जियो ट्रू 5जी नेटवर्क कानपुर, प्रयागराज सहित 10 और शहरों में पहुंचा

नयी दिल्ली 10 जनवरी (एजेंसी)। रिलायंस जियो ने कहा कि उसका ट्रू 5जी नेटवर्क मेरठ और प्रयागराज सहित देश के दस और शहरों में चालू हो गया है। इनमें आंध्र प्रदेश, केरल और महाराष्ट्र के दो-दो शहर शामिल हैं।

इन शहरों में उत्तर प्रदेश के आगरा, कानपुर, मेरठ और प्रयागराज, आंध्र प्रदेश में तिरुपति और नेल्लोर , केरल में कोझीकोड, त्रिशूर तथा नागपुर और अहमदनगर शहर शामिल है। कंपनी ने कहा है कि इनमें से ज्यादातर शहरों में 5जी सेवाओं को पेश करने वाला, रिलायंस जियो पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है।

बयान में कहा गया है इन 10 शहरों में जियो उपयोगकर्ताओं को ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए जियो प्रवक्ता ने कहा , चार राज्यों के 10 शहरों में जियो ट्रू 5जी सेवाओं का रोलआउट करने पर हमें गर्व है। हमने देश भर में ट्रू 5जी रोलआउट की गति बढ़ा दी है क्योंकि हम चाहते हैं कि प्रत्येक जियो यूजर नए साल में जियो ट्रू 5जी टेक्नोलॉजी का फायदा उठाए।

*********************************

 

एकनाथ शिंदे बनाम उद्धव ठाकरे : सुप्रीम कोर्ट 14 फरवरी को मामले की करेगी सुनवाई

नई दिल्ली 10 जनवरी,(एजेंसी)। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को महाराष्ट्र में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ एकनाथ शिंदे और अन्य विधायकों के बगावत से उपजे मामले की सुनवाई 14 फरवरी को निर्धारित की है। ठाकरे गुट का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ से कहा कि मामला अत्यावश्यक है, क्योंकि चुनाव आयोग पार्टी और चुनाव चिन्ह पर नियंत्रण के मुद्दे पर कार्यवाही कर रहा है।

सिब्बल ने तर्क दिया कि अदालत को मुख्य रूप से इस मुद्दे पर फैसला करना है कि क्या नबाम राबिया मामले के 2016 के पांच-न्यायाधीशों के फैसले को सात-न्यायाधीशों की पीठ को भेजा जाना चाहिए। राबिया मामले के निर्णय ने स्पीकर की शक्ति को अयोग्यता याचिकाओं पर निर्णय लेने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है, अगर उन्हें हटाने की मांग का प्रस्ताव लंबित है।

जस्टिस एम.आर. शाह, कृष्ण मुरारी, हिमा कोहली और पी.एस. नरसिम्हा की बेंच ने मामले की सुनवाई 14 फरवरी तय किया। वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज किशन कौल, अधिवक्ता अभिकल्प प्रताप सिंह के साथ शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के लिए पेश हुए। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने राज्यपाल का प्रतिनिधित्व किया।

इस साल अगस्त में शीर्ष अदालत की तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने कहा था कि पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट द्वारा दलबदल, विलय और अयोग्यता से संबंधित प्रश्नों पर दायर याचिकाओं के एक बैच की सुनवाई करेगी।

शीर्ष अदालत की तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने अपने आदेश में पहला मुद्दा तैयार किया था कि क्या स्पीकर को हटाने का नोटिस उन्हें संविधान की दसवीं अनुसूची के तहत अयोग्यता की कार्यवाही जारी रखने से रोकता है, जैसा कि इस अदालत (पांच जजों की बेंच) द्वारा नेबाम राबिया मामले में किया गया।

एकनाथ शिंदे और अन्य विधायकों द्वारा उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत करने और उन्हें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से हटाने के बाद ठाकरे को बड़ा झटका लगा। शिंदे ने शिवसेना पार्टी और उसके चुनाव चिह्न् पर भी अपना दावा पेश किया।

शीर्ष अदालत ने स्पीकर को शिंदे और अन्य विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिकाओं पर फैसला लेने से रोक दिया और बाद में विधानसभा में नए सिरे से विश्वास मत की अनुमति दी, जिसके बाद ठाकरे ने इस्तीफा दे दिया। शीर्ष अदालत ने पिछले साल 11 जुलाई को नवनियुक्त महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष को अयोग्यता याचिकाओं पर कार्यवाही आगे नहीं बढ़ाने को कहा था।

*********************************

 

शिक्षक भर्ती घोटाले में बंगाल सरकार को सुप्रीम झटका

 *हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका खारिज*

नई दिल्ली 10 जनवरी,(एजेंसी)। सुप्रीम कोर्ट ने प्राथमिक विद्यालयों में 42,000 से अधिक सहायक शिक्षकों के चयन में अनियमितताओं की सीबीआई जांच की मांग वाली एक जनहित याचिका की विचारणीयता को चुनौती देने वाली पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका पर विचार करने से सोमवार को इनकार कर दिया। जस्टिस एस.के. कौल और ए.एस. ओका ने कहा कि वह पिछले साल जुलाई में पारित हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली राज्य सरकार की याचिका पर विचार करने के लिए इच्छुक नहीं है और राज्य सरकार के वकील से कहा कि राज्य सरकार हाईकोर्ट के समक्ष अपना बचाव कर सकती है।

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी), 2014 के आधार पर प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षकों की भर्ती में अनियमितता का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट के समक्ष एक याचिका दायर की गई थी। पश्चिम बंगाल सरकार ने कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी, जिसने रखरखाव पर सवाल उठाते हुए अपनी प्रारंभिक आपत्ति को खारिज कर दिया था।

राज्य सरकार के वकील ने शीर्ष अदालत के समक्ष तर्क दिया कि एक सेवा मामले में जनहित याचिका सुनवाई योग्य नहीं थी और यह टीईटी के आठ साल बाद दायर की गई है। वकील ने तर्क दिया कि इस मुद्दे पर एक अन्य जनहित याचिका को पहले हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था।
शीर्ष अदालत ने कहा, यह राज्य के लिए वहां (एचसी) बचाव के लिए खुला है। कहने की जरूरत नहीं है कि कानून के सभी प्रश्न खुले हैं ..। हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका में टीईटी 2014 के आधार पर राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षकों की भर्ती में अनियमितता और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है।

जनहित याचिका में आरोप लगाया गया है कि टीईटी 2014 में, 42,897 उम्मीदवारों का चयन किया गया था, लेकिन लिखित परीक्षा या साक्षात्कार में प्राप्त अंकों का खुलासा करने वाली कोई मेरिट सूची प्रकाशित नहीं की गई थी। इसने आगे कहा कि कोई आरक्षित श्रेणीवार सूची प्रकाशित नहीं की गई थी।

************************************

 

जोशीमठ संकट पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट सहमत

नई दिल्ली 10 जनवरी,(एजेंसी)। सर्वोच्च न्यायालय मंगलवार को उत्तराखंड के जोशीमठ संकट को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए हस्तक्षेप की मांग वाली याचिका पर 16 जनवरी को विचार करने पर सहमत हो गया। प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ ने तत्काल सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि हर महत्वपूर्ण चीज सीधे इसमें नहीं आनी चाहिए। पीठ में शामिल न्यायमूर्ति पी.एस. नरसिम्हा ने कहा, इस पर गौर करने के लिए लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित संस्थाएं हैं।

पीठ ने याचिकाकर्ता के वकील से कहा कि महत्वपूर्ण सब कुछ हमारे पास नहीं आना चाहिए और कहा कि वह इसे 16 जनवरी को सूचीबद्ध करेंगे। याचिका में कहा गया है कि यह घटना बड़े पैमाने पर औद्योगीकरण के कारण हुई थी और उत्तराखंड के लोगों के लिए तत्काल वित्तीय सहायता और मुआवजे की मांग की गई थी। याचिकाकर्ता स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की ओर से पेश वकील परमेश्वर नाथ मिश्रा ने याचिका दायर की।

याचिका में जोशीमठ के निवासियों को सक्रिय रूप से समर्थन देने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को निर्देश देने की मांग की गई है और इस बात पर जोर दिया गया है कि मानव जीवन और उनके पारिस्थितिकी तंत्र की कीमत पर किसी भी विकास की आवश्यकता नहीं है।

******************************

 

तेज रफ्तार ट्रक के साथ टक्कर में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत

पटना 10 जनवरी,(एजेंसी)। बिहार के कटिहार जिले में ट्रक की चपेट में आने से एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई। मृतक खेरिया गांव के रहने वाले थे और बीती रात हादसे के दौरान कटिहार रेलवे स्टेशन जा रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, इलाके में विजिबिलिटी कम थी। इस दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में ट्रक आया, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

खोरा थाने के एसएचओ रूपक रंजन सिंह ने कहा कि पीडि़तों की मौके पर ही मौत हो गई। सिंह ने कहा, हमने शवों को बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतकों के परिवार के अन्य सदस्यों को दुर्घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मरने वाले आठ लोगों में दो बच्चे हैं।

**************************

 

‘वेलकम टू उत्तराखंड’ में नज़र आएंगे अभिनेता धर्मेंद्र सिंह

10.01.2023 –   लेखक, निर्माता व निर्देशक महेश प्रकाश की नवीनतम फिल्म ‘वेलकम टू उत्तराखंड’ में नवोदित अभिनेता धर्मेंद्र सिंह अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नज़र आएंगे। इस फिल्म की सम्पूर्ण शूटिंग उत्तराखंड में ही सम्पन्न हुई है।

यह फिल्म बहुत जल्द ही सिनेदर्शकों तक पहुँचने वाली है। डीओपी मनोज सती के कलात्मक सिनेमेटोग्राफी से सजी इस फिल्म के प्रोडक्शन हेड मीनाक्षी गुप्ता, प्रोडक्शन एक्सक्यूटिव दिनेश भुजवाण, लाइन प्रोड्यूसर समीर लायल(सैम), ड्रेस डिजाइनर रेहाना खान, मेकअप मैन धर्मेंद्र त्रिपाठी, पटकथा-संवाद लेखक गुलाम हुसैन रिज़वी व लक्ष्मी यादव और नृत्य निर्देशक अरविंद नेगी हैं।

उत्तराखंड के चर्चित शख्सियत अर्जुन सिंह के विशेष सहयोग के तहत व संरक्षण में बनी इस फिल्म के लिए गीतकार सुमन कुमार मुयाल व शरद भूषण मोंगरा के द्वारा लिखे गीतों को संगीतकार वीरेंद्र नेगी ने संगीतबद्ध किया है एवं सिंगर पवनदीप राजन, अनुराधा निराला, मीना राणा, वीरेंद्र नेगी और परमिंदर रावत ने स्वर दिया है।

उत्तराखंड घूमने आई एक विदेशी महिला के त्याग व समर्पण की दास्तान बयां करती इस फिल्म में नवोदित अभिनेता  धर्मेंद्र सिंह के अलावा रेहाना खान, शनाया मलिक, अनामिका, सुमन गौड़, चंद्रवीर गायत्री, पदम गोसाई और अशोक नेगी की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

**************************************

 

शीतलहर और कोहरे के बाद मौसम की पड़ेगी नई मार, पंजाब-हरियाणा सहित कई राज्यों में बारिश के आसार

नई दिल्ली 10 Jan (एजेंसी): देश भर में ठंड व घने कोहरे का सितम लगातार जारी है। देश के कुछ हिस्सों को आने वाले कुछ दिनों में राहत के आसार हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने संभावनाएं जताई हैं कि मंगलवार रात को पहुंच रहे नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 2-3 दिनों में न्यूनतम तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की काफी संभावनाएं हैं। साथ ही आने वाले कुछ दिनों में पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्य बारिश का सामना कर सकते हैं। ऐसे में गलन बढ़ने के चलते पहले ही कोहरे का सामना कर रहे राज्यों को मौसम की नई मार का सामना करना पड़ सकता है।

IMD ने बताया है कि विदर्भ, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और बिहार में शीतलहर की स्थिति बन सकती है। हालांकि, बुधवार से इन क्षेत्रों में राहत के आसार हैं। अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में खास बदलाव की संभावनाए नहीं हैं। इसके बाद यह 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है।

मौसम विभाग ने बताया है कि 11 से 13 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश के सटे इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। जम्मू और कश्मीर में 11-12 जनवरी और हिमाचल प्रदेश मं 12 जनवरी को भारी बारिश या बर्फबारी की संभावनाएं हैं। 10-14 जनवरी के बीच अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बारिश हो सकती है। 12-14 जनवरी के बीच अरुणाचल प्रदेश, 13 जनवरी को असम और मेघालय, 11-12 जनवरी के पश्चिम उत्तर प्रदेश, 10-13 जनवरी के बीच उत्तराखंड, 11-13 जनवरी के बीच हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, 11-13 के बीच पंजाब, 10-14 के बीच हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।

शीत लहर में मंगलवार के बाद आ सकती है कमी, घना कोहरा अभी और सताएगा
एजेंसी के अनुसार, आईएमडी के ताजा अपडेट के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 24 घंटे के बाद शीत लहर की स्थिति में कमी आने की संभावना है। उसने कहा, ‘अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा और उसके बाद इसकी तीव्रता में कमी आएगी।’

************************************

 

लखनऊ में होटल स्टाफ ने आर्मी ऑफिसर की कार को किया आग के हवाले

लखनऊ 10 Jan (एजेंसी): एक चौंकाने वाली घटना में होटल के कर्मचारियों, उसके मालिक और प्रबंधक ने गोमती नगर में होटल की छत पर तेज संगीत का विरोध करने पर सेना मेजर की कार में आग लगा दी। विशाल खंड के मेजर अभिजीत सिंह, जो सूडान में तैनात संयुक्त राष्ट्र की टुकड़ी का हिस्सा हैं, ने होटल के मालिक राहुल, उसके प्रबंधक शिवम सिंह और क्षेत्र में होटल मिलानो और कैफे के आठ अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

मेजर सिंह अपने माता-पिता को देखने के लिए लखनऊ दौरे पर हैं।

अभिजीत ने पत्रकारों को बताया कि देर रात रिहायशी इलाके में अवैध रूप से चलाए जा रहे होटल की छत पर उसने तेज संगीत और लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनी तो शिकायत की और जब संगीत बंद नहीं हुआ तो करीब एक घंटे के इंतजार के बाद अभिजीत ने करीब 12 बजकर 22 मिनट पर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया।

एडिशनल डीसीपी, ईस्ट जोन, सैयद अली अब्बास ने कहा कि प्रतापगढ़ के शिवम प्रताप सिंह, शुभम सिंह और ऋषभ सिंह, जौनपुर के कृष्णा सिंह और रायबरेली के सौरभ श्रीवास्तव के रूप में पहचाने गए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया, “आवासीय क्षेत्र में चल रहे अवैध होटल के खिलाफ हमने एलडीए को पत्र लिखा है।”

\******************************

 

अमित शाह लाल किले पर जय हिंद-द न्यू लाइट एंड साउंड शो का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली 10 Jan (एजेंसी): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार शाम दिल्ली में लाल किले पर बहुप्रतीक्षित लाइट एंड साउंड शो का उद्घाटन करेंगे। लाल किले में जय हिंद शीर्षक से नए अवतार में लाइट एंड साउंड शो के अंतर्गत 17वीं शताब्दी से लेकर आज तक के भारत के इतिहास और वीरता की एक नाटकीय प्रस्तुति होगी। बता दें कि लगभग 5 वर्ष के अंतराल के बाद लाल किले में लाइट एंड साउंड शो नए सिरे से शुरू हो रहा है। एक घंटे तक चलने वाले लाइट एंड साउंड शो जय हिंद को तीन भागों में बांटा गया है। इसमें मराठों का उदय, 1857 का स्वतंत्रता संग्राम, आजाद हिन्द फौज का उदय और आईएनए के मुकद्दमों सहित भारत के इतिहास के प्रमुख प्रसंगों का जीवंत चित्रण प्रस्तुत किया जाएगा।

एक अधिकारी ने बताया कि इसमें प्रदर्शन कला के सभी स्वरूपों जैसे प्रोजेक्शन मैपिंग, लाइव एक्शन फिल्मों, प्रकाश और इमर्सिव साउंड, अभिनेताओं, नर्तकियों और कठपुतलियों का उपयोग करके स्वतंत्रता की लड़ाई तथा पिछले 75 वर्षों में भारत की निरंतर प्रगति को प्रस्तुत किया जाएगा।

आजादी का अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने पहले ही 4 संग्रहालय खोले हैं, जिनमें याद-ए-जलियां संग्रहालय, 1857 पर संग्रहालय, आजादी के दीवाने और लाल किले में नेताजी सुभाष चंद्र बोस संग्रहालय शामिल हैं। अब न्यू लाइट एंड साउंड शो दर्शकों के बीच देशभक्ति की भावना को और सशक्त करेगा।

केंद्र सरकार का कहना है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण हाल के वर्षों में देश भर में स्मारकों और स्थलों को गौरवान्वित करने के लिए लगातार काम कर रहा है, जिससे आगंतुकों के अनुभव में वृद्धि हो रही है, चाहे वह 100 करोड़ टीकाकरण की उपलब्धि के दौरान रोशनी के व्यवस्था हो या आजादी के 75 वर्ष पूरे होने का उत्सव हो और जी-20 प्रतिनिधियों का स्वागत करना।

***********************************

 

संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय का सात दिवसीय यूपी दौरा, करेंगे कई विषयों पर मंथन

लखनऊ 10 Jan, (एजेंसी): राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) इन दिनों शताब्दी वर्ष की तैयारी मेंजुटा है। इसी के साथ ही एक लाख संघ शाखाएं स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी को देखते हुए सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले यूपी के सात दिन प्रवास पर आज लखनऊ पहुंचेंगे। संघ की ओर से मिली जानकारी के अनुसार दत्तात्रेय काशी, गोरक्ष और अवध प्रांत की बैठकों में शामिल होंगे। वह 11 से 13 जनवरी को वाराणसी में काशी और गोरखपुर में बैठक करने जाएंगे।

होसबाले 14 जनवरी को लखनऊ प्रांत की बैठक में प्रत्येक ब्लॉक तक संघ की शाखा स्थापित करने, विस्तारक तैयार करने, अयोध्या में राममंदिर निर्माण सहित राष्ट्रवाद से जुड़े अन्य मुद्दों को जनता के बीच पहुंचाने पर बात करेंगे। बैठक में संघ की वर्ष 2023 की कार्ययोजना पर भी मंथन होगा। इस दौरान वह क्षेत्रीय टोली के साथ भी मंथन करेंगे।

15 जनवरी को होसबाले मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में गोमती नगर विस्तार स्थित सीएमएस स्कूल में खिचड़ी कार्यक्रम में शामिल होने साथ वैचारिक संगठनों से भी बात करेंगे। 16 जनवरी को प्रचार विभाग की बैठक के साथ संपादकों से भी संवाद करेंगे। होसबाले संघ के क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ कुछ प्रबुद्ध लोगों से भी मुलाकात कर सकते हैं।

********************************

 

 

 

इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे 58 लाख परीक्षार्थी

लखनऊ 10 Jan (एजेंसी): 16 फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड 2023 की परीक्षाओं के लिए 58 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। इनमें 31.2 लाख छात्र 10वीं और 27.5 लाख छात्र 12वीं कक्षा के हैं। परीक्षाएं प्रदेश के 75 जिलों के 8,752 केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला द्वारा जारी 2023 परीक्षाओं की समय सारिणी के अनुसार कक्षा 10 की परीक्षाएं 13 कार्य दिवसों में आयोजित की जाएंगी और 3 मार्च को समाप्त होंगी।

12वीं की परीक्षाएं 14 कार्य दिवसों में आयोजित की जाएंगी और 4 मार्च को समाप्त होंगी।

यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों को पहली बार सिली हुई उत्तर पुस्तिकाएं मिलेंगी। इस कदम का उद्देश्य नकल माफिया को मेधावी छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं बदलने से रोकना है, क्योंकि पिछले वर्षों में स्टेपल हटाकर कॉपियां बदलने की शिकायतें मिली थीं।

साथ ही छात्रों को दी जाने वाली उत्तर पुस्तिकाओं पर बारकोड और मोनोग्राम होंगे।

उत्तर पुस्तिकाओं में हेरफेर की गुंजाइश को खत्म करने के उद्देश्य से पहल की जा रही है। बोर्ड बारकोड का उपयोग करते हुए कुछ उत्तर पुस्तिकाओं की औचक जांच भी करेगा, जिससे नकल करने वालों पर नकेल कसी जाएगी।

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए तीन करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं की आवश्यकता होगी।

*****************************

 

अवैध हथियारों की आपूर्ति के लिए गोरखपुर में तीन गिरफ्तार

गोरखपुर 10 Jan (एजेंसी): उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस ने अवैध हथियारों और गोला-बारूद की आपूर्ति में शामिल होने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी के.सी.तिवारी छात्र नेता होने का दावा करने वाले को गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए।

उनका नाम समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य सचिव कुंवर प्रताप सिंह के बेटे विजय प्रताप से पूछताछ के दौरान सामने आया था, जिन्हें 6 जनवरी को हर्ष फायरिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था।

गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक (शहर) कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि तिवारी ने अपनी पूछताछ के दौरान कुशीनगर जिले के कुछ अन्य लोगों के नामों का खुलासा किया, जो हथियारों के रैकेट में शामिल हैं।

गोरखपुर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार के निर्देश पर पुलिस ने एक अभियान चलाया और गोला थाना क्षेत्र के एक गांव से गुड्डू कनौजिया और यादवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि महाराजगंज जिले में खरीदारों को कथित रूप से अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वाले आरोपी (गुड्डू और यादवेंद्र) के पास से दो देशी पिस्तौलें बरामद की गईं।

*********************************

 

दरकते जोशीमठ में एक्शन, बड़े होटलों को गिराने की कार्रवाई शुरू: SC का सुनवाई से इनकार

जोशीमठ 10 Jan (एजेंसी): उत्तराखंड के जोशीमठ में हालात बिगड़ते चले जा रहे हैं। भू-धंसाव के चलते तमाम घरों और होटलों में दरारें पड़ गई हैं। इन असुरक्षित हो चुके भवनों को गिराने का अभियान आज यानि मंगलवार से शुरू होगा। बताया जा रहा है कि सबसे पहले होटल मलारी इन और माउंट व्यू को गिराया जाएगा। इसके लिए मौके पर बुलडोजर पहुंच गया है। साथ ही प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों होटलों को एक्सपर्ट टीम की देखरेख में ध्वस्त किया जाएगा।

होटल मलारी इन के मालिक ठाकुर सिंह राणा ने कहा है कि अगर जनहित में होटल को गिराया जा रहा है तो मैं सरकार और प्रशासन के साथ हूं। भले ही मेरे होटल में आंशिक दरारें ही क्यों न हों। लेकिन मुझे नोटिस दिया जाना चाहिए था और मूल्यांकन किया जाना चाहिए था। मैं मूल्यांकन के लिए आग्रह करता हूं, मैं छोड़ दूंगा।

एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने कहा कि दो होटलों में से मलारी इन को आज चरणबद्ध तरीके से पहले तोड़ा जाएगा। सबसे पहले ऊपर के हिस्से को तोड़ा जाएगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि दोनों होटल झुक गए हैं और एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए हैं। जोशीमठ में सोमवार को 68 और घरों में दरार देखी गयी, जिसके बाद जमीन धंसने से प्रभावित मकानों की संख्या 678 हो गयी है, जबकि 27 और परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने जोशीमठ मामले पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। जोशीमठ के मामले पर 16 जनवरी के लिए मामले को लिस्ट किया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हर केस की जल्द सुनवाई नहीं हो सकती। इन मामलों के लिए लोकतांत्रिक संस्थाएं हैं, जो काम कर रही हैं।

********************************

 

बड़ी लापरवाही! एयरपोर्ट पर 50 यात्रियों को छोड़कर उड़ गई Go Air की फ्लाइट

*रनवे पर ही रह गए यात्री*

नई दिल्ली 10 Jan (एजेंसी): आए दिन आ रही फ्लाइट्स से जुड़ी खबरें सुर्खियों बटोर रही हैं। इसी कड़ी में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो हैरत में डालने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विमानन कंपनी गो फर्स्ट की फ्लाइट सोमवार को 50 से अधिक यात्रियों के बिना ही रवाना हो गई।

Go Air इस मामले में अपनी इंटरनल जांच कर रहा है। ये घटना कल की है। बेंगलुरु एयरपोर्ट पर ही छूट गए इन सभी 50 पैसेंजर्स को Go Air ने दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजा। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने Go Air से इस पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट के बाद Go Air पर DCGA जरूरी एक्शन ले सकता है।

कई यात्रियों ने बाद में विमानन कंपनी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और इस मामले में हुए ट्वीट कर जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेंगलुरु से दिल्ली जा रही गो फर्स्ट फ्लाइट G8116 सोमवार को सुबह 6.30 बजे बेंगलुरु हवाईअड्डे से रवाना हुई। कई सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक, विमान 54 यात्रियों के बिना ही उड़ान भर गया। ये यात्री रनवे पर बस में ही बैठे रह गए।

एक सोशल मीडिया यूजर ने बेंगलुरु एयरपोर्ट का वीडियो शेयर कर कहा कि ‘गो फर्स्ट की बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली G8116 फ्लाइट 54 यात्रियों को लिए बिना ही उड़ गई। फ्लाइट में इन 54 यात्रियों का सामान सवार था। लेकिन इन यात्रियों को लिए बिना ही विमान ने उड़ान भरी।’

*******************************

 

क्या आप भी कर रहे हैं कड़ाके की ठंड में हीटर का इस्तेमाल, जान लें इसके नुकसान

10.01.2023 (एजेंसी) – बीते कुछ दिनों में मौसम ने करवट बदली हैं और कड़ाके की ठण्ड पडऩी शुरू हो गई हैं। ठिठुरने वाली इस सर्दी में सभी रजाई और कंबल से बाहर निकलना भी पसंद नहीं करते हैं। ऐसी सर्दियों में खासतौर से बुजुर्गों और बच्चों का ख्याल रखने की जरूरत होती हैं। सर्दियों में गर्माहट पाने के लिए लोग रूम हीटर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।

लेकिन क्या आप जानते है की इस हीटर से निकलने वाली गर्म हवा आपकी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। जी हां, हीटर के कई साइड इफ़ेक्ट भी हैं जो बढ़ते हुए जानलेवा भी साबित हो सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको हीटर से होने वाले नुकसान और इसे इस्तेमाल करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानी के बारे में बताने जा रहे हैं।

आइये जानते हैं…

आंखों में होने लगती हैं खुजली हीटर के लगातार चलने से कमरे में मौजूद हवा में नमी खत्म हो जाती है। इसे त्वचा के साथ आंखों की नमी भी खत्म होने लगती है और आंखों में जलन और खुजली होने लगती है। इसलिए हीटर चलाने पर कमरे में पानी भरकर जरूर रखें अगर आंखों में खजली हो रही है तो उसे मसलने की जगह उसमें पानी के छीटें मारें। मसलने से आंखे लाल भी हो सकती हैं।सांस के मरीजों के लिए घातकरूम हीटर और अंगीठी से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस सांस की नली के जरिये शरीर में पहुंचकर श्वसनतंत्र व अस्थमा के मरीजों के लिए घातक साबित हो सकती है।

ब्रोंकाइटिस और साइनस से जूझ रहे लोगों की एलर्जी रूम हीटर से बढ़ सकती है। ऐसे लोगों को हीटर के पास बैठने पर कफ बनने लगता है। साथ ही छींक और खांसी आने लगती है। इसके अलावा हृदय से जुड़ी बीमारियों का इलाज करा रहे और स्मोकिंग करने वाले लोगों को रूम हीटर चलाकर सोने से कई तरह के खतरे बढ़ जाते हैं।स्किन हो जाती है ड्राई रूम हीटर्स हवा में मौजूद नमी को सोखकर उसे ड्राई बना देते हैं। इसका असर त्वचा पर भी पड़ता है।

हीटर में ज्यादा देर रहने से त्वचा भी ड्राई हो जाती है। इतना ही नहीं ड्राई होने पर त्वचा पर तरह-तरह के इंफैक्शन होते हैं। अगर आपको रूम हीटर चला ही है तो आपको पहले कमरे में एक बाल्टी पानी भर कर रखना चाहिए ताकि कमरे मे नमी बनी रहे। इसके साथ कमरे के खिड़की दरवाजो को पूरी तरह से बंद नहीं करना चाहिए। उन्हें थोड़ा खोल कर रखना चाहिए ताकि बाहर से हवा अंदर आती रहे और वेन्टिलेशन बना रहे।त्वचा पर हो सकती हैं झुर्रियां जाड़े के मौसम हीटर भले ही थोड़ी राहत पहुंचाता है मगर इसे लगातार इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा पर झ़र्रियां पड़ सकती हैं।

दरअसल, हीटर से निकलने वाली गैस त्वचा की क्वालिटी को खराब करती हैं और र्सोंलग टिशूज को खराब कर देती है। ये टिशूज त्वचा के अंदर होते हैं और इनके खराब होने से पिगमेंटेशन की दिक्कत हो जाती है। हीटर का इस्तेमाल कर भी रही हैं तो कुछ देर के लिए ही करें।दम घुटने की समस्या इलेक्ट्रीक हीटर्स रूम में मौजूद हवा की नमी को सोखकर हवा को ड्राई बना देते हैं।

ऐसे में वैसे लोग जो पहले से ही सांस संबंधी किसी तरह की बीमारी से पीडि़त हैं उन्हें सफोकेशन यानी दम घुटने की दिक्कत महसूस होने लगती है। इस परेशानी से बचने के लिए आपको हीटर इस्तेमाल करते वक्त रूम में एक बाल्टी भरकर पानी रखना चाहिए। साथ ही हीटर यूज करते वक्त सभी खिड़की-दरवाजे पूरी तरह से बंद नहीं कर देने चाहिए बल्कि थोड़ा बहुत वेन्टिलेशन जरूर रखना चाहिए।

इन बातों को ध्यान में रखे करें हीटर का इस्तेमाल- अगर आप हीटर खरीद रहे हैं, तो कोशिश करें कि आप ऑयल हीटर खरीदें। इस तरह के हीटर हवा को शुष्क नहीं होने देते हैं।- हमेशा ध्यान रखें कि पूरी रात हीटर जलाकर न सोएं।

आप सोने से एक-दो घंटे पहले इसे जलाकर रूम गर्म कर सकते हैं। लेकिन सोने से पहले इसे ध्यान से बंद कर दें।- जब भी हीटर चलाएं तो उसके आसपास एक बर्तन या कटोरी में पानी भरकर रख दें। इससे हवा में नमी बनी रहेगी और यह रूखेपन से बच सकेगी ।

– हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अपनी त्वचा को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करें, ताकि यह सूखे नहीं। साथ ही आंखों की समस्या होने पर डॉक्टर से मिलें।- अस्थमा या हार्ट संबंधी समस्याओं से जूझ रहे व्यक्ति जितना हो सके कम से कम हीटर का इस्तेमाल करें।

******************************

 

बिकिनी में कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती दिखीं केट शर्मा

10.01.2023 (एजेंसी) –  टीवी एक्ट्रेस केट शर्मा हमेशा अपने बोल्ड फोटोज से इंस्टाग्राम पर तहलका मचाती रहती हैं। एक्ट्रेस जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टा पर अपलोड करती हैं तो वो चंद ही मिनटों में फैंस के बीच तेजी से वायरल होने लगती हैं।

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट हॉट फोटोज से एक बार फिर से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है जिसमें वो बेहद ही सिजलिंग पोज देते हुए समुद्र के किनारे तस्वीरें क्लिक करवाते हुए दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस केट शर्मा हमेशा अपने बोल्ड फोटोज से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचती रहती हैं।

एक्ट्रेस केट शर्मा ने अपने फैंस का खास ख्याल रखते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का हॉट लुक देख कर फैंस उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। केट शर्मा ने इन तस्वीरों में बेहद ही स्टाइलिश व्हाइट कलर की बिकिनी लुक में ड्रेस पहनी हुई है जिसमें वो सिजलिंग और हॉट नजर आ रही हैं।

एक्ट्रेस केट शर्मा बाल खोलकर कैमरे के सामने ना देख साइड में देखते हुए नजर आ रही हैं। अभिनेत्री केट शर्मा की हर एक अदाओं पर फैंस उनके हुस्न के कायल हो जाते हैं। हालांकि एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को फैंस लाइक कर रहे हैं और कॉमेंट भी कर रहे हैं। एक्ट्रेस केट शर्मा इन तस्वीरों में समुंद्र किनारे खूबसूरत सी स्माइल देते हुए फैंस का दिल पर खंजर चलाने का काम काफी अच्छे से कर रही हैं।

बता दें कि एक्ट्रेस केट शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।

*******************************

 

फिल्म इमरजेंसी एक म्यूजिकल ड्रामा है और इसमें पांच गाने हैं : कंगना रनौत

10.01.2023 (एजेंसी) – बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म इमरजेंसी 1977 के राष्ट्रीय आपातकाल पर आधारित है, जो एक म्यूजिकल ड्रामा है और इसमें पांच गाने हैं।

कंगना ने सोशल मीडिया पर इमरजेंसी के सेट से एक बीटीएस पिक्चर साझा की और कैप्शन में लिखा, आज सेट पर कोरियोग्राफर. निर्देशक इसे आसानी से ले सकते हैं हा हा..वैसे हमारे पास इमरजेंसी में 5 गाने हैं यह एक म्यूजिकल ड्रामा है। मुझे नहीं पता कि लोग इमरजेंसी में गाने की उम्मीद क्यों नहीं करते हैं, मुझे संगीत पसंद है, मेरे पास 10 मिनट से ऊपर का सबसे लंबा गाना हो सकता है.

इंटरवल ब्लॉक के लिए.और महान संगीत के लिए जीवी प्रकाश और कृतिमहेश को टैगिंग किया गया है। इससे पहले अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पेज के जरिए जानकारी दी थी कि म्यूजिक कंपोजर जीवी प्रकाश और गीतकार मनोज मुंतशिर को इमरजेंसी के संगीत के लिए अनुबंधित किया गया है।

कंगना न केवल आगामी फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं बल्कि इसका निर्माण और निर्देशन भी कर रही हैं। कंगना रनौत द्वारा निर्देशित इमरजेंसी में वह पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका भी निभाएंगी। यह फिल्म स्वतंत्र भारत की सबसे बड़ी राजनीतिक घटना की कहानी बताएगी जब देश में आपातकाल उनके द्वारा लगाया गया था।

आपातकाल की 21 महीने की अवधि 1975 से 1977 तक लागू रही थी, आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद द्वारा संविधान के अनुच्छेद 352 के तहत प्रचलित आंतरिक अशांति के कारण जारी की गई थी। इमरेंजीस को 21 मार्च 1977 को वापस ले लिया गया था।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु इंदौर में पीबीडी सम्मेलन में प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार प्रदान करेंगी

इंदौर 09 जनवरी,(एजेंसी)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 10 जनवरी को इंदौर में तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का समापन करेंगी। सम्मेलन के समापन समारोह में राष्ट्रपति, प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार-2023 प्रदान करेंगी। यह पुरस्कार, विदेश में भारत के बारे में बेहतर समन्वय बनाने, भारत की उपलब्धियों का समर्थन करने और भारतीय समुदाय के कल्याण के लिए काम करने वाले प्रवासी भारतीय और उनके द्वारा संचालित संगठन और संस्था को दिये जाते हैं।

इसके पहले राष्ट्रपति मुर्मु, सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चन्द्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना गणराज्य के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली से भेंट करेंगी। मुख्य समारोह में केन्द्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर स्वागत उद्बोधन देंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति के साथ वर्ष 2021 और वर्ष 2023 में प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार प्राप्त प्रवासी भारतीयों का समूह छायाचित्र लिया जाएगा।

सम्मेलन के प्रथम सत्र में केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की अध्यक्षता में भारतीय कार्य-बल की वैश्विक गतिशीलता को सक्षम बनाना- भारतीय डायस्पोरा की भूमिका विषय पर सत्र होगा। एक अन्य सत्र में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में “राष्ट्र निर्माण के लिये एक समावेशी दृष्टिकोण की दिशा में प्रवासी महिला उद्यमियों की क्षमता का उपयोग करना विषय पर विस्तृत चर्चा होगी। इस मौके पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा भोज का आयोजन किया गया है। दोपहर भोज बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में पहुँचेंगी। केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री डॉ. वी. मुरलीधरन के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ 17वें पीबीडी सम्मेलन का समापन होगा।

***********************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन मंगलकारी रहेगा। सेहत अच्छी रहेगी। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा दे सकते हैं। किसी रिश्तेदार से मिला उपहार आपके लिए ख़ुशी लेकर आएगा। विद्यार्थियों के लिए अध्ययन कार्य कोशिश करने पर ही बनेगा। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने की कोशिश संतोषजनक साबित होगी। सेहत के लिहाज़ से दौड़ लगाना व योगा आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

बेहतर जि़न्दगी के लिए अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने कि कोशिश करें। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा उत्पन्न होगी। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नजऱअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। आज बहुत सोच विचार करके बोलने की जरूरत हैं।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आप आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें और आज के कामों को कल तक के लिए टाल दें। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें। पारिवारिक सदस्यों का सहयोग मिलेगा।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा। सामाजिक मेलजोल का सहारा लें। आपकी माता पक्ष से मामा या नाना से भी आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे। आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। बड़ो का आशीर्वाद प्राप्त होगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन तालमेल वाला होगा। आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा कम होगा । बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। कोई आपका मूड खऱाब कर सकता है, लेकिन समझदारी से सब सही हो जाएगा। व्यर्थ की चिंताएँ और परेशानियों से बचें। त्वचा से जुड़ी समस्यायों पर ध्यान दें।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

भागदौड़ भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। हालाँकि धन आपकी मु_ियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे। आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे। समय की महत्ता को समझे जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज धार्मिक व आध्यात्मिक विचार प्रबल रहेंगे। आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। जीवनसाथी का साथ मंगलमय होगा। कार्यक्षेत्र आपकी एकाग्रता को भंग न होने दें। ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन मनोनुकूल होगा।पारिवारिक सहयोग मिलेगा, बड़ों का आशीर्वाद फलित होगा। गर्भवती महिलाओं के लिए अतिरिक्त सावधान रहने का दिन है। आज धन लाभ होने की संभावना बन रही है। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना फलिल होगी। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका दिन बेहतर रहेगा। जीवन साथी का सहयोग मिलेगा। अपने पैसे को संचय करने के लिए घर के लोगों से सलाह ले सकते है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी। आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है। मनोरंजन के लिए समय मिलेगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आपकी कठिन मेहनत और परिवार का सहयोग मन के अनुकूलता परिणाम देने में सफल रहेंगे। आपको आर्थिक परेशानियों से बचने के लिए सावधान रहें। सामाजिक दायरा बढने से मन प्रसन्न होगा। मान सम्मान में वृद्धि होगी। मनोनुकूल वातावरण बनेगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन मंगलमय रहेगा। धन लाभ होने की संभावना बन रही है। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। धार्मिक कार्यों में और अधिक रूचि बढेगी। जीवनसाथी से किया सलाह मश्विरा फलिल होगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। मनोरंजन के लिए समय मिलेगा। मानसिक तनाव कम हो जाएगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका दिन सहयोगात्मक रहेगा। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। भाई बहनों की मदद से आज आपको आर्थिक लाभ मिल पाएगा। अपने भाई बहनों की सलाह लें। चिंतन से राहत मिलेगी। जीवनसाथी की सकारात्मक मानसिकता को समझे व सम्मान दें। आराम के लिए समय निकाले। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

**********************************

 

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील दंगों पर जताई चिंता

नई दिल्ली 09 जनवरी,(एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील में सरकारी संस्थानों के खिलाफ हो रहे दंगों और तोडफ़ोड़ पर सोमवार को चिंता जताई।

मोदी ने ट्वीट किया, ब्राजीलिया में सरकारी संस्थानों के खिलाफ दंगे और तोड़-फोड़ की खबरों से बेहद चिंतित हूं। सभी को लोकतांत्रिक परंपराओं का सम्मान करना चाहिए। हम ब्राजील के अधिकारियों को अपना पूरा समर्थन देते हैं।

रविवार को ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के हजारों समर्थकों ने देश के कांग्रेस, सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति कार्यालय पर धावा बोल दिया।

प्रदर्शनकारी वाम नेता लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा के राष्ट्रपति निर्वाचित होने का विरोध कर रहे हैं।

*************************

 

शीतलहर की चपेट में तेलंगाना, पारा 5 डिग्री से नीचे

हैदराबाद 09 जनवरी,(एजेंसी)। तेलंगाना शीतलहर की चपेट में है और कुछ स्थानों पर रात का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। मौसम विभाग ने ठंड की स्थिति के लिए राज्य में निचले स्तर की उत्तर-पूर्वी हवाओं को जिम्मेदार ठहराया है। तेलंगाना के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री कम रहा। संगारेड्डी का कोहिर 4.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ राज्य में सबसे ठंडा रहा।

तेलंगाना स्टेट डेवलपमेंट प्लानिंग सोसाइटी के अनुसार, कुमारम भीम आसिफाबाद जिले के सिरपुर (यू) में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री, विकाराबाद जिले के मारपल्ले और रंगारेड्डी के तल्लापल्ली में 5 डिग्री दर्ज किया गया।

रंगारेड्डी में मंगलपल्ले में 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि आदिलाबाद जिले के बाजारहथनूर में 5.4, कामारेड्डी के डोंगली में 5.5, शिवमपेट (मेडक) में 5.6, न्यालका (संगारेड्डी) में 5.6 और नल्लावल्ली (संगारेड्डी) में 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार शाम से चल रही सर्द हवाओं से सड़कें सुनसान नजर आई। सबसे ज्यादा परेशानी फुटपाथ और बस स्टैंड पर रहने वालों को हुई।

अगले तीन दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आदिलाबाद, कोमाराम भीम आसिफाबाद, मनचेरियल, निर्मल, करीमनगर, पेद्दापल्ली, जगित्याल, राजन्ना सिरसिला, मेडक, कामारेड्डी और निजामाबाद जिलों के लिए ऑरेंज-कोडेड अलर्ट जारी किया है।

हैदराबाद के कुछ हिस्सों और बाहरी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सिकंदराबाद, राजेंद्रनगर, एलबी नगर, कारवां, उप्पल जैसे क्षेत्र में तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा। अगले कुछ दिनों तक शीतलहर जारी रहने की भविष्यवाणी के साथ डॉक्टरों ने लोगों को खुद को बचाने के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है।

********************************

 

जोशीमठ मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से किया इनकार

नई दिल्ली 09 जनवरी,(एजेंसी)। जोशीमठ संकट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि वो मंगलवार को मेंशनिंग लिस्ट में केस को शामिल करें, तब वो इस मसले की सुनवाई पर विचार करेंगे। ज्योतिष्पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

इस याचिका में प्रभावित लोगों के पुनर्वास के साथ उनको आर्थिक मदद मुहैया कराने का भी आदेश देने का आग्रह कोर्ट से किया गया है। याचिका में जोशीमठ क्षेत्र की जनता के जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भूस्खलन, भू-धंसाव, भूमि फटने जैसी घटनाओं से निपटने के लिए उसे राष्ट्रीय आपदा की श्रेणी में घोषित कर त्वरित और कारगर कदम उठाने का आदेश केंद्र और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को देने की गुहार लगाई गई है।

इसी के साथ इस याचिका में कहा गया है कि एनटीपीसी और सीमा सड़क संगठन को भी राहत कार्यों में मदद करने का आदेश दिया जाए। याचिका में केंद्र सरकार, एनडीएमए, उत्तराखंड सरकार, एनटीपीसी, बीआरओ और जोशीमठ के जिले चमोली के जिलाधिकारी को पक्षकार बनाया गया है।

*******************************

 

 

टीवी चैनलों पर सरकार सख्त, ऋषभ पंत की दुर्घटना का हवाला देते हुए जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली 09 Jan (एजेंसी): केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार को सभी टेलीविजन चैनलों को सलाह दी कि वे महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के खिलाफ हिंसा सहित दुर्घटनाओं, मौतों और हिंसा की ऐसी घटनाओं की रिपोटिर्ंग न करें, जो शालीनता से समझौता करती हो और छोटे बच्चों को प्रभावित करती हो। मंत्रालय द्वारा टेलीविजन चैनलों द्वारा विवेक की कमी के कई मामलों पर ध्यान दिए जाने के बाद यह एडवाइजरी जारी की गई है।

मंत्रालय ने क्रिकेटर ऋषभ पंत से जुड़ी दुर्घटना का हवाला दिया, जिसमें मंत्रालय ने कहा, दुर्घटना में घायल क्रिकेटर की दर्दनाक तस्वीरें और वीडियो को बिना ब्लर करके दिखाया गया। मंत्रालय ने कहा, टीवी चैनलों ने व्यक्तियों के शव और तस्वीरें, आसपास खून के छींटे घायल व्यक्तियों के वीडियो, महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित लोगों को नजदीक से बेरहमी से पीटते हुए, लगातार रोते हुए दिखाया है। कई मिनटों तक बार-बार दिखाई जाती हैं, जिससे यह और भी भयानक हो जाता है।

बयान में आगे कहा गया, इस तरह की घटनाओं की रिपोटिर्ंग का तरीका दर्शकों के लिए अरुचिकर और परेशान करने वाला होता है। एडवाइजरी में आगे कहा गया,टीवी, आमतौर पर घरों में परिवारों द्वारा देखे जाने वाला एक प्लेटफॉर्म है, जिसमें सभी समूहों के लोग वृद्ध, मध्यम आयु वर्ग, छोटे बच्चे आदि शामिल है। विभिन्न सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के साथ, प्रसारकों के बीच जिम्मेदारी और अनुशासन की निश्चित भावना रखें, जो प्रोग्राम कोड और विज्ञापन कोड में निहित हैं।

*****************************

 

 

जोशीमठ भू धंसाव: पौराणिक शंकराचार्य मठ में दरारें

जोशीमठ 09 Jan (एजेंसी): जोशीमठ के लिए आज हर कोई मिलकर प्रार्थना कर रहा है। पूरा शहर बर्बाद हो रहा है। जमीनोजद हो रहे इस शहर को अब बचा पाना कठिन सा लग रहा है। हालांकि केंद्र और राज्य दोनों की सरकारें इससे बचाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है।

वहीं आदि गुरु शंकराचार्य मठस्थली भी भू-धंसाव का शिकार होने लगी है। मठस्थली में मौजूद शिव मंदिर करीब छह इंच धंस गया है। और यहां रखे हुए शिवलिंग में दरारें आ गई हैं। मंदिर के ज्योर्तिमठ का माधवाश्रम आदि शंकराचार्य ने बसाया था। यहां देशभर से विद्यार्थी वैदिक शिक्षा व ज्ञानार्जन के लिए आते हैं। वर्तमान में भी 60 विद्यार्थी यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। दरअसल आदि गुरु शंकराचार्य मठस्थली के भीतर ही शिवमंदिर है। इस मंदिर में कई लोगों की मान्यता है ।

वर्ष 2000 में शिवलिंग जयपुर से लाकर स्थापित किया गया था।इतना ही नहीं, मान्यता अनुसार शंकराचार्य आज से 2500 वर्षों पूर्व जिस कल्प वृक्ष के नीचे गुफा के अंदर बैठकर ज्ञान की प्राप्ति की थी। आज उस कल्प वृक्ष का अस्तित्व मिटने की कगार पर हैं। इसके अलावा परिसर के भवनों, लक्ष्मी नारायण मंदिर के आसपास बड़ी- बड़ी दरारें पड़ गई हैं। ज्योतिर्मठ के प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुंदानंद ने बताया कि मठ के प्रवेश द्वार, लक्ष्मी नारायण मंदिर और सभागार में दरारें आई हैं। इसी परिसर में टोटकाचार्य गुफा, त्रिपुर सुंदरी राजराजेश्वरी मंदिर और ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य की गद्दी स्थल है।

मंदिर के पुजारी वशिष्ठ ब्रहमचारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले करीब 12-13 माह से यहां धीरे-धीरे दरारें आ रहीं थीं। मगर किसी को यह अंदाजा तक नहीं था कि हालात यहां तक पहुंच जाएंगे। पहले दरारों को सीमेंट लगाकर रोकने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन पिछले सात-आठ दिन में हालात बिगड़ने लगे हैं। मंदिर करीब छह से सात इंच नीचे की ओर धंस चुका है।

दीवारों के बीच गैप बन गया है। मंदिर में विराजमान शिवलिंग भी धंस रहा है। पहले उस पर चंद्रमा के आकार का निशान था जो कि अब अचानक बढ़ गया है। वहीं नृसिंह मंदिर परिसर में भी फर्श धंस रहा है। मठभवन में भी दीवारों में दरारें आने लगी हैं। यह फर्श 2017 में डाला गया था, जिसकी टाइलें बैठने लगी हैं। कुल मिला कर जोशीमठ को हमारी प्रार्थनाओं की और उससे भी ज्यादा सख्त कार्यवाही की जरूरत है ताकि समय रहते हालात काबू में लाए जा सकें।

*****************************

 

Exit mobile version