कर्नाटक विधानसभा में वीर सावरकर की तस्वीर लगाने पर बवाल

बेंगलुरु 19 Dec, (एजेंसी)- कर्नाटक विधानसभा में वीर सावरकर की तस्वीर लगाने पर सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। हंगामा इतना बढ़ गया कि कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया। कांग्रेस विधायकों ने वीर सावरकर की तस्वीर को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर विरोध जताया है।

कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख और विधायक डीके शिवकुमार ने विधानसभा में वीर सावरकर की तस्वीर लगाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि हमारी विधानसभा की कार्यवाही न चले। वे इसे बाधित करना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने इस फोटो को विधानसभा में लगाया है।

उन्होंने कहा कि सरकार के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है और वह जानते हैं कि हम उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मुद्दे को उठाने जा रहे हैं। इस बीच, कांग्रेस पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कांग्रेस के पहले जो नेता थे उनके साथ भी प्रॉब्लम थी, सबका अपोज करना ठीक नहीं है। सावरकर एक देशभक्त थे।

अंडमान निकोबार की जेल में इतने वर्ष तक रहे। ये कांग्रेसी 1 दिन भी नहीं रह सकते। यह बार-बार कहते हैं कि कांग्रेस ने बलिदान दिया, जिसने बलिदान दिया कांग्रेस वह आपका नहीं है, यह जो है वह नकली कांग्रेस है।

*****************************

 

1971 की लड़ाई के हीरो भैरों सिंह राठाैड़ का निधन, लोंगेवाला पोस्ट पर दुश्मनों के छुड़ाए थे छक्के

नई दिल्ली 19 Dec, (एजेंसी)- साल 1971 की लड़ाई के नायक भैरोसिंह राठाैड़ का एम्स में निधन हो गया है। सीने में दर्द और बुखार के चलते उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था।

साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान विश्व प्रसिद्ध लोंगेवाला की लड़ाई में वह अपनी बहादुरी के दम पर दुश्मन के सैनिकों पर काल बन टूट पड़े थे। भैरोसिंह साल 1987 में BSF से रिटायर्ड हुए थे।

फिल्म बार्डर में सुनील शेट्टी ने भैरो सिंह का किरदार निभाया था। राठौड़ को थार रेगिस्तान में लोंगेवाला चौकी पर तैनात किया गया था, जो बीएसएफ की एक छोटी टुकड़ी की कमान संभाल रहे थे। इसके साथ सेना की 23 पंजाब रेजिमेंट की एक कंपनी थी। यह उन जांबाज जवानों की बहादुरी थी, जिसने 5 दिसंबर, 1971 को इस स्थान पर एक हमलावर पाकिस्तानी ब्रिगेड और टैंक रेजिमेंट को ध्वस्त कर दिया था।

भैरों सिंह के बेटे सवाई सिंह के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले फोन पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सेवानिवृत्त लांस नायक राठौड़ को फोन किया था और उनसे कहा था कि 1971 के युद्ध में उनके योगदान के लिए राष्ट्र ऋणी है।

*******************************

 

टी-सीरीज़ ने जारी किया सोनू कंवर का शानदार ट्रेडिशनल ट्रैक ‘कलियो कूद पड़ियो’

19.12.2022  –  बॉलीवुड की चर्चित म्यूजिक कम्पनी   टी-सीरीज़ ने राजस्थानी लोक गायक सोनू कंवर का एक नया शानदार ट्रेडिशनल ट्रैक ‘कलियो कूद पड़ियो’ जारी किया है। राजस्थानी लोक संस्कृति को परिभाषित करता हुआ यह म्यूजिक वीडियो एक ट्रेडिशनल विजुअल ट्रीट ही नहीं वल्कि संगीतप्रेमियों के कानों को भी सुकून देता है।

इस गाने में पल्लवी और राजवीर सिंह राठौड़ की जोड़ी है।इस म्यूजिक वीडियो को ऋषि सिंह सिसोदिया द्वारा निर्देशित किया गया है। राजस्थानी लोक गीत ‘कलियो कूद पड़ियो’ टी सीरीज के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*******************************

हल्दवानी में बस वन विभाग की चौकी में घुसी, कई घायल

देहरादून/ हल्द्वानी 19 Dec, (एजेंसी): उत्तराखंड के हल्दवानी में लालकुआ सेंचुरी पेपर मिल की एक बस सुबह-सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में सेंचुरी पेपर मिल के कर्मी मौजूद थे। इसमें कई लोगों को चोट आई हैं। जिन्हें हल्द्वानी अस्पताल भिजवाया गया है। जानकारी के मुताबिक सेंचुरी पेपर मिल की स्टाफ बस हल्द्वानी से मिल कर्मियों को लेकर लालकुआं की तरफ जा रही थी कि तभी नेशनल हाईवे 109 पर अनियंत्रित होकर डिपो न. 4 के पास वन विभाग की चौकी में जा घुसी।

दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वन विभाग की चौकी में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। हालांकि वहां खड़ी एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हुई है। दुर्घटना के तुरंत बाद राह चलते लोगों और स्थानीय लोगों की मदद से बस में मौजूद लोगों को अस्पताल भिजवा दिया गया है। मौके पर सेंचुरी पेपर मिल की एंबुलेंस समेत पेपर मिल प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच चुके हैं।

*******************************

 

गुजरात बीजेपी विधायक की अपने साथियों को नसीहत, लोगों के मुद्दे उठाएं

वडोदरा 19 Dec, (एजेंसी): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सबसे वरिष्ठ विधायक योगेश पटेल ने वड़ोदरा शहर के अपने सहयोगियों को एकजुट होकर लोगों के मुद्दों को सरकार और पार्टी के सामने उठाने की सलाह दी है। उन्होंने रविवार शाम को कहा, आइए हम एकजुट हों और अपनी सरकार और पार्टी के मंच पर लोगों के मुद्दों को उठाएं।

76 वर्षीय पटेल मांजलपुर विधानसभा से विधायक हैं। वह यहां पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने कहा, वड़ोदरा के हम प्रतिनिधियों को हमेशा डर रहता है कि अगर हम सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा उठाते हैं, तो हमें अगली बार चुनाव लड़ने के लिए टिकट से वंचित कर दिया जाएगा। हमें इस मनोविकृति के डर से बाहर निकलने की जरूरत है।

उन्होंने सौराष्ट्र के पार्टी विधायकों का उदाहरण देते हुए कहा कि वे निडरता से मुद्दे उठाते हैं और लोगों का काम करवाते हैं, आइए हम उनसे सबक सीखें, वड़ोदरा शहर के लंबित मुद्दों की सूची तैयार करें और उन्हें एकजुट होकर उठाएं।

उन्होंने अपना खुद का उदाहरण भी दिया और कहा, जो कोई भी इस बात से डरता है कि अगली बार टिकट से इनकार कर दिया जाएगा, मैं उसके लिए सबसे अच्छा उदाहरण हूं, मैंने मुद्दों को उठाया है और यहां तक कि दोबारा नामांकित भी हुआ हूं।

पटेल ने शहर के विधायक बालकृष्ण शुक्ला, मनीषा वकील, केयूर रोकाडिया, चैतन्य जाला और अन्य से अपील की कि वे एक-दूसरे के साथ खड़े हों, जनता के मुद्दों का समर्थन करें और उन्हें जल्द से जल्द हल करवाएं।

उन्होंने कहा, हम सभी बहुत बड़े अंतर से जीते हैं। जब लोगों ने हमें वोट दिया है, तो उनकी अपेक्षाएं भी हमसे बहुत अधिक होंगी। यह सुनिश्चित करना निर्वाचित प्रतिनिधियों का कर्तव्य है कि लोगों के मुद्दों को संबोधित किया जाए।

**************************************

पश्चिम विहार में रैडिसन ब्लू के पास संदिग्ध वस्तु से फैली दहशत

नई दिल्ली 19 Dec, (एजेंसी): दिल्ली पुलिस को सोमवार सुबह पश्चिम विहार के फाइव स्टार होटल रैडिसन ब्लू के पास बम होने के बारे में एक पीसीआर कॉल मिली। पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, मौके से एक डिजिटल लॉक बरामद किया गया है। उन्होंने कहा, हमने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि वास्तव में यह क्या है। कॉल के बाद दहशत पैदा हो गई, क्योंकि बहुत सारे स्कूली छात्र अपने स्कूलों तक पहुंचने के लिए इस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। पुलिस ने कहा कि वे बम निरोधक दस्ते की मदद ले रहे है।

**************************

 

कश्मीर और लद्दाख में तापमान शून्य से नीचे गिरा, मौसम हुआ ठंडा

श्रीनगर 19 Dec, (एजेंसी): पिछले 24 घंटों के दौरान कश्मीर और लद्दाख में शून्य से नीचे तापमान के साथ ठंडा और शुष्क मौसम जारी रहा। मौसम विज्ञान कार्यालय ने सोमवार को कहा कि ऐसी ही स्थिति जारी रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग ने कहा, अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सुबह की धुंध के साथ ठंडा शुष्क मौसम जारी रहने की संभावना है।

न्यूनतम तापमान श्रीनगर में माइनस 3.1, पहलगाम में माइनस 4.8 और गुलमर्ग में माइनस 2.5 डिग्री सेल्सियस रहा। लद्दाख क्षेत्र में लेह का तापमान माइनस 10.8 रहा। जम्मू में 7.4, कटरा में 7.8, बटोटे में 3.3, बनिहाल में माइनस 0.4 और भद्रवाह में 1.2 न्यूनतम तापमान रहा।

*******************************

 

प्रधानमंत्री ने 2022 फुटबॉल विश्व कप जीतने पर अर्जेटीना को बधाई दी

नई दिल्ली 19 Dec, (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अर्जेटीना को 2022 में तीसरी बार फुटबॉल विश्व कप जीतने पर बधाई दी। मोदी ने अर्जेटीना के राष्ट्रपति अल्बटरे फर्नाडीज को टैग करते हुए ट्वीट किया, “इसे सबसे रोमांचक फुटबॉल मैचों में से एक के रूप में याद किया जाएगा! चैंपियन बनने पर अर्जेटीना को बधाई! उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। अर्जेटीना और मेसी के लाखों भारतीय प्रशंसक इस शानदार जीत पर खुशी मना रहे हैं!”

उन्होंने मैच में मौजूद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन को टैग करते हुए फाइनल में हारने वाले फ्रांस को भी उनके उत्साही प्रदर्शन के लिए बधाई दी। मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीटों में कहा, “फीफा विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के लिए फ्रांस को बधाई!” पेनल्टी शूटआउट के रोमांचक फाइनल में अर्जेटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराया, दोनों टीमें अतिरिक्त समय के बाद 3-3 से बराबरी पर थीं।

******************************

 

काशी विश्वनाथ धाम के लिए गर्मी से शुरू होगी वॉटर टैक्सी सेवा

वाराणसी 19 Dec, (एजेंसी): अगले साल की गर्मी से तीर्थयात्रियों को काशी विश्वनाथ धाम और घाटों तक ले जाने के लिए वॉटर टैक्सी सेवा शुरू की जाएगी। इससे शहर की सड़कों से वाहनों का भार कम होगा। अगले साल होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) और जी20 कार्यक्रमों से पहले वॉटर टैक्सी सेवा शुरू होने की संभावना है।

संभागायुक्त कौशल राज शर्मा के अनुसार, ”तीन-चार माह में शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रमुख कार्य किए जाएंगे। इस दौरान सड़कों की स्थिति में सुधार किया जाएगा और शहर के सौंदर्यीकरण के लिए कदम उठाए जाएंगे। यातायात को कम करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। शहर की सड़कों पर लोड कम करने के लिए प्रशासन गंगा में वॉटर टैक्सियां चलाने की योजना पर काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि जल टैक्सी परियोजना सार्वजनिक-निजी भागीदारी मोड पर शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पर्यावरण के अनुकूल सौर ऊर्जा से संचालित होंगी। उन्होंने कहा, शुरुआत में हमने नमो घाट और रविदास घाट से काशी विश्वनाथ धाम तक जल टैक्सी संचालित करने की योजना बनाई है।

********************************

 

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के जुर्म में 20 साल की सजा

लखनऊ 19 Dec, (एजेंसी) : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिलें में स्थानीय अदालत ने 8 साल पहले 15 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में 30 साल के व्यक्ति को 20 साल की सजा सुनाई है। विशेष न्यायाधीश ने पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी पर 1.5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया और अगर आरोपी जुर्माना नहीं देता है तो उसको छह माह की सजा आधिक काटनी होगी।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस और अभियोजन पक्ष के अधिकारियों द्वारा प्रभावी तरीके से मामले को आगे बढ़ाने के कारण अदालत ने सख्त सजा सुनाई।

सरकारी वकील संत प्रताप सिंह ने इस मामले में बताया कि 29 सितंबर, 2014 को बहराइच के हरदी थाना अंतर्गत एक गांव में अपने घर के पास शौच के लिए गई लड़की के साथ बलात्कार किया गया था। पुलिस ने शुरू में छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया और फिर पॉक्सो अधिनियम की धाराओं को लागू किया। बाद में लड़की के बयान और मेडिकल जांच के आधार पर आरोप जोड़े गए। जेल की सजा सुनाए जाने के समय दोषी अदालत में मौजूद था। उसे जेल भेज दिया गया।

*******************************

तेलंगाना में कांग्रेस को बड़ा झटका, PCC के 12 सदस्यों ने पद से दिया इस्तीफा

हैदराबाद 19 Dec, (एजेंसी): तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। यहां हाल ही में गठित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 12 सदस्यों ने पद से इस्तीफा दे दिया है। सदस्यों की ओर से दिए गए त्यागपत्र में पार्टी नेतृत्व पर स्थानीय नेताओं को दरकिनार करने का आरोप लगाया गया है। 12 सदस्यों में कांग्रेस विधायक दानसारी अनसूया और पूर्व विधायक वेम नरेंद्र रेड्डी भी शामिल हैं।

उत्तम कुमार की ओर से आरोप लगाया गया है कि पीसीसी के 50% से अधिक सदस्य ऐसे नेता हैं जो हाल ही में टीडीपी से जुड़े थे। इससे पार्टी के लिए बीते छह साल से काम कर रहे नेताओं को निराशा हाथ लगी है। पत्र में कहा गया है कि तेलंगाना में केसीआर तानाशाही शासन चला रहे हैं। केसीआर को सत्ता से बाहर करने के लिए कड़े संघर्ष की जरूरत है।

**********************************

हाड़ कंपाने वाली ठंड ने दी दस्तक, Punjab-Haryana में छाया घना कोहरा- शीतलहर की चेतावनी

नई दिल्ली 19 Dec, (एजेंसी): देश के कई राज्यों में आज से कोहरा- शीतलहर की रफ्तार तेज हो गई है। खासकर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी यूपी और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान गिरकर पांच से नौ डिग्री तक पहुंच गया है। विभिन्न क्षेत्रों में तापमान में गिरावट के साथ कोहरे और शीतलहर ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है।

मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, उत्तरी राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज शीतलहर चल सकती है। इस घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी में भी कमी दर्ज की गई है। वहीं सड़कों पर वाहनों की गति भी धीमी हो गई।

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा सहित महाराष्ट्र में भी गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा। पूर्वोत्तर भारत के बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ मध्यम कोहरा रहने की भविष्यवाणी की गई है।

****************************

 

ट्विटर के सीईओ के पद से इस्तीफा देंगे एलन मस्क!

*बोले- जनता के फैसले का करूंगा सम्मान*

नई दिल्ली ,19 दिसंबर (एजेंसी)। ट्विटर के नए बोस एलन मस्क प्लैटफॉर्म पर लगातार कई तरह के बदलाव कर रहे हैं और हमेशा कुछ नया करने का प्रयास करते रहे हैं। चाहे बात हो ट्विटर के काम काज करने के तरीके की या फिर बात हो प्रीमियम अकाउंट्स की उन्होंने हर तरह के बदलाव प्लैटफॉर्म को आगे बढ़ाने के लिए उठाया है।

लेकिन, हाल ही में उन्होंने अपने टिवट्र प्रोफाइल पर एक पोल भी शेयर किये है जिसमें उन्होंने जनता से पूछा है कि क्या उन्हें ट्विटर हेड के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए? इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि जनता का जो भी फैसला होगा वे उसका सम्मान करेंगे और उसे मानेंगे भी।

अपने सवाल में उन्हीने जनता से पूछा है कि क्या मुझे ट्विटर के हेड के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए? सवाल पूछे जाने के बाद उन्होंने जनता से यह वादा भी किया है कि वे जनता के तरफ से मिली प्रतिक्रिया का सम्मान करेंगे और उन्हें मानेंगे भी। एलन मस्क के इस पोल पर अभी तक करीबन 71,49,886 लोगों ने वोट दिए हैं।

पोल जारी करने के बाद टिव् के सीईओ ने जनता से वादा किया कि उनकी तरफ से जो भी प्रतक्रिया आएगी मस्क उसका सम्मान करेंगे और उसे पूरे दिल से मानेंगे भी। बता दें एलन मस्क के तरफ से जारी किये गए इस पोल पर अभी तक 1.5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

केवल यही नहीं उनके इस पोस्ट पर करीबन 1 लाख 17 हजार से ज्यादा रिट्वीट्स भी आ चुके हैं। एलन मस्क के तरफ से जारी किये गए इस पोल को समाप्त होने में अभी भी करीबन 9 घंटे का समय बाकी है।

*********************************

ट्विटर यूजर्स को लुभाने के लिए कू ने की पुराने ट्वीट माइग्रेट करने की पेशकश

*फ्री मिलेगा वेरिफिकेशन टिक*

नई दिल्ली ,19 दिसंबर (एजेंसी)। माइक्रो ब्लॉगिंग मंच ट्विटर के भारतीय प्रतिद्वंद्वी ‘कू’ ने ट्विटर उपयोगकर्ताओं के लिए सभी पुराने ट्वीट्स को अपने मंच पर ले जाने की पेशकश की है।

यह पेशकश उन लोगों के लिए है, जो ट्विटर से कू के मंच पर स्थानांतरित होने के इच्छुक हैं। कू के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अप्रमेय राधाकृष्ण ने कहा कि उनकी कंपनी आगे भी सत्यापन चिह्न देने के लिए उपयोगकर्ताओं से कोई शुल्क नहीं लेगी।

एलन मस्क ने गत अक्टूबर में 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद उसके कई वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया था। इसके साथ ही ट्विटर की मॉडरेशन नीतियों में बदलाव और खाता सत्यापन के लिए शुल्क लेने की बात कही गई।

ट्विटर ने हाल में कई वरिष्ठ पत्रकारों के खातों को भी बिना किसी चेतावनी के निलंबित कर दिया था। हालांकि, सरकारी अधिकारियों, पत्रकार संगठनों और पैरोकारी समूहों की कड़ी आलोचना के बाद उन खातों को उसे बहाल करना पड़ा।

इस बीच भारतीय भाषाओं में अपने विचार व्यक्त करने का मंच मुहैया कराने वाले कू के उपयोगकर्ताओं की संख्या पांच करोड़ डाउनलोड का आंकड़ा पार कर चुकी है।

कू ने अब ट्विटर उपयोगकर्ताओं को लुभाने के लिए एक अभियान शुरू किया है। इसके तहत स्व-सत्यापन और एक नि:शुल्क पीले सत्यापन बैज की पेशकश की जा रही है। ताजा पेशकश के तहत कू ने किसी भी पुराने ट्वीट को अपने मंच पर ले जाने की पेशकश की है।

राधाकृष्ण ने कहा कि ट्विटर द्वारा कई खातों के निलंबन के परिणामस्वरूप ‘बौद्धिक हत्या’ से बचने के लिए यह पेशकश की गई है। हालांकि, किसी अन्य उपयोगकर्ता के ट्वीट पर किए गए रिप्लाई, लाइक और शेयर को माइग्रेट नहीं किया जा सकता है।

राधाकृष्णन ने कहा, कू ने इस ‘ब्लैकहोल’ से बचने के लिए एक सरल और रोचक समाधान तैयार किया है। बस ‘कू में माइग्रेट करें’ सेटिंग के भीतर एक सरल बटन आपको अपने सभी ट्वीट्स को कू में माइग्रेट करने की अनुमति देता है।’

*********************************

 

केंद्र की पहल : 1600 ईस्वी के बाद के इतिहास पर 24 शोधपत्र पेश किए जाएंगे

नई दिल्ली ,18 दिसंबर(एजेंसी)।  इतिहास के विभिन्न पहलुओं पर विद्वानों द्वारा भारतीय इतिहास में 1600 ईस्वी के बाद के मूल स्रोतों पर आधारित कुल 24 शोधपत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। संस्कृति मंत्रालय के मुताबिक, भारतीय ऐतिहासिक अभिलेख समिति (आईएचआरसी) ने इसके लिए एक खास सत्र का आयोजन किया है।

इस सत्र में विद्वानों द्वारा भारतीय इतिहास में 1600 ईस्वी के बाद के मूल स्रोतों पर आधारित कुल शोधपत्रों के जरिए इतिहास के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी जा रही है। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के मुताबिक, आईएचआरसी का 63वां सत्र उत्तर प्रदेश में रखा गया है।

यहां आईएचआरसी के 63वें सत्र का आयोजन 18-19 दिसंबर, 2022 को राज्य अभिलेखागार, लखनऊ में है। सत्र के दौरान भारत के राष्ट्रीय अभिलेखागार के संग्रह से मूल अभिलेखीय स्रोतों के आधार पर ‘स्वतंत्रता की गाथा, ज्ञात और अल्पज्ञात संघर्ष’ नामक एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

भारत सरकार के राष्ट्रीय अभिलेखागार के महानिदेशक और भारतीय ऐतिहासिक अभिलेख समिति के सचिव चंदन सिन्हा अभिलेखागार के विकास पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय का कहना है कि भारतीय ऐतिहासिक अभिलेख समिति (आईएचआरसी) अभिलेखों के रचनाकारों, संरक्षकों और उपयोगकर्ताओं का एक अखिल भारतीय मंच है। इसकी स्थापना 1919 में अभिलेखों के प्रबंधन और ऐतिहासिक अनुसंधान के लिए उनके उपयोग से जुड़े सभी मुद्दों पर भारत सरकार को सलाह देने के लिए की गई थी।

नई दिल्ली स्थित भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार, भारतीय ऐतिहासिक अभिलेख समिति (1911 में भारतीय ऐतिहासिक अभिलेख समिति के तौर पर फिर से नामित) का सचिवालय है।

आईएचआरसी की अध्यक्षता केंद्रीय संस्कृति मंत्री करते हैं और इसमें 134 सदस्य शामिल हैं, जिनमें भारत सरकार की एजेंसियां, भारत सरकार के नामांकित व्यक्ति, राज्य, केंद्र शासित प्रदेशों के अभिलेखागार, विश्वविद्यालयों और विद्वान संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हैं। आईएचआरसी ने अब तक 62 सत्र आयोजित किए हैं।

**********************************

 

सांस्कृतिक विरासत चोरी : संसदीय समिति ने ईडी, कस्टम, डीआरआई को किया तलब

नई दिल्ली ,18 दिसंबर(एजेंसी)। परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर संसदीय समिति की बैठक ने वित्त मंत्रालय, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी), राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के प्रमुख और प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक को विरासत की चोरी पर चर्चा करने के लिए बुलाया है। समिति ‘विरासत की चोरी- भारतीय पुरावशेषों में अवैध व्यापार और हमारी वास्तविक सांस्कृतिक विरासत को पुन: प्राप्त करने और सुरक्षित रखने की चुनौतियोंÓ विषय पर सुनवाई करेगी।

सांस्कृतिक संपत्ति रिपोर्ट में यूनेस्को की अवैध तस्करी दुनिया को याद दिलाती है कि सांस्कृतिक संपत्ति की चोरी, लूटपाट और अवैध तस्करी हर देश में होती है, जो लोगों से उनकी संस्कृति, पहचान और इतिहास को लूटती है।

सांस्कृतिक संपत्ति की अवैध तस्करी के कई कारण हैं, और अज्ञानता और खराब नैतिकता इसके मूल में हैं। अवैध रूप से व्यापार की जाने वाली सांस्कृतिक संपत्ति को अक्सर या तो दुनिया भर में अवैध बाजारों के माध्यम से या इंटरनेट के माध्यम से नीलामियों जैसे वैध बाजारों के माध्यम से स्थानांतरित किया जाता है।

लोग, सरकारें, कला-बाजार और संस्थाएं कला और सांस्कृतिक वस्तुओं को खरीदने और बेचने, कानूनों को लागू करने और उनका सम्मान करने और सांस्कृतिक विरासत और संपत्ति की रक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाकर, नैतिक बनकर इससे लडऩे के लिए अपनी भूमिका निभा सकते हैं।

***************************

 

सरगम कौशल ने 21 साल बाद जीता मिस वल्र्ड 2022 का खिताब

*क्राउन पहनते ही छलके आंसू*

नई दिल्ली ,18 दिसंबर(एजेंसी। भारत की सरगम कौशल ने 21 साल बाद मिसेज वर्ल्ड का खिताब जीत लिया है। उन्होंने देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। अमेरिका में आयोजित मिसेज वर्ल्ड 2022-23 का खिताब अपने नाम किया है। इस प्रतियोगिता में मिसेज पोलिनेशिया को फर्स्ट रनर-अप और उसके बाद मिसेज कनाडा को सेकेंड रनर-अप घोषित किया गया। इसकी जानकारी मिसेज इंडिया पेजेंट ने रविवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर दी।

पेज पर सरगम की फोटो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, लंबा इंतजार खत्म हो गया है। 21 साल बाद ताज हमारे पास वापस आ गया है। समारोह के बाद एक वीडियो में जम्मू-कश्मीर की रहने वाली मिसेज वर्ल्ड ने कहा, हमें 21-22 साल बाद ताज वापस मिला है। मैं बहुत उत्साहित हूं।

लव यू इंडिया, लव यू वर्ल्ड।

पूर्व मिसेज वर्ल्ड अदिति गोवित्रीकर ने भी इस जीत पर सरगम कौशल को बधाई देते हुए खास मैसेज पोस्ट किया है। एक्ट्रेस अदिति गोवित्रीकर ने अपनी पोस्ट में सरगम कौशल के लिए लिखा है कि, मुबारक हो सरगम और मिसेज इंडिया, इस सफर का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। 21 साल बाद ये क्राउन फिर एक बार अपने देश वापस आया है।

कौन हैं मिसेज वर्ल्ड सरगम कौशल

21 साल अमेरिका में आयोजित ब्यूटी कॉन्टेस्टेट जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली सरगम कौशल जम्मू कश्मीर की रहने वाली हैं। सरगम मॉडल और टीजर हैं। उन्होंने साल 2018 में शादी की। साल 2022 में उन्होंने मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2022 का खिताब जीता था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरगम के पति इंडयन नेवी में हैं।

************************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपके लिए उर्जावान रहेगा। यात्रा-पर्यटन की योजना बनेगी व कार्य क्षेत्र पर अधिक ध्यान रहेगा। नौकरों के ऊपर ज्यादा विश्वास न करें। वाणी में विनम्रता लाएँ व बेवजह कलह से बचें। संध्या का समय थकान वाला रहेगा व कोई नापसंद कार्य भी करना पड़ सकता है। शारीरिक कमजोरी अनुभव कर सकते हैं। समय बढिया रहेगा इसलिए परिवार के साथ बिताएँ व मनोरंजन का लाभ उठाएँ।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन कार्य क्षेत्र पर व्यस्तता रहेगी। अधिकांश कार्य अपने ही बलबूते करना पड़ेगा। सहकारी कार्य लेट-लतीफी के कारण अधूरे रहेंगे। स्वभाव से भी आज ढीलापन रहेगा। नयी योजनाओं को हाथ में लेने का मौका मिलेगा। संध्या के बाद आर्थिक विषयो में सफलता मिलेगी। यात्रा पर्यटन की योजना बनेगी। सर, अथवा कमर से निचले भाग में हल्का दर्द बनने की सम्भवना है। फिर भी भाग्य आपका साथ देगा व मन प्रसन्न रहेगा।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार मिलने की सम्भावना बनेगी। रोजगार के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयास आज फलीभूत होने से आर्थिक समस्याओं का समाधान होगा। सार्वजनिक क्षेत्र से शुभ समाचार मिलने की संभावना है। आज आपसे बहस में कोई नहीं जीत पायेगा लेकिन बड़बोलेपन से दूर रहें। दिन के उत्तरार्ध में कार्य भार बढऩ से थकान बन सकती है। पारिवारिक वातावरण मिला जुला रहेगा। यात्रा आज किसी न किसी रूप में लाभदायक सिद्ध होगी।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपके पास कार्यो की भरमार रहेगी। परिश्रम का उचित फल कम मिलेगा। संध्या के समय किसी परिचित के सहयोग से लाभ होने से खर्च निकल जाएंगे। लेकिन संध्या का समय शारीरिक रूप से सावधानी बरतने का है। परिवार के प्रति अधिक भावनात्मक बनेंगे। आध्यात्म में रूचि होने पर भी समय कम दे पाएंगे। व्यसनों से दूर रहें।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन अस्तव्यस्त रहने के बावजूद भी मनोकामना पूर्ण होने के संयोग हैं। सांसारिक गतिविधियों में व्यस्त रहने के कारण स्वयं की अनदेखी करनी पड़ेगी परन्तु इसके बदले धन लाभ होने से संतोष रहेगा। दोपहर बाद धर्म-कर्म में अधिक रुचि रहेगी। धार्मिक कार्यक्रमों में उपस्थिति देंगे। घर के बुजुर्गो से नए अनुभव मिलेंगे। पत्नी-संतान का सुख मिलेगा।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज दिन के पहले भाग में आपको परिश्रम के अनुसार फल कम मिलेगा। दिमाग में नए-नए विचार रहेगें। नई वस्तुओ की खरीददारी अथवा नये कार्य में निवेश आज ना करें। दोपहर के बाद स्थिति बेहतर होने लगेगी। धन की आमद बढेगी। थोक के व्यवसायी आज निवेश कर सकते है आगे लाभ होगा। परिवार में किसी के बीमार होने से धन का व्यय भी रहेगा परन्तु शांति भी रहेगी।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज दिन का पहला भाग चिंतन में रह सकता है। आय की अपेक्षा खर्च अधिक रहेगा। महत्त्वपूर्ण कार्य को लेकर किसी से कर्ज लेना हो सकता है। परिजनों की सहानुभूति मानसिक कमजोरी दूर करेगी। धार्मिक गतिविधियों में रूचि बनेगी। अल्प धन लाभ होगा। मध्यान बाद स्थिति में सुधार आएगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन आंशिक शुभ रहेगा। सेहत में आज थोड़ी थकान रह सकती है। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन लाभदायक रहेगा। थोड़े परिश्रम से आशा से अधिक मुनाफा कमा सकते है। इसके लिए कुछ अधिक परिश्रम की आवश्यकता रहेगी। आज शेयर सट्टे में निवेश शीघ्र लाभ देगा। घरेलू सुख सामान्य से उत्तम रहेगा। आज कही सुनी बातों पर विश्वास ना करें।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज के दिन भाग्य आपके साथ रहेगा। धार्मिक कार्यों में मन लगेगा। रूठने-मनाने में दिन का कुछ भाग व्यर्थ हो सकता है। कार्य क्षेत्र पर लाचारी न करें। आज किसी के आगे समर्पण ना करें थोड़ा परिस्थितियां अनुसार राहत मिलेगी। आज बाहरी व्यक्ति से मन के भेद प्रकट ना करें। सेहत मिलीजुली रहेगी।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन पिछले कुछ दिनों से बेहतर रहेगा। कार्य क्षेत्र से अतिरिक्त आय होगी। रुके हुए कार्य पूर्ण होने से भी धन के स्त्रोत्र बढ़ेंगे। सामाजिक गतिविधियों में समय कम दे पाएंगे। संध्या का समय पूर्वनियोजित रहेगा पर्यटन पार्टी की योजना बनाई जाएगी। उत्तम भोजन के साथ गृहस्थ का सुख मिलेगा। सेहत छोटी मोटी व्याधि को छोड़ सामान्य रहेगी।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन मिला-जुला रहेगा। सेहत लगभग सामान्य रहेगी। आज कई दिनों से लटके किसी अनुबंध के आगे बढऩे से धन लाभ की कामना रहेगी। लाभ के कई अवसर मिलेंगे । संध्या बाद आवश्यकता अनुसार धन की पूर्ति हो जाएगी। स्टेशनरी अथवा प्रिंटिंग के कार्य से जुड़े जातको को आकस्मिक नए अनुबंध मिल सकते है। परिवार के लिए आप कुछ नया करेंगे।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आपका आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा। दिन के पहले भाग में आर्थिक दृष्टिकोण से संतुष्टि रहेगी। कार्य क्षेत्र पर बिक्री बढने से धन की आमद होगी। व्यक्तित्व का भी विकास होने से सामाजिक छवि बेहतर बनेगी। घर में किसी विवाद को बढावा देने से बचें। सेहत में थोड़ा बहुत बदलाव आ सकता है। अतिआवश्यक कार्य दोपहर बाद करना हितकर रहेगा।

***********************************

 

यूपी के फतेहगढ़ में मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर ढेर

लखनऊ ,18 दिसंबर(एजेंसी)।  उत्तर प्रदेश के फतेहगढ़ में रविवार को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के पुलिसकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक हिस्ट्रीशीटर मारा गया।

खबरों के मुताबिक, कायमगंज प्रभारी निरीक्षक एसओजी व निगरानी प्रभारी टीम के साथ टेडी कौं चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे, जहां उन्हें सूचना मिली कि देवेंद्र उर्फ पिंकू नाम का हिस्ट्रीशीटर अपने दोपहिया वाहन पर आ रहा है।

पुलिस टीम ने पूछताछ के लिए उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन अपराधी ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में पिंकू घायल हो गया और उसे कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे फरुखाबाद के राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।

आरोपी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल लाने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

पिंकू पर पूर्व में 19 आपराधिक मामले दर्ज थे और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी था।

पुलिस के अनुसार, पिंकू 2016 में कासगंज के सेवानिवृत्त अनुविभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) रामवतार गुप्ता की हत्या में वांछित चल रहा था।
2019 में उस पर फरु खाबाद कोटेदार, राम नरेश तिवारी के अपहरण और हत्या का कथित रूप से आरोप लगाया गया था।

********************************

 

क्रिसमस, नए साल पर गति पकड़ेगा पर्यटन कारोबार, पांच सेक्टर में बांटा शहर

शिमला,18 दिसंबर(एजेंसी)। हिल्स क्वीन शिमला में क्रिसमस और न्यू ईयर पर पर्यटन कारोबार रफ्तार पकड़ेगा। इस वीकेंड पर शहर के होटलों में 70 फीसदी तक कमरे बुक हो चुके हैं।  क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए होटलों में कमरों की एडवांस बुकिंग में भी तेजी आई है। फेस्टिवल सीजन के लिए शहर के निजी होटलों और पर्यटन विकास निगम ने खास पैकेज जारी किए हैं। क्रिसमस से एक हफ्ते पहले ही शिमला सैलानियों से गुलजार हो गया है।

वीकेंड पर भारी संख्या में सैलानियों ने शिमला का रुख किया। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में सैलानी शिमला पहुंचे हैं। शनिवार के बाद रविवार को भी शिमला में सैलानियों की आवाजाही जारी रही। देर शाम तक पर्यटक वाहन शिमला पहुंचते रहे। कार्ट रोड स्थित बहुमंजिला पार्किंग के अधिकतर फ्लोर रविवार को पैक रहे। कार्ट रोड को मालरोड से जोडऩे वाली पर्यटन विकास निगम की लिफ्ट के बाहर भी पूरे दिन सैलानियों की भीड़ लगी रही।

क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए शहर के होटलों में में एडवांस बुकिंग तेज हो गई है।  शिमला के अलावा आसपास के पर्यटन स्थलों कुफरी, नारकंडा, मशोबरा, नालदेहरा के होटलों में भी कमरों की एडवांस बुकिंग चल रही है। क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए होटलों ने स्पेशल पैकेज जारी किए हैं। होटलों में ठहरने वालों को मुफ्त वेलकम ड्रिंक, ब्रेकफास्ट, साइट सीन, क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी के ऑफर दिए जा रहे हैं। कुछ होटल 3 दिन ठहरने पर चौथे दिन मुफ्त ठहरने का भी ऑफर दे रहे हैं। इस बार क्रिसमस और न्यू ईयर दोनों की वीकेंड पर आ रहे हैं जिसके चलते सैलानियों की आमद में भारी इजाफे की संभावना है। पर्यटन विकास निगम ने भी अपने चुनिंदा होटलों के लिए पैकेज जारी किए हैं। क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए शहर को पांच सेक्टरों में बांटा गया है। शोघी से लेकर कुफरी तक 100 अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं।

नए साल पर जश्न की तैयारी

शिमला के होटल हालीडे होम, होटल हाटू नारकंडा, क्लब हाउस मनाली, द पैलेस चायल और न्यू रॉस कॉमन कसौली में न्यू ईयर पार्टी का इंतजाम किया है। शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसियेशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि क्रिसमस और न्यू ईयर पर भारी संख्या में सैलानियों के शिमला पहुंचने की उम्मीद है। होटलों में कमरों की एडवांस बुकिंग चल रही है। होटलों में क्रिसमस सेलिब्रेशन और न्यू ईयर पार्टी का खास इंतजाम किया जा रहा है।

**************************************

 

आतंकी संगठन टीआरएफ की कश्मीरी पंडितों को खुली धमकी, कहा- जल्द बनाएंगे निशाना

नई दिल्ली ,18 दिसंबर (एजेंसी)। आतंकी संगठन द रजिस्टेंस फोर्स ने एक बार फिर चि_ी के जरिए कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाने की धमकी दी है। टीआरएफ ने कहा है कि हमने जो ये लिस्ट जारी की है ये उन लोगों की आंख खोलेगी जो कश्मीरी पंडितों के हितैषी बनने की कोशिश करते हैं। इन लोगों ने हमेशा विक्टिम कार्ड खेला है और दोनों तरफ से फायदा लेने की कोशिश की है। 1990 की शुरुआत में ये आईबी के लिए काम करते थे, अब ये लोग संघी एजेंडे पर आगे निकल गए हैं।

आतंकी संगठन ने कहा है कि ये कश्मीरी पंडित असल में दिल्ली के एजेंट हैं जिन्हें यहां नौकरियां दी जा रही हैं, बड़े पदों पर तैनात किया जा रहा है। टीआरएफ दावा कर रहा है कि इन सभी लोगों का जल्द खून बहेगा, इन्हें निशाना बनाया जाएगा। इससे पहले भी टीआरएफ ने इसी तरह से कश्मीरी पंडितों को धमकी दी है। कुछ दिन पहले ही कहा गया था कि कश्मीर की जमीन पर जिन विदेशी कर्मचारियों के लिए बस्तियां खड़ी की गई हैं, उन्हें कब्रगाह बना दिया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि टीआरएफ के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ माना जाता है। यह संगठन उस वक्त चर्चाओं में आया था, जब साल 2020 में इसने बीजेपी कार्यकर्ता फिदा हुसैन, उमर राशिद बेग और उमर हाजम की कुलगाम में बेरहमी से हत्या कर दी थी। भारतीय एजेंसियों के मुताबिक कश्मीर में अन्य बीजेपी नेताओं की हत्या के पीछे भी इसी संगठन का हाथ रहा है।

******************************

 

डॉ कृष्णा चौहान को मिला हेल्थ एंड मीडिया एक्सेलेन्स अवार्ड  

18.12.2022 – सहारा फाउंडेशन और डॉ हकीम शाह यूनिक फार्मा के द्वारा अंधेरी वेस्ट मुम्बई स्थित मेयर हॉल में पिछले दिनों आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान बॉलीवुड के चर्चित संगीतकार दिलीप सेन के हाथों केसीएफ के संस्थापक/संचालक और समाजसेवी डॉ कृष्णा चौहान को हेल्थ एंड मीडिया एक्सेलेन्स अवार्ड से सम्मानित किया गया।

गोरखपुर यूपी के मूल निवासी डॉ कृष्णा चौहान पिछले 20 वर्षों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं। इन्होंने अपना फिल्मी सफर बतौर सहयक निर्देशक शुरू किया था। इन्होंने कई एड फिल्म्स, म्यूजिक वीडियो बनाया है और अब बहुत जल्द ही हॉरर थ्रिलर फ़िल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ का निर्माण कार्य शुरू करने वाले हैं।

मुम्बई की धरती पर डॉ कृष्णा चौहान अपनी संस्था केसीएफ के तत्वाधान में बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड, बॉलीवुड आइकोनिक एवॉर्ड, लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड और महात्मा गांधी रत्न अवार्ड का आयोजन पिछले कई वर्षों से करते चलेआ रहे हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*****************************

 

यूपी में सरकारी विभागों के लिए निजी वकील नहीं

लखनऊ 18 Dec, (एजेंसी): उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने विभागों और एजेंसियों को इलाहाबाद उच्च न्यायालय और उसकी लखनऊ खंडपीठ में प्रतिनिधित्व करने के लिए निजी वकीलों को नियुक्त करने से रोक दिया है। केवल अपरिहार्य परिस्थितियों में ही निजी वकीलों की सेवा ली जा सकती है। एक आदेश में विशेष सचिव (न्याय विभाग) इंद्रजीत सिंह ने कहा कि निजी वकीलों की नियुक्ति से न केवल सरकारी खजाने पर भारी वित्तीय बोझ पड़ता है, बल्कि सरकारी वकीलों की छवि भी प्रभावित होती है।

सिंह ने कहा कि अब से केवल अपरिहार्य परिस्थितियों में निजी वकील को नियुक्त किया जाएगा।

कुछ दिनों पहले महाधिवक्ता अजय कुमार मिश्रा ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर कहा था कि उच्च न्यायालय और विशेष रूप से लखनऊ खंडपीठ में निजी वकीलों को नियुक्त करने की प्रथा हाल के दिनों में बढ़ी है।

उन्होंने अपने पत्र में कहा कि यह देखा गया है कि साधारण मामलों में भी विशेष निजी वकीलों को नियुक्त किया जा रहा है, जिन पर उच्च न्यायालय में पहले से नियुक्त राज्य के कानून अधिकारी बहस कर सकते हैं।

मिश्रा ने पत्र में कहा, निजी वकीलों की इस तरह की अनावश्यक नियुक्ति से सरकारी खजाने पर बोझ पड़ता है। पत्र को संज्ञान में लेते हुए सरकार ने उपरोक्त फैसला किया।

**************************

 

यूपी के 176 माध्यमिक विद्यालयों की मान्यता हो सकती है रद्द

प्रयागराज 18 Dec, (एजेंसी): उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने सामूहिक नकल की शिकायतों पर 176 माध्यमिक विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जवाब से संतुष्ट न होने पर इन स्कूलों की मान्यता रद्द भी हो सकती है। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने 176 स्कूलों की सूची जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआईओएस) को भेज दी है, ताकि इन स्कूलों को 2023 की बोर्ड परीक्षाओं का केंद्र न बनाया जाए।

यूपी बोर्ड को बोर्ड और आंतरिक परीक्षाओं के दौरान इन स्कूलों में नकल की शिकायतें मिली थीं। बोर्ड पहले ही 176 में से 20 स्कूलों की मान्यता रद्द कर चुका है। सबसे अधिक 27 स्कूल आजमगढ़ मंडल से हैं, जबकि चार प्रयागराज मंडल में हैं।

शुक्ला ने कहा, इन स्कूलों को पिछली परीक्षाओं में विसंगतियों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं हमने सूची को संबंधित डीआईओएस को भी भेज दिया है, ताकि इन स्कूलों को 2023 में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र न बनाया जाए।

स्कूलों के मामले और जवाब यूपी बोर्ड की मान्यता समिति के समक्ष रखे जाएंगे और मान्यता वापस लेने से पहले इसकी सिफारिशें राज्य सरकार को मंजूरी के लिए भेजी जाएंगी।

अधिकारियों ने बताया कि कई मामलों में संबंधित डीआईओएस और क्षेत्र के संभागीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) से भी रिपोर्ट मांगी गई है.

कुछ विद्यालय ऐसे हैं जिनके लिए डीआईओएस के साथ-साथ शिक्षा के संयुक्त निदेशक स्तर पर मान्यता वापस लेने की अनुशंसा की गई थी। पिछले साल परीक्षाओं के दौरान सामूहिक नकल में मदद करने वाले स्कूलों के खिलाफ भी मान्यता वापस लेने की सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

प्रयागराज के भी चार स्कूलों की मान्यता वापस ली जा रही है। शंकरगढ़ के सिंधी टोला स्थित न्यू चिल्ड्रेन स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी कर मामला यूपी बोर्ड की मान्यता प्रदान करने वाली समिति को भेजा गया है।

चंद्रसेन स्थित श्री बच्चा सिंह सिंगरौर इंटर कॉलेज और असरावे कलां स्थित यूडी मेमोरियल इंटर कॉलेज के मामले में संयुक्त शिक्षा निदेशक से भी रिपोर्ट मांगी गई है।

ट्रांसपोर्ट नगर धूमनगंज के गयासुद्दीनपुर के पंचम लाल आश्रम इंटर कॉलेज के खिलाफ भी कार्रवाई चल रही है।

*******************************

 

Exit mobile version