तस्वीरों में PM Modi की मां की अंतिम यात्रा, सिर झुकाकर नमन… अर्थी को कंधा और मुखाग्नि

नई दिल्ली 30 Dec, (एजेंसी): पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का शुक्रवार तड़के निधन हो गया। वह 100 वर्ष की थीं। मां के निधन पर पीएम ने भावुक ट्वीट किया। उन्होंने मां के निधन को शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम बताया।

मां के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां के अंतिम दर्शन किए। प्रधानमंत्री मोदी मां के शव के पास काफी देर तक बैठे रहे और उनके लिए भगवान से प्रार्थना की। पीएम मोदी मां की अंतिम यात्रा में शामिल हुए और खुद कंधा देकर बेहद सादगी के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन को गांधी नगर सेक्टर 30 स्थित श्मशान ले जाया गया। उनके अंतिम यात्रा में शामिल लोगों ने उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी और भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की।मां के अंतिम यात्रा में शामिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शव वाहन में मां के साथ अकेले रहे। बेहद सादगी के साथ वह पूरे समय तक मां के शव के साथ रहे। मां की अंतिम यात्रा पूरी करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां की आत्मा की शांति और परमगति प्राप्ति की कामना के साथ मां को तुलसीदल के साथ गंगाजल दिया। गांधी नगर सेक्टर 30 स्थित श्मशान में प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने खुद मां को मुखाग्नि दी। मां हीराबेन के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बड़े भाई सोमा भाई के साथ मिलकर उन्हें मुखाग्नि दी। इस मौके पर प्रधानमंत्री बेहद भावुक हो गए थे।

**************************************

 

स्वरकोकिला लता मंगेशकर पर आधारित अलौकिक गीत ‘विश्वस्वरमाउली’ का लोकार्पण सम्पन्न

30.12.2022 – मास्टर दीनानाथ मंगेशकर के 122वीं जयंती पर विले पार्ले, मुम्बई स्थित दीनानाथ मंगेशकर नाट्यगृह में कवि डॉ. दीपक वज़े द्वारा रचित हृदयनाथ मंगेशकर के संरक्षण और मार्गदर्शन के तहत निर्मित स्वरकोकिला  लता मंगेशकर पर आधारित अलौकिक गीत ‘विश्वस्वरमाउली’ का लोकार्पण 29 दिसंबर को प्रसिद्ध बांसुरी वादक पंडित हरि प्रसाद चौरसिया और गायिका उषा मंगेशकर ने किया।

इस अवसर पर मंगेशकर परिवार के आदिनाथ मंगेशकर और मुम्बई भाजपा अध्यक्ष आशिष शेलार भी उपस्थित थे। आर्यन इंस्टीट्यूट ऑफ चेस एंड आर्ट एक्सीलेंस के बैनर तले एमआईटी-एडीटी विश्वविद्यालय के विशेष सहयोग से हृदयेश आर्ट्स के संचालक अविनाश प्रभावलकर द्वारा प्रस्तुत और टाइम्स म्यूजिक के बैनर तले निर्मित इस गीत का छायांकन किया है तुषार पांके ने।

इस समारोह में अजय मदान द्वारा संयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में केतकी मटेगांवकर, सवानी रवींद्र, प्रियंका बर्वे और विभावरी आप्टे जोशी द्वारा लता मंगेशकर के लोकप्रिय गीतों को भी प्रस्तुत किया गया।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

***************************

 

पीएम मोदी की मां के निधन पर राहुल गांधी ने व्यक्त की शोक संवेदना

नई दिल्ली 30 Dec, (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। राहुल गांधी ने एक ट्वीट के द्वारा अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की माताजी हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं।

************************************

 

प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन के निधन पर राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति ने शोक व्यक्त किया

नई दिल्ली 30 Dec, (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है। बता दें कि प्रधानमंत्री की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में निधन हो गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदशरें का प्रतीक है। नरेंद्र मोदी ने ‘मातृदेवोभव’ की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।

वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की माता जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूँ। हीराबेन मोदी, उन्होंने मातृत्व के गुण को दशार्ते हुए सादगी और उदात्तता का उदाहरण दिया। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अहमदाबाद के एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

**************************

 

मां का अंतिम संस्कार कर कर्म पथ पर PM मोदी, कोलकाता में वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली 30 Dec, (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का शुक्रवार सुबह 100 साल की उम्र में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह गांधीनगर के श्मशान घाट में किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर के एक श्मशान घाट में अपनी मां हीराबेन मोदी का अंतिम संस्कार करने के बाद राजभवन के लिए रवाना हो गए। यहां से वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बंगाल में आयोजित सरकारी कार्यक्रमों में शामिल हुए।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोलकाता में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उसे देश को समर्पित किया।

वहीं पीएम मोदी की मां के निधन पर देश भर में शोक की लहर हैं। इस दौरान लालकृष्ण आडवाणी ने भी पीएम नरेंद्र मोेदी की मां के निधन पर दुख जताया। वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माँ हीराबेन मोदी के निधन शोक व्यक्त किया है। यादव ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी आदरणीय श्रीमती हीराबेन मोदी जी का निधन, अत्यंत दुःखद। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। भावभीनी श्रद्धांजलि!”

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शोक प्रकट करते हुए कहा, ”PM नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का दुखद निधन हुआ। प्रधानमंत्री का अपनी मां से एक आत्मीय जुड़ाव था। इस दुख की बेला में हमारी संवेदनाएं प्रधानमंत्री और उनके परिवार के साथ हैं। मैं आदरणीय हीरा बा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”

वहीं प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माताजी, श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं।”

प्रधानमंत्री की मां हीराबेन के निधन पर मोदी परिवार का संदेश सामने आया है। दुख की इस घड़ी में साथ देने के लिए आभार जताया है। साथ ही उन्होंने लोगों से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से ही चलने के लिए कहा है। हीरा बा का अंतिम संस्कार बड़े ही साधारण तरीके से हुआ है। पीएम मोदी के परिवार के अलावा सिर्फ गुजरात के मुख्यमंत्री इसमें शामिल हुए।

वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, फारूक अब्दुल्ला, शिवसेना नेता संजय राउत, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व अन्य राजनीतिक दलों से प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया।

PM मोदी की मां हीराबा का निधन: मोदी गांधी नगर में भाई पंकज के घर पहुंचे, अंतिम यात्रा शुरू

नई दिल्ली 30 Dec,  (एजेंसी): पीएम मोदी की मां हीराबेन का निधन शुक्रवार तड़के अहमदाबाद के अस्पताल में हो गया। हीराबेन की उम्र 100 साल थी। पीएम मोदी गांधीनगर पहुंच गए हैं जहां उन्होंने अपनी मां को श्रद्धांजलि अर्पित की और फिर अंतिम यात्रा में शामिल हुए और अर्थी को कांधा दिया। इस दौरान पीएम मोदी का पूरा परिवार यहां मौजूद रहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की बुधवार को तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

**************************

 

भिक्षु बन, कर रही थी दलाई लामा की जासूसी, पकड़ी गई चाइनीज महिला

पटना 29 दिसंबर,(एजेंसी)। बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को धमकी देने वाली महिला को पुलिस ने काबू कर लिया है। पुलिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने चीनी जासूस को कालचक्र ग्राउंड के बाहर से हिरासत में लिया।

इसी जगह पर दलाई लामा रोजाना प्रवचन देने आते हैं। बिहार पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध चीनी महिला का नाम सॉन्ग शियाओलॉन है। संदिग्ध चीनी महिला की उम्र लगभग 50 साल बताई जा रही है।

गया सिटी पुलिस के एसपी अशोक प्रसाद महिला से पूछताछ कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये चीनी महिला पिछले 2 साल से देश के अलग-अलग हिस्सों में रही थी और छिपने के लिए भिक्षु बन जाती थी।

बता दें कि इससे पहले बिहार पुलिस ने संदिग्ध जासून मानी जा रही इस चीनी महिला का स्कैच जारी किया था। इस बीच बोधगया में दलाई लामा की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया था।

कहा जा रहा है कि बौद्ध धर्मगुरु को चीन की इस महिला ने धमकी दी थी।

गया पुलिस इस चीनी महिला को तलाशने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा ले रही थी। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और खुफिया एजेंसियां का रडार भी इस चीनी महिला को ट्रैक करने में लगा था।

लेकिन संदिग्ध चीनी महिला सॉन्ग शियाओलॉन के बारे में कुछ भी पता नहीं चल रहा था।

******************************

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन का निधन

https://finaljustice.in/wp-content/uploads/2022/12/Untitled-video-Made-with-Clipchamp-1-2.mp3?_=1

अहमदाबाद (एजेंसी) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन का  100 साल की उम्र में निधन हो गया.  हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते  अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
हीराबेन मोदी का  इलाज के दौरान 30 दिसंबर 2022 को तड़के निधन हो गया.

****************************************

 

वरिष्ठ फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय को मिला  एवरग्रीन म्यूजिक अवॉर्ड 

30.12.2022 –  वीएस नेशन मिडिया एजेंसी और ताल म्यूजिक एंड फिल्म्स के संयुक्त तत्वाधान में 29 दिसंबर को अंधेरी (वेस्ट), मुम्बई स्थित मेयर हॉल में आयोजित एवरग्रीन म्यूजिक अवॉर्ड समारोह 2022 में बॉलीवुड के प्रसिद्ध संगीतकार दिलीप सेन और गीतकार सुधाकर शर्मा के द्वारा ‘वरिष्ठ संगीत समीक्षक’ की श्रेणी में वरिष्ठ फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय को एवरग्रीन म्यूजिक अवार्ड से नवाजा गया। विदित हो कि इसी वर्ष 26 मार्च को मालाबार हिल, वालकेश्वर रोड मुम्बई स्थित राज भवन में आयोजित राष्ट्रीय सेवा सम्मान समारोह में वरिष्ठ फिल्म पत्रकार/ अधिवक्ता काली दास पाण्डेय को महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी ने ‘राष्ट्रीय सेवा सम्मान’ अवार्ड दे कर सम्मानित किया था।  4 मई को अंधेरी (वेस्ट) मुम्बई स्थित मेयर हॉल में कृष्णा चौहान फाउंडेशन (केसीएफ) के द्वारा आयोजित भव्य समारोह में वरिष्ठ फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय को ‘लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड’ दे कर सम्मानित किया जा चुका है।

 

इसके अलावा 16 मई को सिनेमा आजतक एचीवर्स अवार्ड 2022 समारोह में फिल्म निर्माता निर्देशक सुजॉय मुखर्जी (अभिनेता स्व जॉय मुखर्जी के पुत्र) के द्वारा बेस्ट जर्नलिस्ट अवार्ड से और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर महाराष्ट्र की चर्चित संस्था कृष्णा चौहान फाउंडेशन (केसीएफ) के द्वारा आयोजित भव्य समारोह में ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड’ से भी काली दास पाण्डेय को नवाजा जा चुका है।

हजारीबाग (झारखंड) बार एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण कर 1992 से वकालत के पेशे में सक्रिय बॉलीवुड के चर्चित फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय ने अपना करियर 1981 में स्वतंत्र पत्रकार के रूप में जमशेदपुर (झारखंड) से प्रकाशित हिंदी दैनिक समाचार पत्र ‘उदित वाणी’ से किया था। 80 के दशक से वर्तमान समय तक  बतौर फिल्म पत्रकार बॉलीवुड में सक्रियता जारी है।

प्रस्तुति : राजदीप पाण्डेय

***********************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आप थौड़े व्यस्त रहेंगे परन्तु संतान के लिए समय अवश्य निकालें। अपनी बारी का इंजतार करें। संतान के सहयोग से कार्य पूरे होंगे। नए लोगों से संपर्क बनेगा, जो भविष्य में लाभदायक रहेगा। वाहन सुख संभव है। स्वास्थ्य का सुधार सम्भव है। आराम करें।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

जो लोग दूसरे के लिए मांगते हैं, उन्हें कभी अपने लिए नहीं मांगना पड़ता है। माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। किसी के बहकाने से अपने संबंध तोडऩे से बचें। पैर में चोट लग सकती है। समाज में नाम होगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। मनोरंजन के लिए समय मिलेगा।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

जिन लोगों का सहयोग आप ने किया था, आज वे ही आप से मुंह फेर रहे हैं। बीमारी में आराम कम मिलेगा लेकिन चिंताजनक नहीं होगा। अच्छे डॉ से सम्पर्क कर सकते हैं या किसी योग्य व्यक्ति से सलाह लें सकते हैं । नए भवन में जाने के योग हैं। आज धन लाभ के योग हैं। सामाजिक दायरा आपके साथ रहेगा। आध्यात्मिक विषयो में रूचि बढेगी।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

अपने स्वभाव में परिवर्तन लाना बहुत जरूरी है। कार्यस्थल पर योजना लाभप्रद रहेगी। पड़ोसियों की मदद करनी पड़ सकती है। क्रोध की अधिकता से परिजन नाखुश होंगे। शेयर बाजार में निवेश से लाभ होगा। स्वास्थ्य सुधार होगा। मन प्रसन्न रहेगा।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

किसी के बहकावे में आप बहुत जल्द आ जाते हैं। जरूरी कार्य समय पर पूरे करें। निजी जीवन में दूसरों को प्रवेश न दें। पिता के व्यवहार में सहयोग करें लाभ होगा। जीवनशैली में परिवर्तन के योग हैं। पुरानी दुश्मनी/मित्रता के चलते किसी से मुलाकात हो सकती है। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

सोचे कार्य समय पर होने से मन प्रसन्न रहेगा। अपने वाक् चातुर्य से सभी काम आसानी से करवा लेंगे। कार्यस्थल पर अपनी अलग पहचान स्थापित करेंगे। प्रेम-प्रसंग के चलते मन उदास रहेगा। स्वास्थ्य बेहतर होगा। धर्म कर्म में ध्यान लगेगा।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आपकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। जीवनशैली में आय परिवर्तन से खुश होंगे। आजीविका के नए स्रोत स्थापित होंगे। पारिवारिक सौहार्द बना रहेगा। मांगलिक समारोह में सक्रिय भूमिका रहेगी। स्वास्थ्य सही रहेगा। सामाजिक दायरा बढेगा।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

अपने हिसाब से जिंदगी जीना पसंद करेंगे। जो लोग आप के कार्यों की सराहना करते थे, वे आपका विरोध करेंगे। भवन भूमि के विवादों का अंत होगा। पिता के व्यवसाय में रुचि कम रहेगी। आराम के लिए समय निकालें व नींद पूरी लें। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

समय रहते अपने कार्य पूर्ण करें। पारिवारिक लोगों का सहयोग न मिलने से कार्य प्रभावित होंगे। घर में वास्तु अनुरूप परिवर्तन करें, तो पारिवारिक तनाव खत्म होगा। फैक्ट्री या कार्यक्षेत्र में प्रवेश द्वार पर पंचमुखी हनुमान की तस्वीर लगायें, चमत्कारिक लाभ होगा। स्वास्थ्य लाभ होगा। मन प्रसन्न रहेगा। आध्यात्म में रूचि बढेगी।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

व्यस्तता के कारण सेहत को न भूलें। अपने जीवनसाथी से नम्रता से बात करें और आपकी दोनों की वार्तालाप में स्नेह झलके न कि बनावटी बातें करें। वाणी में मधुर रहें। यात्रा के योग हैं। कहीं से अटका धन मिलने के योग हैं। स्वास्थ्य सुधार निश्चित है। यश कीर्ति मान बढेगा। आज दोस्तों से विशेष लाभ मिल सकता है।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

सेहत को नजरअंदाज न करें। आनावाश्यक किसी को परेशान करना अच्छी बात नहीं है। आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। अपने संपर्कों से रुके कार्य पूरे होंगे। बहनों के विवाह की चिंता रहेगी। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

जल्दबाजी में किये फैसलों से भारी नुकसान हो सकता है। परिवार में आप की बातों को सुना जायेगा। धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता होगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में सुधार होगा। पुराने मित्र-परिचितों से संपर्क होगा। परिणाम की चिंता न करें, सिर्फ कर्म करने पर ध्यान देवें। आराम करें।

*********************************

 

भारत की सैन्य शक्ति में इजाफा, सुखोई-30 एमकेआई का सफल परीक्षण

नई दिल्ली 29 Dec, (एजेंसी): अपनी सैन्य शक्ति में भारत निरंतर वृद्धि कर रहा है और आए दिन नए परीक्षण किए जा रहे हैं। आज भारतीय वायुसेना ने ब्रह्मोस एक्सटेंडेड एयर वर्जन का सुखोई-30 एमकेआई का सफल परीक्षण किया, जहां मिसाइल एंटी-शिप वैरिएंट थी।

परीक्षण के दौरान मिसाइल ने टारगेट शिप को ध्वस्त कर दिया। इस मिसाइल की रेंज 400 किलोमीटर है। सुखोई-30 एमकेआई (Su-30MKI) विमान के बेहतर प्रदर्शन के साथ एयर लांच ब्रम्होस मिसाइल की एक्सटेंडेड रेंज क्षमता भारतीय वायु सेना को एक रणनीतिक बढ़त देगी।

सुखोई-30 एमकेआई (Su-30MKI) विमान के बेहतर प्रदर्शन के साथ एयर लांच ब्रम्होस मिसाइल की एक्सटेंडेड रेंज क्षमता भारतीय वायु सेना को रणनीतिक बढ़त देगी।

इससे पहले भारतीय सेना की पश्चिमी कमान 29 नवंबर को सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस सुपसॉनिक क्रूज मिसाइल का टेस्ट किया था। ये परीक्षण भारतीय सेना की अंडमान-निकोबार द्वीप समूह कमान की ओर से किया गया था।

****************************

राष्ट्रपति मुर्मू ने छात्रों को सशक्त बनने की दी सलाह

हैदराबाद 29 Dec, (एजेंसी): राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को छात्रों को सशक्त बनने और दूसरों को भी सशक्त बनाने की सलाह दी।

मुर्मू ने नारायणम्मा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस फॉर वुमेन और बीएम मलानी नर्सिंग कॉलेज और महिला दक्षता समिति की सुमन जूनियर कॉलेज के छात्रों और संकाय सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को केवल अपनी सफलता और खुशी से संतुष्ट नहीं होना चाहिए। उनका राष्ट्र और मानवता के प्रति एक कर्तव्य है और उन्हें अपनी प्रतिभा और तकनीकी क्षमताओं का उपयोग व्यापक भलाई के लिए करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी का लाभ दूर-दराज के इलाकों और सबसे गरीब लोगों तक पहुंचना चाहिए और कहा कि इसे सामाजिक न्याय के साधन के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

राष्ट्रपति ने कहा कि इंजीनियरिंग ने कंप्यूटर, चिकित्सा उपकरण, इंटरनेट, स्मार्ट डिवाइस और डिजिटल भुगतान प्रणाली सहित तकनीकी प्रगति में बड़ी भूमिका निभाई है। एक पेशे के रूप में इंजीनियरिंग की भूमिका आज की दुनिया में बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है जहां अकल्पनीय और अभूतपूर्व समस्याओं के त्वरित और स्थायी समाधान की आवश्यकता होती है।

मुर्मू ने कहा कि इंजीनियरों में दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने की ताकत है। वे जो समाधान खोजते हैं और जो प्रौद्योगिकियां वे भविष्य में बनाएंगे, वे जन-उन्मुख और पर्यावरण के अनुकूल होने चाहिए।

*****************************

 

प्रह्लाद मोदी का परिवार अहमदाबाद रवाना

मैसूर 29 Dec, (एजेंसी): एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी गुरुवार को सपरिवार विशेष विमान से अहमदाबाद रवाना हो गए।

प्रह्लाद मोदी मां हीराबा के अस्वस्थ होने की वजह से विशेष विमान से यहां से गए हैं। वह और उनके परिवार के सदस्य मंगलवार को यहां एक सड़क दुर्घटना घायल हो गए थे। वे मैसूर के जेएसएस अस्पताल में इलाज करवा रहे थे, उन्हें तथा परिवार के सदस्यों को बुधवार शाम को छुट्टी दे दी गई।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री की मां को बुधवार सुबह तबीयत बिगड़ने पर अहमदाबाद के यू एन मेहता इंस्टीट्यूट आफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था। प्रधानमंत्री कल अपराह्न उनका हालचाल लेने दिल्ली से अहमदाबाद गये थे। अस्पताल के ताजा बुलेटिन के अनुसार श्रीमती हीराबा के स्वास्थ्य में अब सुधार हो रहा है।

कर्नाटक के मंत्री नारायण गौड़ा ने मुंबई एयरपोर्ट के अधिकारियों से बात कर प्रह्लाद मोदी और उनके परिवार के अहमदाबाद जाने के लिए विशेष विमान का इंतजाम किया।

प्रह्लाद मोदी ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के दौरान मीडिया से कहा कि हमारी मां की तबीयत स्थिर है, एक-दो दिन में मैं पूरी तरह ठीक हो जाउंगा। अब हम अहमदाबाद के लिए निकल पड़े हैं। जैसे ही मैं वहां पहुंचूगा, मैं अपनी मां के पास जाउंगा और उनके स्वास्थ्य की जानकारी लूंगा। प्रधानमंत्री पहले ही अहमदाबाद आकर मां के स्वास्थ्य की जानकारी ले चुके हैं।

************************

 

डेढ़ लाख हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का लक्ष्य पूरा

नई दिल्ली 29 Dec, (एजेंसी): केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में डेढ़ लाख हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खोलने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है।

मांडविया ने एक ट्वीट में यह जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2022 तक डेढ़ लाख आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खोलने का लक्ष्य रखा था।

उन्होंने कहा कि मुझे बताते हुए खुशी है की आज हमने यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। ये

केंद्र निश्चित ही नागरिकों की प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा को मजबूत करेंगे।

*******************************

 

चीन समेत 6 देशों के यात्रियों पर अंकुश, भारत आने से पहले RTPCR टेस्ट अनिवार्य

नई दिल्ली 29 Dec, (एजेंसी)- चीन में बढ़ते कोरोना मामलों के बाद भारत सरकार अलर्ट मोड पर है। मोदी सरकार इस मामले में किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती। इसीलिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आज जानकारी दी कि न, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को प्रस्थान से पहले अनिवार्य रूप से RTPCR टेस्ट से गुजरना होगा और 1 जनवरी 2023 से एयर सुविधा पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड करनी होगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री दरअसल, इंटरनेशनल ट्रैवल को लेकर जारी गाइडलाइन पर भ्रम की स्थिति के कारण एयर सुविधा लागू की गई है। मंत्री ने कहा कि यह नियम भारत पहुंचने पर सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के दो प्रतिशत यात्रियों के  (रैंडम) परीक्षण के अतिरिक्त है। कुछ देशों में कोरोनो वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच, सरकार ने सतर्कता बरतते हुए कोविड दिशानिर्देशों को सख्त किया है, साथ ही राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है।

*************************

 

विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स की रजिस्ट्रेशन में धांधली, पंजाब, हिमाचल समेत 91 स्थानों पर CBI की छापेमारी

नई दिल्ली 29 Dec, (एजेंसी)-केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने गुरुवार को फर्जी सर्टिफिकेट्स के आधार पर मेडिकल काउंसिल में विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स के रजिस्ट्रेशन में धांधली के मामले में देशभर में लगभग 91 स्थानों पर छापेमारी की है। इस दौरान सीबीआई की टीम ने एफएमजी परीक्षा के फर्जी पास प्रमाणपत्र समेत कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं। सीबीआई ने स्टेट मेडिकल काउंसिल्स और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) के अज्ञात सरकारी कर्मचारियों वहीं 73 विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स और अन्य अज्ञात सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) द्वारा आयोजित क्वालिफाइंग फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स परीक्षा के फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर कई राज्यों में मेडिकल काउंसिल के साथ विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स के रजिस्ट्रेशन में अनियमितताओं के आरोप थे।

यह आरोप लगाया गया है कि 73 विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स हैं जो अनिवार्य योग्यता परीक्षा पास नहीं कर सके। कई राज्यों में मेडिकल काउंसिल के साथ वह खुद का रजिस्ट्रेशन कराने में कामयाब रहे। अधिकारी ने कहा कि यह भी आरोप लगाया गया कि इस तरह के फर्जी प्रमाणपत्रों पर रजिस्ट्रेशन कराने से उम्मीदवारों को अभ्यास करने या देश भर के अस्पतालों में नौकरी हासिल करने में मदद मिली। दिल्ली, चंडीगढ़, अमृतसर, गुरदासपुर, बठिंडा, खन्ना, करनाल, सवाईमाधोपुर, नरवाना, हमीरपुर, शिमला, जम्मू, श्रीनगर, देहरादून, गाजियाबाद, गुवाहाटी, तेजपुर, इंफाल, सिक्किम, राजपुर, पटना, मुंगेर, मुंबई, जयपुर, सीकर, विजयवाड़ा, वारंगल, तिरुनेलवेली, मदुरै, भोपाल, नागपुर, बुलढाणा, पुणे, जलगांव, दरभंगा, भागलपुर, चंपारण, बेगूसराय, बोकारो, विजाग, हाजीपुर, वैशाली और नालंदा में छापेमारी की गई। रिपोर्ट के अनुसार, मामले में आगे की जांच जारी है।

*******************************

 

चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में गिरा यात्री, बची जान

गाजीपुर 29 Dec, (एजेंसी): उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के माहपुर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के दौरान एक यात्री की जान बचाने के लिए प्लेटफॉर्म के एक हिस्से को तोड़ना पड़ा। रेलवे के मुताबिक प्रयागराज रामबाग मऊ मेमू एक्सप्रेस के ट्रेन गार्ड राजेश कुमार उपाध्याय ने यात्री को बचाने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाया। हादसे का एक वीडियो वायरल हुआ है, इसमें एक शख्स प्लेटफॉर्म के किनारे की कंक्रीट को तोड़ता नजर आ रहा है, जबकि यात्री बचाव दल से उसे बचाने की गुहार लगा रहा है।

एनईआर के वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने कहा, चलती ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास कर रहे यात्री ने अपना संतुलन खो दिया और प्लेटफॉर्म व ट्रेन के बीच की संकरी खाई में गिर गया। उसे गिरते देख ट्रेन के गार्ड राजेश कुमार उपाध्याय ने आपातकालीन ब्रेक लगा दिया।

दुर्घटना के समय मजदूर ट्रेन के बगल में एक रेल ट्रैक बिछा रहे थे। श्रमिकों में से एक ने प्लेटफॉर्म के किनारे को तोड़ दिया और यात्री को बचा लिया गया। उसे मामूली चोटें आईं।

*******************************

 

एफसीआई में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरफ्तार

लखनऊ 29 Dec, (एजेंसी): भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) में नौकरी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़ितों में से एक संतोष सिंह की शिकायत पर महानगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की है।

गिरोह पहले भी एफसीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी कर चुका है। शिकायतकर्ता ने कहा कि वह गिरोह के सदस्यों नीरज पांडे, विकास सोनकर, अनूप श्रीवास्तव, विकास सिंह, आलोक श्रीवास्तव, अमरेंद्र, जितेंद्र, कुलदीप, नीलेश, विनोद कुमार, राज रस्तोगी से 2019 में एक रेस्तरां में मिला था और उसे एफसीआई (लिपिक पद) में नौकरी देने का वादा किया गया था, इसके बदले में 8 लाख रुपये की मांग की गई थी।

सिंह ने आरोप लगाया, ‘उन्होंने फरवरी में दिल्ली में एक बहुमंजिला आलीशान कार्यालय में एक साक्षात्कार आयोजित किया, जिसमें एफसीआई का नाम और प्रतीक चिन्ह था।’

वह अन्य उम्मीदवारों के साथ एक एमसीक्यू-आधारित लिखित परीक्षा और एक व्यक्तित्व परीक्षण में भी उपस्थित हुआ।

गैंग के एक सदस्य ने खुद को एफसीआई का जीएम बताकर इंटरव्यू लिया और नियुक्ति की पुष्टि के लिए 5 लाख रुपये की मांग की।

उन्होंने कहा, मई में मुझे आरोपी का फोन आया और मुझे सिरसा हरियाणा में एफसीआई इकाई में शामिल होने के लिए कहा गया और प्रशिक्षु के रूप में लेबल किए गए एफसीआई के प्रतीक चिन्ह वाला एक पत्र प्राप्त हुआ।

उसने बताया जब वह सिरसा पहुंचा, तो पाया कि कई अन्य लोगों के पास भी इसी तरह के पत्र थे। मुझे बताया गया कि हरियाणा के बरवाला जाना है। मुझे फिर से आरोपियों का फोन आया और दिल्ली आने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि चार महीने बाद ज्वाइनिंग लेटर मिलेगा।

पीड़ित से प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के लिए 15 हजार रुपये और मांगे गए।

अंत में उन्हें बताया गया कि सभी रिक्तियां भरी हुई हैं और उन्हें प्रतीक्षा करनी होगी। इसके बाद 2021 में, पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन कभी नहीं मिले।

पुलिस ने एक साल की निगरानी के बाद गिरोह के दो सदस्यों नीरज पांडे और जितेंद्र कैलाश को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। सदस्य कोचिंग संस्थानों के पास छात्रों को निशाना बनाते थे।

एसएचओ महानगर, के.के. तिवारी ने कहा कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है।

********************************

 

कश्मीर में बर्फबारी की संभावना

श्रीनगर 29 Dec, (एजेंसी): पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में मौसम शुष्क और ठंडा रहा। मौसम विज्ञान (एमईटी) कार्यालय ने आगे व्यापक बारिश/बर्फबारी की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में व्यापक बारिश/बर्फबारी की संभावना है।

न्यूनतम तापमान श्रीनगर में माइनस 3.2, पहलगाम में माइनस 4.5 और गुलमर्ग में माइनस 4.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

लद्दाख क्षेत्र में न्यूनतम तापमान के रूप में कारगिल माइनस 10.8 और लेह माइनस 12.6 रहा। जम्मू में 6, कटरा में 7.6, बटोटे में 2.1, बनिहाल में माइनस 0.2 और भद्रवाह में 0.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।

**************************

 

आमित शाह तीन दिवसीय कर्नाटक दौरे पर, भाजपा की दक्षिण में आधार मजबूत करने की योजना

बेंगलुरू 29 Dec, (एजेंसी): केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार को कर्नाटक पहुंच रहे हैं। शाह रात 10.20 बजे बेंगलुरु के येलहंका एयर बेस पर पहुंचेंगे। मांड्या विश्वविद्यालय ने शाह के दौरे की पृष्ठभूमि में दो दिन के अवकाश की घोषणा की है। वह 30 दिसंबर को मांड्या विश्वविद्यालय मैदान में जन स्पंदन यात्रा सम्मेलन में भाग लेंगे।

शाह के दौरे से पार्टी को राज्य के दक्षिणी हिस्सों में अपना आधार मजबूत करने की उम्मीद है।

दक्षिणी जिले हमेशा जद (एस) और कांग्रेस पार्टियों के गढ़ रहे हैं। इस क्षेत्र में प्रमुख वोक्कालिगा समुदाय जद (एस) के लिए ताकत का स्रोत रहा है।

हालांकि भाजपा ने राज्य में बहुमत हासिल कर लिया है, लेकिन भगवा पार्टी ने आम विधानसभा चुनावों में कभी भी साधारण बहुमत हासिल नहीं किया। हालांकि, पार्टी ‘ऑपरेशन लोटस’ के जरिए बहुमत हासिल करने में कामयाब रही। इस बार, पार्टी इस क्षेत्र से विजयी होने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।

डॉ. सी.एन. अश्वथ नारायण ने कहा था कि अमित शाह दक्षिण कर्नाटक में अपना आधार मजबूत करने के लिए आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

शाह मांड्या में जन संकल्प यात्रा में भाग ले रहे हैं, जो जद (एस) का गढ़ है। पिछले चुनाव में पार्टी ने सभी विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी।

अश्वथ नारायण ने आगे कहा कि आलाकमान का उद्देश्य पार्टी के आधार का विस्तार करना और क्षेत्र से अधिक विधायकों को निर्वाचित करना है।

**************************

 

कोरोना अलर्ट के बीच बूस्टर डोज खत्म

शिमला ,28 दिसंबर(एजेंसी)। हिमाचल में कोरोना अलर्ट के बीच बूस्टर डोज खत्म हो गई हैं, ऐसे में अब लोगों को बूस्टर डोज लगाने के लिए इंतजार करना होगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के समय हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से की गई भर्तियों को खंगाला जाएगा।

हिमाचल में पिछले 3 माह से चल रहा ड्राई स्पैल लंबा चल सकता है और कड़ाके की ठंड बरकरार रह सकती है।

हिमाचल के मुख्य सचिव आरडी धीमान को सरकार जल्द ही मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर तैनाती दे सकती है।

करीब 6 हजार करोड़ का घोटाला करने वाली इंडियन टैक्नोमैक कंपनी की नीलामी तय हो गई है।

धौलासिद्ध प्रोजैक्ट साइट में ब्यास नदी में डूबे दोनों मजदूरों के शवों को मंगलवार को एनडीआरएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से ब्यास नदी में ढूंढ निकाला है।

विश्वविख्यात पर्यटन नगरी मनाली में दिल्ली से मनाली घूमने आए सैलानियों की टैंपो ट्रैवलर में अचानक आग लग गई।

**********************************

 

कांग्रेस ने राजीव भवन में मनाया पार्टी का 138वां स्थापना दिवस, सीएम सुक्खू ने कही ये बड़ी बात

शिमला ,28 दिसंबर(एजेंसी)। सबसे पहले मैं कांग्रेस पार्टी का एक कार्यकर्ता हूं, उसके बाद मुख्यमंत्री। संगठन का कार्यकर्ताओं होने के चलते पार्टी प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के अधीन हूं। यह एक परंपरा है, गरिमा को बनाए रखा जाना चाहिए। संगठन का जो भी आदेश होगा, उसको मानेंगे और अमल में भी लाएंगे। कांग्रेस पार्टी के 138वें स्थापना दिवस पर प्रदेश पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ये बात कही। उन्होंने कहा कि वह कार्यकर्ओंता की पीड़ा समझते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे थोड़ा समय दें, अच्छा वक्त जल्द शुरू होने वाला है।

कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान का रखा जाएगा पूरा ध्यान

सुक्खू ने कहा कि सभी विधायकों की सहमति से कार्यकर्ताओं को विभिन्न बोर्ड व निगमों में तैनाती दी जाएगी। कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने क्लास रिप्रैजैंटेटिव से लेकर मुख्यमंत्री तक का सफर कांग्रेस पार्टी की बदौलत ही तय किया है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस में ही संभव है, जिसमें साधारण परिवार से निकल कर आया व्यक्ति संगठन के अध्यक्ष से लेकर मुख्यमंत्री पद पर बैठ सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि संगठन से जुड़े नेताओं को आगे लाया जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कुछ विषयों पर मतभेद हो सकते हैं, लेकिन उनकी विचारधारा अलग नहीं है।

पूर्व सरकार की करतूतें अब सामने आने लगीं

सीएम ने कहा कि पूर्व सरकार की करतूतें अब सामने आने लगी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व सरकार का राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के चलते ही प्रदेश में पेपर लीक जैसे मामले सामने आए। जांच में ऐसे भी पेपर मिले, जो अभी होने थे, यहां जिनकी अभी तिथि भी घोषित नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि राज्य में  लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन मिले। सुक्खू ने कहा कि हम 60 दिन के भीतर भॢतयों संबंधी एक पारदर्शी सिस्टम लाएंगे, ताकि भविष्य में कोई पेपर लीक न हो। उन्होंने कहा कि यह सरकार युवाओं के साथ किसी भी तरह का धोखा नहीं होने देगी।

इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने व कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व ठियोग से विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर चंद्र कुमार, इंद्र दत्त लखनपाल, अनिरुद्ध सिंह, विनोद सुल्तानपुरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल और कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष अनुराग शर्मा इस अवसर पर उपस्थित थे।

*************************

 

वैक्सीन लगवा चुके लोगों को भी जकड़ सकता है कोरोना का नया वैरिएंट

*जनवरी में केस बढऩे की आशंका ने बढ़ाई धड़कनें*

नई दिल्ली ,28 दिसंबर(एजेंसी)। अगर आप कोरोना से बचने की बजाय लापरवाही बरत रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि जनवरी के मध्य में भारत में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं।

माना जा रहा है कि अगले 40 दिन देश के लिए मुश्किल होंगे। सूत्रों का तो यहां तक दावा है कि देश में कोरोना की एक और लहर की स्थिति आ सकती है। ऐसे में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की जा रही है।

दूसरी तरफ एम्स के महामारी रोग विशेषज्ञ संजय के. राय ने कहा कि नए कोविड का इन्फेक्शन रेट अधिक है और इससे संक्रमित व्यक्ति 10-18 लोगों को संक्रमित कर सकता है। इससे पहले वाला वेरिएंट 5-6 लोगों को संक्रमित कर सकता था। जिन्हें पहले कोविड हो चुका है या वैक्सीन लगवाई है उन्हें भी फिर से कोविड हो सकता है।

इसको लेकर डब्लूएचओ ने दिशा निर्देश जारी किए हैं और भारत सरकार ने भी दिशा निर्देश जारी किए हैं। सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है और इसको लेकर मॉक ड्रिल भी हुई है लेकिन अब जनता सरकार का सहयोग करे। एक अच्छा संकेत है कि भारत में हर्ड इम्युनीटि बन चुकी है।

*******************************

 

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 2023 के लिए भारत सरकार का आधिकारिक कैलेंडर जारी किया

नई दिल्ली ,28 दिसंबर(एजेंसी)। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज वर्ष 2023 के लिए भारत सरकार का आधिकारिक कैलेंडर जारी किया। इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि कैलेंडर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के भरोसे का प्रतिबिंब है।

उन्होंने जोशपूर्ण तरीके से आगे बढ़ रहे भारत को दर्शाने वाली 12 छवियों के एक प्रभावशाली संग्रह वाले कैलेंडर की सराहना की। उन्होंने कहा कि 12 महीनों के लिए 12 थीम सरकार द्वारा लोक कल्याण के लिए किए गए ज़ोरदार प्रयासों की एक झलक है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने याद दिलाया कि कैलेंडर को दो साल के अंतराल के बाद वास्तविक रूप से कागज पर मुद्रित किया जा रहा है, जबकि दो वर्ष तक कैलेंडर केवल डिजिटल रूप में लाया गया।

ठाकुर ने इसे सरकार की सर्वश्रेष्ठ कृतियों में से एक बताते हुए कहा कि इस वर्ष कैलेंडर डिजिटल और भौतिक दोनों रूपों में उपलब्ध है जो सरकार के प्रयासों व कल्याणकारी उपायों के बारे में जानकारी देने के लिए एक प्रसार माध्यम होगा। उन्होंने कहा कि इस संदेश के वितरण का उद्देश्य देश में सभी पंचायतों को कैलेंडर वितरित करके जमीनी स्तर तक ले जाना है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने आगे बताया कि कैलेंडर का यह संस्करण सरकार की अब तक की उपलब्धियों और भविष्य की प्रतिबद्धता दोनों को प्रदर्शित करेगा, इसलिए इसकी थीम नया वर्ष, नए संकल्प रखी गई है। इसे हिन्दी और अंग्रेजी सहित 13 भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा तथा सभी सरकारी कार्यालयों, पंचायती राज संस्थानों, स्वास्थ्य केन्द्रों, नवोदय और केन्द्रीय विद्यालयों, जिलों में बीडीओ और डीएम के कार्यालयों में वितरित किया जाएगा तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और स्वायत्त संस्थानों की खरीद के लिए उपलब्ध होगा। कुल 11 लाख प्रतियां छपवाई जाएंगी और पंचायतों को क्षेत्रीय भाषाओं में 2.5 लाख प्रतियां वितरित की जाएंगी। अनुराग ठाकुर ने मंत्रालय के विभिन्न संस्थानों की उपलब्धियों को भी दोहराया।

प्रसार भारती ने अपने सभी एनालॉग टेरेस्ट्रियल ट्रांसमीटरों को समाप्त कर दिया है, महत्वपूर्ण स्थानों में 50 ट्रांसमीटरों की उम्मीद है। वहीं डीडी फ्री डिश 2022 की शुरुआत में 43 मिलियन से अधिक घरों तक पहुंच चुकी थी, प्रसार भारती के तहत विभिन्न चैनल 2 करोड़ से अधिक ग्राहकों तक पहुंच चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष देश में 75 सामुदायिक रेडियो स्टेशन जोड़े गए हैं जिससे इनकी संख्या 397 तक पहुंच गई है। उन्होंने दर्शकों को आगे बताया कि केंद्रीय संचार ब्यूरो की स्वचालन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, यही प्रक्रिया भारत के समाचार पत्रों के रजिस्ट्रार के लिए चल रही है।

उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने पिछले 5 वर्षों में पत्रकार कल्याण योजना के तहत 290 पत्रकारों और पत्रकारों के परिवारों को 13.12 करोड़ रुपये वितरित किए हैं। केंद्रीय संचार ब्यूरो के महानिदेशक मनीष देसाई ने श्रोताओं को बताया कि कैलेंडर की थीम नया वर्ष, नए संकल्प में भारत सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों और नीतियों को प्रदर्शित किया गया है।

इसका विषय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना, पहल और नेतृत्व के अनुसार तैयार किया गया है। कैलेंडर पूरे भारत में केंद्र सरकार के कार्यालयों में वितरित किया जाएगा। देसाई ने कहा कि इसके साथ ही, केंद्रीय संचार ब्यूरो की मास मेलिंग यूनिट ने क्षेत्रीय भाषाओं में भारत की 2.5 लाख से अधिक पंचायतों को कैलेंडर वितरित करने के लिए इंडिया पोस्ट के साथ समझौता किया है। समारोह में पीआईबी के प्रधान महानिदेशक सत्येंद्र प्रकाश भी उपस्थित थे।

कैलेंडर के बारे में

कैलेंडर 2023 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना, पहल और नेतृत्व के अनुसार सर्वांगीण विकास करने के भारत सरकार के संकल्प को प्रदर्शित करता है। प्रत्येक महीने शासन के उन चुनिंदा सिद्धांतों और नीतियों पर प्रकाश डाला जाता है, जिन्होंने एक मजबूत भारत के पोषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

जनवरी

जैसे ही भारत ने अमृत काल में प्रवेश किया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 सितंबर को राजपथ का कर्तव्य पथ के रूप में पुन: नामकरण किया। यह पहल औपनिवेशिक मानसिकता की बेडिय़ों को तोडऩे और हमारे राष्ट्र के प्रति कर्तव्य पथ पर आगे बढऩे का प्रतीक है।

फऱवरी

फरवरी किसान कल्याण, या किसानों की भलाई के कार्यक्रमों को समर्पित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उचित ही कहा है कि किसान हमारे देश का गौरव हैं और सरकार ने समृद्ध भारत के निर्माण के लिए किसानों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से कई नीतियों को लागू किया है।

मार्च

मार्च भारतीय महिलाओं की भावना- नारी शक्ति का सम्मान करने का महीना है। हर घर में महिलाओं का धन्यवाद करने के लिए, हम इस महीने में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाते हैं। यह उन सभी महिलाओं के लिए उत्सव मनाने का महीना है, जिन्होंने उनके समक्ष आने वाली बाधाओं को तोड़ा है और खुद के लिए एक मुकाम बनाया है तथा दूसरों के अनुसरण के लिए मिसाल कायम की है। भारत सरकार हर वर्ष उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित करती है।

अप्रैल

शैक्षिक सुधारों पर जोर देना सरकार के प्रमुख एजेंडे में से एक है। यह लक्ष्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नारे, पढ़े भारत, बढ़े भारत, का सार है और अप्रैल का विषय शिक्षित भारत है। नई शिक्षा नीति जैसे सुधारों के साथ प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा में जमीनी स्तर पर बदलाव लाने के साथ, भारतीय शिक्षा प्रणाली लंबे समय से प्रतीक्षित बदलाव के दौर से गुजर रही है।

मई

मई कौशल भारत कार्यक्रम के लिए समर्पित महीना है। राष्ट्रीय कौशल विकास अभियान सुव्यवस्थित संस्थागत दृष्टिकोणों के माध्यम से भारत में 30 करोड़ से अधिक लोगों को व्यापक कौशल के साथ प्रशिक्षित करने का इरादा रखता है। स्किलिंग यह सुनिश्चित करेगी कि देश का कोई भी युवा अपनी वास्तविक क्षमता तक पहुंचने से वंचित न रहे।

जून

दुनिया भर में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत में प्रत्येक आयु वर्ग के लोगों को शारीरिक रूप से सक्रिय जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की। इस महीने की थीम फिट इंडिया, हिट इंडिया फिटनेस के मंत्र को भारत के हर घर तक ले जाती है।

जुलाई

स्वास्थ्य के संबंध में किसी भी तरह की चर्चा पर्यावरणीय स्वास्थ्य के संदर्भ के बिना अधूरी है। भारत जलवायु के अनुकूल स्वस्थ विकल्पों को चुनने में अग्रणी रहा है। पर्यावरण के लिए जीवन शैली- मिशन लाइफ- ऐसे कार्यक्रम विकसित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो लोगों को कम करें, पुन:: उपयोग करें और रीसायकल करें को अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं।

अगस्त

केवल ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेल ही नहीं, बल्कि दिव्यांगों के लिए आयोजित अंतर्राष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में भी भारतीय खिलाडिय़ों के शानदार प्रदर्शन ने हम सभी को गौरवान्वित किया। अगस्त की थीम खेलो इंडिया है। भारतीय खिलाडिय़ों को जमीनी स्तर पर सहायता देने से लेकर विश्व स्तरीय बुनियादी सुविधाएं तैयार करने तक, खेलो इंडिया भारत को सभी खेलों में पोडियम के शीर्ष पर ले जाने का वादा करती है।

सितम्बर

सितंबर की थीम वसुधैव कुटुम्बकम, या समूचा विश्व एक परिवार है है। एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य पर आधारित जी-20 की भारत की अध्यक्षता इस प्राचीन भारतीय प्रतिमान को वैश्विक स्तर पर ले जाती है। इसके अनुसार, हित और सरोकार सभी लोगों को समान रूप से प्रभावित करते हैं, और हमें इस धरती पर रहने वाले प्रत्येक प्राणी के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए सहयोग करना चाहिए।

अक्टूबर

कठिन और दुर्गम लक्ष्यों की प्राप्ति की इच्छा रखने के साथ ही हमारा ध्यान देश की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने पर भी है। सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के माध्यम से सभी भारतीयों के लिए भोजन के अधिकार का समर्थन किया है। अत: अक्टूबर माह की थीम खाद्य सुरक्षा है।

नवम्बर

नवंबर की थीम आत्मनिर्भर भारत, देश को आत्मनिर्भर बनाने के हमारे प्रधानमंत्री के उत्साह से प्रेरित है और यह सपना 2 सितम्बर, 2022 को आईएनएस विक्रांत की कमिशनिंग के साथ बखूबी साकार हो गया। यह भारत में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में बनने वाला पहला विमानवाहक पोत है।

दिसम्बर

जीवन को संवर्धित करने और पूर्वोत्तर की छिपी हुई प्रतिभा व खजाने को सम्मानित करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर के आठ राज्यों को अष्टलक्ष्मी करार दिया है। यह भारत की समृद्धि के लिए इन आठों राज्यों के व्यापार, वाणिज्य, प्राकृतिक संसाधनों और विविध संस्कृतियों के महत्व को दर्शाता है और समावेशी भारत के निर्माण की दिशा में एक कदम के रूप में देखा जाता है।

*****************************

 

Exit mobile version