हीरा कारोबारी नीरव मोदी के एचसीएल हाउस की कीमत घटी, डीआरटी ने फिर दिया नीलामी का आदेश

मुंबई 09 Jan (एजेंसी): पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव डी. मोदी की एक संपत्ति का कोई खरीदार नहीं मिलने पर इसकी कीमत घटा दी गई है और डीआरटी ने कुछ अन्य प्रमुख संपत्तियों के साथ इसकी फिर से नीलामी का आदेश दिया है। पिछले हफ्ते डीआरटी-वसूली अधिकारी अजीत त्रिपाठी ने 22,13,16,39,411 रुपये के बकाया के एक हिस्से की वसूली के लिए मरोल में एचसीएल हाउस के साथ ही तीन अन्य संपत्तियों को ई-नीलामी के लिए रखा था।

पहले इसका आरक्षित मूल्य 52 करोड़ रुपये था, जिसे अब डीआरटी-1 की घोषणा के अनुसार घटाकर 40 करोड़ रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा डीआरटी ने लोअर परेल में पॉश पेनिनसुला पार्क बी की 20वीं मंजिल पर कार्यालय संख्या 2001-2002 सहित मोदी की अन्य संपत्तियों को नीलामी ब्लॉक में रखा है। जिसका आरक्षित मूल्य 66 करोड़ रुपये और 1.72 करोड़ रुपये से अधिक है।

मोदी की एक और संपत्ति, नरीमन प्वाइंट में मफतलाल सेंटर की छठी मंजिल के साथ-साथ चार पाकिर्ंग स्लॉट भी ई-हैमर के तहत 62 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य के साथ जाएंगे। पेडर रोड स्थित ग्रोसवेनर हाउस में मोदी का 4-बीएचके फ्लैट 15.87 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य के साथ नीलामी के लिए जा रहा है। एचसीएल हाउस और ग्रोसवेनर हाउस पर भार या बकाया ज्ञात नहीं है और सभी संपत्तियों की नीलामी ‘जहां है जैसी है’ और ‘जैसी है जो है’ के आधार पर की जाएगी।

ई-नीलामी 10 फरवरी के लिए निर्धारित है। इसके पहले तीन फरवरी को डीआरटी द्वारा पुणे में योपुन हाउसिंग स्कीम में मोदी के दो फ्लैटों की 18 करोड़ रुपये में नीलामी तय की गई है। पीएनबी बनाम फायरस्टार इंटरनेशनल लिमिटेड से संबंधित नई नीलामी सूची में मोदी और उनके समूह की कंपनियों जैसे बेंटले प्रॉपर्टीज प्रा. लिमिटेड, मैक बिजनेस एंटरप्राइजेज प्रा. लिमिटेड, एएनएम एंटरप्राइजेज प्रा. लिमिटेड, एनडीएम एंटरप्राइजेज प्रा. लिमिटेड, नीशाल ट्रेडिंग प्रा. लिमिटेड शामिल हैं।

बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में भारत डायमंड बोर्स में एक ही पते पर पंजीकृत अन्य कंपनियां हैं फायरस्टोन ट्रेडिंग प्रा. लिमिटेड, पौंड्रा एंटरप्राइजेज प्रा. लिमिटेड, रादाशीर ज्वेलरी। 14,000 करोड़ रुपये से अधिक के अनुमानित घोटाले पर पीएनबी की शिकायत के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जनवरी 2018 में पहला केस दर्ज किया। लेकिन तब तक मोदी, उसकी पत्नी अमी और अन्य आरोपी भारत से भाग चुके थे।

बाद में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग (आईटीडी) जैसी अन्य जांच एजेंसियों ने दो मुख्य आरोपियों मोदी और उसके मामा मेहुल सी. चौकसी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। बाद में यह पता चला कि मोदी लंदन में छिपा है और चौकसी ने वेस्ट इंडीज के एंटीगुआ और बारबुडा द्वीप समूह की नागरिकता ले ली है। दोनों आरोपियों के भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया चल रही है। इसके पहले ईडी-आईटीडी ने आरोपियों के कुछ चल और अचल संपत्तियों की नीलामी की थी।

*****************************

 

 

भारत के राष्ट्रदूत हैं प्रवासी भारतीय, जी-20 विश्व को भारत के बारे में बताने का अवसर: PM मोदी

इंदौर 09 Jan (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विश्व भर में फैले प्रवासी भारतीय समुदाय को भारत के ‘राष्ट्रदूत’ की संज्ञा देते हुए कहा कि जी-20 सम्मेलन की मेजबानी भारत के लिए एक अवसर की तरह है और प्रवासी भारतीय समुदाय भी इसे दुनिया को भारत के बारे में जानकारी देने के एक मौके के तौर पर ही देखें।

मोदी ने आज यहां आयोजित 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के औपचारिक उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए ये बात कही। इस दौरान गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली, सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी, मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई अन्य गणमान्य लोग और बडी संख्या में प्रवासी भारतीय उपस्थित थे।

अपने करीब 25 मिनट के संबोधन में मोदी ने प्रवासी भारतीय समुदाय के समक्ष कई सुझाव रखे। उन्होंने कहा कि सभी प्रवासी भारतीय विदेशी धरती पर भारत के राष्ट्रदूत हैं। सरकारी व्यवस्था में राजदूत होते हैं, लेकिन भारत की महान विरासत में राष्ट्रदूत हुआ करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी प्रवासी भारतीय मेक इन इंडिया, योग, हस्तशिल्प और अब मिलेट्स के भी राष्ट्रदूत हैं। इसी क्रम में उन्होंने प्रवासी भारतीय समुदाय से आग्रह किया कि वे लोग अपने साथ कुछ मिलेट्स उत्पाद अवश्य लेकर जाएं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की अभूतपूर्व विकास गति को पूरी दुनिया गौर से देख रही है। आने वाले दिनों में ये गति और बढ़ेगी। दुनिया में भारत के प्रति जिज्ञासा के इस दौर में प्रवासी भारतीयों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। प्रवासी भारतीय भारत के बारे में तथ्यों के साथ जानकारी पूरी दुनिया को दे सकते हैं।

इसी क्रम में उन्होंने जी-20 सम्मेलन का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि दुनिया भर के प्रतिनिधिमंडल इस साल भारत आएंगे। इन प्रतिनिधिमंडलों को प्रवासी भारतीय भारत के बारे में पहले से ही जानकारी दे सकते हैं और इनके भारत से वापस लौटने के बाद प्रवासी भारतीय उन्हें अपने घर बुला कर उनसे यहां के अनुभवों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
इससे दोनों देशों के बीच बंधन और मजबूत होंगे।

प्रधानमंत्री ने युवा प्रवासी भारतीयों का भी आह्वान करते हुए कहा कि युवा अपने पूर्वजों के देश के बारे में गहराई से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वे भारत में आयोजित पर्वों, मेलों और आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रमों में आ सकते हैं।

उन्होंने कहा कि कुछ भारतीय कई देशों में सदियों से बसे हैं और उनका उस देश के निर्माण में अहम योगदान है। ऐसे लोगों के जीवन, संघर्ष और उनके योगदान का दस्तावेजीकरण किया जा सकता है। समारोह में उपस्थित गुयाना और सूरीनाम के राष्ट्राध्यक्षों का आभार प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके सभी सुझावों पर भारत खरा उतरेगा।

******************************

 

कंटोला के सेवन से मिलते हैं ये 5 प्रमुख स्वास्थ्य लाभ, डाइट में जरूर करें शामिल

09.01.2023 – (एजेंसी) – कंटोला मुलायम कांटेदार वाली सब्जी है, जिसे ककोड़ा और मीठा करेला के नाम से भी जाना जाता है। इस सब्जी का वैज्ञानिक नाम मोमोरडिका डायोइका है, जबकि अंग्रेजी में यह स्पाइन गार्ड के नाम से जानी जाती है। कंटोला आवश्यक विटामिन्स, खनिज, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और फ्लेवोनोइड्स से भरपूर होती है। इसिलए इसे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक माना जाता है। आइए जानते हैं कि कंटोला के सेवन से क्या-क्या स्वास्थ्य से जुड़े लाभ मिल सकते हैं। पाचन क्रिया के लिए फायदेमंदफाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर कंटोला पाचन क्रिया की कार्यक्षमता को बढ़ाता है और पेट दर्द, ऐंठन जैसे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल रोगों से बचा सकता है।

इस सब्जी का सेवन पेट के संक्रमण का खतरा भी कम कर सकता है। यह कब्ज और लिवर की बीमारियों से सुरक्षित रखने में भी मदद करती है। कंटोला का सेवन बवासीर और गैस्ट्रिक अल्सर से सुरक्षित रखने में भी मदद कर सकता है। त्वचा के लिए भी है लाभकारीएंटी-एजिंग फ्लेवोनोइड्स जैसे बीटा कैरोटीन, ल्यूटिन, जैंथिन आदि से भरपूर कंटोला आपकी त्वचा की बनावट में सुधार करने में मदद कर सकता है और इसे स्वस्थ बनाए रख सकता है।

कंटोला में लगभग 84 प्रतिशत पानी होता है। ऐसे में यह त्वचा की नमी को बनाए रखने में भी सहायक है और यह मुंहासे, काले धब्बे, झुर्रियां और महीन रेखाओं से भी बचा सकता है। यह स्वास्थ्यवर्धक सब्जी त्वचा के विकारों जैसे एक्जिमा, सोरायसिस आदि के खिलाफ भी प्रभावी है। वजन घटाने में भी है मददगारकंटोला में कैलोरी की मात्रा कम होती है, जो वजन घटाने को बढ़ावा देने में मदद कर सकती है और पूरे दिन सक्रिय रखता है। इसमें मौजूद फाइबर पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखता है और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक चीजों को खाने की लालसा खत्म करता है। इससे उचित वजन बनाए रखने में मदद मिलती है।

इसमें मौजूद उच्च पानी की मात्रा शरीर में वसा जलने की प्रक्रिया को बढ़ाकर वजन घटाने में भी मदद करती है। आंखों के लिए हो सकता है लाभदायकविटामिन- ए से भरपूर कंटोला आंखों के लिए बेहद अच्छा माना जाता है। यह आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद करता है। इस सब्जी में ल्यूटिन जैसे कैरोटीनॉयड होते हैं, जो आंखों की कई बीमारियों से सुरक्षित रखने में मदद कर सकते हैं और आंखों की मांसपेशियों को मजबूत बना सकते हैं।

इसके अतिरिक्त यह मोतियाबिंद और उम्र से संबंधित आंखों की समस्याओं के जोखिम कम करने में भी सहायक हो सकता है। मधुमेह को नियंत्रित रखने में सहायककंटोला के हाइपोग्लाइसेमिक गुण इंसुलिन संवेदनशीलता और इंसुलिन स्राव दोनों में सुधार करने में मदद करते हैं, जो मधुमेह नियंत्रित करने में सहायता कर सकता है।

यह अग्नाशयी बीटा कोशिकाओं की सुरक्षा और पुनर्जनन में भी मदद करता है। इसकी उच्च पानी और फाइबर सामग्री ब्लड शुगर के स्तर को कम करने में भी मदद कर सकती है, जिससे यह मधुमेह के रोगियों के लिए एकदम सही है। यह सब्जी आपके ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में भी सहायक है।

**************************

 

 

 

अभी लागू नहीं होगा नागरिकता संशोधन कानून, गृह मंत्रालय ने मांगा 6 महीने का और समय

नई दिल्ली 08 Jan (एजेंसी): नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के तहत नियम बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 6 महीने का और समय मांगा था, जिसे राज्यसभा की कमेटी ने स्वीकार कर लिया है। वहीं लोकसभा कमिटी के फैसले का अभी इंतजार है। सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने कहा था कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के लिए नियम बनाने के लिए छह महीनों की और जरूरत है, इसके बिना इसे लागू नहीं किया जा सकता। बता दें कि लगातार 7वीं बार गृह मंत्रालय को ये अतिरिक्त समय दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक राज्यसभा में अधीनस्थ विधान पर संसदीय समिति द्वारा सीएए नियमों को बनाने का समय पिछले वर्ष 31 दिसंबर तक और लोकसभा में अधीनस्थ विधान पर संसदीय समिति द्वारा 9 जनवरी 2023 तक बढ़ा दिया गया था। सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने 6 महीने का और समय मांगा है ताकि इसे लागू किया जा सके। राज्य सभा की कमेटी ने इसे स्वीकार कर लिया है और 30 जून तक का समय दिया है, वहीं लोकसभा कमेटी के फैसले का अभी इंतजार है।

बता दें कि नवंबर में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि कोरोना महामारी के चलते इस अधिनियम को लागू करने में कुछ देरी हुई है। सीएए देश का कानून है, जो लोग यह सपना देख रहे हैं कि सीएए लागू नहीं होगा, वह गलत हैं, यह जरूर लागू होगा।

नागरिकता संशोधन कानून 11 दिसंबर 2019 को संसद द्वारा पारित किया गया था। इसे अगले ही दिन राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई थी। इसके बाद गृह मंत्रालय ने इसे अधिसूचित किया था। हालांकि, कानून अभी लागू होना बाकी है, क्योंकि सीएए के तहत नियम बनाए जाने अभी बाकी हैं। देश मे इस कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में तकरीबन 83 लोगों की जान चली गई थी।

गौरतलब है कि सीएए के जरिए केंद्र सरकार बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए गैर-मुस्लिमों को भारतीय नागरिकता देना चाहती है। कानून के तहत इन समुदायों के जो लोग 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए थे और जो वहां धार्मिक उत्पीड़न का सामना कर रहे थे, उन्हें अवैध प्रवासी नहीं माना जाएगा और उन्हें भारतीय नागरिकता दी जाएगी।

**************************

 

जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग करने वालों का होगा सफाया, सरकार का प्लान तैयार

नई दिल्ली 08 Jan (एजेंसी): जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा की जा रही टारगेट किलिंग सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। घाटी में हिन्दू परिवारों, कश्मीरी पंडित और कर्मचारियों को आतंकी लगातार निशाना बना रहे हैं। इसको लेकर अब केंद्रीय गृह मंत्रालय एक्शन में आ गया है।

सूत्रों की मानें तो टारगेट किलिंग करने वालों के खिलाफ केंद्र सरकार ने प्लान तैयार कर लिया है। इस की शुरूआत पिछले कुछ दिनों में दो आतंकी संगठनों को बैन कर और टारगेट किलिंग में शामिल 3 लोगों को आतंकी घोषित कर की जा चुकी है।

सूत्रों के मुताबिक जम्मू के राजौरी में नए साल की शुरूआत में हुई दो घटनाओं में 6 नागरिकों की टारगेट किलिंग के बाद गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों को टारगेट किलिंग पर नकेल कसने और जम्मू संभाग में ज्यादा से ज्यादा एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए अपनी रणनीति बदली है। उन्होंने अपेक्षाकृत सुरक्षित माने जाने वाले जम्मू क्षेत्र में टारगेट किलिंग को अंजाम देकर दहशत फैलाने का प्रयास किया है।

गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग पर शिकंजा कसने की कड़ी में पिछले 3-4 दिनों में कई सख्त कदम उठाए हैं। गृह मंत्रालय ने 4 जनवरी को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट जम्मू कश्मीर के मुख्य भर्तीकर्ता एजाज अहमद को आतंकी घोषित किया। इसके अगले दिन गृह मंत्रालय ने दो और सख्त कदम उठाते हुए जम्मू कश्मीर में सक्रिय लश्कर कमांडर मोहम्मद अमीन उर्फ अबू खुबैब को भी आतंकी घोषित किया, तो वहीं द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) नामक संगठन को भी सरकार ने बैन कर दिया।

6 जनवरी को गृह मंत्रालय ने पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) को बैन किया और इसी दिन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के अरबाज अहमद मीर जिसे टारगेट किलिंग का मास्टरमाइंड भी माना जाता है को भी आतंकी घोषित कर दिया गया। बैन किए गए आतंकी संगठन टीआरएफ और पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट मूल रूप से लश्कर और और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के प्रॉक्सी के तौर पर काम कर रहे थे।

जानकार बताते हैं कि आतंक के पोषण के लिए पाकिस्तान पर पिछले सालों में बढ़ रहे दबाव को देखते हुए आईएसआई और आतंक के आकाओं ने इन नए संगठनों को भारत में गढ़ा। यह घाटी में आतंक के माहौल को जारी रखना चाहते है और बताना चाहते है कि जम्मू-कश्मीर में आतंक का खात्मा अभी नहीं हुआ है।

सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जब से जम्मू कश्मीर में 370 हटा है, तभी से इन नए आतंकी संगठनों ने नाराज कश्मीरी युवाओं को आतंकी बनाना शुरू कर दिया। वहीं कोई शक न करे इस लिए इन्हें गैर इस्लामिक नाम दिया गया।

कश्मीर में हिंदुओं के खिलाफ हो रही टारगेट किलिंग में सबसे ज्यादा भूमिका इन दोनों आतंकी संगठनों की ही रही है। इन्ही छद्म नाम वाले संगठनों को पहचानकर कड़ी कार्यवाही की जा रही है ताकि पाकिस्तान को बेनकाब किया जा सके।

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठनों द्वारा पिछले काफी समय से जम्मू संभाग में नियंत्रण रेखा के साथ सटे राजौरी और पुंछ जिलों को फिर से दहलाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि अभी तक जम्मू सेफ-जोन माना जाता था। पर्यटक, स्थानीय नागरिक और कश्मीरी पंडित यहां पूरी तरह सुरक्षित माने जाते थे। लेकिन, अब आतंकियों का रुख इस तरफ होने से सुरक्षाबलों की चिंता बढ़ गई है।

एक अधिकारी के मुताबिक घाटी की तुलना में सुरक्षा बल जम्मू में बहुत कम ऑपरेशन चलाते रहे हैं, लेकिन पिछले 15 महीनों में जवानों ने यहां सघन तलाशी अभियान चलाया है। इस दौरान जम्मू में जवान लगातार हथियार, विस्फोटक, ग्रेनेड, आईईडी, आरडीएक्स सहित कई चीजें जब्त कर रहे हैं।

दरअसल घाटी में सुरक्षाबलों से मिल रही चुनौती के बाद बौखलाए आतंकियों ने नई रणनीति के तहत जम्मू में टारगेट किलिंग बढ़ाने की साजिश रची है। सभी एजेंसियां मिलकर इस आतंकी साजिश से निपटने की रणनीति बना रही है।

इसी के तहत केंद्र सरकार ने राजौरी और पुंछ जिलों में सुरक्षा मजबूत करने के लिए सीआरपीएफ की 18 से अधिक अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया है, जिनमें 1800 जवान शामिल हैं। सीआरपीएफ जवानों की टुकड़ियों ने राजौरी और पुंछ पहुंचते ही बंकर और पोस्ट बनाने का काम भी तेजी से शुरू कर दिया है।

सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग से निपटने और आतंकियों के सफाए के लिए सुरक्षा बलों को पूरी आजादी दी है। हाल में जम्मू में हुई टारगेट किलिंग के बाद लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने कहा था कि केंद्र और जम्मू-कश्मीर सरकार ने आतंकवाद का सफाया करने का संकल्प लिया है।

उन्होंने कहा कि हालांकि मौतों की भरपाई नहीं की जा सकती है, लेकिन मारे गए लोगों के परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि हमने सुरक्षा बलों को आतंकियों के खिलाफ पूरी आजादी दी है।

***********************************

 

भारतीय युवाओं ने तकनीक और नवाचार में अद्भुत कार्य किया : केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

इंदौर 08 जनवरी,(एजेंसी)। 17वें प्रवासी दिवस के पहले दिन केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में प्लेनरी सत्र में नवाचारों और नई प्रौद्योगिकी में प्रवासी युवाओं की भूमिका पर पैनल डिस्कसन हुए। मंत्री ठाकुर ने कहा कि युवा प्रवासी सम्मेलन न केवल जड़ों को जोडऩे का प्रयास है बल्कि नई संभावनाओं को भी आमंत्रित करता है। उन्होंने कहा कि पूरे देश ने प्रवासी भारतीयों को अपने दिल में जगह दी है। हम उनकी उपलब्धियों और देश के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने के जूनून का सम्मान करते हैं।

केन्द्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि भारतीय युवाओं में वो जोश और जूनून है जो दुनिया के किसी भी कोने में जाए तो भारत का नाम हमेशा रोशन ही करेंगें। प्रवासी भारतीय इस दिशा में एक महत्वपूर्ण सेतु की भूमिका सफलतापूर्वक निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार आगे बढ़ रहा है। भारत पूरे विश्व का पॉवर हाऊस है। यह सफलता आप सबकी सफलता है। उन्होंने कहा कि भारत का पुर्नउत्थान हो रहा है। ठाकुर ने कहा कि आप मीलों दूर रहकर भी हमारे दिल में रहते हैं। ठाकुर ने कहा कि 12 जनवरी को पूरे देश में स्वामी विवेकानन्द का जन्म-दिवस मनाया जायेगा। स्वामी विवेकानंद ने स्वदेशी वस्त्र धारण कर अमेरिका में अपने भाषण से दुनिया को अपना बनाया था और युवाओं को नई दिशा दिखाई थी। ऐसे ही आप सब भी अपने भीतर छुपे हुए विवेकानंद को बाहर लायें, अपने आपको पहचाने और भारत को विश्व पटल पर अग्रिम बनाने में सहयोग करें। ठाकुर ने युवा प्रवासी भारतीयों से आहवान किया कि भारत में कुछ समय बितायें, चुनौतियों को समझकर प्रौद्योगिकी और विज्ञान के माध्यम से देश को आगे बढ़ाने में मदद करें।

इस सत्र में ट्रेवल एप के संस्थापक अमित सुडानी ने कहा कि हर युवा कुछ नया करना चाहता है। मुझे खुशी है कि मध्यप्रदेश सरकार ने हमें एक ऐसा प्लेटफार्म दिया है, जहाँ हम अपने हुनर को दुनिया के सामने ला सकते हैं। पूर्व में यह कहा जाता था कि युवा शक्तियाँ पश्चिम की ओर जा रही हैं। अब परिवर्तन हुआ है, पश्चिम के लोग अब पूरब (एशिया) की ओर आकर्षित हो रहे हैं। सुडानी ने कहा कि सबसे ज्यादा प्रशिक्षित युवा भारत में मौजूद हैं।

आयरलैण्ड के भारत शर्मा डॉट काम के संस्थापक भारत शर्मा ने कहा कि हमें इस बात का गर्व होना चाहिए कि ब्राण्ड इंडिया पूरे विश्व में राज कर रहा है। युवा नवाचार और नई तकनीकों को प्रभावित कर ब्राण्ड इंडिया को चमका रहा है। गूगल, मास्टर कार्ड जैसी नामी कम्पनियाँ आज भारतीय चला रहे हैं। यह सब भारतीयों की उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि युवा हमेशा विशिष्ट कार्य करने की ठाने। सबकुछ आप करेंगे तो विशिष्टता हासिल नहीं कर पायेंगे। जुगाड़ से और कॉपी पेस्ट से नहीं, मेहनत और अलग हटके सोच ही सफलता की कुँजी है। लोगों से जुड़े और विश्वास के साथ नवाचार करें।

मॉरीशस से आये पिच पेमेंट के संस्थापक राहुल जैन ने कहा कि वैश्विक स्तर पर नई तकनीकों की मांग बहुत अधिक है और भारतीय युवाओं में वह योग्यता भरपूर है। भारतीय मेघा अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। विदेशों में रहने वाले लगभग 34 मिलियन लोगों के पास बहुत सी सफलता की कहानियाँ हैं, जो प्रेरणा-स्रोत हैं।

महिलाओं को आर्थिक साक्षरता प्रदान करने के क्षेत्र में कार्य करने वाली यू.के. की सिमरन कौर ने कहा कि जेण्डर विविधता को समानता में लाने के लिये महिलाओं को आर्थिक रूप से साक्षर बनाना सबसे अच्छा निराकरण है। आर्थिक स्वतंत्रता महिलाओं को सशक्त बनाती है। उन्होंने कहा कि आर्थिक स्वतंत्रता का अभाव आम महिला के लिए कई बार विपरीत परिस्थितियाँ उत्पन्न करता है।

सत्र में ह्रङ्घह्र होटल के संस्थापक रीतेश अग्रवाल ने कहा कि भारत के इस अमृत काल में अपनी सहभागिता कर युवा अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। प्रवासी भारतीय इसमें सबसे ज्यादा मददगार साबित होंगे। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप्स केवल व्यवसायिक तौर पर मुनाफा नहीं कमाती है, बल्कि हजारों युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराती है। भारत में मैन्यूफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में बहुत संभावनाएँ हैं। अग्रवाल ने प्रवासी भारतीयों से आग्रह किया कि वे भारतीय युवाओं के काम करने की पॉजीटिव एप्रोच को मदद करें और उन्हें आगे बढ़ाने में सहयोग करें। इस अवसर पर पेनलिस्ट से विभिन्न सवाल भी पूछे गये।

*****************************

 

 

राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2023 समारोह का आयोजन 26 जनवरी को ..

09.01.2023 – मुम्बई के चर्चित समाजसेवी व कृष्णा चौहान फाउंडेशन के संस्थापक डॉ कृष्णा चौहान न केवल एक सफल फ़िल्म निर्देशक हैं बल्कि अवार्ड्स समारोह के आयोजनकर्ता के रूप में सबसे अधिक चर्चा में रहते हैं।

वह ‘केसीएफ’ के अंतर्गत बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड, बॉलीवुड आइकोनिक एवॉर्ड, लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड और महात्मा गांधी रत्न अवार्ड जैसे कई तरह के पुरस्कार समारोह का आयोजन पिछले कई वर्षों से करते चले आ रहे हैं।

पूर्व की परंपरा को कायम रखते हुए डॉ कृष्णा चौहान गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2023 को भव्य रूप से ‘राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2023’ समारोह का आयोजन अंधेरी (वेस्ट), मुम्बई स्थित मेयर हॉल में करने जा रहे हैं। इस पुरस्कार समारोह में बॉलीवुड के नामचीन शख्सियतों की मौजूदगी में उन लोगों को नवाजा जाएगा जिन्होंने समाज सेवा और मानव सेवा का उल्लेखनीय कार्य किया है।

विदित हो कि डॉ कृष्णा चौहान पिछले 20 साल से फिल्म इंडस्ट्री में क्रियाशील हैं। कोविड काल के दौरान उन्होंने न सिर्फ जरूरतमंदों को राशन वितरित किया बल्कि आध्यात्मिक ज्ञान के प्रचार प्रसार हेतु ‘भगवत गीता’ भी लोगों के बीच वितरण किया।

डॉ कृष्णा चौहान के द्वारा निर्मित व निर्देशित म्यूजिक वीडियो ‘ज़िक्र तेरा’ हाल ही में रिलीज हुआ है और उनकी नवीनतम हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ बहुत जल्द ही फ्लोर पर जाने वाली है, इसके संगीतकार दिलीप सेन हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

************************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज समय आपके पक्ष में है। इसलिए इसका बेहतर सदुपयोग करें। पिछले कुछ समय से जिन कामों में रुकावट आ रही थी, आज वह बहुत ही सहज व आसान तरीके से हल हो जाएंगे। वस्त्र, आभूषण जैसी खरीदारी में या उनको व्यवस्थित करने में भी समय व्यतीत होगा। सामाजिक दायरा बढेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। आराम को समय मिलेगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)

आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। योजना फलीभूत होंगी। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। आपके घर में परिवर्तन या सुधार संबंधी कुछ योजनाएं बनेंगी। व्यस्तता के बावजूद आप अपनी रूचि संबंधी कार्यों के लिए भी समय निकाल लेंगे। आपके मन मुताबिक इच्छा पूर्ति होने से आत्मिक खुशी व सुकून मिलेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन आरामदायक रहेगा। परिवार का सहयोग मिलेगा । बड़ो का आशीर्वाद फलीभूत होगा । कार्यक्षेत्र में समय जैसा चल रहा है, उसी पर ध्यान केंद्रित रखें। किसी भी प्रकार की भविष्य संबंधी कार्य प्रणाली की योजना रुककर बनाएं। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपना टारगेट हासिल मेहनत से कर लेंगे। जीवनसाथी की सलाह से कार्य सिद्ध होंगे। स्वास्थ्य लाभ होगा।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन बेहतर रहेगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। संतान को कोई उपलब्धि हासिल होने से मन प्रसन्न रहेगा। तथा घर में भी उत्सव भरा वातावरण बना रहेगा। धन के निवेश संबंधी योजनाओं के लिए समय उत्तम है। घर में कोई धार्मिक कृत्य भी संपन्न हो सकता है। मित्रमंडली से शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन शुभ फलदायी होगा। मेहनत रंग अवश्य दिखाएगी। कार्यक्षेत्र में की गई मेहनत के परिणाम भी बेहतरीन हासिल होंगे। इस समय अपना पूरा ध्यान अपने काम पर केंद्रित रखें क्योंकि इससे व्यवसाय की स्थिति मजबूत रहेगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों को किसी प्रकार सहयोग से फलप्राप्ति होगी। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका समय शुभ रहेगा। दिनचर्या में सुधार होगा। ग्रह गोचर इस समय आपके पक्ष में बेहतरीन परिस्थितियां बना रहे हैं। अपने अधूरे पड़े हुए कामों को पूरा करने के लिए समय बहुत ही उचित है। परिवार तथा मित्रों के साथ मनोरंजन तथा घूमने-फिरने का भी प्रोग्राम बनेगा। बड़ो का आशीर्वाद फलीभूत होगा । स्वाथ्य में हल्की थकान महसूस कर सकते हैं।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। मेहनत के अवसर प्राप्त होंगे। व्यवसाय की स्थिति पहले से बेहतर होगी। साथ ही वित्तीय मामलों में भी सुधार हो सकता है। नौकरी से संबंधित कामों में हालात सामान्य ही रहेंगे। किसी भी प्रकार का बदलाव करने की आवश्यकता नहीं होगी। धार्मिक महत्व की तरफ रूचि और बढेगी। स्वास्थ्य सही रहेगा।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका समय नवीन विचारधारा उत्पन्न करने वाला होगा। जीवनसाथी की सकारात्मक सोच उचित फैसले में मददगार रहेगी। समय संतोषजनक चल रहा है। परंतु जल्दबाजी की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से काम करना ज्यादा प्रभावी रहेगा। घर के नवीनीकरण तथा साज-सज्जा से संबंधित वस्तुओं की खरीदारी भी रहेगी। स्वास्थ्य सुधार होगा।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा। आप व्यस्त रहने से आराम को समय कम दे पाओगे। मेहनत शुभफलदायी रहेगी। पैसों के लेनदेन संबंधी कार्यों को करते समय सावधानी रखने की जरूरत है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने सहयोगियों के साथ मधुर संबंध बनाए रखें। मित्रमंडली व सगे सम्बन्धियों को समय दे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन शुभफलदायी रहेगा। सहयोगात्मक भावना से मानसिक शान्ति मिलेगी। साझेदारी संबंधी बिजनेस में पारदर्शिता रखें। इससे आपसी संबंध मजबूत बने रहेंगे। आज किसी नए काम को शुरू ना करें। बच्चों के साथ समय बिताएँ। जीवनसाथी के सहयोग से मानसिक प्रसन्नता बनेगी। स्वास्थ्य सुधार होगा।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन शुभ रहेगा। पारिवारिक माहौल खुशनुमा बनेगा। बड़ो का आशीर्वाद फलदायी रहेगा।
रुका या उधार दिया हुआ पैसा हासिल करने के लिए भी आज का दिन उत्तम है। इसके लिए प्रयासरत रहें। आज आपकी मुख्य योजना अपने सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से निपटाने की रहेगी। और आप इसमें काफी हद तक सफल भी रहेंगे। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका दिन शुभफलदायी रहेगा। घर का माहौल सामान्य रहेगा। मानसिक सन्तुष्टि मिलेगी। कार्यस्थल और आर्थिक मामलों में ध्यान बंट सकता है। किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन और सलाह आपके लिए लाभदायक साबित होगी। शेयर्स तथा स्टॉक संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य सही रहेगा।

**************************

 

सामंथा रुथ प्रभु वापस लौटी काम पर, अफवाहों को किया खारिज

08.01.2023 – सामंथा रुथ प्रभु ने काम से लंबी छुट्टी लेने की अफवाहों पर विराम लगाते हुए अपनी आगामी फिल्म के लिए रिकॉर्डिंग शुरू कर दी है। अभिनेत्री, जिसे हाल ही में मायोसिटिस का पता चला था, ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि वह काम पर वापस आ गई है।

उन्होंने आगामी फिल्म शाकुंतलम के लिए अपनी रिकॉर्डिंग की एक तस्वीर साझा की। अपने इंस्टाग्राम पेज पर, सामंथा ने लेखक निक्की रोवे से कहा कि उन्हें काम से ही शांति मिलती है।

उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म का नाम शाकुंतलम हैशटैग के साथ लिखा, कला इस पागलपन, दुख और दुनिया में अपनेपन के नुकसान का इलाज है।

ऐसी अफवाहें हैं कि अभिनेत्री काम से एक लंबा विश्राम ले रही हैं, जिसके कारण वह फैमिली मैन के निर्देशक राज और डीके की अगली परियोजना सिटाडेल से हट रही हैं। हालांकि, उसने इन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है।

**********************

 

प्रिंटेड क्रॉप टॉप में एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने बिखेरा हुस्न का जलवा

08.01.2023 (एजेंसी) शेरदिल शेरगिल एक्ट्रेस सुरभि चंदना सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरती रहती हैं। उनकी किलर तस्वीरें सोशल मीडिया पर कहर बरपाती रहती हैं। वहीं, लेटेस्ट तस्वीरें फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा रही हैं।

सुरभि चंदना लेटेस्ट तस्वीरों में बेहद ही ग्लैमरस नजर आ रही हैं। प्रिंटेड क्रॉप टॉप और शार्ट्स में एक्ट्रेस सुरभि चंदना बेहद ही बोल्ड नजर आ रही हैं। इस हॉट आउटफिट में एक्ट्रेस सुरभि चंदना अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं।

शेरदिल शेरगिल फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना अपने फैंस को अपनी किलर स्माइल से घायल करने का हुनर बखूबी जानती हैं। ओपन हेयर और लॉन्ग रिंग इयरिंग्स में एक्ट्रेस सुरभि चंदना गजब की बला लग रही हैं।

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। साथ ही फैंस के लिए अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

************************************

 

क्या आप भी हो चुके हैं पेट की लटकती हुई चर्बी से परेशान, आज से ही करें ये 8 योगासन

08.01.2023 (एजेंसी) – वर्तमान समय की लाइफस्टाइल में स्वस्थ रहने के लिए आपको अपनी दिनचर्या में योग को जरूर शामिल करना चाहिए। योग आपके शरीर, आत्मा और दिमाग तीनों के लिए बहुत लाभकारी है। प्राचीन काल से ही योग की मदद से शरीर की कई व्याधियों को दूर करने में मदद मिली हैं।

ऐसी ही एक परेशानी हैं पेट की लटकती हुई चर्बी जिससे आज की ज्यादातार जनता परेशान हैं। योग की मदद से काफी हद तक पेट की चर्बी अर्थात बैली फैट को कम किया जा सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे योगासन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके नियमित अभ्यास से पेट की चर्बी कम होने के साथ ही कब्ज, सूजन, अपच जैसी पेट संबंधी समस्याएं भी दूर होती हैं।

आइये जानते हैं इन योगासन के बारे में…

समस्थिति आसन

इस आसन को करने के लिए सबसे पहले अपने पैरों को बिलकुल सीधा रखें और पंजों को एकसाथ रखें। एड़ी हल्की से दूरी पर होनी चाहिए। अब अपने दोनों हाथों को सीधा ऊपर उठाएं और सिर के ऊपर ले जाएं। जितना हो सके हाथों को उतना खींचने की कोशिश करें। अब धीरे-धीरे एडियों को ऊपर की ओर उठाएं और पंजों पर खड़े होने की कोशिश करें। अब दोनों हाथों की उंगलियों को आपस में मिलाएं। सामान्य तरीके से सांस लें और इस मुद्रा में 20 से 30 सेकंड तक रहें। फिर धीरे से वापिस सामान्य अवस्था में आ जाएं।

नौकासन

अपने योग मैट पर सपाट लेटते हुए अपने पैरों को एक साथ और अपनी बाहों को अपनी तरफ रखें। हाथ और उंगलियों को अपने पैर की उंगलियों तक फैलाए रखें। गहरी सांस लेते हुए आसन शुरू करें। जैसे ही आप सांस छोड़ती हैं, अपनी बाहों को अपने पैरों की दिशा में फैलाते हुए अपनी छाती और पैरों को जमीन से ऊपर उठाएं। जैसे-जैसे आपके पेट की मांसपेशियां टाइट होंगी, आपका पेट टाइट होता हुआ महसूस होगा। अपने शरीर का भार केवल अपने नितंबों पर रखें। सुनिश्चित करें कि आपकी उंगलियां, पैर की उंगलियां और आई बॉल सभी एक सीधी रेखा में हों। कुछ सेकंड के लिए सांस को रोककर रखें और इसी स्थिति में रहें।

भेकासन

सबसे पहले मैट पर पेट के बल लेट जाएं। अब अपनी कलाई के सहारे से धीरे-धीरे सिर को ऊपर उठाएं। शरीर के ऊपरी भाग यानी धड़ का भार आपकी कलाइयों पर होगा। इसके बाद दाएं घुटने को धीरे-धीरे मोड़ें। इससे आपकी एड़ी जांघों के पास आ जाएगी। दोनों हाथों से बाएं पैर को पकड़कर जांघों तक लें। अपनी कोहनी को आकाश की तरफ घुमाकर अपने हाथों को पैरों पर रख दें। अब छाती को ऊपर की ओर धीरे-धीरे उठाएं। इसे आराम से करें, अगर न हो तो फोर्स न करें। अब गहरी सांस लेते हुए इस आसन में 45 से 60 सेकंड तक रहें। इसके बाद शरीर को धीरे-धीरे ढीला छोडऩा शुरू कर दें। अब पेट के बल ही लेटकर थोड़ी देर आराम करें, सांसें सामान्य होने पर इसे 2-3 बार और करें।

समकोणासन

सबसे पहले अपने दोनों पैरों को एक साथ रखें और दोनों हाथों को पहले सामने की ओर रखें। अब हाथों को सिर के ऊपर ले जाकर सीधा रखें और फिर पीछे की ओर थोड़ा झुकें। अब वापिस हाथों को सिर के ऊपर रखें और गहरी सांस भरते हुए अपनी कमर को 90 डिग्री के कोण में झुकाएं। अब सांस को बाहर छोड़ते हुए सीधे खड़े हो जाएं।

उत्तानपादासन

इस आसन को करने के लिए शवासन की मुद्रा में लेट जाएं और हाथों को बिलकुल सीधा रखें। अब घुटनों को मोड़ें और सांस भरते हुए दोनों पैरों को धीरे-धीरे एक से दो फीट तक ऊपर हवा की ओर लेकर जाएं। जितनी देर तक सांस रोक सकते हैं, उतनी देर तक रोकने की कोशिश करें। कमर को हल्का सा जमीन से ऊपर उठाएं और पैरौं को पीछे सिर की ओर ले जाने कोशिश करें। दोनों हाथों को कमर के नीचे रखें। अब सांस छोड़ते हुए धीरे-धीरे दोनों पैरों को आगे लाते हुए नीचे जमीन पर रखें।

मलासन

इस आसन को करने के लिए घुटनों को मोड़कर उस अवस्था में बैठ जाएं, जैसे मल त्याग करते समय बैठते हैं। बैठने के बाद दोनों हाथों को कोहनियों को घुटनों पर टिका दें और हथेलियों को मिलाकर नमस्कार की मुद्रा बना लें। इसके बाद धीरे-धीरे सांस अंदर लें और बाहर छोड़ें। कुछ देर इसी स्तिथि में बैठने के बाद हाथों को खोल लें और खड़े हो जाएं। इसे सुबह उठने के बाद रोजाना कम से कम 10 मिनट तक करें।

कुंभकासन

अपनी पीठ को सीधा रखते हुए और अपने कूल्हों को अपने घुटनों के ऊपर रखें। यदि आपके घुटने संवेदनशील हैं, तो उनके नीचे पैडिंग रखें। एक कंबल या दो बार मोड़ कर रखी गई चटाई। जब आप अपने हाथों को अपने शरीर की तरफ खींचते हैं तो आपकी हथेलियां आपके रिब केज के किनारों पर होनी चाहिए। अपनी कोहनी को बाहर की ओर करते हुए अपनी अन्य चार अंगुलियों को अपने रिब केज के किनारों पर चारों ओर लपेटें, जबकि अपने अंगूठे को अपनी रिब के बैक पर टिकाएं। जैसे ही आप इस पकड़ को बनाए रखते हुए अपनी छाती को छत की ओर करना शुरू करती हैं, तो अपने हाथों का उपयोग रिब केज को ऊपर उठाने के लिए करें। आप अपनी एड़ी को पकडऩे के लिए धीरे-धीरे प्रत्येक हाथ को पीछे की ओर बढ़ाएं। अगर आपको लगता है कि आपको थोड़ी और ऊंचाई की जरूरत है तो अपने पैर की उंगलियों को नीचे दबाएं। आगे की ओर झुकते समय आपके कूल्हे आपके घुटनों के ऊपर रहने चाहिए।

शलबासन

इसे करने के लिए पेट के बल लेट जाएं और हथेलियां जांघों के नीचे रखें। पूरी तरह से श्वास लें (पुरक), सांस (कुंभ) को रोकें। फिर पैरों को एक साथ ऊपर उठाएं। सुनिश्चित करें कि घुटने सीधे रहें और पैर एक साथ हों। ठुड्डी या माथा को ज़मीन पर रखें। 10 सेकंड के लिए आसन में रहें, धीरे-धीरे पैरों को नीचे लाएं और फिर सांस छोड़ें।

***************************

 

खुजली की समस्या उठते ही बंद कर दें ये आहार, बढ़ सकती हैं परेशानी

08.01.2023 (एजेंसी) – त्वचा से संबंधित रोगो को चर्म रोग कहा जाता है। संक्रमण, एलर्जी, कैमिकल, कमजोर इम्यून सिस्टम के वजह से त्वचा संबंधी परेशानियां हो सकती है। अगर बिना किसी वजह के शरीर में खुजली हो रही है तो इसका कारण स्किन एलर्जी है जिसका कारण आपका आहार भी हो सकता हैं।

अगर आपको स्किन डिसीज, रैशेज, जलन या सूजन की शिकायत हो तो आपको अपनी स्किन का ध्यान रखने के साथ ही कुछ आहार को भी नजरअंदाज कर देना चाहिए। जी हां, कुछ आहार ऐसे होते हैं जिनमें मौजूद न्यूट्रिएंट्स खुजली को भी बढ़ा सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको ऐसे ही आहार की जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें खुजली की समस्या उठते ही बंद कर देने में आपकी भलाई हैं।

आइये जानते हैं इन आहार के बारे में…

अंडा अगर आपको खुजली की समस्या है तो अंडे का सेवन न करें, अंडे से खुजली की समस्या और बढ़ सकती है।

कई बच्चों को अंडे से एलर्जी होती है खासकर अगर खुजली या स्किन रैशेज हों तो अंडे का सेवन नहीं करना चाहिए। शरीर की इम्यूनिटी, अंडे में पाए जाने वाले प्रोटीन के साथ रिएक्ट कर सकती है। अंडे का सेवन करने पर आपको सांस लेने में तकलीफ, सूजन, इंडाइजेशन की समस्या हो सकती है।

मूंगफली

मूंगफली या मूंगफली का तेल खुजली की परेशानी बढ़ा सकता है। खुजली या एलर्जी के दौरान मूंगफली के सेवन से स्किन में सूजन आ सकती है। जलन की परेशानी भी होने लगती है। खुजली की तकलीफ होने पर मूंगफली नहीं खाना चाहिए।

मसालेदार-जंक फूड

अगर किसी व्यक्ति को स्किन से जुड़ी समस्या है तो उस व्यक्ति को ज्यादा मसालेदार और जंक फूड्स का सेवन करने से बचना चाहिए। दरअसल मसालेदार और जंक फूड्सखाने से आपके शरीर को उन्हें पचाने में बहुत ज्यादा वक्त लगता है, जिसकी वजह से आपका मेटाबॉलिज्म सही तरीके से काम नहीं करता है। यही वजह है कि आपके चेहरे पर मुहांसे आ जाते हैं।

तिल एलर्जी का कारण बनता है।

खुजली में तिल के सेवन से बचना चाहिए। बाजार में आने वाली कई चीजों में तिल का इस्तेमाल किया जाता है, हालांकि इनमें कम मात्रा में तिल मौजूद होता है लेकिन इन चीजों को खाने से बचना चाहिए।

डेयरी प्रोडक्ट्स

आयुर्वेद के अनुसार त्वचा संबंधित रोग के मरीजों को दूध, दही, बटर जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स का सेवन नहीं करना चाहिए। इनके पचान में अधिक समय लगता है। जिसका असर स्किन पर कई तरह से दिखने लगता है।काजू आपको ट्रीनट्स का सेवन भी अवॉइड करना चाहिए।

आपको खुजली की समस्या है तो आपको काजू, बादाम, अखरोट आदि का सेवन नहीं करना चाहिए और न ही इनसे बनने वाले तेल, बटर, आटे या दूध का सेवन करना चाहिए।

जिन लोगों को मूंगफली से एलर्जी होती है उन्हें ट्रीनट्स से भी एलर्जी होती है।

खट्टी चीजें

आयुर्वेद की मानें तो खट्टे फलों व सब्जियों सहित फूड्स का सेवन शरीर में पित्त दोष को बढ़ाने का काम करता है। जब शरीर में पित्त मात्रा बढ़ जाती है तो हमारा खून दूषित होने लगता है, जिसकी वजह से स्किन संबंधित परेशानियां शुरू हो जाती हैं। इसलिए खट्टे फलों व फूड्स का सेवन कम से कम करने की जरूरत है।

गुड़

आयुर्वेद के अनुसार चर्म रोग के मरीजों के लिए गुड़ का सेवन भी खराबी कर सकता है। गुड़ शरीर में गर्मी पैदा करता है। इसकी अधिकता भी खट्टे खाद्य पदार्थों की तरह ही खून को अशुद्ध करने का काम करती है।

मछली अगर आपको खुजली की समस्या है तो मछली का सेवन भी अवॉइड करें, कई लोगों को मछली का सेवन करने से खुजली की समस्या बढ़ जाती है और जी मिचलाना, डायरिया, सिर में दर्द या नाक बहने की समस्या हो सकती है इसलिए आपको इसका सेवन नहीं करना चाहिए। जिन लोगों को एक्जिमा की बीमारी होती है उन्हें मछली का सेवन करने से परेशानी होती है। अगर आपको खुजली है तो आपको किसी भी प्रकार की मछली का सेवन नहीं करना चाहिए।

सोयाबीन

सोयाबीन की वजह से कई लोगों को एलर्जी होती है। कुछ लोगों के शरीर को सोयाबीन सूट नहीं करता है। इसलिए खुजली के दौरान सोयाबीन और सोयाबीन से बनी चीजें खाने से बचना चाहिए।

*************************************

 

थ्रिलर फिल्म ‘रेड’ में नज़र आएंगे अभिनेता शांतनु भामरे 

08.01.2023 – शान से एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित म्यूजिक वीडियो ‘बेबी दे एक चांस’ रिलीज होने के बाद अभिनेता शांतनु भामरे इन दिनों सुर्खियों में हैं। रोमांटिक और सेंसेशनल म्यूजिक वीडियो ‘बेबी दे एक चांस’ के लिये राहुल सूर्यवंशी द्वारा लिखे गए गीत को हृषी (रायसेस्ट्रॉम) ने संगीतबद्ध और स्वरबद्ध किया है।

इस म्यूजिक वीडियो के कोरियोग्राफर मानसी मोहोल, सिनेमैटोग्राफर सुनील गायकवाड़, मेकअप आर्टिस्ट अश्विनी काले व हर्षु शिंदे और स्टिल फोटोग्राफर प्रवीण कोल्टे, मयूर गायकवाड़ हैं। अभिनेता शांतनु भामरे की अतिमहत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘बेबी दे एक चांस’ को वीडियो के अलावा ऑडियो के रूप में भी अलग अलग प्लेटफॉर्म में रिलीज़ किया गया है ।

अलीबाग बीच पर फिल्माई गई इस म्यूजिक वीडियो में अभिनेता शांतनु भामरे (Shantanu Bhamare) के साथ नवोदित माधुरी पवार, अभिलाषा सूर्यवंशी, अश्विनी भागवत, अंजली दलवी, साक्षी काची, सरोज धोड़ी आदि ने भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है।

कला और वाणिज्य के क्षेत्र में एक्टिव रहने वाले शख़्सियत शांतनु भामरे अब बहुत जल्द ही अवंति प्राजक्ता आर्ट्स के बैनर तले निर्मित और बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक अशोक त्यागी द्वारा निर्देशित थ्रिलर फिल्म ‘रेड’ में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरते नज़र आएंगे। इस फिल्म में कृष्णा अभिषेक, भारत दाभोलकर, पायल घोष, कमलेश सावंत, अभिजीत श्वेतचंद्रा और कंचन भोर की मुख्य भूमिका है।

इस फिल्म से अभिनेता शांतनु भामरे  को काफी उम्मीद है। फिल्मों में हर तरह की भूमिका निभाने की चाहत रखने वाले अभिनेता शांतनु भामरे हाल ही में पीपिंग टॉम प्रोडक्शंस/क्लिक टीवी इंडिया के बैनर तले बनी दो हिंदी वेब सीरीज़ ‘स्कूटर रिस्टन का’ और ‘फुल मैरिज हाफ मैरिज नो मैरिज’ में काम किया है, दोनों जल्द ही डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ होंगी। साथ ही साथ शांतनु भामरे बॉलीवुड हिंदी फिल्म ‘शक- द डाउट’, ‘न्यूयॉर्क से हरिद्वार’, ‘ब्रेकिंग न्यूज’, ‘भगवा’ और ‘सॉरी मदर’ में भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*****************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन बढिय़ा रहेगा। घर पर या काम पर आपसे की गयी मांगो को लेकर थकावट महसूस कर सकते हैं। आज आपमें सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी। इससे आप आशावादी रहेंगे एवं संसाधनो तथा उनके उपयोग में आपका विश्वास बना रहेगा। आप अपनी भावनाएं स्पष्ट रुप से व्यक्त कर पाएंगे। आपको कुछ समय इससे बाहर निकलकर सोचना होगा और काम के लिये योजना बनानी होगी। जैसे की आप जानते है, आप मुश्किल तरीके से काम करते हैं। परिवार वालों का सहयोग मिलेगा व सहयोग करोगे। स्वाथ्य में सुधार होगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आपका आविष्कारक तथा रचनात्मक दिमाग आपको कुछ नया खोजने में मदद करेगा। आपकी रचनात्मक खोज आपको प्रशंसा तथा पहचान दिलायेगी। यद्यपि आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो दूसरों के साथ को पसंद कर सकते हैं, आज आप स्वयं के स्वप्न संसार में हो सकते हैं। आप अकेलेपन की भी तलाश कर सकते हैं और स्वयं से खुश रह सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आपको कुछ ना कुछ परेशानी है और आप इसके स्पष्टीकरण या कारण की खोज में है। आपकी चिंताओं का हल आपको मिलेगा। आपको जो सही लगें उसके अनुसार ही कार्य करते रहें। परिवार के सदस्य, विशेष रूप से बच्चे आपके स्नेह और देखभाल के लिए आपकी ओर मुड़ेगें। महिलाएँ उनके समय पर माँग द्वारा बहुत थकान अनुभव करेंगीं। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

रोजगार में वृद्धि होगी। आपका मजाकिया स्वभाव आपको मित्रों और दूसरे लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय बनाता है जिनसे आप आज मिलते हैं। यह उन लोगों को भी उत्साहित करेगा जिनके साथ आप कार्य करते हैं। आपको नुकसान पहुँचाने का कारण बने व्यक्ति पर दया दिखाना या उसे माफ करना आपके लिये आज मुश्किल होगा। ऐसा करने हेतू अत्यधिक समझ की आवश्यकता होती है। परंतु हर व्यक्ति के बारें मे सहानुभूति रखने की आपकी क्षमता आपको ऐसे व्यक्ति को माफ करने में सहायता करेगी। धर्म में रूचि बढ़ेगी।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

योजना सफल व फलीभूत होंगी।आप उन लोगों की प्रशंसा करते हैं जो रचनात्मक विचारों के प्रति खुले हैं और उनका स्वागत करते हैं। यह आपको ऐसे लोगों के माध्यम से कोई नया कार्य प्राप्त करने के लिए सहायता करेगा। यह आपका स्थिर भविष्य सुनिश्चित करेगा।आप अपने रिश्तेदारी में वफ़ादार एवं प्रतिबद्ध होने के कारण दूसरे लोग आप पर निर्भर रहते है और आपसे मदद की अपेक्षा रखते है। ऐसा करते वक्त आप अपने विवेक में रहते है।थकावट महसूस करेंगे। मनोरंजन पर ध्यान केंद्रित रहेगा।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

व्यवसाय में लाभ होगा। बच्चों को समय देने व सकारात्मक सोचने पर बल दें। भावनात्मक रुप से आपका समय सही होने मे थोड़ा और समय लगेगा। परंतु आपके अपने लोगों से आपको करुणा एवं सहानुभूति प्राप्त होगी। जल्द ही यह समय भी निकल जाएगा।आज आप निष्क्रियता एवं थकावट महसूस करेंगे। यह आपके सक्रिय स्वभाव के विपरीत होगा। विश्राम को बढ़ावा दें। बाहर का खाना कम खाएँ।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

शुभ समाचार प्राप्त होगा। नैतिक कार्यों में ऊर्जा का संचार और बढ़ेगा।आपके इरादो से संबंधित पुस्तकों का संदर्भ लें। यह पुस्तकें आपको यशस्वी योजनायें बनाने में मार्गदर्शन करेगी।आप एकबार पुन: दीर्घकालिक स्वप्न पर कार्य करने का प्रयास कर सकते हैं। कभी भी देरी नहीं है। वास्तव में, आपको अपने सपनों को पहले की अपेक्षा पूरा करना अधिक आसान हो सकता है। धर्म के कार्यों को बढ़ावा दें लाभ निश्चित है।

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आपको अपने प्रेमी से प्रेम की प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं है। बस आगे बढि़ए और आपको निश्चित ही एक सकारात्मक प्रतिसाद मिलेगा। थकावट महसूस करेंगे। मनोरंजन पर ध्यान केंद्रित रहेगा। आज आपके तार्किक विचार मार्गदर्शक साबित होंगे। उन पर पूरी तरह से विश्वास करें क्योंकि वे कभी गलत नही हो सकते और आज इससे आपको अच्छा परिणाम प्राप्त होगा। आँखे बंद करके सब पर विश्वास न करें।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

बुद्धिजीवी होने के साथ साथ आप फैसला जल्दी लेने मे सक्षम हैं।आपकी विश्लेषण एवं नयी कल्पनाये अमल में लाने की क्षमता आपको काफी मदद करेगी। आप अपनी परियोजनायें समय से पूर्व खत्म करने में कामयाब होंगे।आप एकबार पुन: दीर्घकालिक स्वप्न पर कार्य करने का प्रयास कर सकते हैं। शुभ समाचार प्राप्त होगा। कभी भी देरी नहीं है। व्यस्तता के चक्कर में धार्मिक कार्यों को अनदेखा न करें। समय निकालकर प्रभु ध्यान लगाएं लाभ निश्चित है।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

मानसिक उलझन से बाहर निकले तो सकारात्मकता वाला दिन आज आपकी प्रतीक्षा करता है। कोई उचित और सूचित निर्णय करने में घर वालों पर भरोसा रखें। आज आप अपने निकट के किसी व्यक्ति कि गलती को माफ करने का हक अपने पास रखते हैं। इससे आप उनके और निकट हो जाएँगे। जीवनसाथी की महत्ता को समझे और उन्हें समय दें।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

महिलाएँ आज जिन पार्टियों या फंक्शनों में उपस्थित होंगी उनमें वे आकर्षक और लोकप्रिय होंगी। आपके प्रेम संबंधों को गलतफहमी से दूर रखें। आप अपने प्रेमी को कुछ भी बोलें उसके प्रति बहुत सकारात्मक रहें। अनजान पर जल्दी विश्वास न करें। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही से बचें। कोई अच्छी खबर प्राप्त होगी।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

सब कुछ मनोरंजन नहीं है इसको जाने। यद्यपि आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो दूसरों के साथ को पसंद कर सकते हैं। आज आप स्वयं के स्वप्न संसार में हो सकते हैं। आप अकेलेपन की भी तलाश कर सकते हैं और स्वयं से खुश रह सकते हैं। व्यस्त कार्य सूची पिताओं को उनके परिवार और उनके प्रति उत्तरदायित्वों से दूर रख सकती हैं। परिवार को समय दें।

****************************************

वीर गार्जियन-2023 मिलकर आयोजित करेंगे आईएएफ और जेएएसडीएफ

नई दिल्ली 07 जनवरी,(एजेंसी)। द्विपक्षीय वायु रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए, भारतीय वायु सेना (आईएएफ) और जापान की वायु आत्मरक्षा बल (जेएएसडीएफ) 12 से 26 जनवरी तक जापान के हयाकुरी एयर बेस में संयुक्त अभ्यास वीर गार्जियन-2023 आयोजित करेंगे। हवाई अभ्यास में भाग लेने वाले भारतीय दल में चार एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमान, दो सी-17 और एक आईएल-78 परिवहन विमान शामिल होंगे, जबकि जेएएसडीएफ चार एफ-2 और चार एफ-15 लड़ाकू विमानों के साथ भाग लेगा।

8 सितंबर को टोक्यो में आयोजित दूसरी विदेश और रक्षा मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान, भारत और जापान द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने और अधिक सैन्य अभ्यास में शामिल होने पर सहमत हुए, जिसमें पहला संयुक्त लड़ाकू जेट अभ्यास शामिल है, जो दोनों पक्षों के बीच बढ़ते सुरक्षा सहयोग को दर्शाता है।

इस तरह यह अभ्यास दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को गहरा करने और रक्षा सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम होगा।

भारत के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, अभ्यास में दोनों वायु सेना के बीच विभिन्न हवाई मुकाबला अभ्यास शामिल होंगे।

उन्होंने कहा, दोनों पक्षों के विशेषज्ञ विभिन्न परिचालन पहलुओं पर अपनी विशेषज्ञता साझा करने के लिए भी चर्चा करेंगे। अभ्यास वीर गार्जियन दोस्ती के लंबे समय से चले आ रहे बंधन को मजबूत करेगा और दोनों वायु सेनाओं के बीच रक्षा सहयोग के रास्ते बढ़ाएगा।

****************************************

 

भारत जोड़ो यात्रा 10 जनवरी को पंजाब में प्रवेश करेगी

चंडीगढ़ 07 जनवरी,(एजेंसी)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा 10 जनवरी को पंजाब में प्रवेश करेगी। पार्टी नेताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी है।

चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, प्रभारी सचिव हरीश चौधरी और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने घोषणा की कि यात्रा 10 जनवरी को शंभू बॉर्डर के माध्यम से पंजाब में प्रवेश करेगी और सीधे फतेहगढ़ साहिब जाएगी। 11 जनवरी को गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेकने के बाद राहुल गांधी यात्रा के अपने पंजाब चरण पर पैदल चलने से पहले एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस नेताओं ने दोहराया कि यह कोई दलगत यात्रा नहीं है। हरीश चौधरी ने कहा कि केवल गांधी इसका नेतृत्व कर रहे हैं और पार्टी और कार्यकर्ताओं द्वारा रसद समर्थन प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में विभिन्न राजनीतिक दलों के समाज के नेताओं, फिल्मी हस्तियों, कलाकारों, अर्थशास्त्रियों और उद्योगपतियों के एक क्रॉस-सेक्शन के लोगों ने इसमें भाग ले चुके हैं।

चौधरी ने कहा कि विदेश में रहने वाले लोग यात्रा में अपनी भागीदारी को ऑनलाइन चिन्हित कर सकते हैं। वहीं राजा वारिंग ने कहा कि यात्रा सात दिनों तक पंजाब में रहेगी और इसके अंतिम चरण में माधोपुर से जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना होने से पहले समापन के दिन पठानकोट में एक मेगा-रैली का आयोजन किया जाएगा।

यात्रा का विरोध करने वाले कुछ लोगों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पंजाबी स्वभाव से मेहमान नवाज होते हैं और वे अपने मेहमानों का खुले दिल से स्वागत करते हैं चाहे वह किसी भी पार्टी या जाति का हो।

बाजवा ने कहा कि इस यात्रा ने देश भर के लोगों के बीच अपनी छाप छोड़ी है और बेजुबानों को आवाज दी है। उन्होंने कहा कि यात्रा 2024 के चुनावों के लिए दिशा तय करेगी और यह इतिहास बनाएगी।

***********************************

 

कश्मीर के तापमान में हुआ थोड़ा सुधार

श्रीनगर 07 जनवरी,(एजेंसी)। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के मैदानी और ऊंचाई वाले हिस्सों में करीब एक सप्ताह से हल्की बारिश और बर्फबारी जारी है लेकिन शनिवार को यहां के तापमान में थोड़ा सुधार दिखा है। मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में आज बर्फबारी होने के आसार है। उन्होंने कहा कि राजधानी श्रीनगर में शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया, जबकि पिछली रात तापमान शून्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस नीचे था, जो इस मौसम में अब तक का सबसे ठंडा तापमान था।

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में रात का तापमान शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि गुरुवार को शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था। आईएमडी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में रात का तापमान शून्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया और काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि कोकेरनाग शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में तापमान शून्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि जम्मू में पिछली रात का न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले आज 5.0 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख की राजधानी लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से 10.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में दस जनवरी से दो दिनों तक बादल छाए रहने के आसार है और 12-13 जनवरी को जम्मू के मैदानी इलाकों में 12 और 13 जनवरी को मध्यम बारिश तथा ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी होने की चेतावनी दी है।

**************************************

 

जोशीमठ में सभी प्रकार के निर्माण कार्यों पर रोक

जोशीमठ 07 जनवरी,(एजेंसी)। उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में इमारतों में आ रही दरारों का मामला पूरी तरह से गरमा चुका है। इसी बीच यहां सभी प्रकार निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है।

उक्त जानकारी जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की तरफ से दी गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शनिवार को यहां पहुंचे और जोशीमठ में घूमकर सडक़ों और घरों पर पड़ी दरारों का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ भू-धंसाव के कारण अति संवेदनशील (डेंजर जोन) वाले क्षेत्रों में बने भवनों को तत्काल खाली कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रभावितों को आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ खड़ी है और चरणबद्ध ढंग से संवेदनशील जगहों से सबको शिफ्ट किया जाएगा।

मुख्यमंत्री राज्य सचिवालय में जोशीमठ में हो रहे भूस्खलन से पैदा हुए हालात की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में धामी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोशीमठ गए विशेषज्ञ दल के सदस्यों से भी जुड़े। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सुरक्षित स्थान पर एक बड़ा अस्थायी पुनर्वास केंद्र बनाने के निर्देश दिए।

**********************************

 

 

 

14 दिन की हिरासत में भेजा गया बिजनेसमैन शंकर मिश्रा, फ्लाइट में किया था महिला पर पेशाब

नई दिल्ली 07 jan (एजेंसी): पिछले साल नवंबर में एयर इंडिया की एक फ्लाइट में महिला यात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेजा। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने उसकी पुलिस हिरासत की मांग की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।

आरोपी को पुलिस हिरासत में भेजने से इनकार करते हुए, दिल्ली की अदालत ने पुलिस से पूछा, “पुलिस हिरासत का आधार क्या है? सिर्फ इसलिए कि जनता का दबाव है, ऐसा मत करो। कायदे से चलो।”

बता दें कि मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने शनिवार सुबह बेंगलुरू से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसे दिल्ली लाया गया। उसकी गिरफ्तारी अमेरिकी वित्तीय सेवा कंपनी वेल्स फारगो द्वारा निकाले जाने के एक दिन बाद हुई है।

आरोपी शंकर मिश्रा ने पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की एक उड़ान की बिजनेस क्लास में नशे की हालत में एक बुजुर्ग महिला पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था। दिल्ली पुलिस ने महिला द्वारा एअर इंडिया को दी गई शिकायत के आधार पर चार जनवरी को मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

**********************************

 

पेशाब कांड पर Air India की कार्रवाई, पायलट-क्रू मेंबर्स को ड्यूटी से हटाया- CEO ने मांगी माफी

नई दिल्ली 07 Jan (एजेंसी): एयर इंडिया विमान में महिला यात्री पर पेशाब करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। आज इस मामले में एकपायलट सहित चार क्रू मेंबर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

इसके अलावा जब तक इस मामले की जांच चल रही है तब तक पायलट और क्रू मेंबर्स उड़ान नहीं भर पाएंगे। इससे पहले आरोपी शंकर मिश्रा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

एअर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान के दौरान महिला यात्री पर एक यात्री के पेशाब करने की ‘निंदनीय घटना’ के लिए माफी मांगी।

इसके साथ ही एअर इंडिया के सीईओ ने कहा कि उड़ान के एक पायलट, कैबिन स्टाफ के चार सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है वहीं जांच पूरी होने तक उन्हें ड्यूटी पर तैनात नहीं किया जाएगा।

सीईओ ने कहा कि एअर इंडिया इस घटना के बाद उड़ान में शराब परोसने की अपनी नीति की समीक्षा करेगी।

****************************

 

बिहार में जाति और आर्थिक गणना का काम शुरू

बिहार 07 Jan (एजेंसी):आधिकारिक सूत्रों की जानकारी के अनुसार बिहार में जाति और आर्थिक गणना का काम दो चरणों में करवाया जाएगा। पहले चरण का काम 7जनवरी से 21 जनवरी तक किया जाएगा,जिसमें मकानों की गिनती की जाएगी।

उसके बाद जाति आधारित गणना और आर्थिक स्थिति का सर्वेक्षण का काम होगा।

दूसरे चरण का काम 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक होगा,इस काम के लिए करीब 500 करोड़ रूपए खर्च होंगे। यह राशि बिहार आकस्मिकता निधि से दिया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर इस राशि में वृद्धि भी की जा सकती है ।

जाति आधारित गणना कराने की जिम्मेदारी सामान्य प्रशासन विभाग को दी गई है और इसके लिए कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है।

******************************

 

विराट 2023 विश्व कप में खिलाडिय़ों को अपनी भूमिका के लिए मदद करेंगे : श्रीकांत

नईदिल्ली,07 जनवरी (एजेंसी)। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष कृष्णामाचारी श्रीकांत ने भारत में अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले 2023 वनडे विश्व कप को लेकर करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली के लिए कहा है कि वह टीम में अन्य खिलाडिय़ों को उनकी भूमिका में मदद करेंगे।

श्रीकांत ने कहा, हम उन्हें क्या भूमिका दे सकते हैं। ईशान किशन को देखिये कि वह किस तरह बॉल पर प्रहार करते हैं। उन्होंने हाल में दोहरा शतक भी बनाया है। इन खिलाडिय़ों को कहिये कि वे मैदान में जाएं और अपना खेल खेलें। उन पर कोई रोक नहीं लगाएं। उन्होंने कहा, ईशान किशन की तरह आपको दो या तीन ऐसे खिलाड़ी चाहिए जो खुद को व्यक्त करने से घबराते नहीं हों।

आलराउंडर, बल्लेबाजी आलराउंडर हों या गेंदबाजी आलराउंडर, की इस लाइनअप में जरूरत है टीम में ऐसे खिलाडिय़ों का तालमेल होना चाहिए। पूर्व में गौतम गंभीर एंकर की भूमिका निभा चुके हैं और वही बात इस बार विराट कोहली के लिए कही जा सकती है जो इस बार वैसी ही भूमिका निभाएंगे।

वह ईशान किशन जैसे खिलाडिय़ों की मदद करेंगे। जब किशन ने दोहरा शतक बनाया था तो विराट ने शतक बनाया था। श्रीकांत ने स्टार स्पोर्ट्स पर क्रिकेट का महाकुम्भ शो में कहा, यह खिलाडिय़ों को आजादी देने की बात है। आप क्या चाहते हैं आप अपना खेल खेलें चाहे आप आउट क्यों ना हो जाएं। टीम को ऐसा ²ष्टिकोण चाहिए।

1983 की विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य श्रीकांत ने साथ ही कहा कि विराट इस साल विश्व कप में बल्लेबाजी चार्ट में टॉप पर रहेंगे। पूर्व चयनकर्ता प्रमुख ने कहा कि हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की भी इस विश्व कप में भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका रहेगी जबकि दीपक हुड्डा रिजर्व के तौर पर रहेंगे।

उन्होंने कहा, हमें दीपक को तैयार करने की जरूरत है। हमें उनसे 10 ओवर की जरूरत नहीं है हम उनसे तीन या चार ओवर चाहते हैं। वह बल्लेबाजी आलराउंडर हो सकते हैं।

*******************************

 

बिल्ली के बच्चों को गोद लें और पाएं मुफ्त हवाई सफर का मौका, ये एयरलाइन लाई अनोखा ऑफर

नई दिल्ली 07 जनवरी (एजेंसी)। बिल्ली के बच्चों को गोद लें और पाएं फ्री हवाई सफर का मौका। जी हां, फ्रंटियर एयरलाइंस एक खास ऑफर लेकर आया है जिसके तहत तीन आवारा बिल्ली के बच्चों को गोद लेने पर आपको मुफ्त उड़ान वाउचर मिलेगा।

फ्रंटियर एयरलाइंस अमेरिकी एयरलाइंस के नाम पर बिल्ली के बच्चे को गोद लेने वाले को मुफ्त उड़ान वाउचर प्रदान करेगी। डेनवर स्थित वाहक ने पिछले सप्ताह ट्वीट किया, हम डेल्टा और स्प्रिीट को अपनाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को दो फ्लाइट वाउचर और फ्रंटियर को अपनाने वाले व्यक्ति को चार वाउचर दान करना पसंद करेंगे।

विशेष रूप से, राज्य के सबसे बड़े पशु अभयारण्य लास वेगास के एनिमल फाउंडेशन ने हाल ही में तीन बिल्लियों का स्वागत किया है जिन्हें फ्रंटियर, स्पिरिट और डेल्टा नाम दिया गया है। माना जाता है कि बिल्ली के बच्चे वर्तमान में लगभग एक से दो सप्ताह के हो गए हैं।

फ्रंटियर के प्रवक्ता जेनिफर डे ला क्रूज़ ने बताया, गोद लेने वाले संगठन के पास वाउचर हैं और उन्होंने अपना आभार व्यक्त किया है। संगठन ने जो संकेत दिया है, उसके अनुसार बिल्ली के बच्चे अभी तक गोद लिए जाने के लिए थोड़े छोटे हैं, लेकिन एक या एक महीने में गोद लेने के लिए तैयार हो जाना चाहिए।

***********************************

 

अहमदाबाद में 7 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, बच्ची की जलकर मौत- कई लोग फंसे

अहमदाबाद 07 Jan, (एजेंसी): गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा हादसा हुआ है। अहमदाबाद के शाहीबाग इलाके में एक इमारत की 7वीं मंजिल पर भीषण आग लग गई।

इमारत में आग लगने से एक बच्ची की जलकर मौत हो गई है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर आग बुझाने में जुटी हुई हैं, लेकिन अभी तक आग को बुझाया नहीं जा सका है। वहीं अभी तक यह भी नहीं पता चल पाया है कि इमारत में कितने लोग फंसे हुए हैं।

***************************

 

Exit mobile version