नीलगिरि जिले में भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित, स्कूल-कॉलेज बंद

उधगमंडलम,14 दिसंबर (एजेंसी)। नीलगिरि जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में मंगलवार रात से हो रही भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है, जबकि पटरी पर चट्टान और पेड़ गिरने से रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं.

भारी बारिश के मद्देनजर जिला प्रशासन ने बुधवार को स्कूल और कॉलेज में छुट्टी घोषित कर दी है. रेलवे की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसके अलावा पटरी पर चट्टान और पेड़ गिरने के कारण बुधवार को नीलगिरि माउंटेन रेलवे की सेवाएं रद्द कर दी गईं. भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है,जिससे रेल मार्ग बाधित हो गया. सूत्रों ने कहा कि कुन्नूर के पास एक स्थान पर पांच मकान ढह गए और टीटीके रोड पर तीन ऑटोरिक्शा समेत कुछ वाहन बारिश के पानी में बह गए.

सूत्रों ने बताया कि ऊटी-कुन्नूर रोड पर एक बड़ा गड्ढा बन गया और ऊटी-कोठागिरी और ऊटी-गुडालूर राजमार्गों पर 10 से अधिक पेड़ गिरने के कारण वाहनों का आवागमन ठप हो गया. राजस्व विभाग व अन्य विभागों के कर्मचारी सड़कों पर गिरे पेड़ों को हटा रहे हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे तक 303 मिमी बारिश दर्ज की गई. स्थिति को देखते हुए, प्रशासन ने जलाशयों के किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है.

*********************************

कांग्रेस नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

बिलासपुर, 14 दिसम्बर (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले  के सकरी में कांग्रेस नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अपनी कार से जा रहे कांग्रेस नेता संजीवा त्रिपाठी को बदमाशों ने रास्ते में रोककर गोलियों से भून दिया और फरार हो गए। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के जिला महामंत्री संजीव त्रिपाठी बुधवार दोपहर को सकरी बाइपास की तरफ से कहीं जान रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने पहले उन्हें रोका। फिर उनके सिर पर गोलियां दाग दीं। घटना के वक्त आस-पास कुछ लोग मौजूद थे। मगर वह कुछ कर पाते इसके पहले ही बदमाश मौके से भाग निकले। आस-पास के लोगों ने ही पुलिस को इस घटना की सूचना दी थी।

जिसके बाद एसएसपी पारुल माथुर समेत पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। परिजनों को भी इस बारे में जानकारी दे दी गई है। कहा जा रहा है कि बदमाशों ने अपना चेहरा ढंक रखा था। जिसके चलते उनकी पहचान नही हो पाई। पुलिस ने मौके से गोलियों के टुकड़े बरामद किए हैं।

फॉरेंसिक की टीम को भी बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि यह पूरी वारदात जमीन विवाद को लेकर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार हमलावार दो कारो में सवार होकर आये थे और संजीव त्रिपाठी को गोली मारने के बाद एक कार रायपुर की ओर तथा दूसरी कार दूसरी दिशा में निकलने की खबर है।

इस ससनीखेज वारदात के पीछे पुरान रंजिश होने का अंदेशा व्यक् किया जा रहा है और पूर्व में संजीव त्रिपाठी पर कई गंभीर आरोप लग चुके है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

***********************************

 

एक और बॉलीवुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल  का हुआ आगाज..! 

15.12.2022 – बॉलीवुड अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए प्राप्त 200 से अधिक प्रविष्टियों में से सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का चयन अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं की एक प्रतिष्ठित टीम द्वारा किया गया है। चयनित फिल्में 17-18 दिसंबर तक कार्निवल सिनेमा (मुंबई) में दर्शकों के लिए दिखाई जाएंगी। फेस्टिवल में यशपाल शर्मा की हरियाणवी फिल्म ‘दादा लखमी’ की एक विशेष स्क्रीनिंग भी की जाएगी।  ‘दादा लखमी’ वैश्विक स्तर पर 68 से अधिक पुरस्कार जीते हैं। बॉलीवुड अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के जूरी में अशोक राणे, अमित राय, संदीप शर्मा, फ्रांसीसी अभिनेत्री मरीन बोरबो और बांग्लादेश के तौकीर अहमद भी शामिल हैं।

 

 बॉलीवुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (बीआईएफएफ) की संस्थापक-अध्यक्ष प्रतिभा शर्मा और अभिनेता-निर्देशक यशपाल शर्मा फिल्म समारोह को एक अलग दिशा में लेकर जाने और चुनिंदा फिल्में की सौगात चाहनेवालों तक पहुंचाने के लिए कमर कस ली है। हाल ही में बीआईएफएफ के सदस्य मोनिका डावर, मिनाक्षी सिंह, दलबीर सिंह, समीर चौधरी, तबस्सुम जहां, अल्पना सुहासिनी, सुनील बैनीवाल, विशाल शर्मा,  तपन पटानी और अनुषा श्रीनिवासन अय्यर की उपस्थिति में सम्पन्न हुए प्रेसवार्ता में उन्होंने संयुक्त रूप से कहा, “हमारा उद्देश्य लोगों को गुणवत्तापूर्ण सिनेमा से परिचित कराना है, चाहे वह फीचर फिल्म, लघु फिल्म, मोबाइल फिल्म या एक वृत्तचित्र हो। यूएस, अफगानिस्तान, ईरान और कई यूरोपीय देशों की फिल्में इस फेस्टिवल का हिस्सा होंगी। मौजूदा दौर में एक फिल्म समारोह को नैतिक और निष्पक्ष होने की जरूरत है। बॉलीवुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आयोजन कमेटी के सभी सदस्य सदैव इसी सोच के साथ कर्मपथ पर अग्रसर रहेंगे।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

********************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपकी अपेक्षाओं के अनुसार रहेगा। सामाजिक एवं पारिवारिक क्षेत्र पर आज आप भाग्यशाली माने जाएंगे। आपके अधिकांश कार्य सरलता से बनते चले जाएंगे। जायदाद सम्बंधित कार्यो को आज करना शुभ रहेगा। सरकार की तरफ से लाभदायक समाचार मिल सकता है। विदेश सम्बंधित कार्यो में भी सफलता सुनिश्चित रहेगी। धार्मिक क्षेत्र पर योगदान के लिए सम्मानित किए जाएंगे। परिवार में भी आज आपको विशेष स्नेह एव सुविधा व आशीर्वाद मिलेगा। छोटी पार्टी का आयोजन होगा। स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा। धन लाभ में थोड़ा विलम्ब हो सकता है।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आपका आज का दिन सामान्य रहेगा। परिजनों का सहयोग मिलेगा। संबंधो में मधुरता लाने का प्रयास करें। गलतफहमियां आज परेशान कर सकती है। कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धा अधिक रहने से अधिक ध्यान देना पड़ेगा। आपके हिस्से का लाभ किसी अन्य व्यक्ति को न लेने दें। संभावित अनुबंध निरस्त होने से मन भारी रहेगा चिंता न करें। लंबी यात्रा की योजना स्थगित करनी पड़ सकती है। पारिवारिक खर्च पर ध्यान दें। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन आपको मिश्रित फलदायी रहेगा। दिन के पूर्वार्ध में शारीरिक रूप से असमर्थ रहेंगे आलस्य अधिक रहने से उत्साह की कमी रहेगी। परिवार का वातावरण असहज रह सकता है। परन्तु मध्यान तक स्थिति सुधरने लगेगी अपना उत्तरदायित्व समझेंगे किसी विशिष्ट व्यक्ति के मार्गदर्शन से कार्य क्षेत्र पर लाभ के अनुबंध मिलेंगे। सेहत भी धीरे-धीरे सामान्य हो जायेगी। सहकर्मियों का साथ मिलने से कार्य निश्चित अवधि में पूर्ण कर लेंगे। संध्या के समय धन लाभ होगा मनोरंजन पर खर्च भी रहेगा।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन आनंददायक रहेगा। आज आप लगभग प्रत्येक क्षेत्र पर सफल रहेंगे। सफलता के पीछे परिजनों का भी विशेष योगदान रहेगा फिर भी आज स्वार्थ की मनोवृत्ति अधिक रहने से किसी का अहसान नहीं मानेंगे। महिला मित्रो से ज्यादा नजदीकी के कारण समाज में निंदा हो सकती है। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन बेहतर सिद्ध होगा। व्यापारियों के लिए आज का दिन कुछ ख़ास करेगा। मनोरंजन के साथ-साथ तामसी वृतियो में वृद्धि होगी। घर का वातावरण सामान्यत: शांत ही रहेगा फिर भी रंग में भंग ना पड़े इसका ध्यान रखे।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज के दिन आपके लिए विशेष रहेगा। धन को लेकर चिंता न करें बल्कि धन सम्बंधित मामलो को प्राथमिकता से निपटाएं अन्य सब सही होगा। कार्य व्यवसाय में धन लाभ होते होते आगे के लिए टलेगा। किसी विशेष खुशी का आयोजन होगा जिससे परिवार में खुशी का माहौल होगा व भरपूर सहयोग मिलेगा। सामाजिक क्षेत्र पर स्वयं को बड़ा दिखाना आप जैसे बुद्धि जीवी का काम नहीं। परिजनों के साथ बाहर का भोजन खाएंगे। सेहत बढिया रहेगी।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से बेहतर अनुभव करेंगे। दिन के आरम्भ में किसी इच्छित कार्य के बनने से मन में उत्साह बढेगा। व्यवहार में भी मधुरता रहने से आसानी से अपने कार्य निकाल सकेंगे। घर में अथवा कार्य क्षेत्र पर बड़बोलापन व्यर्थ की समस्या खड़ी ना करे इसलिए सोच समझ कर ही अपनी बात रखे अथवा मौन ही रहें। सरकारी अथवा पुरानी योजनाओं में धन फंस सकता है। लेन देन करते समय सावधानी रखें। परिवार में आपसी मतभेद न आने दें।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज के दिन आपको संयमित व्यवहार करने की सलाह है। स्वाभाव में उग्रता रहने सही नहीं होती ध्यान रहे। आपके कार्य करने का तरीका किसी अन्य के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। बिना बात बोलने अथवा सलाह देना उचित नहीं। धन आवश्यकता के समय नहीं मिलने पर निराशा होगी। भाग-दौड़ करने के बाद किसी से अल्प मात्रा में मदद मिल जायेगी। परिजनों के विपरीत व्यवहार की अनदेखी करना ही बेहतर रहेगा। आध्यात्म से जुड़े शांति मिलेगी।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन कार्य क्षेत्र के साथ साथ घरेलु कार्य अधिक रहने से व्यस्तता बढ़ेगी। दोपहर का समय धन लाभ के अवसर भी मिलेंगे परन्तु आशा के अनुसार सफलता नहीं मिल पाएगी। घर में सजावट एवं बदलाव लाने के लिए समय एवं धन खर्च हो सकता है। सन्तानो की जिद के चलते थोड़े असहज रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धा कम रहने का पूरा लाभ मिल सकेगा। प्रतिष्ठा को लेकर आज आप अधिक संवेदनशील रहेंगे। अविवाहितो को विवाह के प्रस्ताव मिलेंगे। नौकरी पेशा जातको को थोड़ी परेशानी रहेगी। संध्या का समय एकांत वास में बिताना पसंद करेंगे।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन मध्यम फलदायी रहेगा। व्यापार अथवा नौकरी करने वाले जातक आज परिश्रम के बाद ही कार्य में सफलता पा सकेंगे। उच्चाधिकारी से किसी बात पर मतभेद रह सकता है। आज इनसे बचकर रहने का प्रयास करें। कार्य क्षेत्र पर सहकर्मियों का पूर्ण सहयोग मिलने से थोड़ी राहत अनुभव होगी। परिवार में पत्नी अथवा पुत्रादि को समय और प्यार दें। खर्च अधिक रहेगा। आज आर्थिक मामलों में ढील ना दें अन्यथा आगे परेशानी हो सकती है। गैस कब्जादि के कारण परेशानी होने की संभावना है।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपके मन के विचार थोड़ी-थोड़ी देर में बदलते रहेंगे जिससे कोई भी ठोस निर्णय लेने में दिक्कत आएगी। परन्तु फिर भी आज आपका ध्यान सुख के साधनों की हर हाल में वृद्धि करने में रहेगा। अनैतिक साधनो से लाभ पाने के प्रलोभन भी मिल सकते है परन्तु इनसे बच कर रहे भविष्य की हानि से भी बचेंगे। लाभ के कई अवसर मिलेंगे परन्तु अनिर्णय की स्थिति के कारण इनका पूर्ण लाभ नहीं ले पाएंगे। अधिकांश कार्य आगे के लिए टलेंगे। सामाजिक क्षेत्र पर आपकी छवि धनवानों जैसी रहेगी फिर भी आडंबर से दूर रहें।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन सामान्य रहेगा। आज के दिन आप अपने ही गैरजिम्मेदार व्यवहार से बचें। कार्यो में लापरवाही भी अधिक न करें। हर कार्य में शक करने के कारण परिवार अथवा कार्य क्षेत्र पर सौहार्द पूर्ण रहें। व्यवसाय आशा के अनुकूल रहेगा। धन लाभ आज परिश्रम ही हो पायेगा। किसी दूर रहने वाले रिश्तेदार से समाचार मिल सकता है। सेहत का ध्यान रखें।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज घर एवं सामाजिक क्षेत्र पर आपके विचारों को पसंद किया जाएगा। अनजान लोग भी आपकी बातों से प्रभावित होंगे नए मित्र एवं जनसंपर्क बनेंगे। सेहत भी आज अच्छी रहेगी। कार्य क्षेत्र पर अपने बल पर कार्य करेंगे। धार्मिक कार्यों में रूचि बढेगी। आज किसी से मदद अथवा शिफारिश नहीं लेंगे। पुराने रुके हुए कार्यो में आश्चर्यजनक रूप से गति आएगी। धन लाभ भी आकस्मिक ही होगा। बीच-बीच में मनोरंजन के अवसर मिलने से मन हल्का रहेगा। परिजन सहयोग करेंगे।

*************************************

मोटे अनाज का भोजन की थाली में सम्मानजनक स्थान होना चाहिए : तोमर

ईदिल्ली,13 दिसंबर (एजेंसी)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि गेहूं व चावल के साथ मोटे अनाज का भी भोजन की थाली में पुन: सम्मानजनक स्थान होना चाहिए। पोषक-अनाज को देश-दुनिया में बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही भारत की अगुवाई में संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित अंतरराष्ट्रीय पोषक-अनाज वर्ष 2023 में मनाया जाएगा, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहल की थी व 72 देशों ने भारत के इस प्रस्ताव का समर्थन किया था।

केंद्रीय मंत्री तोमर ने यह बात आज एग्रीकल्चर लीडरशिप एंड ग्लोबल न्यूट्रिशन कान्क्लेव में मुख्य अतिथि के रूप में कही। तोमर ने कहा कि कोविड महामारी ने हम सभी को स्वास्थ्य व पोषण सुरक्षा के महत्व का काफी अहसास कराया है। हमारी खाद्य वस्तुओं में पोषकता का समावेश होना अत्यंत आवश्यक है। अंतरराष्ट्रीय पोषक-अनाज वर्ष मनाए जाने से मिलेट्स की घरेलू एवं वैश्विक खपत बढ़ेगी, जिससे रोजगार में भी वृद्धि होगी एवं अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी।

उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा, संस्कृति, चलन, स्वाभाविक उत्पाद व प्रकृति द्वारा जो कुछ भी हमें दिया गया है, वह निश्चित रूप से किसी भी मनुष्य को स्वस्थ रखने में परिपूर्ण है, लेकिन कई बार समय निकलता जाता है और आधुनिकता के नाम पर, व्यस्तता के कारण अनेक बार हम अच्छी चीजों को शनै: शनै: भूलते जाते है तथा प्रगति के नाम पर बहुत-सारी दूसरी चीजों को अपने जीवन में अपनाते जाते है।

प्रगति तो आवश्यक है लेकिन प्रकृति के साथ अगर प्रगति का सामंजस्य रहें तो यह हम सबके लिए, मानव जीवन व देश के लिए ज्यादा अच्छा है। आज हम बहुत-सारी चीजों को ढूंढते हैं व महंगे दामों पर भी खऱीदते हैं, उनमें कई ऐसी हैं, जिनके बीज कोई संजोकर नहीं रखता या जिन्हें किसान बोते भी नहीं है लेकिन आज भी प्राकृतिक रूप से, मौसम के अनुसार वे पैदा होती है, जिन लोगों को उनकी गुणवत्ता मालूम हो गई, वे उन्हें उपयोग करते है। ईश्वर ने भी संतुलन का ध्यान रखा है।

तोमर ने कहा कि मिलेट्स हमारे देश में कोई नहीं चीज नहीं है। पहले स्वाभाविक रूप से साधन-सुविधाएं कम थे लेकिन हमारे कृषि क्षेत्र, गांव व समाज का ताना-बाना ऐसा था कि छोटे किसान भी अपनी आवश्यकतानुरूप खेती करते थे और जो खाद्यान्न बचता था, उसे बाजार में ले जाते थे। धीरे-धीरे खेती करते समय ज्यादा मुनाफे की प्रतिस्पर्धा हुई, जिससे जिंसों की उगाही बदल गई और गेहूं व धान पर अवलंबन ज्यादा हो गया। हमारे किसान देश को पर्याप्त मात्रा में भोजन उपलब्ध कराने में सक्षम है, वहीं हम दुनिया को भी आपूर्ति कर रहे हैं, लेकिन धीरे-धीरे मिलेट्स का स्थान थाली में कम होता गया, प्रतिष्ठा की प्रतिस्पर्धा में मिलेट्स थाली से गायब होता चला गया

परंतु अब जब हमारा देश खाद्यान्न व बागवानी की अधिकांश उपज के मामले में अग्रणी है तो पोषक-अनाज की ओर ध्यान जाता है। आज पोषकता की आवश्यकता है, अनुसंधान भी काफी गहराई से हो रहा है, बारीकी से उसका विश्लेषण किया जा रहा है। जगह-जगह व्याख्यान हो रहे हैं, विद्वान चिंतन कर रहे हैं और कहा जा रहा है कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए मिलेट्स जरूरी है।

इस संबंध में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि मिलेट्स के लिए हमें काम करना चाहिए और उनकी पहल पर योग की तरह देश-दुनिया में मिलेट्स को बढ़ावा दिया जा रहा है, प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर मिलेट्स का उत्पादन व खपत बढ़ रही है। कार्यक्रम में फिलिपिंस के पूर्व कृषि मंत्री विलियम डार सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद थे।

*****************************

पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन भारत जोड़ो यात्रा में हुए शामिल

जयपुर,14 दिसंबर (एजेंसी)। आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन बुधवार को राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए। सवाई माधोपुर के भदोती से बुधवार सुबह फिर शुरू हुई यात्रा के दौरान राहुल गांधी की रघुराम राजन से आधे घंटे से अधिक समय तक चर्चा हुई।

राजन आर्थिक मुद्दों पर बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं। दोनों ने एक डॉक्यूमेंट्री के लिए आर्थिक मुद्दों पर अपने विचार रखे।
यूपीए के दूसरे कार्यकाल और मोदी सरकार के शुरूआती सालों में रघुराम राजन भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर थे।

अधिकारियों ने पुष्टि की, कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में राजस्थान-हरियाणा सीमा पार करने के बाद एक हफ्ते का ब्रेक होगा। 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक यात्रा पर ब्रेक रहेगा।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर 16 दिसंबर को राहुल गांधी जयपुर जाएंगे। वहां सभी सुनिधि चौहान के म्यूजिक इवेंट में हिस्सा लेंगे।

*********************************

 

मनीष तिवारी ने चीनी अतिक्रमण पर लोकसभा में दिया स्थगन नोटिस

नई दिल्ली,14 दिसंबर (एजेंसी)। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने बुधवार को चीनी अतिक्रमण के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन नोटिस दिया। तिवारी के नोटिस में कहा गया है कि कई ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न हैं, जिन्हें पूछे जाने की आवश्यकता है।

ये झड़पें क्यों हो रही हैं, पहले गालवान और अब यांग्त्से? चीनी क्या चाहते हैं? क्या सरकार चीनी दुर्भावनापूर्ण इरादों से अवगत है? क्या हमने चीनियों के लिए कोई क्षेत्र खो दिया है? यदि हां, तो सरकार इसे वापस पाने के लिए कैसी योजना बना रही है?

उन्होंने कहा, 2020 से चीन से आयात 27.3 बिलियन डॉलर से बढ़कर दोगुना 52.4 बिलियन डॉलर हो गया है। पूर्वी लद्दाख से चीनी अरुणाचल प्रदेश पर नजर गड़ाए हुए हैं। रिपोटरें से पता चलता है कि चीन ने बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे का निर्माण किया है और एलएसी पर अतिरिक्त सैन्य निर्माण किया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कम से कम तीन अतिरिक्त पीएलए ब्रिगेड कथित तौर पर वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तैनात हैं। अरुणाचल प्रदेश के कुछ सीमावर्ती क्षेत्रों में सैन्य तैनाती में बड़ी कमी के बारे में भी चिंताएं बताई गई हैं।

नोटिस में उल्लेख किया गया है कि देपसांग और डेमचोक जैसे क्षेत्रों में संकट अनसुलझे हैं। स्थानीय लोग जो अब तक चारडिंग ला-निलुंग नाला जंक्शन की यात्रा कर चुके थे, उन्हें चीनियों ने प्रवेश से वंचित कर दिया है। चरवाहों को भी क्षेत्र में प्रवेश करने से रोक दिया गया है।

इस बीच चीन ने कथित तौर पर वास्तविक नियंत्रण रेखा के पार पर्याप्त सैन्य बुनियादी ढांचे का निर्माण किया है। चीन लद्दाख में यथास्थिति बहाल करने को तैयार नहीं है, ऐसी स्थिति जो भारत को भारी नुकसान हो रहा है। यह मुद्दा भारत की संप्रभुता, उसकी गरिमा, एक स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र के रूप में दुनिया में उसके स्थान से संबंधित है।

इस सदन ने इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर केवल पांच मिनट बिताए हैं। मैं सरकार से इस मामले को पूरी गंभीरता से लेने और चीन के साथ सीमा की स्थिति के संबंध में संसद में विस्तृत चर्चा करने का आग्रह करता हूं।

तिवारी के नोटिस में कहा गया है, मैं इस मामले को उठाने की अनुमति देने का अनुरोध करता हूं।

***********************************

दिल्ली में शख्स ने छात्रा पर किया तेजाब से हमला

नई दिल्ली,14 दिसंबर (एजेंसी)। दिल्ली के द्वारका इलाके के पास एक व्यक्ति ने 12वीं कक्षा की एक छात्रा पर तेजाब फेंककर उसे घायल कर दिया। छात्रा का इलाज सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम. हर्षवर्धन के मुताबिक, पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) को सुबह करीब 9 बजे मोहन गार्डन इलाके में तेजाब हमले की घटना के बारे में सूचना मिली।

फोन करने वाले ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे बाइक पर पीछे बैठे एक व्यक्ति ने 17 वर्षीय एक छात्रा पर तेजाब जैसे किसी पदार्थ से हमला किया।

डीसीपी ने कहा, घटना के समय युवती अपनी छोटी बहन के साथ थी। उसने दो परिचितों पर संदेह जताया है। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, मामले में आगे की जांच जारी है।

*****************************

 

चीनी अतिक्रमण के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर राज्यसभा में हंगामा

 

*विपक्ष ने किया वाकआउट*

नईदिल्ली,14 दिसंबर (एजेंसी)। अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत एवं चीन के सैनिकों के बीच पिछले दिनों हुई झड़प के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग को लेकर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने बुधवार को राज्यसभा में हंगामा किया। हालांकि आसन की ओर से उनकी इस मांग को खारिज कर दिया गया। इसके बाद कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल सहित कई विपक्षी दलों ने विरोध जताते हुए सदन से बहिर्गमन किया।

सुबह 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही आरंभ हुई, उपसभापति हरिवंश ने राज्यसभा के दो पूर्व सदस्यों- योगेंद्र के अलघ और आर सी सिंह के निधन से सदन को अवगत कराया। सदस्यों ने कुछ पल मौन रखकर दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उपसभापति ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। इसी बीच, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने चीनी अतिक्रमण के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की। उन्होंने कहा, ”हमने कल भी इस मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस दिया था… जो चीनी अतिक्रमण हुआ है, उसके बारे में हम विस्तृत चर्चा चाहते हैं।

हमारी कोशिश रही है कि सदन को पूरी जानकारी मिले, देश के लोगों को भी जानकारी मिले कि वहां की वास्तविक स्थिति क्या है।’ उन्होंने कहा, ‘सदन को बहुत सी चीजें, जो रक्षा मंत्री ने नहीं बताया…हमारे पास जो सूचनाएं हैं…जो जगह पहले खाली थी अब वहां पर पुल बन गए हैं…मकान बन गए हैं और…’ इसी दौरान उपसभापति ने खडग़े को टोकते हुए कहा कि आज इस बारे में कोई नोटिस नहीं है, इसलिए इस विषय पर चर्चा नहीं की जा सकती है क्योंकि रक्षा मंत्री भी इस पर बयान दे चुके हैं।

इस पर, खडग़े ने कहा, ‘हम देश के साथ हैं, हम सेना के साथ हैं।’ खडग़े अभी बोल ही रहे थे कि उपसभापति ने शून्यकाल शुरु कराया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बृजलाल को अपना मुद्दा उठाने को कहा। इसी बीच, विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरु कर दिया। हंगामे के बीच ही बृजलाल ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्याालय में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण नहीं दिए जाने का मुद्दा उठाया।

इसके बाद उपसभापति ने एक बार फिर हंगामा कर रहे सदस्यों को शांत करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि मंगलवार को विपक्ष के नेता को चीनी अतिक्रमण के मुद्दे पर अपने नोटिस को पूरा पढऩे का मौका दिया।

उन्होंने कहा कि आज की कार्यवाही में जो चीजें सूचीबद्ध हैं, उनके अतिरिक्त वह कुछ नहीं कर सकते। इस बीच, खडग़े कुछ बोलना चाहते थे लेकिन आसन ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी। इसके कुछ देर बाद कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सहित कई विपक्षी सदस्य सदन से बहिर्गमन कर गए।

***************************

 

 

 

 

दो साल में पहली बार दिसंबर में दिल्ली में वायु गुणवत्ता – ‘मध्यम’ श्रेणी में

नई दिल्ली,14 दिसंबर (एजेंसी)। दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है जबकि वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान अगले दो से तीन दिनों में गिरकर सात डिग्री तक पहुंचने की आशंका है क्योंकि बर्फीली पहाडिय़ों से सर्द हवाएं उत्तर की ओर आनी शुरू हो गई हैं. पश्चिमी विक्षोभ की अनुपस्थिति के कारण दिल्ली में दिसंबर में अब तक सामान्य से अधिक तापमान देखा गया है.

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ‘स्काईमेट वेदर’ के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पालावत ने कहा, मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों में अच्छी बर्फबारी हुई है और इसके कारण ठंड बढ़ी है तथा मैदानी इलाकों में बारिश हुई है जिससे तापमान में गिरावट आई है. मजबूत पश्चिम विक्षोभ के अभाव से दिसंबर में आमतौर पर आसमान साफ रहा है जिससे दिन में तापमान सामान्य से अधिक रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में तेज हवाएं चलने से वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है.

दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 160 दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार शाम चार बजे 177 दर्ज किया गया जो 15 अक्टूबर के 186 एक्यूआई के बाद से सबसे बेहतर है. 14 दिसंबर 2020 के बाद से यह पहली बार है जब राष्ट्रीय राजधानी में दिसंबर में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया है. 201 और 300 के बीच एक्यूआई को खराब, 301 और 400 के बीच एक्यूआई को बेहद खराब तथ 401 और 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर की श्रेणी में माना जाता है.

******************************

 

न्यायालय के कॉलेजियम ने शीर्ष अदालत में न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए 5 नामों की सिफारिश की

नई दिल्ली,14 दिसंबर (एजेंसी)। प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अगुवाई वाले सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति के लिए केंद्र को हाई कोर्ट के पांच न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश की. इनमें राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पंकज मिथल और पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल का नाम शामिल है.

सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड की गई सिफारिश के मुताबिक, कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए मणिपुर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पी.वी. संजय कुमार के नाम की भी सिफारिश की है. इसके मुताबिक, कॉलेजियम ने पटना हाई कोर्ट के न्यायाधीश अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायाधीश मनोज मिश्रा को शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने की सिफारिश भी की.

केंद्र द्वारा कॉलेजियम की सिफारिश स्वीकार किए जाने पर प्रधान न्यायाधीश सहित 34 न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या के मुकाबले शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की कुल संख्या बढ़कर 33 हो जाएगी. कॉलेजियम ने झारखंड, जम्मू कश्मीर और लद्दाख तथा गुवाहाटी के उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के रूप में तीन उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की पदोन्नति की भी सिफारिश की.

उत्तराखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा को झारखंड हाई कोर्ट भेजा गया है. वहीं, गुवाहाटी हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति एन. कोटेश्वर सिंह को जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख हाई कोर्ट भेजा गया है. केरल हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन गुवाहाटी उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे.

************************

 

भाजपा संसदीय दल की बैठक में गुजरात जीत के लिए मोदी का भव्य स्वागत

*पीएम ने गुजरात की जीत का श्रेय सीआर पाटिल को दिया*

नई दिल्ली,14 दिसंबर (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संसदीय दल की बुधवार को बैठक हुई, जिसमें गुजरात की ऐतिहासिक जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया.

संसद के शीतकालीन सत्र में यह भाजपा संसदीय दल की पहली बैठक थी. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित कई केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी सांसदों ने हिस्सा लिया. संसद भवन परिसर स्थित संसदीय सौंध में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री के पहुंचते ही जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया गया. इसके बाद भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया.

बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने गुजरात की ऐतिहासिक जीत का श्रेय भाजपा की प्रदेश इकाई और उसके अध्यक्ष सी आर पाटिल के साथ ही पार्टी की संगठनात्मक मजबूती को दिया.

सूत्रों के मुताबिक मोदी ने बैठक में कहा कि यदि संगठन मजबूत होता है तो जीत कैसे संभव बनाई जा सकती है, भाजपा की गुजरात इकाई इसका एक उदाहरण है.

बैठक में सी आर पाटील की प्रधानमंत्री द्वारा की गई सराहना को इस रूप में भी देखा जा रहा है कि आने वाले दिनों में पार्टी उन्हें कोई अहम जिम्मेदारी दे सकती है. पाटिल को प्रधानमंत्री मोदी का बेहद करीबी और विश्वसनीय सहयोगी माना जाता है.

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा की भी सराहना की. अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने भारत के जी-20 की अध्यक्षता मिलने का भी जिक्र किया और सांसदों से अगले साल होने वाली शिखर बैठक से पहले देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन में लोगों को शामिल करने के लिए नवोन्मेषी विचारों के साथ आने को कहा.

भारत के शहरों में इस आयोजन से जुड़ी बैठकों में कई विदेशी प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जाना चाहिए और इनमें पारंपरिक संस्कृति और रीति-रिवाजों की झलक होनी चाहिए.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बैठक में भारतीय अर्थव्यवस्था पर एक प्रस्तुति दी. अंतरराष्ट्रीय प्रकाशनों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि भारत शीर्ष सात देशों में एक उज्ज्वल स्थान पर है. पिछले कई दशकों के आंकड़ों का हवाला देते हुए प्रस्तुति में कहा गया है कि मुद्रास्फीति और बेरोजगारी हमेशा कांग्रेस सरकारों में अधिक थी जबकि भाजपा सरकारों में यह कम रही है.

*****************************

मेघालय में टीएमसी विधायक समेत 4 विधायको ने भाजपा का हाथ थामा

नई दिल्ली, 14 दिसंबर (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी में मेघालय के चार विधायक असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व शर्मा और राज्यसभा सदस्य और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी नॉर्थ ईस्ट के प्रभारी और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के साथ नॉर्थ ईस्ट के सह प्रभारी ऋतुराज सिन्हा की उपस्थिति में शामिल हुए।

मेघालय में भाजपा और मजबूत हो गई है। राज्य के चार विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं। भाजपा में शामिल होने वालों में एनपीपी के दो, टीएमसी का एक और एक निर्दलीय विधायक शामिल हैं। चारों विधायकों ने दिल्ली स्थित भाजपा पार्टी मुख्यालय में हिमंता विस्वा शर्मा ने फेरलीन संगमा, सैमुअल संगमा, बेनेडिक माराक और एचएम शांगप्लियांग ने भाजपा की सदस्यता दिलाई।

हिमंता विश्व शर्मा ने कहा कि 2023 फरवरी में मेघालय में विधानसभा चुनाव होने हैं और इससे पहले ही वहां के चार विधायक जो कि अलग-अलग पार्टी से संबंध रखते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। हिमंता विस्वा सरमा ने कहा कि

विधायक बेनेडिक्ट आर मराक, विधायक हिमालय मुक्तन सैपलिंग , विधायक फर्लिंक संगमा और विधायक सैमुअल संगमा यह सभी लोग आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को और भी मजबूती से चुनाव जिताने का काम करेंगे। हिमंता विस्व सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नार्थ इस्ट राज्यों में तीव्र गति से विकास हो रहा है उससे पूर्वोत्तर के चारो विधायक प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं। शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में चारो विधायकों को पार्टी में काम करना चाहते हैं उन्हें पार्टी में स्वागत करते हैं। उनके आने से नार्थ इस्ट में भाजपा मजबूत होगा। शर्मा ने कहा कि नार्थ इस्ट में सड़कों का जाल बिछाया गया है, रेल की कनेक्टीविटी और हवाई सेवाओं की सुविधाएं बढ़ी है।

आज नार्थ इस्ट देश की मुख्यधारा में शामिल होकर विकास में योगदान दे रहा है। परिणाम स्वरूप नार्थ इस्ट के तीन राज्यों में लगागतार भाजपा की दोबारा सरकारें बनी है। अरूणाचल प्रदेश असम और मणिपुर में भाजपा की दोबारा सरकार बनी। भाजपा ने नार्थ इस्ट में स्थायी उपस्थिति दर्ज करायी है। भाजपा अब मेघालय, त्रिपुरा और नागलैंड आगामी चुनाव की तैयारियों में जुट गयी है और बेहतर प्रदर्शन करेगी। नार्थ इस्ट के सह प्रभारी ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि अगले कुछ महीनों बाद मेघालय चुनाव होने हैं।

भाजपा मेघालय प्रदेश के अध्यक्ष अरनिस माउरे के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्त्ता पूर्णत सक्रिय होकर सर्वव्यापी और समावेशी अभियान चला रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेशों घर घर तक पहुंचाया है।

मोदी फॉर डैवलपमेंट और बीजेपी फॉर मेघालय स्लोगन के साथ भाजपा का अभियान चल रहा है। नार्थ इस्ट के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे अमूलचूल परिवर्तन हो रहा है। नरेन्द्र मोदी की नार्थ इस्ट के विकास के प्रति करबद्धता और कटिबद्धता सबको आकर्षित कर रहा है। राष्ट्रीय प्रवक्ता और नॉर्थवेस्ट के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि एनपीपी के विधायक बेनेडिक्ट आर मराक पहले एनपीपी से थे। तृणमूल कांग्रेस के विधायक श्री हिमलाय मुक्तन जी खासी जनजाति समाज से है। एनपीपी के विधायक फर्लिंक संगमा और निर्दलयीय विधायक सैमुअल संगमा है।

मोदी के नेतृत्व में भाजपा शासित नार्थ इस्ट राज्यों में तीव्र गति से विकास हो रहा है। बेनेडिक्ट आर मारक ने कहा कि प्रधानमुंत्री नरेन्द्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं गृहमंत्री अमित शाह के कार्यो से प्रभावित होकर हमलोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन, संदेशो एवं कार्यो को हमलोग मेघालय में जमीनी स्तर पर ले जाएंगे और भाजपा को और मजबूती देंगे। मेघालय में परिवर्तन की जरूरत है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही मेघालय में आधारभूत संरचना के साथ विकास होगा और विकसित मेघालय बनेगा।

******************************

 

डिजिटल युग में एक नए और अनोखे ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘मास्क टीवी’ का आगमन..!

14.12.2022 – टैग प्रोडक्शंस भारतीय मनोरंजन जगत में एक चर्चित प्रोडक्शन हाउस के रूप में जाना जाता है, जिसने 90 के दशक में दूरदर्शन के लिए कई सफल टेलीविजन सीरीज भी बनाई थीं। अब डिजिटल युग में अपने नए स्वरूप के साथ टैग प्रोडक्शंस की पूरी यूनिट
चिरंजीवी भट्ट, मानसी भट्ट, अंजू भट्ट और संजय भट्ट के कुशल नेतृत्व में दर्शकों को स्वस्थ मनोरंजन उपलब्ध कराने के लिए आम लीक से हट कर निर्मित कई नवीनतम प्रोजेक्ट के साथ ‘मास्क टीवी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से धमाल मचाने की दिशा में अग्रसर है।

देशभक्ति और राजनीतिक ड्रामा से भरपूर स्पाई थ्रिलर ‘मिशन 70’ 9 दिसंबर को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की ओपनिंग के साथ लॉन्च किया गया था। इसके बाद ‘मास्क टीवी’ के कैटलॉग में 13 दिसंबर से स्ट्रीम किए जाने वाले ‘मसूरी हाउस’ के बाद मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती वेब सीरीज ‘भूख-कहानी एक जानवर की’ (15 दिसंबर), ‘डबल शेड्स’ (18 दिसंबर), ‘प्रोजेक्ट एंजल्स'(विशेष रूप से पहली बार ट्रांसजेंडर्स पर आधारित) 20 दिसंबर को स्ट्रीम होना निर्धारित है।

साथ ही साथ मास्क टीवी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म के नए शो में ‘हंसगुल्ले – सीज़न 2’, ‘किस्से अफंती के’ के नए संस्करण और ‘हाल कैसा है जनाब का’ के 26-एपिसोड भी शामिल हैं। ‘मास्क टीवी’ के पास शुरुआती दौर में ही लगभग 35 शो का एक मल्टीपल पैकेज है जो दर्शकों के लिए आने वाले नए साल का सौगात होगा।

आलोक नाथ, अनंग देसाई, जाकिर हुसैन, अंजू भट्ट, माधुरी, संजीव, अक्षय आनंद जैसे कलाकारों के अभिनय से सजी टीवी पर पूर्व टेलीकास्ट शो ‘मंजिलें’ जैसी कई मनोरंजक व ज्ञानवर्धक फैमिली शो, इस स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के लिए उपलब्ध होंगे।
मनोरंजन, खेल, व्यवसाय, जीवन शैली, स्वास्थ्य, यात्रा, अवकाश और अन्य महत्वपूर्ण पहलू से जुड़े कार्यक्रम ‘मास्क टीवी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नियमित रूप से स्ट्रीम होंगे। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म यूजर फ्रेंडली ऐप है जिसे गूगल प्ले, एप्पल और जिओ  से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपके लिये सफलता दायक रहेगा। नौकरी अथवा व्यवसाय में आशा के अनुकूल कार्य होने से अन्य लोगों से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। धन लाभ भी अवश्य होता रहेगा जिससे भविष्य की योजनाएं बलवती होंगी। उधार दिए धन/सामान की वसूली आज ना करें। आत्मनिर्भर की भावना रहने से सफलता थोड़े विलम्ब से परन्तु अवश्य मिलेगी। पारिवारिक कारणों से यात्रा करनी पड़ सकती है। रिस्तेदारों या मित्रों से मिलन सम्भव है। टेलीफोन आदि से बात होंगी। घरेलु खर्च आज दिल खोल कर करेंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन उतार चढ़ाव वाला रहेगा। स्वभाव में थोड़ा क्रोध रह सकता है फिर भी दैनिक कार्यो में इसका असर नहीं पड़ेगा। आज आप यथार्थ पर कम अमल करेंगे काल्पनिक बाते ज्यादा प्रभावित करेंगी। कार्य क्षेत्र पर मेहनत के अनुसार लाभ होगा। आलस्य के कारण आयवश्यक कार्य में देरी हो सकती है। धन सम्बंधित लेन देन अथवा महत्त्वपूर्ण निर्णय आज ना ही लें। धार्मिक कार्यो में रूचि रहेगी। धर्म क्षेत्र पर निस्वार्थ सेवा देंगे।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

स्वास्थ्य सम्बंधित विषयों को छोड़ आज का दिन सामान्य रहेगा। शारीरिक रूप से शिथिल रहने के कारण कार्य व्यवसाय में मन कम ही लगेगा फिर भी मध्यान के आस-पास आकस्मिक धन आगम होने से ख़ुशी मिलेगी। आँख-माश्पेशी अथवा जोड़ो में दर्द सम्बंधित समस्या रहेगी। किसी सम्मलेन में भाग लेने के कारण दुविधा में रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर ऊर्जावान रहोगे। कार्य विस्तार अथवा नविन कार्यो की रूप रेखा बना सकते है परन्तु शुरुआत आज ना करें। पारिवारिक वातावरण आपके व्यवहार पर केंद्रित रहेगा।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन कार्य व्यवसाय के लिए उत्तम रहेगा फिर भी उधारी के व्यवहार यथा संभव ना ही करे अन्यथा धन निश्चित रूप से फंसेगा। नौकरी पेशा जातक भी बेहतर कार्य के लिए सम्मानित होंगे। अधिकारी वर्ग आप पर अधिक भरोसा दिखाएंगे। व्यवसायी वर्ग कार्य क्षेत्र पर खुल कर निर्णय ले सकेंगे। नए कार्य की योजना फिलहाल टालना ही बेहतर रहेगा। धार्मिक यात्रा के प्रसंग बन सकते है। धर्म-कर्म पर खर्च भी करेंगे। परिजनों का सहयोग मिलेगा।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज परिस्थितियां बदलने से दिनचर्या में भाग-दौड़ लगी रहेगी। पूर्वनियोजित कार्यक्रमो में भी बदलाव करना पड़ सकता है। अधिक क्रोध एवं व्यवहार का तीखापन बनते कार्य बिगाड़ सकता है सतर्क रहें। उधार लिया धन अथवा अन्य वस्तुओं को लौटाने का प्रयास करें। धन सम्बंधित कोई भी आयोजन करने से पहले बड़ो की सलाह अवश्य लें अन्यथा आज ना ही करें। स्त्री-सन्तानो का सहयोग करें व विवेक से कार्य करें।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज के दिन आपके मस्तिष्क में विचारों की भरमार रहेगी स्वभाव में भी पल पल में परिवर्तन आएगा जिस कारण अन्य व्यक्ति आपके बारे में गलत धारणा रख सकते है। प्रतिस्पर्धी से सावधान रहें । कार्यो में विलम्ब एवं असफलता के कारण मनोबल टूट सकता है। आज किसी की ऊपर अधिक दयालुता दिखाना भी हानि करा सकता है। कार्य क्षेत्र पर आकस्मिक खर्च होने से पारिवारिक बजट प्रभावित होगा।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आपका आज का दिन सामान्य रहेगा। प्रात: काल के समय किसी प्रियजन से विवाद होने के कारण दिन भर की क्रियाएं अस्त-व्यस्त रह सकती हैं। मानसिक रूप से भी अशान्त रहेंगे। मन की दुविधा कार्यो में बाधा डालेगी। अधिक परिश्रम करने पर भी न्यून लाभ होगा। आवेश की मात्रा भी अधिक रहेगी फलस्वरूप लोग दूरी बना कर रखेंगे। व्यवहार सिमित रखें। ना चाह कर भी खर्च करना पड़ेगा। आर्थिक कमी रहेगी।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन बीते कुछ समय से बेहतर रहेगा। स्वास्थ्य अनुकूल बने रहने से कार्यो के प्रति अधिक गंभीर रहेंगे। प्रात: काल से ही अधूरे पड़े कार्यो को पूर्ण करने में जुट जाएंगे। आर्थिक रूप से भी आज का दिन सहायक रहेगा। आशा से अधिक लाभ होने की सम्भवना है परन्तु इसमें व्यवधान भी अधिक आएंगे। बनी बनायी कार्य योजनाओं को किसी के हस्तक्षेप के कारण बदलने से हानि एवं परेशानी होगी फिर भी धन की आमद होने से कार्य सुव्यवस्थित रूप से चलने लगेंगे।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज के दिन आप धैर्य धारण करेंगे। संतोषी वृति रहने के कारण भाग-दौड़ से दूर रहेंगे। आपके विचार उच्च कोटि के रहेंगे परन्तु स्वयं के ऊपर इन्हें लागू करने में असमर्थ होंगे। कार्य क्षेत्र पर आपके सामने सभी प्रशंसा करेंगे परन्तु पीछे से आलोचना होगी। मित्र परिजन भी स्वार्थ सिद्धि की भावना रखेंगे। कार्यो में हानि की सम्भवना जानते हुए भी व्यवहारिक कारणों से अनदेखा करेंगे। दोपहर के समय आकस्मिक लाभ होने से खर्च चलते रहेंगे। परिजनों की बात आपको अखरेगी परन्तु सही समय की प्रतीक्षा में शांत रहेंगे।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आपका आज का दिन भी शुभफलदायक रहेगा। सेहत उत्तम बनी रहेगी। कार्यो को पूर्ण निष्ठा से करेंगे थोडी बहुत लापरवाही भी कर सकते है फिर भी लाभ के अवसर हाथ से नहीं निकलने देंगे। जानने वालों से किसी महत्त्वपूर्ण कार्य का मार्गदर्शन मिलेगा। आज व्यवसाय आशानुकूल रहेगा परन्तु उधार के व्यवहार अधिक रहने से धन की आमद कम ही रहेगी। कार्य से समय निकाल बाहर मनोरंजन के अवसर तलाशेंगे। अनैतिक कार्यो अथवा व्यसनों से दूर रहें सामाजिक क्षेत्र पर बदनामी हो सकती है।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज के दिन आपके साथ किसी अन्य के भरोसे रहने के कारण धोखा हो सकता है। आवश्यक कार्यो में लापरवाही न करें। घर एवं बाहर का वातावरण सामान्य रहेगा। जिनसे काम निकालना होगा वही लोग रूखा व्यवहार करेंगे। आपकी प्रतिभा नजरअंदाज होने से मन में नकारात्मकता बढ़ेगी। कला के क्षेत्र से जुड़े जातक नए सृजन करेंगे। पारिवारिक जरूरतों की पूर्ति करने में देरी हो सकती है।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

रोजगार के लिए उत्तम समय है। घर एवं कार्य क्षेत्र के अंदरूनी मामलो को लेकर दुविधा में फंस सकते है। भागीदारी अथवा कमीशन के कार्यो में अचानक रूकावट आने से धन लाभ कम होगा। कार्य के सिलसिले से यात्रा भी करनी पड़ सकती है। संतोषी वृति रखने से भविष्य में लाभ कमा सकते है। पारिवारिक वातावरण सामान्य रहेगा। आराम अवश्य करें।

**************************************

 

विद्युत मंत्रालय ऊर्जा संरक्षण दिवस 2022 मनाएगा

*राष्ट्रपति ईवी यात्रा पोर्टल लॉन्च करेंगी*

नईदिल्ली,13 दिसंबर (एजेंसी)। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस प्रत्येक वर्ष 14 दिसंबर को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य ऊर्जा दक्षता और संरक्षण में देश की उपलब्धियों को दिखाना है।

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 2022 के समारोह में मुख्य अतिथि होंगी। केंद्रीय विद्युत नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर. के. सिंह भी समारोह को संबोधित करेंगे। समारोह में विद्युत तथा भारी उद्योग राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल, विद्युत मंत्रालय के सचिव श्री आलोक कुमार भी शामिल होंगे। राष्ट्रपति राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार, राष्ट्रीय ऊर्जा दक्षता नवाचार पुरस्कार, राष्ट्रीय पेंटिंग प्रतियोगिता पुरस्कारों के विजेताओं को सम्मानित करेंगी और इस अवसर पर ईवी यात्रा पोर्टल भी लॉन्च करेंगी।

ऊर्जा दक्षता तथा इसके संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विद्युत मंत्रालय के निर्देशन में बीईई औद्योगिक इकाइयों, संस्थानों तथा प्रतिष्ठानों को ऊर्जा खपत में किए गए प्रयासों को मान्यता और प्रोत्साहन देता है और उन्हें इसके लिए प्रत्येक वर्ष 14 दिसंबर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण के अवसर पर सम्मानित करता है।

इस वर्ष एनईसीए 2022 के लिए आवेदन 27 अक्टूबर, 2022 तक ऑनलाइन आमंत्रित किए गए और कुल 448 आवेदन प्राप्त हुए।
ऊर्जा दक्षता के क्षेत्र में असाधारण कार्य तथा नवाचारी मस्तिष्क को मान्यता देने के लिए वर्ष 2021 में एनईईआईए पुरस्कार प्रारंभ किए गए थे। एनईईआईए 2022 के लिए आवेदन विभिन्न श्रेणियों श्रेणी ए: उद्योग भवन तथा परिवहन क्षेत्र के पेशेवरों तथा श्रेणी बी: विद्यार्थियों तथा रिसर्च स्कॉलरों से मंगाए गए थे।

दोहराए जाने की योग्यता, रियायत, विश्वसनीयता, ऊर्जा बचत पर प्रभाव तथा पर्यावरण और स्थायीत्व पर प्रभाव के आधार पर पुरस्कारों का मूल्यांकन किया जाता है।

एनईईआईए 2022 के लिए ऑनलाइन रूप से 27 अक्टूबर, 2022 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे और कुल 177 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
ऊर्जा संरक्षण और कुशल उपयोग की दिशा में समाज में निरंतर परिवर्तन लाने के लिए विद्युत मंत्रालय 2005 से ऊर्जा संरक्षण पर राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। प्रतियोगिता तीन चरणों- स्कूल, राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर-  में आयोजित की जाती है। वर्ष 2021 में 80 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था। ग्रुप ए के अन्तर्गत पांचवीं, छठी और सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए तथा ग्रुप बी के अन्तर्गत आठवीं, नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

‘ईवी: यात्रा पोर्टल’ तथा मोबाइल एप का शुभारंभ

ऊर्जा दक्षता ब्यूरो ने निकटतम सार्वजनिक ईवी चार्जर के लिए इन व्हेकिल नेवीगेशन सुविधा के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन विकसित किया है, देश में ई-गतिशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न केंद्रीय और राज्य स्तरीय पहलों पर सूचना का प्रसार करने के लिए एक वेबसाइट और सीपीयू को अपने चार्जिंग विवरण को सुरक्षित रूप से राष्ट्रीय ऑनलाइन डाटा बेस में पंजीकृत करने में सक्षम बनाने के लिए वेब पोर्टल है।

“ईवी यात्रा” नामक मोबाइल एप्लीकेशन को निकटतम सार्वजनिक ईवी चार्जर में इन  व्हकिल नेवीगेशन की सुविधा के लिए डिजाइन और विकसित किया गया है। इस मोबाइल ऐप को आई फोन तथा एंड्रॉयड स्मार्ट फोन दोनों पर गूगल प्ले स्टोर तथा ऐप्पल स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है और आसानी  से इंस्टॉल किया जा सकता है।

*******************************

लोकसभा ने संसद पर आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी

नई दिल्ली,13 दिसंबर (एजेंसी)। लोकसभा ने 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हुए आतंकी हमले के शहीदों को मंगलवार को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का संकल्प दोहराया.

सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि हम उस घटना का दुखद स्मरण करते हैं जब संसद पर कार्यरतापूर्ण हमला हुआ था. हम उन जवानों की वीरता का भी स्मरण करते हैं जिन्होंने इस हमले को विफल कर दिया.

उन्होंने कहा कि हम संसद सुरक्षा सेवा, दिल्ली पुलिस, केंद्रीय पुलिस बल के रिजर्व बल के शहीद आठ जवानों को सर्वोच्च बलिदान का भी स्मरण करते हैं. यह सभा शहीदों को श्रद्धांजलि देती है और उनके परिवारों के साथ खड़ी है. बिरला ने कहा कि इस अवसर पर हम आतंकवाद सामना करने के अपने संकल्प को दोहराते हैं तथा अपने देश की राष्ट्रीय संप्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा की शपथ को भी दोहराते हैं. इसके बाद सदस्यों ने कुछ पल मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

गौरतलब है कि 13 दिसंबर 2001 को लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने संसद पर हमला किया था. इस हमले में आतंकवादियों का मुकाबला करते हुए दिल्ली पुलिस के पांच जवान, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक महिला कर्मी और संसद के दो कर्मी शहीद हुए थे. एक कर्मचारी और एक फोटो पत्रकार की भी हमले में मौत हो गई थी।

******************************

 

चीनी सैनिकों के कुप्रयास को भारतीय सेना ने विफल किया : अमित शाह

नई दिल्ली , 13 दिसंबर (एजेंसी)।केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा पर हुए चीनी सैनिकों के अतिक्रमण के कुप्रयास को भारतीय सेना द्वारा विफल कर दिए जाने के पश्चात् भारतीय सेना के शौर्य एवं वीरता की भूरि-भूरि सराहना की और संसद परिसर में मीडिया को संबोधित कर कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा। शाह ने कहा कि आज संसद में प्रश्नकाल को विपक्ष और ख़ास कर कांग्रेस पार्टी द्वारा नहीं चलने दिया गया। मैं विपक्ष और विशेषकर कांग्रेस पार्टी के इस कुप्रयास की घोर निंदा करता हूँ।

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत-चीन सीमा पर बीते 8 दिसंबर की देर रात और 9 दिसंबर की सुबह के दरम्यान घटी हुई घटनाओं का हवाला देते हुए विपक्ष ने प्रश्नकाल को स्थगित कराया जिसका कोई औचित्य नहीं था। जब संसदीय कार्य मंत्री ने स्पष्टता से कह दिया था कि आज दोपहर 12:00 बजे देश के रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह इस विषय पर सदन के सामने अपना बयान रखेंगे तो विपक्ष द्वारा प्रश्नकाल को स्थगित करवाना कहीं से भी सही नहीं था। मुझे भी थोड़ा आश्चर्य हुआ।

फिर, मैंने प्रश्नकाल की सूची को देखा तो पांचवें नंबर का प्रश्न देख कर इनकी चिंता समझ गया क्योंकि प्रश्नकाल का पांचवां प्रश्न राजीव गांधी फाउंडेशन के एफसीआरए रजिस्ट्रेशन को रद्द करने के बारे में था और कांग्रेस के ही सदस्य के द्वारा यह प्रश्न उठाया गया था। इसका जवाब भी बहुत स्पष्ट था। अगर मौक़ा मिलता तो मैं सदन के पटल पर भी बताता कि राजीव गांधी फाउंडेशन को 2005-06 और 2006-07 के वित्तीय वर्ष में चीनी दूतावास से 1.35 करोड़ रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ था जो एफसीआरए क़ानून के अनुरूप नहीं था। अमित शाह ने कहा कि चूंकि चीनी दूतावास द्वारा कांग्रेस पार्टी को मिला अनुदान एफसीआरए क़ानून और उसकी मर्यादाओं के अनुरूप नहीं था तो इसलिए इस संदर्भ में नोटिस देकर, पूर्णतया कानूनी प्रक्रियाओं का अनुपालन करते हुए गृह मंत्रालय ने राजीव गांधी फाउंडेशन का एफसीआरए रजिस्ट्रेशन रद्द किया था।

राजीव गांधी फाउंडेशन ने अपना रजिस्ट्रेशन सामाजिक कार्यों के लिए करवाया था लेकिन जो राशि चीनी दूतावास से इस फाउंडेशन को मिली थी, वह फाउंडेशन को भारत-चीन संबंधों के विकास पर शोध करने के लिए दिया गया। अब मैं कांग्रेस पार्टी को पूछना चाहता हूं कि उन्होंने क्या शोध किया । अमित शाह ने कहा कि 1962 में भारत की जो हजारों हेक्टेयर की भूमि चीन ने हड़प ली थी, क्या इस विषय को अपने शोध में शामिल किया था? और, यदि इस विषय पर राजीव गांधी फाउंडेशन ने शोध किया तो रिपोर्ट क्या आई। जवाहरलाल नेहरू के चीन प्रेम के कारण सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की बलि चढ़ गई।

इस विषय को राजीव गांधी फाउंडेशन ने अपने शोध का विषय बनाया था क्या और अगर बनाया था तो इसका नतीजा क्या हुआ। जिस वक्त गलवान में हमारे सेना के वीर जवान चीनियों से भिड़ रहे थे, उस वक्त चीनी दूतावास के अधिकारियों को कौन रात्रि भोज दे रहा था। वह, राजीव गांधी फाउंडेशन के शोध का विषय था क्या? अगर था तो उसका निष्कर्ष क्या निकला।

जब देश में कांग्रेस की सरकार थी तो 2006 में भारत में चीन के दूतावास ने पूरे अरुणाचल और पूरे नेफा पर अपना दावा कर दिया था, क्या इस विषय को राजीव गांधी फाउंडेशन ने अपने शोध में शामिल किया था? यदि किया था, तो इस पर क्या निष्कर्ष निकला। 25 मई 2007 को चीन ने कांग्रेस के ही मुख्यमंत्री दोरजी खांडू को वीजा देने से इनकार कर दिया यह मानते हुए कि अरुणाचल तो हमारा ही हिस्सा है। इस पर फाउंडेशन ने शोध किया। 13 अक्टूबर 2009 को मनमोहन सिंह की अरुणाचल यात्रा पर चीन ने आपत्ति जताई थी। उस पर राजीव गांधी फाउंडेशन ने शोध किया था क्या। 2011 में कांग्रेस की सरकार ने चीन की धमकी के बाद डेमचोक में हमारे रोड और बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण रोक दिया। यह क्यों रोका गया? राजीव गांधी फाउंडेशन ने इस विषय पर शोध किया क्या।

कांग्रेस पार्टी पर हमला जारी रखते हुए शाह ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी को कहना चाहता हूँ कि यह दोहरा और दोगला रवैया जनता के सामने नहीं चलता है। जनता सब देख रही है। कांग्रेस पार्टी के एक परिवार द्वारा चलाये जा रहे राजीव गांधी फाउंडेशन का एफसीआरए रजिस्ट्रेशन फाउंडेशन को चीनी दूतावास से मिले हुए अनुदान के कारण  समाप्त हुआ है।

कांग्रेस की ही सरकार के समय में देश की हजारों किलोमीटर भूमि अवैध रूप से चीन द्वारा हड़प ली गई। कांग्रेस के ही समय में हमें मिली हुई सुरक्षा परिषद की सदस्यता अपने निजी संबंधों को बनाने के लिए चीन को भेंट दे दी गई। देश की जनता इन सारे विषयों को जानती और समझती है। अमित शाह ने कहा कि मैं इतना स्पष्ट करना चाहता हूं कि देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और देश में जब तक भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार चल रही है, देश की एक इंच जमीन पर भी कोई कब्जा नहीं कर सकता।

08 दिसंबर की देर रात और 09 दिसंबर की सुबह अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत-चीन सीमा पर हमारे वीर जवानों ने जो वीरता दिखाई है, मैं इसकी भूरि-भूरि सराहना करता हूँ और अपने जवानों के शौर्य को सलाम करता हूँ कि उन्होंने घुसे हुए चीनियों को कुछ ही घंटों में वापस खदेड़ दिया और मातृभूमि की रक्षा की। शाह ने कहा कि राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट को जाकिर नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन से 7 जुलाई 2011 को 50 लाख रुपये का अनुदान मिला था।

मैं पूछना चाहता हूं राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट के कर्ताधर्ता से जो फैमिली पार्टी कांग्रेस के उस परिवार के ही सदस्य हैं, कि आपको यह पैसा जाकिर नाइक ने किस मकसद के लिए दिया था? इसकी भी स्पष्टता देश की जनता के सामने होनी चाहिए।

**************************

 

भारत सौम्य ताकत के तौर पर उभरा है:रीजीजू

नई दिल्ली,13 दिसंबर (एजेंसी)। विधि मंत्री किरेन रीजीजू ने मंगलवार को कहा कि भारत में पिछले आठ साल में अभूतपूर्व सांस्कृतिक पुररुद्धार हुआ है और वह सौम्य ताकत के तौर पर उभरा है.

उन्होंने कहा कि लोग बुनियादी ढांचे के विकास, विज्ञान और रक्षा आदि पर अधिक ध्यान देते हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों के कारण देश में हुए सांस्कृतिक पुररुद्धार को भूल जाते हैं. उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि समय आ गया है कि हम सांस्कृतिक पुनरुद्धार पर ध्यान दें, जो भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में आने के बाद पिछले आठ वर्षों में अभूतपूर्व रहा है.

उन्होंने कहा कि सरकार विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों को सांस्कृतिक रूप से जोडऩे का प्रयास कर रही है और ‘काशी तमिल संगममÓ कार्यक्रम इसका एक उदाहरण है. ‘काशी तमिल संगममÓ, तमिलनाडु और वाराणसी के बीच सदियों पुराने संबंधों का जश्न मनाने और उन्हें पुनर्जीवित करने से जुड़ा एक कार्यक्रम है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सौम्य ताकत के तौर पर उभरा है और दुनिया उसके महत्व को पहचान रही है.

**********************************

 

 

पीएम मोदी अहमदाबाद में प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे

नईदिल्ली,13 दिसंबर (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 दिसंबर को अहमदाबाद में शाम 5:30 बजे प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे।

परम पावन प्रमुख स्वामी महाराज एक मार्गदर्शक और गुरु थे, जिन्होंने भारत और दुनिया भर में अनगिनत लोगों के जीवन को प्रेरित किया। एक महान आध्यात्मिक गुरु के रूप में उन्हें व्यापक रूप से सम्मान और सराहना मिली। उनका जीवन अध्यात्म और मानवता की सेवा के लिए समर्पित था। बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था की शीर्ष हस्ती के रूप में, उन्होंने लाखों लोगों को कल्याण और देखभाल प्रदान करते हुए अनगिनत सांस्कृतिक, सामाजिक और आध्यात्मिक पहलों को प्रेरित किया।

महामहिम प्रमुख स्वामी महाराज के जन्म शताब्दी वर्ष में, दुनिया भर के लोग उनके जीवन और कार्य का जश्न मना रहे हैं। साल भर चलने वाले विश्वव्यापी समारोहों का समापन प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव में होगा, जिसकी मेजबानी बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर, शाहीबाग द्वारा की जाएगी, जो बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था का वैश्विक मुख्यालय है। यह एक महीने तक चलने वाला उत्सव होगा, जो 15 दिसंबर, 2022 से 15 जनवरी, 2023 तक अहमदाबाद में होगा, जिसमें दैनिक कार्यक्रम, विषयगत प्रदर्शनियां और विचारोत्तेजक विचार-विमर्श होंगे।

बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था की स्थापना 1907 में शास्त्रीजी महाराज ने की थी। वेदों की शिक्षाओं के आधार पर और व्यावहारिक आध्यात्मिकता के स्तंभों पर स्थापित, बीएपीएस आज की आध्यात्मिक, नैतिक और सामाजिक चुनौतियों का समाधान करने के लिए दूर-दूर तक पहुंचता है। बीएपीएस का उद्देश्य विश्वास, एकता और नि:स्वार्थ सेवा के मूल्यों को संरक्षित करना है, और जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, शारीरिक और भावनात्मक जरूरतों को पूरा करना है। यह वैश्विक आउटरीच प्रयासों के माध्यम से मानवीय गतिविधियों का निष्पादन करता है।

*******************************

सुरक्षा बलों ने सोपोर में सड़क किनारे लगाए गए आईईडी का पता लगाया

श्रीनगर,13 दिसंबर (एजेंसी)। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में एक सड़क के किनारे लगाए गए आईईडी का मंगलवार को पता लगाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सोपोर के तुलीबल में सुरक्षा बलों के एक दस्ते (रोड ओपनिंग पार्टी) ने आतंकवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी का सुबह पता लगाया।

आतंकवाद प्रभावित इलाकों से बलों के गुजरने के दौरान मार्ग की सुरक्षा संबंधी जांच का काम ‘रोड ओपनिंग पार्टी करती है।

अधिकारियों ने कहा कि आईईडी को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया है।

***************************

 

चीन द्वारा अरुणाचल में यथास्थिति बदलने की कोशिश को नाकाम किया: राजनाथ

*रक्षा मंत्री का संसद में बयान*

नयी दिल्ली,13 दिसंबर (एजेंसी)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि चीन ने 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश में भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश की थी, जिसे हमारे सैनिकों ने नाकाम कर दिया।

इस मुद्दे पर रक्षा मंत्री लोकसभा में बयान दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पीएलए के सैनिकों ने ट्वांग सेक्टर के यांग्त्से क्षेत्र में एलएसी का उल्लंघन करने की कोशिश की और एकतरफा तरीके से यथास्थिति को बदलने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि चीन की कोशिश का हमारे जवानों ने दृढ़ता और दृढ़ तरीके से मुकाबला किया।

उन्होंने कहा, आगामी टकराव के कारण हाथापाई हुई, जिसमें भारतीय सेना ने बहादुरी से पीएलए को हमारे क्षेत्र में प्रवेश करने से रोका और उन्हें अपने पदों पर लौटने के लिए मजबूर किया।

हाथापाई में दोनों पक्षों के कुछ कर्मियों को चोटें आईं। राजनाथ ने कहा कि भारत की तरफ कोई गंभीर चोट या मौत नहीं हुई है। उन्होंने सदन को आश्वासन दिया कि सशस्त्र बल भारत की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस तरह के किसी भी दुस्साहस को विफल कर देंगे।

*****************************

 

मोदी ने मन की बात के लिए लोगों से मांगे सुझाव

नई  दिल्ली,13 दिसंबर (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को आकाशवाणी के माध्यम से देशवासियों से मन की बात करेंगे और इसके लिए उन्होंने लोगों से सुझाव मांगे हैं। मोदी रेडियो और दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात’ के जरिए देशवासियों से रूबरू होंगे।

मोदी का आगामी रविवार को प्रसारित होने वाला यह कार्यक्रम वर्ष 2022 का अंतिम है। इसके लिए उन्होंने देशवासियों से सुझाव मांगे हैं। उन्होंने मंगलवार को ट््वीट करके कहा, 2022 की आखिरी मन की बात इस महीने की 25 तारीख को होगी। मैं कार्यक्रम के लिए आपका सुझाव प्राप्त करने के लिए उत्सुक हूं। मेरा आपसे आग्रह है कि नमो ऐप, माईगोव पर लिखें या 1800-11-7800 पर अपना संदेश रिकॉर्ड करें।

**********************************

 

प्रधानमंत्री मोदी पर विवादित बयान देने वाले पूर्व मंत्री राजा पटेरिया गिरफ्तार

पन्ना/दमोह,13 दिसंबर (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करने वाले बयान को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को पुलिस ने आज सुबह गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ कल एफआईआर दर्ज की गई थी। पटेरिया को पुलिस ने पवई में थाने में रखा है। इसके बाद उन्हें स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया। इसके पहले पवई चिकित्सालय में उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

पन्ना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पन्ना जिले के चारों एसडीओपी पवई आजयगढ़ थाना प्रभारी सहित हटा एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने एक साथ पूर्व मंत्री के हटा स्थित आवास पर 5:30 बजे पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार किए जाने की सूचना दी।

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर पन्ना पुलिस ने पटेरिया के खिलाफ शांतिभंग और वैमनस्य फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी। राजा पटेरिया का कहना है कि मैंने हत्या करने की बात नहीं कही, बल्कि अगले चुनाव में मोदी को हराने की बात कही है। फ्लो में हो जाता है।

पूर्व मंत्री राजा पटैरिया ने रविवार को पन्ना में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे। इसी कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में राजा पटेरिया कहते दिख रहे हैं कि मोदी चुनाव खत्म कर देंगे, मोदी भारत को धर्म, जाति, भाषा के आधार पर विभाजित करेंगे, दलितों, आदिवासियों का जीवन और अल्पसंख्यक खतरे में हैं, अगर संविधान को बचाना है तो मोदी को मारने के लिए तैयार रहें।

बाद में उसी वीडियो में, कांग्रेस नेता ने दावा किया कि उनके भाषण में हत्या शब्द का अर्थ हार है। उन्होंने कहा कि वह महात्मा गांधी की अहिंसा की विचारधारा का पालन करते हैं, और उनका मतलब था कि अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए पीएम मोदी को चुनावी रूप से हराना आवश्यक है।

**************************

 

Exit mobile version