैन की मांग वाली याचिका खारिज

नई दिल्ली 24 Feb, (Rns): संकटों का सामना कर रहे अडानी ग्रुप को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने अडानी ग्रुप को लेकर आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट से जुड़ी मीडिया कवरेज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। इस संबंध में दायर याचिका को खारिज करते हुए अदालत ने कहा कि हम मीडिया पर रोक नहीं लगा सकते। हम अपना फैसला सुनाएंगे।

वकील एमएल शर्मा ने याचिका दायर की थी। इसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा हम ऐसा कोई आदेश नहीं जारी करेंगे, जो मीडिया पर रोक लगाने संबंधी है। अडानी संबंधी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले भी सख्ती दिखाई थी। कोर्ट ने केंद्र के उस पेशकश को खारिज किया था, जिसमें सरकार ने जांच पैनल की रिपोर्ट सील्ड कवर में पेश की थी। अडानी ग्रुप की तरफ से एक और याचिका दायर है, जिसमें हिंडनबर्ग के खिलाफ एक जांच के आदेश देने की मांग की गई है।

अडानी ग्रुप की तरफ से याचिका दायर करने वाले वकील एमएल शर्मा ने कोर्ट में कहा कि मामले की रिपोर्टिंग करके मीडिया सेंशेसन पैदा कर रही है। केस की सुनवाई कर रहे चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि ‘वाजिब बात कीजिए, मीडिया रिपेर्टिंग पर रोक लगाने की बात मत कीजिए।’ चीफ जस्टिस ने यह भी कहा कि बेंच इस मामले में जल्द ही एक आदेश जारी करेगी।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते चीफ जस्टिस की ही एक बेंच ने हिंडनबर्ग-अडानी मामले में इन्वेस्टर्स और स्टॉक मार्केट को सुरक्षित रखने के लिए एक एक्सपर्ट पैनल बनाने की मांग वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा था।

इसी मामले में केंद्र सरकार ने एक सील्ड कवर में अपने सुझाव दिए था और कुछ नाम सुझाए थे, जिन्हें एक्सपर्ट पैनल में शामिल किया जा सकता था। सीजेआई की बेंच अडानी केस में कई याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई कर रही है, जिसमें दो याचिकाओं में हिंडनबर्ग के खिलाफ जांच के आदेश की मांग और दो याचिकाएं अडानी ग्रुप के खिलाफ जांच के आदेश की मांग के लिए दायर हैं।

*****************************

 

कश्मीर के बच्चे आठ दिवसीय भारत दर्शन दौरे पर, लूलू मॉल का किया दौरा

लखनऊ 24 Feb, (एजेंसी): श्रीनगर के एक सरकारी स्कूल के 23 बच्चे, जो आठ दिवसीय भारत दर्शन दौरे पर हैं, बड़ा इमामबाड़ा पहुंचे और बाद में लखनऊ के लूलू मॉल गए। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) फ्रंटियर यूनिट द्वारा आयोजित यात्रा चंडीगढ़ से उत्तर प्रदेश राज्य की राजधानी पहुंची।

बड़ा इमामबाड़ा का भूल भुलैया देख बच्चे चकित रह गए।

बाद में वे एक मॉल में गए, जहां उनका स्वागत लाल गुलाब से किया गया। मॉल के गेमिंग जोन में बच्चों ने खूब मस्ती की।

छात्रों ने राज्य मंत्री संजय गंगवार की उपस्थिति में लू लू फार्म फ्रेश के उद्घाटन समारोह में भी भाग लिया। उनके साथ उनके शारीरिक शिक्षा शिक्षक वकील अहमद भी थे।

उन्होंने कहा, ये बच्चे साधारण परिवारों से हैं। इस दौरे से पहले वे श्रीनगर से बाहर कभी नहीं गए थे। बच्चे अब ताजमहल देखने आगरा जाएंगे।

एसएसबी लखनऊ फ्रंटियर के डीआईजी महेश कुमार ने कहा कि बच्चों को दूसरे राज्यों की संस्कृति और पर्यटन स्थलों को दिखाना चाहिए।

उन्होंने कहा, मॉल में उन्हें बदलती तकनीक और बाजार से अवगत कराया गया। कुमार ने कहा कि ये बच्चे कश्मीर के उन इलाकों से आते हैं, जहां आतंकी घटनाएं होती हैं।

उन्होंने कहा, लेकिन अब कश्मीर में स्थिति बदल रही है। वे देश के हर शहर में जाकर और उनकी जीवन शैली देखकर खुद को मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

****************************

 

लखनऊ के क्रिकेटर से आईपीएल में ब्रेक दिलाने के नाम पर ठगी

लखनऊ 24 Feb, (एजेंसी): लखनऊ के क्रिकेट खिलाड़ी अभिलेख सिंह से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में ब्रेक दिलाने में मदद करने के नाम पर पांच लाख रुपए की ठगी की गई। पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात के बाद गौतमपल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

लखनऊ के स्पोर्ट्स कॉलेज से पासआउट अभिलेख ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि 2019 में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में एक अभ्यास मैच के दौरान उसकी मुलाकात कृष्ण कुमार झा से हुई थी।

उसने पहले मुझे आईपीएल में खेलने का लालच दिया और 17 लाख रुपए की मांग की। मैंने इतनी बड़ी राशि का भुगतान करने में असमर्थता व्यक्त की। उसने मुझे एक राज्य के लिए खेलने के लिए 5 लाख रुपए के एक और सौदे में फंसाया।

किसी तरह, मैंने अपने माता-पिता से पैसे लेने में कामयाबी हासिल की और फिर चेक के माध्यम से भुगतान किया। मुझे प्रतीक्षा के लिए बोला गया और मैंने कुछ दिनों के लिए अरुणाचल प्रदेश में एक अतिरिक्त के रूप में डेरा डाला, लेकिन टीम में खेलने का मौका नहीं मिला, जो आईपीएल खेलने के लिए एक आवश्यकता है।

बाद में, जब पीड़ित को खेलने का कोई मौका नहीं मिला, तो उसने अपने पैसे वापस मांगे, जिस पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई।

एडिशनल डीसीपी, पुलिस मुख्यालय, अखिलेश सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा, हमने आरोपी का पता लगाने के लिए साइबर सेल की मदद ली है।

***************************

 

मथुरा जेल के कैदी तैयार कर रहे हर्बल गुलाल

मथुरा 24 Feb, (एजेंसी): मथुरा की जेल के कैदी ब्रज क्षेत्र की होली के लिए विशेष हर्बल गुलाल तैयार कर रहे हैं। मथुरा जिला जेल के छह कैदियों ने पर्यावरण के अनुकूल हर्बल रंग तैयार किए हैं।

एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार की पहल से भी कैदियों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिली है।

कौशल विकास मिशन के माध्यम से प्रदेश भर की जेलों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।

जेल में अरारोट पाउडर और सब्जियों की मदद से हर्बल गुलाल बनाया जा रहा है। इस कड़ी में पालक को पीसकर उसका हरा रंग निकाल कर तैयार किया जाता है। इसी तरह मेथी को पीसकर हल्का हरा रंग, चुकंदर को पीसकर लाल रंग, हल्दी पाउडर से पीला गुलाल तैयार किया जा रहा है। साथ ही इसमें खुशबू बरकरार रखने के लिए इत्र का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

जेल अधीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि जेल में हर साल क्विंटल में गुलाल तैयार किए जाते है।

*************************

मार्च आते ही गर्मी तोड़ेगी रिकॉर्ड, IMD का अलर्ट- 40 डिग्री तक जाएगा तापमान

नई दिल्ली 24 Feb, (एजेंसी):  भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अगले पांच दिन में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री अधिक दर्ज किए जाने का अनुमान है। देश के कई हिस्सों में पहले से ही अधिक तापमान दर्ज किया जा रहा है जो आमतौर पर मार्च के पहले सप्ताह में दर्ज किया जाता है। इसने इस साल तीव्र गर्मी और लू को लेकर चिंताओं को बढ़ा दिया है।

आईएमडी ने कहा कि अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत में अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय बदलाव की संभावना नहीं है। हालांकि, इसके बाद पारा दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान है।

आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि मार्च के पहले पखवाड़े में उत्तर पश्चिमी भारत के एक या दो मौसम संबंधी उपखंडों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस और उससे अधिक तक बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने फरवरी में असामान्य रूप से गर्म मौसम के लिए कई कारकों को जिम्मेदार ठहराया है, जिसमें मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की अनुपस्थिति प्राथमिक कारण है।

मजबूत पश्चिमी विक्षोभ वर्षा लाते हैं और तापमान को कम रखने में मदद करते हैं। सोमवार को उत्तर-पश्चिमी, मध्य और पश्चिम भारत के अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

****************************

 

पुलिस की वर्दी में आतंकी कर सकते हैं अयोध्या में राम मंदिर पर हमला, पुलिस ने बनाया अभेद्य किला

अयोध्या 24 Feb, (एजेंसी)- श्रीराम मंदिर पर आत्मघाती हमला होने की आशंकाएं बढ़ती जा रही हैं। इसी बीच खबर आई है कि मंदिर परिसर को ‘नो-फ्लाइंग जोन’ घोषित करने की पूरी तैयारी हो चुकी है। इसके बाद ड्रोन, हवाई जहाज या चॉपर, कोई भी यहां से नहीं गुजर सकेगा। ऐसी सूचना है कि नया खतरा आत्मघाती हमले का है।

सूत्रों के अनुसार, मंदिर में ‘पुलिस और फौज’ की वर्दी में घुसकर हमला हो सकता है। ऐसे हमले में आतंकी पहले धमाका करते हैं और उसके बाद फायरिंग होती है। इस तरह के संभावित हमलों के मद्देनजर मंदिर परिसर की सुरक्षा को और ज्यादा पुख्ता बनाया जा रहा है।|

सूत्रों के हवाले से कुछ दिन पहले एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई थी कि 2024 में मंदिर के तैयार होने से पहले राम जन्मभूमि पर हमला करना अब इन आतंकी संगठनों का प्रमुख टारगेट बन गया है।

इन आतंकवादी संगठनों की मंशा इस हमले की साजिश को अंजाम देने के साथ ही इसे एक बड़ी हिंदू-मुस्लिम सांप्रदायिक हिंसा के रूप में दुनिया के सामने पेश करने की भी है।

खुफिया सूत्रों का मानना है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की इस बारे में कुछ मजबूरियां भी सामने आई हैं. पाकिस्तान की आईएसआई कश्मीर में धारा- 370 को सफलता से हटाए जाने के बाद से हिंसा भड़काने में साफ तौर से विफल रही है।

****************************

 

अखिल भारतीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप आज से

नयी दिल्ली 24 फरवरी (एजेंसी)। कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र भारत और कोरिया के राजनयिक संबंधों के 50 वर्ष पूरे होने पर भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और कोरिया राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय के साथ मिलकर अखिल भारतीय अंतर साई ताइक्वांडो चैंपियनशिप की सह-मेजबानी करेगा जिसकी शुरुआत शुक्रवार को होगी।

दोनों देशों के बीच खेल विनिमय कार्यक्रम के रूप में होने वाला यह तीन दिवसीय आयोजन इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के केडी जाधव हॉल में होगा।

खेल मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस चैंपियनशिप की योजना कोरिया और भारत के बीच राजनयिक संबंधों के 50वें वर्ष को मनाने और ताइक्वांडो को पुनर्जीवित करने के लिये बनाई गई है। मंत्रालय ने कहा कि यह खेल दोनों देशों के बीच एक प्रमुख खेल आयोजन के रूप में भविष्य की नींव रखता है।

चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, भारत में कोरियाई राजदूत चांग जे बोक, उप मंत्री एवं कोरियाई विदेश मंत्रालय के सार्वजनिक कूटनीति के राजदूत ली सांग हवा और कोरिया राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय के चांसलर अहं योंग क्यू बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

तीन दिवसीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता ‘पूमसे’ और ‘क्योरुगी’ सहित दो भागों में होगी। क्योरुगी डिवीजन को विश्व ताइक्वांडो महासंघ के प्रतियोगिता नियमों (खिलाडिय़ों की उम्र, वजन) के अनुसार विभाजित किया गया है जबकि पूमसे डिवीजन को केवल पुरुषों और महिलाओं के आधार पर विभाजित किया जायेगा।

भारतीय खेल प्राधिकरण के 79 क्षेत्रीय केंद्रों और क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्रों में पंजीकृत केवल विशिष्ट ताइक्वांडो खिलाड़ी ही क्योरुगी श्रेणी में भाग लेंगे। पूमसे श्रेणी आम जनता के लिये खुली रहेगी। कोई भी कुक्कीवोन-प्रमाणित ताइक्वांडो डैन प्रमाणपत्र के साथ भाग ले सकता है।

मंत्रालय के अनुसार, 10 क्योरूगी और दो पूमसे विजेता कोरियाई सरकार के समर्थन से कोरिया राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय का दौरा करेंगे और पुरस्कार के रूप में तीन सप्ताह के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रोफेसरों के अधीन प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

****************************

 

निगरानी समिति का कार्यकाल दो हफ्ते के लिए बढ़ाया गया

नयी दिल्ली 24 फरवरी (एजेंसी)। केंद्रीय खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ पर लगे आरोपों की जांच के लिये गठित निगरानी समिति का कार्यकाल दो हफ्तों के लियेे बढ़ा दिया है।

मंत्रालय ने विज्ञप्ति में बताया कि निगरानी समिति ने अपनी रिपोर्ट जमा करने की आखिरी तिथि बढ़ाने का निवेदन किया था, जिसके बाद यह फैसला लिया गया। इस फैसले के आधार पर यह समिति कुश्ती महासंघ का दैनिक कामकाज भी जारी रखेगी।

गौरतलब है कि विश्व चैंपियनशिप मेडलिस्ट बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक सहित कई सुसज्जित पहलवानों ने जनवरी में कुश्ती महासंघ के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करते हुए अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीडऩ और जान से मारने की धमकी देने जैसे संगीन आरोप लगाये थे।

खेल मंत्रालय ने इन आरोपों की जांच के लिये 24 जनवरी को एमसी मैरीकॉम की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय निगरानी समिति का गठन किया और बृजभूषण को जांच पूरी होने तक अध्यक्ष पद से हटने के आदेश दिये गये थे। तत्कालीन सूूचना के अनुसार इस समिति को जांच पूरी करने के लिये एक महीने का समय दिया गया था।

मंत्रालय ने बयान में कहा था, निगरानी समिति विश्व चैंपियन मैरी कॉम की अध्यक्षता में होगी। उनके साथ, योगेश्वर दत्त, द्रोणाचार्य अवार्डी तृप्ति मुर्गुंडे, पूर्व टॉप्स सीईओ राजगोपालन और साई टीम की पूर्व कार्यकार अध्यक्ष राधिका श्रीमान समिति का हिस्सा होंगे।

मंत्रालय ने बाद में इस समिति में राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता बबीता फोगाट को भी शामिल किया। गौरतलब है कि मैरी कॉम और योगेश्वर दत्त को मामले की जांच के लिये भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा गठित सात-सदस्यीय समिति का हिस्सा भी हैं।

****************************

 

सेमीफाइनल से चंद घंटे पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका, ये ऑलराउंडर बाहर; कप्तान पर भी संशय

नई दिल्ली 24 फरवरी (एजेंसी)। टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टीम इंडिया को ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर के रूप में बड़ा झटका लगा है, जो टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। हालांकि, अच्छी बात ये है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रिप्लेसमेंट मांग लिया है, जिसकी पुष्टि खुद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने कर दी है।

24 /20 इंटरनेशनल मैचों समेत कुल 47 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी स्नेह राणा को भारत की टीम में शामिल किया गया है। पूजा वस्त्राकर को ऊपरी श्वसन पथ के संक्रमण के कारण साउथ अफ्रीका में जारी टी20 विश्व कप 2023 से बाहर होना पड़ा है। उन्हीं के रिप्लेसमेंट के तौर पर स्नेह राणा भारत की फाइनल फिफ्टीन का हिस्सा होंगी।

भारतीय टीम को आज यानी 23 फरवरी 2023 को ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत और मौजूदा चैंपियन टीम के खिलाफ आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है। पूजा वस्त्राकर लय में नजर आ रही थीं, लेकिन अब वे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। आईसीसी की इवेंट टेक्निकल कमिटी ने पूजा वस्त्राकर के रिप्लेसमेंट को अप्रूवल दिया है। ऐसे में स्नेह राणा सेमीफाइनल मैच में खेलने योग्य हो गई हैं।

कप्तान भी बीमार

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी बीमार बताई जा रही हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्राकर बुधवार की शाम को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुई हैं। वस्त्राकर बाहर हो गई हैं, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर पर मैच से पहले फैसला लिया जाएगा। अगर वे पूरी तरह फिट नहीं होती हैं तो स्मृति मंधाना कप्तानी करती नजर आएंगी और भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिलेंगे।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), यस्तिका भाटिया, हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष, शिखा पांडे, जेमिमा रोड्रिग्स, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, देविका वैद्य, पूजा वस्त्रकार, शैफाली वर्मा और राधा यादव।

********************

 

सीतारमण ने जी-20 वित्त मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं

बेंगलुरु 24 फरवरी (एजेंसी)।  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज जी 20 बैठक से पहले अमेरिका और जापान सहित अन्य देशों के वित्त मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं।

इस दौरान उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी को विनियमित करने के लिए वैश्विक ढांचा बनाने, वैश्विक ऋण जोखिमों से निपटने के उपायों और बहुपक्षीय विकास बैंक को मजबूत बनाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की। जी20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक यहां कल से शुरू होगी। जी20 विकसित और विकासशील देशों का एक समूह है।

श्रीमती सीतारमण इस दो दिवसीय बैठक में भाग लेने के लिए यहां आई हैं। उन्होंने अब तक अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन, जापान के वित्त मंत्री शुनिची सुजुकी और इटली के वित्त मंत्री जियानकार्लो जियोरगेट्टी के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें की हैं। उनकी ऐसी 10 से अधिक बैठकें हुयी है।

वित्त मंत्री ने सुश्री येलन के साथ अपनी बैठक में क्रिप्टोकरेंसी को विनियमित करने और बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की। वित्त मंत्रालय ने बैठक के बाद ट्वीट किया, दोनों नेताओं ने 2023 में जी20 की भारत की अध्यक्षता के तहत वित्तीय प्राथमिकताओं पर विचार विमर्श किया।

उन्होंने बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत करने, वैश्विक ऋण की कमजोरियों, क्रिप्टोसंपत्तियों को विनियमित करने और स्वास्थ्य को मजबूत करने के अलावा ‘जस्ट एनर्जी ट्रांजिशन पार्टनरशिपÓ (जेईटीपी) पर चर्चा की।

एक अलग ट्वीट में मंत्रालय ने कहा कि श्रीमती सीतारमण ने अपनी जापानी समकक्ष के साथ ‘जी20 वित्त ट्रैक 2023Ó के तहत प्राथमिकताओं पर चर्चा की। मंत्रालय ने कहा कि इटली के वित्त मंत्री ने बैठक के दौरान 2023 में भारत की सफल अध्यक्षता के लिए अपना पूरा समर्थन देने की बात कही।

मंत्रालय के अनुसार श्रीमती सीतारमण ने नेपाल के उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री विष्णु प्रसाद पौडेल, ब्रिटेन के वित्त मंत्री जेरेमी हंट, यूरोपीय आयोग के आयुक्त पाओलो गेंटिलोनी, बैंक फार इंटरनेशनल सेटेलमेंट के महा प्रबंधक ऑस्टिन कास्टेंस, इंडोनेशिया की वित्त मंत्री श्रीमुलयानी इंद्रावती, स्पेन की उप राष्ट्रपति एवं आर्थिक मामलों व डिजिटल ट्रांसफोर्मेंसन मंत्री नाडिया काल्विनो, अर्जेंटिना के आर्थिक मामलों के मंत्री ला सेरगिओ टाम्स के साथ द्विपक्षीय बैंठकें भी की है।

************************************

 

शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी

मुंबई 24 फरवरी (एजेंसी)। वैश्विक बाजार के कमजोर रुख के साथ ही स्थानीय स्तर पर फरवरी माह के वायदा सौदा निपटान को लेकर यूटिलिटीज, पावर, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स समेत चौदह समूहों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन भी गिरावट रही।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 139.18 अंक का गोता लगाकर 59605.80 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 43.05 अंक उतरकर 17511.25 अंक पर आ गया। इस दौरान बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली कंपनियों में बिकवाली हुई वहीं छोटी कंपनियों में तेजी का रुख रहा, जिससे मिडकैप 0.40 प्रतिशत टूटकर 24,220.34 अंक रहा जबकि स्मॉलकैप 0.06 प्रतिशत की बढ़त लेकर 27,626.56 अंक हो गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 3599 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1861 में गिरावट जबकि 1584 में तेजी रही वहीं 154 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 26 कंपनियों में बिकवाली जबकि शेष 24 में लिवाली हुई।

बीएसई के 14 समूहों में गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान कमोडिटीज 0.07, सीडी 0.37, ऊर्जा 0.03, वित्तीय सेवाएं 0.11, हेल्थकेयर 0.20, इंडस्ट्रियल्स 0.59, आईटी 0.09, दूरसंचार 0.30, यूटिलिटीज 1.29, कैपिटल गुड्स 0.84, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.95, पावर 1.19, रियल्टी 1.60 और टेक समूह के शेयर 0.37 प्रतिशत गिर गए।

विदेशी बाजारों का रुख नकारात्मक रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.39, जापान का निक्केई 1.34, हांगकांग का हैंगसेंग 0.35 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.11 प्रतिशत उतर गया जबकि जर्मनी के डैक्स में 0.35 प्रतिशत की बढ़त रही।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 33 अंक बढ़कर 59,777.64 अंक पर खुला लेकिन भारी बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर बाद ही 59,406.31 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। वहीं लिवाली होने से यह दोपहर से पहले 59,960.04 अंक के उच्चतम स्तर पर भी रहा। इसके बाद उतार-चढ़ाव से गुजरता हुआ अंत में यह पिछले दिवस के 59,744.98 अंक के मुकाबले 0.23 प्रतिशत गिरकर 59,605.80 अंक पर आ गया।

इसी तरह निफ्टी भी 20 अंक की बढ़त लेकर 17,574.65 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 17,455.40 अंक के निचले जबकि 17,620.05 अंक के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले दिवस के 17,554.30 अंक की तुलना में 0.25 प्रतिशत टूटकर 17,511.25 अंक पर रहा।

इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली कंपनियों में एशियन पेंट 3.20, एलटी 1.40, इंडसइंड बैंक 1.30, भारती एयरटेल 1.29, टाइटन 1.23, बजाज फिनसर्व 1.01, इंफोसिस 0.71, एचडीएफसी बैंक 0.69, पावरग्रिड 0.61, एचडीएफसी 0.48, रिलायंस 0.48, एनटीपीसी 0.41, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.39, विप्रो 0.32, अल्ट्रासिमको 0.32, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.25 और नेस्ले इंडिया 0.11 प्रतिशत शामिल है।

वहीं, मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में एक्सिस बैंक 1.44, आईटीसी 0.98, एसबीआई 0.86, टाटा मोटर्स 0.86, टाटा स्टील 0.67, सन फार्मा 0.52, मारुति 0.42, टीसीएस 0.40, कोटक बैंक 0.38, एचसीएल टेक 0.38, टेक महिंद्रा 0.24, आईसीआईसीआई बैंक 0.21 और बजाज फाइनेंस 0.07 प्रतिशत शामिल रही।

***********************

 

कृत्रिम हीरा प्रौद्योगिकी पर अनुसंधान के लिए आईआईटी मद्रास को 243 करोड़ रु का अनुदान

नयी दिल्ली 24 फरवरी (एजेंसी)।  प्रयोगशाला में उत्पन्न हीरों (एलडीजी) के कारोबार और निर्यात प्रोत्साहित करने के लिए इस बार के बजट में प्रस्तावित योजना के तहत भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास (आईआईटी-मद्रास) को शोध केंद्र विकसित करने के लिए 242.96 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अनुदान की यह राशि पांच वर्ष में दी जाएगी । इससे आईआईटी मद्रास में भारतीय प्रयोगशाला उत्पन्न हीरा केंद्र (इनसेंट-एलडीजी) स्थापित किया जाएगा।

सरकार और रत्न-आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों की संयुक्त समिति द्वारा आईआईटी-मद्रास की क्षमता के आकलन के बाद वहां लैब उत्पन्न हीरा प्रौद्योगिकी विकास केंद्र स्थापित किए जाने का निर्णय किया गया है।

इस संबंध में वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल की अध्यक्षता में परियोजना आकलन समिति की सिफिरिश को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंजूरी दी।

इस माह में शुरू में प्रस्तुत वर्ष 2023-24 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एलजीडी मशीनरी, सीड तथा सामग्री के घरेलू उत्पादन को प्रोत्साहन देने देश के किसी एक आईआईआई को इस क्षेत्र में अनुसंधान केंद्र स्थापित करने के लिए अनुदान दिए जाने की घोषणा की थी।

मंत्रालय ने कहा है कि इस परियोजना का उद्येश्य घरेलू उद्योगों और उद्यमियों को मिशन के रूप में प्रौद्योगिकी केमिकल वेपर डिपॉजिशन (रासायनिक वाष्प निक्षेप) वीसीडी और हाई प्रेसर एंड हाई टेम्प्रेचर (उच्च दाब एवं उच्च ताप) एचपीएचटी -दोनों प्रकार की प्रणालियों के साथ साथ एलजीडी हीरे के लिए सामग्री के देश में ही विकास के माध्यम से घरेलू विनिर्माण को प्रोत्साहित करना है।

*****************************

भोजपुरी फिल्म ‘प्यार भईल हिंदुस्तान से’ प्रदर्शन के लिए तैयार 

24.02.2023 – आशुतोष इंटरप्राइजेज की नवीनतम प्रस्तुति भोजपुरी फिल्म ‘प्यार भईल हिंदुस्तान से’ अब बहुत जल्द ही सिनेदर्शकों तक पहुँचने वाली है। प्रदर्शन के लिए तैयार इस भोजपुरी फिल्म का फर्स्ट लुक पिछले दिनों जारी किया जा चुका है।

फिल्म के फर्स्ट लुक और टाइटल से यह प्रतीत होता है कि फिल्म देशभक्ति से प्रेरित है जिसमें एक अनोखी प्रेम कथा भी शामिल है। मुन्ना दुबे के गीत संगीत से सजी इस फिल्म के लेखक अनिल विश्वकर्मा, एक्शन डायरेक्टर जनक व शंकर, कैमरामैन महेन्द्र थापा, आर्ट डायरेक्टर राम बाबु ठाकुर, एडिटर  राजेश शाह, नृत्य निर्देशक अशोक मईती और कार्यकारी निर्माता राजीव रंजन कुमार व प्रियरंजन कुमार यादव हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार विराज भट्ट ,गुंजन पंत, प्राची सिंह, बृजेश त्रिपाठी, गिरीश शर्मा और हेमंत बिरजे आदि हैं। संजय कुमार यादव द्वारा निर्मित और गोपाल पाठक द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग नेपाल में हुई है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

***********************

 

मार्क एंटनी के सेट पर बाल-बाल बचे कलाकार

24.02.2023  (एजेंसी)  –  तमिल अभिनेता विशाल अपनी फिल्म मार्क एंटनी की शूटिंग के दौरान बाल-बाल बच गए। यह तब हुआ जब सेट पर एक ट्रक नियंत्रण खो बैठा और अभिनेता और उनके सह-अभिनेताओं की ओर बढ़ गया।

ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने के कगार पर था, जहां विशाल सहित अभिनेता मौजूद थे। गनीमत रही कि उनमें से हर एक बाल-बाल बच गया।योजना के अनुसार, ट्रक को एक दीवार से टकराना था और फिर रुकना था, लेकिन दीवार गिर गई और ट्रक नियंत्रण खो बैठा और उस क्षेत्र की ओर बढ़ गया जहां कलाकार मौजूद थे।

विशाल ने अपने ट्वीट में कहा, बस कुछ सेकंड और कुछ इंच से मेरी जान बची, ईश्वर को धन्यवाद। इस घटना के बाद मैंने शूटिंग में वापसी की।अधिक रविचंद्रन द्वारा निर्देशित फिल्म में एसजे सूर्या ने एक शानदार भूमिका निभाई है, जिसके बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध स्टंट निर्देशक पीटर हेन, ढिलिप सुब्बारायण, कमल कन्नन और रवि वर्मा के साथ मिलकर एक्शन सीन कर रहे हैं।विशाल और एसजे सूर्या के अलावा, कलाकारों में अभिनय, रितु वर्मा और सुनील वर्मा शामिल हैं।

***************************

 

हेरा फेरी-3 : फरहाद सामजी को लेकर विरोध में आए दर्शक, हटाने की माँग

24.02.2023  (एजेंसी)   –  आखिरकार, बहुत सारी अटकलों और अनुरोधों के बाद, फिरोज नडियाडवाला बपनी प्रतिष्ठित कल्ट कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी के 3रे भाग को शुरू करने में सफल हो गए हैं। इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसकी प्रतिष्ठित तिकड़ी – अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल हैं, जो इस फिल्म के जरिये एक बार फिर से दर्शकों को रोमांचित करने आ रहे हैं।

हालांकि जब से इस फिल्म के निर्देशक का नाम सामने आया है दर्शकों ने इसके खिलाफ एक अभियान छेड़ दिया है। अब गुस्साए प्रशंसक एक याचिका पर हस्ताक्षर कर रहे हैं।मीडिया में जब से इस बात की जानकारी सामने आई है कि सलमान खान की आगामी फिल्म किसी का भाई किसी की जान और पूर्व में हाउसफुल 4 का निर्देशन कर चुके फरहाद सामजी को हेरा फेरी-3 के निर्देशन की बागडोर सौंपी गई है, तब से दर्शक इस बात को लेकर परेशान हो गए हैं कि फरहाद सामजी को निर्देशक के तौर पर क्यों लिया गया है।

उनका कहना हैकि फरहाद सामजी हेरा फेरी की शैली के निर्देशक नहीं हैं। कुछ लोगों ने फिल्म से निर्देशक को बदलने के लिए सभी से हस्ताक्षर करने के लिए एक याचिका भी शुरू की।प्लेटफॉर्म चेंज डॉठ ओआरजी पर, नाराज प्रशंसकों में से एक ने एक याचिका दायर की जिसके अनुसार, स्पष्ट रूप से जैसा कि शीर्षक से पता चलता है, हम नहीं चाहते कि फरहाद सामजी हेरा फेरी जैसी क्लासिक फिल्म फ्रेंचाइजी का निर्देशन करें।

उनका ट्रैक रिकॉर्ड या निर्देशित पिछली फिल्में संतोषजनक नहीं रही हैं, जिसके लिए फिल्म हेरा फेरी के निर्देशक को बदलने की जरूरत है। इस याचिका पर अब तक 166 लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं।

साइन करने वालों में से एक ने कमेंट सेक्शन में लिखा, मैं नहीं चाहता कि क्लासिक बर्बाद हो।जबकि दूसरे ने तर्क दिया, वह विरासत को बर्बाद कर देगा।तीसरे ने लिखा, सेविंग हेरा फेरी 3 इज सेविंग इंडियन सिनेमा।

******************************

 

 

हेरा फेरी 3 के सेट से सामने आई पहली तस्वीर, दिखी बाबूराम-श्याम और राजू की झलक

24.02.2023   (एजेंसी)   –  तमाम अफवाहों को दरकिनार करते हुए फिल्म निर्माता फिरोज नडियाडवाला ने अपनी सफल फ्रेंचाइजी हेराफेरी के 3रे भाग के लिए अक्षय कुमार को अपने साथ जोडऩे में सफलता प्राप्त कर ली और बीते दिन से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई। पहले कहा जा रहा था हेरा फेरी के 3रे भाग में अक्षय कुमार के स्थान पर कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। चर्चाएँ थीं कि अक्षय कुमार को हेरा फेरी-3 की स्क्रिप्ट पसन्द नहीं आई थी।

वे फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी के कथानक से ताल्लुक नहीं रख पा रहे थे।वर्ष 2004 में आई प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी हेरा फेरी को दर्शकों ने बेइंतहा प्यार दिया था। इस फिल्म ने अपने समय के अनुरूप कल्ट कॉमेडी फिल्म का तमगा हासिल किया। पहले भाग की सफलता के बाद इसका दूसरा भाग वर्ष 2006 में प्रदर्शित किया गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर पहले भाग से ज्यादा कामयाबी प्राप्त की थी। इसके बाद से इसके 3रे भाग की जनता को काफी समय से प्रतीक्षा थी, जो अब खत्म होने जा रही है।

रिपोर्ट के अनुसार हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरू हो गई है और फिल्म में पुरानी स्टारकास्ट अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ही नजर आएंगे। इस बीच हेरा फेरी 3 के सेट से एक तस्वीर लीक हो गई है। इस बात की पुष्टि सेट से लीक हुई एक तस्वीर भी कर रही है।हेरा फेरी 3 के सेट से जो तस्वीर सामने आई है उसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल नजर आ रहे हैं।

तीनों ही कलाकार फिल्म में अपने किरदार के गेटअप में दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। प्रशंसक इस फोटो पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार के होने की खबर से ही फिल्म के प्रति दर्शकों की रुचि बढ़ गई है। अब दर्शकों का मानना है कि हेरा फेरी 3 भी बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपये कूटने वाली है।

पहले इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी करने वाले थे, लेकिन अब इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी फरहाद सामजी को सौंपी गई है। फरहाद सामजी ने हाल ही में सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को पूरा किया है। सलमान खान अभिनीत उनके निर्देशन में बनी यह फिल्म इस वर्ष ईद के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही है।

**************************

 

संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में नजर आ सकती हैं रेखा, निर्माताओं ने किया संपर्क

24.02.2023 (एजेंसी) – कुछ ही दिन पूर्व संजय लीला भंसाली ने अपनी पहली वेब सीरीज हीरामंडी की पहली झलक जारी की थी। तवायफों की जिन्दगी पर आधारित उनकी यह सीरीज 8 भागों में बन रही है। भंसाली इसे पिछले 10 सालों से बनाने का सपना देख रहे थे, जो अब जाकर पूरा हुआ है। इस वेब सीरीज के लिए उनकी सबसे पहली पसन्द रेखा थीं।

वे चाहते थे कि रेखा उनकी इस फिल्म में मुख्य भूमिका अभिनीत करें। रेखा ने संजय लीला भंसाली को इस फिल्म के लिए स्पष्ट इंकार कर दिया था। भंसाली अभी भी यह चाहते हैं कि रेखा उनकी इस सीरीज का हिस्सा हों, इसी के चलते वे एक बार फिर से रेखा से सम्पर्क में हैं। वे रेखा को लेकर एक डांस नम्बर उन पर फिल्माना चाहते हैं।लेटेस्ट रिपोट्र्स के मुताबिक संजय लीला भंसाली वेबसीरीज हीरामंडी में रेखा का खास डांस नंबर रखवाना चाहते हैं, जिसके लिए वो लगातार रेखा से कॉन्टेक्ट कर रहे हैं।

हालांकि, अभी तक रेखा ने इस डांस नंबर के लिए हामी नहीं भरी है। सोर्सेस की मानें तो भंसाली चाहते थे कि रेखा हीरामंडी में लीड निभाएं। लेकिन उन्होंने इस प्रोजेक्ट में बतौर लीड हिरोईन बनने से इनकार कर दिया। लेकिन अब भंसाली चाहते हैं कि वो सीरीज के लिए डांस नंबर जरूर करें।हाल ही में बातचीत के दौरान संजय लीला भंसाली ने कहा मैंने 30 साल में करीब 10 फिल्में बनाई हैं।

पिछले कुछ सालों में मैंने 3 फिल्मों में काम किया है और अब मैं 8 एपिसोड्स बनाने जा रहा हूं। हीरामंडी जैसी डिमांडिंगि सीरीज पर काम करना मेरे लिए मुश्किल टास्क रहा है। ऐसे में हमें अलर्ट रहना पड़ता है क्योंकि, इसमें बहुत से ट्रैक हैं।भंसाली ने आगे कहा- शूट के दौरान हमें महसूस होता है कि हमने कई जरूरी शॉट्स नहीं लिए, जो कहानी को और भी बेहतर तरीके से पेश कर सकते थे।

यही वजह है कि हमें पूरे टाइम स्क्रिप्ट पर ध्यान देना पड़ता है। फिल्म की तुलना में वेब सीरीज में ज्यादा टाइम लगता है। इसमें ज्यादा मेहनत लगती है। मैंने हीरामंडी में अपना बेस्ट दिया है।

****************************

 

कुकरैल नाइट सफारी पर जल्द शुरू होगा काम

लखनऊ 23 Feb, (एजेंसी): लखनऊ में कुकरैल नाइट सफारी और जूलॉजिकल पार्क के निर्माण का काम जल्द ही 50 करोड़ रुपए के प्रारंभिक बजटीय आवंटन के साथ शुरू होगा। वन अधिकारियों के अनुसार, हालांकि परियोजना की कुल लागत 1,600 करोड़ रुपए है, लेकिन बजटीय प्रावधान से वन विभाग निर्माण कार्य शुरू करने में सक्षम होगा।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक ममता दुबे ने कहा, परियोजना योजना को मंजूरी के लिए केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के पास भेज दिया गया है और प्रक्रिया अंतिम चरण में है। हमें उम्मीद है कि अगले 15 दिनों में अनुमति मिल जाएगी।

कुकरैल में 2027 हेक्टेयर भूमि पर नाइट सफारी व जू बनाया जाएगा।

यह देश की पहली शहरी नाइट सफारी होगी और इकोटूरिज्म को बढ़ावा देने और राजस्व सृजन में मदद करेगी।

लखनऊ चिड़ियाघर को भी नए स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा।

*************************

 

उप्र की राजधानी में चलेगा थूकना प्रतिबंधित है अभियान

लखनऊ 23 Feb, (एजेंसी): लखनऊ नगर निगम (एलएमसी) में जीआईएस-23 और जी20 आयोजनों के लिए किए गए सौंदर्यीकरण कार्य को संरक्षित करने के प्रयास में गुरुवार से 1 मार्च तक ‘थूकना प्रतिबंधित है’ शीर्षक से एक विशेष अभियान चलाएगा। एलएमसी आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने एक बयान में कहा, स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाए जाने वाले अभियान में खुले इलाकों में थूकने या पेशाब करने/शौच करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा।

अपराधियों को ‘श्री या सुश्री/श्रीमती पीकू’ की उपाधि दी जाएगी। उन पर उत्तर प्रदेश अपशिष्ट (प्रबंधन संचालन और स्वच्छता) नियम 2021 के तहत 250 रुपए का जुर्माना भी लगाया जाएगा।

सिंह ने आगे कहा कि अभियान के लिए पुलिस, एनजीओ और स्थानीय लोगों की मदद ली जाएगी।

एलएमसी आयुक्त ने कहा, हम रेडियो/सार्वजनिक घोषणा के माध्यम से खुले में न थूकने/पेशाब करने या खुले में शौच करने के संदेश का भी प्रचार करेंगे। इसके अतिरिक्त, बसों पर बोर्ड और होडिर्ंग भी इसी संदेश के साथ लगाए जाएंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि अभियान के प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट और टी-शर्ट वितरित किए जाएंगे।

***************************

 

उल्फा-आई के सदस्य ने असम पुलिस के सामने सरेंडर किया

गुवाहाटी 23 Feb, (एजेंसी): प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम-इंडिपेंडेंट (उल्फा-आई) के एक सदस्य ने असम पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस के अनुसार, बिक्रमजीत चेतिया उर्फ रंजीत असोम के रूप में पहचाने जाने वाला कैडर बुधवार को असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा पर पहुंच गया।

वह म्यांमार में संगठन के गुप्त ठिकाने से आ रहा था।

डिब्रूगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक श्वेतांक मिश्रा ने कहा, चेतिया चबुआ क्षेत्र का मूल निवासी है। वह पिछले साल जुलाई में उल्फा-आई शिविर में शामिल हुआ था। उसे म्यांमार के सागियांग प्रांत में स्थित प्रतिबंधित संगठन के शिविर में प्रशिक्षित किया गया था और बाद में मुख्यालय में तैनात किया गया था।

हालांकि, उल्फा-आई में शामिल होने के तुरंत बाद, वह हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटने का इच्छुक था। पुलिस को चेतिया के परिजनों व रिश्तेदारों से सूचना मिली।

मिश्रा ने कहा, जब पुलिस ने उसे सहायता के लिए प्रतिबद्ध किया, तो चेतिया ने आत्मसमर्पण करने का फैसला किया। वह बिना किसी हथियार या गोला-बारूद के वापस आ गया।

************************

 

यूफ्लेक्स कंपनी के 70 से ज्यादा ठिकानों पर रेड जारी, 150 करोड़ रुपए की हेरफेर का मामला

नोएडा 23 Feb, (एजेंसी): यूफ्लेक्स कंपनी के ठिकानों पर इनकम टैक्स की जांच का दायरा बढ़ गया है। देशभर में कंपनी के 70 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी जारी है। इसमें नोएडा में सबसे ज्यादा 32 ठिकाने हैं। अभी तक की जांच में दिल्ली एनसीआर में 1.50 करोड़ का कैश मिला है। टीम ने कैश जब्त कर लिया है। सूत्रों से पता चला है कि जांच में इनकम टैक्स अधिकारियों को करोड़ों के फेक ट्रांजैक्शन की जानकारी मिली है। जम्मू में भी संदिग्ध लेनदेन के दस्तावेज मिले हैं। वहीं, 10 सेल कंपनियां भी मिली हैं। एनसीआर की बात करें तो यहां पर करीब 600 टीम और बाहर करीब 150 टीम सर्च कर रही हैं।

सूत्रों के मुताबिक, 150 करोड़ रुपए से ज्यादा के फेक ट्रांजैक्शन मिले हैं। लेनदेन करने वालों में एक पक्ष ने ये बताया है कि ट्रांजैक्शन फेक हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आंकड़ा 500 करोड़ रुपए तक जा सकता है। वहीं, 15 लॉकर मिले हैं, जिनको जल्द खुलवाया जाएगा।

हैरानी की बात ये है कि 20 अकाउंट ऐसे मिले है जो बहुत ही गरीब तबके के लोगों के हैं। इनमें कई ऐसे लोग हैं, जिनके मकान एक कमरे के हैं। इन लोगों के खातों से 5 से 50 करोड़ रुपए तक ट्रांजैक्शन के दस्तावेज मिले हैं।

सर्च के दौरान जम्मू में करीब 100 करोड़ रुपए के संदिग्ध लेन देन के दस्तावेज मिले है। इनकी जांच की जा रही है। इसके साथ नोएडा के सेक्टर-4 और 57 की फैक्ट्री में 150 संदिग्ध दस्तावेज मिले है। ग्रुप की 10 फैक्ट्रियां विदेश में भी है। इसके ट्रांजैक्शन भी खंगाले जा रहे है। मनी लॉड्रिंग के संकेत भी मिले हैं।

सूत्रों के मुताबिक, यूफ्लेक्स कंपनी ने इनवेस्टर्स समिट के लिए भी करीब 600 करोड़ के एमओयू साइन किए है। जिसमें उनको दो प्लाटों पर नोएडा में निवेश भी करना है। यूफ्लेक्स लिमिटेड कंटेनरों और पैकेजिंग क्षेत्र की कंपनी है। कंपनी का कुल मूल्यांकन (मार्केट वैल्यू) 3,509 करोड़ है। कंपनी की स्थापना वर्ष 1988 में की गई थी।

***************************

 

हाथ की त्वचा और नसों से नया लिंग बनाकर किया प्रत्यारोपण

*05 डॉक्टर्स सहित 11 लोगों की टीम ने आठ घंटे के ऑपरेशन में पाई सफलता*

जयपुर 23 फरवरी, (एजेंसी)। भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में एक जटिल सर्जरी के दौरान कैंसर ग्रस्त लिंग को हटाकर, रोगी के हाथ की त्वचा, रक्त वाहिनियों व नसों के जरिए नया लिंग बनाकर क्रियाशील लिंग पुन निर्माण किया गया। राज्य में पहली बार हाथ पर लिंग बनाकर यथास्थान प्रत्यारोपण करने का केस किया गया है। करीब आठ घंटे चली इस सर्जरी में पांच डॉक्टर्स सहित 11 लोगों की टीम ने सफलता पाई।

बीएमसीएचआरसी के कैंसर सर्जन डॉ प्रषांत शर्मा ने बताया कि बूंदी निवासी, 72 बर्षीय गुजर सिंह (परिवर्तित नाम) ने उपचार के दौरान लिंग हटाने की बात जानकर पहले उपचार के लिए मना कर दिया था। लिंग के हटने के बाद मरीज को पेषाब करने में दिक्कत होती है और उन्हें बैठकर पेषाब करना पड़ता है। दिनचर्या में आने वाले ऐसे बदलावों का रोगी की मानसिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

इस सर्जरी में पहले डॉ प्रषांत शर्मा की टीम ने कैंसर ग्रस्त लिंग को हटाया। इसके पष्चात प्लास्टिक एंड रिकंसट्रक्टिव सर्जन डॉ उमेष बंसल और डॉ सौरभ रावत की टीम ने लिंग पुन:निर्माण की प्रकिया की। डॉ उमेष बंसल ने बताया कि कैंसर ग्रस्त लिंग को हटाकर सम्पूर्ण लिंग पुन:र्निमाण एक ही ऑपरेषन में करना एक जटिल प्रकिया है, लेकिन यह दोनों प्रकिया साथ होने से रोगी की मानसिक स्थिति पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता।

सर्जरी के दौरान पहले रोगी के बाए हाथ की त्वचा, रक्त वाहिनियों व नसों को लेकर लिंग का निर्माण किया गया। उसके बाद माइक्रोस्कोपिक तकनीक से नवनिर्मित लिंग को यथा स्थान पर प्रत्यारोपित कर दिया गया और उसमें रक्त प्रवाह शुरू किया गया। इस सर्जरी में माइक्रो सर्जिकल तकनीक का इस्तेमाल किया। लिंग पुनर्निर्माण का उद्देश्य सही आकार, लंबाई और मूत्रमार्ग बनाने के साथ ही लिंग में संवेदना देना होता है। साथ ही जिस हाथ पर लिंग का निर्माण किया गया, उस हाथ की कार्य क्षमता और आकार में कोई परिवर्तन नहीं आया। ऐसे में रोगी पुन:निर्मित लिंग के साथ ही पूर्ण रूप से सामान्य जीवन जी सके।

करीब चार प्रतिशत कैंसर रोगियों में परेशानी

डॉ प्रशांत शर्मा ने बताया कि कैंसर रोगियों में से करीब चार प्रतिशत रोगी पुरुष जननांग अंग के कैंसर के होते हैं। इन रोगियों में करीब 50 फीसदी रोगियों में उपचार स्वरूप लिंग को हटाना पडता। प्लास्टिक सर्जन डॉ सौरभ रावत ने बताया कि राज्य की प्रथम लिंग पुन:निर्माण सर्जरी 2017 बीएमसीएचआरसी में ही की गई थी। चिकित्सालय में अब तक 10 लिंग पुन:निर्माण हो चुके है। इन सभी सर्जरी में ना सिर्फ सफलता मिली बल्कि नया लिंग हूबहू प्राकृतिक जैसा बनाया गया। पुन:निर्माण दो सप्ताह के अंदर व्यक्ति सामान्य रूप से चलना-फिरना और अन्य दैनिक कार्य आसानी से कर सकता है। डॉ रावत ने बताया कि किसी व्यक्ति का लिंग चोट, कैंसरग्रस्त या अन्य किसी कारण से हटाया गया हो या जन्मजात लिंग नहीं हो तो लिंग पुन:निर्माण संभव है।

****************************

हिमाचल प्रदेश में 25 फरवरी से बर्फबारी की संभावना : मौसम विभाग

शिमला 23 फरवरी, (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने के संकेत मिल रहे हैं। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में 25 फरवरी से बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। पश्चिमी विक्षोभ का ज्यादा असर 26 व 27 फरवरी को प्रदेश भर में देखने को मिलेगा। प्रदेश के मैदानी जिलों में बारिश जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की चेतावनी दी गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने मीडियो को बताया कि 25 फरवरी से हिमाचल प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इस कारण प्रदेश के ऊंचाई वाले जिलों लाहौल स्पीति, किन्नौर और चंबा जिलों में बर्फबारी हो सकती है। अन्य जिलों में बारिश होने का अनुमान है।

इस दौरान तापमान में भी हल्की गिरावट हो सकती है जबकि शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा। 27 फरवरी के बाद भी मौसम के साफ रहने का अनुमान लगाया गया है, जिससे दिन के तापमान में वृद्धि होगी।

****************************

 

लंबे समय तक अनुपस्थित रहने के कारण अनुब्रत मंडल की बेटी का वेतन रुका

कोलकाता 23 फरवरी, (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के पशु-तस्करी घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर न्यायिक हिरासत में चल रहे तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता अनुब्रत मंडल के लिए अतिरिक्त परेशानी बढ़ती दिख रही है। राजकीय स्कूल में प्राथमिक शिक्षक के रूप में उनकी बेटी सुकन्या का वर्षों से ड्यूटी से लंबे समय तक अनुपस्थित रहने के आरोप में वेतन भुगतान रोक दिया गया है।

ऐसे समय में सामने आया है जब राज्य की सत्ताधारी पार्टी के नेतृत्व ने मंडल से खुद को दूर करने के स्पष्ट संकेत देना शुरू कर दिया है।

सुकन्या बीरभूम जिले के बोलपुर में अपने पैतृक निवास के पास स्थित राजकीय कालिकापुर प्राथमिक विद्यालय में प्राथमिक शिक्षिका हैं। राज्य शिक्षा विभाग के सूत्रों ने कहा कि बुधवार को जिला प्राथमिक शिक्षा परिषद ने उनके वेतन भुगतान रोकने के संबंध में एक आदेश पारित किया।

विभाग के एक सूत्र ने कहा, उन्होंने कथित तौर पर अपनी सभी जमा छुट्टियां समाप्त कर दी हैं और अभी भी प्राथमिक विद्यालय में अपनी ड्यूटी पर नहीं जा रही है। इसलिए, राज्य सरकार ने उसके वेतन का भुगतान रोकने का फैसला किया है। हालांकि, उन्होंने इसका स्वागत किया है, लेकिन राज्य के भाजपा नेताओं ने सवाल किया है कि यह कदम इतनी देर से क्यों उठाया गया है।

भाजपा के एक राज्य समिति के सदस्य ने कहा कि सुकन्या के खिलाफ सालों से स्कूल न जाने की शिकायतें आ रही थीं। यहां तक कि शिकायत थी कि उक्त स्कूल के ग्रुप-डी के कर्मचारी उनके हस्ताक्षर लेने के लिए उपस्थिति रजिस्टर के साथ उसके आवास पर आते थे।

ये सब संभव हो सका क्योंकि अनुब्रत मंडल तब तक सत्ताधारी दल के लिए एक संपत्ति थे। अब शायद इस तरह की कार्रवाई शुरू की गई हैं क्योंकि संपत्ति एक दायित्व में बदल गई है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हाल की बीरभूम यात्रा के दौरान पार्टी नेतृत्व के मंडल से दूर होने के संकेत स्पष्ट हो गए थे क्योंकि उनके द्वारा संबोधित विभिन्न जनसभाओं में उनकी एक भी तस्वीर का इस्तेमाल नहीं किया गया था

******************************

 

Exit mobile version